panchkula police

Police Files, Panchkula – 16 June, 2023

कुर्क हुई जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड की ठगी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16       जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार लम्बित मामलों में ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में कुर्क हुई जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड रुपये की ठगी के मामलें मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार वासी छछरौली यमुनानगर तथा मलकीत सिंह उर्फ बाबा वासी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 7 में दिनांक 30.09.2021 शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत में शिकायतकर्ता संदीप राणा वासी सेक्टर 37-सी चण्डीगढ नें बताया कि वह बबीता नाम की महिला से काफी वर्षो से जानता है जो सेक्टर 42 चण्डीगढ में सैलून चलाती है जिसनें जमीन की खरीदारी करनें हेतु मुलाकात उसके जानकार विक्रम ऋषि वासी छछरौली यमुनानगर तथा उसके साथी प्रवीण कुमार छछरौली से करवाई । दोनो नें मुलाकात के दौरान शिकायतकर्ता को बताया कि धर्मवीर व ओमवीर वासी सहारनपुर उतर प्रदेश के पास उनकी 72 बीघा जमीन है जिसको वह बेचना चाहते है  जिस बारे विक्रम व प्रवीण कुमार नें लालच दिया कि वह जमीन फायदे की है जिसको हम खरीदना चाहते है पर हमारे पास इतनें पैसे नही है जिन्होनें कहा कि आप इस जमीन में हिस्सेदार बन जाओ और ज्यादा से ज्यादा पेमेट आप दे दो बाकि पेमेंट हम कर देंगें बाद में इस जमीन को अच्छे दाम में बेचकर चारो में बराबर का हिस्सा बांट देगें इसके बाद उन्होनें कहा कि इस जमीन पर एक करोड रुपये का बैंक लोन है जिन्होनें कहा कि आप सौदा कर लो बाद बैंक से एनओसी प्राप्त करके रजिस्ट्री आपके हक में करवा देंगे जिन्होनें नें लालच देकर 72-0 बीघा जमीन का सौदा 7 करोड रुपये में कर लिया जिस जमीन का इकरारनाम लिखवाया और 10 लाख रुपये की दे दिये ।

उपरोक्त दोषियान शिकायतकर्ता के पास आए कहनें लगें कि पैसो की कमी के कारण बैंक का लोन नही चुका पा रहे है जिन्होनें साजिश के तहत औऱ कहा कि आप 1 करोड 40 लाख रुपये पहले दे जो बैक से एनओसी प्राप्त करके जमीन की रजिस्ट्री करवा देंगें जो शिकायतकर्ता विक्रम ऋषि व प्रवीण कुमार की बातों पर विश्वास करते हुए धर्मवीर व ओमवीर को एक करोड़ चालीस लाख रूपये दे दिये जिसके उपरांत काफी समय के बाद आरोपियो ने ना तो जमीन की रजिस्ट्री बारे कुछ बताया ना ही कोई मुलाकात की फिर उन्होनें सलिप्त धर्मवीर व ओमवीर फोन किए जिन्होनें फोन सुनना बंद कर दिया और कोई सतोंषजनक उतर नही दिया बाद में टाल मटोल करते रहे फिर उन्होनें कुछ दिन का समय मागां और उसके बाद ना हो जमीन पर बैंक का लोन चुकता करके एनओसी दी ना ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई जिनकी बातो पर शक होनें पर शिकायतकर्ता नें मौजा गाँव छत्रशाली सरसावा 72 बीघे जमीन की जांच पडताल तहसील नकुड से जमीन की जमांबदी निकलवाई तो पता चला कि यह जमीन तो पहले ही उप-जिला अधिकारी के आदेशों पर दिनांक 22.07.2019 को कुर्क हो चुकी है जो व्यकित इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है इसके बाद जब शिकायकर्ता नें उपरोक्त चारो व्यक्तियो को फोन किया तो कोई फोन नही सुना जब जमीन की जांच पडताल बारे बताया कि धमकी देनें लगे गये तुम्हारा कोई पैसा वापिस नही दिया जायेगा और अगर आपनें हमारे खिलाख किसी थाना में शिकायत दर्ज करवाई तो हम तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे और तुम्हे गुण्डो से अगवा करवा देंगे जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 406,420,120-बी के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनो आरोपियो को कल दिनांक 15.06.2023 को सहारनपुर जेल से प्राडक्शन पर लाकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आऱोपी प्रवीण कुमार का 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया और आरोपी मलकीत सिंह को न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिन आरोपियो से 1 लाख रुपये की राशि बरामद की गई ।

पुलिस को मिली कामयाबी, मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा, 16 वारदातों में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

  • नशे की आपूर्ति के लिये मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को देते थे अन्जाम
  • पंचकूला में 11 तथा  मौहाली 5 में दिया था वारदातो को अन्जाम
  • दोनो आरोपी प्रोफेशनल स्टडी बैकग्राउंड से है एक एलएलबी तथा दूसरा एमबीए करता था

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16       जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविन्द कम्बोज नें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला में मोटरसाईकिल गैंग खुलासा के सबंध में प्रैस कान्फ्रैंस आयोजित की गई ।

एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिह व उसकी टीम को मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करनें में सफलता हासिल की है जिसमें ट्राई सिटी में मोटरसाईकिल चोरी की करीब 16 वारदातों में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र सुनील वासी चण्डीगढ इन्कलेव पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब तथा जगजीत सिंह पुत्र दरवारा सिंह वासी फेस-11 मौहाली पंजाब हाल चण्डीगढ इन्कलेव पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । जो दोनो आरोपी मार्च 2023 से मौहाली, पंचकूला तथा चण्डीगढ शहर में अलग –अलग क्षेत्र पार्किग तथा अन्य सार्वजनिक स्थान से खडी मोटरसाईकिल व एक्टिवा चोरी की वारदातो को दे रहे थे । जिन आरोपियो को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 13.06.2023 को दोनो आरोपियो को चण्डीगढ मन्दिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो को 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान आरोपियो से मौहाली, पंचकूला में की गई करीब 16 वारदातो को खुलासा किया है जिनमें से 11 वारदाते पंचकूला की है और 5 वारदातों मौहाली की है जिन आरोपियो से 7 चोरी की मोटरसाईकिलो को बरामद कर लिया गया है जो दोनो आरोपी प्रोफेशनल स्टडी बैकग्राउंड से है जिनमें से एक व्यकित एलएलबी की पढाई तथा दुसरा एमबीए की पढाई करते थे जो व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करते थे जो अपनें नशे की आपूर्ती करनें के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को अन्जाम देते थे । जिन आरोपियो को पंचकूला की दो वारदातो में शामिल करके न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है जो आगे अन्य मामलों में प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आगामी कानूनी कार्र्वाई की जायेगी ।

इस वर्ष 2023 में पंचकूला क्षेत्र में अन्जाम दी गई 11 वारदातें

इसके साथ ही एसीपी नें जानकारी दी कि उपरोक्त दोनो आरोपियो नें इस वर्ष 2023 में नीचे दी गई करीब 11 वारदातो को अन्जाम दिया है जो वारदात ज्यादातार पार्किंग क्षेत्र की है जैसे नागरिक अस्पताल पार्किग, कोर्ट काम्पलेक्श पार्किग तथा सेक्टर पार्किंग क्षेत्र से वारदातो को अन्जाम देते थे दोनो आरोपियो नें दिनांक 11-06-2023 को यवनिका पार्क सेक्टर 05 से हीरो मोटरसाईकिल, दिनांक 26.04.2023 नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पार्किंग से, दिनांक 06.06.2023 चरणीया टी पुआंट पिन्जोर से, दिनांक 02.05.2023 को यवनिका पार्क से एक्टिवा, दिनांक 25.03.2023 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 की पार्किंग से, दिनांक 27.04.2023 को कोर्ट काम्पलैक्श पंचकूला से, दिनांक 25.03.2023 को सेक्टर 11 पार्किंग से ,  दिनांक 25.03.2023 को बस स्टेण्ड पंचकूला के पास से रात के समय खडी एक्टिवा, दिनांक 28.04.2023 को हरियाण स्टेट वेयर हाउसिंग करपोरेशन के ऑफिस के बाहर खडी मोटरसाईकिल चोरी की तथा इसके अलावा एक मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 हाल में ही चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया था ।

पुरुष आयोग बनाने को लेकर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने लिखा गृहमंत्री अमित शाह को पत्र

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने अमित शाह को भेजे पत्र में कहा : यौन शोषण व पोक्सो एक्ट का कोई भी दुरूपयोग न करें इसको लेकर संसद में कानून आएं
  • अगर यौन शोषण व पोक्सो के आरोप फर्जी पाएं जाते है तो उतना ही सजा शिकायत देने वाली महिला को भी दी जाए : वीरेश शांडिल्य
  • पुरुष समाज पर यौन शोषण व पोक्सो एक्ट के तहत झूठे आरोप लगाने पर महिला समाज पुरुषों के समर्थन में उतरे : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16         जून   :

जिस तरह देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आयोग है इसी तरह देश में पुरुषों को सुरक्षा व सरंक्षण देने के लिए पुरुष आयोग का गठन किया जाए इसको लेकर विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृहमंत्री को पत्र लिखा है और साथ ही इस बारे अमित शाह से मुलाकात के लिए भी शांडिल्य ने पत्र में समय माँगा ।शांडिल्य ने कहा महिलाएं समाज में पुरुषों के समान भागेदारी चाहती है और भागेदारी मिलनी भी चाहिए लेकिन जो महिलाएं पुरुष समाज को बदनाम करने के लिए उनकी छवि को सामजिक तौर पर खत्म करने के लिए उनका राजनितिक कैरियर खराब करने के लिए या किसी प्रभाव में यौन शोषण व पोक्सो के फर्जी आरोप लगाते है ऐसी कुप्रथा को रोकने के लिए महिलाओं को पुरुषों के पक्ष में जनांदोलन तैयार करना चाहिए ।

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जिस तरह देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 370 खत्म कश्मीर से एक झंडा एक विधान बना दिया उसी तरह गृहमंत्री अमित शाह व कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल कानून लेकर आयें कि यौन शोषण व पोक्सो के खतरनाक आरोप किसी भी पुरुष पर फर्जी व लालच के तहत ना लगे इसको लेकर सख्त कानून बने और आरोप फर्जी साबित होने पर महिला को भी उतनी ही सजा मिलनी चाहिए जितनी पोस्को या यौन शोषण के आरोप साबित होने पर होती है ताकि यौन शोषण व पोक्सो जैसे झूठे आरोप लगाने वाली महिलाएं देश की अन्य महिलाओं को बदनाम न कर सकें ।शांडिल्य ने कहा जैसे 370 खत्म होने से देश मजबूत हुआ उसी तरह पुरुष समाज को बचाने के लिए व पुरुषों की सुनवाई देश में हो और उनके ऊपर कोई फर्जी आरोप ना लग सके इसको लेकर पुरुष आयोग तुरंत गठित किया जाए । इससे निश्चित तौर पर पुरुष समाज पर फर्जी आरोप लगने बंद होंगे । शांडिल्य ने देश के गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वह देश के तमाम पुलिस महानिदेशकों व देश के तमाम राज्यों के गृह सचिवों के माध्यम से अमित शाह रिपोर्ट मंगवाए कि देश में कितने यौन शोषण व पोस्को के आरोप झूठे पाए गेर और आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ उन राज्यों की पुलिस ने क्या कारवाई की ।

विश्व हिन्दू तख्त जितना सम्मान महिलाओं का करेगा उतना ही सम्मान पुरुष समाज का भी करेगा क्योंकि पुरुष भी किसी बहन के भाई, किसी माँ के बेटे, किसी पत्नी के पति, किसी बेटी के बाप है और इस तरह का ही रिश्ता समाज में महिलाओं का पुरुषों के साथ है लेकिन अमाज की कुछ गन्दी मछलियां देश में ना केवल महिलाओं को बदनाम कर रही है बल्कि पुरुष समाज व महिला समाज में खाई पैदा कर रही है । वीरेश शांडिल्य ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आईपीसी की धारा 182 व 211 जो झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वालों के खिलाफ उपयोग होती है इनधाराओं को संगीन धाराओं में तब्दील कर इसे सख्त किया जाए और संसद में कानून लाकर इनमे बदलाव किया जाए । आज स्तिथि यह हो गई है कि गरीब से गरीब व बड़े से बड़ा आदमी ऐसे आरोपों से बचाव के लिए अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल करने लगा है । शांडिल्य ने कहा महिला समाज को भी ऐसे आरोपों से भारी नुक्सान हो रहा है । अगर देर रात महिला को सडक पर लिफ्ट चाहिए तो अकेली महिला को कोई भी आज के समय में लिफ्ट नहीं देता क्योंकि पुरुष समाज में आज के समय में डर का माहौल बन चुका है क्योंकि यौन शोषण जैसे आरोप जब लगते है तब व्यक्ति के अकेले का नुकसान नहीं बल्कि उसकी सात पीढियों का नुक्सान हो जाता है ।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा हद्द की बात तो यह है कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश एचएल दत्तु,अशोक गांगुली,स्वतंत्र कुमार,रंजन गोगोई पर यौन शोषण के आरोप लगे और यहीं नहीं अभिनेता जितेन्द्र पर तो 50 साल पुराना यौन शोषण का आरोप लगा और बॉलीवुड जगत भी मी टू के फर्जी आरोपों से अछूता नहीं है । ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह को समय रहते पुरुष आयोग का गठन कर इस मामले में गंभीर संज्ञान लेना चाहिए । विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जो कुछ 6 बार के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के साथ हुआ है और जो उनकी इज्जत देश की मीडिया ने चीर हरण किया उसको लेकर भी मोदी सरकार गंभीर चिंतन करें और मीडिया की लक्षमण रेखा भी तय करें ।शांडिल्य ने कहा जिस तरह कभी दहेज के झूठे मुकदमे दर्ज होते थे उससे भी ज्यादा झूठे मुकदमे अब यौन शोषण व पोक्सो के दर्ज होने लग गए है जो पुरुष व महिला समाज सहित भारतीय संस्कृति के लिए एक बहुत बड़ी खतरे की घंटी है और इस समस्या को केंद्र सरकार के साथ-साथ देश की महिलाओं को आगे आकर खत्म करना होगा ।

एसआईए ने “सतत परिवर्तन” के लिए “सतत बातचीत” की शुरुआत की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16         जून   :

हरित आंदोलन को सशक्त और प्रज्वलित करने की एक शक्तिशाली पहल के साथ गार्जियंस ऑफ द ग्रीन ’23 ने शुक्रवार को हयात रीजेंसी में शहर में अपना पहला चैप्टर सफलतापूर्वक आयोजित किया।  

हरित भविष्य की दिशा में एक सार्थक यात्रा की शुरुआत करते हुए, इस पहल का उद्देश्य चंडीगढ़ में पर्यावरणीय स्थिरता की लहर लाना है। एसआईए द्वारा छपाई.कॉम बैक टू सोर्स एंड मैमल्स एंड मोर के सहयोग से आयोजित, मूवमेंट की इस शानदार शुरुआत ने पृथ्वी को संरक्षित करने के लिए दूरदर्शी, विचारकों और परिवर्तन-निर्माताओं को एक साथ लाया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अम्बेसडर डॉ. दीपक वोहरा (वर्तमान में अफ्रीका में विशेष सलाहकार के रूप में सेवारत), श्री आशीष वासुदेवा (हेवलेट पैकार्ड), प्रोफेसर (डॉ.) आदर्श पाल विग (पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष), डॉ. मिर्जा एम आरिफ (रिसर्च साइंटिस्ट) और प्रोफेसर सिबी जॉन (पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज)।द्वारा सत्र देखा गया। 

कार्यक्रम के बारे में अम्बेसडर डॉ. दीपक वोहरा ने कहा, “गार्डियंस ऑफ़ द ग्रीन आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी पृथ्वी की रक्षा और संरक्षण करने की हमारी ज़िम्मेदारी की याद दिलाता है। गार्जियंस ऑफ द ग्रीन में दिखाए गए जुनून और समर्पण को देखकर खुशी होती है, जो हमें एक अधिक सतत दुनिया की ओर ले जा रहा है।

छपाई.कॉम और एसआईए (सस्टेनेबिलिटी इनोवेटर अवार्ड्स) के फाउंडर राजेश बत्रा ने कहा, “गार्जियन्स ऑफ द ग्रीन ’23, भारत भर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विभिन्न चैप्टर्स के माध्यम से व्यक्तियों और संगठनों को विश्व के सक्रिय गार्जियन्स बनने के लिए प्रेरित, शिक्षित और सशक्त करेगा। जिससे हम एक हरित, अधिक सतत दुनिया बना सकते हैं।

अपने जुड़ाव के बारे में बैक टू सोर्स कैफे के फाउंडर मुनीश अग्रवाल ने कहा, “गार्डियंस ऑफ द ग्रीन की भावना में, हम पृथ्वी के स्टीवर्ड के रूप में एकजुट होते हैं, जो हमारे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और पुनर्स्थापन के एक सामान्य उद्देश्य से प्रेरित हैं। केवल हम ही एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं जहां स्थिरता एक विकल्प नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका हो।”

मुनीश की बात से सहमति जताते हुए मैमल्स एंड मोर के को-फाउंडर और इवेंट के को-क्यूरेटर गुरबख्श सिंह और गुरमिलन कौर ने कहा कि गार्जियंस ऑफ द ग्रीन का यह चैप्टर अभी शुरुआत है और अब से सिटी ब्यूटीफुल स्थायी कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य आंदोलनों का गवाह बनेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा, “विभिन्न व्यक्तियों का आज का जमावड़ा, स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होकर, स्थिरता की ओर एक यात्रा के लिए चंडीगढ़ की तत्परता को प्रदर्शित करता है, जो हमारे बाथरूम के नल और प्लास्टिक ब्रश से शुरू होता है।”

गार्डियंस ऑफ द ग्रीन  ’23 के  हिस्से के रूप में दो पैनल चर्चाएँ  “सस्टेनेबल स्टार्टअप्स: इनोवेटिंग फॉर ए ग्रीनर फ्यूचर” और “इन्फ्लुएंसर इम्पैक्ट: लीवरेजिंग सोशल मीडिया फॉर ए सस्टेनेबल चेंज” विषयों पर आयोजित की गईं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार श्री नीरज मित्रा ने रद्दी कागज, पुरानी पत्रिकाएं, रंग, बेकार घरेलू सामान जो हमारे जीवन में मूल्य जोड़ने के बाद अर्थहीन हैं, का उपयोग करके “आर्ट एंड वेस्ट” का प्रदर्शन किया।

एक अभिनव दृष्टिकोण के साथ, इस कार्यक्रम ने सोशल मीडिया की पहुंच और शक्ति का भी जश्न मनाया और इसके प्रभावकों को स्थायी जीवन शैली प्रथाओं की वकालत करने के लिए अपने संबंधित प्लेटफार्मों का उपयोग करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

भाजपा की 9 साल की सरकार में देश व प्रदेश की जनता लूटी व पीटी है : बजरंग गर्ग

  • भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने के सिवाएं कोई काम नहीं किया है – बजरंग गर्ग
  • भाजपा सरकार ने देश में जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्स लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है – बजरंग गर्ग
  • भाजपा सरकार ने 130 किसान, सरपंच व कांग्रेसी नेताओं पर 107 व 150 धारा के तहत कार्रवाई करना सरकार का तानाशाही रवैया है – बजरंग गर्ग
  • जनता 2024 में केंद्र व हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है – बजरंग गर्ग

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 16         जून   :

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार के 9 साल जनता हुई बेहाल है। भाजपा सरकार के 9 सालों में देश व प्रदेश की जनता लूटी व पीटी है। भाजपा सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में जनता पर महंगाई का बोझ डालने के साथ-साथ लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे पीएन तक की नौकरी के लिए धक्के खा रहे हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी करके देश की जनता को बैंकों की लाइनों में लगा दिया और जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्सों को लगाकर व बढ़ाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया हैं। पूरी दुनिया में जीएसटी के तहत सबसे ज्यादा टैक्स की दरें भारत देश में है। बजरंग गर्ग ने कहा कि इस सरकार ने जनता की समस्याओं को हल करवाने की बजाएं किसान, सरकारी कर्मचारी, महिलाएं, आंगनवाड़ी महिलाएं, छात्र, जनता के चुने हुए सरपंच आदि लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटने का निंदनीय कार्य किया है, जिस चोट का बदला जनता 2024 में भाजपा को वोट ना देकर इन्हें घर बिठाने का काम करेगी जबकि भाजपा सरकार ने 9 साल में सरकारी संपत्तियों को बेचकर व घोटाले पर घोटाला करके मलाई खाने का काम किया है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा सिरसा जिले के 130 किसान, सरपंच व कांग्रेसी नेताओं पर 107 व 150 धारा के तहत खिलाफ कार्रवाई करना सरकार का तानाशाही रवैया है और सरकार के तानाशाही रवैया से यह साफ सिद्ध हो जाता है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा सरकार तो हिटलर शाही से भी ज्यादा निकम्मी सरकार है।

श्री गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार को रैली फेल होने के डर से रैली का खुले मैदान में करने की बजाएं अनाज मंडी में कर रही है जबकि अमित शाह की गोहाना में जो रैली रखी गई थी वह भी पूरी तरह से फेल होने के कारण अमित शाह गोहाना रैली में नहीं आएं थे। भाजपा नेता रैली में 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का दावा कर रहे हैं जो सरासर गलत है। भाजपा सरकार द्वारा जो पंडाल तैयार किया जा रहा है उस पंडाल में 10 हजार लोगों के भी बैठने तक की जगह नहीं है जबकि आज तक किसी केंद्रीय नेता की छोटी सी जगह अनाज मंडी में रैली नहीं हुई हैं जबकि रैली के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग खुलेआम किया जा रहा है और हजारों सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटियां तक लगाई गई है। भाजपा सरकार ने अनाज मंडी में रैली रखकर मान लिया है कि भाजपा पार्टी की हालत हरियाणा में पूरी तरह से खस्ता है। जनता 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में केंद्र व हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। कांग्रेस पार्टी से किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता पूरी तरह से खुश है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, सुभाष जोधपुरिया, भुवनेश मेहता, कैलाश कानको, मंगत नंढा, सिरसा ब्लॉक महिला प्रधान पुनिता रानी, गीता रानी, सरस्वती देवी, शशिका, सुरेश देवी आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ वर्ल्ड ब्लड डोनर डे सेलिब्रेट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16        जून   :

आज ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर अमित सम्मी द्वारा सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे बड़े ही हर्षोल्लास से सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं, ब्लड डोनर्स व प्लेटलेट डोनर्स को स्मृति चिन्ह, प्लांटर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉक्टर मुक्ता कुमार ने सभी का मनोबल बढ़ाया और सभी आए हुए अतिथियों को बढ़ चढ़कर ब्लड कैंपस व ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। इस मौक़े पर डॉक्टर सरोज अग्रवाल, डॉक्टर स्नेह, डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर रीटा कालरा, डॉक्टर नीरज अरोड़ा भी उपस्थित थे।

इस मौक़े पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा साध्वी नीलिमा विश्वास, उपाध्यक्षा साध्वी शक्ति विश्वास व सचिव ऋषि सरल विश्वास भी मौजूद उपस्थित थे। साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने ब्लड बैंक के पूरे स्टाफ को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की बधाई दी। डॉक्टर अमित सम्मी ने सभी आए हुए डोनर्स और ऑर्गेनाइज़ेशंस का धन्यवाद किया।

श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 36वीं पुन्य बरसी समारोह विधि विधान के साथ संपंन

  • महावीर मुनि मंदिर (साधू आश्रम)में ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 36वीं पुन्य बरसी समारोह विधि विधान के साथ संपंन
  • साधु, संतों और महात्माओं का मुनि सभा द्वारा भव्य स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16         जून   :

सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर (साधू आश्रम)में ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 36वीं पुन्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सैकड़ों साधु संत और महात्माओं का आगमन हुआ।  जिनका मुनि सभा के सदस्यगणों ने स्वागत किया और साधु संतो और महात्माओं की सेवा में भी योगदान दिया। इससे पूर्व प्रातः मंदिर परिसर विधि- विधान के साथ भव्य हवन किया गया। पूर्णाहुति के उपरांत समारोह के समापन पर महाआरती की गई।

देश के विभिन्न राज्यों से आये सभी साधु, संत, महात्माओं को सांस्कृतिक सचिव व मुख्य पुजारी पं. दीप भारद्वाज ने तिलक लगा कर अभिनंदन किया। इस दौरान सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता व महासचिव एसआर कश्यप, उपप्रधान श्री ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, ऑडिटर नरेश महाजन तथा सदस्य एचआर नंदवानी, ओपी गुप्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने साधु, संत और महात्माओं को दक्षिणा, फल, वस्त्र वितरण किए और साधू-संतो व महात्माओं को विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण किया। बाद में आम जनता को भंडारा परोसा गया।

भक्ति प्राप्त करने के लिए सत्संग में जाना बहुत जरूरीः 

कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को दिए अपने प्रवचन में भक्ति प्राप्त करने के लिए सत्संग में जाना बहुत जरूरी बताया क्योंकि महापुरूषों ने कहा है कि बिनु सत्संग विवेक न होई, पर राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सत्संग इस प्रकार से श्रवण करना चाहिए कि उनका मन ही वृंदावन बन जाये और मन के वृंदावन होने से उन्हें किसी भी तीर्थ यात्रा में जाने की आवश्यकता नही रहती है। इस अवसर पर कथा व्यास द्वारा एक से बढकर भगवान के मधुर भजनों को सुना कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि प्रति वर्ष ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की पुन्य बरसी समारोह विधि विधान के साथ मनाया जाता है और भविष्य में भी जारी रहेगा।

चाइल्डलाइन टीम द्वारा चलाया गया “बच्चो को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ”अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16         जून   :

उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्ड़लाइन यमुनानगर की टीम ने गांव नाहरपुर मे जाकर चलाया जागरूकता अभियान।जिसमे चाइल्डलाइन की जिला समन्वयक स्वाति ने बच्चो को कहा कि ऐसी बहुत सी सरकारी योजनाएं हैं जिनका लाभ दिलाने में चाइल्ड लाइन मदद करती है।सरकार की ओर से तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। ऐसे ही एक चाइल्ड लाइन सेवा 1098 को शुरू किया है, जिस पर निशुल्क कॉल करके 0 से 18 साल तक के बच्चों के साथ होने वाले बाल अपराधों को रोक सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसी बच्चे का शोषण हो रहा है, उसे प्रताड़ित किया जाता है। मारपीट कर घर से भगा देते हैं। कोई बच्चा ढाबे व दुकानों पर बालश्रम कर रहा है। किसी बच्चे को भिक्षावृत्ति करनी पड़ रही है। कहीं पर बाल विवाह हो रहा है। मानव तस्करी के दौरान बच्चों को ले जाया जाता है। यह सभी घटनाएं बाल अपराध में आती हैं। इनसे प्रताड़ित बच्चों को सहारे की जरूरत होती है।उन्होंने बच्चो से कहा कि अगर आपके साथ या फिर किसी अन्य बच्चे के साथ इस तरह की घटनाएं होती है और लगता है कि वह मुसीबत में हैं, तो बेहिचक चाइल्ड लाइन सेवा 1098 को कॉल करें। बताया कि इस नंबर के डायल करने पर तुरंत ही आपकी बात सुनीं जाएगी। नाम, पता और समस्या को नोट कराने के 60 मिनट में चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंचेगी।

चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने बाल मजदूरी के बारे में बताते हुए कहा कि बाल मजदूरी  बच्चों से लिया जाने वाला काम है जो किसी भी क्षेत्र में उनके मालिकों द्वारा करवाया जाता है। बचपन सभी बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार है जो माता-पिता के प्यार और देख-रेख में सभी को मिलना चाहिए,यह गैरकानूनी कृत्य बच्चों को बड़ों की तरह जीने पर मजबूर करते है।बाल मजदूरी भारत में बड़ा सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है जिसे नियमित आधार पर हल करना चाहिए। ये केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सभी सामाजिक संगठनों, मालिकों, और अभिभावकों द्वारा भी समाधित करना चाहिए। ये मुद्दा सभी के लिये है जोकि व्यक्तिगत तौर पर सुलझाना चाहिए, क्योंकि ये किसी के भी बच्चे के साथ हो सकता है।यदि किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा बाल मजदूरी करते हुए दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी 1098 पर किसी भी समय दी जा सकती है।

मौके पर टीम से आशीष एवं वॉलंटियर मौजूद रहे।

नीट परीक्षा परिणाम में अरनव मित्तल ने जिले का नाम रोशन किया

  • डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता है अरनव मित्तल         

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16         जून   :

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा परिणाम 2023 मंगलवार, 13 जून को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में यमुनानगर शास्त्री कॉलोनी के रहने वाले अरनव मित्तल ने नीट यूजी परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 777वा रैंक हासिल किया है।

अरनव ने कुल 720 अंको में से 690 अंक प्राप्त करके जिला यमुनानगर में प्रथम स्थान हासिल किया है। अरनव ग्यारहवीं कक्षा से नीट परीक्षा की कोचिंग आकाश इंस्टीट्यूट से ले रहा था तथा इसके अलावा वह दिन में दस घंटे स्वंम भी पढ़ाई करता है। अरनव की इस उपलब्धि पर अरनव के पिता सुमित मित्तल माता बॉबी मित्तल तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगभग60 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले दादा रोशन मित्तल ने प्रशंसा जताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके परिवार के बच्चे ने जिले का नाम रोशन किया है।

उनका कहना है कि हमें बच्चों को बेहतर शिक्षा के अनुकूल वातावरण प्रदान करना चाहिए ताकि सफलता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न आए। गौरतलब है कि अरनव ने सीबीएसई बोर्ड से 2023 में 12वीं कक्षा में भी 96% अंक हासिल किए हैं। अरनव ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करके जिले व परिवार का नाम रोशन किया है।

अरनव मित्तल ने अपनी इस उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसे प्राप्त करने के लिए समर्पण भाव से मेहनत करना जरूरी है। लगभग 21 लाख बच्चों ने इस बार नीट यूजी की परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाई जिनमें से लगभग साढ़े ग्यारह लाख बच्चों ने परीक्षा पास की है। अरनव मित्तल के पिता रेलवे में कार्यरत हैं तथा माता बॉबी मित्तल गृहिणी है।

अरनव का कहना है कि समाज की सेवा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए की जा सकती है परंतु मेडिकल क्षेत्र एकमात्र ऐसा माध्यम है जहाँ 24 घण्टे मानव कल्याण का कार्य किया जा सकता है और वह इस माध्यम से देश की जनता को सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। जिले में प्रथम स्थान हासिल करने की ख़ुशी में अरनव के परिवार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों एवं परिवार के सदस्यों ने  अरनव का फूल मालाएँ डालकर अभिनंदन किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर हरियाणा व्यपारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रमेश शास्त्री,शकुनदेव,रुचि,नीलम गर्ग,शिक्षा देवी,सचिन गर्ग,अंशुल गर्ग,अक्षित मित्तल एवं कॉलोनी के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Gurbachan Singh Randhawa Resigns As Chairman Of The Selection Committee Of Afi

  •        India’s first Arjuna awardee Athlete Gurbachan Singh Randhawa calls new athletes to come forward
  •        During Randhawa’s 18 years of tenure, Indian athletics set many milestones

Demokratic Front, Chandigarh – June16 :

Indian athletic great and the country’s first Arjuna Awardee Sportsperson Gurbachan Singh Randhawa has resigned after serving 18 years as the Chairman of the Selection Committee of the Athletics Federation of India (AFI). Olympian Randhawa recently wrote a letter to the AFI informing them about his decision to voluntarily quit his post.

While expressing satisfaction over his tenure as the Chairman, 85 years old Randhwa said, “My advancing age makes it difficult for me to give the job my 100 per cent. I think it is the right time for me to hand over the reins to a younger person at a time when Indian Athletics is at a very exciting stage of its evolution.”

Indian athletics set several milestones during Randhawa’s tenure, including India getting the country’s first Olympic champion Athlete in the form of Neeraj Chopra. Anju Bobby George won a medal at the World Athletics Championships. Apart from this, Indian Athletes have shown excellent performance in major international tournaments including Asian Games, Commonwealth Games, SAF Games, Asian Athletics Championship etc.

India’s first Arjuna awardee athlete Gurbachan Singh Randhawa said, “Athletics has been in my blood from my childhood, and I am privileged that I could serve the sport in various capacities. After winning the Asian Games Decathlon gold medal in 1962 and finishing fifth in the 110 meter Hurdles in the 1964 Olympic Games where I was the flag bearer in the opening ceremony. In fact, I have been associated with the Athletics Federation for 63 years as an athlete, coach, Government Observer and Chairman of the Selection Committee. Now, when I look back at my career spanning around six decades. I feel great pride and contentment that I was able to serve track and field sport in our country in various capacities.”

Randhawa further added that, “I am immensely grateful for the faith shown by Dr. Lalit K Bhanot, Mr. Suresh Kalmadi and Dr. Adille J. Sumariwalla entrusted me with the important task of chairing the Selection Committee. I am of the firm opinion that the vision of Dr. Lalit K Bhanot and the office-bearers led by Adille J Sumariwalla, Anju Bobby George and others will keep Indian athletics on the road to greater success.”

Born on June 6, 1939, in the village Nangli (Mehta) of Amritsar district, Randhawa retired as Commandant from CRPF. In Randhawa’s family, his father Major Tehal Singh Randhawa, wife Jaswinder and son Ranjeet Singh Randhawa have also been athletes, while his brother Harbhajan Singh Randhawa remained the head coach of the Indian athletics team. He also received the country’s fourth highest civilian honour, the Padma Shri. The biography of Olympian Randhawa ‘Udana Baaz’ was written by sports writer Navdeep Singh Gill. Randhawa’s biography was also included in the Punjab School Education Board’s Class 10 Physical Education textbook.

चौ. ओमप्रकाश देवीनगर ने लोगों से 18 जून को सिरसा में  गृहमंत्री अमित शाह की रैली में बड-चड कर भाग लेने की

  • अनाज मंडी रतिया , फतेहाबाद में चौ○ओमप्रकाश देवीनगर, चैयरमैन-शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार का आढती एशोसियेशन द्वारा जोरदार स्वागत 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रतिया/फतेहाबाद  – 16   जून :

 अनाज मंडी रतिया , फतेहाबाद में चौ○ओमप्रकाश देवीनगर, चैयरमैन-शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार का आढती संकाय द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर चौधरी ने लोगों से 18 जून को सिरसा में माननीय गृहमंत्री Amit Shah जी की रैली में बड-चड कर भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर  माननीय रविंदर बामियान, चैयरमैन- एस. सी. कमीशन, श्री भवानी सिंह, श्री रमेश जी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहा।