हाथ की सफाई है जादू : जादूगर शिव कुमार

हिसार/पवन सैनी
जादूगर शिव कुमार 23 जुलाई से सुशीला भवन में अपनी जादुई कला का प्रदर्शन करेंगे। वे आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल यादव, हवासिंह दहिया व मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी आदि मौजूद थे।  जादूगर ने कहा कि दरअसल जादू कोई चमत्कार या दैवीय शक्ति नहीं है बल्कि यह एक प्राचीन कला है, या यूं कहें की हाथ की सफाई है। जादू करते समय वास्तव में जो होता है वह दिखता नहीं है और जो दिखता है वह होता नहीं है। लगातार अभ्यास, लगन व एकाग्रता से यह सब कुछ आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आजकल इंटरनेट व टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले बहुत से शो के दौरान अश्लीलता की भरमार होती है और ऐसे भद्दे संवाद होते हैं कि परिवार के लोग एक साथ बैठकर नहीं देख सकते जबकि उनका मैजिक शो एक पारिवारिक शो है जिसको परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं।  जादूगर शिव कुमार को एशिया प्राइड अवॉर्ड, राष्ट्र गौरव अवॉर्ड, डायमंड अवॉर्ड व जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों अवॉर्ड मिल चुके हैं, वहीं जादू जगत में आज वो एक चमकते सितारे के रूप में जाने जाते हैं। गिनिज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर वो देश का नाम रोशन करने वाले एकमात्र जादूगर हैं। जादूगर शिव कुमार ने बताया कि मंच पर करोड़ों रुपये की वर्षा, डायनासोर का मंच पर अचानक प्रवेश व महात्मा गांधी का प्रकट होना जैसे बहुत से जादू हिसार की जनता अब उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादू मंच पर आसानी से देख पाएगी। उन्होंने बताया कि दरअसल असंभव दिखने वाली चीजें सहजता से संभव कर दिखाना ही जादू है। वास्तव में जादू एक कला है और इसे ललित कला में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जादू भारत की प्राचीन कला है जो संरक्षण के अभाव में लुप्त होने के कगार पर है। यदि सरकार जादू कला को प्रोत्साहित करे तो बहुत से युवा इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं साथ ही इस बेहतरीन कला को विलुप्त होने से बचाया भी जा सकेगा।
   उन्होंने कहा कि जादू जहां स्वस्थ मनोरंजन का पोषक है, वहीं दिमाग की बत्ती जलाने का भी काम करता है। इसलिए बच्चों व युवाओं को अपने अभिभावकों के साथ जादू के शो अवश्य देखने चाहिएं। हमारे द्वारा जादू शो के दौरान समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी प्रेषित किए जाते हैं। 

panchkula police

Police Files, Panchkula – 22 June, 2023

टेलिग्राम पर पैसा डबल करनें का झाँसा देकर ठगनें वाले साइबर ठगो से रहे सावधान:- डीसीपी

  • साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डॉयल करें 1930
  • सतर्क रहे, सुरक्षित रहे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आजकल डिजिटल का फायदा उठाकर साइबर अपऱाधी लोगो को अलग-अलग तरीके से लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जिस चीज की जरुरत लोगो को है उस चीज के माध्यम से गुगल पर लिंक या उसी नाम का कस्टमर केयर नम्बर डाल देते है जब किसी जरुरत मंद को जरुरत होती तो वह सीधा गुगल पर उस से सबंधित कस्टमर केयर नम्बर सर्च करता है जिससे आप उसे सही समझकर आप उसके साथ बातचीत करते है फिर साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी व ओटीपी इत्यादि पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है । ऐसे ही साइबर अपराधियो नें एक नया तरीका अपनाया है जो व्यकित ऑनलाईन वर्क गुगल पर सर्च करते है उनके नम्बर पर साइबर अपराधी कॉल करके आपको व्टसअप पर टेलिग्राम ग्रुप ज्वाईन करनें हेतु लिंक भेजते है पहले तो वह आपके टेलिग्राम के माध्यम से आपको छोटा टास्क जैसे किसी विडिया को लाइक करना या सबसक्राईब करनें के लिए कहते है फिर वह आपको उस चैनल को लाईक करनें या सबसक्राईब करनें के कुछ पैसे 100 या 50 रुपये आपको भेज देते है फिर वह पैसे इन्वेस्ट करनें के लिए कहते है जैसे कि अगर आप 2000 रुपये भेजतो हो तो आपको 2800 आपको तुरन्त मिलेंगे ऐसे ही 5000 भेजते हो तो 6800 रुपये ऐसे जो इन्वेस्ट लाखो रुपये तक कि दिखाई होती है ऐसे किसी भी प्रकार का झांसें में ना आए और किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार से पैसा इन्वेस्ट करें जब भी आप अपनें टेलिग्राम ग्रुप में देखोगे तो उसमें पैसा इन्वेस्ट करनें के बहूत सार स्क्रीन शॉट आपको दिखाई देते है जो कि उन्होनें खुद ही अपनें साथियो से डाले होते है जिससे आप देखकर खुद भी इन्वेस्ट करनें के लालच में आ जाते है ऐसे किसी अन्जान व्यकित के नम्बर युपीआई डी या किसी को पैसा डबल करनें के बहकावे में ना आएं ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस प्रकार की शिकायते साइबर कम्पलेंट पोर्टल पर प्राप्त हो रही है जिस सबंध में आप सावधान रहें और किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावे में ना आए अगर आप खुद सावधान है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की ठगी नही हो सकती है क्योकि हम साइबर अपराधियो को बहकावें में आकर उनके अपना ओटीपी या लिंक इत्यादि पर क्लिक कर देते है जिससे हमारे साथ ठगी हो जाती है इस प्रकार का कोई भी व्यकित आपके साथ किसी प्रकार बातचीत करता है या किसी प्रकार की घटना आपके साथ घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

