जैतो में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

क्षेत्र की उत्कृष्ट मानवता के लिए समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा संस्था नौजवान वैलफेयर  सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर मंडी निवासियों ने देर रात सूचना दी कि एक व्यक्ति जैतो रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और रेलवे लाइन पर पड़ा है।

सूचना पाकर सोसायटी संरक्षक छाजू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा,अध्यक्ष नवनीत गोयल और पायलट विपन मौके पर पहुंचे।  रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बाद मृतक व्यक्ति के शव को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में लाया गया और शवगृह में रखवा दिया गया।

मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र हेम राज निवासी अंबेडकर नगर मुक्तसर रोड जैतो के रूप में हुई है।

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संत निरंकारी भवन शहजादपुर में हुआ योग का कार्यक्रम

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 22 जून :

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व राज पिता अमित जी की  असीम कृपा से संत निरंकारी भवन शहजादपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें काफी महात्माओं ने हिस्सा लिया।

भवन के मुखी सतीश कुमार लकी जी के द्वारा ब्रांच में योग  करवाया गया। इस अवसर संजीव कुमार धनाना, जोगेंद्र लाल, रमन सहित अन्य महात्मा मौजूद रहे।   इस अवसर पर योग किया गया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

      मुखी सतीश कुमार लक्की ने कहा कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है । आज बहुत से लोग मोटापे व अन्य बीमारियों से परेशान है इससे छुटकारा पाने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से हम शरीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। हमे अपनी क्षमता अनुसार योग करना चाहिए।

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 28वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला आयोजित

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह में दुआ मांगने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, चढ़ाई चादर, मांगी दुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 22 जून   :

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 28वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला मोहाली के समीप लगते गांव सिसवा नवाज घाट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह व बाबा शाहजी मौलाना अब्दुल रहीम शाह जी की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। 28वां वार्षिक उर्स मुबारक  मेले में देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरगाह में पहुंचे और अपनी सुख शांति व सलामती के लिए दुआ मांगी।

सुबह से ही दरगाह में श्रद्धालुओं का दुआ मांगने और दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए तांता लगा रहा। चादर चढ़ाने की रस्म को विधि.विधान के साथ दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह की अगुवाही  में मुकम्मल की गई। इससे पूर्व झंडे की रस्म निभाई गई।

दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह ने आये हुए श्रद्धालुओं के लिए दुआ सभा आयोजित की और उनकी मुरादे पूरी होने का श्रद्धालुओं को विश्वास दिलवाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा हमें सदा दूसरों की निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करनी चाहिए, हमें प्रेम के साथ अपने देश में भाईचारा बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक एस ए खान ने बताया कि उर्स मुबारक मेला बहुत ही श्रद्धा के साथ दरगाह परिसर में मनाया गया जहां सभी के लोगों के लिए दुआ मांगी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुंबई के सूफी गायक मो शाहरुख तथा चंडीगढ़ से गायक शाहीर प्रिंस अटवाल ने उपस्थित लोगों का अपनी सुंदर  कव्वाली प्रस्तुति से मन मोह लिया और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी यह मेला श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।