पंजाब की इंडस्ट्री के लिए एक गेटवे साबित हो सकता है लांडरा बनूड़ टेपला मार्ग

पंजाब सरकार को बड़ी उमीदें

चंडीगढ़ , 1 जून ( ):लांडरा बनूड़ टेपला 200 फ़ीट हाइवे बनना शुरू होने से जहां इंडस्ट्री फ्रेंडली माहौल बन रहा है वहीं  पंजाब सरकार को लांडरा बनूड़ टेपला 200 फीट मार्ग से बड़ी उम्मीदें बनी हुई है . राज्य के उद्योगों के लिए ये मार्ग मोहाली इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स  नई लाइफलाइन बन कर उभरेगा। राज्य सरकार की औद्योगिक नीति और उद्योगों का पुनर्जीवित होने में ये मार्ग पैमाना बनेगा . राज्य सरकार ने इसके लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा कर रखी है . इस मार्ग का संपर्क दिल्ली मनाली हाइवे तक जुड़ता है , इसलिए भी इस मार्ग की महत्तता बढ़ गई है .

एक ओर जहां मौजूदा पंजाब सरकार पंजाब की इंडस्ट्री को फिर से रिवाइव करने पर लगी हुई है दूसरी ओर  नया बन रहा लांडरा बनूड़  टेपला 200 हाईवे पंजाब की इंडस्ट्री के लिए एक गेटवे साबित हो सकता है ,और पँजाब की इंडस्ट्री में  नई जान फूंक सकता है । वैसे भी लोगों के आने जाने का ये मार्ग है , इसलिए भी यातायात की भरमार है . इस मार्ग की रणनीतिका को देखते हुए विभिन्न उद्योग भी अपनी इकाइयां स्थापित कर रहे है . एनएच 205 ए, राष्ट्रीय राजमार्ग 1 (एनएच 1) के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जो राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली को भारत-पाक सीमा पर पंजाब के अटारी शहर से जोड़ता है।

अब पंजाब में उद्योग लगाना हो रहा आसान
जहां एक और पंजाब सरकार ग्रीन स्टैंप पेपर , सब्सिडी , किफायती व लगातार बिजली  जैसी सुविधाएं मुहैया करा इंडस्ट्रीज के लिए खुशनुमा माहौल बना रही है वहीं लांदरा बनूड़ टेपला हाई वे शुरू होने से पँजाब में इंडस्ट्रीज के लिये बूम आना तय है , यह कहना है एम आई ई जेड  के डायरेक्टर नीरज कांसल का  ।

सी आई आई ( कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री ) के मोहाली जोन के चेयरमैन और उद्योगपति रोहित ग्रोवर का कहना था कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोई भी बड़ा मार्ग बनता है तो उसका फायदा होता ही है . परन्तु उद्योगिक क्षेत्रों से घिरे लांडरा बनूड़ टेपला मार्ग उद्योगों के लिए बूम हो सकता है . ग्रोवर के मुताबिक फिलहाल इस मार्ग पर वेयरहाउसिंग उद्योग ज्यादा बन रहे है , लेकिन इस मार्ग की महत्ता को देखते हुए पंजाब के उद्योगों के लिए इसका बड़ा फायदा होगा . जबकि इस मार्ग से जुड़ते अन्य मार्ग भी राज्य की इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देंगे .

“यह मार्ग मोहाली में उद्योगों के साथ-साथ क्षेत्र के कई अन्य सहायक उद्योगों की मदद करेगी जो बनुर टेपला रोड पर आने वाले मोहाली औद्योगिक आर्थिक क्षेत्र (एमआईईजेड) में स्थापित होने वाली प्रमुख इकाइयों को औद्योगिक उत्पादों की आपूर्ति करने की स्थिति में होंगे। मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एमआईए) के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा, लुधियाना, जो पंजाब का एक और महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है, अब उत्तरी क्षेत्र के इस हिस्से के साथ अच्छी तरह से जुड़ जाएगा

शूलिनी यूनिवर्सिटी ग्लोबल टॉप 200 में फिर से शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01      जून   :

टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2023 द्वारा शूलिनी यूनिवर्सिटी को लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित टॉप 200 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में स्थान दिया गया है।


इसने अमृता विश्व विद्यापीठम के बाद देश के सभी विश्वविद्यालयों में नंबर 2 के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है, और 101-200 श्रेणी में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ बराबरी पर है। यूनिवर्सिटी को पिछले साल भी ओवरऑल 101-200 बैंड में रैंक मिला था।


शूलिनी यूनिवर्सिटी ने एलपीयू और चितकारा यूनिवर्सिटी के साथ संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनिवार्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के तहत जलवायु परिवर्तन के लिए देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
कुल मिलाकर, नौ भारतीय विश्वविद्यालयों ने शीर्ष 400 में अपनी जगह बनाई है, जो स्थिरता और प्रभावशाली अनुसंधान के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।


रैंकिंग, अब अपने पांचवें वर्ष में, दुनिया की एकमात्र रैंकिंग है जो एसडीजी में विश्वविद्यालयों के योगदान को मापती है और चार व्यापक क्षेत्रों में स्थिरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का आकलन करती है वे हैं अनुसंधान, प्रबंधन, आउटरीच और शिक्षण।


इस वर्ष 115 देशों या क्षेत्रों के 1700 से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। प्रत्येक 17 एसडीजी और समग्र रूप से लक्ष्यों में से प्रत्येक के लिए प्रगति को मापा गया, जिसमें 10 देशों और क्षेत्रों के 18 विश्वविद्यालयों ने नंबर एक स्थान हासिल किया।


टीएचई द्वारा गुरुवार शाम को घोषित की गई प्रतिष्ठित रैंकिंग को उच्च शिक्षण संस्थानों की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिए स्वर्ण मानक दर्जा दिया जाता है।


शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर और फाउंडर प्रो. पी.के. खोसला ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि 13 साल पुराने विश्वविद्यालय ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद लगातार दूसरी बार टॉप 200 ग्लोबल  यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बरकरार रखा है। उन्होंने उपलब्धि का श्रेय “शिक्षण और अनुसंधान में नए मानक स्थापित करने के लिए हमारे फैकल्टी द्वारा किए गए अथक प्रयासों” को दिया और कहा कि विश्वविद्यालय और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने का प्रयास करेगा।


यूनिवर्सिटी के फैकल्टी और रिसर्चर्स की तारीफ करते हुए प्रो-चांसलर विशाल आनंद ने कहा, “रैंकिंग 13 साल पुराने यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसने यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च और एसडीजी के क्षेत्र में और ऊंचाइयां हासिल करने का रास्ता साफ किया है।


योगानंद स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर, इनोवेशन के प्रेजिडेंट, श्री आशीष खोसला ने कहा कि रैंकिंग का उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास करने वाले संस्थानों की पहचान करना और उन्हें सम्मानित करना है और “इन कुलीन रैंकिंग में शीर्ष स्थान राष्ट्रीय गौरव का विषय है”।


कुलपति प्रो अतुल खोसला ने कहा कि रैंकिंग शूलिनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, नवीन शिक्षण, छात्रों द्वारा पेटेंट सहित विविध क्षेत्रों में काम का प्रतिबिंब है, और लिंग समानता के साथ एक ऊर्जा-सकारात्मक कैंपस का निर्माण करती है।


एसडीजी को सभी 193 सदस्य देशों द्वारा अपनाया गया था और यह हमारी दुनिया के सामने सबसे बड़े मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के दशकों के काम की परिणति है। यह महसूस किया गया कि एसडीजी के कार्यान्वयन में मदद करने के लिए विश्वविद्यालयों को अद्वितीय स्थान दिया गया है।


2009 में स्थापित, शूलिनी यूनिवर्सिटी, एक इन्नोवेशन, रिसर्च ओरिएंटेड यूनिवर्सिटी, भारत के अग्रणी बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में उभरा है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसियों द्वारा टॉप रैंकिंग में शामिल किया गया है। जहां शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति के एक अग्रणी अनुसंधान-केंद्रित संस्थान के रूप में अपनी स्थापना के बाद से 13 वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है, वहीं अब यह प्रबंधन, फार्मास्यूटिकल साइंस, कृषि, बुनियादी और एप्लाइड साइंस, कंप्यूटर साइंस मास कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे विविध विषयों में अपनी छाप छोड़ रही है।


शूलिनी ने इस साल वैश्विक स्तर पर 1591 संस्थानों में से पिछले साल की तरह 101-200 रैंक (कुल मिलाकर) भारत में नंबर 2 (संयुक्त) बरकरार रखी है। अमृता विश्व विद्यापीठम 52वें स्थान पर है। कुल मिलाकर विश्व स्तर पर केवल 66 भारतीय संस्थान ही अपना स्थान बना सके हैं।


शूलिनी ने 5 एसडीजी में भी रैंक हासिल की। इसे 1218 संस्थानों में से एसडीजी 3 (अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण) में वैश्विक स्तर पर 101-200 और 43 भारतीय संस्थानों में संयुक्त रूप से भारत में चौथे स्थान पर रखा गया था। इसे 702 संस्थानों में से एसडीजी 6 (स्वच्छ जल और स्वच्छता) में वैश्विक स्तर पर 41वां स्थान दिया गया है, और 45 भारतीय संस्थानों में से स्टूल नंबर 2 भारत में है।


विश्वविद्यालय को 812 संस्थानों में से एसडीजी 7 (सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा) में विश्व स्तर पर 43वें स्थान पर रखा गया था, और 39 भारतीय संस्थानों में से भारत में नंबर 4 पर था। इसने 735 संस्थानों में से एसडीजी 13 (क्लाइमेट एक्शन)* में वैश्विक स्तर पर 101-200 बैंड में और 29 भारतीय संस्थानों में से भारत में नंबर 1 (संयुक्त) में भी स्थान पाया।


इसके अलावा इसे 1625 संस्थानों में एसडीजी 17 (लक्ष्यों के लिए साझेदारी) में विश्व स्तर पर 201-300 और 67 संस्थानों में से भारत में नंबर 3 पर रखा गया था।

संसाधनों की कमी से राजकीय विद्यालयों के बच्चे नहीं रहेंगे पीछे : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01      जून   :

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कमी की वजह से राजकीय विद्यालयों के बच्चे कभी पीछे नहीं रहेंगे, ऐसे में सरकार हर पहलू पर फोकस रखते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रही है। मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर 100 सरीखे कार्यक्रमों के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदेश की युवा शक्ति को दी जा रही है। 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज  रेवाड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 में हरियाणा सुपर 100 के नए परिसर का शिलान्यास भी किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आयोजित कार्यक्रम में युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार बुनियाद कार्यक्रम के तहत 9वीं व 10वीं कक्षा में ऑनलाइन एजुकेशन प्रदत की जा रही है और उसके साथ ही हरियाणा सुपर 100 प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं के जीवन में उनके आईआईटी व एमबीबीएस के सपने को साकार करते हुए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने विकल्प फाउंडेशन द्वारा सुपर 100 कार्यक्रम में निभाए जा रहे दायित्व पर उनकी कार्यशैली की सराहना की।शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सुपर 100 एक अद्वितीय पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करना है। यह एक आवासीय कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों को आईआईटी और एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री ने सुपर 100 बैच 2023-25 में चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। 

  जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में रेवाड़ी जिला शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज बोर्ड परीक्षाओं में रेवाड़ी जिला के बच्चे प्रदेश के पहले पायदान पर खड़े होकर हमें गौरवांवित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा दी जा रही है और मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

21 जून को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डॉ विनोद पुंडीर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01      जून   :

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विनोद पुंडीर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर में होने वाले 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून 2023 के उपलक्ष्य में वीरवार को सुबह 11 बजे  जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष रोशनलाल  ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उपाध्यक्ष रोशनलाल ने जिले की क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष रामनिवास गर्ग,  प्रदेश उपाध्यक्ष  डा. उमेश प्रताप वत्स, पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार, भारतीय योग संस्थान के जिला अध्यक्ष राजीव मितल, डा.शिव कुमार सैनी योग विशेषज्ञ, भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुन्दर लाल सैनी, डी.ए.वी.गल्र्स कॉलेज यमुनानगर की योग विभाग अध्यक्ष श्रीमति रंजना काम्बोज तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रभारियों/प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि  21 जून तक हरियाणा योग आयोग के बैनर तले यमुनानगर के पार्क, स्कूल, अनाथालय, सरकारी अस्पताल, रेलवे, बीमा संस्थाओं, बैको इत्यादि में आपकी संस्थाओं के योग शिक्षको द्वारा 100 योग की कक्षाएं आयोजित करने का कष्ट करे जिनकी जिला स्तर/ब्लॉक स्तर/ पर आयोजित रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम में कम से कम 20 से 50 लोगो की भागेदारी सुनिश्चित हो।

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 01      जून   :

आशीष मित्तल फाउंडेशन ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया I जिसमे फलों के पेड़ लगाए गए  फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा चंगेरा गांव में पेड़ लगाए गए I

पौधरोपण अभियान में विभिन्न आयु वर्ग के 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा, “वृक्षारोपण अपने आप में महत्वपूर्ण है, लेकिन पेड़ों और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता भी पैदा करता है।”  

वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01      जून   :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए वाल्मीकि सभाओं के प्रतिनिधियों व समाज के मौजिज लोग मौजूद रहे। इस मौके पर हुड्डा ने समाज के मुद्दों व मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज हमेशा से कांग्रेस की रीढ़ रहा है। कांग्रेस और एससी समाज एक दूसरे के पूरक हैं। जब भी यह समाज पार्टी से दूर हुआ है तो कांग्रेस सत्ता से दूर हुई है। कांग्रेस के सत्ता से दूर होने का सबसे ज्यादा खामियाजा भी इसी समाज को भुगतना पड़ा। क्योंकि, बीजेपी जैसे दल कभी वंचित वर्ग की हितैषी नहीं हो सकते।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं, जिसने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया। उनके दादा और पिता ने समाज से जातिगत भेदभाव मिटाने के लिए लगातार आंदोलन किए। उनके पिता स्व. चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ संविधान सभा में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसलिए व्यक्तिगत और पार्टी की नीतियों के तौर पर वंचित वर्ग का उत्थान हमेशा उनके लिए प्राथमिकता रहता है। कांग्रेस ने हमेशा एससी समाज की प्रगति को प्राथमिकता दी। कांग्रेस का मानना है कि देश व दुनिया में वहीं समाज तरक्की करता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहता है। वाल्मीकि समेत तमाम एससी, पिछड़ा वर्ग व गरीब समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरियाणा में कांग्रेस सरकार के द्वारा हरेक गांव और मोहल्ले में सरकारी स्कूल खोले गए। 20 लाख बच्चों के लिए पहली से 12वीं क्लास तक वजीफे की योजना शुरू की गई। इसके बाद उच्चतर शिक्षा में भी ₹14,000 रुपये महीने तक स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गई। 

इसी तरह गरीब परिवारों के लिए सौ-सौ गज के मुफ्त प्लॉट की योजना के तहत लगभग 4 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। एक कलम से सीधे 11,000 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई। समाज को सशक्त करने के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई गईं। भविष्य में भी कांग्रेस सरकार बनने पर तमाम कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा और नौकरियों के बैकलॉग को भरा जाएगा।

पिछले दिनों सोनीपत में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी कांग्रेस की तरफ से अपनी योजनाओं और समाज को प्रतिनिधित्व देने की नीतियों के बारे में बताया गया था। आने वाले दिनों में समाज का एक बड़ा राज्य स्तरीय सम्मेलन बुलाकर कांग्रेस वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने का विस्तृत रोडमैप पेश करेगी।

बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक जयवीर वाल्मीकि, गीता भुक्कल, पर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकि, बाबा संगमनाथ (कुरुक्षेत्र), भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के मुख्य प्रचारक सुरेश बेनीवाल, पूर्व एचपीएससी सदस्य राजेश वैद, वाल्मीकि महासभा के प्रदेश प्रभारी हरि प्रकाश, जीतेंद्र वाल्मीकि, रामेश्वर वाल्मीकि, हरियाणा वाल्मीकि महासभा पंचकूला के प्रधान राजेंद्र लोट, बलजीत सिंह सारसर (इसराना), रामचंद्र सारसर (झज्जर), प्रधान सूरजभान वाल्मीकि, मास्टर रमेश भिवानी, बंसी वाल्मीकि गोहाना, बलजीत वाल्मीकि पानीपत, सतपाल गोगलिया, देवीलाल वाल्मीकि हिसार, एडवोकेट राकेश क्रोतिया, महेंद्र वाल्मीकि पिंजोर, दिनेश वाल्मीकि कालका, एडवोकेट दीपक ग्रोवर पलवल, दीपक पुहाल पानीपत, रंजीत भूंबक पिंजोर, प्रेम मलिक पंचकूला, परमजीत वाल्मीकि करनाल, कर्ण सिंह बिडलान, बग्गा सरपंच सिरसा, बिरेंद्र अटवाल फतेहाबाद, पोलीराम (प्रधान, केयूके), समाजसेवक बुद्धराम, नाथीराम वाल्मीकि, कनूराम वाल्मीकि कैथल, मास्टर लाल चंद, सुरेंद्र अंबाला, दिलबाग एसडीओ, रामकुमार भगाणिया कुरुक्षेत्र, चमनलाल भुबंक करनाल, रतनलाल खोसला, सुरेंद्र नारायणगढ़ समेत वाल्मीकि समाज के सैंकड़ों मौजिज लोग मौजूद रहे।

कैरम प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया : डॉ विजय दहिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01  जून   :

यमुनानगर कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विजय दहिया और मिस्टर परमिंदर सिंह रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स के द्वारा राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ विजय दहिया और मिस्टर परमिंदर सिंह ने बताया की 27 मई से 29 मई तक गुड़गांव के केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिला यमुनानगर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी की खिलाड़ी इशिका और आयुषी , गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की विशाखा, गुरु नानक खालसा कॉलेज की खुशी ने टीम प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया और न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर की कनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

इस अवसर पर डॉ विजय कुमार दहिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया इस अवसर पर जिला टीम के साथ मिस्टर सुभाष शर्मा, मिसेज अलका और मिसेज मोनिका शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद वीएसएम ने वायु सेना प्रभारी प्रशासन का  कार्यभार संभाला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 01   जून :

रक्षा मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद, विशिष्ट सेवा मैडल ने 1 जून 2023 को एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) का पदभार संभाला।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल को प्रशासनिक सेवा में कमीशन दिया गया था।  13 जून 1987 को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रूप में भारतीय वायु सेना की शाखा।

उन्होंने कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर से हायर एयर कमांड कोर्स और सिंगापुर एविएशन एकेडमी से एरिया कंट्रोल कोर्स किया है36 साल से अधिक के करियर में, एयर मार्शल ने विभिन्न फील्ड और स्टाफ नियुक्तियां की हैं।  अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, वह वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली में महानिदेशक (प्रशासन) थे। उनकी विशिष्ट सेवा के लिए, उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा जनवरी 2022 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

प्रधानमंत्री ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बस दुर्घटना में मृतक आश्रितों को 2 -2 लाख व घायलों को 50-50 हजार देने का एलान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 01   जून :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

पी.एम.एन.आर.एफ.की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 – 50000रुपए दिए जाएंगे।”

विश्व में अतुल्य और निर्बिकल्प है रक्तदान : संजय कुमार चौबे

  • चौबे दंपत्ति के शादी की सालगिरह के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01      जून   :

अपने सामाजिक दायित्व और कर्तब्यों का निर्बहन करते हुए चौबे दंपत्ति के शादी की सालगिरह के अवसर पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ में छत्तीसवें  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।

रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज , सेक्टर 46 की प्रिंसिपल डॉक्टर आभा सुदर्शन , गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , सेक्टर 32 के ब्लड बैंक की बिभागाध्यक्ष डॉक्टर रवनीत कौर , डॉक्टर बलजीत सिंह , डॉक्टर प्रशांत गौरव  , अशोक तिवारी , बबलू दुबे , राकेश दुबे , पंचम चौहान , नरेंदर राय , योगेश कुमार , सुनील कुमार चहल , विनय कुमार , बिट्टू पॉल , अमित कुमार , अंजुमन सिंह , प्रीतपाल सिंह , रोमन , रंजना मिश्रा , विक्रम पटेल , राहुल शर्मा , नम्रता , रमनप्रीत , सतनाम , पवन कुमार , अर्शदीप कौर , भारती कांसल आदि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की !

संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे !

सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है !

शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों ,  रक्तदाताओ , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !