पंचांग 29 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 जून 2023 :

नोटः हरिशयनी एकादशी व्रत, चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारम्भ है।

Devshayani Ekadashi 2020 Shubh Muhurat, Adhik Mass 2020: Read Devshayani  Ekadashi Vrat Katha & Puja Vidhi | Devshayani Ekadashi 2020: आज है देवशयनी  एकादशी, जानें कब तक नहीं कर सकेंगें मांगलिक कार्य
हरिशयनी/देव शयनी एकादशी व्रत

हरिशयनी एकादशी व्रत : हरिशयनी एकादशी व्रत को देव शयनी और पद्मनाभ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पद्मपुराण में बताया गया है कि जब युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या नाम और महत्व है। भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया कि आषाढ़ महीने में शुक्ल पक्ष की जो एकादशी होती है उस दिन से 4 महीने तक भगवान विष्णु अपने एक रूप में पाताल लोक में राजा बलि को दिए वचन के अनुसार निवास करते हैं और अपने चतुर्भुज रूप में बैकुंठ में शेषनाग की शैय्या पर शयन करते हैं। इस एकादशी के दिन से 4 महीने तक भगवान के शयन में चले जाने से इस एकादशी को शयनी, देवशयनी एकादशी, पद्मनाभ, महाएकादशी और थोली एकादशी कहते हैं।  

संयम, नियम, धर्म पालन का समय है चातुर्मास

चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारम्भ है। चातुर्मास में सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। बहुत-सी महिलाएं इस नियम का पालन करती हैं। खासतौर पर श्रावण और कार्तिक मास में तो यह नियम सभी को अपनाना चाहिए। चातुर्मास के दौरान जमीन पर सोना चाहिए।

चातुर्मास का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी ये चार माह खानपान में अत्यंत सावधानी बरतने के होते हैं। ये चार माह बारिश के होते हैं। इस समय हवा में नमी काफी बढ़ जाती है जिसके कारण बैक्टीरिया, कीड़े, जीव जंतु आदि बड़ी संख्या में पनपते हैं। सब्जियों में जल में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। खासकर पत्तेदार सब्जियों में कीड़े आदि ज्यादा लग जाते हैं। इस लिहाज से इन चार माह में पत्तेदार सब्जियां आदि खाने की मनाही रहती है। इस दौरान शरीर की पाचनशक्ति भी कमजोर हो जाती है। इसलिए संतुलित और हल्का, सुपाच्य भोजन करने की सलाह दी जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः आषाढ़, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः एकादशी रात्रि काल 02.43 तक है, वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः स्वाती सांयकाल 04.30 तक है, योगः सिद्धि रात्रि काल 03.43 तक, करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः तुला,

 राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

बाहुड़ा यात्रा: भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा संग पहुंचे जगन्नाथ धाम

बाहुड़ा यात्रा हुई संपन्न, बलभद्र और सुभद्रा संग भगवान जगन्नाथ मौसी के घर से लौटे वापस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलराम तीनों अपनी मौसी के यहां से वापस मंदिर गर्भगृह में लोटे। गुंडीचा मंदिर मौसी के घर आराम करने के बाद भगवान जगन्नाथ, स्वामी बलभद्र और भगवती सुभद्रा आज रथारूढ़ होकर जगन्नाथ धाम लोटे। इस यात्रा को बाहुड़ा यात्रा कहा जाता है भगतों ने रथ यात्रा अनुष्ठान में भाग लिया पुष्प की बारिश कर भगतों ने सर्व मंगल की कामना की।

बता दें कि बहुदा यात्रा 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की वापसी का प्रतीक है, जिसे नीलाद्री बीज कहा जाता है। इस दौरान घंटा, झाल, शंख और ‘हरि बोल’ के उच्चारण के बीच देवताओं को गुंडिचा मंदिर से बाहर लाया गया और उन्हें ‘पहंडी’ जुलूस के जरिए रथ पर ले जाया गया।

मौसी गुंडिचा के घर से आज श्रीमंदिर वापस लौटे महाप्रभु, रूठी हुई पत्नी को मनाया-

उत्कल सांस्कृतिक संघ सेक्टर 31 सिथत श्री जगन्नाथ मंदिर के सचिव अनिल मालिक के अनुसार हेरा पंचमी की एक परंपरा में भगवान को ढूंढ़ते हुए देवी लक्ष्मी गुंडिचा मंदिर जाती हैं। यहां किसी बात से गुस्सा होकर भगवान के रथ का एक पहिया तोड़कर श्रीमंदिर चली आती हैं। द्वादशी पर श्रीमंदिर में लक्ष्मी जी के निर्देश से द्वैतापति दरवाजा बंद कर देते हैं फिर भगवान जगन्नाथ लक्ष्मी जी को मनाकर मंदिर में प्रवेश करते हैं।

भक्तों को दर्शन देने के बाद मौसी के घर रुके थे प्रभु-

पारंपरिक कथानुसार भगवान औषधीयुक्त काढ़ा पीकर स्वस्थ होते और भक्तों को दर्शन देने मंदिर से निकलते हैं। इसके बाद देर रात अपनी मौसी के यहां पहुंचते है। यहां भगवान करीब 8 दिनों तक मौसी के घर रहने के बाद वापस जगन्नाथ धाम लौटते हैं।
ज्ञात हो कि  स्नान करने के बाद भगवान बीमार हो गए थे, इसके बाद 20 जून को दर्शन के लिए मंदिर से बाहर निकले थे और भक्तों ने रथयात्रा पर्व मनाया।

निद्रा में रहेंगे भगवान, मांगलिक कार्यों पर ब्रेक-

मौसी के घर से वापस भगवान मंदिर के गर्भगृह में विराजित होंगे। इसके बाद वे निंद्रा में रहेंगे। बता दें कि वे जब तक निंद्रा में रहेंगे मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इसके लिए उनके उठने का इंतजार करना होगा। भगवान देव उठानी एकादशी के दिन उठेंगे। उसी दिन से मांगलिक कार्य शुरू होंगे।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान डा. आर.के.रथो के अलावा उपाध्यक्ष सरोज के.नायक, बराजा किशोर भंजा, सुशांत नायक, महासचिव अरूण कुमार मलिल्लक, ज्वाइंट सेक्रेटरी भाबाग्रही पात्रा, गंगाधर छटोही, बसंत कुमार दास, अनिल कुमार मल्लिक, सूकुमार भूयान, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार पात्रा तथा पीआरओ मनोज कुमार मोहापात्रा आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।

अध्यापकों की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती वो बच्चों को जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिये तैयार करें : प्रियंका पूनिया

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28    जून   :

आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकुला में चल रहे अध्यापकों के ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद् तथा स्टेट अवार्डी प्रियंका पुनिया ने इमोशन केयर तथा सकारात्मक सोच पर पीजीटी साइंस के अध्यापकों को अपना व्यक्तव्य दिया ।

अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये इमोशनल इंटेलिजेंस का बहुत महत्व है ।अध्यापकों को सबसे पहले अपने मानसिक तथा भावात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । उन्हें अपनी सकारात्मक सोच पर कार्य करना होगा । सकारात्मक सोच बच्चों को प्रेरणा देने में सहयोग करती है ।

अध्यापकों को बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का तरीक़ा सिखायें । उन्होंने बच्चों को होने वाली मानसिक तनाव तथा आत्महत्याओं पर गंभीर होते हुए अध्यापकों से अपील कि उनको छात्रों की भावनाओं के लिए स्वेंदनशील होने की ज़रूरत है । यह उनकी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि सिलेबस के साथ साथ उनके भावात्मक विकास पर कार्य करें ताकि आने वाले जीवन में वो हार ना मानें ।श्रीमती पुनिया ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा की परमात्मा ने उन्हें बच्चों का जीवन संवारने का कार्य सौंपा है । उन्हें इसे काम ना समझ के दिल से इबादत के रूप में करना चाहिए ।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि आप बच्चों को बड़े सपने देखने तथा बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सक्षम बनाए । साथ ही तनावमुक्त हो कर अपने लक्ष्य की और बढना सिखायें । श्रीमती पुनिया के अनुसार अध्यापक बच्चे का जीवन निर्माता होता है इसलिये उसमे बच्चे का हर भाव समझने की क़ाबिलियत होनी चाहिये । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकुला के प्रधानाचार्य श्री महा सिंह सिंधु ने श्रीमती पुनिया का धन्यवाद किया । श्री महा सिंह सिंधु ने कहा कि इस व्यक्तव्य से अध्यापकों को बच्चों के भाव समझने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी ।

उनके अनुसार समय समय पर अध्यापकों का मनोबल बढ़ाने के लिये भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जायेगा ।

सूरतगढ़ में शिक्षकों को चुनाव बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 28       जून   :

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से चुनाव संबंधी बी एल ओ ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और उपखंड अधिकारी के नोटिस का जवाब दिया गया।   बीएलओ लगे हुए हर शिक्षक ने अपने अलग-अलग जवाब दिए और बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग उन्होंने लिखा है कि धारा 27 ए मैं स्पष्ट है कि यह बीएलओ का कार्य शैक्षणिक कार्य नहीं है। शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में ही लगाया जा सकता है। शिक्षकों ने कहा है कि इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। पूरे राजस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षकों को बीएलओ पद से मुक्त करने की मांग के लिए आंदोलन छेड़ रखा है।०0०

विश्वविद्यालय के कोर्सों की गुणवत्ता बढेगी : कुलपति

हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली के तहत आने वाले तकनीकी व प्रबंधन के साथ-साथ दूरस्थ व ऑनलाइन माध्यम के विभिन्न कोर्सो को एआईसीटीई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अनुमोदन मिला है। भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के चार कोर्सों को हिन्दी भाषा माध्यम से पढ़ाने जाने का अनुमोदन भी प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस अनुमोदन से विश्वविद्यालय के कोर्सों की गुणवत्ता बढे़गी। उन्होंने कहा कि अच्छे विद्यार्थी इन कोर्सों की तरफ आकर्षित होंगे। कोर्सों की गुणवत्ता बढ़ने से उपयोगिता भी बढे़गी जिससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी उच्चस्तरीय संस्थानों में अच्छी नौकरी पाने में समर्थ होंगे। इन कोर्सों को मिली मान्यताविश्वविद्यालय के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् समन्वयक प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि इन कोर्सों में एमटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक इन्वायर्नमैंटल साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक फूड टैक्नॉलोजी, एमटेक जियो-इंफोर्मेटिक्स, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक नेनो टैक्नॉलोजी, एमटेक प्रिंटिंग टैक्नॉलोजी, मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमबीए, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग (एआईएमएल), बीटेक इलै्ट्रिरकल इंजीनियरिंग, बीटेक इलैट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बीटेक फूड टैक्नॉलोजी, बीटेक इंफोर्मेशन टैक्नॉलोजी, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक प्रिंटिंग टैक्नॉलोजी  बीटेक पैकेजिंग टैक्नॉलोजी को मान्यता मिली है। हिन्दी भाषा माध्यम से पढ़ाए जाने वाले कोर्सों में बीटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इलैट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टैक्नॉलोजी तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में चल रहे ऑनलाइन माध्यम से एमबीए मैनेजमैंट तथा ऑपन दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमसीए तथा एमबीए कोर्स को मान्यता मिली हैं। 

सूरतगढ़ चुनाव 23 – सर्वे की चर्चा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 28       जून   :

सूरतगढ़ विधानसभा सीट लगातार 2013 और 18 में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से अब वर्तमान में 2023 के चुनाव के लिए जबरदस्त घमासान दोनों पार्टियों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में चर्चित हो रहा है।

 सूरतगढ़ सीट पर सर्वे होने और उसमें इन नामों से पूछताछ हुई शहर और गांव में वे नाम भी चर्चा में आ रहे हैं। 

* भारतीय जनता पार्टी में सीट के लिए जबरदस्त कशमकश है। प्रत्याशियों की संख्या संख्या सर्वाधिक है। भारतीय जनता पार्टी के जो नाम सर्वे में सुने जा रहे हैं जिनके नाम से सर्वे हुआ है।*  उनमें वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू,पूर्व विधायक अशोक नागपाल,नए चेहरों में नरेंद्र घिंटाला, विजेंद्र सिंह,मोहन पूनिया पेपसिंह राठौड़, सुभाष गुप्ता और  आरती शर्मा के नाम हैं। 

 कांग्रेस पार्टी में पहले चुनाव लड़ चुके हनुमान मील, पंचायत समिति के प्रधान हजारी राम मील,  डूंगरराम गेदर, बलराम वर्मा और परमजीत सिंह रंधावा के नाम चर्चा में है जिन पर सर्वे हुआ है।

  • बहुजन समाज पार्टी के केवल एक  महेंद्रसिंह भादू का नाम से पूछा गया।
  •   एक और सर्वे में भाजपा के बहुत सीमित नाम आ रहे हैं। इनमें राजेंद्र सिंह भादू  नए चेहरे में नरेंद्र घिंटाला और आरती शर्मा का नाम है। भारतीय जनता पार्टी के इन सर्वे में देखा जाए तो राजेंद्र सिंह भादू नरेंद्र घिंटाला आरती शर्मा का नाम हर एक में आ रहा है।
  •   लोगों ने सर्वे करने वालों को क्या बताया है यह भी कुछ कुछ मालूम पड़ रहा है।  वर्तमान विधायक को पसंद किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है इस पर व्यापक पूछताछ हुई है। लोगों ने नए चेहरे नए नाम की पसंद अधिक बताई है।  

👍 भारतीय जनता पार्टी में अधिक कशमकश चल रही है जिसमें राजेंद्र भादू,नरेन्द्र घिंटाला और आरती शर्मा को अधिक बताया गया है। इन तीनों में भी राजेंद्र भादू और नरेन्द्र घिंटाला के नाम प्रमुखता में सुने गये हैं।

 👍 कांग्रेस पार्टी में जनता के बीच यह माना जा रहा है कि हनुमान मील को टिकट फिर से मिलेगी। पार्टियों में अमूमन एक हार पर टिकट काटी नहीं जाती। लेकिन डुंगरराम गेदर का नाम जन चर्चा में अधिक हो रहा है।

👍 राजस्थान में टिकटें किन को देनी है और नहीं देनी है इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय भाजपा और कांग्रेस में नहीं हुआ है।

👍👍 चुनाव तक सर्वे में और नामों पर भी पूछताछ हो सकती है। 

👍👍👍 भाजपा और कांग्रेस में अनेक टिकटार्थी हैं जिनके नाम हैं मगर उनके नाम से पूछा नहीं गया। चुनाव तक सर्वे पूछताछ और अधिक गंभीर होगी। ०0०

एमए अंग्रेजी की 50 सीटों के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि  5 जुलाई- प्रो. नरसी राम बिश्नोई 

हिसार/पवन सैनी  
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के अंग्रेजी विभाग दो वर्षीय मास्टर डिग्री कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत करवाएगा। एमए अंग्रेजी के 50 सीटों के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 05 जुलाई निर्धारित की गई है। दाखिलें के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 09:30 से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 जुलाई, 2023 को घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विभाग में शिक्षकों और छात्रों के बीच स्वस्थ संबंधों का वातावरण छात्रों के संचार और प्रस्तुति कौशल को बढ़ाता है। यहां विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती हैं। गायन, नृत्य, अभिनय, मिट्टी कला और अन्य गतिविधियों में उनका प्रदर्शन अद्भुत है। इसके अलावा, छात्रों को विभिन्न सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों (शैक्षणिक और प्रशासनिक) में प्लेसमेंट मिल रहा है। दाखिलें के लिए निर्धारित योग्यता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश बहमनी ने बताया कि एमए अंग्रेजी में दाखिला के लिए स्नातक डिग्री मेंे 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त हरियाणा के एससी उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।विभाग करवाएगा सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स विश्वविद्यालय का अंग्रेजी विभाग मास्टर डिग्री के साथ-साथ एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी करवाएगा जिसमें फ्रेंच भाषा, जर्मन भाषा, मंडरिन भाषा तथा स्पेनिश भाषा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सर्टिफिकेट कोर्स अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद भी करवा रहा हैं। विभाग की उपलब्धियाँविभाग की बैच 2019-21 की छात्रा कोमल ढांडा, गीता श्योराण, कोमल मलिक और प्रीति कौशिक ने यूजीसी जेआरएफ उत्तीर्ण किया है। बैच 2020-21 से छात्रा प्रियंका ने यूजीसी जेआरएफ तथा अनुराग व मंशी सांगवान ने यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है। छात्रा भारती शर्मा को एसएमआर ज्यांकी देवी एजुकेशन ग्रुप, डूमरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 June, 2023

पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिग माध्यम से सुनी समस्याएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में जिला में पंचकूला में पुलिस-पब्लिक में बेहतर समन्वय के लिए तालमेल लघु सचिवालय सेक्टर -1 सभागर में मीटींग का आयोजन किया गया । पुलिस उपायुक्त नें पुलिस पब्लिक कमेटी की बैठक में कहा कि कमेटी का काम अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने में मददकार है इसके लिए पुलिस का जनसहयोग सबसे जरूरी है । इसीलिए कमेटी का गठन गया है  जिस कमेटी की मीटीग हर महीनें के आयोजित की जाती है जो मीटिंग के दौरान समस्याओ पर चर्चा करके उनको दूर किया जाता है मींटीग के दौरान कमेटी के सदस्यों नें शहर में कहीं कही पर अवैध अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई जिस पर पुलिस उपायुक्त नें तुरन्त सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को अवैध अतिक्रमण हेतु सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी थाना व चौकी में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नही होगा अवैध अतिक्रमण पर तुरन्त कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा नशे को खत्म करनें के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम जैसे खेल-कूद इत्यादि का आयोजन करके लोगो को जागरुक कर रही है इसके साथ ही नशा में सलिप्त आरोपियो पर लगातार कार्रवाई कर रही है इसके साथ ही कहा कि नशे को समाज के जड से खत्म करनें हेतु समाज के सहयोग की आवश्यकता है क्योकि पुलिस को किसी भी मकसद में कामयाब होना है तो वह समाज के सहयोग से मकसद में कामयाब हो सकते है इसलिए आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशे की सप्लाई करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शराब पीकर वाहन चलानें पर सख्त कार्रवाई की जायेगी और अब देर रात्रि के समय ड्रंक एंड ड्राईव के विशेष नाके लगाये जायेगे अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा मीटिंग के दौरान कमेटी के सदस्य नें कहा कि पुलिस की कोबिंग गस्त करनें से नशे पर काफी रोकथाम हुई है  इसी दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार सूचना पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें पुलिस की क्राईम ब्रांच की युनिट छापामारी करके नशा तस्करो पर तुरन्त पंहुचकर सख्त कार्रवाई की जायेगी । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे से दूर रहने के लिए पुलिस द्वारा 30.06.2023 को मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है इससे पहले भी पुलिस द्वारा खेल-कूद के कार्यक्रम के माध्यम से नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिन कार्यक्रमो का उदेश्य है कि नशे को छोडकर स्वस्थ रहकर अपना जीवन जीए और खेलकूद में भाग लें ।

मीटिंग के दौरान पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिग के सदस्य श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री रवि बंसल, श्री तरसेम नम्बरदार, श्री रोहित सेन, श्री सुदेश बिडला, श्री सिद्वार्थ राणा, श्री अरविन्द सहगल, श्री दर्शन सिंह, श्री पंकज कपूर, श्री मुलखराज सिंगला, श्री विनोद जैन, श्री एम पी शर्मा, श्री सुनील वशिष्ठ, सिक्युरिटी इन्सपेक्टर राकेश कुमार, उप.नि मांगे राम तथा इत्यादि मौजूद रहे । 

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू, 29 बोतल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पुरण सिंह पुत्र राम मनोहर वासी खोराम जिला बांदा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.06.2023 को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित गढी कोटाहा में अवैध शराब का धंधा करता हे जिस बारे सूचना प्राप्त करके आबकारी विभाग इन्सपेक्टर अरविंद के सहयोग से छापामारी की गई जिस व्यकित को गढी कोटाहा से बनी दुकानों में अवैध शराब बेचता को काबू किया गया । काबू किये गये आरोपी की पहचान पूर्ण सिंह पुत्र श्री राम मनोहर सिंह जिला बांगा उत्तर प्रदेश के रुप में हुई जिस आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब की 29 देसी शराब की बोतल व 35 पव्वे बरामद किए गये ।

अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के अवैध खनन में सख्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज जिले सिंह के द्वारा अवैध माईनिंग में सलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके खनन विभाग को सूचित कर दिया गया जिनके द्वारा आगामी अवैध खनन में सलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली मालिकाना पर सख्त कार्रवाई की जायेगी थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन को बर्दाश्त नही किया जायेगा । इस प्रकार में गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रैक्टर,ट्रॉली, टिपरो को जब्त किया जायेगा । इसके साथ ही थाना प्रभारी नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न् टीमे बनाकर अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष निगरानी की जा रही है और आगे भी लगातार इसी मुहिम के तहत अवैध खनन में सलिप्त के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

*04 प्रैस नोट 28.06.2023*

सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत बाईक रैली का किया आयोजन ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु दिया सन्देश*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून एंव व्यवस्था) निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, ट्रैफिक श्री सुरेन्द्र सिंह नियुक्त नोडल अधिकारी के के नेतृत्व में सामूदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस नें मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली को सहायक पुलिस ट्रैफिक नें सुरेन्द्र सिहं नें झंडी दिखाकर रैली को कालका माता मन्दिर कालका से पिन्जोर बाजार से होते हुए पुराना पंचकूला सेक्टर 6, सेक्टर 7 तथा सेक्टर 10 , सेक्टर 20 की तरफ से होते हुए सेक्टर 25 से गुजरते हुए पुलिस लाईन पंचकूला में करीब 30 किलोमीटर का सफर करके यातायात नियमों का पालना करनें हेतु सन्देश दिया ।

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सुरेन्द्र सिह नें बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से इस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है  उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारियों से जितनी मृत्यु होती हैं उससे कई गुना ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटना के कारण होती हैं  उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी ।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि लोगो को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस मुहिम में आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया और इसी तरह आगे भी लगातार कार्यक्रम किए जायेगें ताकि लोगो ट्रैफिक नियमों के प्रति खुद का जागरुक करें और सुरक्षित रहें ।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि यातायात नियम हमारे लिए सुरक्षा कवच है जिनकी पालना करनें हम यातायात में सुरक्षित रहते है इसलिए आमजन से अपील है कि वे सभी यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करनें और खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखे और यातायात पुलिस का सहयोग करें ।  

चंडीगढ़ में ईवी पालिसी को लेकर अनिश्चितता के चलते फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स आफ चंडीगढ़ ने अरुण सूद से की मीटिंग, सौंपा ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स आफ चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से मीटिंग के दौरान की गई चर्चा के दौरान हैरानी ज़ाहिर की गई कि ‘चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी’ योजना के तहत यूटी प्रशासन ने कार्बन न्यूट्रल सिटी बनाने हेतु शहर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति लागू तो कर दी है, लेकिन बड़ा सवाल है कि इस योजना को करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है ही नहीं। इसके साथ ही प्रशासन ने बिना कोई तैयारी किये जल्दबाजी में ईवी पॉलिसी लागु कर शहर वासियों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। फेडरेशन के प्रेसिडेंट रंजीव दहूजा ने प्रशासन के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि शहर में अन्य राज्यों से पेट्रोल और डीजल के वाहन बदस्तूर आते रहे तो चंडीगढ़ कार्बन न्यूट्रल सिटी किस प्रकार हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली की तर्ज पर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर लगाम नहीं लगती, तब तक यह समस्या हल नहीं होगी, वैसे भी अभी शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर इसके लिए तैयार नहीं है व सारे भारत में कहीं भी और इस तर्ज पर ई वी पालिसी लागू नहीं हुई तो फिर चंडीगढ़ के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है।

भाजपा की ‘गौरवशाली भारत रैली’ 30 को बरवाला में : कैप्टन भूपेन्द्र

-प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्याण व कृषि मंत्री जेपी दलाल होंगे मुख्य वक्ता–जिला अध्यक्ष ने पार्टी को बताया बूथ व पन्ना स्तर पर मजबूत-

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी भारतीय जनता पार्टी की ओर से 30 जून को बरवाला अनाज मंडी में ‘गौरवशाली भारत रैली’ का आयोजन किया जाएगा। रैली में अनेक वरिष्ठ नेता शामिल होकर संबोधन देंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने बताया कि पार्टी क ओर से राज्य के हर लोकसभा क्षेत्र में की जा रही रैलियों की कड़ी में बरवाला में यह रैली होगी। उस दिन सुबह 10 बजे होने वाली इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्याण व हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा अनेक वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचे और इसे सफल बनाएं।कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन करके व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करके मजबूती का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल जहां अभी तक संगठन भी नहीं बना पाए हैं वहीं भाजपा बूथ व पन्ने तक मजबूत है, जिसके बल पर कहा जा सकता है कि केन्द्र व हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनना तय है।भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बरवाला में 30 जून को सुबह 10 बजे होने वाली गौरवशाली भारत रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही है। रैली की सफलता के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगे हैं और व्यवस्था संभालने के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि हिसार लोकसभा क्षेत्र की यह रैली ऐतिहासिक होगी।