डॉ किरण मक्कड़ द्वारालड़कियों के फ्री सुपर थर्टी आइलेट्स ट्रेनिंग के लिये हेल्पलाइन लांच

 
गायनेकोलॉजिस्ट किरण मक्कड़ 2006 से अपनी टीचिंग की हॉबी अपनाकर आईलेट्स की 8 किताबें लिख चुकी हैं , और सिर्फ अपने तजुर्बे से आईलेट्स के एग्जाम के बिना ही स्टूडेंट्स को उनका लेवल बता देती हैं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

आईलेट्स की ट्रेनिंग पंजाब के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा हव्वा  है , अधिकतर गांव के स्कूलों से पढ़े हुए युवा अंग्रेजी से मीलों दूर भागते हैं ;  लेकिन यह भी सच है कि पंजाब के युवा  के लिए कनाडा में सेटल होने का सपना हर घर में देखा जाता है , चाहे फिर वह किसी भी कीमत पर हो । इसीलिए डॉ किरण मक्कड़ ने एमबीबीएस करने के बाद भी पंजाब के युवाओं को आईलेट्स की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया और फगवाड़ा नवांशहर मोहाली खरड़ जालंधर जीरकपुर के बाद वह चंडीगढ़ में भी आईलेट्स की ट्रेनिंग देंगे और खास बात यह है कि 30 लड़कियों को यह ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।

हालांकि सुपर 30 बैच के लिएवॉर विडो की बेटी , या 2.5 लाख से कम आय वाले परिवार की  सिंगल गर्ल चाइल्ड , या फिर अनाथ आश्रम की बच्चियां , हैंडीकैप लड़कियां, या    सरपंच या एमएलए द्वारा जरूरतमंद स्टूडेंट का सर्टिफिकेट हासिल की हुई लड़कियां एलिजिबल होंगी।

सुपर 30 बैच के सभी लड़कियों को डॉक्टर द्वारा इमीग्रेशन कंसलटेंसी की सेवा भी निशुल्क दी जाएंगी । सेक्टर 17 में अपने नए आइलेट्स सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होकर डॉ किरण मक्कड़ ने कहा कि मैं चाहती हूं कि सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से कोई लड़की अपने सपने पूरे करने से वंचित न रह जाए इसलिए सुपर थर्टी की स्कीम हर 2 महीने के बाद लगातार जारी रहेगी और उन सभी बच्चियों को इमीग्रेशन की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी ।

जादूगर शिव कुमार ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

हिसार/पवन सैनी
 जादूगर शिव कुमार ने सुशीला भवन में अपने मैजिक शो का आगाज किया। मैजिक शो का शुभारंभ सीटीएम राजेश खोथ ने किया। शो के शुभारंभ पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। खोथ ने कहा कि मैजिक शो के जरिए जादूगर शिव कुमार काफी लंबे समय से लोगों को सामाजिक संदेश देते आ रहे हैं जिससे इनका समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक विशेष योगदान रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें कलाकारों की कदर करनी चाहिए। जादूगर ने बताया की वो प्राचीन समय से चली आ रही इस जादू कला को जिंदा रखने में अपने जी-जान से लगे हुए हैं।  जादू शो के दौरान जादूगर शिव कुमार के हैरतअंगेज कारनामों से भरे आइटम देखकर दर्शक दंग रह गए। जादूगर शिव कुमार ने लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ व नशा मुक्त रहने सहित कला की कद्र करने का आह्वान किया। जादूगर शिव कुमार ने मानव कटिंग, लड़की को गायब करना, लड़की को हवा में उड़ाना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना, आदि आइटम दिखाए। 

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने 29 जून की जगाधरी रैली के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में किया तूफानी दौरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24  जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 जून को प्रस्तावित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जगाधरी अनाज मंडी में विशाल रैली होनी है, इसी की तैयारियों को लेकर आज उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप नगर ,बहादुरपुर ,कुट्टीपुर,जगाधरी शहर में कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनों को रैली में आने का निमंत्रण दिया,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रताप नगर ,बहादुरपुर, जगाधरी शहर में बहुत सी जगह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली को भारत गौरव शाली रैली का नाम दिया गया है, यह रैली 29 जून को दिन बृहस्पतिवार को जगाधरी अनाज मंडी में सुबह 10:00 बजे आयोजित होगी ,आप सभी इस रैली में शामिल होकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के विचार सुने,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा व केंद्र में पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की रैली के लिए ड्यूटियां भी लगाई और कहा कि सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से अपना कार्य करें, रैली का सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए,

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,चेयरमैन बलविंदर सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, अशोक मेंहदीरत्ता ,प्रियंक शर्मा, संयोजक डाक्टर विजय दहिया, संयोजक सीताराम मित्तल कैलाश चंद्र,विजय सिंगला, सीमा गुलाटी, मुदित बंसल प्रतापनगर, अशोक चौधरी बहादूरपूर, मनोज गुप्ता, प्रदुम्न सिंह लाड्डी,मणी गुप्ता, अंकित गोयल,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, ओबीसी प्रधान रिंकू धीमान सतीश चौधरी, सचिन पोसवाल, सोनू गुर्जर मांडेवाला, ललित गुप्ता,शुभम गर्ग सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

विश्वास फाउंडेशन ने लगाई चने और मीठे पानी की छबील

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24    जून   :

भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहे तापमान व उमस भरे मौसम को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंचकूला सेक्टर-16 के लेबर चौक पर मीठे पानी की छबील व काले चने का लगर लगाया। लंगर सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह छबील पंचकूला से विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी कवात्रा परिवार ने अपनी माता दिवंगत श्रीमती सीता देवी जी की याद में उनके सालाना पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर लगवाई। हजारों लोगों ने मीठे पानी की छबील पीकर गर्मी से राहत का आनंद अनुभव किया। इस छबील की सेवा में विश्वास फाउंडेशन के सेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी आने जाने वाले लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की।

यमुनानगर में 32 खनन साइटों को छोड़कर सिर्फ दो साइटों का दौरा करना पीसीए टीम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है : दिलबाग सिंह

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 24    जून   :

यमुनानगर से पूर्व विधायक और खनन कारोबारी दिलबाग सिंह ने लोक लेखा समिति द्वारा यमुनानगर के खनन क्षेत्रों के दौरे पर गंभीर सवाल उठाये है।

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा की दस सदस्यों में केवल तीन सदस्य ही यमुनानगर दौरे पर आये और उनमे भी एक ऐसा विधायक था जो खुद यमुनानागा में खनन कारोबार से जुड़ा हुआ है। पूर्व विधायक ने कहा यमुनानगर ने खनन की 32  साइट्स में केवल दो साइट्स पर ही विजिट करना पीएसी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह  लगता है। यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लोक लेखा समिति द्वारा यमुनानगर के खनन क्षेत्रों के दौरे पर अपना बयान जारी किया है।

दिलबाग सिंह ने कहा की उन्हें नहीं पता की समिति के सदस्य क्या रिपोर्ट देंगे उन्हें नहीं पता लेकिन पी ए सी यह विजिट संदेह के घेरे में है। उन्होंने लोक लेखा समिति के सदस्य सुरेंदर पंवार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की जो व्यक्ति खुद माइनिंग कारोबार से जुड़ा हुआ हो वो इन्साफ नहीं कर सकता। दिलबाग सिंह ने कहा की जो तीन विधायक खनन की विजिट पर आये थे उनमे दो को इतनी जानकारी नहीं थी लेकिन सुरिंदर पंवार उनको लीड कर रहे थे जो की यमुनानगर में खुद खनन कारोबार से जुड़े हुए है। उन्होंने ने खुल कर आरोप लगाए की यमुनानगर जिला में लगभग 32 खनन साइट्स है। जिनमे में बहुत सारे पॉइंट बंद है और बहुत सारे पॉइंट चल रहे हैं। लेकिन लोक लेखा समिति के विजिट पर आए हुए  तीन सदस्य  केवल दो साइट्स पर गए  जो की बंद थी  और दोनों एक दूसरी से लगभग  25 किलोमीटर  की  दुरी  पर थी। लेकिन रास्ते में जो पॉइंट चल रहे थे। वह  लोग वहा नहीं गए जहा खनन का काम हो रहा था।

दिलबाग सिंह ने आरोप लगाया कि वहां टीम के सदस्य इसलिए नहीं गए क्योंकि जो टीम का मेंबर विधायक उनके साथ था वह पॉइंट उनके थे। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लोक सेवा समिति के सदस्य सुरेंद्र पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि वह पिछले 25 सालों से खनन कारोबार से जुड़े हुए हैं और उनके खनन में पार्टनर भी रहे हैं, उन्होंने कहा कि  सुरेंद्र पवार द्वारा समिति के सदस्यों को गुमराह किया गया है और वह चाहते हैं कि खनन का कारोबार उनके अधीन  चले जिसके चलते वह बहुत सारे छोटे खनन कारोबारियों को धमकाते भी रहते हैं दिलबाग सिंह ने कहा कि यमुनानगर में दो ही बड़े कारोबार है। जिनमें एक प्लाईवुड है और दूसरा खनन का कारोबार है उन्होंने कहा कि खनन के कारोबार में लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और उनका रोजगार चल रहा है लेकिन सोनीपत के विधायक चाहते हैं कि खनन कारोबार में उनके मनोपली  हो और वह मनमर्जी कर सके इसीलिए जो खनन साइट उनके प्रतिस्पर्धा में    चलाई जा रही हैं वह उनको किसी न किसी तरह सें बंद करवाना चाहते हैं।

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि जब तक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही  तब तक खनन कारोबार बंद रहा, और जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई उन्होंने लोगों को रोजगार देने के  उद्देश्य से खनन कारोबार को खोल दिया और लाखों बेरोजगार को खनन कारोबार से जुड़ कर रोजगार मिला, लेकिन सोनीपत के विधायक यमुनानगर में  खनन कारोबार को बंद करवाना चाहते हैं, और इसी के चलते लोक लेखा समिति के सदस्यों को गुमराह कर विधायक उन साइटों पर ले गए जहां पर कारोबार नियमों के अनुसार चल रहा था उन्होंने कहा कि 50 या 100 एकड़ जमीन में माइनिंग  एक तरफ से शुरू होती है ना के बीच से, लेकिन सोनीपत के विधायक सदस्यों को वहां लेकर गए जहां पर माइनिंग बंद थी  पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने  लोक लेखा समिति के यमुनानगर में आई हुई टीम के दोनों सदस्यों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

यमुनानगर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलो के कार्यकर्ताओं की बैठक ली 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24  जून   :

यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय भाजपा का महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के यमुना नगर मंडल, बुड़िया मंडल ,वर्कशॉप मंडल के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि 29 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बड़ी विशाल रैली को संबोधित करने के लिए जगाधरी अनाज मंडी में आ रहे हैं ,आप सभी कार्यकर्ता आज से ही इस इस रैली की तैयारियों में जुड़ जाएं, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन इस विशाल रैली में भाग लेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका में हैं और वहां उनका अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भव्य स्वागत किया गया है,पीएम मोदी ने पूरे विश्व में भारत देश का मान बढ़ाया है,देश की गरीब जरूरतमंद जनता के लिए मोदी जी रात दिन मेहनत कर रहें हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के तीनों मंडलों,भाजपा के विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई व कहा कि जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है,भाजपा का कार्यकर्ता मेहनती हैं, अंबाला लोकसभा के अंतर्गत जगाधरी अनाज मंडी में होने वाली यह विशाल रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी, भाजपा जिला यमुनानगर के कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय होकर मेहनत कर रहे हैं।

नगर निगम मेयर मदन चौहान व चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने कहा कि 29 जून की जगाधरी अनाज मंडी की रैली को सफल करने के लिए घर घर जाकर आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्र के लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत उत्साह व उमंग है।

इस दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला,मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, विभोर पहुजा,नीरज गुप्ता, अमित गर्ग, सुमित गुप्ता, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा,अमन सग्गर,मनोज धीमान, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, युवा नेता अमित चौहान, मनीषा अग्रवाल, प्रोमिला बख्शी, मनोरमा चौधरी, राकेश त्यागी,शुभम राणा सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी दिल्ली में संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है। यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने दी ।

संत निरंकारी मिशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ सन् 1975 में डॉक्टर अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके है। वर्तमान समय में जिसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजो का उपचार उचित प्रकार एवं बेहतर रूप से किया जा सके।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।

सतगुरु ने आगे फरमाया कि जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते है तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते है। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप से भक्तिमय बन जाता है और हम हर एक में इस निरंकार परमात्मा के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में अपनाते है।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गितिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही बरसो बरस से सेवा में तल्लीन कॉरडिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठतापूर्वक निभा रहे है। निरंकारी हेल्थ सेंटर में मरीजो के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्यौपैथी, कायरोप्रैक्टीक इत्यादि मरीजो हेतु उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिुशु रोग विशेषज्ञ, स्कीन रोग विशेषज्ञ, ई. एन. टी. विशेषज्ञ, हडिडयों के चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ रोगियो के उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। संत निरंकारी हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।

निरंकारी हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तदोपरांत दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजो के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।

निश्चित रूप में मिशन समय समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो समाज उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।

विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

  • विदेश में पढ़ने का ड्रीम देखने वालों के लिए खुशखबरी, विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 देश में आईआईटी – जेईई  की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी ) ने अपनी 37 साल की शानदार विरासत में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. आज वीएमसी  ने अपने पहले स्टडीए  ब्रॉड सेंटर का उद्घाटन किया. लॉन्च समारोह में वीएमसी के संस्थापक सदस्य श्याम मोहन गुप्ता और संदीपमेहता सहित अन्य सम्मानित टीम के प्रमुख सदस्य रहे. वीएमसी के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार, सीएफओ महेश बाथला और चीफ बिजनेस  ऑफिसर अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे. 

वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  का उद्देश्य उन बच्चों के ख्वाब पूरे करने का है जो अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जाकर दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं. जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, एनटीएसई, इंस्पायर, बोर्ड और ऑलंपियाड जैसी विभिन्न परीक्षाओं में शानदार परिणामों की विरासत के साथ वीएमसी अब विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को अपनी विशेषज्ञता और गाइडेंस दे रहा है.

IIT दिल्ली के पूर्व छात्र और वीएमसी के सह- संस्थापक श्याम मोहन गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ”वीएमसीस्टडीएब्रॉड  का लंबे वक्त से मिशन रहा है कि विदेश में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक शानदार गेट-वे प्रदान किया जाए. वीएमसीस्टडी  एब्रॉड का उद्देश्य वैश्विक शैक्षिक मानकों के हिसाब से छात्रों को तैयार करना है. SAT, IELTS, TOEFL, AP, and PTE जैसे एग्जाम की तैयारी के अलावा, वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों को बाकी कई तरह की हेल्प भी करता है. छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म, डायरेक्ट एडमिशन, डॉक्यूमेंटेशन, प्रोफाइलिंग और फंड को लेकर भी वीएमसी मदद करता है.” वीएमसीस्टडीएब्रॉड  क्लास 9,10,11 और 12 के छात्रों को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम सेट करता है. इससे छात्रों को SAT, AP, IELTS, TOEF जैसे एग्जाम में काफी मदद मिलती है.

वीएमसी के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा, ” वीएमसी  स्टडीअ ब्रॉड निश्चित ही विदेश में पढ़ाई के टारगेट में एक शानदार प्लेटफॉर्म है. वीएमसी सिर्फ SAT, IELTS , TOEFL , AP और PTE जैसे एग्जाम के लिए ही छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देता है बल्कि उनके अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के कॉलेजों में पढ़ाई का ड्रीम भी पूरा कराता है. स्टडी  एब्रॉड  के माध्यम से वीएमसी छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने और उनके भविष्य को संवारने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वीएमसी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड क्लास क्लासरूम, एक्सपर्ट  फैकल्टी और रिसर्च  स्टडी  मैटेरियल के साथ वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक शानदार गेट-वे है.”

सौरभ कुमार ने आगे कहा, ”वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर रहा है जिसमें कॉलेज बोर्ड (SAT), IELTS, एजुकेशनUSA और ऑक्सफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के स्पीकर्स अपने विचार साझा करेंगे. संभवत: यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसमें इन सभी संगठन के वक्ता एक ही छत के नीचे आएंगे. यह कार्यक्रम 9 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में होने वाला है.” इस केंद्र के शुभारंभ के साथ, वीएमसी  जल्द ही दिल्ली के पंजाबी बाग और गुरुग्राम में अपने अगले दो केंद्र शुरू करने के लिए तैयार है.

Panchang

राशिफल, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जून 2023 :

aries
मेष/aries

24 जून 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 जून 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 जून 2023 :

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 जून 2023 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 जून 2023 :

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 जून 2023 :

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। कोई वाद्ययंत्र बजाते हैं तो आज आपका दिन संगीतमय बीत सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 जून 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है – इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 जून 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 जून 2023 :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 जून 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 जून 2023 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 जून 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24 जून 2023 :

नोटः आज स्कन्द (कुमार) षष्ठी

Skanda Shashthi Vrat For Long Life And Happiness Of Their Children Know  Puja Muhurta Vidhi And Mantra | Skand Shashthi 2022: दीर्घायु संतान और उनकी  खुशहाली के लिए रखें स्कंद षष्ठी व्रत,
स्कन्द (कुमार) षष्ठी

स्कंद षष्ठी व्रत का महत्व : स्कंदपुराण के नारद-नारायण संवाद में संतान प्राप्ति और संतान की पीड़ाओं को दूर करने वाले इस व्रत का विधान बताया गया है। एक दिन पहले से उपवास करके षष्ठी को कुमार यानी कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए। भगवान कार्तिकेय का ये व्रत करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आषाढ़

 पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः षष्ठी रात्रि काल 10.18 तक है।

 वारः शनिवार

 नक्षत्रः मघा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.18 तक है)ै

 योगः सिद्धि 29.26 तक

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 करणः कौलव

सूर्य राशिः मिथुन  चंद्र राशिः सिंह

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

 सूर्योदयः 05.28 सूर्यास्तः 07.19 बजे।