मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर – ओमप्रकाश देवीनगर 

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है – शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 28     जून :

 शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जो शिवालिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी है, का शिवालिक क्षेत्र के विकास पर विशेष फोक्स है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिये मुख्यमंत्री ने उन्हें शिवालिक विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है और वे उनके निर्देशानुसार इस क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तत्परता से कार्य करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड के गठन के 31 साल के इतिहास में उन्होंने एक नई परंपरा की शुरूआत की है, जिसके तहत वे स्वयं संबंधित अधिकारियों के साथ लोगों के बीच पंहुचे और उनकी समस्यायें सुनी और विभिन्न विकास कार्यों के लिये उनके आवेदन प्राप्त किये। उन्होंने जिला के पिंजौर, कालका, मोरनी और रायपुररानी खंडों के गांवों का दौरा कर पंचो, सरंपचों और गाँववसियों के साथ बैठक की और वहां करवाये जाने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे गांवों में श्मशानघाट के रास्तों, रिटेनिंग वाॅल, चैकडैम, नाले, वाॅटर स्टोरेज टैंक, सामुदायिक केंद्र, चैपाल, सडक, पार्क आदि के निर्माण तथा पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाने संबंधी आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे। शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर ने केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों एवं किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसान एवं गरीब के कल्याण के लिए किये गये कार्यो एवं स्कीमों से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत किसान परिवार को 6 हजार रूपये वार्षिक सहायता राशि मिलती है। उन्होंने कहा कि किसान जितना सशक्त होगें, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। इसी सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री मोदी किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 14 फसले एमएसपी पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना शुरू की है। जिससे कि लगातार नीचे जा रहे भूमिगत पानी को बचाया जा सके। इसके लिए धान के स्थान पर वैकल्पिक फसले जैसे दलहन फसलों, पॉपुलर, सफेदा तथा सब्जियां लगाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने पशुपालन, बागवानी फसलों, भावांतर भरपाई योजना, एमएसपी पर फसलों की खरीद आदि किसानों से सम्बंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की आय के साधन बढाने के लिए काम किया है। पशुपालन, मत्स्य पालन, मधु मक्खी पालन तथा कृषि के साथ-साथ बागवानी को बढावा देने के लिए विशेष योजनाएं चलाई गई है। शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि सरकार ने बीज से बाजार को ध्यान में रख कर किसानों के हित में योजनाएं बनाई है। पिछले 9 सालों में भारतीय कृषि क्षेत्र से जुड़ी पूरी व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन देखा गया है। आज भारतीय किसान न केवल भारत के लिए खेती कर रहा है, बल्कि पूरी दुनिया को अपने उत्पादों के व्यापक बाजार के रूप में देख रहा है। 

1जून को आप वरिष्ठ नेताओं के सम्मान में समारोह का होगा आयोजन : सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28    जून   :

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाणा के शीर्ष नेताओं का सम्मान स्वागत समारोह 1जून 2023 को जगाधरी छोटी लाईन पर स्थित सृष्टि पैलेस में होगा।आम आदमी पार्टी के अम्बाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन ने जगाधरी विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया और 1 जुलाई को जगाधरी में होने वाले सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण दिया। सुशील जैन ने बताया कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवम् राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता और हरियाणा चुनाव समिति के चैयरमेन डॉ अशोक तंवर पहुंच रहे हैं। जैन ने कहा कि यह सम्मान समारोह जगाधरी विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित होने जा रहा है।

समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम् राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता तथा हरियाणा चुनाव समिति के चैयरमेन एवम् पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर आप नेता होंगे। इस दौरान सुभाष काम्बोज भगवानपुर किसान नेता ने कहा कि जगाधरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी बहुत मजबूत है। जगाधरी हल्का में आम आदमी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं ने इस सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए जगाधरी विधानसभा के छछरौली, जगाधरी शहर , खिजराबाद,और लेदी,कलेसर,देवधर और जगाधरी के हर गांव से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर दलीप दड़वा यमुनानगर जिला संयुक्त सचिव ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से हरियाणा में विधानसभा, लोकसभा एवम् नगर निगम चुनाव लड़ेंगी,और हरियाणा की जनता ने सभी राजनीतिक पार्टियों का राज देखा है हरियाणा की जनता सभी पार्टियों के झूठे व जुमलों में आने वाली नहीं है। हरियाणा में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है, हरियाणा के सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं। दलीप दड़वा ने कहा कि हरियाणा का युवा बेरोजगार होने के कारण विदेशों की तरफ भाग रहा है।

निमंत्रण कार्यक्रम के दौरान सतपाल ढिंढोरिया, जसमेर काम्बोज,दीपक राणा, गुरमेल सिंह तड़के, दलीप दड़वा यमुनानगर जिला संयुक्त सचिव, कुलविंदर राणा, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी,मन्नी सिंह, सुभाष काम्बोज किसान आप नेता, प्रदीप अग्रवाल छछरौली, विशाल अत्री जगाधरी, राजिंदर काम्बोज साबापुर,अमजद कोट सरकारी आदि मौजूद रहे।

जैन स्थानक में जैन संस्कार कैम्प का समापन

टीवी-मोबाईल से दूर रहकर बच्चों ने लिया संस्कारी बनने का संकल्प

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी पीएलए स्थित जैन स्थानक में आयोजित तीन दिवसीय जैन संस्कार कैम्प का समापन हो गया। कैम्प में 6 वर्ष से 17 वर्ष के 26 बच्चों ने भाग लिया। कैम्प में शामिल हुए बच्चों को अपने घरों से दूर स्थानक में ठहराया गया तथा टीवी व मोबाईल से दूर रखकर अनेक गतिविधियों द्वारा बच्चों को विशेष रुप से श्रेष्ठ संस्कार देने पर जोर दिया गया। बच्चों की देखरेख व व्यवस्था के लिये सात कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। बच्चों ने अपना दैनिक कार्य स्वयं किया। जैन संस्कार एवं धर्म की शिक्षा बच्चों ने पूरे मनोयोग से ग्रहण की। बच्चों को रोजमर्रा के जीवन में अच्छे से रहने, अच्छे संस्कार, जीवन में कुछ करने, जीवन को तनावमुक्त रखने व संयम बनाये रखने की प्रेरणा दी गई। बच्चों ने तीनों दिन उत्साहपूर्वक मस्ती से व्यतीत किये।        कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों ने तीनों दिन जैन स्थानक में नित्य प्रति आयोजित धर्म सभा में भाग लेकर अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज के प्रवचन सुनें व अपने जीवन को सुंदर बनाने का संकल्प लिया। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी कक्षाएं लगाकर बच्चों को संस्कारवान बनने का आह्वान किया।

रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती – बाबा महेशानंद

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 28   जून   :

श्री कृष्णा एनीमल हैल्थ केयर व एकता युवा क्लब ओढां की तरफ से बुधवार को सामुदायिक केन्द्र ओढां में पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ बाबा महेशानन्द पथराला वालों ने करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नही आती।

शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम के इंचार्ज डॉ एम आर अरोडा की देखरेख में 42 यूनिट रक्त लिया गया। होमियोपैथी डॉ कुलदीप शर्मा ने 40वीं बार रक्तदान किया। गांव के सरपंच संदीप सिंह, क्लब के प्रधान गुरदीप सिंह दीपा व समाजसेवी हीरा सिंह कुंडर ने रक्तदानियों को मैडल पहनाकर व प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रीं कृष्ण एनिमल हैल्थ केयर के प्रधान गुरदीप सिंह दीपा, अमनपाल कुंडर, जगदीप सिंह मान, मिस्त्री बलकरण सिंह, प्रीतपाल सिंह, राज़वीर सिंह, अंग्रेज सिंह, हीरा कुंडर, नत्थु शर्मा, हरदीप सिंह, हरदीप इंसा, अनमोल ढिल्लों, गुरतेज सिंह, राकेश, मनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे

थोड़ी सी बारिश में पानी निकासी के दावे फेल : रामनिवास राड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने कहा कि आज हुई प्री मानसून की थोड़ी सी बारिश ने ही पानी निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी। राड़ा ने कहा की मॉडल टाउन, जयदेव नगर, कृष्णा नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, बड़वाली ढाणी, उत्तम नगर, शांति नगर सहित अनेक में थोड़ी सी बारिश से पानी भरा हुआ था। बार-बार सीवरेज सफाई के लिए चेताने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने का खामियाजा आज शहर की जनता भुगत रही है। राड़ा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर नाले का रूप लेकर बह रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग व सत्ता पक्ष के सांसद, मंत्री, मेयर को शहरवासियों की कोई सुध नहीं है। शहरवासी आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हंै। राड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

भारत में कैंसर का इलाज आज भी बड़ी आबादी की पहुंच से दूर डॉक्टर अंकुर फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अमृतसर  – 28       जून   :

देश में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, कैंसर का कोई एक निश्चित कारण नहीं बताया जा सकता है लेकिन तंबाकू का सेवन, शराब का सेवन और कुछ वायरस ऐसे होते हैं जिनके कारण शरीर में कैंसर पनपता है. कैंसर जीन, पर्यावरण और लाइफस्टाइल के अलग-अलग कारणों से मिलकर जन्म लेता है. आजकल कैंसर के केस इसलिए भी ज्यादा सामने आते हैं क्योंकि पहले की तुलना में अब इस रोग का पता लगाना आसान हो गया है. देश में कैंसर मरीजों का इलाज आज भी एक बड़ी चुनौती है. इसका एक कारण ये है कि यहां पर कैंसर का डायग्नोज एडवांस स्टेज में पता चल पाता है. इसलिए ये जरूरी है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों के डॉक्टरों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए ताकि वो शुरुआती स्टेज में ही कैंसर को डिटेक्ट कर सकें और फिर सही वक्त पर मरीज का इलाज किया जा सके. कैंसर यूनिट काफी बड़ी होती है जिसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और अन्य सेवाओं के लोग शामिल होते हैं.


फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल, गुरुग्राम में मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमाटो- ऑन्कोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर अंकुर बहल ने बताया, ”कैंसर के मामलों में इलाज का खर्च वहन कर पाना एक बड़ा सवाल रहता है. ये वो बीमारी है जो बैंक खाते खाली करा देती है. लेकिन पिछले 5- 10 सालों में हमने देखा है कि अगर सही जगह और सही टेस्ट में खर्च करें तो इलाज का पैसा बचाया जा सकता है. कैंसर के लिए जब थेरेपी आई थीं तब उनका चार्ज काफी ज्यादा था. लेकिन फिलहाल कैंसर थेरेपी की कीमत में काफी गिरावट आई है. इसके अलावा आयुष्मान भारत स्कीम और कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को दिए जाने वाले मेडिकल इंश्योरेंस की मदद से मरीजों को काफी मदद मिली है. इस सबके बावजूद आज भी देश की एक बड़ी आबादी के लिए कैंसर का इलाज काफी मुश्किल है. हमें भारतीय लोगों के लिए इम्यूनोथेरेपी उपलब्ध कराने के टारगेट को हासिल करने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा.”


हर तरह के डॉक्टर से सुसज्जित कैंसर केयर सेंटर मेट्रो शहरों में ही उपलब्ध रहते हैं. छोटे शहरों में आज भी समग्र कैंसर केयर सेंटर उपलब्ध नहीं हैं. हमारे देश में कैंसर के इलाज में रोग का डायग्नोज होना, फिर इलाज का खर्च और अस्पताल में सही इलाज, आज भी बड़ी चुनौती है. भारत में इस तरह की सुविधाओं का भारी अभाव है और इन्हें हासिल करने के लिए अभी मीलों का सफर तय करना होगा. डॉक्टर बहल ने आगे कहा, ”ज्यादातर मरीजों या उनके परिजनों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं होता है. जो लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं उन्हें ये ध्यान रखने की जरूरत है कि उसमें कैंसर का इलाज भी शामिल हो. पिछले दो दशकों में भारत में कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. मैं कहूंगा कि लगभग हर परिवार में कोई कैंसर मरीज या कैंसर से ठीक हो चुका मरीज

ट्रेस लाउंज एकेडमी, सेक्टर 8, चंडीगढ़ में ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

चंडीगढ़, 28 जून, 2023: ट्रेस लाउंज एकेडमी, सेक्टर 8, चंडीगढ़ ने आज मुख्य अतिथि असीम कौशिक, लोरियल इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर, की उपस्थिति में अपनी वार्षिक ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की।

सैलून उद्योग में मौजूदा चुनौतियों और भविष्य के अवसरों का सामना करने के लिए सैलून पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ट्रेस लाउंज एकेडमी की स्थापना की गई है। ट्रेस लाउंज एकेडमी बाल, सौंदर्य, मेकअप, स्पा, नेल आर्ट आदि में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है।

असीम कौशिक के पास भारत और एशिया प्रशांत में लोरियल के शीर्ष सौंदर्य ब्रांडों के प्रबंधन और मार्केटिंग में 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह 20 साल पहले भारत में आधुनिक सैलून उद्योग को स्थापित करने के लिए जिम्मेदार लोगों में से एक हैं। 

ट्रेस लाउंज, उत्तर भारत में ब्यूटी सैलूनों की एक आईएसओ प्रमाणित सैलून एवं ब्यूटी एकेडमी चेन है। यह मुनीश बजाज के दिमाग की उपज है। यह उद्यम 2003 में अस्तित्व में आया। तब से ब्रांड ने पंजाब और हरियाणा में 40 सैलूनों के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति का सफलतापूर्वक विस्तार किया है। ट्रेस लाउंज का लक्ष्य अपने ग्राहकों को प्रोफेशनल लग्जरी से भरपूर बेजोड़ सौंदर्य सेवाएं प्रदान करना है।

लोरियल एक अग्रणी सौंदर्य उत्पाद समूह है जिसके 16 विश्वव्यापी ब्रांड मौजूद हैं, जिनमें लोरियल पेरिस, गार्नियर, मेबेलिन न्यूयॉर्क, एनवाईएक्स प्रोफेशनल मेकअप, लोरियल प्रोफेशनल, केरास्टेस, मैट्रिक्स, किहल्स, लैनकम, यवेस सेंट लॉरेंट शामिल हैं। देश में जियोर्जियो अरमानी, राल्फ लॉरेन, डीज़ल, मुगलर और अज़ारो। लोरियल इंडिया दुनिया के नंबर 1 फ्रांसीसी सौंदर्य समूह की भारतीय सहायक कंपनी है।

ट्रेस लाउंज एकेडमी, युवा प्रतिभाओं को सौंदर्य प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसका जिम्मा लोरियल प्रोफेशनल ब्रांड द्वारा प्रशिक्षित पेशेवर ट्रेनर्स पर रहता है। ट्रेस लाउंज एकेडमी द्वारा पेश किया जाने वाला लोरियल एब्सोल्यूट रूट-टू-हेयरड्रेसिंग (अर्थ) कोर्स एक अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम है जो नवीनतम कटिंग, कलरिंग और स्टाइलिंग तकनीक पर आधारित है और इसमें सैलून इंटर्नशिप भी शामिल रहती है।
इसके अलावा, एकेडमी के सभी छात्र लोरियल प्रोफेशनल एआरटीएच डिप्लोमा परीक्षा से मान्यता प्राप्त हैं, जो लोरियल प्रोफेशनल प्रशिक्षकों द्वारा ली जाने वाली एक स्वतंत्र परीक्षा है। डिप्लोमा को स्थानीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका महत्व है।

ट्रेस लाउंज एकेडमी, सेक्टर 8, चंडीगढ़ समाज के वंचित वर्ग को विशेष सहायता प्रदान करती है, जिससे युवा वयस्कों को हेयरड्रेसिंग कौशल सीखने और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, सैलून की ट्रेस लाउंज श्रृंखला इन छात्रों को रोजगार प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार के जरिए कोर्स की फीस लौटाने में मदद मिलती है।

टीएचई के बाद, क्यूएस द्वारा शूलिनी को संयुक्त रूप से देश का नंबर 1 निजी विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) द्वारा देश में संयुक्त रूप से नंबर 1 निजी विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने के बाद, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024 के तहत वही स्थान हासिल किया है।

बुधवार को लंदन में दुनिया की सबसे अधिक कंस्लटिड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, शूलिनी यूनिवर्सिटी को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ निजी विश्वविद्यालयों में नंबर एक स्थान पर रखा गया है।

उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग के लिए टीएचई और क्यूएस दोनों को ग्लोबल गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है।
दुनिया की सबसे अधिक कंसीटेड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 20वें एडिशन ने शूलिनी यूनिवर्सिटी को 771-780 ब्रैकेट में दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में और कुल मिलाकर भारत में 20 वें रैंक पर रखा है।

पिछले साल, जबकि शूलिनी यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, दोनों 15 वर्ष से कम पुराने थे, 801-1000 के ब्रैकेट में शामिल थे। सुस्थापित पंजाब यूनिवर्सिटी को 1201-1400 ब्रैकेट में स्थान दिया गया था, जिसे इस बार 1001-1200 ब्रैकेट में स्थान दिया गया है।

इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने भारत में पहला स्थान हासिल किया है, उसके बाद आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का स्थान है।

शूलिनी यूनिवर्सिटी को साइटेशन पर  फैकल्टी   के लिए 319 वीं रैंक और दुनिया में इंटरनेशनल फैकल्टी के लिए 545 वीं रैंक पर रखा गया है। जहां प्रति साइटेशन फैकल्टी के मामले में यह भारत में नंबर एक है, वहीं इंटरनेशनल फैकल्टी के लिए यूनिवर्सिटी को देश में 5वां स्थान दिया गया है।

रैंकिंग में लगातार आगे रहने के लिए यूनिवर्सिटी के फैक्लटी मैंमबर्स और स्टूडेंटस को बधाई देते हुए चांसलर प्रोफेसर पी के खोसला ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर समर्पित कार्य का परिणाम है।

प्रो चांसलर श्री विशाल आनंद ने कहा कि यह 13 साल पुराने यूनिवर्सिटी के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह ऐसे कई और मील के पत्थर हासिल करने के लिए तैयार है।

वाइस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा कि लेटेस्ट टाॅप रैंकिंग ने पिछले कुछ वर्षों में यूनिवर्सिटी को मिल रही प्रशंसा को मजबूत किया है। इस तरह की मान्यता हमें और अधिक मेहनत करने और देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

रैंकिंग की 20वीं वर्षगांठ के जश्न में और पिछले दो दशकों में डेटा उपलब्धता में वृद्धि और छात्रों और समाज की बदलती प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए, क्यूएस ने अपनी स्थापना के बाद से सबसे बड़ी पद्धतिगत वृद्धि लागू की है। यह तीन नए मेट्रिक्स पेश करके किया जाता है- स्थिरता, रोजगार परिणाम और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, और कुछ मौजूदा संकेतकों, अर्थात् अकादमिक प्रतिष्ठा, एप्लायर प्रतिष्ठा और संकाय छात्र अनुपात के भार को समायोजित करना।

इस साल की क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग अब तक की सबसे बड़ी है, जिसमें 104 स्थानों पर 1,500 विश्वविद्यालय हैं, जो पिछले साल 1418 से अधिक है। परिणाम 2017 और 2021 के बीच प्रकाशित 17.5 मिलियन शैक्षणिक पत्रों के वितरण और प्रदर्शन और उन पत्रों द्वारा प्राप्त 141.6 मिलियन साईटेशन के लिए जिम्मेदार हैं। वे दुनिया भर के 144,000 से अधिक एकेडेमिक फैक्लटी और 98,000 से अधिक एप्लाॅयर्स की विशेषज्ञ राय का भी ध्यान रखते हैं।

