समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, उज्बेकिस्तान ने भारत में अपना आधिकारिक प्रतिनिधि-सह-संपर्क कार्यालय चंडीगढ़ में शुरू किया

  • समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सेमिनार आयोजित किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

उज्बेकिस्तान की समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (एसएसएमयू), 1930 में स्थापित शीर्ष रैंकिंग वाली एक सरकारी यूनिवर्सिटी, के कुलपति डॉ. जाफर अमीनोव ने चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि-सह-संपर्क (रैप-कम-लाइजन) कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय के संचालन का जिम्मा एमडी हाउस के डायरेक्टर डॉ. सुनील शर्मा करेंगे। इस मौके पर एक सेमिनार भी अयोजित किया गया, जिसमें मौजूद 100 छात्रों ने स्वयं कुलपति से प्रवेश पत्र प्राप्त किया।

कुलपति डॉ. जाफर अमीनोव के अनुसार, भारत में प्रतिनिधि-सह-संपर्क कार्यालय खोलने का एकमात्र उद्देश्य भारत के ऐसे युवा मेडिकल छात्रों को पारदर्शी और प्रामाणिक जानकारी देना है, जो समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं। एसएसएमयू में भारत के 1500 से अधिक छात्र मेडिकल की शिक्षा ले रहे हैं और कई ने चालू वर्ष में स्नातक डिग्री ली है। एमडी हाउस के डायरेक्टर डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करती है और इसकी ट्यूशन फीस 1600 यूएस डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) प्रति सेमेस्टर है, जिसका भुगतान भारत से सीधे यूनिवर्सिटी अकाउंट में किया जा सकता है।

एमडी हाउस प्रसिद्ध शैक्षिक कंसल्टेंसी में से एक है, जो 20 वर्षों से अपने पारदर्शी और प्रतिष्ठित काम के लिए जाना जाता है। एमडी हाउस ने छात्रों को प्रवेश पत्र दिए और यूनिवर्सिटी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। अधिक जानकारी के लिए एमडी हाउस और पूरे भारत में इसके कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।

गुरु मंत्र परमात्मा का मंत्र है – श्रद्धेय महाराजश्री

  • “जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव से हमाराअगर न मिलते इस जीवन में लेते जन्म दुबारा”
  • पंचकुला गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ समापन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 26    जून   :

अंतरराष्ट्रीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत के उत्थान के लिए समर्पित संस्था विश्व जागृति मिशन मुख्यालय दिल्ली द्वारा गुरु पूर्णिमा के देशव्यापी कार्यक्रम में आज गुरु दर्शन एवं पूजन किया गया।

परम पूज्य गुरुदेव ने कहा कि सच्चा शिष्य को अपने मंत्र को जागृत करने के लिए जब जब सदगुरु जहां पर भी बुलाते हैं तो वहां पर बिना देर किए पहुंच जाना चाहिए। मंत्र शक्ति जागृत होगी तो वह आपके शैऑो़ौधरक्षा कवच की तरह काम करेगी। अपने सदगुरु के कृपा के लिए वफादारी होना चाहिए। गुरु के सामने गलतियों के प्रति क्षमा याचना करनी चाहिए। अपने मन और बुद्धि को जिधर भी लगाना चाहोगे उधर ही लग जाएगा। अपने को राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति की ओर लगाना चाहिए और मन से प्रभुमय हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझमें अपने मन और बुद्धि को एकाग्र करके गुरु की कृपा को प्राप्त कर सकते हो। श्रीमद्भगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण  कहते हैं .. तुम मेरे हो जाओ और मैं तुम्हारा हो जाऊं। इस जीवन की आत्मा है जीवात्मा और सारे विश्व की आत्मा है विश्वात्मा  सर्वोच्च सत्ता है परमसत्ता जिसकी व्याख्या करते हुए भक्तों को समझाया। 

विश्व जागृति मिशन पंचकुला-चंडीगढ़ तथा मोहाली मण्डल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में गुरु दर्शन एवं पूजन तथा आशीर्वचन के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। जिसमें भक्तों को अपने गुरु के प्रति अगाध श्रद्धा, प्रेम और समर्पण के बारे में मार्गदर्शन परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज द्वारा दिए गए।

मण्डल के प्रधान श्री सौरभ गुप्ता ने बताया कि गुरु पूर्णिमा सत्संग महोत्सव में संघ शासित राज्य चंडीगढ़ के अलावा विभिन्न राज्यों से आए गुरु के भक्तों ने शिवधाम आश्रम में आकर चार चांद लगा दिए हैं। दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव को सफल बनाने में सर्वश्री मनोज शास्त्री, नन्द किशोर गोयल, योगराज मुंजयाल, आचार्य कुलदीप पाण्डेय, एन के अरोड़ा, के एस कवर , कपिल शर्मा एवं विनोद कौशिक जी का योगदान सराहनीय रहा।

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी   दिखाएंगे झंडी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो –  26 जून :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि श्री नरेंद्र मोदी 27 जून 2023 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे,जहां वह रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे और आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव भी जाएंगे। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस;  खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस;  धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस,और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी।  साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से भेराघाट,पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज़ होगी। खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा।  यह ट्रेन मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन से लगभग दो घंटे तीस मिनट तेज़ होगी।

मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।  यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यह यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी।धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों – धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ होगा।  यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज़ होगी।हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी।पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी।  दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यह लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की यात्रा का समय बचाने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री 

शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल आनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे। मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह लॉन्च 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के सरकार के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी। इसे 17 उच्च के 278 जिलों में लागू किया जाएगा।  देश में केंद्रित राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड हैं। प्रधानमंत्री किकस्टार्ट करेंगे  मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों का वितरण। आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह पूरे राज्य में शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम है। कल्याणकारी योजनाएं।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ के समापन के अवसर पर रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे। रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान को लोकप्रिय बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रानी दुर्गावती, 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक रानी थीं। उन्हें एक बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। प्रधानमंत्री पकरिया गांव में। एक अनूठी पहल में, प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा [पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996] समितियों के नेताओं और कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। ग्राम फुटबॉल क्लबों के.  प्रधानमंत्री आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे।

समर किड्स कैंप का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 26  जून:

विंधम क्लब, मोहाली में समर किड्स कैंप सीज़न 2.0 के ग्रैंड फिनाले में ढेर सारी गतिविधियां हुईं,  जिसमे बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ आनंद लिया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता और अभिभावक भी प्रसन्न दिखाई दिए। 

24-दिवसीय शिविर के समापन समारोह में तैराकी, भांगड़ा, बॉलीवुड डांस, मैजिक  शो, फिटनेस, ज़ुम्बा, एरोबिक्स और योग जैसी गतिविधियां शामिल थीं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था एक्वा जुम्बा। ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।

स्टार बिज़ इंडिया एंटरटेनमेंट के सीईओ, यादविंदर सिंह ने कहा कि समर किड्स कैंप एक महत्वपूर्ण पहल है जो उनकी कंपनी के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। कैंप में बच्चों को फिट रहने के महत्व के बारे में सिखाया जाता है ताकि वे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।

सिंह ने बताया कि सभी गतिविधियां योग्य कोच व प्रशिक्षकों की देखरेख में आयोजित की गईं। शिविर का फोकस बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ फिटनेस के उद्देश्य से एक यादगार अनुभव देने और ताजगी का एहसास कराने पर रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विंधम के एमडी, अंगद मक्कड़ ने कहा कि यह ट्राइसिटी का एकमात्र शिविर था जिसमें बच्चों के लिए एक्वा जुम्बा के साथ-साथ तैराकी भी कराई गई। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियां वातानुकूलित वातावरण में की गईं, जहां पूल भी इनडोर था और जिसका तापमान नियंत्रित था।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशेष अतिथियों में बलरीत मान, फिटनेस इनफ्लुएंसर व प्रशिक्षक; त्रिपत सिंह, फिटनेस इनफ्लुएंसर; प्रिंस भाटिया, मिस्टर यूनिवर्स, मिस्टर इंडिया एवं मिस्टर वर्ल्ड, प्रमुख थे।

यादविंदर सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा, “विंधम क्लब में हमारा अगला बड़ा उद्यम केएफटी – किड्स फिटनेस ट्रेनिंग कार्यक्रम है जो 1 जुलाई, 2023 से शुरू हो रहा है। यह बच्चों के लिए एक वैज्ञानिक फिटनेस प्रशिक्षण मॉडल प्रस्तुत करेगा।”

फोर्टिस मोहाली ने नुक्कड़ नाटक  के  माध्यम  से ड्रग  एब्यूज  पर शहरवासियों को किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 26  जून:

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की बिहेवियरल एंड मेंटल हेल्थ साइंसेज टीम ने आज यहां नशीली दवाओं की लत पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह आयोजन हर साल 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है “पीपल फर्स्ट: स्टॉप स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन, स्ट्रेंथन प्रीवेंशन है।”

ओपीडी परिसर में प्रस्तुत यह नाटक फोर्टिस हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हरदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। नाटक का  मंचन फोर्टिस मोहाली से जुड़े विभिन्न संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट इंटर्न द्वारा किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. परनीत सिद्धू ने नाटक और हास्य के माध्यम से नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नाटक का कॉर्डिनेशन किया।

डॉ. हरदीप ने कहा, “नुक्कड़ नाटक ड्रग एब्यूज से जुड़े विभिन्न मिथकों को तोड़ने और पीड़ितों (नशे का आदी और उनके परिवारों) को उचित उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था। मुख्य विचार यह बताना है कि लत किसी भी अन्य पुरानी बीमारी की तरह एक बीमारी है और इसके लिए सहायता सदैव उपलब्ध है।”

अधिकांश समय, जैसा कि देखा गया है, नशे के आदी लोगों को या तो बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है या 3-6 महीने के लिए विभिन्न हिरासत केंद्रों में छोड़ दिया जाता है, यह दावा करते हुए कि यह नशा मुक्ति केंद्र है, जबकि वहां कोई मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर नहीं होता है।उन्होंने बताया कि अगर ठीक से इलाज किया जाए तो नशे की लत के शिकार ज्यादातर लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसके लिए, परिवारों और समाज को, बड़े पैमाने पर, अपनी धारणा बदलनी होगी – यह सिर्फ एक सामाजिक बुराई या बुरी आदत नहीं है, यह एक बीमारी है।

देश में नशे के खिलाफ सभी एजैंसियां खासकर ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ‘ लगातार लड़ रही हैं लड़ाई : अमित शाह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 26 जून :

गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय द्वारा अपनाई गई नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सफल होती दिख रही है। परिणाम आज इस नीति के मुख्य स्तंभों में से एक मोदी सरकार का “संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण” है, जिसमें विभिन्न विभागों का समन्वय नीति को और अधिक प्रभावी बनाता है।

उन्होंने “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​पर अपने संदेश में कहा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 26 जून को “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​के अवसर पर, मैं नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ने वाले सभी संगठनों और लोगों को बधाई देता हूं। यह बेहद खुशी की बात है कि इस बार भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अखिल भारतीय स्तर पर ‘नशा मुक्ति पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत में नशीले पदार्थों का व्यापार नहीं होने देंगे और न ही भारत के रास्ते दुनिया में नशीले पदार्थों को जाने देंगे। नशे के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी बड़ी एजेंसियां,खासकर “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” लगातार अपनी लड़ाई लड़ रही है। इस अभियान को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में एनसीओआरडी की स्थापना की और हर राज्य के पुलिस विभाग में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया,पहला राष्ट्रीय सम्मेलन पीएफ एएनटीएफ अप्रैल 2023 में दिल्ली में आयोजित किया गया था।

श्री अमित शाह ने कहा कि  दवाओं के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर उचित मंचों के माध्यम से युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। नशीली दवाओं के खिलाफ हमारी व्यापक और समन्वित लड़ाई का ही असर है कि जहां 2006-13 में केवल 768 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त की गईं,वहीं 2014-22 में यह लगभग 30 गुना बढ़कर 22,000 करोड़ रुपए हो गई हैं। पहले की तुलना में ड्रग तस्करों के खिलाफ 181 फीसदी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।यह नशा मुक्त भारत के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने जून 2022 में जब्त किए गए मादक पदार्थों के पुन: उपयोग को रोकने के लिए एक विनाश अभियान भी चलाया, इस अभियान के तहत अब तक देश भर में लगभग 6 लाख किलोग्राम जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने कहा कि चाहे बात  नशे की खेती को नष्ट करना हो या जन जागरूकता फैलाना हो, गृह मंत्रालय सभी संस्थाओं और राज्यों के साथ मिलकर “नशा मुक्त भारत” के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन यह लड़ाई लोगों की भागीदारी के बिना नहीं जीती जा सकती।  इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्वयं और अपने परिवार को नशे से दूर रखें। नशा न सिर्फ युवा पीढ़ी और समाज को खोखला करता है, बल्कि इसकी तस्करी से कमाया गया पैसा देश की सुरक्षा के खिलाफ इस्तेमाल होता है।  मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इसके दुरुपयोग के खिलाफ इस युद्ध में सक्रिय भाग लें और अपने आसपास हो रहे नशे के कारोबार के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।’श्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों से हम सभी नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने और ‘नशा मुक्त भारत’ के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे। मैं मोदी सरकार के संकल्प की दिशा में काम करने में उनके योगदान के लिए एनसीबी और अन्य संस्थानों को फिर से बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि जब तक हम ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई नहीं जीत लेते, तब तक हम आराम नहीं करेंगे।

आपातकाल लागू करके कांग्रेस ने देश को अंधकार में धकेलने का काम किया था : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26  जून   :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी में भाजपा द्वारा आपातकाल पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ,अति विशिष्ट अतिथि विधायक घनश्याम अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि मुकेश सहगल,तिलक राज धीमान, अश्विनी गोयल रहे।

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि 25/26 जून 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की काली रात थी। वर्ष 1975 में कांग्रेस नेत्री देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित किया था। जिसे राजनीति के इतिहास का काला अध्याय भी कहा जाता है। 25 जून 1975  की आधी रात आपातकाल की घोषणा की गयी थी। जो 21 मार्च 1977 तक लगाकर रखी गयी थी। तत्कालीन राष्ट्रपति फकरुद्दीन अली अहमद द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर संविधान की धारा 352 के तहत आपातकाल की घोषणा की थी। 26 जून को अल सुबह इंदिरा गांधी की ओर से रेडियो दूरदर्शन पर आपातकाल की घोषणा को पूरे देश ने सुना।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 12 जून 1975  को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा श्री जयप्रकाश नारायण के केस मे श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ दिया गया फैसला था। 24 जून 1975 को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार तो रखा,परन्तु इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने की इजाजत दे दी। बस इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए इंदिरा गांधी ने देश मे रात के समय आपातकाल घोषित कर दिया। जिस पर पूरे विपक्ष  ने इंदिरा गांधी के इस्तीफे तक देश मे रोजाना धरना प्रदर्शन का आव्हान किया तथा पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। पूरे देश मे इंदिरा गांधी के खिलाफ आन्दोलन छिड गया। इंदिरा ने देश के तमाम बडे बडे नेताओ  अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी,, चौ.चरण सिंह, राजनाथ सिंह ,राजनारायण, मुलायम सिंह यादव चौ.देवीलाल, अरूण जेटली आदि को गिरफ्तार कराकर जेल मे ठूंस दिया। तथा इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी  के इशारे पर लोगों की जबरी तौर पर नाजायज नसबंदी की गयी।जिसके कारण 1977 के चुनाव मे इंदिरा गांधी की बुरी तरह से हार हुई।

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि जून 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल मे भारत देश के लोगों के सभी मूलभूत अधिकार छीन लिये गये थे। किसी को बोलने की आजादी नही थी। प्रैस की आजादी छीन ली गयी थी।कई मुख्य अखबारो के छापने पर पाबंदी लगा दी गयी थी। करीब 1200 पत्रकार गिरफ्तार कर लिए गये। खबरे छापने पर पाबंदी लगा दी गयी। सारा देश घबराहट में था।

इस दौरान चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर चौहान,सह संयोजक हर्षवर्धन शर्मा,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, संयोजक सीताराम मित्तल , पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग , प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला, मुकेश दमोपूरा, अशोक मेंहदीरत्ता, विपुल गर्ग, रिंकू धीमान,नीतिन कपूर, नरेंद्र राणा,सीमा गुलाटी सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने राजनाथ के समक्ष उठाया चंडीगढ़ के गाँवों का मुद्दा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

अरुण सूद ने  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चंडीगढ़ फेरी के दौरान ग्रामीण लोगों के निम्न मुद्दे के बारे में मांग रखी। शहरी आधार पर गांवों की कृषि भूमि की कलेक्टर दर में वृद्धि, भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) और लैंड पूलिंग की नीति द्वारा लाल डोरे  के मुद्दे को समाप्त करें ताकि चंडीगढ़ के गांव का विकास भी सिटी ब्यूटीफुल की तर्ज पर हो।

गौरतलब है कि 2019 मैं पंचायती राज खत्म कर दिया गया था और सभी गांव नगर निगम के अधीन आ गए थे लेकिन चंडीगढ़ के गांव की खेती बाड़ी वाली जमीन का शहरीकरण नहीं हो पाया व गांवों की नुहार शहर की तर्ज पर नहीं बदल पाई , लेकिन जिस प्रकार राजनाथ सिंह जी ने गंभीरता से इस मुद्दे पर तवज्जो दी है, अब लगता है कि चंडीगढ़ के गांव भी शहर की तरह चमकने लगेंगे ।

चंडीगढ़ ड्रग्स मुक्त शहर बनें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 की बैठक नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आनंद कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-17 चंडीगढ़ में आयोजित की गई। श्री पंछी के साथ व्यापारियों ने चंडीगढ़ को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून 2023 को सदस्यों ने कहा चंडीगढ़ ड्रग्स मुक्त शहर बनें”। यह प्रेरणा चंडीगढ़ द्वारा 22 जून 2023 को टैगोर थिएटर, सेक्टर-18 चंडीगढ़ में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ऊर्जा-एक नई किरण से मिली। यह समारोह चंडीगढ़ पुलिस द्वारा योग्य डीजीपी चंडीगढ़ की देखरेख में आयोजित किया गया था। माननीय राज्यपाल पंजाब और प्रशासक यूटी चंडीगढ़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने फंक्शन के दौरान युवाओं को ड्रग्स में शामिल न होने की शपथ लेने के लिए मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री पंछी ने कहा कि नशा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सड़क हादसों का बड़ा कारण नशा है। जिस तरह नशे की ओवरडोज से युवा मर रहे हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ जागरूक होना है। पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। लेकिन समाज के हर वर्ग का इसमें पुलिस को सहयोग चाहिए। नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले कई लोगों को कलंक और भेदभाव का सामना करना पड़ता है जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को और नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हम सभी को इस उद्देश्य के लिए एक साथ खड़ा होना होगा और चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्य हैं: श्री एल.सी अरोड़ा, मनदीप सिंह, नरिंदर जैन, गुरुमीत सिंह, रमेश गुज्जर, राकेश जैन, नरेश बंसल, विक्की सोफिन, दीपक कुमार, जोध सिंह, रवि कुमार और अन्य।

Rashifal

राशिफल, 26 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 जून 2023 :

aries
मेष/aries

26 जून 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 जून 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 जून 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 जून 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 जून 2023 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 जून 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 जून 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 जून 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 जून 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 जून 2023 :

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 जून 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 जून 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327