श्री बाबा बालकनाथ मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण के भव्य कार्यक्रम के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने शिव कथा सुनने में आनंद लिया

श्री शिव महापुराण के भव्य आयोजन में शामिल श्रद्धालु और महा आरती में शामिल महिला श्रद्धालु
  • जब आप सावन सोमवर की कथा और महान शिव पुराण की किंवदंतियों को सुनने जाते हैं तो सभी दुख समाप्त हो जाते हैं: कथा व्यास

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मोहाली – 10 जुलाई :

सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है । ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में सावन सोमवर के व्रत का पालन करने से, यदि सावन सोमवर की कथा का पाठ किया जाता है और महा शिव पुराण की किंवदंतियों का पाठ किया जाता है तो सभी दुख समाप्त हो जाते हैं और भोलेनाथ अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं । अपने मन में भोलेनाथ नाम के साथ सावन के हर सोमवार को इस पवित्र कथा का जाप करें, भगवान शिव की कृपा हमेशा आपके साथ रहेगी और इसके अलावा भगवान शिव का सबसे प्रिय पत्र बेल पत्र चढ़ाया जाना चाहिए ।

श्री बाबा बाल भारती कल्याण समिति एवं महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के उपलक्ष्य में 8 से 16 जुलाई तक श्री शिव महापुराण के भव्य आयोजन के तीसरे दिन श्री बाबा बाल भारती समद प्राचीन शिव मंदिर मटौर में कथा व्यास पंडित किशोर शास्त्री ने संगत को कथा सुनाई । इससे पहले बाबा बाल भारती कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं मंदिर के मुख्य सेवक तिरलोचन सिंह बेदवान, मास्टर वासुदेव कौशिक व उनकी पूरी टीम ने मंदिर में श्रद्धालुओं का स्मृति चिह्न लगाकर स्वागत किया ।

बद्री नारायण मंदिर, सोहाना के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्त्री और कथा व्यास 8 जुलाई से 16 जुलाई तक सेक्टर 71 मंदिर में श्री शिव महापुराण का भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें संगत ने तीसरे दिन बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम के समापन के दिन महा आरती में भी भाग लिया । इसके बाद मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।

उन्होंने मोहाली शहर के संघों और अन्य भक्तों से मंदिर में आयोजित की जा रही महा शिव पुराण कथा में अधिक से अधिक भाग लेने और भगवान शिव का आशीर्वाद लेने की अपील की है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम श्री बाबा बाल भारती समाधि प्राचीन शिव मंदिर, मत्तूर में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ।

आरएमपी चिकित्सक एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 जुलाई :

आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा आज प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में यमुनानगर में भी आज बारिश के बावजूद जिलाभर से भारी संख्या में आरएमपी चिकित्सक अनाज मंडी में इकठ्ठा हुए और एक ज्ञापन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी की अगुवाई में को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया को सौंपा।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि हरियाणा हेल्थ केयर डॉ ऋषिपाल सैनी का कार्यकाल 30 अप्रैल 2020 को पूरा हो गया था, जिसके बाद बोर्ड का कोई भी रजिस्ट्रार नियुक्त नहीं हुआ और ना ही स्टॉफ है। इसलिए बोर्ड का दोबारा चेयरमैन नियुक्त करें। इसके साथ ही पुराने स्टाफ को बहाल कर रजिस्ट्रार की नियुक्ति करें ताकि बोर्ड का काम सुचारू रूप से चल सके।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि तुरंत प्रभाव से किसी एच.ओ. या ए.एम.ओ. को रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाए। इस मौके पर डॉ ऋषिपाल सैनी ने कहा कि पूर्व में बोर्ड में जो नियम एक्ट के आधार पर पास किए थे उनको सरकार अपनी कैबिनेट में पास करके दोबारा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड को भेजे ताकि बोर्ड में सूचीकरण का काम शुरू हो सके।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य कर्मकार विधेयक 2004 की सैक्शन 12 के तहत किसी भी यूनिवर्सिटी या बोर्ड या काउंसिल से पंजीकृत सदस्य को ट्रेनिंग से छूट देकर उनको तुरंत सूचिकृत किया जाए व अनरजिस्टर्ड स्वास्थ्य मित्रों को अगर सरकार चाहे तो छः महीने की ट्रेनिंग दे या किसी भी रजिस्टर्ड मैडिकल प्रैक्टिशनर से पाँच साल का अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर भी सूचिकृत किया जा सकता है।

  इस अवसर पर डॉ.जरनैल सिंह कालिया,डॉ.कुलदीप रामपुर, डॉ. देशराज,डॉ० यशपाल, डॉ० निर्मल सदोरा, डॉ० दिनेश , डॉ० मनोज शर्मा, डॉ० सुरेश  डॉ० समय सिंह, डॉ० रामकुमार ,डॉ० मायाराम, डॉ० सुलेमान,डॉ० राजबीर आदि मौजूद रहे।

शहर और गाँव के बाढ़ प्रबन्धन में भाजपा सरकार बुरी तरह विफ़ल : श्याम सुंदर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 जुलाई :

हल्का यमुनानगर के बाढ़ प्रभावित कई गाँव का दौरा किया कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ  प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता ने सुबह 4 बजे शेखुपुर में बाढ़ के खतरे से घबराए लोगों के बीच पहुँचकर उनको हौंसला दिया। गाँव की पानी निकासी की पाइपों व नालियों से नदी का पानी गांव में घुस गया था गाँव वालों ने बहादुरी से पाइपों व नालियों के सामने मिट्टी के कट्टे लगाकर गाँव मे पानी घुसने से रोका इसके बाद पुलिस प्रशासन भी सुबह 5 बजे श्याम सुन्दर बतरा के साथ पहुँचे।

श्याम सुंदर बतरा ने तहसीलदार अमित कुमार से बात करने पर उन्होंने भी बाढ़ बचाव के प्रबंध करने की बात की। मौके पर ही प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद आकाश बतरा ने गाँव मे पटड़ी की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। इसके बाद बाढ़ प्रभावित गांव कैत, मंडी ,लापरा, उर्जनी का भी दौरा किया और  जगाधरी व यमुनानगर शहर की कई कालोनियों का दौरा किया शहर की सभी कालोनियां जलमग्न है बरसात से हुए जलभराव से सरकार के दावों की पोल खुली । कई कालोनियों में जलभराव की वजह से सभी मार्ग बन्द । जनता त्राहि त्राहि कर रही है मौके पर मौजूद ग्रामीणों को प्रशासन से मदद दिलवाने के लिए तहसीलदार और प्रशासन से बातचीत की ।

इस मौके पर समय सिंह पूर्व सरपंच , अरशद पोसवाल,पूर्व सरपंच अमर सिंह मंडी ,सालिम पूर्व सरपंच , हसन पूर्व सरपंच ,आकाश बतरा ,परवीन कुमार, अमर सिंह, अरुण , संजय कुमार , सालिम, मारूफ,महताब, कमल , संजीव , मनीष, मोनी, पूर्णचन्द, करण , मान सिंह ,भंगी राम आदि मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक प्रदीप चौधरी ने मुआयना किया, बोले हालात बेहद खराब


सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 10 जुलाई : 

कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने बरसात से हुई भारी तबाही का जायजा लिया। उन्होंने रज्जीपुर, रामपुर सियुडी और सूरजपुर का मौका देखा, जहां घग्घर नदी ने भारी नुकसान कर दिया। जिसको लेकर विधायक प्रदीप चौधरी ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए पूरे कालका विधानसभा क्षेत्र में जहां भी भारी बरसात से हालात बिगड़े हुए हैं, वहां जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रदीप चौधरी ने पीड़ित लोगों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। विधायक प्रदीप चौधरी को लोगों ने बताया कि दर्जनों मकान पानी में बह गए हैं और 3 से 4 लोगों की जान भी गई है। शेड गिरने और पानी में बहने से पशु मर गए। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के रायतन, दून, पिंजौर, कालका, मोरनी, रायपुररानी क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हैं। रास्ते, पुल, मकान, खेत और बिजली सप्लाई ठप्प होने से पेयजल संकट बना हुआ है। 

कांग्रेस पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र में हर संभव मदद करने का प्रयास करें। इस आपदा के समय में प्रशासन हेल्पलाइन नंबर भी जल्दी जारी करे और लोगों तक पहुंच कर उन तक संपर्क किया जाए। लोगों को खाने-पीने जैसी समस्याएं और कई जगहों पर पानी मकानों में भरने की वजह से लोगों को अस्थाई तौर पर आशियाना उपलब्ध कराने का भी काम किया जाए। इसके अलावा लोगों तक खाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए, क्योंकि बरसात ने लोगों के अनाज और राशन को भी खराब कर दिया है। क्षेत्र में बरसात की वजह से जहां पर जान और माल का नुकसान हुआ है उन लोगों को भी अति शीघ्र मुआवजा जारी किया जाए। मुख्य मार्गों पर जो पुल टूटे है वहां पर व वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द बनाई जाए।

Police Files, Panchkula – 10 July, 2023

बद्दी (शिमला) जानें के लिए सभी रास्ते बंद, पुलिस नें जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

बारिश का कहर: पंचकूला में टूटा पुल...आवाजाही बंद होने से दोनों ओर फंसे लोग  - rain wreaks havoc bridge broken in panchkula-mobile

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक ट्रैफिक सतबीर सिंह नें आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि पिन्जोर से बद्दी (हिमाचल प्रदेश) जानें वालें रोड पर भारी बारिश के कारण मढावाला के नजदीक पुल टूट जानें के कारण पिन्जोर से बद्दी (हिमाचल प्रदेश) जानें वालें रास्ते को 09.07.2023 को पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था और यातायात को शिशमा (पिन्जोर) से बद्दी (शिमला) की तऱफ जानें के लिए परवर्तित कर दिया गया था । परन्तु आज 10.07.2023 को हरियाणा व हिमाचल प्रदेश बार्डर पर बद्दी के नजदीक बनें पुल टुट जानें के कारण बद्दी जानें वालें सभी रास्ते बंद कर हो गए है इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि  अनावश्यक यात्रा करनें से बचें और बद्दी (शिमला) की तऱफ पंचकूला  से जानें के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए है औऱ यात्रा करनें से पहले अन्य विकल्प चुनकर ही मन्जिल की तरफ निकलें  । 

पुलिस नें जल बहाव में फसें परिवार को बचाया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बरसात के मौसम में नदी नालों में जल का स्तर बढ जानें के कारण समय समय पर निर्देश दिए जा रहे है ताकि किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि ना हो । पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार आज पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के द्वारा गाँव बतौड के पास नदी में फसें एक ही परिवार के बच्चो सहित 6 सदस्यों को जन सहयोग से बचाया गया । पुलिस उपायुक्त नें सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि नदी नालों के पास जानें से बचे क्योकि नदी नालों में जल का स्तर बढा हुआ है 

d

d

d

गाडी चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, गाडी बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में गाडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र सजींव कुमार वासी मौरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.07.2023 को थाना मन्सा देवी पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए डोल्फिन चौंक की तरफ मौजूद थी । तभी उसी समय पंचकूला की तरफ से 1 गाडी तेज रफ्तार में आती दिखाई दी । जिस गाडी को रोकनें का इशारा किया तो गाडी चालक नें गाडी रोकनें की बजाए भगाकर ले गया जो पुलिस की टीम नें गाडी को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । गाडी के चालक से गाडी के कागजात बारे पुछा गया जिसनें कोई जवाब नही दिया गाडी के अन्दर से गाडी की आरसी बरामद करनें पर उसके रजिस्ट्रेशन के आधार पर गाडी के मालिक का पता लगाकर उसको फोन करके पुछा गया जिसनें बताया कि उसकी गाडी दिनांक 06.07.2023 सुभाष पार्क चण्डीगढ से मेरी गाडी को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस गाडी को बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भा.द.स. की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया औऱ आरोपी के पास चोरी की गाडी को बरामद किया गया ।

भारी बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर लिया

जलभराव क्षेत्र में एसडीएम सी जया शारधा
  • जलभराव क्षेत्र में जाकर एसडीएम सी जया शारधा ने जेसीबी से पानी की निकासी करवाई  

 नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारायणगढ़ – 10 जुलाई :

    भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर हालात का जायजा लिया और पानी के अवरोधों को हटवा कर पानी के बहाव को सुगम करवाया।

             एसडीएम सी जया शारधा ने आज सुबह से ही नारायणगढ़-अम्बाला रोड़, शहजादपुर तथा नारायणगढ़ के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर बारिश का पानी अधिक होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालात पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन पूरी तत्पराता एवं सक्रियता के साथ कर रहे है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उपमण्ड़ल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश दिये गये है कि वे अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगें।

शिवालिक जल सेवाएं मण्डल (सिंचाई विभाग) के एसडीओं नीतिश चंदेल ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में पानी भारी मात्रा में आ रहा है और नदियां पूरे उफान पर चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वे नदी/नालों के आस-पास एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।फोटो- 1/2 एसडीएम सी जया शारधा पानी में उतर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए व पानी की निकासी करवाते हुए।

                 एसडीएम ने लोगों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे बारिश को देखते हुए घरों में ही रहे और अपने बच्चों को भी घर से बाहर न जाने दें। उन्होंने कहा कि  सडक़ों पर भी बारिश का अत्यधिक पानी होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इसलिए यात्रा करने से बचे। 

अंबाला जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         केंद्र से NDRF समेत ज्यादा से ज्यादा मदद मंगवाए प्रदेश सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         लोगों की जान व संपत्ति की रक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन व बचाव कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         बाढ़ व जलभराव से लोगों के सामने खाने और पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है : दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जुलाई :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अंबाला में मारकंडा के बांध टूटने और घग्गर व टांगरी नदियों के ओवरफ्लो होने से कई गांव इसकी चपेट में आने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबरों पर गहरी चिंता जताते हुए मांग की है कि सरकार अंबाला जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करे और बिना एक पल की भी देर किये केंद्र से NDRF समेत ज्यादा से ज्यादा मदद मंगवाए ताकि लोगों का जीवन व संपत्ति की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से स्थिति नाजुक बन गई है और बारिश रुक नहीं रही है। ऐसे में जलस्तर बढ़ने के चलते बांध टूटने व नदियों के ओवरफ़्लो से इलाके के लगभग सभी गांवों में पानी घुस चुका है। बांध टूटने के कारण बाढ़ के भयानक हालात उत्पन्न हो गए हैं। अभी जिन जगहों पर बांध टूटा है वहाँ मरम्मत आदि भी नहीं हो सकती जिससे स्थिति जस की तस है और जलभराव के हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। ऐसा होने पर हालात बेकाबू हो जाएंगे और गाँव के गाँव खाली कराने पड़ सकते हैं।

उन्होंने सरकार से अपील करी कि जलजमाव वाले निचले इलाकों में युद्धस्तर पर इंतजाम कर जलनिकासी की व्यवस्था कर जरूरतमंदों को तुरंत मदद पहुंचाई जाए। निचले इलाकों में लोगों के घरों में कई फुट पानी घुस गया है। लोगों को खाने और पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है। लोग अपने स्तर पर ही बचाव कार्य कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर प्रशासन की मदद नहीं पहुंची है। इसलिए प्रदेश सरकार हालत से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन व बचाव कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से अपील करी कि आपदा की इस घड़ी में वे सतर्क और सुरक्षित रहें साथ ही यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करें। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी ने मिलकर कोरोना काल में महामारी से लड़ाई लड़ी उसी प्रकार इस चुनौती का सामना भी हम मिलजुल करेंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के कारण हालात खराब हो रहे हैं। हरियाणा में कई दिनों से हो रही भारी बारिश, जलजमाव के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अनवरत हो रही बारिश के चलते अनेक जिलों में लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान भी उठाना पड़ा है। किसानों के खेतों के साथ-साथ लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त होने की खबरें आ रही हैं। हजारों एकड़ खेतों में कई फुट तक पानी भरने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर और कई जगहों पर तो आवासीय बिल्डिंगों की पहली मंजिल जलमग्न होने जैसी भयावह तस्वीरें आ रही हैं। लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरारें आने की खबरें भी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते जलभराव की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में नारकीय व जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आम जन से अपील करी कि जरूरी न होने पर अपने घरों से बाहर न निकलें। आपदा की स्थिति में पीड़ितों की यथासंभव मदद करें और बचाव कार्यों में सहयोग करें।

कालका शहर में बारिश का कहर आज भी रहा जारी, लोगों की मुश्किलें नहीं हो रही कम

  • सड़कें बनी तालाब, लोगों के घरों में घुसा पानी, बाल्टियों से निकालने में लगे रहे लोग

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 10 जुलाई : 

कालका शहर में आज दूसरे दिन भी बारिश का कहर देखने को मिला। कई इलाकों की गलियां तालाब जैसी देखी गई, तीन से चार फुट पानी भरने से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। साइलेंसर ओर इंजन में पानी भरने से कई गाड़ियां रास्ते में ही बंद हो गई।

सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, तो वहीं कालका के बसंत विहार और विकास विहार में आज दूसरे दिन भी लोगों के घरों में पानी घुस गया। कॉलोनी की मेन गली में ड्रेनेज के लिए डाले पाईप के जॉइंट खुल गए, पानी के तेज बहाव से गली में लगी टाइलें उखड़ कर पानी में बह गई। लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही, दिनभर लोगों को घर में घुसा पानी बाल्टियों से निकालना पड़ा। 

गंदे पानी के साथ-साथ कूड़ा-कचरा घरों में जाने से लोगों को दिनभर सफाई करनी पड़ी, बदबू का भी सामना करना पड़ा। लोगों के घरों का कीमती सामान खराब हो चुका है, बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि हर साल प्रशासन नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के तमाम दावे करता है, लेकिन बरसात के मौसम में उन दावों की पोल खुल जाती है। स्थानीय व नगर परिषद प्रशासन को इस ओर गम्भीरता से संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

बरसात से होने वाले लोगों के नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे ज़िला प्रशासन के अधिकारी चन्द्रमोहन भी मोजुद थे

  पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कल उपायुक्त महोदय को फ़ोन पर जानकारी देते ही  ज़िला प्रशासन हरकत में आया व प्रशासन के अधिकारी आज सुबह इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी में पहुँचे भाई चन्द्रमोहन भी मोजुद थे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10जुलाई :

बरसात से होने वाले लोगों के नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे ज़िला प्रशासन के अधिकारी

भाई चन्द्रमोहन जी ने कल उपायुक्त महोदय को फ़ोन पर जानकारी दि थी आज ज़िला प्रशासन के अधिकारी इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी का जायज़ा लेने पहुँचे
एस डी एम साहब, तेसीलदार साहब, डि आर ओ साहब,नगर निगम के कमिश्नर भी पहुँचे व सभी आला अधिकारी वहाँ पर मोजुद थे भाई चन्द्रमोहन जी ने दोनों कालोनियों की व्यवस्था सभी प्रशासन के अधिकारियों को दिखाई

लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्ब पार्षद दलबीर बालमीकी दोनों कालोनियों के पार्षद पंकज व पार्षद उषा रानी भी साथ थे व वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद के पति डाक्टर राम प्रसाद भी साथ थे व मोहम्मद नासिर व युवा नेता सुनील सरोहा व  भीम यादव व अन्य कांग्रेसी भी साथ थे

लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्ब पार्षद दलबीर बालमीकी ख़ुद कालोनी वासीओ को पानी से निकालते हुए

पानी के तेज बहाव आने से कई झुग्गियाँ पानी में बह गई चन्द्रमोहन जी ईन दोनों कालोनी वासीओ से मिले थे कल व पुरी जानकारी लेने के बाद तुरंत भाई चन्द्रमोहन जी ने ज़िला प्रशासन उपायुक्त से फ़ोन पर बात की थी ओर ज़िला प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज कल करा दि थी बावजूद आज ज़िला प्रशासन के अधिकारी दोनों कालोनियों में मोके पर पहुँचे

भाई चन्द्रमोहन जी ने सभी प्रशासन के अधिकारियों को कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी में बीच में बह जाने वाला नाला बरसात के दिनों में तेज बहाव हो जाता है ओर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है

भाई चन्द्रमोहन ने मोके पर प्रशासन के अधिकारियों को दिखाया इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी दोनों कालोनियों को जाने वाले पुल किसी भी वक़्त गिर सकता  है इन दोनों कालोनियों  के पुल की मुरमत तुरतं प्रभाव से करवायें  ज़िला प्रशासन अगर  इस पुल की जल्दी ही मुरमत न कराई गई  ओर कोई हादसा हो गया तो इसकी सारी ज़िम्मेदारी जिला पचकुला प्रशासन की होगी

चन्द्रमोहन ने कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी वाले लोगों की झुग्गियाँ भी गिर गई हैं पानी झुग्गियाों में अन्दर आ गया है घर का सारा सामान ख़राब हो गया यहा पर कालोनियों के लोग को घर पर बैठने को मजबूर हो गये हैं ज़िला प्रशासन ऊन गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करें व खाने का लंगर भी या चलाए

नशे एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शिक्षा मंत्री द्वारा मुहूर्त किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 जुलाई :

देश एवं प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार तथा नशे के विरोध में बनने वाली शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द पे ऑफ (कर्मों का फल) का शुभ मुहूर्त मॉडल टाउन स्थित जीएम कॉन्टिनेंटल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा तथा नगर निगम के मेयर मदन चौहान द्वारा किया गया।

फिल्म का मुहूर्त को संबोधित करते विधायक तथा अन्य

भारी बरसात के बीच शिक्षा मंत्री ने नारियल फोड़ते हुए भगवान श्री गणेश का भोग लगाया और इस फिल्म के निर्माता अमित मनकट तथा निर्देशक आशु वर्मा को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन एनजीओ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि आज के इस युग में यह फिल्म लोगों को नशे के विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने में जागरूक करेंगी।

उन्होंने कहा जिस प्रकार तेजी से इस समाज में भ्रष्टाचार एवं नशा खेल रहा है दोनों ही चिंता का विषय है। सरकार तो अपने स्तर पर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर ही रही है तथा यदि एनजीओ भी इस दिशा में कोई फिल्म बना कर लोगों को जागरूक करते हैं यह और भी अधिक सराहनीय कार्य है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार रजा मुराद, शाहबाज खान, तरसेम सिंह, पुलिस के वास्तविक अधिकारी एवं अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फिल्म की शूटिंग भी यमुनानगर में ही होनी हैं।

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान कभी कहना था कि फिल्म समाज का आईना होती है और फिल्म के माध्यम से समाज किसी भी बुराई के प्रति जागरूक होता है। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन की टीम द्वारा जो यह बीड़ा उठाया गया है वह सराहनीय है और इससे निश्चित रूप में समाज से नशा एवं भ्रष्टाचार कम होगा।

फिल्म से जुड़े अमित कुमार, आशु, गुरुजी, सुरेश गर्ग, गौरव भंडारी तथा वीरेंद्र त्यागी का कहना था कि इस फिल्म के माध्यम से जिले के भी कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। देश की यदि बात की जाए तो इस समय दो ही अहम मुद्दे हैं जो समाज को खोखला कर रहे हैं एक तो भ्रष्टाचार और दूसरा नशा, इन दोनों पर ही अंकुश लगना जरूरी है।

इस फिल्म को लेकर जिले व प्रदेश की जनता भी उत्साहित है। फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि एक-दो दिन में ही यदि मौसम ने साथ दिया तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।