panchkula police

Police Files, Panchkula – 29 June, 2023

             ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई:ओवर स्पीड वाहन चालकों के हाईवे पर काटे 56 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह के नेतृत्व में जिला में हाईवे पर ऑवर स्पीड व लेन चेंज ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें इंटरसेप्टर मशीन के माध्यम से ऑवर स्पीड 17 वाहनों तथा लेन चेंज 39 वाहनों के चालान काटे गये । इसके अलावा ही ट्रैफिक पुलिस नें पिछले 5 दिनों में अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर करीब 598 वाहनों के चालान काटे गये । ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि हाईवे पर तेज गति से वाहन चलानें वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को तेज गति से वाहन न चलानें , लेन में ड्राईविंग करनें , सीट बेल्ट का प्रयोग करनें, हेल्मेट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि तेज गति से आनें वालें वाहन को रोड क्रॉस करने वालें देख नही पाते और न ही वाहन चालक देख पाता जिस कारण हादसा हो जाता है क्योकि व्यकित ज्यादातर अपनी जान सडक दुर्घटना में वाहन को स्पीड में चलानें से गवाह देता है । इसलिए ऑवर स्पीड व लेन चेंज ड्राइविंग करनें वालें वाहन चालको पर जुर्माना किया जा रहा है । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।

मोटरसाईकिल चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार निरिक्षक डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह वासी फेस-9 मौहाली पंजाब तथा प्रिंस पुत्र सुशील कुमार वासी फाजिल्का पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जगदीश वासी कालका पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनांक 06.06.2023 को शाम के समय जब वह चरणीया टी-पुआण्ट के पास अपनी मोटरसाईकिल खडी करके डयूटी करनें के लिए गया जब सुबह वापिस आकर देखा तो वहां पर मोटरसाइकिल नही मिली । जिसकी शिकायत थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

तीन तलाक की तरह बकरा काटने पर भी रोक लगाएँ केंद्र सरकार : शांडिल्य

  • जीव हत्या करने के लिए कोई भी धार्मिक ग्रंथ नहीं देता इजाजत, बकरीद पर बकरा काट खून नालियों से बहने में फैलती है बीमारियाँ : शांडिल्य
  • शाही इमाम श्वेत पत्र जारी करें की हिंदुस्तान में रहने वाला मुसलमान जय श्री राम क्यों नही कहता, सूर्य नमन क्यों नही करता, भारत माता की जय क्यों नही बोलता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 29    जून:

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज ईद-उल-जाहा पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तीन तलाक की तरह बकरा काटने पर भी रोक लगाएं l शांडिल्य ने कहा क्या बकरा काटना जानवरों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 1972 में भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पारित किए गए कानून के खिलाफ नहीं है l शांडिल्य ने कहा बकरा काटने के बाद नालियों में खून बहने से बेहद बीमारियाँ फैलती है । उन्होंने कहा इस बारे विश्व हिन्दू तख्त गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगा और भारत में जानवरों की बलि को रुकवाने के लिए कार्य किया जाएगा l

वहीँ शांडिल्य ने आज जामा मस्जिद के इमाम को पत्र भेज कर पूछा कि वह हिंदुस्तान में रहने वाले 100 करोड़ हिंदुओ को बताएं कि वो हिंदुओ के तीज त्यौहारों में शामिल क्यों नही होते जबकि हिन्दू समाज के लोग व तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता ईद के दिन मुस्लिम समाज के प्रोग्राम में शामिल होते हैं। साथ ही विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को पूछा कि वो हिंदुस्तान की जनता को बताएं कि हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमान कभी भी हिन्दू धर्म की बेअदबी होने के खिलाफ हिंदुओ के पक्ष में क्यों नही बोलते इसके पीछे उनकी क्या मंशा है वो स्पष्ट करें और विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पूछा जब मुसलमान हिंदुओ के धार्मिक प्रोग्राम में शामिल नही होते तो हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों व राजनेताओं को वो ईद पर क्यों निमंत्रण देते हैं जब मुस्लिम समाज हिंदुओ को अपने धर्म के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देते हैं तो क्या मुस्लिम समाज का फर्ज नही की वो हिंदुओ को वो नवरात्रों पर, दिवाली, दशहरे ,भाई दूज, विश्वकर्मो दिवस, राम नवमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, सहित अन्य हिन्दू पर्वो पर उनके घरों में जाकर बधाई दे ।

शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त आने वाले दिनों में मुहिम विश्व मे चालएगी की हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा, वंदे मातरम व भारत माता की जय कहना होगा। और देश के मुसलमान समाज को भी इस पर स्पष्टीकरण देना होगा। क्योंकि हिंदुस्तान की धरती पर मुसलमान समाज हिंदुओं के धर्मो के प्रति कितना आदर करता है स्पष्ट बताएं ताकि हिन्दू समाज भी इस पर चिंतन करें l शांडिल्य ने कहा भारत में मुस्लिम समाज में अच्छे लोग भी है और अशफाक उल्ला खान ने देश के लिए शहादत दी पर मुट्ठी भर मुसलमान पूरे समाज को बदनाम कर रहे है जिसको लेकर अब देश के मुसलमानों को आगे आना होगा और देश में एकता का माहौल बनाना होगा और शांडिल्य ने कहा कि बकरा ईद पर बकरा काटने पर भी मुस्लिम समाज एकमत होकर निर्णय लें और जीव हत्या बंद करें l

मजबूत होते भारत से विपक्ष को तकलीफ : धनखड़

विपक्ष को निशाना पर लेते हुए धनखड़ ने कहा कि ड्रोन आया नहीं कि उनके पेट में दर्द पहले शुरू हो गया। मजबूत होते भारत से उन्हें तकलीफ होने लगी है। 1962 में चीन को जमीन किसने दी उस पार्टी को जरूर याद रखनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि मैकमोहन लाइन पर 20-25 किलोमीटर जगह का पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोई दुश्मन देश हमारी एक इंच जमीन में नहीं घुस सकता। हमारी सेनाओं ने गलवान में लाठियों से उन्हें खदेड़ा है यह वीडियो सभी ने देखा।

  • शिकारी ड्रोन अभी आया नहीं, विरोधियों के पेट में दर्द पहले शुरू हो गया : धनखड़

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29    जून   :

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें ठाडा रक्षा मंत्री कहा। उन्होंने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। पहले हम हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे और आज दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। भारत हर मोर्चे पर मजबूत हो रहा है। श्री धनखड़ गुरुवार को अंबाला लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने पहले अंबाला लोकसभा के सांसद रहे स्व. रतन लाल कटारिया को याद करते हुए कहा कि श्री कटारिया जिंदगी भर समर्पित कार्यकर्ता रहे और वे हंसते-हंसाते हुए आखिर में हमें भावुक करके चले गए। हम सभी उनके कृतज्ञ और आभारी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं। अब हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता, यह मोदी के नेतृत्व का मजबूत भारत है और हमारी सेना दुश्मनों को घर में ठोककर आती है। विक्रांत युद्धपोत को बनते भारत में देख रहे हैं। भारतीय तोपों से सलामी दी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से जैट इंजन की टेक्नोलॉजी लेकर आए, अब ये इंजन भारत में बनेंगे। शिकारी ड्रोन पाकिस्तान, चीन बार्डर पर हमारी सीमाओं की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा तंत्र लगातार मजबूत हो रहा है।

विपक्ष को निशाना पर लेते हुए धनखड़ ने कहा कि ड्रोन आया नहीं कि उनके पेट में दर्द पहले शुरू हो गया। मजबूत होते भारत से उन्हें तकलीफ होने लगी है। 1962 में चीन को जमीन किसने दी उस पार्टी को जरूर याद रखनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि मैकमोहन लाइन पर 20-25 किलोमीटर जगह का पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोई दुश्मन देश हमारी एक इंच जमीन में नहीं घुस सकता। हमारी सेनाओं ने गलवान में लाठियों से उन्हें खदेड़ा है यह वीडियो सभी ने देखा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें बार्डर पर सडक़ें बनाने से डरती थी, इसलिए सडक़ें नहीं बनाई। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में सीमाओं पर शानदार सडक़ों का जाल बिछा दिया। आज हमारे सैनिक और सैन्य सामान आसानी से दुर्गम स्थानों तक पहुंच सकते हैं। मोदी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने हर घर नल से जल, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, जन-धन खाते, शौचालय, चिरायु कार्ड जैसी अनेकों योजनाएं भी गिनवाई। इस शानदार रैली के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजकों को बधाई दी और उमड़े जनसैलाब से दस की दस सीटें मोदी की झोली में डालने की अपील की।

इस मौके पर गृहमंत्री अनिज विज, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, राज्यसभा के सांसद अनिल अग्रवाल, रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कर्णदेव कांबोज, विधायक असीम गोयल, विधायक घनश्यामदास, मेयर मदन चौहान, पंचकूला मेयर कुलभूषण,  अंबाला जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, पंचकूला के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डाक्टर संजय शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य बंतो कटारिया,  पूर्व विधायक लतिका शर्मा,  प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, वरिन्द्र गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन राजेश लाडी, यमुनानगर के चेयरमैन रमेश, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रदेश सह प्रवक्ता संजय आहूजा, पूर्व चेयरमैन कृष्ण ढुल, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट आदि उपस्थित थे।

जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने चुटकी बजाकर कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया। आज कश्मीर को भी वही दर्जा प्राप्त है जो दूसरे राज्यों को प्राप्त है। आज हमारी सरकार ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का काम किया है। पुरानी विरासत को भव्य स्वरूप देने का काम भाजपा ने किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर 2024 में तैयार हो जाएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर, बद्रीनाथ, केदारनाथ का बदला स्वरूप आप देख रहे हैं।

  • जगाधरी की अनाज मण्डी में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में राजनाथ सिंह बोले – जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे-राजनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा तंत्र लगातार हो रहा है मजबूत-ओम प्रकाश धनखड़।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा व अनिल अग्रवाल ने भी रैली को किया संबोधित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29    जून   :

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। पहले हम सैन्य उपकरण दूसरे देशों से खरीदते थे, लेकिन आज हम दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं। भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है। भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो दुश्मन को सीमा के उस पार भी मार सकता है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस में एक नेता है, जहां भी जाते हैं, कहते रहते हैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। उन्होंने लोगों से पूछा क्या यहां नफरत की दुकान है? लोगों के मना करने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां उनकी मोहब्बत की दुकान लगने वाली नहीं है। श्री सिंह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 9 साल पूरे होने पर यमुनानगर के जगाधरी की अनाजमंडी में आयोजित अंबाला लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता था, लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत को ध्यान से सुनता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भारत मजबूत हुआ है और 2027 तक भारत तीन टॉप अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो जाएगा। मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी बढ़ी है। उरी और पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि मोदी जी ने दस मिनट के अंदर फैसला लिया और हमारे जवानों ने स्ट्राइक करके आतंकियों को उनकी जमीन पर मार गिराया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बॉस कह कर बुलाता है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं और पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी देश के राष्ट्र अध्यक्ष के द्वारा पैर छूना कोई छोटी बात नहीं है। ये केवल प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत और भारतवासियों का सम्मान है। श्री सिंह ने कहा कि मॉर्गन स्टेनली नाम की एक फाइनेंशियल फर्म है जिसने 2013 में कुछ देशों का नाम लिया था जिनकी माली हालत लडख़ड़ाई हुई है, उसमें भारत का नाम भी था। अब वहीं मॉर्गन स्टेनली फर्म भारत की आर्थिक ताकत का देखकर अचंभित है और कहती है कि इस बात की संभावना है कि 2027 तक भारत टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में शामिल हो जाएगा।  

राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने चुटकी बजाकर कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया। आज कश्मीर को भी वही दर्जा प्राप्त है जो दूसरे राज्यों को प्राप्त है। आज हमारी सरकार ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का काम किया है। पुरानी विरासत को भव्य स्वरूप देने का काम भाजपा ने किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर 2024 में तैयार हो जाएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर, बद्रीनाथ, केदारनाथ का बदला स्वरूप आप देख रहे हैं।

हरियाणा के बारे में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी मैं इस क्षेत्र में आता हूं तो मुझे बेहद खुशी होती है। इसकी एक वजह यह भी है कि यह किसानों की धरती है और मैं भी एक किसान परिवार से हूं। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा ने भारत का मस्तक उंचा किया है। हरियाणा को खेलों में देश की राजधानी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाली कर्णभ मल्लेश्वरी भी यमुनानगर से ही रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सभी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी है। इन 9 सालों में हर जनमानस में मोदी सरकार ने विश्वास पैदा किया है। मोदी जी ने एक सभा में कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा और उन्होंने यह करके दिखा दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है।  भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में तेजी से बढ़ी है। भारत की फौजों ने चीन को भी अपने शौर्य का परिचय दे दिया है। पूरा विश्व महसूस करता है कि पहली बार भारत ने सीना खोलकर अपने स्वाभिमान की रक्षा की है, यह भारत की यह ताकत और हैसियत मोदी के नेतृत्व में बनी है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले जनता में राजनीतिक विश्वास का संकट पैदा हो गया था। दूसरी पार्टियां बड़े-बड़े दावे और वादे करती थी लेकिन पूरा करने में पीछे हट जाती थी। तब भाजपा ने इस विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया। भाजपा जो कहती है वो करती है। पहले की सरकारें घोटालों की सरकारें थी।  घोटालों के आरोप में उनके मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी। 9 साल बाद कोई व्यक्ति मोदी सरकार पर उंगली नहीं उठा सकता।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना की वैक्सीन भारत में बनी। खुद प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में जाकर वैज्ञानिकों का मनोबल उंचा किया और कहा कि वैक्सीन का निर्माण भारत में ही होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका जैसा ताकतवर देश के नागरिकों को दो डोज भी नहीं मिल सकी और भारत में सभी लोगों को दो से तीन डोल लगी है। इतना ही नहीं हमारी सरकार ने वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा पर चलते हुए 100 से अधिक देशों को वैक्सीन दी।

जगाधरी की अनाज मंडी में आयोजित रैली में उमड़ा सैलाब, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया भाग, अतिथियों ने सफल रैली के लिए मंत्री कंवरपाल व भाजपा जिला अध्यक्ष की जुगलबंदी की कि सहराना

जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित भारत गौरवशाली रैली में करीब 20 हजार लोग पहुंचे, इस रैली को सफल बनाने के लिए मंत्री कंवरपाल व भाजपा जिला अध्यक्ष की जुगलबंदी सफल रही। अतिथियों ने भीड़ देखकर उनकी सराहना की। रैली में पहुंचने वाले सभी कार्यकर्ता  खुश थे। रैली की सफलता के बाद सभी कार्यकर्ताओं को भोजन के पैकेट भी वितरित किए। सभी स्थानीय नेताओं के चेहरे पर रैली की सफलता की मुस्कान देखी गई।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रक्षा, किसानी, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में की तरक्की : मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हरियाणा की धरती पर पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा ने रक्षा, शिक्षा, किसानी जैसे हर क्षेत्र में तरक्की की है। प्रधानमंत्री ने सारे विश्व में भारत का नाम ऊंचा उठाया है। हालात ये हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति उनसे आटोग्राफ मांगते हैं तो आस्ट्रेलिया के पीएम उन्हें बॉस कहते हैं। एक प्रधानमंत्री ने तो उनके पैर तक छुए हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जबकि कुछ लोग विदेशो में जाकर छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। धारा-370 को दोबारा लगाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आम लोगों को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी अनेकों योजनाओं से लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले चुनावों में पहले से ज्यादा वोट, ज्यादा सांसदों और ज्यादा मजबूती से सरकार बनाएगी।

9 वर्ष में हुए अनेकों विकास कार्य : मंत्री कंवरपाल

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के यमुनानगर पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया। रैली के दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरकार बनाई तो उन्होंने चुनाव से पहले हिसाब देने की बात कही थी। इसी 9 वर्ष के हिसाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आए हैं। उन्होंने कहा कि 9 वर्ष के कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। इसमें कैंसर अस्पताल हो, एनएच-34, वार मेमोरियल, मेडिकल कॉलेज, मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल, आईटीआई जैसे 33 विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने 9 वर्ष में 33 से ज्यादा बड़े विकास कार्य किए हैं, कांग्रेस अपने राज में हुए 3 विकास कार्य भी गिनवा दे तो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को साढ़े 9 हजार करोड़ का मुआवजा दिया। इसके साथ-साथ एकमुश्त 1100 करोड़ माफ किए। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दे रही है। 24 घंटे बिजली दी जा रही है। मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर बात पर विरोध कर रही है, जीएसटी पर विरोध, रफाल खरीद पर विरोध, वैक्सीन पर विरोध, यहां तक की सर्जिकल स्ट्राइक पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

इस दौरान यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, अम्बाला विधायक असीम गोयल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कम्बोज, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, यमुनानगर मेयर मदन चौहान, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, भाजपा जिला प्रभारी धुम्मन सिंह किरमच, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, भाजपा यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, अम्बाला जिलाध्यक्ष राजेश बतोरा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रदेश सह प्रवक्ता संजय आहूजा, पूर्व चेयरमैन कृष्ण ढुल, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट और अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

bhupinder-singh-hooda

गूंगी- बहरी सरकार के सामने ‘पोर्टल हटाओ, खेती बचाओ’ का नारा बुलंद कर रहे हैं किसान- हुड्डा

  • जो पोर्टल किसानों को MSP और मुआवजे से वंचित किया, वही अब खाद से भी वंचित कर रहा – हुड्डा
  • सिर्फ 20% किसानों को मिला नाममात्र मुआवजा, 80% आंदोलन के लिए मजबूर- हुड्डा
  • एमएसपी के लिए दर-दर भटक रहे हैं मक्का और सूरजमुखी के किसान- हुड्डा
  • मुआवजे व एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ ‘पोर्टल-पोर्टल’ खेलना बंद करे सरकार- हुड्डा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29       जून   :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों को मुआवजा, एमएसपी और समय पर खाद देने के मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है। लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने सूरजमुखी के किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने का वादा किया था। लेकिन खुद के वादे से मुकरते हुए सरकार ने पोर्टल ही बंद कर दिया। अब किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसी तरह 1962 रुपए एमएसपी वाली मक्का एक हजार से भी कम रेट पर पिट रही है। इससे पहले सरसों, धान और गेहूं के किसानों को भी घाटे में अपनी फसल बेचने पड़ी थी। हैरानी की बात है कि हर मामले में पोर्टल सिस्टम फेल होने के बाद सरकार अब इसे खाद पर भी थोपना चाहती है। यानी जो पोर्टल व्यवस्था किसानों को एमएसपी और मुआवजे से वंचित कर रही थी, वह अब खाद से भी वंचित करने जा रही है।

मुआवजे के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि उन्हें जो डर था आखिरकार वहीं हुआ। बार-बार मांग किए जाने के बावजूद बीजेपी-जेजेपी सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया। सरकार एक बार फिर जानबूझकर किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। चरखी दादरी समेत प्रदेशभर के किसानों का आरोप है कि सरकार ने पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के एवज में बमुश्किल 20% किसानों को ही नाममात्र मुआवजा दिया है। 80% किसानों को मुआवजा देने से सरकार ने इनकार कर दिया। इसके लिए सरकार ने मुआवजे के लिए जानबूझकर ऐसे मानक बनाए और शर्तें थोपी, जिसके चलते 80% किसान मुआवजे की पात्रता के दायरे से बाहर हो गए।

पूर्व मुख्यमंत्री के पास पहुंची किसानों की शिकायतों के मुताबिक अबकी बार रबी सीजन के दौरान सर्दी के प्रकोप एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘क्षति पूर्ति’ पर शिकायत दर्ज कराने वाले 80% किसानों को मुआवजे से वंचित रखा गया है। जबकि पूर्व की सभी सरकारें पटवारी द्वारा तैयार की गई एपीआर स्पेशल गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा देती आई हैं। चरखी दादरी समेत विभिन्न जिलों के किसान उसी पद्धति से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और गूंगी बहरी सरकार के सामने ‘पोर्टल हटाओ, खेती बचाओ’ का नारा लगा रहे हैं।

किसानों ने बताया है कि सरकार ने 5 एकड़ से ऊपर खेती करने वालों को समृद्ध किसान मानकर फसल खराबे का मुआवजा नहीं देने की एक नई शर्त लागू की है। इस शर्त के कारण भूमिहीन, ठेके और माल बटाई पर खेती करने वाले किसानों को भी मुआवजा नहीं मिल पा रहा। इतना ही नहीं, जिन किसानों ने खराबे से बची हुई अपनी गेहूं व सरसों इत्यादि की फसल को बेच दिया, उन किसानों को भी सरकार ने मुआवजा नहीं दिया। छोटी जोत यानी 2 एकड़ से कम पर खेती करने वाले छोटे किसान ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण ही नहीं करवाते, इसलिए उनको भी कोई मुआवजा नहीं मिला।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सब्जी उत्पादक किसानों की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि टमाटर जब तक किसानों के खेतों में था तब वह ₹1 से लेकर ₹5 प्रति किलो के रेट पर पिट रहा था। किसानों की लागत तक पूरी नहीं हो पाई थी। लेकिन, जैसे ही टमाटर किसान के खेत से व्यापारियों के गोदाम में पहुंचा तो 100 रुपए से प्रति किलो से ज्यादा रेट पर बिक रहा है। स्पष्ट है कि सरकार ना किसानों के अधिकारों का संरक्षण कर पा रही है और ना ही आम जनता को राहत दे पा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को नसीहत दी है कि वो किसानों के साथ ‘पोर्टल-पोर्टल’ खेलना बंद करे और सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करे। इसी तरह बार-बार मौसम की मार झेल रहे किसानों को समय पर उचित मुआवजा दे। प्रदेश में मौजूदा सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी के साथ उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी। ‘नो प्रॉफिट – नो लॉस’ के सिद्धांत पर काम करने वाली सरकारी कंपनियों द्वारा किसानों को बीमा की सुविधा दी जाएगी। क्योंकि, मौजूदा सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सिर्फ निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का जरिया है। बीमा कंपनियां हजारों करोड का मुनाफा कूट रही हैं और किसान मुआवजे के लिए धरने-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।

रत्तपुर कॉलोनी पिंजौर में बिजली करंट लगने से 16 वर्षीय लड़के की बाजू झुलसी

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 29    जून   :

रत्तपुर कॉलोनी पिंजौर में उमापति महादेव मंदिर के पास एक 16 साल का लड़का पवन कुमार घर की बालकोनी के छज्जे के पास से जा रही बिजली की लाईन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सम्बंध में लड़के की बुआ सुषमा रानी ने बताया की पीड़ित पवन कुमार उनका भतीजा है और बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला है। पवन छुट्टियों में उनके घर आया हुआ था। पवन दिन के समय अपने घर की बालकोनी में टहल रहा था कि अचानक घर के पास से गुज़र रही बिजली की तारों ने उसे अपनी और खींच लिया, जिस कारण पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। कालका और पंचकुला हस्पतालों में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अवस्था में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों के अनुसार करंट लगने के कारण पवन की एक बाजू बिलकुल खराब हो चुकी है। बाजू के सेल डेड हो चूके है जिसे काटना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गलियों में जा रही नंगी बिजली की तारों पर कोई सुरक्षा के लिए कवर नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने बिजली विभाग से गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने के लिए गुहार लगाई है।

सेक्टर 34 में पार्षद व नगर निगम द्वारा किया गया  निरीक्षण 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 29      जून   :

वार्ड 23 की एरिया पार्षद  प्रेम लता ने पिछले सप्ताह नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा व नगर निगम चीफ़ एन पी शर्मा से बातचीत कर सैक्टर 34 ए और  34 बी की बदहाल  स्थिति पर  चर्चा करी था,उन्होंने टीम बना कर क्षेत्र निरीक्षण का आग्रह भी किया था , कल सेक्टर 34 ए और 34 बी में  एरिया पार्षद प्रेम लता के आग्रह पर चण्डीगढ़  नगर निगम की टीम जिसमे  बिजली विभाग, सड़क, फूटपाथ, टी टी वाटर , सीवर विभाग के  एस ई,  एक्स ई एन ,एस डी ओ, जे ई  व अन्य  सदस्यों ने मिल कर दौरा किया , कई वर्षो से विकास के कार्य न उठाए जाने पर चिंता व्यकत की , इस क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षण केंद्र, पीकाडली सिनेमा , बैंक, बी एस एन एल , सरकारी दफ्तर ,रविवार किसान सब्जी मंडी  एवम अन्य व्यवसायिक केंद्र हैं , पार्षद प्रेम लता ने बोला कि अभी तक कितने ही पार्षद बन चुके  , किसी ने आज तक इस जगह पर ध्यान नहीं दिया , शिक्षण केंद्र के रास्ते में पैदल चलने वाले बच्चो के लिए फूटपाथ ही नहीं है , पार्षद प्रेम लता ने शाम को अंधेरे में निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ डार्क स्पॉट भी हैं , इस क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव पाया गया , नगर निगम की टीम  ने  एरिया पार्षद के साथ मिलकर 3 से 4 घंटे  निरीक्षण किया  और आश्वासन दिया कि जल्दी ही विकास के कार्य करवाए जाएंगे , एरिया पार्षद प्रेम लता ने  सेक्टर की हालात पर  चर्चा की और सुविधाओं को जल्दी ही दुरूस्त करने का आग्रह किया, पार्षद ने सम्पूर्ण नगर निगम टीम का विकास के प्रति संवेदनशीलता रखने व गंभीरता से कदम उठाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया , जल्दी ही  इस क्षेत्र में भी सभी तरह की सुविधाए दुरूस्त करवा दी जाएगी ।

पश्चिम बंगाल के से किडनैप हुई लड़की का चाइल्डलाइन ने रेस्क्यू किया : डॉ अंजू 

  • बच्चे अपने जीवन का मूल्य समझे : डॉक्टर अंजू बाजपई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29    जून   :

उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्ड लाइन टीम के पास एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग आर्गेनाइजेशन दिल्ली से फोन आया जिसमे उन्होंने बताया गया कि पश्चिम बंगाल की एक लड़की को कोई  लड़का  किडनैप करके यमुनानगर ले आया है।उसके फोन नंबर को ट्रेसिंग पर डाला गया है जिसकी लोकेशन यहां यमुनानगर गांव हरनोली की दिखाई जा रही है।

इस मामले की जानकारी थाना सदर जगाधरी की एसएचओ कुसुम बाला को दी गई जिसके उपरांत एक संयुक्त टीम बनाकर चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई की अध्यक्षता मे चाइल्डलाइन टीम बताए पते पर पहुंची। वहां पहुंचकर आस पास के लोगो से पूछताछ की गई मगर कोई भी उनको जानता नही था।सभी ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया था।फिर भी कड़ी मसस्कत के बाद हमारी मेहनत रंग लाई और लड़की का पता चल पाया।लड़की वहां पर किराए के मकान में रह रही थी।लड़का वहां मौजूद नही था पूछने पर लड़की ने बताया की वह इस समय काम पर गया हुआ है।लड़की घबराई हुई थी।उसने बताया की हमे यहां आए हुए दो महीने ही गए है।हमने कोर्ट में जाकर शादी की है।लड़का और लड़की के उम्र संबंधित दस्तावेज चैक किए जिसमे लड़की की उम्र साढ़े 17 साल तथा लड़के की उम्र 25 साल पाई गई।

लड़के को सदर जगाधरी एसएचओ कुसुम जी ने अपनी  सुपुर्दगी में लिया और  वहां से तुरंत लड़की को चाइल्डलाइन टीम ने अपनी सुपुर्दगी मे लिया। तुरंत दिल्ली टीम को फोन कर बताया कि लड़की और लड़के  का पता चल गया है उन्होंने बताया की पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम एक दो दिन मे वहां पहुंच जाएगी और लड़की और लड़के  को अपने साथ ले जाएगी।लड़की को वहां से रेस्क्यू कर के वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।आज पश्चिम बंगाल से पुलिस टीम यहां यमुनानगर पहुंची और सदर जगाधरी से लड़के को अपनी सुपुर्दगी मे लिया और चाइल्डलाइन टीम के माध्यम से व सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षता मे लड़की को अपनी सुपुर्दगी में लिया।

चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए अपील की है कि जिस उम्र में बच्चे खेल कूद कर अपना सुनहरा बचपन जीते हैं वही बच्चे आगे चलकर अपनी एक छोटी सी गलती से अपने भविष्य को बिगाड़ देते है।बच्चो को समझना चाहिए कि यह उम्र उनकी अपने भविष्य बनाने की है। मौके पर चाइल्डलाइन टीम से स्वाति ,सुमित सोनी  हनी मौजूद रहे।

चंडीगढ़ डिजाइन इंस्टीट्यूट एसएक्सआईएलएल को एजुस्पार्क अवार्ड्स 2023 में मान्यता मिली

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29       जून   :

चंडीगढ़ स्थित एसएक्सआईएलएल (स्कूल ऑफ एक्सपीरियंस इल्यूजन एंड लाइफ लर्निंग्स) को लगभग 20 अन्य प्रतिष्ठित विजेताओं के साथ एवीजीसी एजुकेशन में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

टेक्नोक्रेट सुश्री नीलू कपूर और वल्र्ड स्किल्स आईडीटी विशेषज्ञ प्रो विनीत राज कपूर द्वारा स्थापित एसएक्सआईएलएल पुरस्कार सूची में शामिल होने वाला ट्राइसिटी का एकमात्र संस्थान है। एसएक्सआईएलएल को भारत सरकार द्वारा गठित पूर्व एआईसीटीई चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन एनईटीएफ(नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम) डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे के नेतृत्व वाली एक शानदार टीम द्वारा 2023 के लिए सबसे नवीन पाठ्यक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

एनिमेशनएक्सप्रेस ने एजुस्पार्क सम्मिट और पुरस्कार 2023 के दूसरे संस्करण की मेजबानी की। यह उल्लेखनीय है कि एसएक्सआईएलएल उन कुछ संस्थानों में से एक है जिसने एजुस्पार्क पुरस्कारों के पहले और दूसरे दोनों संस्करणों के दौरान पुरस्कार जीता है।

एसएक्सआईएलएल आज उद्योग विशेषज्ञों के प्रत्यक्ष परामर्श और मार्गदर्शन के तहत अपस्किलिंग शुरू करने के लिए एनीमेशन, यूएक्सयूआई डिजाइन और गेम डिजाइन क्षेत्रों में अग्रणी है।

एसएक्सआईएलएल की फाउंडर और स्वयं एनएसडीसी समर्थित इंडियास्किल्स की राष्ट्रीय जूरी (ग्राफिक डिजाइन) नीलू कपूर ने कहा कि एसएक्सआईएलएल  नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी साथ-साथ कॉलेजों से एनीमेशन और डिजाइन पासआउटस के लिए एक विश्व स्तरीय एनिमेशन और डिजाइन फिनिशिंग स्कूल एसएक्सआईएलयूपी के अनुरूप एक अद्वितीय ”डिजाइन यूओर आन करीकुल्म“ का विकल्प प्रदान करता है।इ स प्रयास में एसएक्सआईएलएल को लक्ष्य डिजिटल, डिजिटून्ज, ग्रीनगोल्ड (छोटा भीम) टेक्नीकलर और अन्य जैसे शीर्ष स्टूडियो का समर्थन प्राप्त है। हमारे छात्र लगातार 11 सेकंडक्लब और जीओ48 जैसे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते हैं! एसएक्सआईएलएल के छात्र जल्दी ही वरिष्ठ पदों पर पहुंचने के लिए जाने जाते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए वर्ल्डस्किल के भारत के विशेषज्ञ (औद्योगिक डिजाइन) फाउंडर विनीत राज कपूर ने कहा कि मैं इस शानदार सफलता के लिए अपने कर्मचारियों और छात्रों को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान 26 वर्षों तक पाठ्यक्रम और वितरण विधियों पर लगातार शोध का परिणाम है जिसने अब एक प्रत्यक्ष रोजगार पाइपलाइन बनाई है जहां छात्र उद्योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल बढ़ाने में सक्षम हैं। पाठ्यक्रम को छात्र स्वयं अपनी रुचियों और योग्यता के अनुरूप डिजाइन कर सकते हैं।

प्रोफेसर विनीत राज कपूर एसएक्सआईएलएल को मार्च 2022 में फिक्की द्वारा फोस्टरिंग स्किलिंग इकोसिस्टम बय एक्सचेंज ऑफ नॉलेज, सर्विस एंड रिसोर्सेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्स कौंसिल, (एमईएससी) पर गोलमेज के लिए दुबई एक्सपो में भारतीय दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। एम एंड ई डोमेन के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए अग्रणी कौंसिल में से एक, ने 23 मार्च को दुबई में दुबई एक्सपो 2020 में फिक्की के सहयोग से उद्योग अकादमिक गोलमेज चर्चा की मेजबानी की। उन्हें 29 जून 222 को विश्व डिजाइन दिवस पर मॉस्को, रूस में वर्ल्ड डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन समर्थित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मुख्य वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 (भारत), यूरेशियन फ्यूचर स्किल्स कॉम्पिटिशन (रशिया) और खाबरोवस्क इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन (खाबरोवस्क), ब्रिक्स फ्यूचर स्किल्स चैलेंज (चीन) के लिए प्री स्क्रीनिंग जूरी के रूप में भी काम किया।

राजकीय महाविद्यालय  रायपुर रानी में  दाखिला लेने की तारीख अब 7 जुलाई 2023 तक बढ़ी

  • छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी  – 29     जून :

राजकीय महाविद्यालय  रायपुर रानी में  दाखिला लेने की तारीख अब 7 जुलाई 2023 तक बढ़ी।उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालय  मैं दाखिला लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई 2023 कर दी है।  जो भी विद्यार्थी किसी कारणवश  या दस्तावेजों की कमी के कारण अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वह अब 7 जुलाई तक अप्लाई कर पाएंगे।  राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में प्राचार्य श्री नरेंद्र  आंचल द्वारा छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क बनाया है। जोकि सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। किसी भी छात्र को  किसी  मशक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए यह हेल्प डेस्क 20 जुलाई तक  नियमित रूप से कार्य करेगा।  दाखिले की किसी भी जानकारी के लिए छात्र नोडल ऑफिसर डॉक्टर रोहित कुमार भुल्लर से  सप्ताह के सातों दिन कार्यालय में मिल सकते हैं।  सभी ऐडमिशंस नई शिक्षा नीति के आधार पर किए जा रहे हैं।