विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15        जून   :

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 , चंडीगढ़ के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अड़तीसवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ की डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर जसबिंदर कौर , मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार गर्ग , ब्लड बैंक की बिभागाध्यक्ष प्रोफेसर रवनीत कौर , प्रोफेसर गगनदीप कौर समेत तमाम बिभागो के बिभागाध्यक्ष , नरेश मदान , मदन यादव , माधुरी पाण्डेय , पवन मिश्रा , मनीष ,  पंकज , खुशी चौबे आदि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की !

संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है ! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों ,  रक्तदाताओ , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !

सूरतगढ़ राजस्व बार संघ के शिविर में 107 युनिट रक्त संग्रह हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 15 जून   :

विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को राजस्व बार संघ की ओर से तहसील परिसर बार संघ कक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 107 यूनिट रक्त संघर्ष हुआ।

*  अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार जाखड़ ने सुबह शिविर का उद्घाटन किया।

** इस शिविर में उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ में रक्तदान किया।

इसमें वकीलों, वसीका नवीसों,अरायज नवीसों, सामान्य जन का सहयोग रहा।

 राजस्व बार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोदारा ने बताया कि सूरतगढ़ के मैत्री ब्लड बैंक टीम ने 107 यूनिट रक्त संग्रह किया।

प्रचंड गर्मी और लू में गांवों में जिला बनाओ अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 15 जून   :

सूरतगढ़ को जिला बनाओ अभियान से गांवों को जोड़ने को अन्न त्याग कर प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों में घूम रही पूजा भारती छाबड़ा को अपार स्नेह मिल रहा है। शराबबंदी नशामुक्ति और सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए जोशीले भाषण सुनने को नर नारियां और युवा मौजूद रहते हैं। 

* सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में गांवों को जोड़ कर मजबूती तैयार करने का निर्णय था जिसको सही रूप में पूजा छाबड़ा निभाती हुई आगे बढा रही है।

 *शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ को जिला बनाओ रथ यात्रा आज 14वें दिन रघुनाथपुरा गांव में पहुंची। 

* प्रचंड गर्मी और भीषण लू के बीच रथ यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह था। पूजा भारती छाबड़ा ने रघुनाथपुरा में तीन  स्थानों पर सभाओं को संबोधित किया।

 भीषण गर्मी के होते हुए भी अच्छी संख्या में महिला पुरुष युवा और बुजुर्ग पूजा भारती छाबड़ा को सुनने के लिए एकत्रित हुए।

 पूजा भारती छाबड़ा ने अपने संबोधन में सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए सभी ग्राम वासियों से सहयोग मांगा।

 घर-घर जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूरतगढ़ को जिला बनाने में चल रहे आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। 

पूजा ने  सभी प्रकार के नशे और शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए इससे दूर रहने का आग्रह भी किया गया। 

गांव की महिलाओं ने पूजा भारती छाबड़ा को गले लगाकर और बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देकर जिला आंदोलन में भरपूर सहयोग करने का वादा किया।

* पूजा भारती द्वारा जिला बनाने को लेकर अन्न त्याग संकल्प के तीसवें दिन सत्याग्रह आज भी जारी है।  

*आज की जनसभा में सरपंच सोनू बरोड़, सतीश शर्मा, संजय कुमार गोयल, पवन, जयपाल गोस्वामी, डॉक्टर बलजीत, चुन्नीलाल, सुभाष शर्मा, मोतीराम, विजय सिंह,सुल्तान गिरी, कालूराम, रामेश्वर,जगदीश, पूनम, रामचंद्र, लेखराम आदि उपस्थित रहे।०0०

Rashifal

राशिफल, 15 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 जून 2023 :

aries
मेष/aries

15 जून 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 जून 2023 :

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 जून 2023 :

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 जून 2023 :

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 जून : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 जून : 2023

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 जून : 2023

ध्यान से सुकून मिलेगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 जून : 2023

ध्यान से सुकून मिलेगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 जून : 2023

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 जून : 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 जून : 2023

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 जून : 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 जून 2023 :

नोटः आज प्रदोष व्रत तथा आषाढ़ संक्रांति है।

Ashad sankranti: जानें, कब पड़ रही है आषाढ़ संक्रांति और उससे जुड़ी खास  जानकारी - ashad sankranti-mobile
आषाढ़ संक्रांति में सूर्य मिथुन राशि में प्रेवश करेंगे

आषाढ़ संक्रांति में सूर्य मिथुन राशि में प्रेवश करेंगे। इस समय में दान-धर्म,कर्म के कार्य किये जाते हैं। आषाढ़ संक्रान्ति 15 जून 2023 को मनाई जाएगी। संक्रांति पुण्य काजिनसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आषाढ संक्रांति के दिन किया गया दान अन्य शुभ दिनों की तुलना में दस गुना अधिक पुण्य देने वाला होता है। धर्म शास्त्रों में इस दिन देव उपासना व साधना का विशेष महत्व बताया गया है। संक्रांति की पुण्य योग से इस शुभ तत्वों की प्राप्ती संभव है।

प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत : सनातन धर्म ग्रंथों के अनुसार, कलयुग में प्रदोष व्रत बहुत मंगलकारी और फलदायी है। त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और साधक को मनचाहा फल देते हैं। परिवार में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। साधक के परिवार के सभी सदस्य नीरोग, प्रसन्नचित्त और सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः काल 08.33 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी दोपहर काल 02.12 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि काल 02.02 तक, 

करणः तैतिल,  

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मेष,

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.17 बजे।

फर्जी मकानों के मामले में एस्टेट आफिस के कुछ कर्मचारीयों के नाम आए सामने , मच सकता है हड़कंप

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 14       जून   :

सैक्टर 25 में मकानों के नक़ली कागज बनाकर बेचने के मामले में अब सैक्टर 25 के लोग सामने आने लगे हैं, आज एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने कहा कि इन गरीब लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई सिर्फ सिर के ऊपर छत बनाने के लिए शातिर लोगों के हाथ में देकर पछता रहे हैं, जिन लोगों ने इस गिरोह के सरगनाओं से यह मकान खरीदे हैं,उन सबमें एक डर देखा जा रहा है, आज सैक्टर 24 पुलिस चौकी में  इस ठगी का शिकार हुए पांच लोगों ने बलविंदर s/o पाला राम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, इनका कहना हैं कि उन्होंने बलविंदर से यह मकान खरीदे हैं, जिन लोगों ने शिकायत दी है विशाल कुमार मकान नं 1524, साढ़े तीन लाख में, संदीप सिंह मकान नं 2020 डेढ़ लाख में,संजीव कुमार मकान नं 3769, साढ़े चार लाख में,शिव कुमार मकान नं 676 साढ़े चार लाख में तीन लाख में,चतर सिंह मकान नं 551 साढ़े चार लाख में, खरीदे हैं, उन सभी को मकानों के नक़ली कागज बनाकर दिए गए हैं, हैरान करने वाली बात है कि एक शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि सैक्टर 25 में रहने वाला सुंदर जो कि एस्टेट आफिस में कर्मचारी हैं, उनकी मिलीभगत से वह बलविंदर के सम्पर्क में आए और अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी गवा बैठे हैं, अब तो शायद भूखे पेट मरने वाली बात हो गई है, भगवान ही जाने अब हमारा क्या होगा ?? हमें तो इस बात की चिंता सताए जा रही हैं कि जो मकान हमने खरीदे हैं कहीं वह सील ना हो जाए, उधर आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले में एक विशेष टीम का गठन किया जाना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके, अभी कालोनी के और भी लोग सामने आएंगे, कुछ लोगों को सामने ना आने के लिए पैसे वापस किए जाने का लालच भी दिया जा रहा हैं ?? एक हैरान करने वाला सच सामने आया है कि जिन लोगों ने आज अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है उनका कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में एस्टेट आफिस के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं, इनके बिना यह संभव ही नहीं है कि मकानों की जाली अलाटमेंट, कब्जा लैटर, रोड़ की पर्ची, बिजली पानी का कनेक्शन कैसे लग सकता है ?? उधर चौंकी इंचार्ज रवदीप ने बताया कि आज कुछ लोगों ने बलविंदर के खिलाफ शिकायत दी है, जिसे आगे डीसी साहब और एस्टेट आफिस के अधिकारियों के पास भेजा जाएगा ।

विश्व रक्तदान दिवस पर सेना के जवानों के लिए शिविर आयोजित किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 14        जून   :

विश्व रक्तदान दिवस  पर कमांड अस्पताल (पश्चिमी कमान) चंडीमंदिर और गवेनमेंट पॉलिटेक्निक , पंचकुला के सहयोग से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन पंचकुला मॉड्यूल ने सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

 रक्तदान शिविर का उद्घाटन ईश्वर सिंह धुहन आईजी आईटीबीपी ने किया।  श्री  संजय शर्मा महासचिव, एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन और श्री ऋषि कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई, पंचकुला सम्मानित अतिथि थे।  श्री  दलजीत सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर बोलते हुए श्री.  संजय शर्मा ने कहा रक्तदान एक नेक और निस्वार्थ कार्य है जो लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है।   

इस अवसर पर बोलते हुए श्री.  ऋषि ने कहा रक्तदान अनगिनत जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए एक जीवन रेखा है, और उनका प्रभाव जीवन बचाने से कहीं आगे तक जाता है। इस शिविर मैं 62 यूनिट रक्त दान किया गया ।

लेफ्टिनेंट हरमीत पाल सिंह कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर के नेतृत्व में टीम ने शिविर के सुचारू प्रवाह के लिए सहायता की।  अधिकारी संघ की ओर से श्री संजय महाजन हरविंदर सिंह, प्रेम पवार निर्मल सेतिया और वेंकटेश नारायण उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा 2 दिन के दौरे पर शहर में

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 14        जून   :

चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देश भर में जन महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है और इसी के चलते भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा जी शहर के दौरे पर हैं और वीरवार को वह शहर के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। सबसे पहले वह चंडीगढ़ की इंटरनेशनल शूटर, ओलंपियन व  अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल के घर सेक्टर 37 में उनके परिवार के संग चर्चा करने जाएंगे । उसके पश्चात वह फर्स्ट जनरेशन एंटरप्रेन्योर ,फिलैंथरोपिस्ट  डॉक्टर संजीव जुनेजा के सेक्टर 9 स्थित  घर  पर फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर से मोदी जी द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप कल्चर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। 

उसके पश्चात  शहर के भाजपा के  वरिष्ठ व सीनियर एक्टिविस्ट के साथ संवाद कार्यक्रम में हनुमान मंदिर मनिमाजरा में भाग लेंगे । महा जनसंपर्क अभियान के तहत  टिफिन बैठक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लेकर आते हैं और सब लोग इकट्ठे बैठकर भोज पर चर्चा करते हैं यह कार्यक्रम दोपहर को आयोजित किया जाएगा।संकट मोचन हनुमान मंदिर मनी माजरा में सहभोज/टिफिन बैठक में श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह , राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन, जिला अध्यक्ष मनीष भसीन  इस बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह सैनी संजीव वर्मा करेंगे।

शमशाद मलेरकोटिया  “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल

  • मेलरकोटिया का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में जोरदार स्वागत

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 14       जून   :

न्यू कांग्रेस पार्टी ने दिया आम आदमी पार्टी को एक ओर झटका आज आम आदमी समर्थक शमशाद मलेरकोटिया आम आदमी पार्टी को हमेशा – हमेशा के लिए अलविदा कहकर “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हो गये, एडवोकेट हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में शमशाद मेलरकोटिया ने आज “न्यू कांग्रेस पार्टी” का सदस्य्ता फॉर्म भरा , शमशाद मेलरकोटिआ का सामाजिक दायरा काफ़ी बड़ा है  पंजाब सरकार के बड़े नेताओं में भी उनकी अच्छी पकड़ है , संसदीय व विधानसभा चुनावों में भी मेलरकोटिआ ने आम आदमी को विजय बनाने में एहम भूमिका निभाई थी , पंजाब के कई बड़े ग्रुप शमशाद मेलरकोटिआ के लिए काम करते हैं , “न्यू कांग्रेस पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज उन्होंने “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थामा , आगामी लोक सभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए शमशाद मेलरकोटिया ने ऐलान कर कहा कि यदि एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी संसदीय चुनाव रणभूमि में उतरे तो उनको सांसद भवन तक पहुंचाने में उनके सभी टीम मेंबर्स तन,मन,धन से पार्टी को सहयोग करेंगे , एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने इस मौके पर शमशाद व उनके साथियों का पार्टी में जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी से बात कर शमशाद मेलरकोटिआ को पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी दिलवाएंगे | 

पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा पुस्तक “वाह ज़िंदगी!“ रिलीज़


लेखक नरिन्दर पाल सिंह जगदयो द्वारा विधान सभा की लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने नौजवान लेखक नरिन्दर पाल सिंह जगदयो की पुस्तक “वाह ज़िंदगी!” यहां अपने दफ़्तर में रिलीज़ की। रोचकता भरपूर और विलक्षण शैली में लिखी इस पुस्तक की कापियां लेखक ने स्पीकर के ज़रिये पंजाब विधान सभा की लाइब्रेरी के लिए भी भेंट की। इस अवसर पर पंजाब विधान सभा के सचिव श्री रामलोक खटाना भी हाज़िर थे।

इस मौके पर लेखक की हौसला अफजाई करते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय है और पाठकों को यह पुस्तक साकारात्मक ऊर्जा से भरने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने कहा कि आज के सोशल मीडिया दौर में भी पुस्तकों की सार्थकता बनी हुई है और जो पुस्तकें हर उम्र वर्ग को ध्यान में रखकर लिखीं जातीं हैं, वह पाठकों की कसौटी पर खरी उतरने के साथ-साथ लोगों में और ज्यादा प्रसिद्ध भी होती हैं। यह पुस्तक उदाहरणों, निजी तजुर्बों और छोटी-छोटी कहानियों के साथ बात को आगे बढ़ाती है जिससे पाठक स्वयं को पुस्तक के साथ जुड़ा महसूस करेंगे।

“वाह ज़िंदगी!“ पुस्तक 50 लेखों का संग्रह है जिसमें जीवन की छोटी, साधारण और आम बातों, घटनाओं, स्मृतियों और यादों को रोचक लेखन शैली के साथ पेश किया गया है। छोटे- छोटे वाक्य और आम शब्दावली पाठकों को अपने साथ बनाए रखते हैं। लेखक अनुसार यह पुस्तक पाठकों की ज़िंदगी में साकारात्मक बदलाव लाने की ताकत रखती है। इसके इलावा पुस्तक की बहुत सी बातें, घटनाएँ और किस्से पाठक बार-बार पढ़ने के लिए मजबूर होंगे।

ज़िक्रयोग्य है कि खन्ना निवासी नरिन्दर पाल सिंह जगदयो पंजाब सरकार में सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर मुख्यालय चंडीगढ़ में तैनात हैं। पंजाबी अख़बारों में मिडल लेखक के तौर पर उनकी पहले से ही अच्छी पहचान है। इस पुस्तक को मोहाली के यूनिस्टार बुकस द्वारा प्रकाशित किया गया है और कैनेडा में यह पुस्तक ऐमाज़ोन पर उपलब्ध है।