हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली के तहत आने वाले तकनीकी व प्रबंधन के साथ-साथ दूरस्थ व ऑनलाइन माध्यम के विभिन्न कोर्सो को एआईसीटीई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अनुमोदन मिला है। भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के चार कोर्सों को हिन्दी भाषा माध्यम से पढ़ाने जाने का अनुमोदन भी प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस अनुमोदन से विश्वविद्यालय के कोर्सों की गुणवत्ता बढे़गी। उन्होंने कहा कि अच्छे विद्यार्थी इन कोर्सों की तरफ आकर्षित होंगे। कोर्सों की गुणवत्ता बढ़ने से उपयोगिता भी बढे़गी जिससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी उच्चस्तरीय संस्थानों में अच्छी नौकरी पाने में समर्थ होंगे। इन कोर्सों को मिली मान्यताविश्वविद्यालय के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् समन्वयक प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि इन कोर्सों में एमटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक इन्वायर्नमैंटल साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक फूड टैक्नॉलोजी, एमटेक जियो-इंफोर्मेटिक्स, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक नेनो टैक्नॉलोजी, एमटेक प्रिंटिंग टैक्नॉलोजी, मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमबीए, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग (एआईएमएल), बीटेक इलै्ट्रिरकल इंजीनियरिंग, बीटेक इलैट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बीटेक फूड टैक्नॉलोजी, बीटेक इंफोर्मेशन टैक्नॉलोजी, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक प्रिंटिंग टैक्नॉलोजी बीटेक पैकेजिंग टैक्नॉलोजी को मान्यता मिली है। हिन्दी भाषा माध्यम से पढ़ाए जाने वाले कोर्सों में बीटेक कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इलैट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टैक्नॉलोजी तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में चल रहे ऑनलाइन माध्यम से एमबीए मैनेजमैंट तथा ऑपन दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमसीए तथा एमबीए कोर्स को मान्यता मिली हैं।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा