सारांश लाहौरिया ने किया आईआईटी गुवाहाटी के इलैक्ट्रीकल स्ट्रीम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिसार/पवन सैनी

न्यू लाहौरिया विद्या मन्दिर सी. सै. स्कूल के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया के पौत्र सारांश लाहौरिया ने आईआईटी गुवाहाटी के इलैक्ट्रीकल स्ट्रीम में  उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया है। सारांश की शैक्षणिक नींव का निर्माण लाहौरिया विद्यालय द्वारा ही किया गया था।  सारांश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लाहौरिया स्कूल से प्राप्त की। उसने अपने दादाजी, अपने माता-पिता व विद्यालय से संस्कार प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने व परिवार का नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा सारांश को सिल्वर मैडल प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर लाहौरिया विद्यालय परिवार की ओर से सारांश, उसके माता-पिता व विद्यालय के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया (दादाजी) को शुभकामनाएं दी हैं।

वकीलान बाजार में दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास निंदनीय : रामबिलास जांगड़ा

-आप नेता ने की अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग-

हिसार/पवन सैनी 

आम आदमी पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सचिव रामबिलास जांगड़ा ने शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने हिसार के वकीलान बाजार में गत रात्रि दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
रामबिलास जांगड़ा ने कहा कि वैसे तो भाजपा शासन में कानून-व्यवस्था पूरे देश व प्रदेश की ही खराब है लेकिन हिसार की बात की जाए तो यहां और भी बुरा हाल है। वकीलान बाजार में बुधवार रात को बेखौफ अपराधियों ने दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास किया, जो न केवल निंदनीय है बल्कि इससे दुकानदारों व व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दुकानदारों व व्यापारियों को दुकानें बंद करके रोष जताकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी पड़ी, जो अफसोसजनक है क्योंकि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, तभी दुकानदारा बेखौफ होकर अपना काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूूरी तरह से व्यापारी वर्ग व दुकानदारों के साथ है और पुलिस को चाहिए कि वह अपने आश्वासन के अनुसार अपराधियों को तुरंत पकड़े और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके प्रयास करें।

टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में  गुजवि ने किया 351-400 के बीच स्थान हासिल   

हिसार/पवन सैनी

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को विश्व स्तर एक और उपलब्धि हासिल हुई है।  प्रसिद्ध टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा ‘यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023’ में एक बार फिर इस विश्वविद्यालय ने 351-400 के बीच स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई देते हुए बताया कि गुजविप्रौवि हिसार इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला हरियाणा राज्य का एकमात्र राज्य सरकारी विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय 28.3-30.9 के समग्र स्कोर के साथ राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में हरियाणा में प्रथम स्थान पर रहा है। विश्वविद्यालय ने उद्धरणों में 48.8, उद्योग आय में 36.9, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में 15.8, अनुसंधान में 13.2 और शिक्षण में 30.6 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत से कुल 45 सरकारी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी/आईआईटी को इन रैंकिंग में स्थान दिया गया है। प्रो. बिश्नोई ने यह भी बताया कि यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में विश्व के 605 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जबकि 2022 में इसमें 539 शामिल थे। प्रो.बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में नैक के चौथे चक्र में 2027 तक पांच साल की अवधि के लिए नैक से ए+ ग्रेड से मान्यता दी गई है। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 112 तक बढ़ गया है जो 20.27 के औसत पेपर उद्धरण के साथ क्षेत्र में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय एनईपी-2020 के अनुरूप कई कार्यक्रम शुरू करने वाला हरियाणा राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।  विश्वविद्यालय ने कई नए पीजी, इंटीग्रेटेड/सर्टिफिकेट कार्यक्रम/पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें एमएससी बोटनी, एमएससी. जूलोजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), एमए एजुकेशन, फाइनेंशियल मैथेमेटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स, बिजनेस डेटा विश्लेषण में सर्टिफिकेट कोर्स, बिजनेस स्किल्स में सर्टिफिकेट कोर्स, कराधान एवं कर योजना में सर्टिफिकेट कोर्स, फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, जर्मन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मंदारिन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, स्पेनिश भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद का डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों से संबंधित क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया ताकि विश्वविद्यालय लगातार अधिक से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना सके। आंतरिक गुणवत्ता एश्योरेंस सैल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल, व उपनिदेशक डॉ. कश्मीरी लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय को पहले विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 1001-1200 रैंक बैंड में स्थान मिला था, ‘फिजिकल साईंसिज’ विषय श्रेणी में 601-800 रैंक बैंड में स्थान मिला था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध टाइम्स हायर एजुकेशन-एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भी 351-400वां स्थान मिला है।

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लघुसचिवालय पर दूसरे दिन भी  दहाड़े लिपिक

हिसार/पवन सैनी
लघु सचिवालय, हिसार के सामने धरने पर बैठे लिपिकों का धरना दूसरे दिन जारी किया। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर जिले के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों, निगमों व बोर्डों सहित अन्य संस्थानों के 1600 से अधिक लिपिक वर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया। लिपिकिय वर्ग के कर्मचारी की एक ही मांग उनका वेतनमान रिवाईज करना है। वीरवार को लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठे किसानों ने भी लिपिकिय एसोसिएशन को समर्थन दिया तथा अपने समर्थन के दौरान लघु सचिवालय का मुख्य द्वार ट्रेक्टर के माध्यम से बन्द कर दिया।
जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि जिले के विभिन्न संगठन एसोसिएशन को समर्थन दे रहे हैं। जिलेभर के लिपिकिय वर्ग के कर्मचारी भी धरने में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक कोई भी कर्मचारी अपने कार्य पर नहीं जाएगा तथा सभी कर्मचारी शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले का आयुक्त, उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त, ई-दिशा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, रोडवेज, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा लुवास सहित अन्य सभी विभागों में कोई पब्लिक डिलिंग नहीं हुई। इन सभी विभागों के लिपिक, सहायक, उपअधीक्षक तथा अधीक्षक रैंक के कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार कर्मचारियांे की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा।  
उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि लघु सचिवालय के सभी कर्मचारियों ने धरना में भाग लिया। धरना का मंच संचालन अनील रूहेल ने किया। धरने पर विजय फौजी, सुभाष कुंडू, विरेन्द्र नरवाल, ललित कंुडू, सुनील गुज्जर, यशीवर चैहान, सुनिल कुमार, विजय सिवाच, जगबीर पूनिया, सुदर्शन कुमार, सतिश बैनिवाल, कुलदीप गोदारा तथा दिनेश पूनिया ने धरना स्थल को सम्बोधित किया।

rashifal

राशिफल, 06 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

06 जुलाई 2023 :

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। कोई आपको दिल से सराहेगा। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 : जुलाई 2023

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 : जुलाई 2023

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 : जुलाई 2023

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 : जुलाई 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 : जुलाई 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 : जुलाई 2023

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 : जुलाई 2023

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 : जुलाई 2023

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 : जुलाई 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 : जुलाई 2023

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 : जुलाई 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 06 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 जुलाई 2023 :

नोटः चतुर्थी तिथि का क्षय है। तथा श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022: कब है भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी? जानें  तिथि और पूजा मुहूर्त - bhadrapada sankashti chaturthi 2022 date tithi puja  muhurat and importance – News18 हिंदी
श्री गणेश चतुर्थी व्रत है

श्री गणेश चतुर्थी व्रत है

चतुर्थी तिथि का क्षय है : अगर किसी तिथि की अवधि 24 घंटे से कम है और वह सूर्यादय के बाद शुरू हुई और अगले दिन सूर्यादय से पहले ही खत्म हो जाए तो इसे तिथि क्षय कहते हैं। सावन में कृष्ण पक्ष की द्वितिया और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय हो रहा है।

panchak 2022 list : साल 2022 में कब-कब है पंचक, जानिए संपूर्ण सूची

नोटः=आज दोपहरः 01.39 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः काल 06.31 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि काल 12.25 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि काल 12.00 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, सूर्यास्तः 07.19 बजे।