भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने राजनाथ के समक्ष उठाया चंडीगढ़ के गाँवों का मुद्दा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

अरुण सूद ने  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चंडीगढ़ फेरी के दौरान ग्रामीण लोगों के निम्न मुद्दे के बारे में मांग रखी। शहरी आधार पर गांवों की कृषि भूमि की कलेक्टर दर में वृद्धि, भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) और लैंड पूलिंग की नीति द्वारा लाल डोरे  के मुद्दे को समाप्त करें ताकि चंडीगढ़ के गांव का विकास भी सिटी ब्यूटीफुल की तर्ज पर हो।

गौरतलब है कि 2019 मैं पंचायती राज खत्म कर दिया गया था और सभी गांव नगर निगम के अधीन आ गए थे लेकिन चंडीगढ़ के गांव की खेती बाड़ी वाली जमीन का शहरीकरण नहीं हो पाया व गांवों की नुहार शहर की तर्ज पर नहीं बदल पाई , लेकिन जिस प्रकार राजनाथ सिंह जी ने गंभीरता से इस मुद्दे पर तवज्जो दी है, अब लगता है कि चंडीगढ़ के गांव भी शहर की तरह चमकने लगेंगे ।

चंडीगढ़ ड्रग्स मुक्त शहर बनें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 की बैठक नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आनंद कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-17 चंडीगढ़ में आयोजित की गई। श्री पंछी के साथ व्यापारियों ने चंडीगढ़ को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून 2023 को सदस्यों ने कहा चंडीगढ़ ड्रग्स मुक्त शहर बनें”। यह प्रेरणा चंडीगढ़ द्वारा 22 जून 2023 को टैगोर थिएटर, सेक्टर-18 चंडीगढ़ में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ऊर्जा-एक नई किरण से मिली। यह समारोह चंडीगढ़ पुलिस द्वारा योग्य डीजीपी चंडीगढ़ की देखरेख में आयोजित किया गया था। माननीय राज्यपाल पंजाब और प्रशासक यूटी चंडीगढ़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने फंक्शन के दौरान युवाओं को ड्रग्स में शामिल न होने की शपथ लेने के लिए मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री पंछी ने कहा कि नशा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सड़क हादसों का बड़ा कारण नशा है। जिस तरह नशे की ओवरडोज से युवा मर रहे हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ जागरूक होना है। पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। लेकिन समाज के हर वर्ग का इसमें पुलिस को सहयोग चाहिए। नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले कई लोगों को कलंक और भेदभाव का सामना करना पड़ता है जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को और नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हम सभी को इस उद्देश्य के लिए एक साथ खड़ा होना होगा और चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्य हैं: श्री एल.सी अरोड़ा, मनदीप सिंह, नरिंदर जैन, गुरुमीत सिंह, रमेश गुज्जर, राकेश जैन, नरेश बंसल, विक्की सोफिन, दीपक कुमार, जोध सिंह, रवि कुमार और अन्य।

Rashifal

राशिफल, 26 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 जून 2023 :

aries
मेष/aries

26 जून 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 जून 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 जून 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 जून 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 जून 2023 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 जून 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 जून 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 जून 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 जून 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 जून 2023 :

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 जून 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 जून 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 26 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 जून 2023 :

आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः आषाढ़, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः अष्टमी रात्रि काल 02.05 तक है, वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी दोपहर काल 12.44 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 06.06 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

जुगनुओं ने शराब पी ली है अब सूरज को भी गाली देंगे – यह शेयर पढ़कर  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों की 23 जून की मीटिंग पर कसा तंज।

अपनी तकरीर में स्वर्गीयप्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए व श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि यदि एनडीए का कोई मेंबर किसी भी कारणवश  एन डी ए  से दूर भी हो जाए तो भी हम उसे अपने दिल से दूर नहीं करते हैं । 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24    जून   :

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रगतिशील भारत विशाल रैली को संबोधन करने के लिए सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड पहुंचे । उन्होंने  9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी रैली स्थल में उपस्थित सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों को व बड़ी संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ।

उन्होंने कहा की  आर्थिक तौर पर भारत अब मजबूत होता जा रहा है व  भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है मॉर्गन स्टैनले के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले कुछ ही समय में टॉप 3 में पहुंच जाएगाजीई फाइटर प्लेन के इंजन अब भारत में बनेंगे ,अमेरिका में मिली मंजूरी । आयुष्मान कार्ड जैसी 500000 तक मुफ्त इलाज योजना दुनिया के किसी अभी और देश में नहीं है , भारत में  साढ़े  चार करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका है ।

   चंडीगढ़ आधुनिकता प्राचीनता आध्यात्मिकता का केंद्र है ; मोदी सरकार में अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है ।  मोदी सरकार में किसी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे बल्कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार में कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे थे भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने हर संभव कदम उठाए हैं यदि दिल्ली के बैंक से 100 पैसा चलता है तो 100 का 100 पैसा आम जनता की जेब में होता है।

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशअरुण सूद ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे भारत में जून के महीने में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत मोदी सरकार द्वारा 9 सालों में किए गए विकास कार्यक्रमों का पूरा ब्यौरा आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है और हर लोकसभा क्षेत्र में एक विशाल प्रगतिशील भारत रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को विकास कार्यों का ब्यौरा दे रहे हैं , इसी कड़ी में शनिवार को चंडीगढ़ में सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड में विशाल प्रगतिशील भारत रैली का आयोजन हुआ ।भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा किस शहर के 1000 प्रबुद्ध नागरिकों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया जिनमें चंडीगढ़ के विकास कार्य विशेषता एयरपोर्ट हेरिटेज सेंटर जिसका उद्घाटन भी कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री ने ही किया था , चंडीगढ़ में बनाई गई सबसे बड़ी गौशाला आदि का ब्यौरा दिया।

लगभग 25000 लोगों की इस रैली को डॉक्टर अनिल जैन एमपी, नरेश बंसल एमपी ने भी संबोधित किया। रैली में बसों, कारों, दुपहिया वाहनों के इलावा ट्रेक्टर ट्राली में भी लोगों को आते देखा गया।

रोटरी क्लब बरवाला ने जिला गवर्नर गुलबहार सिंह का किया स्वागत

  • विक्की रहेजा बने जोनल सेक्रेटरी 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 24   जून   :

समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब बरवाला की वार्ड नंबर 2 बरवाला में स्थित रोटरी क्लब बरवाला के कार्यालय के प्रांगण में वार्षिक बैठक हुई| इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के जिला गवर्नर रोटेरियन गुलबहार सिंह ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सचिव रोटेरियन विकास कड़वासरा व जिला प्रशासक हरीश खुराना मौजूद रहे तथा अध्यक्षता रोटरी क्लब बरवाला के प्रधान विक्की रहेजा ने की| प्रधान विक्की रहेजा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला गवर्नर रोटेरियन गुलबहार सिंह का रोटरी क्लब बरवाला के पदाधिकारियों व सदस्यो द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया|

इस बैठक का शुभारंभ क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा खड़े होकर राष्ट्रगान गाकर किया गया| क्लब के प्रधान विक्की रहेजा ने रोटरी क्लब बरवाला द्वारा करवाए गए समाजसेवी कार्यो की वार्षिक रिपोर्ट पेश की| इस दौरान रोटरी क्लब बरवाला की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया| इस नई कार्यकारिणी में प्रधान पद कृष्ण पिलानी और सचिव पद मनोज कथूरिया तथा कोषाध्यक्ष पद डॉ अभिषेक सरदाना को सौंपा गया| दो नए सदस्यों पूर्व पार्षद पुनीत जावा और पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोनू संदूजा को क्लब में शामिल किया गया| क्लब की नई कार्यकारिणी और नए सदस्यों का स्वागत किया गया|

इसके अलावा विक्की रहेजा को हरियाणा और पंजाब रोटरी क्लब की तीन क्लबो का जोनल सेक्रेटरी बनाया गया| रोटेरियन जिला गवर्नर गुलबहार सिंह ने नवनियुक्त जोनल सेक्रेटरी विक्की रहेजा को जोनल सेक्रेटरी का प्रतीक लगाकर सम्मानित किया| मुख्य अतिथि रोटेरियन गुलबहार सिंह ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब द्वारा करवाए गए समाजसेवी कार्यों की सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब बरवाला द्वारा करवाए गए अनेक समाजसेवी कार्यों के मद्देनजर रोटरी क्लब बरवाला जिले में नंबर वन पर आई है और शीघ्र ही रोटरी क्लब बरवाला को नंबर वन पर पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा | उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा शीघ्र ही जरूरतमंद लोगों को रिक्शा व रेहडिया प्रदान की जाएंगी ताकि वो इस रिक्शा व रेहडी से अपनी आजीविका करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें|

इस अवसर पर पूर्व विधायक वेद नारंग, संस्थापक डॉ सुरेंद्र कक्कड़, एजी देवेंद्र गिल, सोमू रहेजा, सचिव संजय संदूजा, पूर्व प्रधान बेअंत सिंह, पूर्व पार्षद पवन ढीगडा, हरीश मलिक, मनोज कथुरिया, अमन मेहता, दिनेश मेहता व तजेंद्र सिंह गिल आदि मौजूद रहे|

पूजा छाबड़ा का रथ कानौर में,पूजा को सुना

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 24    जून   :

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा आज 23वें दिन कानौर गांव में पहुंची। रथयात्रा को देखने व पूजा भारती छाबड़ा को सुनने के लिए ग्राम वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई।

भीड़  ने एक जनसभा का रूप ले लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूजा भारती छाबड़ा ने सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सूरतगढ़ को जिला बनाने में हमे सहयोग प्रदान करें।

* जिला बनाओ के इस आंदोलन में अपने समय की थोड़ी बहुत आहुति अवश्य डालें।

👍  इसके साथ ही नशे व शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इन व्यसनों से दूर रहने की अपील भी की।

** ग्राम वासियों ने जिला बनाओ रथ यात्रा का स्वागत किया व आंदोलन में सहयोग करने का वादा किया।

💐 पूजा भारती छाबड़ा के अन्न त्याग के संकल्प के 39 वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा। आज की सभा में महावीर पप्पू सिंह दिनेश कुमार सुमेर सिंह बजरंग सिंह इन्हीं लाल महेश कुमार शर्मा चंद्र सिंह बुद्ध सिंह लालचंद राज महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे

देश को संविधान से चलाने का कहते हैं और भाजपा का संविधान आलमारी में बंद है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 24    जून   :

करणीदानसिंह राजपूत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कथन देश को संविधान से चलाते हैं लेकिन भाजपा का संविधान आलमारी में बंद है। राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तर तक के पदों पर मनोनीत पदाधिकारी बिठा दिए जो कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं और पत्रों के उत्तर तक नहीं देते। कांग्रेस राज और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए आपातकाल 1975-77 का विरोध करने जेलों में बंद किए लोकतंत्र सेनानियों के पत्रों के उत्तर ही नहीं दिए जाते।

प्रजातंत्रीय प्रणाली भाजपा में खत्म सी कर दी गई है। संगठन के पदों पर मनोनीत प्रणाली थोप दी गई है। पार्टी का निष्ठावान समर्पित सक्रिय और जानदेने जैसे कार्य वाले कार्यकर्ता को पद नहीं मिल पाता। बड़े नेता बड़े संगठन पदाधिकारी, विधायक आदि की चापलूसी करने वाला मनोनीत होता है। मनोनीत पदाधिकारी बड़े नेता की हाजिरी और हां में हां मिलाने में रहता है। विधायकों को फ्री हैंड रखा गया और उनकी सहमति से पदाधिकारियों का मनोनयन। ऐसे मनोनीत विधायक के खास लेकिन कुछ नहीं करने या अनीति करने वालों से होने वाले नुकसान पर कोई गौर नहीं।

  • बडे़ पद लिखे हैं। जिला, मंडल स्तर,सभी मोर्चों में भी महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा, विभिन्न प्रकोष्ठ सभी में मनोनीत पद।
    👍 जब चापलूसी सिफारिश से पदों पर मनोनीत ही नियुक्त होंगे तब संगठनात्मक मेहनत कोई भी क्यों करेगा? यह स्थिति नीचे से ऊपर कहें या ऊपर से नीचे तक बन चुकी है लेकिन उसे ओझल किया जा रहा है।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का कार्यकाल बढा दिया गया और उन्होंने स्वीकार कर लिया। प्रजातंत्रात्मक व्यवहार होना चाहिए था। नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना चाहिए था।
  • इसे प्रजातंत्रीय प्रणाली नहीं कह सकते। इसे मोदी गुट प्रणाली कह सकते हैं। मोदी राजतंत्र कह सकते हैं। इस मनोनीत प्रणाली में जो हावी हैं वे किसी की भी नहीं सुनेंगे।
  • पश्चिम बंगाल दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और कर्नाटक भाजपा जीत नहीं पाई। मोदी जी स्वयं हर जगह गए हर तरीका अपनाया लेकिन फिर भी जीत नहीं सके। मोदीजी की समीक्षा कौन करे?
    कर्नाटक हाथ से निकल गया। राजस्थान मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में 2023 के विधानसभा सभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं और होमवर्क फील्ड वर्क के नाम पर सभी की डायरियां कोरा कागज बनी हुई हैं। खतरा नजर आ रहा है लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं से बेमन का संपर्क हो रहा है। मनोनीत पदाधिकारियों से और विधायकों सांसदों से कोई उम्मीद नहीं है कि वे सद् व्यवहार कर सकें। मंत्रियों सांसदों विधायकों ने कार्यकर्ताओं के कब और कितने काम किए। मनोनीत पदाधिकारियों ने कितना सहयोग किया?सब को अभिमान रहा कि संसार की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन संसार की बड़ी पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है,पार्टी संविधान के अनुसार पार्टी को नहीं चलाया जा रहा।

कर्नाटक हार के बाद संघ के अखबार आर्गनाईजर ने लिखा पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क करो तब टिफिन भोजन किया जो केवल दिखावा ही हुआ।

  • यह मनोनयन वाली प्रणाली कांग्रेस ने 35-40 साल पहले शुरू की और खत्म होती चली गई।

** भाजपा ने चोटें खाकर भी मनोनयन प्रणाली नहीं छोड़ी तो खत्म होगी। इसका असर पड़ रहा है लेकिन अभी भी भाजपा के संविधान से चलना नहीं चाहते। भाजपा के सदस्यों को मालुम ही नहीं कि संविधान में क्या लिखा है? सदस्यों को छोड़ें पदाधिकारियों को ही मालुम नहीं है। विधायक और सांसदों से भी पूछ कर देखना कि उन्होंने संविधान देखा पढा है क्या?


नारायणगढ़ में परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा का विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने किया जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 24 जून:

वीरेश शांडिल्य ने मूलचंद शर्मा से कहा- हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को बदनाम करने वाली आदिपुरुष फिल्म को बैन करने पर अनुराग ठाकर से बात करें, विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा-हिन्दुस्तान सहित विश्व में बैठे हिन्दुओं को सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए तिलक लगाना चाहिए व जनेऊ धारण करना चाहिए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 24 जून:

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का नारायणगढ़ के गांव डैहर आगमन पर विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित रामबिलास शर्मा के समधी पंडित मूलचंद शर्मा से मांग की कि वह हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ बनी फिल्म आदिपुरूष को तुरंत सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर बैन करने की मांग करें। शांडिल्य ने पंडित मूलचंद शर्मा को बताया कि यह फिल्म भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए बनाई गई। वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर परिवहन मंत्री के साथ डैहर गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की और हवन में आहुति डाली। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित वीरेश शांडिल्य, प्रवीण आत्रेय,सुमन सैनी, सुरेंद्र राणा, राकेश शर्मा,दिनेश गौड़, जसवंत शर्मा, बृजलाल शर्मा आदि ने कदम के पौधे को भगवान परशुराम मंदिर परिसर में स्थाापित किया।

अखिल ब्राह्मण सभा द्वारा आज डैहर गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में विश्व हिन्दू तख्त के कार्यक्रम वीरेश शांडिल्य भी महासभा के दिनेश गौड़ ने निमंत्रण पर डैहर गांव में पहुंचे, जहां वीरेश शांडिल्य का इलाके के ब्राह्मण समाज में वरिष्ठ गणमान्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन भी मौजूद थे। शांडिल्य ने आज कहा कि हिन्दुस्तान सहित विश्व में बैठे हिन्दुओं को मस्तिष्क पर तिलक लगाना चाहिए। जनेऊ धारण करना चाहिए। रोजाना शाम को मंदिर जाना चाहिए। हनुमान चालीसा और आरती करनी चाहिए। इससे निश्चित तौर पर सनातन धर्म मजबूत होगा । वहीं परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने शांडिल्य को अयोध्या से संतों के आह्वान पर बनाए गए सनातन को मजबूत करने हेतु विश्व हिन्दू तख्त की शुरुआत पर बधाई दी ।

नया प्रभारी बनने के बाद दीपक बाबरिया ने ली कांग्रेस की पहली बैठक 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएलपी किरण चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, श्रुति चौधरी के साथ एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पीआरओ, एपीआरओ, फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन और प्रकोष्ठ के चेयरमैन, 2019 चुनाव के उम्मीदवार, पार्टी प्रवक्ता, पूर्व डीसीसी अध्यक्ष, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य 2012, मेयर और पूर्व मेयर समेत कई वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस मौके पर सभी नेताओं ने नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ नेताओं ने संगठन व आगामी रणनीति को लेकर अपने-अपने विचार व सुझाव रखे। 

पार्टी प्रभारी बाबरिया ने कांग्रेसजनों का उत्साह और कर्मठता देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में अब चुनावी मोड में काम करेगी। उपचुनाव से लेकर स्थानीय निकाय, फिर लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओं का जज्बा और उत्साह कायम रहेगा। संगठन निर्माण के कार्य को जल्द संपन्न किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व को पता है कि किस नेता में कितनी क्षमता है। फूल को यह बताने जरूरत नहीं है कि उसमें कितनी खुशबू है। 

प्रभारी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में संगठन को जीवंत और सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ के रखा है। संगठन में पद देने की औपचारिकता भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश स्तर से लेकर जिला, ब्लॉक, मंडल व बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसमें पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ, अन्य दलों से शामिल होने वाले नेताओं को भी पूर्ण मान-सम्मान दिया जाएगा। ‘विपक्ष आपके समक्ष’, ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान और ‘जन मिलन’ समारोह के जरिए लगातार पार्टी जनता से सीधा संवाद कर रही है। इस संवाद के आधार पर लोगों की आकांक्षाओं और मांगों का आंकलन करके पार्टी चुनाव में हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला मेनिफेस्टो पेश करेगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए जानी जाती है। पार्टी की तरफ से जो भी घोषणाएं की जा रही हैं और जो वादे मेनिफेस्टो में किए जाएंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा। बुजुर्गों को ₹6000 रुपये पेंशन देने से लेकर गृहिणी को ₹500 का सिलेंडर और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने के वादे बजट और संभावनाओं का आकलन करके किए जा रहे हैं। इनको अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबध है। गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लगभग 4 लाख परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देने का ऐतिहासिक कल्याणकारी कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान ही किया गया। पार्टी की सरकार ने पिछले कार्यकाल के दौरान मेनिफेस्टो में किया गया अपना हरेक वादा पूरा किया। हुड्डा ने कहा कि जनता प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी का सफाया करने और कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। सभी को उम्मीद है कि दीपक बाबरिया को जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस के प्रति लोगों का उत्साह आंदोलन में बदलेगा और बदलाव की आंधी तूफान का रूप लेगी। 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने 5 प्रस्ताव पेश किए। सभी कांग्रेसजनों ने प्रस्तावों का समर्थन किया। प्रस्ताव में चौधरी उदयभान ने कहा- 

  1. हरियाणा के हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश की भ्रष्ट, नकारा और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प करते हैं। इसके साथ हम प्रदेश के सभी सामाजिक संगठनों, देशभक्त नागरिकों व गैर-सांप्रदायिक विचारधारा के लोगों से इस अभियान में कांग्रेस का सहयोग करने का आह्वान करते हैं। 
  2. कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के प्रतिभावान व कर्मठ लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ताकि पार्टी किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी समेत प्रत्येक वर्ग की आवाज को और मजबूती प्रदान कर सके। यदपि इस कार्य में अनेक चुनौतियां होंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी हरेक चुनौती का सामना करने में सक्षम है।  
  3. हम सब कांग्रेसजन यह महसूस करते हैं कि किसी भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है। इसलिए किसी भी नेता तथा कार्यकर्ता को कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए या ऐसा वक्तव्य नहीं देना चाहिए जिससे पार्टी का अहित हो। अनुशासन तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
  4. उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए संकल्पों को कार्यरूप देते हुए पार्टी संगठन की प्रदेश स्तर तक ही नहीं, बल्कि जिला, ब्लॉक, मंडल, ग्राम तथा बूथ स्तर तक संरचना की जाएगी।  
  5. हम सभी कांग्रेसजन अपने नेता राहुल गांधी जी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ व ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ जैसे अभियान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उनके इस अभियान से ना केवल नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों को झटका लगा है, अपितु आमजन के बीच भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम भी पहुंचा है। साथ ही देश में लगातार बढ़ती जा रही आर्थिक व सामाजिक असमानता के विरुद्ध जनमत स्थापित हुआ। राहुल गांधी जी की यात्रा के बाद कांग्रेस को मजबूती प्राप्त हुई है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की शानदार जीत इसका जीवंत उदहारण है। हम सब संकल्प करते हैं कि पार्टी की इस जीत के क्रम को हरियाणा में भी जारी रखेंगे।  


प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा की पूरी कांग्रेस की तरफ से नव नियुक्त प्रभारी को भरोसा दिलाया कि इन प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने में पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। बैठक के बाद प्रभारी ने वरिष्ठ नेताओं, विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ एक-एक करके मुलाकात की। उन्होंने सभी से सुझाव लिए। प्रभारी का कांग्रेसजनों से बैठक का यह सिलसिला रविवार तक चलेगा।