सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पौधरोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

हिसार/पवन सैनी 

बालसमद रोड आर्यनगर  स्थित सिटी कालेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम इको सिस्टम रेस्टोरेशन के अनुरूप प्रदूषण को कम करने के उपायों पर चर्चा, व्याख्यान स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग आदि विषयों जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा. विनय कुमार ने सिटी कालेज में पौधारोपण करके कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। उन्होने ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें पेड़-पौधों, जगलोन, नदियों, झीलो, भूमि और पहाड सबके महत्व को समझते हुए उनका संरक्षण करना चाहिए।संस्थान के प्रबन्ध निदेशक महावीर सिंह पुनियों ने बताया कि कैसे हमारी प्रकृति ने वैश्विक महामारी “कोरोना के माध्यम से ‘हमें स्वच्छ वायु-और शुद्ध वातावरण की उपयोगिता को समझाया और चेताया कि समय रहते हमने हमारे पर्यावरण को नही सहेजा तो मानव सभ्यता का अस्त्तित्व संकटग्रस्त हो जाएगा। श्री पुनिया ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को हम छोटी छोटी पहल के माध्यम से रोकने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि जहां तक हो सके प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और पौधरोपण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।

भारत विकास परिषद् द्वारा सीवाईए और मॉडर्न आरडब्ल्यूए, से. 48 के सहयोग से योग कैंप शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

भारत विकास परिषद्, साउथ-1 ब्रांच, चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ योग एसोसिएशन (सीवाईए) और मॉडर्न आरडब्ल्यूए, सेक्टर 48 के साथ  मिलकर वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर-48 मे योग कैंप शुरू किया जिसमे करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह योग शिविर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी में हो रहा है। इस योग कैंप को वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राम पाल ऐरी और रुपिंदर कौर रोजाना सुबह 6 बजे से 7 बजे तक संचालित करेंगे।

इस योग शिविर का उद्घाटन पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। उनके साथ  महासचिव भूपिंदर कुमार, उपाध्यक्ष केएल चौहान, मनोनीत  पार्षद डॉ. मोहिंदर कौर और सीवाईए के अध्यक्ष डॉ. एमके विरमानी और समन्वयक भारत विकास परिषद दक्षिण क्षेत्र,के साथ सीवाईए और आरडब्लूए एवं परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एमके विरमानी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शिविर के उद्देश्य और हमारे दैनिक जीवन में योग के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर के प्रतिभागियों को 21 जून को रॉक गार्डन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री सुलोचना के निधन पर शोक व्यक्त किया


रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री सुलोचना के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि उनकी भूमिकाओं के माध्यम से उनकी सिनेमा की विरासत जीवित रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि सुलोचना जी के निधन से भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ी शून्यता आयी है। उनकी अविस्मरणीय भूमिकाओं ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें कई पीढ़ियों के लोगों का प्रिय बना दिया है। उनकी भूमिकाओं के माध्यम से उनकी सिनेमा की विरासत जीवित रहेगी।

उनके परिवार के प्रति संवेदना। उल्लेखनीय हैं कि सुलोचना जी का 94 वर्ष की उम्र में कल को मुंबई में निधन हो गया। अमिताभ बच्चन व धर्मेंद्र सहित फिल्म इंडस्ट्री के अनेक हस्तियों ने सुलोचना के निधन पर शोक जताया है।

कुलेरी जनसभा में सांसद दीपेंद्र द्वारा ऐसा कहना ” किस श्रेणी में आते हैं आप ” क्या इस तरीके से हो रही है पार्टी  मजबूत: सैलजा 

  • कार्यकर्ता तो मुझे भी पुकारते हैं भावी मुख्यमंत्री: सैलजा
  • सुनने में अजीब लगता है कि भूपेंद्र मुख्यमंत्री होंगे  

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 05           जून   : 

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के गांव प्रभुवाला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा किए  भावपूर्ण स्वागत ने सभी को अभिभूत कर दिया। कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आज देश में प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। जो लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे उनकी कोई सुनवाई नहीं कि आखिर क्यों बैठे ऐसी परिस्थिति देश में प्रदेश में बनी हुई है। आने वाला समय कांग्रेस का है उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री सट्टा आने पर कौन होगा यह फैसला पार्टी हाईकमान का होगा।  भावी मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे तो मेरे नाम के भी लगे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर कहा अजीब बात लगती है कि भूपेंद्र हुड्डा सीएम बनेंगे। दीपेंद्र हुड्डा द्वारा कुलेरी मे आयोजित जनसभा में ऐसा कहना कि भाइयों बैठ जाओ बहनों बैठ जाओ जो खड़े हैं वह किस श्रेणी में है ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अशोभनीय है वही उस रैली में क्या-क्या हुआ मुझे कहने की जरूरत नहीं है जनता व पार्टी हाईकमान को सब पता है ।क्या ऐसे काम करने से पार्टी को ये लोग मजबूती दिलवाने के लिए आते हैं। इस जनसभा में तो कई लोगों को टिकट भी बांट कर चले गए क्या इस तरीके से चुनाव लड़ा जाएगा। संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि जल्द संगठन का गठन होगा संगठन के गठन में देरी हो रही है मीडिया के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है देश का लोकतंत्र जब मजबूत होगा तभी एक अच्छी उम्मीद जताई जा सकती है कई ऐसे चैनल भी हैं जो विपक्ष व धर्म के नाम पर जहर उगलते हैं बड़े-बड़े घरानों का मीडिया पर काबिज होना लोकतंत्र की स्वतंत्रता पर खतरा है नेशनल मीडिया ने राहुल की  भारत जोड़ो यात्रा इतनी तवज्जो नहीं दी जितनी दी जानी चाहिए थी। खिलाड़ियों के मामले पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए उनके समर्थन में वह खुद भी गई है खिलाड़ी को बहुत सी उम्मीदें होती हैं हमने यहां भी देखा कि छोटी छोटी बच्चियां बहुत उम्मीद के साथ खेलती हैं। उनसे अपने गांव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह गांव ही नहीं पूरा हल्का मेरा परिवार है और परिवार की भांति सारा हल्का मुझे आशीर्वाद भी देता है ।

सैलजा ने 12 वीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड में प्रदेश भर में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आर्य कन्या सिनीयर सैंकेंडरी स्कूल उकलाना सिटी की छात्रा प्रिय बंसल को शाबाशी भी दी । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पैतृक गांव  में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण सरपंच अनिल कुमार पूर्व सरपंच बलजिंदर कौर की मौजूदगी में हुए। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कुमारी सैलजा ने अपने पैतृक गांव में पौधारोपण भी किया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में हर व्यक्ति अपना सहयोग दें।

 कुमारी सैलजा के स्वागत के लिए प्रभुवाला निवासियों ने  चौक व चौराहों के सौंदर्यीकरण में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने चूरमा, गुलगुले, जलेबी, हलवा व छाछ आदि परोसकर पूर्व सांसद कुमारी सैलजा के सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ी। कई ग्रामीणों ने तो बहन सैलजा को हाथ से निर्मित वस्तुएं व मुर्रा भैंस के दूध से निर्मित देसी घी भेंट करके अपनेपन की मिसाल कायम कर दी।

प्रभुवालावासी कुमारी सैलजा को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं।   

सांसद रहते हुए कुमारी सैलजा ने गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अनुदान दिया था। उसी सांसद निधि से निर्मित विभिन्न गलियां, विभिन्न सामुदायिक भवन, औड चौपाल, शैड, लाइब्रेरी व पीर बाबा दरगाह में फर्श सहित 14 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रभुवाला के सरपंच अनिल कुमार ने अध्यक्षता की एवं पूर्व सरपंच बलविंद्र कौर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

    इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि गांववासियों द्वारा किए गए स्वागत-सत्कार को वे कभी भूल नहीं पाएंगी। इतने स्नेह व अपनेपन को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा हरियाणा के विकास के लिए प्रयत्नशील रही हैं। इसी सोच के चलते गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया गया है। इन परियोजनाओं से गांववासियों को काफी लाभ मिल रहा है। इस दौरान एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बहन सैलजा की कार्यशैली, तत्परता, अनुशासन व रचनात्मक सोच सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि बहन सैलजा ने कभी भी पदों को अहमियत नहीं दी बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा ईमानदारी से कार्य किया है और वर्तमान समय में भी पार्टी के विकास के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील हैं। तीन दशकों के राजनीतिक जीवन में सर्व समाज को साथ लेकर चलते हुए बहन सैलजा ने देश की राजनीति में सादगी, ईमानदारी व समर्पण की मिसाल कायम की है।

  • कुमारी सैलजा को अपने घरों में देखकर हतप्रभ हुए ग्रामीण

 गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची कुमारी सैलजा अचानक ग्रामीणों के घरों में मिलने के लिए पहुंच गई। बहन सैलजा को अपने घर में आया देखकर ग्रामीणों की खुशी का पारावार नहीं रहा। उन्होंने खीर, घी-खांड, दूध, दही, लस्सी व विभिन्न प्रकार के पकवानों से स्वागत करके अपनी आत्मीयता प्रदर्शित की। इतना ही नहीं बहन सैलजा को वे हस्तनिर्मित उपहार देना भी नहीं भूले।

  • गांव प्रभुवाला में दिखा दीवाली के उत्सव जैसा उत्साह 

दीवाली पर जैसे सभी बड़े-बुजुर्गों में नया जोश दिखाई देता है, वैसा ही उत्साह ग्रामीणों में कुमारी सैलजा के आगमन पर दिखाई दिया। चौक, चौराहे, गलियां व सजे हुए घर देखकर कोई भी बता सकता है कि ग्रामीण कितने प्रसन्नचित हैं। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने त्रिवेणी रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

यह रहे मौके पर मौजूदइस दौरान पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, पूर्व एचपीएससी सदस्य जगन्नाथ, हरि सिंह मास्टर, भूपेंद्र गंगवा व रामनिवास राड़ा गांव के सरपंच अनिल कुमार , पूर्व सरपंच राजेश भुटानी, पूर्व सरपंच सतपाल बिश्नोई, हरि किशन प्रभुवाला, सरदार पम्मी प्रभुवाला सज्जन गैबीपुर, पूर्व कनिष्ठ अभियंता सत्यपाल चमार खेड़ा, रोहतास प्रभुवाला गीता सिहाग, ईश्वर खेदड़, बाला देवी,वीरेंद्र सेल, सुरेंद्र सेलवाल सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन ने पीजीजीसी-46 की धारिणी पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण संरक्षण और संरक्षण के अपने कर्तव्य के प्रति छात्रों को प्रेरित करने और संवेदनशील बनाने के लिए,पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सतत जीवन शैली को बढ़ावा देने वाले अभिनव कार्यक्रम ग्रीन मार्केटिंग और टिकाऊ फैशन भी आयोजित किए गए। विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया। युवाओं के रचनात्मक और अभिनव पहलू को दर्शाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 50 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों को दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रितु सरसोहा,डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ पूजा सरीन ने किया।

पुरस्कार विजेता प्रविष्टियां निम्नानुसार थीं:

  • पोस्टर बनाना-प्रथम पुरस्कार: नीरज,बीसीए प्रथम,
  • द्वितीय पुरस्कार: श्रींशिका सैनी,बीए प्रथम,
  • तीसरा पुरस्कार: आकाश, पायल बीए प्रथम,
  • ग्रीन मार्केटिंग प्रथम पुरस्कार: प्रिंस कुमार,बीए प्रथम,
  • दूसरा पुरस्कार: सलोनी,बीए द्वितीय,
  • टिकाऊ फैशन-प्रथम पुरस्कार: श्रींशिका सैनी,बीए प्रथम,
  • दूसरा पुरस्कार: प्रिंस बीए द्वितीय।
Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 June, 2023

4 मामलों में कोर्ट से 3 पीओ घोषित आरोपियों को पुलिस ने किया काबू, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला मे कोर्ट से पीओ घोषित आरोपियो को पकडनें हेतु सख्त निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 03.06.2023 को 4 अलग –अलग मामलों में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरपियो को कोर्ट से पीओ घोषित किया गया है जिन फरार आरोपियो को कल दिनांक 03.06.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये पीओ आरोपियो की पहचान हनीष कुमार पुत्र कपिल देव वासी गाँव डाकखाना देहलान जिला ऊना हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सेक्टर 7 पंचकूला में कोर्ट से पीओ घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज है,

आरोपी नरेश कुमार पुत्र सुखपाल वासी इलेक्ट्रिक सिटी सेक्टर 52 – डी चण्डीगढ जिसके खिलाफ थाना सेक्टर 7 पंचकूला में कोर्ट से पीओ घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज तथा आरोपी रामपाल पुत्र पारस राम वासी गाँव टँगरा हकीमपुर कालका जिसके खिलाफ थाना कालका में कोर्ट से पीओ घोषित होने पर दो मामलें दर्ज है जिनमें से आरोपी हनीष कुमार पुत्र कपिल देव, आरोपी रामपाल पुत्र पारस राम को न्यायिक हिरासत तथा अन्य आरोपी नरेश कुमार को कोर्ट से बेल पर छोडा गया । 

शहर में अतिक्रमण को हटानें हेतु पुलिस विभाग नें नगर निगम पंचकूला के सहयोग से की मार्किटो में की छापेमारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त निर्देशानुसार आज सोमवार को थाना प्रभारी सेक्टर 20 इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई के द्वारा नगर निगम पंचकूला विभाग के साथ मिलकर सेक्टर 20 मार्किट तथा सेक्टर 20 एरिया में अतिक्रमण को हटानें हेतु छापामारी की गई ।

थाना प्रभारी इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई ने बताया कि कुछ लोग जो कि अतिक्रमण को हटानें के बाद दोबारा अपनी रेहडी फडी इत्यादि सडको पर लगा लेते है और कुछ लोग पार्किंग एरिया में रेहडिया लगाते है इसके अलावा, फुटपाथ तथा सडक किनारों पर रेहडी लगाते है जिससे आमजन को परेशानी होती है और सडक पर कम स्थान होनें के कारण सडक पर मार्किट में जाम की समस्या बढ जाती है । इसके मध्नजर नगर निगम पंचकूला विभाग के सहयोग से अतिक्रमणकारियों को हटानें हेतु एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शाम को 6 बजे से शाम 9 बजे तक लगातार पंचकूला में अलग अलग मार्किट तथा इत्यादि स्थानों पर छापामारी की गई । ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके । 

ट्रैफिक पुलिस नें नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कसा शिंकजा, 401 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05    जून   :

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें नाकांबदी, सीसीटीवी तथा व्टसअप के माध्यम से चालान किये जा रहे है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 04.06.2023 को कुल 401 वाहनों के चालान किए गये जिनमें से 187 चालान नाकाबंदी करके और 214 चालान व्टसअप तथा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालो के काटे गये ।  इसके साथ पुलिस प्रवक्ता नें बताता कि पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था, निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु व्टसअप नम्बर 7087084433 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन शहर में कोई वाहन चालक स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट व हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाहनों तथा अन्य किसी प्रकार का विजिबल ओफेंस करता है तो उसका फोटो, विडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नंबर 7087084433 पर शेयर करें । फोटो में वाहन का नम्बर, स्थान, दिनांक व समय के साथ-साथ फोटो भेजने वाला व्यक्ति अपना नाम व पता भी शेयर करेगा ताकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध  नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।

भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा आज विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधो का वितरण किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री सत्य नारायण मंदिर में 70-80 पौधो का वितरण किया गया

मुख्यत मनोनित पार्षद श्रीमती मोहिंदर कौर , प्रांत संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , प्रांत संरक्षक श्री तिलक राज वाधवा , संगठन सचिव श्री विनोद पंडित ,जोन महिला प्रमुख श्रीमती प्रेम शाह, शाखा अध्यक्ष श्री दीपक मित्तल, सचिव श्रीमती कमलेश अरोड़ा, महिला प्रमुख श्रीमती राखी, संस्कार प्रमुख श्री ललित मोहन, सेवा प्रमुख श्री श्याम सुन्दर शर्मा , व शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रा प्र केन्‍द्र भा ति सी पुलिस बल भानू में विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05     जून   :

               विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू के सौजन्‍य से वृक्षारोपण अभियान प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भा.ति.सी.पु.बल भानू में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर ब्रि‍गेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण  केन्‍द्र, श्री सुनिल कांडपाल , सेनानी प्रशिक्षण, अधिकारी गण एवं केन्‍द्र के  सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाने का उददेश्‍य लोगो में पर्यावरण के सन्‍तुलन को बनाए रखना और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। दुनिया में बढ रहे पर्यावरण प्रदुषण को कम करने व लोगो की पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है ।

           प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान वातावरण के सौंदर्यकरण एवं दिन प्रतिदिन वातावरण में हो रहे अमूल परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण शुद्वीकरण करने हेतु किया जा रहा है । हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्‍लोबल वार्मिग के कारण दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है बेहतर भविष्‍य के लिए पर्यावरण की सुविधा एवं उसमें सकारात्‍मक बदलाव लाने के उददेश्‍य से इस प्रशिक्षण केन्‍द्र में वृक्षारोपण अभियान की मुहिम चलायी जा रही है, इस वृक्षारोपण अभियान में अरहड़, नींबू, गोगान, जामुन , बेलिया इत्‍यादि पौधे लगाए गए।

        प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भा.ति.सी.पु. बल भानू  में पर्यावरण दिवस के अवसर आयोजित वृक्षारोपण रोपड़ अभियान के पहले ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक द्वारा केन्‍द्र के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं पर्यावरण से संबंधित सभी पदाधिकारियों को जागरूक किया गया तथा प्‍लास्टिक उन्‍मूलन से संबंधित  जानकारी दी गई एवं प्रेरित किया कि सभी पदाधिकारी अपने परिवारजनों को भी प्रेरित करें कि प्‍लास्टिक पोलीथीन को प्रयोग मे कम लाएं तथा अपने-अपने एरिया में वृक्षारोपण करें, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित  होने से बचाया जा सके। 

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने बर्डहाउस का निर्माण किया

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने सुंदर बर्डहाउसिस बनाए मासूमों ने प्रतिभा को उजागर करते हुए पक्षियों के प्रति प्रेम का परिचय दिया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पक्षियों के लिए सुंदर बर्डहाउसिस का निर्माण किया । मासूमों ने अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए बर्ड हाउस बनाए। तथा पक्षी प्रेम का परिचय दिया। डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ की मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो की प्रतिभा को बढावा दिया जाता है तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है।

एनआईआरएफ रैंकिंग में एसडी कॉलेज देश के टॉप 150 कॉलेजों की सूची में हुआ शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। कॉलेज को 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में भी 100-150 रैंक बैंड में रखा गया था, जो कि देशभर में केवल 0.002% कॉलेजों द्वारा हासिल किया गया है। ऐसे में कॉलेज के लिए लगातार दूसरे साल 100-150 रैंक बैंड में जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो मल्टी फैकल्टी आर्ट्स कॉलेजों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें से एक एसडी कॉलेज है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि कॉलेज अपने रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से छह विषयों में पीएचडी के अलावा 16 अंडर ग्रेजुएट और 18 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है। एडवांस्ड शैक्षणिक उपकरणों के माध्यम से सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के अलावा  कॉलेज छात्रों को उनकी विभिन्न प्रतिभाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अवसर देने और मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कॉलेज के कई छात्रों को प्लेसमेंट मिली है।

ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं।