Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 July, 2023

हरियाणा उदय कार्यक्रम में राजीव कालौनी नें जीता क्रिकेट मैच

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 07 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में हरियाणा उदय आउटरीच अभियान के तहत जिला में नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में युवाओं को नशे से दूर रहनें व इससे बचनें हेतु जागरुकता अभियान के तहत आज पुलिस लाईन पंचकूला में राजीव कालौनी व खडक मगोंली कालौनी की टीम के बीच क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।

एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि राज्य सरकार के द्वारा बेहदर कदम हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम अभियान की शुरुआत की गई है जिस का  मुख्य उदेश्य सामुदायिक सबंधों को मजबूत बनाना और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना औऱ समाज को नशे से दूर भागना । इस अभियान के तहत जिला पुलिस नें खेल प्रतियोगिताएं जैसे (कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल ) पुलिस पाठशाला तथा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन करके लोगो को नशे के दुष्प्रभावो बारे जागरुक किया ।जिस अभियान की निरतंरता में आज पुलिस लाईन पंचकूला में क्रिकेट मैच राजीव कालौनी तथा खडक मगोंली टीम बीच करवाया गया । जिस मैच की विजेता टीम राजीव कालौनी की रही जिस टीम को इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें ट्राफी देकर सम्मानित किया और मैन ऑफ दा मैच प्रभजोत सिह को दिया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा, लाईन अफसर अजैब सिंह, वेलफेयर इन्सपेक्टर, राहूल (कैप्टन), विनोद शर्मा (कैप्टन), दर्पण, लक्की, काका, गोपी, कर्ण, सुमित, राहूल,सागर, मनदीप, रेशीक, गुम्मा, परमजीत, राहूल, तरुण, अनीष, अजय, मंटू, रोहित, मेहुल, राजेश, प्रदीप तथा अन्य लोगो मौजूद रहे ।