  • टेलिग्राम पर पैसा दोगुना करनें झांसें मे आनें से बचे
  • अज्ञात शख्स के लिंक को क्लिक न करें। क्लिक करते ही खाता खाली हो सकता है
  • कभी भी किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें । इस तरह के एप रिमोट एप होते हैं जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है
  • जीएसटी, सर्विस टैक्स, कस्टम शुल्क के नाम पर ठगी हो रही है। अगर आपके पास इनके लिए फोन या मैसेज आएं तो सावधान रहें

क्राईम ब्रांच ने 66 लाख रुपये के सोना चांदी जेवरात चोरी की वारदात में 3 को किया काबू, 8 दिन का पुलिस रिमांड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून एंव व्यवस्था) निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें 28.01.2023 को सेक्टर 4 पंचकूला में करीब 66 लाख रुपये की सोना चांदी के जेवरात चोरी के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जन मौहम्मद उर्फ जोनी पुत्र वासिम उर्फ भासिन वासी सराय रसूलपुर जिला मुज्फरनगर हाल यमुनानगर, नरेन्द्र उर्फ रोहित वासी प्रेम सिंह वासी पाण्डव नगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा असरफ उर्फ रासिद उर्फ काला उर्फ तायेबू पुत्र युसूफ वासी आबदा नगर जिला बुलंदशहर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें दिनांक 28.01.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित मौहाली सेक्टर 82 चण्डीगढ में फर्नीचर देखनें गया हुआ था जब वह शाम को करीब 6.45 पर घर पर वापिस आये तो देखा घर का सारा समान बिखरा पडा हुआ था घर से करीब 66 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवरात चोरी होनें पाए गये है पीडित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियो को कल दिनांक 21.06.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो से चोरी हुआ समान बरामद किया जा सके । 

अवैध शराब की बिक्री के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 21.06.2023 को थाना रायपुर प्रभारी सुखबीर सिंह के  नेतृत्व में अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र शिवचरण वासी गाँव कौराम जिला बंदा उतर प्रदेश हाल शाहपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21.06.2023 को आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष चेकिंग की जा रही है जिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक दुकानदार अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नामपता सुनील पुत्र शिवचरण बतलाया जिस व्यकित की दुकान की तलाशी लेनें पर दुकान के अन्दर से अग्रेजी व देसी शराब की कुल 26 बोतल, 15 हाफ तथा 54 क्वार्टर बरामद किए गये जिस शराब बारे व्यकित से लाईंसेस व परमिट इत्यादि पुछा गया जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

नशा 6.72 हेरोइन तस्करी में 3 सलिप्त आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसा जिला में नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस नें माह जून में विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रही है जिस कार्रवाई में एटी नारकोटिक सेल नें कल दिनांक 21.06.2023 को 6.72 हेरोइन तस्करी के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित उर्फ लक्की पुत्र स्व. कर्म चंद वासी मौहाल्ला डेरा बस्सी मनी माजरा चण्डीगढ उम्र 33 तथा सुखचैन सिंह उर्फ सुखा पुत्र हरपाल सिंह डेरा बस्सी मनीमाजरा चण्डीगढ उम्र 28 साल के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल नें दिनांक 19.06.2023 को अमरावती फ्लाईऑवर के पास से एक व्यकित

  विपिन जोशी पुत्र महेश नन्द को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.72 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था जिस आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस पुछताछ में आरोपी विपिन जोशी नें बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ एक अन्य व्यकित अमित उर्फ लक्की से खरीदा था जिस आरोपी अमित उर्फ लक्की को गिरफ्तार करके पुछताछ की गई जिसनें आगे यह नशा पदार्थ एक अन्य तीसरे आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ सुखा से खरीदा था जिस आरोपी सुखचैन सिंह को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ अन्य आरोपी विपिन जोशी तथा अमित उर्फ लक्की को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

श्री साई धाम, से. 29 में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर भक्त गंगा जल से कराएँगे बाबा का जलाभिषेक

भजन गायक प्रवीण मोदगिल करेंगे साईं बाबा का गुणगान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22   जून   :

से. 29 स्थित साई मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 3 जुलाई को विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्त अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक करेंगे। मंदिर कमेटी के मुताबिक 3 जुलाई को प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। प्रातः आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे महाप्रसाद लंगर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांय साढ़े सात बजे से साईं इच्छा तक भजन गायक प्रवीण मोदगिल साईं बाबा का गुणगान करेंगे।  

लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 22         जून   :

लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल जिला 321-एफ ने सेक्टर 10, पंचकूला में वार्षिक जिला पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जिसमें लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन -1 को अंतर्राष्ट्रीय स्मृति चिन्ह अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। साथ ही लॉयन्स क्लबज़ इंटरनेशनल के मिशन को पूरा करने में विशिष्ट उपलब्धियों की मान्यता में प्रेसिडेंट पिन एंड इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन अवार्ड ब्रायन ई. शीनहान, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट 2022-23 द्वारा भेजा गया जो एमजेएफ लॉयन ललित बहल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा लगाया गया। इस मौके पर उन्होंने डीजी 321एफ, एमजेएफ़ लॉयन योगेश सोनी पीडीजी, एमजेएफ लॉयन डॉ. एमएम कौशल पीडीजी, एमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिंह जंडू, वीडीजी 2 (इलेक्ट), लॉयन केके शर्मा, डीसीएस, लॉयन सीए धीरज कुमार, डीसीटी, लॉयन गुरमेल सिंह, रीजन सेक्रेटरी, लॉयन करण एस, गिल, वाइस रीजन चेयरपर्सन, लॉयन बीडी घावरी, जेडसी और स्थानीय टीमों को अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पी.एम.किसान मोबाइल ऐप लांच

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

कृषि व कल्याण मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व किसानों को आय सहायता के लिए लोकप्रिय योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया। आधुनिक टेक्नालॉजी के बेहतरीन उदाहरण इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता हैं।

भारत सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए किसानों का ई-केवाईसी करने की क्षमता को राज्य सरकारों के अधिकारियों तक भी बढ़ाया है,जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।कृषि भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह से देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों में उपस्थित हजारों किसानों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों के अधिकारी तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों एवं कृषि संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़े थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भारत सरकार की बहुत ही व्यापक एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसके क्रियान्वयन में राज्य सरकारों ने काफी परिश्रमपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया है, इसी का परिणाम है कि लगभग साढ़े 8 करोड़ किसानों को के.वाई.सी .के बाद हम योजना की किस्त देने की स्थिति में आ गए हैं। यह प्लेटफार्म जितना परिमार्जित होगा,वह पीएम-किसान के काम तो आएगा ही और किसानों को कभी भी कोई लाभ देना हो,तब भी केंद्र व राज्य सरकारों के पास पूरा डेटा उपलब्ध होगा जिससे कोई परेशानी खड़ी नहीं हो सकेगी।श्री तोमर ने कहा कि पीएम-किसान एक अभिनव योजना है जिसका लाभ बिना किसी बिचौलियों के केंद्र सरकार किसानों को दे पा रही है।

आज इतनी बड़ी संख्या में किसानों को टेक्नालॉजी की मदद से ही लाभ देना संभव हो पाया है। इस पूरी योजना के क्रियान्वयन पर कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता है जो बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत सरकार ने टेक्नालॉजी का उपयोग करके यह जो ऐप बनाया है उससे काम काफी सरल हो गया है। भारत सरकार ने सभी आवश्यक सुविधाएं राज्यों को उपलब्ध करा दी हैं, अब राज्य ज्यादा तेजी से काम करेंगे तो सभी हितग्राहियों तक हम पहुंच जाएंगे और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार यह आग्रह करते रहे हैं कि योजना के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है तो हम सेचुरेशन पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इस दिशा में काम चल रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण करने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी पात्र किसानों को योजना की 14वीं किस्त मिल सकेंगी। श्री तोमर ने अनुरोध किया कि इस संबंध में सभी राज्य सरकारें प्रवृत्त हों।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि टेक्नालॉजी से  कृषि क्षेत्र को लाभ हो रहा है और इस ऐप की नई सुविधा से भी किसानों को काफी सहूलियत होगी। केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा ने भी अपने विचार रखें। अतिरिक्त सचिव श्री प्रमोद कुमार मेहरदा ने ऐप की विशेषताएं बताईं। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सलाहकार श्री मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कुछ राज्य सरकारों के अधिकारियों ने योजना व ऐप के लाभ से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। युवाओं के जरिये भी ऐप से अधिकाधिक किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और निर्धारित मापदंडों के आधार पर इसमें सहायक युवाओं को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है जिसमें किसानों को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है। 2.42 लाख करोड़ रुपए 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में शिफ्ट किए जा चुके हैं जिनमें 3 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं। कोविड के समय लॉकडाउन के दौरान भी किसानों के लिए पीएम किसान योजना एक मजबूत साथी साबित हुई थी। योजना ने किसानों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान कर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया व कठिन समय में आत्मविश्वास प्रदान किया है। अब पीएम किसान पोर्टल पर आधार सत्यापन व बैंक खाता विवरण अपडेशन से संबंधित कठिनाइयों का डिजिटल पब्लिक गुड्स के प्रभावी उपयोग से समाधान हो गया।

पहली बार देखा गया है कि 8.1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान की 13वीं किस्त का भुगतान सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में केवल आधार इनेबल्ड पेमेंट के जरिये सफलतापूर्वक किया गया, जो अपने-आप में एक कीर्तिमान है। नया ऐप उपयोग में बहुत सरल है, गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। ऐप किसानों को योजना व पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा। इसमें नो यूजर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने व ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते है। विभाग ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी शामिल किया है और सीएससी को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से ग्राम-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने को कहा है।

जैतो में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

क्षेत्र की उत्कृष्ट मानवता के लिए समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा संस्था नौजवान वैलफेयर  सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर मंडी निवासियों ने देर रात सूचना दी कि एक व्यक्ति जैतो रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और रेलवे लाइन पर पड़ा है।

सूचना पाकर सोसायटी संरक्षक छाजू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा,अध्यक्ष नवनीत गोयल और पायलट विपन मौके पर पहुंचे।  रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बाद मृतक व्यक्ति के शव को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में लाया गया और शवगृह में रखवा दिया गया।

मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र हेम राज निवासी अंबेडकर नगर मुक्तसर रोड जैतो के रूप में हुई है।

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संत निरंकारी भवन शहजादपुर में हुआ योग का कार्यक्रम

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 22 जून :

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व राज पिता अमित जी की  असीम कृपा से संत निरंकारी भवन शहजादपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें काफी महात्माओं ने हिस्सा लिया।

भवन के मुखी सतीश कुमार लकी जी के द्वारा ब्रांच में योग  करवाया गया। इस अवसर संजीव कुमार धनाना, जोगेंद्र लाल, रमन सहित अन्य महात्मा मौजूद रहे।   इस अवसर पर योग किया गया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

      मुखी सतीश कुमार लक्की ने कहा कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है । आज बहुत से लोग मोटापे व अन्य बीमारियों से परेशान है इससे छुटकारा पाने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से हम शरीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। हमे अपनी क्षमता अनुसार योग करना चाहिए।

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 28वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला आयोजित

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह में दुआ मांगने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, चढ़ाई चादर, मांगी दुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 22 जून   :

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 28वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला मोहाली के समीप लगते गांव सिसवा नवाज घाट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह व बाबा शाहजी मौलाना अब्दुल रहीम शाह जी की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। 28वां वार्षिक उर्स मुबारक  मेले में देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरगाह में पहुंचे और अपनी सुख शांति व सलामती के लिए दुआ मांगी।

सुबह से ही दरगाह में श्रद्धालुओं का दुआ मांगने और दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए तांता लगा रहा। चादर चढ़ाने की रस्म को विधि.विधान के साथ दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह की अगुवाही  में मुकम्मल की गई। इससे पूर्व झंडे की रस्म निभाई गई।

दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह ने आये हुए श्रद्धालुओं के लिए दुआ सभा आयोजित की और उनकी मुरादे पूरी होने का श्रद्धालुओं को विश्वास दिलवाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा हमें सदा दूसरों की निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करनी चाहिए, हमें प्रेम के साथ अपने देश में भाईचारा बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक एस ए खान ने बताया कि उर्स मुबारक मेला बहुत ही श्रद्धा के साथ दरगाह परिसर में मनाया गया जहां सभी के लोगों के लिए दुआ मांगी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुंबई के सूफी गायक मो शाहरुख तथा चंडीगढ़ से गायक शाहीर प्रिंस अटवाल ने उपस्थित लोगों का अपनी सुंदर  कव्वाली प्रस्तुति से मन मोह लिया और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी यह मेला श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

पंजाब सरकार नशों के प्रयोग को अपराध मुक्त करने सम्बन्धी नीति लाने के लिए कर रही है विचार

थोड़ी मात्रा में नशे सहित पकड़े गए नशा पीड़ितों को इलाज और पुनर्वास के लिए नशा मुक्ति केन्द्रों में भेजा जायेगा : डाक्टर बलबीर सिंह

नशा तस्करों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा : स्वास्थ्य मंत्री

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब नशों के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनेगा मिसाल

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और इस सम्बन्धी दखलअन्दाज़ी के बारे माहिरों की मीटिंग करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह ) : हर नशा पीड़ित के साथ एक मरीज़ की तरह और हमदर्दी के साथ पेश आने सम्बन्धी मुख्यमंत्री भगवंत मान की वचनबद्धता को आगे चलाते हुये पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज यहां कहा कि पंजाब सरकार नशों के प्रयोग को अपराध मुक्त करने के लिए नीति लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त करने का यह भाव नहीं है कि नशे वैध हो जाएंगे, यह ग़ैर- कानूनी और रोक-अधीन ही रहेंगे। इस नीति का मकसद नशा-ग्रसित या नशीले पदार्थों का प्रयोग करने वाले मरीज़ों – जोकि मामूली मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े जाएंगे, को जेलों में फेंकने की बजाय इलाज करवाना और पुनर्वास के लिए नशा म्ुक्ति केन्द्रों में भेजना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में शामिल व्यक्तियों के साथ पुलिस की तरफ से सख़्ती से ही निपटा जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री यहाँ, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के साथ पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित “पंजाब में मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों और दखलअन्दाज़ी संबंधी माहिरों की मीटिंग“ की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें एमज़ दिल्ली के प्रोफ़ैसर डॉ. अतुल अम्बेकर और पीजीआइ में मनोविज्ञान के प्रोफ़ैसर और प्रमुख डॉ. देबाशीष बासु सहित प्रमुख वक्ताओं ने हिस्सा लिया।

डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि नशों की समस्या ने पंजाब में बड़ी संख्या में आबादी को प्रभावित किया है और नशों का यह कोढ़ राज्य की तरक्की और विकास में बड़ी रुकावट बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार राज्य में से नशों को जड़ से खोद कर पंजाब को ’रंगला पंजाब’ बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से एक नीति घड़ी जा रही है, जिस मुताबिक हालात से निपटने के लिए बहु-आयामी और बहु-अनुशासनात्मक पहुँच को प्राथमिक आधार पर इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने कहा, “हम नशों की समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक सुरक्षा, युवा मामले और शिक्षा समेत सभी विभागों के दरमियान तालमेल के ज़रिये काम करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें रोज़गार उत्पत्ति और कौशल विकास विभाग का सहयोग भी लिया जायेगा, जो नशा छोड़ चुके मरीज़ों को हुनर और नौकरियाँ प्रदान करके उनको समाज की मुख्य धारा में लौटने के लिए मदद करेंगे।

डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को पंजाब की जेलों में मनोरोगी डाक्टरों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए और प्राईवेट प्रैक्टीशनरों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. बलजीत कौर ने इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये राज्य में से नशों की बीमारी को जड़ से खोदने के लिए अपने विभाग की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विवेक प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को सरकार की स्वास्थ्य नीतियों को यथावत लागू करने का भरोसा दिया। सचिव स्वास्थ्य कम ऐमडी ऐनऐचऐम डॉ. अभिनव त्रिखा ने लोगों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मदद करने के लिए ‘टेली मानस हेल्पलाइन’ के बारे जागरूकता फैलाने की अपील की। इस मौके पर ए. डी. जी. पी जेल अरुण पाल सिंह, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. अदीपा कार्तिक, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आदर्शपाल कौर, डायरैक्टर (ई. एस. आई.) डॉ. सीमा, पीएयू के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल, प्रोफ़ैसर जी. एम. सी फरीदकोट डाः पिरदत्त बांसल, प्रोफ़ैसर जी. एम. सी. अमृतसर डॉ. नीरू बाला, प्रोफ़ैसर जी. एम. सी. पटियाला डॉ. रजनीश, आर. पिल्लई, डिप्टी डायरैक्टर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम डॉ. दलजीत सिंह और सहायक डायरैक्टर डॉ. सन्दीप सिंह आदि उपस्थित थे।

पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्साहित करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपए की रियायतें दी जाएंगी: लालजीत सिंह भुल्लर

परिवहन मंत्री ने विभिन्न संबंधित विभागों को नीति के लागूकरण और बुनियादी ढांचे के विकास में तेज़ी लाने के निर्देश दिए

राज्य स्तरीय ईवी समिति की बैठक के दौरान प्रगति की समीक्षा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य में प्रदूषण को कम करने के मकसद के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्साहित करने के लिए अगले तीन सालों के दौरान करीब 300 करोड़ रुपए की रियायतें दीं जाएंगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्साहित करने के लिए बनाई गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2023 को लागू करने के लिए पाबंद राज्य स्तरीय ई.वी. कमेटी की पंजाब भवन में हुई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह रियायतें इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों, ई-साइकिलों, ई-रिक्शा, ई-आटो, इलेक्ट्रिक लाईट कमर्शियल वाहनों आदि पर दी जाएंगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को रियायतों के लिए समर्पित ई.वी निधि कायम करने के लिए वित्त विभाग को पत्र भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इन फंडों को राज्य में ई.वी. वाहनों को उत्साहित करने के लिए इस्तेमाल किया जाना है, इसलिए इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाए।

स. भुल्लर ने राज्य में ई.वी नीति को लागू करने सम्बन्धी विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों सम्बन्धी विवरण लिए। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्साहित करने के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना ज़रूरी है और इसकी स्थापना के कार्य जल्दी से जल्दी मुकम्मल कर लिए जाएँ। उन्होंने समूह सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस दिशा में तेज़ी के साथ काम करने की हिदायत की।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस नीति को लागू करने के लिए ई.वी. सेल बनाने हेतु ई.वी. क्षेत्र में काम करने वाले माहिरों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए। परिवहन मंत्री ने पी.एस.पी.सी.एल. और पेडा के अधिकारियों को हिदायत की कि वे एक महीने के अंदर-अंदर राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने और ऐसे स्थानों की शिनाख़्त करने सम्बन्धी रिपोर्ट तैयार करके भेजें। उन्होंने आवास निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत की कि भविष्य में बनने वाले मॉलज़ और हाउसिंग सोसायटियों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सहूलतों का प्रबंध करने के लिए नीति बनायी जाए।

कैबिनेट मंत्री ने सचिव परिवहन और डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट को निर्देश दिए कि वे 15 साल की हद पार कर चुकीं सरकारी बसों को स्क्रैप करने के कार्य में तेज़ी लाएं ताकि नई इलेक्ट्रिक बसों को फ़लिट में शामिल किया जा सके। स. लालजीत सिंह भुल्लर ने इनवैस्ट पंजाब के अधिकारियों को कहा कि वे ई.वी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए उत्साहित करें जिससे इस क्षेत्र में नई तकनीक आने के साथ-साथ रोज़गार के नए मौके पैदा हो सकें। मीटिंग के दौरान परिवहन सचिव स. दिलराज सिंह संधावालिया, एक्साईज कमिशनर वरुण रूजम, सचिव व्यय मुहम्मद तैयब, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मौनीश कुमार, पी.एम.आई.डी.सी. के सी.ई.ओ. ईशा कालिया, डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट अमनदीप कौर, विशेष सचिव पी.डब्ल्यू.डी. हरीश नैयर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।