दुष्यंत चौटाला का दावा- नहीं टूटेगा गठबंधन, हरियाणा में BJP-JJP के बीच सब ठीक

बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चलने की अटकलों को केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव बालियान के बयान ने भी हवा दे दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने जींद में बुधवार (7 जून) को कहा ”उन्हें यह तो पता है कि राज्य में  जेजेपी ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम है कि अगले चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं। जेजेपी को साथ लेकर चुनाव लड़ना है या नहीं, यह पार्टी संगठन तय करेगा।” जबकि दुष्यंत दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन बरकरार रहने का दावा किया। चौटाला ने कहा,”बीजेपी-जेजेपी गठबंध हरियाणा में सुचारू रूप से सरकार चला रहा है। वह पिछले तीन साल से मीडिया में बीजेपी और जजपा के अलग होने की खबरें सुन रहे हैं, लेकिन गठबंधन मजबूत है और इसमें कोई दरार नहीं है।”

हरियाणा में BJP-JJP पर घोषणा पत्र को लागू करने का दबाव, बेरोजगारी भत्ता,  बुजुर्ग पेंशन पर फंसेगा पेंच! – News18 हिंदी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 जून :

हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) और जननायक जनता पार्टी (जजपा ) के बीच मतभेद दिन ब दिन बढ़ते दिख रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरियाणा में दोनों दलों के बीच मनमुटाव खत्म नहीं हुआ तो जल्द ही यह गठबंधन टूट सकता है। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि कहीं कोई समस्या नहीं है और दोनों दल मिलकर सरकार चला रहे हैं।

हरियाणा में अगले साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं। इस बीच हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने बीते दिनों उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा था, जिसे लेकर जेजेपी खासी नाराज है। हालांकि इसे लेकर मनोहर लाल खट्टर ने सफाई देते हुए कहा, ‘प्रभारी संगठन के लिए होते हैं सरकार के लिए नहीं। उनके आगे एक चुनाव है और उसके साथ दूसरा चुनाव है। उसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने बातें सोची होंगी। उसके बारे में कमेंट नहीं कर सकता हूं।’

राजनीतिक गलियारों की धड़कनें बढ़ा दीं. संत कबीर कुटीर में शाम 7 बजे शुरू हुई सीएम एमएल खट्टर और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब के बीच करीब तीन घंटे तक बैठक हुई। इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे। इसलिए माना जा रहा कि सूरजमुखी की एमसपी को लेकर चर्चा हुई होगी। लेकिन एक कयास ये भी है कि इस बैठक में गठबंधन सरकार को लेकर भी चर्चा हुई होगी।

बैठक हुई, चर्चा चली और सियासी अटकलबाजियां शुरू हुईं तो जेजेपी नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी खुलकर बोले. मीडिया के सवालों पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि मिलना-जुलना कोई अपराध है क्या? हमने कौन समर्थन छोड़ा है?  बता दें कि कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की रही। उन्होंने कहा कि बिप्लब देब हमेशा मिलते रहते हैं. वे निर्दलीय विधायकों से भी मिलते हैं, सबसे मुलाकात करते हैं।

अटकलों का क्या है वो तो समय-समय पर किसी भी गठबंधन सरकारों का हिस्सा रही हैं। हालांकि, दुष्यंत चौटाला के एक और बयान ने ही अटकलों को तेज किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि गठबंधन सरकार बनाकर कोई भी एक-दूसरे पर अहसान नहीं किया है। हालांकि, दुष्यंत चौटाला को लगता है कि फिलहाल गठबंधन सरकार में कोई दरार नहीं है। वैसे तो गठबंधन सरकार को लेकर बयानबाजियां पिछले कई दिनों से जारी है। लेकिन इसको तब और बल मिल गया। जब बीजेपी प्रदेश प्रभारी शुक्रवार को निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा से मिले और इससे एक दिन पहले 4 निर्दलीय विधायकों से दिल्ली में मुलाकात की।

हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की सरकार में मतभेद सामने आ चुके हैं। अब BJP को गठबंधन तोड़ देना चाहिए क्योंकि सभी निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं। अब बिना गठबंधन से BJP को फायदा होगा। इन विधायकों में रामपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान शामिल रहे। निर्दलीय विधायकों से घटती दूरी ने ही इस चर्चा को हवा दे दी है कि बीजेपी अंदरखाने सब कुछ सेट कर लेना चाहती है।

दरअसल, हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्थिति का आकलन करें तो तस्वीरें कुछ इस तरह नजर आती है। विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 41 विधायक है जबकि सहयोगी पार्टी जेजेपी के 10 और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपालकांडा एकमात्र विधायक हैं। इसी तरह कांग्रेस के 30 विधायक, आईएनएलडी के 1 और निर्दलीय 7 विधायक हैं। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. इस तरह से बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए। लेकिन राहत की बात ये है कि बीजेपी और जेजेपी दोनों ने ही साफ कर दिया है कि फिलहाल गठबंधन सरकार चलती रहेगी।

निकाय डॉ. कमल गुप्ता व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने किया जनसंवाद

्रडेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
शहरी स्थानीय निकाय डॉ कमल गुप्ता व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को स्याहड़वा, तलवंडी रुक्का, आर्य नगर, शाहपुर और मिंगनी खेड़ा में  आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल अघ्यक्ष बलजीत फोगाट, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, चेयरमैन अजय गावड़, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह सहित गांव के सरपंच, पंच, नंबरदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों की जन- समस्याए सुनने के साथ उनसे  सरकार के 9 साल के कार्यकाल के दौरान चलाई गई योजना व विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रतिक्रियाएं तथा सुझाव लिए गए। जनता की प्रतिक्रियाओं तथा सुझावों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा। गावं स्याहड़वा में अपने संबोधन में  डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यहां सडक़ के टेंडर जारी हो चुके हैं। स्वच्छ पेयजल की लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।  डिप्टी स्पीकर ने बताया कि स्याहड़वा गांव में पिछले कुछ वर्षों में 22 नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर दी गई हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांव आर्य नगर में पिछले कुछ वर्षों में 62 नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर दी गई हैं।   शाहपुर गांव में पिछले कुछ वर्षों में 30 युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां मिली है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों एवं विधायकों को  5 गांव में जनसंवाद कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं, गांव की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि  जनसंवाद कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के फायदे एवं कमियों को सरकार तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम है।  शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पुरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए है। भाजपा सरकार ने राष्टï्रहित में धारा-370 को समाप्त करने, राम मंदिर का निर्माण तथा देश सैनिकों व अन्नदाता किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है।

हरियाणा की टीम का लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने मचाई धूम।
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हरियाणा की लड़कियों की खो-खो टीम मैनेजर एवं महिला स्टेट अवॉर्डी अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि दिल्ली के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में चल रही अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम ने पहले मैच में मध्यप्रदेश, दूसरे मैच में राजस्थान और तीसरे मैच में झारखंड टीम पर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हरियाणा की लड़कियां गुजरात के साथ खेलेंगी। हरियाणा की तरफ से खेल रही टीम में हिसार के अलावा भिवानी, दादरी, पानीपत, जींद और कैथल, की लड़कियां शामिल हैं। हरियाणा की इन बेटियों के नेशनल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बधाई दी और कहा कि हमें प्रदेश की बेटियों पर गर्व है।

लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी के मुक्केबजों ने स्टेट बाक्सिंग में दो मैडल जीते

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।  हाल ही में झज्जर में सम्पन्न हुई दूसरी जूनियर लडक़े एवं लड़कियां हरियाणा स्टेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी के पांच मुक्केबाजों वैष्णव जांगड़ा, अतुल रेढू, सुमेर बूरा, कार्तिक व गौरव ने अच्छा प्रदर्शन किया। वैष्णव जांगड़ा ने रजत पदक व अतुल रेढू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने बताया कि मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे अकेडमी के गुरु अमित चहल ने विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिये। जब आप खेले के मैदान पर होते हे तो आपका ध्यान खेल पर ही होना चाहिये, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो। ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहो और अपने माता-पिता तथा गुरुओं का नाम रोशन करते रहो। अमित चहल ने अपनी नेक कमाई से विजेता खिलाडिय़ों को 51-51 सौ रुपये भेंट स्वरुप देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
          लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ. एस.पी.पंघाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खिलाड़ी की जीत कोई एक दिन या फिर कोई एकाकी प्रयत्न नहीं होता बल्कि यह एक सामंजस्य होता है। इसमें गुरु का, माता-पिता, स्वयं व साथी खिलाडिय़ों का पूर्ण योगदान रहता है, तभी जीत उनके कदम चूमती है। कोच सतीश जांगड़ा ने सभी खिलाडिय़ों, उनके माता-पिता व आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप धारा, सुखबीर, बलबीर सिंह, बबली देवी आदि भी उपस्थित रहे।

हिसार आगमन पर जैन मुनियों का अभिनंदन

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। : संघ दीपक अजय मुनि महाराज के साथ चातुर्मास करने के लिये हिसार के लाल दिनेश मुनि महाराज व हिसार में दीक्षित विनीत मुनि महाराज के आज हिसार की पावन धरा पर पहुंचने पर श्रीएस.एस. जैन सभा व समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। प्रात: विद्या देवी जिंदल स्कूल से विहार शुरु हुआ। जिंदल पुल के पास सेक्टर 9-11 जाते समय उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया। बच्चों ने ध्वज लेकर मुनियों का स्वागत किया व पद यात्रा में भाग लिया। जैन मुनियों के नगर प्रवेश करने के अवसर पर सैंकड़ों अनुयायी उनके साथ पद यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रवीन जैन, दिनेश जैन, दीपक जैन, नवीन जैन, राकेश जैन, भरतराम जैन, दर्शन जैन, आशीष जैन, आलोक जैन आदि भी उपस्थित रहे। जैन मुनियों का प्रवचन 11 जून को मकान नम्बर 838, सैक्टर 9-11 में रहेगा।  

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का किया स्वागत

  • सीएम योगी व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक यूपी को सोने का शेर बनाने की मुहिम चला रहे है : शांडिल्य
  • शांडिल्य ने सनातन को मजूबत करने को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी राम नाम की दोशाला देकर समान्नित किया
  • योगी व बृजेश पाठक के नेतृत्व में यूपी में राम राज, शांडिल्य ने डिप्टी सीएम के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की
  • 2024 में योगी को 2014 व 2019 से भी बड़ा बहुमत मिले इसके लिए विश्व हिंदू तख्त अहम भूमिका निभाएगा : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 10      जून   :

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का अपने निवास पर जोरदार स्वागत किया ओर विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य को फूलों का गुलदस्ता दिया। इस मौके पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एडवोकेट अंकुश उप्पल, भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ देश व उत्तर प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की ओर योगी सरकार को विश्व हिंदू तख्त की तरफ से साधुवाद दिया कि योगी सरकार देश मे नही विश्व के सनातनियों के लिए गौरव व गर्व एहसास है और शांडिल्य ने कहा कि यूपी के सीएम योगी व बृजेश पाठक के नेतृत्व में आज समूचे उत्तर प्रदेश में राम राज है और हर वर्ग का सम्मान मिल रहा है और उन्होंने कहा जिस यूपी में गैंगस्टरों, गुंडों, शूटरों, माफियों का राज था आज वो यूपी राम की यूपी, कृष्ण की यूपी के रूप, वाराणसी व प्रयागराज की धरती और ऋषि-मुनियों साधु संतों,पीर फकीरों की यूपी बन गई है। जिसके लिए समूचे सनातनी योगी व पाठक का आभार व्यक्त करते हैं।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख व देश मे पाकिस्तानी आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम व देशद्रोही ताकतों को ललकारने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा जल्द ही विश्व हिंदू तख्त प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार में बड़े कार्यक्रम करेंगे जिसमे योगी व डिप्टी सीएम पाठक को निमंत्रण दिया जाएगा और देश की ऐसी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा जो सनातन धर्म को मजबूत कर रही व देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर मुहिम छेड़ें हुए हैं। 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा निकालने वाले व खतरनाक आतंकवादियो को जमीन से लेकर अदालतों तक ललकारने वाले व सनातनी संस्कृति को मजबूत बनाने की मुहिम छेडने वाले वीरेश शांडिल्य ने ब्रजेश पाठक की योगी सरकार में दी जा रही सेवाओ को सराहा है और कहा कि योगी का एक एक मंत्री व डिप्टी सीएम यूपी में राम राज लाने व यूपी को सोने का शेर बनाने की मुहिम छेडे हुए हैं।

वही विश्व हिंदू तख्त की और से वीरेश शांडिल्य ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को ईमानदारी से सेवा देने व सच्चे जनसेवक के रूप में कार्य करने पर राम नाम लिखी दोशाला देकर सम्मानित किया और उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। वही शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त देश मे मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर यात्रा शुरू करेगी और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए देश की जनता से विश्व हिंदू तख्त आह्वान करेगा कि 2014 व 2019 से बड़ा बहुमत मोदी को मिलेगा तो निश्चित तौर पर हिन्दू राष्ट्र बनेगा व संविधान से वो धाराएं है सकती हैं जो सनातन को कमजोर करती हैं। उन्होंने कहा कि मोदी एक संत सिपाही हैं और ऋषि मुनि ,पीर फकीर की तरह अपनी सेवा देश को दे रहे हैं। विश्व हिंदू तख्त ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनेगा और इसमें सभी जातियों को एक परिवार बना कर रखा जाएगा।

भाजपा की बहुत बड़ी ताकत है पन्ना प्रमुख : बिप्लब देव

्रडेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा है कि पार्टी के पन्ना प्रमुख बहुत बड़ी ताकत होते हैं। पन्ना प्रमुख में से ही कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर विराजमान होकर देश की सेवा करते हैं। बिप्लब देब आज हांसी में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी एवं विधायक मोहनलाल बड़ोली, जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, सांसद बृजेन्द्र सिंह, डॉ. डीपी वत्स, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, विधायक विनोद भ्याणा, जिला सचिव रणधीर धीरू, जिलाा मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सिसाय मंडल अध्यक्ष बारू गुराना, नारनौंद मंडल अध्यक्ष जयबीर माजरा, खेड़ी चौपटा मंडल अध्यक्ष सतबीर मलिक व बास मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा आदि मौजूद थे।  प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कैप्टन अभिमन्यु की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारनौंद क्षेत्र से चुनाव जीतकर उन्होंने मंत्री बनकर क्षेत्र के विकास को चार चांद लगाए। इससे अगले चुनाव में थोड़ी चूक हुई, हम हार गए लेकिन हमें हार को लेकर नहीं बैठना है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचने पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का स्वागत किया और कहा कि सामने जो कार्यकर्ता बैठे हैं, वह बहुत बड़ी ताकत है। ये कार्यकर्ता ही हमारे लिए देवता, भगवान व मालिक है। उन्होंने कहा कि भले ही हम पिछला चुनाव हार गए लेकिन इस बार हमारे कार्यकर्ता पिछली हार का बदला भी लेंगे और आगे भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुनाव जीतवाकर आशीर्वाद दिया तो हमने भी मंत्री पद लेकर उससे सवाया लौटाने का प्रयास किया और अब भी विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी नारनौंद जनता जो हमारा परिवार है, उसके हर सुख दुख में सदैव तत्पर रहेंगे।

हिसार मेरी कर्म भूमि, विकास की नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी : दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम ने हिसार में कई कार्यक्रमों में की शिरकत
्रडेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने  हिसार में एलिवेटेड रोड व हिसार को एविएशन हब बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट है और समय पर पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हिसार उनकी कर्म भूमि है और इसके विकास में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को हिसार शहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों से रूबरू हो रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मॉडल टाउन मेें पूर्व सूचना आयुक्त पंकज मेहता एडवोकेट द्वारा आयोजित कार्यक्रम सहित शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस मौके पर मेयर गौतम सरदाना, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, मा. ताराचंद, राजमल काजल, अमित बूरा, मनदीप बिश्नोई एडवोकेट, प्रहलाद सैनी, गुड्डू भाई लहंगे वाला, सिल्क पूनिया, अक्षय मलिक आदि मौजूद थे।   डिप्टी सीएम ने कहा कि  एलिवेटेड रोड की जो पहले ड्रॉइंग पहले बनाई गई थी, वह 11 मीटर चौड़ी थी और दो लेन मार्ग प्रस्तावित था लेकिन शहर के विकास व बढ़ती आबादी को देखते हुए इसकी प्रस्तावित चौड़ाई  को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि यदि इस पूर्व प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पर एक भी वाहन ब्रेक डाउन हो गया तो पूरे शहर के जाम हो जाएगी। इसलिए एलिवेटेड रोड की ड्रॉइंग के लिए दो ग्लोबल कंसलटेंट एजेंसी को फोर लेन रोड की सम्भावना को तलाशने के लिये हायर किया गया है जो कि इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। वंही एविएशन हब को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चाहे कोई कुछ भी कहता रहे हिसार में एविएशन हब बनकर रहेगा और एयर इंडिया जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ सकारात्मक बात चल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व घोषणा के मुताबिक नवम्बर में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हिसार से हवाई सेवायें प्रारंभ हो जाएगी। हिसार से नौ रूट पर हवाई सेवायें शुरू की जाएगी।  उन्होंने न्यू सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा आयेाजित कार्यक्रम में मंडी में पानी की समस्या दूर करने तथा साफ- सफाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केबिनेट ने पंजाब के 14239 अध्यापकों को रेगुलर करने पर मोहर लगाई

पहली बार 6337 अध्यापकों को तजुर्बे से राहत दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा लोक हितैषी फ़ैसला लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने 14239 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने की मंजूरी दे दी है। इनमें 6337 वे अध्यापक भी रेगुलर हुए हैं जिनको राज्य के इतिहास में पहली बार तजुर्बे में राहत दी गई है।
इस बारे फ़ैसला आज यहाँ बचत भवन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान लिया गया।
यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रीमंडल ने 14239 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने का फ़ैसला किया है जो 10 साल की नौकरी पूरी कर चुके हैं या किसी कारण नौकरी में अंतर (गैप) डाल कर 10 साल की रेगुलर सेवा निभा चुके हैं। इन 14239 अध्यापकों में से 7902 अध्यापकों ने नौकरी का 10 साल या इससे अधिक का समय पूरा किया है जबकि 6337 अध्यापक वे हैं जिनका अपरिहार्य स्थिति के कारण रेगुलर सेवा में गैप पड़ गया था। इन अध्यापकों को सरकार की नीति के मुताबिक रेगुलर वेतन, भत्ते और छुट्टियाँ मिलेंगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में हाऊस डॉक्टरों के 485 पद सृजन करने की मंजूरी
मंत्रीमंडल ने पैरा-मैडीकल स्टाफ के 1445 पद सृजन करने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में हाऊस डॉक्टरों के 485 पद सृजन करने की भी मंजूरी दे दी है। इस कदम का उद्देश्य लोगों को उनके घर पर मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इससे योग्य डॉक्टरों और पैरा-मैडीकल स्टाफ के लिए नौकरियों के नये मौके पैदा होंगे।
आम लोगों के साथ धोखा करने वाली धोखेबाज़ वित्तीय संस्थाओं पर शिकंजा कसा, ‘दा पंजाब बैनिंग ऑफ अनरेग्यूलेटिड डिपॉज़िट स्कीम रूल्ज-2023’ के लिए हरी झंडी
आम लोगों के साथ होती ठगी रोकने के लिए धोखेबाज़ वित्तीय संस्थाओं पर शिकंज़ा कसते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रीमंडल ने आज ‘दा पंजाब बैनिंग ऑफ अनरेग्यूलेटिड डिपॉज़ट स्कीम रूल्ज-2023’ तैयार करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
मंत्रीमंडल का यह मानना है कि बीते समय में मुल्क में वित्तीय संस्थाओं की संख्या काफी बढ़ी है जो निवेशकों को ठगने की नीयत से अधिक ब्याज दरों या इनामों की पेशकश के द्वारा या ग़ैर-व्यावहारिक या व्यापारिक तौर पर खरा न उतरने वाले वादों के साथ लोगों को ख़ासकर मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के साथ धोखा करती हैं। यहाँ तक कि ऐसी वित्तीय संस्थाएं लोगों की जमा पूँजी के विरुद्ध मियाद पूरी होने पर वापस पैसा देने या ब्याज अदा करने या कोई अन्य सेवा प्रदान करने से जानबूझ कर आनाकानी करती हैं और लोगों के साथ धोखा करती हैं। इसलिए राज्य में उपयुक्त कानून लाने की ज़रूरत महसूस की गई जिससे वित्तीय संस्थाओं में निवेश करने वाले लोगों के हित सुरक्षित रखे जा सकें।
ऐसे मंतव्य के लिए ऐसी वित्तीय संस्थानों की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से वित्तीय संस्थानों को नियमित करना और उन पर पाबंदियाँ लगाना उचित माना गया। ‘दा पंजाब बैनिंग ऑफ अनरैग्यूलेटिड डिपॉज़िट स्कीम रूल्ज 2023’ के अंतर्गत प्रमोटर, पार्टनर, डायरेक्टर, मैनेजर, मैंबर, कर्मचारी या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसे वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन या उनके कारोबार या मामलों को चलाने के लिए किसी भी धोखाधड़ी के लिए ज़िम्मेदार बनाएगा। इसके द्वारा लोगों के साथ ऐसे धोखेबाज़ वित्तीय संस्थानों से आम आदमी के हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी।
शहरी स्थानीय इकाईयाँ और पंचायती राज संस्थाओं के लिए छठा पंजाब वित्त कमीशन की सिफारिशें स्वीकृत
मंत्रीमंडल ने साल 2021-22 से 2025-26 के समय के लिए छठे वित्त कमीशन की सिफारिशों को स्वीकृत कर लिया जिनमें कुल कर राजस्व का 3.5 प्रतिशत हिस्सा स्थानीय संस्थाओं और पंचायती राज संस्थाओं को देने की व्यवस्था शामिल है। आबकारी ड्यूटी और नीलामी के पैसों के हिस्से का वितरण, स्थानीय संस्थाओं को प्रोफेशनल टेक्स के साथ समान वितरण के फार्मूले, शहरी स्थानीय संस्थाओं और पंचायती राज संस्थाओं के बीच उपरोक्त आपसी वितरण बारे सिफारिशों को भी मंत्रीमंडल द्वारा स्वीकार किया गया।
पी.ए.एफ.सी. और पनग्रेन के विलय को हरी झंडी
पंजाब राज्य अनाज खरीद निगम लिमिटेड (पनग्रेन) की कार्यकुशलता को और बढ़ाने और राज्य में अनाज की खरीद को सुचारू बनाने के लिए मंत्रीमंडल ने पंजाब नागरिक आपूर्ति़ निगम लिमिटेड (पनसप) और पंजाब एग्रो फूडग्रेन्ज़ निगम लिमिटेड (पी.ए.एफ.सी.) का पनग्रेन में विलय करने के लिए हरी झंडी दे दी है। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की एजेंसी पनग्रेन की तरफ से भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तय नियमों और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य में गेहूँ और धान की खरीद की जाती है।
कैदियों की अग्रिम रिहाई की माँग के लिए केस भेजने को हरी झंडी
मंत्रीमंडल ने राज्य की जेलों में उम्र कैद काट रहे चार कैदियों की अग्रिम रिहाई की माँग का केस भेजने के लिए हरी झंडी दे दी है। भारत के संविधान की धारा 163 के अंतर्गत मंत्रीमंडल की मंज़ूरी के बाद विशेष माफी/अग्रिम रिहाई वाले ये केस भारतीय संविधान की धारा 161 अधीन पंजाब के राज्यपाल को भेजे जाएंगे।
जल आपूर्ति और सेनिटेशन विभाग की प्रशासनिक रिपोर्ट स्वीकृत
मंत्रीमंडल ने जल आपूर्ति और सेनिटेशन विभाग की साल 2020-21 और 2021-22 की सालाना प्रशासनिक रिपोर्टों को मंज़ूरी दे दी है।
आवारा पशूओं की समस्या रोकने के लिए नीति बनाने के लिए सहमति
मंत्रीमंडल ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या पर काबू पाने के लिए नीति तैयार करने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्य भर में इस समस्या से और अधिक कारगर ढंग से निपटने में मदद मिलेगी। यह नीति लोगों के बड़े हितों के मद्देनज़र इस समस्या की रोकथाम हेतु सभी पक्षों को जाँचेगी।

नेक्सस एलांते में क्लैश ऑफ जायंट्स : एप मैन, गोजीरा और एनाकोंडा बने दर्शकों का आकर्षण का केंद्र

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10        जून   :

हर बार की तरह इस बार भी नेक्सस एलांते ट्राइसिटी के लोगों के लिए अपने परिसर में कुछ खास पेश कर रहा है। यह केवल बच्चों को ही नही बल्कि हर उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस बार नेक्सस एलांते ने अपने परिसर में क्लैश ऑफ जायंट्स दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसमें ट्राइसिटी निवासियों को हाइड्रॉलिक्स की मदद से एप मैन, गोजीरा और एनाकोंडा के साथ रु-ब-रु होने और जंगल के अनुभव को हासिल करने का मौका देगा।

क्लैश ऑफ जायंट्स का आनन्द ट्राइसिटी निवासी अपने पूरे परिवार के साथ जून के पूरे महीने उठा सकते हैं।