संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी दिल्ली में संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है। यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने दी ।

संत निरंकारी मिशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ सन् 1975 में डॉक्टर अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके है। वर्तमान समय में जिसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजो का उपचार उचित प्रकार एवं बेहतर रूप से किया जा सके।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।

सतगुरु ने आगे फरमाया कि जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते है तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते है। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप से भक्तिमय बन जाता है और हम हर एक में इस निरंकार परमात्मा के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में अपनाते है।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गितिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही बरसो बरस से सेवा में तल्लीन कॉरडिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठतापूर्वक निभा रहे है। निरंकारी हेल्थ सेंटर में मरीजो के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्यौपैथी, कायरोप्रैक्टीक इत्यादि मरीजो हेतु उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिुशु रोग विशेषज्ञ, स्कीन रोग विशेषज्ञ, ई. एन. टी. विशेषज्ञ, हडिडयों के चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ रोगियो के उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। संत निरंकारी हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।

निरंकारी हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तदोपरांत दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजो के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।

निश्चित रूप में मिशन समय समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो समाज उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।

विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

  • विदेश में पढ़ने का ड्रीम देखने वालों के लिए खुशखबरी, विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 देश में आईआईटी – जेईई  की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी ) ने अपनी 37 साल की शानदार विरासत में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. आज वीएमसी  ने अपने पहले स्टडीए  ब्रॉड सेंटर का उद्घाटन किया. लॉन्च समारोह में वीएमसी के संस्थापक सदस्य श्याम मोहन गुप्ता और संदीपमेहता सहित अन्य सम्मानित टीम के प्रमुख सदस्य रहे. वीएमसी के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार, सीएफओ महेश बाथला और चीफ बिजनेस  ऑफिसर अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे. 

वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  का उद्देश्य उन बच्चों के ख्वाब पूरे करने का है जो अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जाकर दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं. जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, एनटीएसई, इंस्पायर, बोर्ड और ऑलंपियाड जैसी विभिन्न परीक्षाओं में शानदार परिणामों की विरासत के साथ वीएमसी अब विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को अपनी विशेषज्ञता और गाइडेंस दे रहा है.

IIT दिल्ली के पूर्व छात्र और वीएमसी के सह- संस्थापक श्याम मोहन गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ”वीएमसीस्टडीएब्रॉड  का लंबे वक्त से मिशन रहा है कि विदेश में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक शानदार गेट-वे प्रदान किया जाए. वीएमसीस्टडी  एब्रॉड का उद्देश्य वैश्विक शैक्षिक मानकों के हिसाब से छात्रों को तैयार करना है. SAT, IELTS, TOEFL, AP, and PTE जैसे एग्जाम की तैयारी के अलावा, वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों को बाकी कई तरह की हेल्प भी करता है. छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म, डायरेक्ट एडमिशन, डॉक्यूमेंटेशन, प्रोफाइलिंग और फंड को लेकर भी वीएमसी मदद करता है.” वीएमसीस्टडीएब्रॉड  क्लास 9,10,11 और 12 के छात्रों को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम सेट करता है. इससे छात्रों को SAT, AP, IELTS, TOEF जैसे एग्जाम में काफी मदद मिलती है.

वीएमसी के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा, ” वीएमसी  स्टडीअ ब्रॉड निश्चित ही विदेश में पढ़ाई के टारगेट में एक शानदार प्लेटफॉर्म है. वीएमसी सिर्फ SAT, IELTS , TOEFL , AP और PTE जैसे एग्जाम के लिए ही छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देता है बल्कि उनके अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के कॉलेजों में पढ़ाई का ड्रीम भी पूरा कराता है. स्टडी  एब्रॉड  के माध्यम से वीएमसी छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने और उनके भविष्य को संवारने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वीएमसी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड क्लास क्लासरूम, एक्सपर्ट  फैकल्टी और रिसर्च  स्टडी  मैटेरियल के साथ वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक शानदार गेट-वे है.”

सौरभ कुमार ने आगे कहा, ”वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर रहा है जिसमें कॉलेज बोर्ड (SAT), IELTS, एजुकेशनUSA और ऑक्सफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के स्पीकर्स अपने विचार साझा करेंगे. संभवत: यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसमें इन सभी संगठन के वक्ता एक ही छत के नीचे आएंगे. यह कार्यक्रम 9 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में होने वाला है.” इस केंद्र के शुभारंभ के साथ, वीएमसी  जल्द ही दिल्ली के पंजाबी बाग और गुरुग्राम में अपने अगले दो केंद्र शुरू करने के लिए तैयार है.

Panchang

राशिफल, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जून 2023 :

aries
मेष/aries

24 जून 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 जून 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 जून 2023 :

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 जून 2023 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 जून 2023 :

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 जून 2023 :

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। कोई वाद्ययंत्र बजाते हैं तो आज आपका दिन संगीतमय बीत सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 जून 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है – इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 जून 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 जून 2023 :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 जून 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 जून 2023 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 जून 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24 जून 2023 :

नोटः आज स्कन्द (कुमार) षष्ठी

Skanda Shashthi Vrat For Long Life And Happiness Of Their Children Know  Puja Muhurta Vidhi And Mantra | Skand Shashthi 2022: दीर्घायु संतान और उनकी  खुशहाली के लिए रखें स्कंद षष्ठी व्रत,
स्कन्द (कुमार) षष्ठी

स्कंद षष्ठी व्रत का महत्व : स्कंदपुराण के नारद-नारायण संवाद में संतान प्राप्ति और संतान की पीड़ाओं को दूर करने वाले इस व्रत का विधान बताया गया है। एक दिन पहले से उपवास करके षष्ठी को कुमार यानी कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए। भगवान कार्तिकेय का ये व्रत करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आषाढ़

 पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः षष्ठी रात्रि काल 10.18 तक है।

 वारः शनिवार

 नक्षत्रः मघा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.18 तक है)ै

 योगः सिद्धि 29.26 तक

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 करणः कौलव

सूर्य राशिः मिथुन  चंद्र राशिः सिंह

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

 सूर्योदयः 05.28 सूर्यास्तः 07.19 बजे।

सूरतगढ़ सीट : न जाने चुनाव में कैसे भूल जाते हैं शरणपालसिंह मान को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 23    जून   :

भाजपा ने अशोक नागपाल राजेंद्रसिंह भादु रामप्रताप कासनिया को प्रत्याशी चुना और ये विधायक बन गए। आखिर किस नजरिये से चुने जाते हैं प्रत्याशी? जब जब चुनाव का मौका आया और प्रत्याशी को चुना गया तब दिखाई दे रहे चेहरे को हाल पूछ आगे बढ जाते रहे। 

पार्टी में नामी चेहरा छूटता रहा। घुमा फिरा कर लिखने के बजाय सीधे लिख देना उचित है कि वह चेहरा है’ सरदार शरणपालसिंह मान’। आश्चर्य हुआ नाम जानकर। हंगामा मचाना और दिखावा करना जिसकी आदत नहीं। 

आज की नेतागिरी के ये लाभ उठाने वाले दोनों तरीके इस व्यक्ति में खोजें तब भी नहीं मिलेंगे। लगभग 25 साल से तो यह नामी चेहरा संघ और भाजपा में कर्तव्य में प्रथम नहीं आया तो दूसरे नंबर पर भी नहीं खिसका। 

आम लोगों से जुड़ा मुद्दा पंजाब से आने वाला रासायनिक गंदा पानी का खूब उठाया। हर मोहल्ले में लगाई थी आवाज। भाजपा के हर काम में आगे। कांग्रेस शासन के विरुद्ध आक्रोश रैली तो ताजा घटनाक्रम रहा जिसके संचालक रहे शरणपालसिंह मान।

संघ में तो पचीसों सालों से जान लुटाने वाले। 

एक बार बात टिकट की बहुत आगे तक ऊंचे तक चली मगर नाम तय नहीं हो पाया। स्वर्ग सिधार गये सोहनलाल अग्रवाल जो सोहनलाल बिस्कुट वाले के नाम से अधिक जाने जाते थे वे शरणपालसिंह मान को विधायक देखने की प्रबल ईच्छा रखते थे। उन्होंने कसर तो नहीं छोड़ी। यहां मान लें कि भाग्य ने साथ नहीं दिया या मान की कम बोलने की आदत रही या पार्टी में ही कोई बड़ी चूक हो गई। 

अमूमन राजनीतिक लोग मान लेते हैं कि सिख को सीट श्रीकरणपुर और अरोड़ा को श्रीगंगानगर तय रहती है। यह कोई लोहे पर लकीर नहीं है। लोगों के चुप रहने से चल रहा है सब। सूरतगढ़ से जाट बिश्नोई अरोड़ा चुनाव में खड़े किए जाते रहे हैं जीतते भी रहे हैं। पिछले तीन चुनाव तो जाट विधायक ही चुने गए। पार्टियों ने टिकट दिए। पार्टी सरदार को टिकट दे सकती है तो सरदार भी विधायक बन सकता है। परिवर्तन भी एक प्रक्रिया है। शायद पार पड़ जाए। 2023 का चुनाव सिर पर है।

सन् 1967 में जन्मे शरणपालसिंह मान इस समय 56 वर्ष हैं और पूर्ण सक्रिय हैं। ०0०

मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले खालिस्तानी पन्नू को मौत के घाट उतारने वाले को 51 लाख देंगे : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 23 जून:

मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले खालिस्तानी पन्नू को मौत के घाट उतारने वाले को 51 लाख देंगे: वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा मोदी, शाह व डोभाल को धमकी देने वाले आईएसआई एजेंट गुरपतवंत पन्नू का हश्र भी खलिस्तानी हरदीप निज्जर जैसा होगा

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त अमित शाह से मिल पन्नू को कनाडा से गिरफ्तार करने को लेकर ज्ञापन देगा, जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में खालिस्तानी पन्नू की गिरफ्तारी को लेकर याचिका दायर करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले खलिस्तानी मुहिम चलाने वाले आईएसआई के एजेंट व पाक आतंकवादियो का साथी तथाकथित सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू को मौत के घाट उतारने वाले को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त 51 लाख का इनाम देगी । कनाडा में बैठ खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले आईएसआई के एजेंट गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने पर पर आर-पार की जंग छेड़ते हुए कहा की पन्नू को मौत के घाट उतारने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त 51 लाख की राशि ईनाम के तौर पर देगी। यह राशि नकद दी जाएगी। उपरोक्त शब्द अपने जेल लैंड निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहे ।

शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह जैसे कट्टरपंथियों को जेलों में नही बल्कि मौत के घाट उतारना चाहिए उन्होंने कहा खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले कभी कभी देश भक्त नही हो सकते न वो संविधान व तिरंगे से प्यार करने वाले हो सकते हैं वो तो पाकिस्तानी आतंकवदियों से मिल हिंदुस्तान की अमन शांति को भंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन मुगलों से लड़ते हुए दशम गुरु गोबिंद सिंह ने पूरा परिवार हिंदुस्तान के लिए कुर्बान कर दिया उन्ही पाक मुंगलो के साथ मिल पन्नू नरेंद्र मोदी,अमित शाह व अजीत डोभाल को मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहा है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पाक के दलाल पन्नू के खिलाफ आर पार की जंग छेड़ने का एलान किया और कहा कि मोदी जो मात्र 132 करोड़ हिन्दुस्तानियो का गर्व व गौरव नही बल्कि विश्व मे जहां भी हिंदुस्तानी बैठा है मोदी उन सबका स्वाभिमान है और हिंदुस्तान सहित विश्व मे बैठे हिंदुस्तानियों के संकटमोचक हैं और सच्चे भारत माता के सपूत व सच्चे देश भक्त हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी पन्नू की जिंदगी अब थोड़ी रह गई उसने मोदी को हत्या की धमकी देकर अपनी जिंदगी को खुद खत्म कर लिया और उसकी मौत खालिस्तानी हरदीप निज्जर से भी बुरी व भयानक होगी। उन्होंने कहा कि जो मोदी को धमकी देने वाले पन्नू की जीवन लीला खत्म कर उसका सिर या शरीर हिंदुस्तान लेकर आएगा उसे विश्व हिन्दू तख्त 51 लाख देगी और उन्होंने कहा कि मोदी के लिए विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख सहित तमाम सदस्य बंद-बंद कटवाने को तैयार हैं। उन्होंने अमित शाह से मांग की है कि वो खलिस्तानी मुहिम चलाने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का कानून लाएं व जीवन भर जेल में रहने की सजा का प्रावधान हो। शांडिल्य ने कहा कि अब खालिस्तानी सिर्फ पाक के आतंकवादियो व आईएसआई से मिल कर पंजाब को पुनः आतकवाद की आग से जलाना चाहते है और पंजाब की सड़कों को खून से लाल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा पन्नू का अब जिंदा रहना हिंदुस्तान के लिए खतरा है । शांडिल्य ने कहा जीवन मे मौका लगा तो वह खुद उधम सिंह बन हथियार उठा कर विदेश जाकर इस पाक आतंकी पन्नू को मौत के घाट उतारने से पीछे नही हटेंगे ।

मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया, गौरव बढ़ाया : बृजेन्द्र  सिंह

  • सरकार की उलब्धियों से जनता को अवगत करवा रहे पार्टी कार्यकर्ता
  • जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 23 जून :

हरियाणा/ हिसार(मुनीश सलूजा) : हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार सरकार ने नौ वर्ष के दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की है। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इन उपलब्धियों से हर नागरिक को अवगत करवा रहे हैं।

सांसद बृजेन्द्र सिंह आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, मेयर गौतम सरदाना, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सीमा गैबीपुर, तेजेन्द्र ढुल व अनिल कैरों सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य पार्टीजनों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बातचीत में सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है और देश के गौरव को ऊंचा उठाया है। मोदी सरकार के नौ वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण, कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य करके महंगाई पर काबू रखना, वैक्सीनेशन अभियान चलाना, कृषि क्षेत्र के कार्य, एयरपोर्ट, हजारों किलोमीटर सडक़ों का निर्माण, शिक्षा संस्था जिनमें आईआईटी, मेडिकल कॉलेज व अन्य संस्थान खोलना, धारा 370 समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण, आयुुष्मान भारत योजना, विदेश नीति व अन्य ऐसे कार्य हैं, जो न केवल ऐतिहासिक है बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति को भी दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी का सपना रहा है कि अंत्योदय के तहत काम करते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया गया है। ये वर्ग पहली बार अपने आपको देश की विकास यात्रा से जुड़ा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को कोरोना के मुफ्त टीके लगाकर जनता का जीवन सुरक्षित किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने अपने विचार रखे और मेडिकल क्षेत्र में हुई देश की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की जनसंख्या को बीमारियों से सुरक्षित रखना सरकार का नैतिक कर्तव्य है और मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

सीटीयू यूनियन के चुनाव में शेर पैनल ने फिर बाजी मारी : दो वोटों से जीत हासिल की

  • कड़े मुकाबले में रेल इंजन पार्टी ने दी जबरदस्त टक्कर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    जून   :

चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में इस बार फिर सेचण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तलेशेर पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। हालाँकि पिछली बार रिकॉर्ड 576 वोटों से जीत हासिल करने वाली पार्टी इस बार सिर्फ दो वोटों के मामूली अंतर से ही जीत पाई। चुनाव अधिकारी मलकियत सिंह पपनेजा व उनके डिप्टी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल वोट 1386 हैं जिनमें से बीते रोज हुए मतदान में कुल 1312 मतदाताओं ने वोटें डाली। तीन वोट रद्द घोषित किए गए। तिकोने मुकाबले में शेर पार्टी को 605, रेल इंजन पार्टी को 603 व क्रॉस मशाल को 101 वोट मिले। शेर पैनल की ओर से जसवंत सिंह जस्सा ने प्रधान, गुरनाम सिंह ने उपप्रधान, सतिंदर सिंह ने महासचिव और मनदीप ने खजांची पद पर जीत हासिल की है। जसवंत सिंह जस्सा और सतिंदर सिंह लगातार दूसरी बार इन पदों पर जीत कर आए हैं।चुनाव अधिकारी पपनेजा ने बताया कि इस बार जीती पार्टी का कार्यकाल बढ़ा कर 15 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है।
जीत हासिल करने के बाद जस्सा प्रधान ने कहा कि वे ड्राइवरों की ड्यूटी का टाइम वर्कशॉप से बस ले जाने के समय से शुरू करवाएंगे व क्लेरिकल स्टॉफ की तनख्वाह भी हर महीने की पहली तारीख को डलवाना शुरू करवाएंगे। इसके अलावा ओवरटाइम का मसला भी हल करवाएंगे। 

शूलिनी यूनिवर्सिटी भारत में तीसरी और एशिया में 77वें सर्वश्रेष्ठ शीर्ष रैंकिंग पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    जून   :

अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, शूलिनी यूनिवर्सिटी सार्वजनिक संस्थानों सहित भारत के सभी विश्वविद्यालयों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ के रूप में उभरा है, और पूरे एशिया के विश्वविद्यालयों में प्रभावशाली तौर पर 77 वां स्थान हासिल किया है।

रैंकिंग प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) द्वारा घोषित की गई है, जिसे शैक्षणिक उत्कृष्टता और संस्थागत प्रतिष्ठा के लिए अत्यधिक सम्मानित और महत्वपूर्ण बेंचमार्क माना जाता है।

प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने देश में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। एशिया के 10,000 से अधिक विश्वविद्यालयों में से केवल 928 संस्थानों को ही रैंकिंग दी गई, जिससे यह उपलब्धि और भी उल्लेखनीय हो गई। इसके अलावा, केवल 101 भारतीय संस्थानों ने ही इसमें जगह बनाई है, शूलिनी की उपलब्धियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़ी हैं।

चांसलर प्रो. पीके खोसला ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए लगातार अपने समर्पण का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान, विविधता और वैश्विक शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल आउटलुक के लिए भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

प्रो चांसलर श्री विशाल आनंद ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अनुसंधान के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रशस्ति पत्र के लिए भारत में दूसरा और एशिया में 15वां स्थान अर्जित किया है। यह मान्यता अत्याधुनिक अनुसंधान और ज्ञान सृजन के केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय की स्थिति को और मजबूत करती है।

वाईस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा, “हम एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में ऐसी प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह मान्यता हमारे समर्पित फैकल्टी, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है। यह हमारे लिए एक प्रमाण है। हमें इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है, और यह हमें अकादमिक विशिष्टता और सामाजिक प्रभाव की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।”

प्रोफेसर अतुल ने हमारे पूरे शूलिनी समुदाय को उनके अटूट समर्थन, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए ईमानदारी से सराहना की। उनके योगदान के बिना, यह उपलब्धि संभव नहीं होती” उन्होंने कहा कि ”हम एक परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करने और ज्ञान और नवाचार की उन्नति में योगदान देने के अपने मिशन पर केंद्रित रहेंगे।”

लेपर्ड एक्सीपीडिशन की जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं को समॢपत

  • लेपर्ड एक्सीपीडिशन की जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं की सेव ड्राइव को समर्पित: इशान भागरा
  • पहाड़ी इलाकों का रोमांच बरकरार रखने के लिए हिम तेंदूओं का अस्तित्व जरूरी: गिरीश जैन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23    जून   :

लेपर्ड एक्सीपीडिशन द्वारा अपनी जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं (बर्फीले चीते) के जीवन की रक्षा के संदेश के साथ पहाड़ी इलाकों में साहसिक ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक रोमांचक सेल्फ-ड्राइव अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का नेतृत्व करने वाली टीम में प्रभारी इशान भागरा एवं सुधीर कुमार, निखिल वर्मा और सिद्धार्थ जिल्था आदि शामिल हैं, ने कहा कि आज से 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 4-डब्ल्यूडी वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्राइव जांस्कर-लेह सर्किट में चलेगी जो चंडीगढ़ से मनाली, जांस्कर, लेह, लुब्रा, पनाउगोंग, मनाली आदि होते हुए वापस आएगी।

इस मौके पर ईशान भागरा ने कहा कि अदभूत परिदृश्यों से लोगों का मन मोह लेने वाली यह ड्राइव हिम तेंदुए की सुरक्षा का संदेश देने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिम तेंदुओं के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि इस अभियान में अनुभवी राइडर्स होने के कारण हर किसी की यात्रा खुशी के महान अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले किश्तवाड़ अभियान सितंबर महीने में शुरू किया गया था, जिसमें जुनूनी ड्राइविंग और साहसिक भावना दिखाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में इंडियन ऑयल, एम.आर. उद्योग आदि सहयोग कर रहे हैं।

इस मौके पर यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए इंडियन ऑयल के पंजाब जोनल जनरल मैनेजर गरीश जैन और चीफ मैनेजर अनिल अरोड़ा ने कहा कि एक अच्छे मकसद के लिए इस यात्रा को शुरू करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के रोमांच को जीवित रखने के लिए हिम तेंदुओं के अस्तित्व को बचाने का प्रयास सराहनीय है।

पंजाब के होशियारपुर से विशेष रूप से लेपर्ड एक्सीपीडिशन के काफिले में शामिल हुई महिला कार सवार पृथा सूद उर्फ शेल ने कहा कि वह इसमें शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिम तेंदुओं के जीवन पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर वह काफी चिंतित थी और पिछले कई वर्षों से वह उनके लिए कुछ खास करने के बारे में सोच रहे थी, आज इस काफिले में शामिल होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।