विश्व स्तर पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को नंबर 1 स्थान दिया गया है जबकि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है। हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

क्यूएस के वाइस प्रेसिडेंट बेन सॉवटर ने कहा “2024 क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग अभ्यास के विकास में एक बड़े कदम का प्रतिनिधित्व करती है, जो दो दशक पहले इसकी स्थापना के बाद से इसके पद्धतिगत प्रतिमान में सबसे महत्वपूर्ण नवाचार को चिह्नित करती है। पहले से कहीं अधिक, यह जेन जेड और अल्फा प्राथमिकताओं के साथ संरेखित है, संस्थानों को एक अद्वितीय लेंस प्रदान करता है जिसके माध्यम से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए सर्वोपरि क्षेत्रों में उनके प्रदर्शन का आकलन किया जा सकता है।

टोडा मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

  • टोडा मंदिर में हुआ भव्य षोडशी भंडारे का आयोजन।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 28     जून :

आज टोडा गांव के मन्दिर में महंत रघुनंदन गिरी महाराज जी के प्रिय शिष्य के ब्रह्मलीन होने के बाद षोडषी भंडारे का आयोजन हुआ, इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल,उत्तर प्रदेश राज्यों के संत महंतों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया और विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया,

मंदिर के महंत श्री रघुनंदन जी गिरी महाराज ने भी आज 21 वर्षो से निरंतर चल रहे उपवास को खोला इस दौरान क्षेत्र एवं गांव के मौजिज लोगों ने महंत जी के श्रद्धा से भोजन कराया,और यज्ञ आचार्य राजेश शास्त्री ककराली के द्वारा विधि विधान से रामायण का पाठ और यज्ञ संपन्न कराया गया,

इस मौके पर रघुबीर नंबरदार, जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली, हरजिंद्र जेई, सुभाष, गुलजारी लाल, राजेश्वर शर्मा, सूरज सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।

प्रदेश के 25 लाख बेरोजगार युवाओं का रोजगार सुनिश्चित करें सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर

  • हरियाणा प्रदेश में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी : कर्मवीर सिंह बुट्टर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28    जून   :

आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी द्वारा एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा में एक लाख 80 हजार सरकारी नौकरी के खाली पदों को भरा जाए तथा सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका दिया जाना चाहिए।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा से उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में 3 लाख 57 हजार युवाओं ने सीईटी की परीक्षा पास की है। जिसका सीधा अर्थ है कि यह सभी बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी में सेवाएं प्रदान करने के योग्य हैं। बुट्टर ने कहा कि सरकार की ओर से सभी अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिए जाने और बार बार परीक्षाओं को स्थगित करने या टालने के कारण प्रदेश के युवाओं में रोष व्याप्त है। सरकार का सिर्फ 4 गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित करना कानूनी और व्यवहारिक दृष्टि से भी गलत है। बुट्टर ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ओर प्रदेश में रोजगार गारंटी देने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर योग्य पात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है।

कर्मवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में लगभग 25 लाख युवा बेरोजगार है जिनमें 19 लाख 22 हजार बेरोजगार 20 से 24 साल की उम्र की बीच हैं। बुट्टर ने कहा कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार हर तीन ग्रेजुएट युवाओं में से एक बेरोजगार है और यह स्थिति किसी भी प्रदेश में आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत ज्वलनशील मुद्दा है। बुट्टर ने बताया कि पूरे देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नम्बर वन पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था वहां उपलब्ध रोजगार पर निर्भर करती है तथा रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करती है कि तुरंत युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएं और सभी 1 लाख 80 हजार पदों पर नौकरी के लिए तुरंत आवेदन मांगे जाएं। अन्यथा प्रदेश का युवा वर्ग सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी।