डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में दिखायी प्रतिभा 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला      –     07 जून :

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने प्रतिभा को उजागर करते हुए कल्पना और रचनात्मक स्वभाव का उपयोग करके साधारण बोतलों को कला के असाधारण कार्यों में बदलने की मुहिम शुरुआत की

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के दूसरे दिन

डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ में नन्हे-नन्हे जूनियर आर्किटेक्ट्स ने साधारण बोतलो को आकर्षक व फैंसी बोतले बनाई । मासूमों ने अपनी प्रतिभा को उजागर कर अपने हुनर से रंग बिरंगी आकर्षितबोतल सजाई।। डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ की डाक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो की प्रतिभा को बढावा दिया जाता है तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है। डिवीजनल स्टेट लाइब्रेरी सैक्टर 34 चंडीगढ के सभी स्टाफ सदस्य ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बढ -चढ़कर योगदान दे रहे है।

Timely Diagnosis & Correct Medical Treatment is the Key to recovery in Brain Tumour Patients

Demokratic Front, Chandigarh – June 07  :

~Dr. Vishnu Gupta, Additional Director – Neuro and Spine Surgery, Fortis Hospital, Ludhiana~

Brain tumours pose a complex challenge as they can manifest in various ways, making early detection difficult. While some symptoms are well-recognized, there are several lesser-known signs that often go unnoticed or are attributed to other causes. Among these hidden symptoms are:

  • Headaches: Headaches or pressure in the head that is worse in the morning. They can sometimes be described as tension headaches or migraines, presenting as severe and unrelenting.
  • Eye Sight Problems: Blurry vision, double vision, loss of peripheral vision
  • Motor Impairments: Weakening or loss of feeling in an arm or leg, trouble with balance, or difficulties in coordination.
  • Speech and Cognitive Changes: Problems with speech, feeling constantly tired, confusion in daily tasks, memory issues, difficulty following simple commands, or alterations in personality and behavior.
  • Seizures: Particularly if there is no history of seizures, sudden seizures should not be ignored.
  • Auditory Issues: Hearing problems or experiencing dizziness or vertigo (a spinning sensation).
  • Unexplained Hunger and Weight Gain: A strong increase in appetite and subsequent weight gain without any apparent cause.

Recognizing symptoms of brain tumours can be especially challenging for those already living with neurological or neurodegenerative disorders. Existing cognitive or physical impairments can make it difficult to differentiate new symptoms caused by a brain tumour from those associated with their pre-existing condition. Therefore, vigilance and careful monitoring are crucial to identify any subtle changes that may indicate the presence of a brain tumour.

In observance of World Brain Tumour Day, it is imperative to emphasize the importance of early detection and timely intervention. Individuals should trust their instincts and consult with a neurologist or neurosurgeon if they suspect any unusual symptoms associated with brain tumours. Timely diagnosis and treatment can significantly improve patient outcomes and enhance overall quality of life.

चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में किया 67 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 07      जून   :

गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से चंडीगढ़ में दो रक्तदान शिविर लगाए गए। पहला रक्तदान शिविर कार्तिक रेस्टोरेंट के सहयोग से मार्केट सेक्टर 47डी चंडीगढ़ में लगाया गया और दूसरा रक्तदान शिविर सुशील कुमार टाँक ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी के सहयोग से रैन बसेरा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में लगाया गया। दोनों ब्लड डोनेशन कैम्पों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का विशेष योगदान रहा।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सेक्टर 47 चडीगढ़ में शिविर का उद्घाटन कार्तिक रेस्टोरेंट से एसपी राज सेकरण, पी गुणा सेकरण व शिवा सुब्रामणियम द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किया गया व इन्होंने रक्तदान भी किया। सेक्टर 47 चंडीगढ़ में रक्तदान करने के लिए 57 रक्तदानियों ने रक्तदान करने के पंजीकृत करवाया, 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान करने के लिए 33 रक्तदानियों ने रक्तदान करने के पंजीकृत करवाया, 18 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ से डॉक्टर रवनीत कौर द्वारा भेजी गई की टीम ने 15 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

एसपी राज सेकरण, पी गुणा सेकरण व शिवा सुब्रामणियम ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र कुमार गांधी, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, रमेश सुमन, पुष्पा रामपाल, गोपिका मनोचा, कृष्ण लाल कोमल, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

मदरहुड हॉस्पिटल्स ने मोहाली में महिला और बच्चों के व्यापक अस्पताल की शुरुआत की

  • 4 अस्पतालों की उपस्थिति के साथ ट्राईसिटी में सबसे बड़ा नेटवर्क बना

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 07      जून   :

मदरहुड हॉस्पिटल्स, विशेष स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला एक अग्रणी नेशनल अस्पताल चेन ने महिलाओं और बच्चों के अपने अत्याधुनिक अस्पताल के मोहाली के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है । यह मदरहुड का पांचवां अस्पताल है, जो ट्राइसिटी क्षेत्र में सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में ब्रांड की स्थिति को मजबूत करता है।उद्घाटन समारोह में मशहूर भारतीय अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, मदरहुड हॉस्पिटल्स के सीईओ विजयरत्ना वेंकटरमन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया।

मदरहुड हॉस्पिटल्स को भारत के सबसे तेजी से विकसित होने वाले सिंगल स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो व्यक्तिगत, रोगी-केंद्रित देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित अपने अत्यधिक कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों के लिए प्रसिद्ध है। मोहाली में नया लॉन्च किया गया अस्पताल सभी उम्र की महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, सभी को एक ही छत के नीचे आसानी से सभी सहायता उपलब्ध रहेगी । इसके अलावा, अस्पताल मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं, बच्चों में व्यवहार संबंधी मुद्दों और महिलाओं, नई माताओं और बच्चों के लिए उत्पन्न होने वाली अन्य चुनौतियों के समाधान के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करता है।

कार्यक्रम के दौरान मदरहुड हॉस्पिटल्स के सीईओ विजयरत्ना वेंकटरमन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “इस अस्पताल की शुरूआत ट्राइसिटी के विभिन्न इलाकों में सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रोगी-केंद्रित देखभाल को प्राथमिकता देते हुए और नवीनतम चिकित्सा प्रगति को शामिल करते हुए, हमारा उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवा यात्रा में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में सेवा करते हुए क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना है।”

सेवाओं की अपनी व्यापक रेंज के अलावा, मोहाली का अस्पताल उन्नत आनुवंशिक जांच की सुविधा पेश करता है, जिससे नवजात शिशु में आनुवंशिक मुद्दों का जल्द पता लगाया जा सके। यह गर्भवती माताओं को आनुवंशिक स्थिति से जुड़े संभावित जोखिम के बारे में चिंता किए बिना बच्चे की योजना बनाने में सक्षम बनाता है। अस्पताल व्यक्तिगत उपचार और चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करता है, यह गारंटी देता है कि रोगियों को जब भी आवश्यकता हो समय पर और व्यक्तिगत ध्यान प्राप्त हो।

अस्पताल में एक विशेष आई वी एफ केंद्र भी है जो महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रमों के साथ-साथ गर्भधारण पूर्व परामर्श, कपल के लिए प्रजनन परीक्षण और आईयूआई, आईवीएफ, आईसीएसआई, आईएमएसआई, पीजीटी जैसी चिकित्सीय प्रक्रियाओं की पेशकश करता है। इसके अतिरिक्त, अस्पताल ने माता-पिता सहायता समूह की शुरुआत की है और डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों के लिए वन-स्टॉप क्लिनिक स्थापित किया है। प्राथमिक लक्ष्य समय से पहले जन्म, मृत जन्म, घातक विकृतियों, गैर-घातक समस्याओं और डाउन सिंड्रोम जन्म जैसी जटिलताओं को रोकना है। भ्रूण के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड, 2डी और 3डी इमेजिंग, और सीटीजी मशीनों से लैस, अस्पताल एमनियोसेंटेसिस, कोरियोनिक विलस सैंपलिंग, भ्रूण में कमी और अन्य हस्तक्षेप सहित भ्रूण प्रक्रियाएं भी प्रदान करता है। अस्पताल की प्रसूति रोग विशेषज्ञों, बाल रोग विशेषज्ञों, और भ्रूण चिकित्सा और आनुवंशिकी विशेषज्ञों की समर्पित टीम माँ और बच्चे दोनों के लिए सहयोगात्मक रूप से हर तरह की देखभाल सुनिश्चित करती है। गर्भावस्था के दौरान निरंतर निगरानी किसी भी संभावित समस्या का पता लगाने में मदद करती है, जिससे दोनों पक्षों के लिए सर्वोत्तम संभव परिणाम सुनिश्चित होते हैं।

प्राकृतिक डिलिवरी को बढ़ावा देने के लिए, अस्पताल पूर्वधारणा परामर्श, जीवन शैली मार्गदर्शन और समय पर स्कैन के माध्यम से उचित योजना को प्रोत्साहित करता है, जो सौंदर्यपूर्ण रूप से डिज़ाइन किए गए लेबर रूम में बर्थिंग बॉल्स और बर्थिंग रोप की उपलब्धता से डिलिवरी को आसान बनाता है। एक तनाव-मुक्त और दर्द-मुक्त वातावरण प्रदान करके, अस्पताल का उद्देश्य माताओं के लिए प्रसव के अनुभव को बढ़ाना है।
डॉ. पूनम कुमार, सीनियर कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, फीटल मेडिसिन, मदरहुड हॉस्पिटल, मोहाली ने बताया कि ”सिजेरियन सेक्शन दरों में काफी बढ़ोतरी को विकसित जीवन शैली के रुझानों और प्रसव पीड़ा के प्रचलित डर के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। नतीजतन, 30-40% महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम का सामना करना पड़ता है, मुख्य रूप से जीवनशैली से संबंधित परिवर्तनों और मोटापे की चुनौती इसका कारण हैं । हमारा मिशन इन महिलाओं को व्यापक देखभाल और सहायता प्रदान करना है, जिससे उनकी गर्भावस्था की पूरी यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित हो सके।”

”अस्पताल अपनी असाधारण और व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है, जो सभी आयु समूहों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है। गर्भवती माताओं के लिए, हमारे पास फिजियोथेरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक और जन्म परिचारकों द्वारा परामर्श सत्रों का एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया कार्यक्रम है। ये सत्र दंपति को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान क्या उम्मीद करनी चाहिए, इस बारे में शिक्षित करते हैं ताकि वे पूरी प्रक्रिया को संभालने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से तैयार हों। हमें विशेषज्ञों की एक विशेष टीम होने पर गर्व है, जिनके पास आनुवंशिक विकारों और गर्भावस्था संबंधी अन्य जटिलताओं के निदान और उपचार में व्यापक ज्ञान और अनुभव है। इसे प्राप्त करने के लिए, अस्पताल किसी भी संभावित मुद्दों की निगरानी के लिए गर्भावस्था के दौरान निरंतर निगरानी प्रदान करता है, जिससे माँ और बच्चे दोनों के लिए सर्वोत्तम संभव परिणाम सुनिश्चित होते हैं ।

प्लास्टिक पर निर्भरता घटाने के लिए आईएचसीएल निरंतर अग्रसर

  • ताज ऐक्ज़ॉटिका रिज़ॉर्ट एंड स्पा, अंडमान्स – भारत का पहला ज़ीरो-सिंगल यूज़ प्लास्टिक होटल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 07      जून   :

भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के मौके पर अपने सभी होटलों में सिंगल-यूज़-प्लास्टिक को घटाने की प्रतिबद्धता पुनः दोहराई है।

इस अवसर पर आईएचसीएल में मानव संसाधन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री गौरव पोखरियाल ने कहा, ’’आईएचसीएल के ईसीजी प्लस फ्रेमवर्क पथ्य के मुताबिक हम अपने सभी होटलों से सिंगल-यूज़-प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से हटा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने प्लास्टिक स्ट्रॉ हटा दिए हैं, प्लास्टिक-रैप्ड ड्राई अमेनिटीज़ को ईकोफ्रैंडली विकल्पों से बदल दिया है, बॉटलिंग प्लांट लगाए हैं, ज़ीरो-सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शुरुआत की है। आईएचसीएल के होटल प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने की मुहिम में होटल उद्योग में सबसे आगे हैं।’’

आईएचसीएल को यह श्रेय जाता है की उसने देश के पहले ’ज़ीरो सिंगल-यूज़ प्लास्टिक होटल’ को पेश किया है जो है ताज ऐक्ज़ॉटिका रिज़ॉर्ट एंड स्पा, अंडमान्स जिसने प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने और पर्यावरण की स्थिरता हेतु बीते वर्षों में कई कदम उठाए हैं। कंपनी ने पहल करते हुए अपने होटलों से चरणबद्ध तरीके से पानी की प्लास्टिक बोतलों को हटाने का अभियान शुरु किया और उनकी जगहों पर पुनः इस्तेमाल की जा सकने वाली शीशे की बोतलों को रखा है, जिनमें ट्रीट किया हुआ पानी रहता है। अपने इस सफर की शुरुआत में आईएचसीएल के होटलों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ का इस्तेमाल बंद किया और साथ ही कमरों में उपयोग होने वाली ड्राई अमेनिटीज़ -जैसे टूथब्रश, शेविंग किट आदि- में प्लास्टिक रैपिंग की जगह ईकोफ्रैंडली विकल्प इस्तेमाल किए।

आईएचसीएल ने पथ्य के अंतर्गत वर्ष 2030 के लिए सस्टेनेबिलिटी प्रतिबद्धताओं की घोषणा की है जिसके तहत कारोबारी परिचालनों में सस्टेनेबल और जिम्मेदार तौर-तरीके इस्तेमाल किए जाएंगे।

अशोका टैक्सटाइल्स को अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों ‘उत्कृष्टता पुरस्कार’ मिला

दुल्हन के लहंगे, गाउन, डिजाइनर सूट, कुर्तियों के विशेष कलेक्शन पेश करने वाली स्थानीय ब्राइडल गैलरी – अशोका टैक्सटाइल्स को हाल ही में ट्राइसिटी में आयोजित एक शानदार समारोह में प्रसिद्ध अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों ‘उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है। गैलरी में पुरुषों की पोशाकों और पगड़ियों का एक लुभावना संग्रह भी है। यहां रुमाला साहिब और बुटीक वस्त्रों की भी एक विस्तृत श्रृंखला है। अशोका टेक्सटाइल्स को ट्राइसिटी की ‘भरोसेमंद और प्रीमियम ब्राइडल गैलरी’ होने और ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए ‘उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिया गया।

“हम ‘एक्सीलेंस अवार्ड’ प्राप्त करने पर गर्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। अशोका टैक्सटाइल्स ग्राहकों को हमेशा ही बेहतरीन ब्राइडल पोशाकें और असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित रहा है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं अपने ग्राहकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं,” अशोका टैक्सटाइल्स के प्रबंध निदेशक, अशोक कुमार बंसल ने कहा।

एसएएस नगर, मोहाली के फेज 3बी2 में स्थित अशोका टैक्सटाइल्स, ट्राईसिटी के फैशन प्रेमियों के लिए थोक और रिटेल स्टोरों में सबसे अधिक डिमांड वाला स्टोर है। ब्राइडल गैलरी से लेकर कस्टमाइज्ड मेन्स वियर सिलाई की पेशकश करने तक, अशोका टैक्सटाइल्स रेडीमेड सूट, बगैर सिले सूट और आंशिक सिले सूटों की एक विशाल रेंज प्रदान करता है।

बंसल ने आगे कहा, “हमारे ग्राहक हमारे लिए एक परिवार की तरह हैं। हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ उत्पाद देने का वादा करते हैं। अशोका टैक्सटाइल्स में उनकी संतुष्टि और विश्वास हमारे लिए सबसे अच्छी प्रेरणा है, जिसने ब्रांड को यहां तक पहुंचने में मदद की है।”

समाज की भागीदारी के बिना गौरक्षा व गौरसेवा का कार्य अधूरा : हरीश वर्मा

  • विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश ने वर्मा ने गायों के लिए काटा 1 क्विंटल दलिये का केक, 51 टन हरा चारा भी किया गौशला में दान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 07      जून   :

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी हरीष वर्मा ने निकटवर्ती गांव हिन्दवान में स्थित गौरसेवार्थ गोरखनाथ अखाड़ा एवं गौशाला में गौमाता के लिए 1 क्विंटल का केक जो दलिया, नारियल टुकड़ी, गुड़, बेसन, ड्राई फ्रूट्स से निर्मित था, वह केक काटा व गौमाताओं को खिलाया। इसके अलावा 51 टन हरे चारे के वाहनों को झंडी दी यह हरा चारा शहर की विभिन्न गौशाला में बेसहारा गौमाता व विकलांग गौमाता के लिए भेजा गया। इस अवसर पर योगी राजकुमार नाथ विश्व हिन्दू महा संघ के राष्ट्रीय संघठन महामंत्री, श्रीश्री 108 श्री सुखदेवानंद महाराज व साध्वी कमलानंद महाराज का विशेष सानिध्य रहा।

हरीश वर्मा ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों की वजह से आज गौमाता सडक़ों पर दयनीय स्थिति में है। यह स्वार्थी लोग गाय माता का दूध निकाल कर उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं जिसकी वजह से गौमाता को दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और वह कूड़े-कचरे में मुंह मारने को विवश है।  हरीश वर्मा ने विकलांग व बेसहारा गौमाता की सेवा के फल के बारे में बताया कि गाय की सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। इसलिए हमें गौ सेवा के लिए बढ़चढ़ कर दान देना चाहिए और गौ सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

हरीश वर्मा ने कहा कि गौसेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है और मानव जीवन सार्थक हो जाता है। हमें अपने घर में भी गाय को पालना चाहिए और स्वयं भोजन करने से पहले गाय माता को रोटी खिलानी चाहिए। समाज की भागीदारी के बिना गौसेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। इसलिए सभी लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए तथा हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा गौ सेवा के लिए भी निकालना चाहिए। सनातन धर्म के अनुसार गौ सेवा ही सच्चे ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि गौ माता को बेसहारा छोडक़र पाप के भागीदार न बनें और समाज में गौमाता के पालन-पोषण के लिए सकारात्मक सोच का प्रचार प्रसार करें। इस दौरान लोगों ने बेसहारा छोड़ी गई गाय के बारे में इनके संरक्षण के लिए विचार किया और भविष्य में गौ माता की रक्षा करने का संकल्प लिया। विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी हरीश वर्मा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार अभियान के तहत निकटवर्ती गांव हिन्दवान में स्थित सेवार्थ अखाड़ा व गोशाला में पहुंचे थे।

इस अवसर कुलदीप, दीपक लोहान, विक्रम लाडवा, शिवकुमार, संजय, विक्रम लितानी, रमेश कुण्डू, कपिल, सुरेंद्र, पूर्व सरपंच साधुराम झाझडिय़ा, गौशाला प्रधान रामप्रसाद झाझडिय़ा, निहाल सिंह रेपसवाल, हवासिंह पूनिया, बलराज बलौदा, कर्मबीर बाजीगर, रामश्ेवर खुंडिया, राजेंद्र झाझडिय़ा, पंच राजेंद्र झाझडिय़ा समाजसेवी, राकेश राकू, अनूप, नरेंद्र शर्मा, प्रवीण, चंद्रभान, सेठ रामपत नायक, महेंद्र दादारवाल, रोहतास रेपरवाल आदि मौजूद रहे।

विद्यालय गतिविधियों के आधार पर रमन हाउस रहा विजेता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा  – 07      जून   :

जैसे कि हम जानते हैं विद्यालय में  विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाई जाती है और हर हफ्ते एक हाउस पूरे विद्यालय की गतिविधियों को संभालता है।उसी के आधार पर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां का रमन हाउस विजेता रहा। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने विजेता हाउस के इंचार्ज अध्यापक पूनम बनयाल, वीना देवी,राजीव डोगरा तथा हेड ब्वॉय गौरव,हेड लड़की आशिमा  को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि हमेशा ही विद्यालय में यह कोशिश की जाती है कि बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाई जाए जिससे बच्चों में बहुमुखी प्रतिभाओं को उजागर किया जा सकें है।

राशिफल, 07 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 जून 2023 :

aries
मेष/aries

07 जून 2023 :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 जून 2023 :

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 जून 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 जून 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 जून 2023 :

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 जून 2023 :

बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 जून 2023 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 जून 2023 :

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 जून 2023 :

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 जून 2023 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 जून 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 जून 2023 :

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 07 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 जून 2023 :

Ganesh Chaturthi Story - गणेश चतुर्थी व्रत कथा

नोटः श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः आषाढ़, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः चतुर्थी रात्रि काल 09.51 तक है, वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराषाढा रात्रि कालः 09.03 तक है, 

योगः ब्रह्म रात्रि काल 10.23 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मकर,