हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर विजयी रहेगी भाजपा : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26  जून   :

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमच ने जानकारी देते हुए बताया कि महा संपर्क अभियान के तहत 29 जून को अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 29 जून को जगाधरी अनाज मंडी में विशाल रैली होगी जिसके मुख्य अतिथि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह है ,आज रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई,बैठक को संबोधित करते हुए जगाधरी से विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की यह भारत गौरवशाली रैली जगाधरी रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं व 3 जिले आते हैं जिसकी यह रैली आयोजित की जा रही है , सभी भाजपा कार्यकर्ता व प्रमुख नेता मेहनत कर इस रैली की सफलता में जुट जाएं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन के आशीर्वाद से भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में व हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी, हरियाणा से लोकसभा की सभी 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी,

भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने रैली की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि भाजपा की 29 जून की प्रस्तावित रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनों को भी आमंत्रित कर उन्हें भी रैली स्थल पर लाया जाए ताकि वह भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ओजस्वी विचारों को सुन सकें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं,उनकी रैली में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो इसके लिए आज की बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं व भाजपा नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं,प्रदेश मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने सभी से कहा कि रैली का प्रचार ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर किया जाए,

इस दौरान जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, प्रदेश मीडिया प्रमुख संजय शर्मा,जिला परिषद चेयरमैन रमेश कुमार ठसका,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,नगर निगम मेयर मदन चौहान, अम्बाला जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, देविंद्र चावला, पूर्व विधायक बलवंत सिंह,सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, जिला विस्तारक राममेहर कुंडु, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,दाताराम, अरूण भान, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, रामेश्वर चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग, वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, भाजपा नेता रितेश गोयल, पूर्व विधायक संतोष सारवान, विनोद सेठ, कृष्ण ढुल, उपस्थित रहे।

चण्डीगढ़ में ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त निरंकारी समागम   आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30-ए में  ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त समागम का आयोजन किया गया। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के सन्देश को चण्डीगढ़ के अतिरिक्त 15 अन्य ब्रान्चों के नौजवानों ने स्पीच, ग्रुप सांग, स्किट आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया।

                इस अवसर पर बहन नेहा आनन्द जी , अमृतसर ने  थ्री डी का ज़िक्र करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति के बाद जब गुरसिक्ख सत्संग-सेवा-सिमरन करने लगता है तो उसकी दृष्टि में बदलाव आने लग जाता है, फिर धीरे-धीरे उसकी दिशा भी ठीक होने लगती है। जिससे उसका ध्यान इस सर्वव्यापी परमात्मा व सत्गुरू के प्रति परिपक्व होता चला जाता है । 

                बहन आनन्द ने आगे कहा कि सत्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने वर्ष 1973 से इंगलिश मीडियम सत्संग की शुरुआत की थी । वर्तमान युग में संसार के अधिकतर 100 देशों में इंगलिश भाषा का अनुसरण किया जाता है । सत्गुरू क्योंकि दूरदर्शी होते हैं इसलिए आज से 50 वर्ष पहले ही सत्गुरू ने इंगलिश मीडियम सत्संग का आयोजन शुरू करवा दिया जिससे कि यह ब्रहमज्ञान संसार के कोने-कोने में पहुंचाया जा सके। 

                बहन आनन्द ने अपने प्रवचनों में यह भी बताया कि उन्होंने एन.वाई.एस. में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी से यह प्रश्न पूछा था कि आने वाले 20 वर्षों में आप जी सन्त निरंकारी मिशन का भविष्य क्या देखते हैं । इसके उत्तर में सत्गुरू माता जी ने कहा कि आने वाले 20 वर्षो में संसार के हर देश में सन्त निरंकारी मिशन का अनुयायी होंगे ।

                नौजवानों ने एक स्किट के द्वारा भ्रम-भुलेखे और दिखावे बारे सत्गुरू माता जी के प्रवचनों की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति मानुष जन्म का अन्त नहीं बल्कि एक भ्रम-मुक्त जीवन की शुरूआत है जिसमें दिखावे के लिए कोई जगह नहीं है । सत्गुरू ने ब्रहमज्ञान प्रदान कर हमारे लिए व्यवहारिक अध्यात्मिकता के द्वार खोल दिए हैं ।

                इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्रान्चों के मुखी, संयोजक व नौजवानों का जिन्होंने कितनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया सभी का धन्यवाद किया । इस समागम के आयोजन के लिए यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी तथा सभी सेवादल अधिकारियों का भी धन्यवाद किया तथा सभी के लिए हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति की कामना की ।

करॉफेड ने शहर की कईं आर डब्ल्यू ए को नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे पार्क मेन्टेन्स लेटर पर सख्त ऐतराज जताया जिनमें एरिया पार्षद से अप्रूवल जरूरी की है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

करॉफेड के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा किचंडीगढ़ नगर निगम द्वारा ग्रीन स्पेस/ ओपन एरिया व नेबरहुड पार्क की मेंटेनेंस को लेकर एरिया आरडब्लूए को नए एमओयू  साइन करने के लेटर भेजे जाने (जिन्हें एरिया पार्षद अप्रूवल देंगे ) का मामला उनके संज्ञान में आया है जिस पर उन्हें सख्त ऐतराज है।

इस मामले पर क्राफड ने चेयरमैन हितेश पूरी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई गई जिसमें उमेश घई, रजत मल्होत्रा, डा० अनीश गर्ग, राजेश राय व अन्य सदस्य मौजूद रहे । मीटिंग के पश्चात  एक लेटर शहर के  एडमिनिस्ट्रेटर, नगर निगम के कमिश्नर व  शहर के मेयर को लिखा है जिसमें क्राफड  की ओर से कहा गया है कि जितने भी पार्क या नेबरहुड पार्क या  ग्रीन स्पेस कई वर्षों से बहुत अच्छी तरह आरडब्लूए द्वारा मेंटेन किए जा रहे हैं उन्हें दोबारा से एरिया पार्षद से कंसेंट लेकर फ्रेश एमओयू साइन करने को कहना अनुचित है और विशेषतः इनमें से कईं आरडब्लूए को खूबसूरत रखरखाव के लिए नगर निगम द्वारा सम्मानित किया गया है। यदि नगर निगम ने हाउस में कोई ऐसा  रेसोल्यूशन  पास किया है तो उसे नए पार्कों की मेन्टेन्स के लिए ही प्रयोग में लाया जाना चाहिए। हितेश पूरी ने कहा कि करॉफेड के संज्ञान में आया है कि कुछ नेता पार्क मेन्टेन्स का कॉन्ट्रैक्ट आर डब्ल्यू ए से छीनकर अपने चहेतों को देने की योजना बना रहे है , जिससे भ्रष्टाचार और रेजीडेण्टस में आपसी विवाद बढ़ेगा।‌ इसके साथ ही भली भांति मेंटेन किए जा रहे पार्कों की भी दुर्दशा होगी।

मत्स्य पालन में लाभ कमा मानवेन्द्र सिंह ने गढ़ी सफलता की कहानी

  • खेती के साथ मत्स्य पालन कर किसान उठा सकते है फायदा- जिला मत्स्य अधिकारी रवि बाठला।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी   – 26   जून :

   खेती के साथ-साथ किसान मत्स्य पालन कर लाभ उठा सकते है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्कीमें चलाई जा रही है और अनुदान भी दिया जा रहा है। अम्बाला जिले के उपमण्ड़ल नारायणगढ़ के गांव भूरेवाला के एक अनुभवी किसान की सफलता की कहानी इस बात का एक उदाहरण है कि कैसे तकनीकी और नवीन खेती के तरीके कृषि अर्थव्यवस्था को बदल सकते है और लोगो के जीवन का उत्थान कर सकते है।

            मानवेन्द्र सिंह के लिए नव विचार और जूनून का एक जरिया था। उन्होने 2018 में मत्स्य पालन और उनके संबंद्ध गतिविधियों में एकीकृत खेती की दुनिया में प्रवेश किया । सरकार द्वारा किसानो को पांरपरिक खेती की नई तकनीको पर चलाने के लिए समझते हुए मानविंद्रर सिंह ने सरकार की ई साइटो से जानकारी प्राप्त की और फिर उन्होने एकीकृत खेती शुरु करने का फैसला किया। जिसमे मत्स्य पालन और सुअर पालन शामिल है। इसे व्यावहारिक रुप से शुरु करने के लिए मानविंद्रर सिंह ने जिला मत्स्य अधिकारी अम्बाला से सम्पर्क किया। जहां उन्हे बहुमूल्य सलाह और प्रोत्साहन मिला और इसके बाद उन्होने मत्स्य विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त किया और पशु पालन विभाग हरियाणा से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

क्या कहते है जिला मत्स्य अधिकारी रवि बाठला- नम्वबर 2018-19 में मानवेन्द्र सिंह ने खुद  की 2 हैक्टेयर से अधिक की अपनी भूमि पर तालाबों की खुदाई करवा मछली पालन शुरू किया। जिसके लिए उन्हे जिला मत्स्य अधिकारी अम्बाला से तकनीकी सहायता मिली। मानवेन्द्र सिंह पूरी तरह से मछली पालन में लग गये। धीरे-धीरे उन्होने वर्ष 2018-19 मे अपनी भूमि पर क्रमश: 2 कनाल की नर्सरी से तीन तालाब खुदवाए। मत्स्य फार्म के निर्माण जैसे तालाबों की खुदाई, स्टोर रूम बीज दवा उपकरण ऐरियेटर और फीड पर उन्होने कुल 15 लाख रूपये खर्च किए। मत्स्य विभाग से 537200 लाख रूपये की उन्हे वित्तिय सब्सिडी मिली थी। तालाब खुदाई और इनपुट सहायता के लिए। अपनी कमाई बढाने के तरीके की तलाश में मानवेन्द्र सिंह ने मछली बेचना शुरू किया। जिससे उनकी बचत में अतिरिक्त आय हुई। वर्ष 2020 मे उन्होने मत्स्य विभाग हरियाण से 1 लाख मछली बीज प्राप्त किया और नर्सरी में स्टॉक किया और मुख्य तालाबो में इयरलिंग का स्टॅाक किया और उसी वर्ष के अंत में उन्होने अपनी 20 टन मछली की फसल बेची। वह आगामी वर्षों मे मछली उत्पादन की बढा़वा देने के लिए और अधिक तालाबों को विकसित करने की योजना बना रहे है। 

                    यह  मत्स्य विभाग के सहयोग सवा तकनीकी सहायता और प्रेरणा के बिना संभव नही हो सकता था। शुरुआत में वे कुछ पांरपरिक तरीको को छोडक़र मछली पालन के उपकरणों और तकनीकों के बारे मे जानते नही थे। मत्स्य विभाग ने भी उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन कर किसान लाभ कमा सकते है।

एक बडा व्यवसाय:-  बाजारों में ताजी मछली की अत्यधिक मांग है। इसलिए उसके लिए विपणन कोई समस्या नहीं है। 

मानवेन्द्र सिंह अधिक संख्या में मछली पालन तालाबों को विकसित करने की योजना बना रहे है। क्योंकि अन्य कृषि पद्धतियों में लाभ तुलनात्मक रूप से अधिक है।

मछली पालन गतिविधियॉ:- मछली की किस्में कतला, रोहु, मृगल, ग्रास कार्प और कॉमन कॉर्प आदि है। मछली के बायेमास का 2-3: प्रतिदिन फीड डाला जाता है। बिना तेल वाले चावल की भूसी, खल, सरसों की खल के साथ-साथ पेलेट फीड विधि अपनाई जाती है। बेहतर पाचन के लिए मछली आंत के जीवों में सुधार के लिए प्रो बायोटिक्स भी मिलाये जाते है। मछली पालन से उनकी पिछले साल की कमाई 20 लाख थी जबकि शुद्ध लाभ लगभग 12 लाख था जो कि एक बेहतर उपज है। यह अनुमान लगाया गया है कि समग्र मछली पालन अभ्यास से किसान लाभंिवत होते है।  

एक सामुदायिक रोल मॉडल:- हाल के वर्षों में मानवेन्द्र सिंह और उनके परिवार में एक उल्लेेखनीय बदलाव आया है जो उनके गांव और आस-पास के क्षेत्रो में रोल मॉडल के रुप में उभर रहे है। ग्रामीणों को मछली किसान बनाने के लिए प्रोत्साहित भी वे कर रहे है।

विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • पंचम हॉस्पिटल ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से करवाया अवगत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 26  जून:

विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में पंचम मनोरोग हॉस्पिटल की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम और उपस्थित लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए लँगर भी लगाया गया।  जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को न केवल नशे से समाज और परिवार को होने नशे नुकसान बल्कि इसके दुष्प्रभाव से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही नशे को समाज से जड़ स्तर पर ही खत्म करने के लिए सामुहिक स्तर मुहिम छेड़ने की भी अपील की गई।

पंचम मनोरोग हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ. अभिषेक नागाकुमार ने 26 जून को “विश्व नशा विरोधी दिवस” के अंतर्गत उपस्थित लोगों को   ” नशे के खिलाफ लड़ने”, नशे से आर्थिक- सामाजिक स्तर पर समाज पर पड़ने वाला बोझ, शारीरिक, व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन पर प्रभाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशे की लत एक्सपेरिमेंटशन या प्रेशर से शुरू होती है। नशा लेने की इच्छा, नशे की मात्रा में वृद्धि नुकसानदायक है।  उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, यथाशीघ्र चिकित्सक से संपर्क करना आवश्यक है।  नशे की आदत से क्राइम रेट और सुसाइड रेट में वृद्धि  देखने को मिलती है।  उन्होंने कहा कि पंचम मनोरोग अस्पताल में इन पेशेंट और आउट पेशेंट दोनों के लिए ही नशे से इलाज की सेवा उपलब्ध है। रोगी की पहचान को गोपनीय रखा जाता है। हमें चाहिए कि किसी विशेषज्ञ की मदद से नशे की लत को खत्म करें।  थोड़ी सी दिशा बदल दो, आपके किनारे और दुनिया बदल जायेगी। 

 डा . अभिषेक नागाकुमार  ने आगे संबोधित करते बताया कि नशे से केवल आर्थिक तौर पर ही नहीं बल्कि शारीरिक और सामाजिक तौर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है । ऐसे में मां – बाप को चाहिए कि वे बच्चों के जेब खर्च से लेकर उनकी सोसायटी पर भी पूरी तरह नजर रखें । डा . अभिषेक नागाकुमार ने कहा कि आज के दौर में जहां नशे का प्रभाव बढ़ रहा है , वहीं नशा छुड़ाने की दवाएं भी लाभदायक साबित हो रही है । छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग पंचम मनोरोग हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा रहे है । इस हॉस्पिटल की ओर से नीले कार्ड धारक मरीजों की मुफ्त रजिस्ट्रेशन के साथ मुफ्त टेस्ट किए जाते है । जबकि बाकी अस्पतालों के मुताबिक इस अस्पताल में बहुत कम दरों पर इलाज किया जाता है ।

 मैनेजर मनमोहन शर्मा ने कहा कि मनोविज्ञानक इलाज के दौरान मरीज को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता है और इलाज कराने वाले मरीजों का नाम पता भी गुप्त रखा जाता है ।

  वहीं डॉ. जगदीश सिंह  ने इस अवसर पर कहा कि नशीली दवाओं की लत समाज के लिए एक बोझ है। एक विशेषज्ञ मनोचिकित्सक द्वारा उचित उपचार आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि अपने स्तर पर ही इलाज नही करना चाहिए। आई डर्मा (त्वचा विज्ञान और नेत्र रोग विज्ञान) ड्रग एडिक्शन के खिलाफ खड़ा है।

या मंजीत कौर.  सीडर्मेटोलॉजिस्ट, टीडीआई सिटी) ने अपने संबोधन में कहा कि यह लत साइकोलॉजिकल और शारीरिक समस्या है। हमें अपने बच्चों, उनके खर्चों और किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा नशीली दवाओं की तलाश पर नज़र रखें। युवाओं को एडिक्शन और इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करें।  टीडीआई सिटी में आई डर्मा क्लीनिक हमेशा ही नशे के खिलाफ खड़ा है।

Gurjot Shan Designs Honored with the Prestigious Architect’s WOW Award 2023 for Excellence in Designing Spacious Residential Projects

Demokratic Front, Mohali – June26                 :

Gurjot Shan, a renowned architect based in Mohali, has been recognized for her exceptional contributions to the field of interior decoration. She has been honored with the prestigious Architect’s WOW Award 2023 at the Architecture Reconnect Summit, organized by Global Business REC NECT. This esteemed accolade acknowledges Gurjot Shan Designs’ commitment to excellence and innovation in creating spacious residential projects with the advent of internet media, the perception of interior design has undergone a significant transformation. Gurjot Shan reflects on this evolution, stating, “The advent of internet media has revolutionized the perception of interior design, expanding its reach beyond businessmen and affluent individuals. Today, we witness a growing clientele that includes the working class and middle-class population. Internet media has significantly influenced people’s lifestyles, with a greater emphasis on the importance of luxury living.” Gurjot Shan’s design philosophy transcends traditional boundaries, opening doors for individuals from diverse backgrounds to embrace interior decoration. She believes that everyone deserves a well-designed living space that reflects their unique preferences and aspirations. In today’s era, the demand for maximized facilities within limited spaces has grown exponentially. Staying within budget constraints and leveraging computerized technologies have become crucial aspects of modern interior design.

Expressing her pride and gratitude for receiving this prestigious award, Gurjot Shan emphasizes her continued dedication to maintaining the distinctiveness of her designs and exceeding clients’ expectations. This recognition further motivates her to push the boundaries of innovation and creativity in the field of interior decoration.

Gurjot Shan’s outstanding achievements in interior design and his commitment to excellence make her a deserving recipient of the Architect’s WOW Award 2023. His visionary approach and ability to create spacious residential projects that cater to a diverse clientele have solidified his reputation as a leading architect in the industry.

Biggest MBBS Expo by The MD House held in Ahmedabad

Demokratic Front, Ahmedabad – June26                 :

The ‘MBBS Expo’ was organized by The MD House in Ahmedabad, Gujarat, for Samarkand State Medical University in the presence of Dr. Zafar Aminov, Vice Chancellor of Samarkand State Medical University, Dr. Sunil Sharma Director of The MD House and Dr. Nirbhay Chandarana, the official representative of The MD House Gujarat.

Dr. Nirbhay Chandarana, the official representative of The MD House Gujarat, said that the expo was specially meant to provide clear and transparent information on MBBS admissions at Samarkand State Medical University, in which points related to education pattern, hostel and NMC rules as per the Gazette of India published on November 18, 2021, were discussed.

The fee is 3200 US Dollars per year and can be paid directly to the University’s bank account. The expo was attended by the current students, studying at Samarkand State Medical University, and their parents. Well-known toxicologist Dr. Tejas Prajapati also graced the occasion.

एसडी कॉलेज ने एक बार फिर देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान किया हासिल

  • इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2023 में बीसीए में 17 वां और बीबीए में 24 वां रैंक मिला
  • पहली बार कामर्स और साइंस में देश के टॉप 25 कॉलेजों में मिला स्थान 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कॉलेज ने इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2023 (जुलाई संस्करण) में “भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों” में बीसीए में 17 वां, बीबीए में 24वां, कामर्स में 25वां, साइंस (बीएससी) में 25 वां और आर्ट्स में 39 वां स्थान हासिल किया है। कॉलेज को पूरे भारत में ‘कॉलेजिस विद बेस्ट वैल्यू फॉर मनी’ में शीर्ष 10 में स्थान दिया गया है। कॉलेज पहली बार भारत में कामर्स के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में शामिल हुआ है। साथ ही कॉलेज को पहली बार भारत में साइंस (बीएससी) के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान मिला है।

कॉलेज ने कामर्स और साइंस के लिए शहर के टॉप तीन कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीसीए, बीबीए, कामर्स और साइंस (बीएससी) में शहर में कॉलेज ने पहला और आर्ट्स में तीसरा स्थान दिया गया है। कॉलेज को इंडिया टुडे- एमडीआरए सर्वे में नार्थ रीजन (एनसीआर को छोड़कर) में कामर्स, बीसीए व बीबीए में पहला स्थान मिला है। पिछले साल इंडिया टुडे के भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों के सर्वे में अखिल भारतीय स्तर पर कॉलेज ने बीसीए में 19वां, बीबीए में 23वां, कामर्स में 26वां, साइंस में 27वां और आर्ट्स में 43वां स्थान हासिल किया था। पिछले साल भी इस सर्वे में कॉलेज शहर व उत्तर भारत (एनसीआर को छोड़कर) में बीसीए, बीबीए, कामर्स और साइंस में पहले और आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहा था।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ भारत का एकमात्र कॉलेज है जो कामर्स और साइंस स्ट्रीम में ‘न्यू एंट्रेंट’ कैटेगरी- ‘पहली बार शीर्ष 25 में शामिल होने वाले कॉलेज’ में शामिल है। ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से 4 विषयों में पीएचडी के अलावा 15 अंडर ग्रेजुएट और 15 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है। इसके अलावा एड ऑन कोर्स भी कॉलेज में पढ़ाए जाते हैं। 

इससे पहले, द वीक-हंसा सर्वे 2023 में कॉलेज ने उत्तर भारत में (दिल्ली को छोड़कर) कामर्स व साइंस में पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान हासिल किया है। ऑल इंडिया लेवल पर कॉलेज साइंस में 20 वें, कामर्स में 29 वें और आर्ट्स में 37 वें स्थान पर रहा। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में कॉलेज ने देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो मल्टी फैकल्टी आर्ट्स कॉलेजों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें से एक एसडी कॉलेज है। 

36 गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी व आप छोड़कर दर्जनों नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

 हरियाणा कांग्रेस में अन्य दलों व सामाजिक संगठनों से नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज 3 दर्जन गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर दर्जनभर नेताओं के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन था। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व और काँग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त की। हुड्डा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। जनता के रुख से स्पष्ट हो गया है कि वो बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से हटाने के लिए बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच में कार्य करें और सभी वर्गों व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके हक की आवाज बुलंद करें। भविष्य में कांग्रेसजनों का ये जनसंपर्क अभियान एक कल्याणकारी सरकार चलाने में उपयोगी सिद्ध होगा। 

इस मौके पर सरपंचों ने कहा कि प्रदेश की छोटी सरकार मानी जाने वाली निर्वाचित पंचायतें बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों से पूरी तरह परेशान हैं। सरकार ने ई-टेंडर जैसी योजनाएं लागू करके और गांवों की ग्रांट रोककर ग्रामीण हरियाणा के विकास का बंटाधार कर दिया। छोटे-छोटे कामों के लिए भी पंचायतों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं, फिर भी काम नहीं हो पाते।

आज बड़ौता गांव के सरपंच संदीप सिंह, लाठ गांव के सरपंच राजबीर, गढ़ी उजालेखा के रविंद्र कुमार, वजीरपुरा के चांदराम, रिवाड़ा के आशीश मलिक, पुट्ठी के आन्नंद धनखड़, सैनीपुरा के कर्मबीर, रूखी खास के बलराम वाल्मीकि, माहरा के राजेंद्र वाल्मीकि, तिहाड़ मलिक के नरेंद्र, कटवाल के कृष्ण कुमार धानक, बिलबिलान के बसंत मलिक, गांमड़ी के बलराज सिंह, कासंडी के संदीप आर्य, न्यात के सुभाष, नारा के रणबीर सिंह, मतलौडा गांव के सरपंच मंगत राम चौहान इत्यादि ने कांग्रेस ज्वाइन की। उनके साथ नारा के पंच सतपाल शर्मा, कंकाणा के प्रमोद, रूखी के राजमल, खानपुर के दिलावर, आवली के सतबीर मलिक, रूखी के पंच सुरजीत शर्मा, रणदीप नन्हा और अमित घरौंडा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इससे पहले सुभम चंद जैन ( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, आप फरीदाबाद), राजेश बाल्मिकी (प्रत्याशी, हरियाणा जनहित कांग्रेस, 2009, 2014, पटौदी), आदमपुर बीजेपी से मंडल अध्यक्ष रहे सुग्रीव थालोड़, आदमपुर मंडल बीजेपी के ओबीसी के प्रधान रहे कृष्ण छिम्पाश्री और अंबाला बीजेपी से जसपाल सिंह नदियाली, आप छोड़कर राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह सांगवान, जनचेतना पार्टी छोड़कर गाँव निहारसा के सरपंच जसबीर सिंह, ब्लेस न्यूज के प्रेस सचिव नॉएल जॉन, वरिष्ठ नागरिक संगठन सेक्टर-10 के अध्यक्ष कुलबीर सिंह चोपड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इनके साथ अंबाला और आदमपुर के BJP, AAP, जनचेतना पार्टी के नेताओं समेत सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अनेक पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इनमें सोनू हिंदुस्तानी, कृष्ण शर्मा पड़ाना जींद, संदीप फौजी नंदगढ़ जींद, अमित गागड़वास महेंद्रगढ़, नरेश शर्मा जींद, प्रेम यादव, कीर्ति यादव, देवेंद्र चौहान, रविदत्त शर्मा, जितेंद्र कैरो, निशांत जैन, सुनील, रणवीर,बलबीर कटारिया, सचिन आर्य आदि शामिल रहे।

पंचकूला से बीजेपी छोड़कर सुरेश बोला, संजीव राणा जलौली, पपला पुनिया टोडा, सोनू राणा जलौली, आमगिर महादेव सकेतड़ी, अली मोहम्मद जसवंतगढ़, सफी मोहम्मद बिला, मोनू पंडित कामी, विक्की बंसल अमवाला, दीपक राणा बरवाला, मोहित बागवाली, दीपू घरौंडा इत्यादि नेताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

विश्वास फाउंडेशन ने करवाया ओल्ड ऐज होम में रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 26     जून   :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सामुदायिक भवन, ओल्ड ऐज होम सेक्टर 12 पंचकूला में रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप करवाया। सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जांच वातानुकूलित मोबाईल मेडिकल वेन में की गई। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला द्वारा संस्था को अनुरोध किया गया था कि सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाए।

डॉक्टर करमवीर सिंह ने सभी बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, एचबी टेस्ट व यूरिक ऐसिड का टेस्ट किया। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार सभी को दवाईयां भी मौके पर ही दी गई। सभी बुजुर्गों व अन्य कर्मचारियों ने संस्था द्वारा किए गए इस नेक काम को सराहा। इस अवसर पर रेडक्रॉस से गंभीर सिंह व विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, सचिव ऋषि सरल विश्वास व मंजुला गुलाटी मौजूद रहे।