क्या सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों की संख्या ज्यादा होगी???

तय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी जबकि उप मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की पसंद से भी कुछ नेताओं को बोर्ड और निगमों में जगह दी जाएगी। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप और डिप्टी चीफ व्हिप की कुर्सी भी खाली है। हालांकि, नियुक्तियां पार्टी हाईकमान मंजूरी के बाद की जाएंगी। संगठन और सरकार में तालमेल बनाए रखने के साथ साथ क्षेत्रिय और जातीय संतुलन भी बनाया जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए नियुक्तियां की जाएंगी। पार्टी के भीतर भी कुछ बदलाव संभव हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं।

मु. मंत्री सुक्खू के दिल्ली दौरे से हिमाचल में हलचल

डेमोकरेक फ्रन्ट चंडीगढ़/नई दिल्ली :

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दो दिन से दिल्ली में डटे हैं। CM यहां किससे मिल रहे हैं? क्या मुलाकात हो रही है? इसे पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है। मगर, सूत्र बताते हैं कि CM ने बुधवार देर रात हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मीटिंग की है। इसमें संगठन, कैबिनेट विस्तार और बोर्ड-निगमों में तैनाती को लेकर चर्चा की है। आज उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। उनसे भी इन सब मुद्दों पर चर्चा की गई।

गौरतलब है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जल्द विभिन्न प्रदेशों में अध्यक्ष बदलने और संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है। इसलिए चर्चा हिमाचल में भी शुरू हो गई है। मगर, प्रतिभा को हटाना हाईकमान से ज्यादा प्रतिभा सिंह के खुद के निर्णय पर निर्भर करेगा। प्रतिभा सिंह यदि 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगी तो उस सूरत में उन्हें अध्यक्ष पद से हटना पड़ सकता है।

उनके लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर प्रतिभा सिंह को हटाने का पार्टी जोखिम नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने जीत के हैट्रिक लगाई है। पहले चार उपचुनाव, फिर विधानसभा और अब शिमला MC चुनाव भी कांग्रेस जीती है। प्रतिभा सिंह को बदलने से कांग्रेस को कितना फायदा या नुकसान होगा। सूत्रों की माने तो इसे लेकर CM ने पार्टी प्रभारी से चर्चा की है।

कैबिनेट पद को राजेंद्र राणा की लॉबिंग

सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल में अभी तीन पद खाली हैं। सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा मंत्री पद के लिए जबरदस्त लॉबिंग कर रहे हैं। मगर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से CM और डिप्टी CM के बाद एक और मंत्री की तैनाती क्षेत्रीय संतुलन बिगाड़ेगी। इस वजह से पेंच फंसा हुआ है।

पार्टी क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास करेगी, क्योंकि शिमला संसदीय क्षेत्र में पहले चार मंत्री और तीन CPS बनाकर सुक्खू पर खासकर कांगड़ा व मंडी संसदीय हल्के की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में कांगड़ा जिले में रिजर्व कोटे से यादवेंद्र गोमा का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

जनरल कोटे से ज्वालाजी से संजय रत्न और धर्मशाला से सुधीर शर्मा में से किसी एक का मंत्री बनना तय है। वहीं बिलासपुर जिले से राजेश धर्माणी का मंत्री बनना लगभग तय है। अब मुख्यमंत्री को तय करना है कि कब कैबिनेट विस्तार करना है।

बोर्ड निगमों में तैनाती पर भी चर्चा

हिमाचल सरकार लगभग छह महीने बीतने के बाद भी विभिन्न बोर्ड व निगमों में तैनाती नहीं कर पाई है। दिल्ली दौरे के दौरान CM ने पार्टी प्रभारी से इसे लेकर चर्चा की है। इनकी तैनाती को लेकर भी लंबे समय से पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि अब तक सुक्खू खेमे के ज्यादातर लोगों को सरकार में विभिन्न पदों पर तैनाती दी गई है। इससे हॉलीलॉज खेमा उखड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से लौटने के बाद CM सुक्खू आधा दर्जन से ज्यादा बोर्ड-निगमों में तैनाती कर सकते हैं। इनमें चार से पांच चेयरमैन-वाइस चेयरमैन CM सुक्खू की पसंद के, तीन प्रतिभा सिंह और एक मुकेश अग्निहोत्री की पसंद का होगा।

निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पशुपालन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु नगर निगम, पुलिस एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, एएमसी प्रदीप हुड्डा, एएसपी कुलदीप सिंह, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुभाष जांगड़ा, डीएसपी विनोद शंकर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।वे वीरवार को स्थानीय स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पशुपालन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रभावी रणनीति के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों का आपस में तालमेल होना बेहद जरूरी है। आवारा-बेसहारा पशुओं के कारण शहर में दिन-प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बैठक में बेसहारा पशुओं के मालिकों पर जुर्माना करने के साथ-साथ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम को पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन का दायित्व है। आदेशों की अवहेलना करने में संलिप्त पाए जाने वाले दोषी के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को सहयोग करने का आह्वान किया है। राज्य सरकार द्वारा भी शहरी क्षेत्रों का योजनाबद्ध ढंग से विकास करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।

सूरतगढ़ 2023 : कांग्रेस के चर्चित चुनावी चेहरे ; लेटेस्ट सूची

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Congress Says Ministers Absent In Party  Programs Will Not Be Given Tickets | Rajasthan Chunav में कांग्रेस से टिकट  पाने के लिए करना होगा ये काम, पार्टी
राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक अहम बैठक की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 22   जून   :

👍वर्तमान में कांग्रेस टिकट के दावेदारों में पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हनुमान मील इस बार भी प्रबल दावेदार शिखर पर हैं। 

* कांग्रेस में नये मगर प्रभावी दावेदार  डूंगरराम गेदर भी हैं।डूंगरराम गेदर पहले बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस में आने के बाद वर्तमान में राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं। गेदर को राज्यमंत्री का दर्जा है। 

मील परिवार के ही हजारीराम मील का नाम भी सामने आया है जो अभी पंचायत समिति के प्रधान पद पर आसीन हैं। हालांकि मील की एक  प्रेस कान्फ्रेंस में हनुमान मील का चुनाव लड़ना तय बताया गया।

अनेक चुनावों के अनुभवी बलराम वर्मा भी प्रबल दावेदार हैं।

* गंभीर दावेदारों में अमित कड़वासरा भी  है जिनका परिवार पचासों सालों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। 

राजनीतिक चर्चाओं में परमजीत सिंह रंधावा का नाम भी है जो प्रभावी नेता हैं। * गगनदीप विडिंग भी प्रभावशाली दावेदारों में हैं।  

जिला परिषद की सदस्य जुलेखां का नाम भी है। कांग्रेस में अभी तक केवल एक महिला का नाम ही है।

सन् 2003 से अब तक के 4 चुनावों में कांग्रेस केवल एक बार 2008 में ही जीती है। 

विधानसभा की सूरतगढ़ सीट पर 2013 और 2018 में कांग्रेस पार्टी की भारतीय जनता पार्टी के हाथों पराजय हुई। मील परिवार के 2 कैंडीडेट्स पूर्व विधायक गंगाजल मील 2013 में और हनुमान मील 2018 में जीत नहीं पाए। सन् 2018 का चुनाव तो कांग्रेस अपनी मामूली सी गलती से हार बैठी।

* अब यह सीट कांग्रेस प्राप्त करना चाहती है।

* अभी तक 8 नाम ही चर्चित हैं। नयी घोषणाएं हो सकती है। ( समीक्षा अलग से की जाएगी)

हकृवि के गृह-विज्ञान महाविद्यालय ने गांव गंगवा में मनाया ‘योग दिवस’

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय में संसाधन प्रबंधन व उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा गांव गंगवा में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना ‘कृषि में महिलाएं’ के तहत विश्व योग दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दैनिक-दिनचर्या में योगा करने व इससे शरीर को होने वाले लाभों के बारे में बताया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. किरण सिंह ने योग करने से शारीरिक व मानसिक रूप से होने वाले फायदों के बारे बताया। नोडल ऑफिसर डॉ. वीनू सांगवान ने महिलाओं को श्रीअन्न मोटे अनाजों को दैनिक-दिनचर्या में थाली में शामिल करने व इसे खाने से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला। डॉ. एकता रोहिल्ला ने योगा दिवस को मनाने के उद्देश्यों के बारे में बताया। इसके अलावा डॉ. संतोष ने योगा को रोजाना करने से मानसिक तनाव को दूर होने से संबंधित अनेक जानकारियां दी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र श्योराण ने महिलाओं को भी रोजाना योगा करने व शरीर को स्वस्थ रखने से संबंधित कई टिप्स दिए। कार्यक्रम में मौजूद योगाचार्य सरोज कुमारी ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम सहित अन्य योगासन का अभ्यास करवाए।

गुजवि को यूजीसी से मिली मिली आठ नए कोर्सों के संचालन की मान्यता : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को आगामी शैक्षणिक सत्रों के लिए आठ कोर्सों के संचालन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली (यूजीसी) से मान्यता मिल गई है। एम.ए. इंग्लिश कोर्स के लिए विश्वविद्यालय को मान्यता पहले से ही प्राप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय आगामी शिक्षा सत्र के लिए नौ कोर्सों की दाखिला प्रक्रिया शीघ्र ही आरम्भ करेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में दूरस्थ शिक्षा माध्यम शिक्षा प्राप्ति का एक अत्यन्त आवश्यक माध्यम हो गया हैं। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपने रोजगार के साथ-साथ शिक्षा प्राप्त कर सकता है। नई शिक्षा नीति के तहत एक नियमित कोर्स के साथ विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दूसरी डिग्री हासिल कर अपने कौशल को बढ़ा सकता है तथा रोजगार के नये आयाम तलाश सकता हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कोर्सों की मान्यता मिलने पर निदेशालय के साथ-साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गुणवत्ता आधारित शिक्षा के लिए निदेशालय के प्रयासों की सराहना की।
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. कुलदीप बंसल ने बताया कि निदेशालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है एवं निरंतर गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन कोर्सों को मिली मान्यता
विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किए जाने वाले कोर्सों में बैचलर ऑफ आर्ट (मास कम्यूनिकेशन), बैचलर   ऑफ   आर्ट (बीए), बैचलर   ऑफ   काॅमर्स (बी.काॅम.), मास्टर  ऑफ  आर्ट (मास कम्यूनिकेशन), मास्टर   ऑफ   काॅमर्स (एम.काॅम.), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टेªशन (एमबीए), मास्टर   ऑफ   साईंस (मथेमेटिक्स), मास्टर   ऑफ   कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) तथा मास्टर   ऑफ   आर्ट (अंग्रेजी) शामिल है।

हाथ की सफाई है जादू : जादूगर शिव कुमार

हिसार/पवन सैनी
जादूगर शिव कुमार 23 जुलाई से सुशीला भवन में अपनी जादुई कला का प्रदर्शन करेंगे। वे आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल यादव, हवासिंह दहिया व मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी आदि मौजूद थे।  जादूगर ने कहा कि दरअसल जादू कोई चमत्कार या दैवीय शक्ति नहीं है बल्कि यह एक प्राचीन कला है, या यूं कहें की हाथ की सफाई है। जादू करते समय वास्तव में जो होता है वह दिखता नहीं है और जो दिखता है वह होता नहीं है। लगातार अभ्यास, लगन व एकाग्रता से यह सब कुछ आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आजकल इंटरनेट व टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले बहुत से शो के दौरान अश्लीलता की भरमार होती है और ऐसे भद्दे संवाद होते हैं कि परिवार के लोग एक साथ बैठकर नहीं देख सकते जबकि उनका मैजिक शो एक पारिवारिक शो है जिसको परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं।  जादूगर शिव कुमार को एशिया प्राइड अवॉर्ड, राष्ट्र गौरव अवॉर्ड, डायमंड अवॉर्ड व जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों अवॉर्ड मिल चुके हैं, वहीं जादू जगत में आज वो एक चमकते सितारे के रूप में जाने जाते हैं। गिनिज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर वो देश का नाम रोशन करने वाले एकमात्र जादूगर हैं। जादूगर शिव कुमार ने बताया कि मंच पर करोड़ों रुपये की वर्षा, डायनासोर का मंच पर अचानक प्रवेश व महात्मा गांधी का प्रकट होना जैसे बहुत से जादू हिसार की जनता अब उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादू मंच पर आसानी से देख पाएगी। उन्होंने बताया कि दरअसल असंभव दिखने वाली चीजें सहजता से संभव कर दिखाना ही जादू है। वास्तव में जादू एक कला है और इसे ललित कला में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जादू भारत की प्राचीन कला है जो संरक्षण के अभाव में लुप्त होने के कगार पर है। यदि सरकार जादू कला को प्रोत्साहित करे तो बहुत से युवा इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं साथ ही इस बेहतरीन कला को विलुप्त होने से बचाया भी जा सकेगा।
   उन्होंने कहा कि जादू जहां स्वस्थ मनोरंजन का पोषक है, वहीं दिमाग की बत्ती जलाने का भी काम करता है। इसलिए बच्चों व युवाओं को अपने अभिभावकों के साथ जादू के शो अवश्य देखने चाहिएं। हमारे द्वारा जादू शो के दौरान समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी प्रेषित किए जाते हैं। 

panchkula police

Police Files, Panchkula – 22 June, 2023

टेलिग्राम पर पैसा डबल करनें का झाँसा देकर ठगनें वाले साइबर ठगो से रहे सावधान:- डीसीपी

  • साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डॉयल करें 1930
  • सतर्क रहे, सुरक्षित रहे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आजकल डिजिटल का फायदा उठाकर साइबर अपऱाधी लोगो को अलग-अलग तरीके से लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जिस चीज की जरुरत लोगो को है उस चीज के माध्यम से गुगल पर लिंक या उसी नाम का कस्टमर केयर नम्बर डाल देते है जब किसी जरुरत मंद को जरुरत होती तो वह सीधा गुगल पर उस से सबंधित कस्टमर केयर नम्बर सर्च करता है जिससे आप उसे सही समझकर आप उसके साथ बातचीत करते है फिर साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी व ओटीपी इत्यादि पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है । ऐसे ही साइबर अपराधियो नें एक नया तरीका अपनाया है जो व्यकित ऑनलाईन वर्क गुगल पर सर्च करते है उनके नम्बर पर साइबर अपराधी कॉल करके आपको व्टसअप पर टेलिग्राम ग्रुप ज्वाईन करनें हेतु लिंक भेजते है पहले तो वह आपके टेलिग्राम के माध्यम से आपको छोटा टास्क जैसे किसी विडिया को लाइक करना या सबसक्राईब करनें के लिए कहते है फिर वह आपको उस चैनल को लाईक करनें या सबसक्राईब करनें के कुछ पैसे 100 या 50 रुपये आपको भेज देते है फिर वह पैसे इन्वेस्ट करनें के लिए कहते है जैसे कि अगर आप 2000 रुपये भेजतो हो तो आपको 2800 आपको तुरन्त मिलेंगे ऐसे ही 5000 भेजते हो तो 6800 रुपये ऐसे जो इन्वेस्ट लाखो रुपये तक कि दिखाई होती है ऐसे किसी भी प्रकार का झांसें में ना आए और किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार से पैसा इन्वेस्ट करें जब भी आप अपनें टेलिग्राम ग्रुप में देखोगे तो उसमें पैसा इन्वेस्ट करनें के बहूत सार स्क्रीन शॉट आपको दिखाई देते है जो कि उन्होनें खुद ही अपनें साथियो से डाले होते है जिससे आप देखकर खुद भी इन्वेस्ट करनें के लालच में आ जाते है ऐसे किसी अन्जान व्यकित के नम्बर युपीआई डी या किसी को पैसा डबल करनें के बहकावे में ना आएं ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस प्रकार की शिकायते साइबर कम्पलेंट पोर्टल पर प्राप्त हो रही है जिस सबंध में आप सावधान रहें और किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावे में ना आए अगर आप खुद सावधान है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की ठगी नही हो सकती है क्योकि हम साइबर अपराधियो को बहकावें में आकर उनके अपना ओटीपी या लिंक इत्यादि पर क्लिक कर देते है जिससे हमारे साथ ठगी हो जाती है इस प्रकार का कोई भी व्यकित आपके साथ किसी प्रकार बातचीत करता है या किसी प्रकार की घटना आपके साथ घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

  • टेलिग्राम पर पैसा दोगुना करनें झांसें मे आनें से बचे
  • अज्ञात शख्स के लिंक को क्लिक न करें। क्लिक करते ही खाता खाली हो सकता है
  • कभी भी किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें । इस तरह के एप रिमोट एप होते हैं जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है
  • जीएसटी, सर्विस टैक्स, कस्टम शुल्क के नाम पर ठगी हो रही है। अगर आपके पास इनके लिए फोन या मैसेज आएं तो सावधान रहें

क्राईम ब्रांच ने 66 लाख रुपये के सोना चांदी जेवरात चोरी की वारदात में 3 को किया काबू, 8 दिन का पुलिस रिमांड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून एंव व्यवस्था) निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें 28.01.2023 को सेक्टर 4 पंचकूला में करीब 66 लाख रुपये की सोना चांदी के जेवरात चोरी के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जन मौहम्मद उर्फ जोनी पुत्र वासिम उर्फ भासिन वासी सराय रसूलपुर जिला मुज्फरनगर हाल यमुनानगर, नरेन्द्र उर्फ रोहित वासी प्रेम सिंह वासी पाण्डव नगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा असरफ उर्फ रासिद उर्फ काला उर्फ तायेबू पुत्र युसूफ वासी आबदा नगर जिला बुलंदशहर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें दिनांक 28.01.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित मौहाली सेक्टर 82 चण्डीगढ में फर्नीचर देखनें गया हुआ था जब वह शाम को करीब 6.45 पर घर पर वापिस आये तो देखा घर का सारा समान बिखरा पडा हुआ था घर से करीब 66 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवरात चोरी होनें पाए गये है पीडित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियो को कल दिनांक 21.06.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो से चोरी हुआ समान बरामद किया जा सके । 

अवैध शराब की बिक्री के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 21.06.2023 को थाना रायपुर प्रभारी सुखबीर सिंह के  नेतृत्व में अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र शिवचरण वासी गाँव कौराम जिला बंदा उतर प्रदेश हाल शाहपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21.06.2023 को आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष चेकिंग की जा रही है जिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक दुकानदार अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नामपता सुनील पुत्र शिवचरण बतलाया जिस व्यकित की दुकान की तलाशी लेनें पर दुकान के अन्दर से अग्रेजी व देसी शराब की कुल 26 बोतल, 15 हाफ तथा 54 क्वार्टर बरामद किए गये जिस शराब बारे व्यकित से लाईंसेस व परमिट इत्यादि पुछा गया जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

नशा 6.72 हेरोइन तस्करी में 3 सलिप्त आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसा जिला में नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस नें माह जून में विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रही है जिस कार्रवाई में एटी नारकोटिक सेल नें कल दिनांक 21.06.2023 को 6.72 हेरोइन तस्करी के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित उर्फ लक्की पुत्र स्व. कर्म चंद वासी मौहाल्ला डेरा बस्सी मनी माजरा चण्डीगढ उम्र 33 तथा सुखचैन सिंह उर्फ सुखा पुत्र हरपाल सिंह डेरा बस्सी मनीमाजरा चण्डीगढ उम्र 28 साल के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल नें दिनांक 19.06.2023 को अमरावती फ्लाईऑवर के पास से एक व्यकित

  विपिन जोशी पुत्र महेश नन्द को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.72 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था जिस आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस पुछताछ में आरोपी विपिन जोशी नें बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ एक अन्य व्यकित अमित उर्फ लक्की से खरीदा था जिस आरोपी अमित उर्फ लक्की को गिरफ्तार करके पुछताछ की गई जिसनें आगे यह नशा पदार्थ एक अन्य तीसरे आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ सुखा से खरीदा था जिस आरोपी सुखचैन सिंह को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ अन्य आरोपी विपिन जोशी तथा अमित उर्फ लक्की को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

श्री साई धाम, से. 29 में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर भक्त गंगा जल से कराएँगे बाबा का जलाभिषेक

भजन गायक प्रवीण मोदगिल करेंगे साईं बाबा का गुणगान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22   जून   :

से. 29 स्थित साई मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 3 जुलाई को विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्त अपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक करेंगे। मंदिर कमेटी के मुताबिक 3 जुलाई को प्रात:पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। प्रातः आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे महाप्रसाद लंगर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांय साढ़े सात बजे से साईं इच्छा तक भजन गायक प्रवीण मोदगिल साईं बाबा का गुणगान करेंगे।  

लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 22         जून   :

लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल जिला 321-एफ ने सेक्टर 10, पंचकूला में वार्षिक जिला पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जिसमें लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन -1 को अंतर्राष्ट्रीय स्मृति चिन्ह अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। साथ ही लॉयन्स क्लबज़ इंटरनेशनल के मिशन को पूरा करने में विशिष्ट उपलब्धियों की मान्यता में प्रेसिडेंट पिन एंड इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन अवार्ड ब्रायन ई. शीनहान, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट 2022-23 द्वारा भेजा गया जो एमजेएफ लॉयन ललित बहल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा लगाया गया। इस मौके पर उन्होंने डीजी 321एफ, एमजेएफ़ लॉयन योगेश सोनी पीडीजी, एमजेएफ लॉयन डॉ. एमएम कौशल पीडीजी, एमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिंह जंडू, वीडीजी 2 (इलेक्ट), लॉयन केके शर्मा, डीसीएस, लॉयन सीए धीरज कुमार, डीसीटी, लॉयन गुरमेल सिंह, रीजन सेक्रेटरी, लॉयन करण एस, गिल, वाइस रीजन चेयरपर्सन, लॉयन बीडी घावरी, जेडसी और स्थानीय टीमों को अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पी.एम.किसान मोबाइल ऐप लांच

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

कृषि व कल्याण मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व किसानों को आय सहायता के लिए लोकप्रिय योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया। आधुनिक टेक्नालॉजी के बेहतरीन उदाहरण इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता हैं।

भारत सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए किसानों का ई-केवाईसी करने की क्षमता को राज्य सरकारों के अधिकारियों तक भी बढ़ाया है,जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।कृषि भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह से देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों में उपस्थित हजारों किसानों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों के अधिकारी तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों एवं कृषि संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़े थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भारत सरकार की बहुत ही व्यापक एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसके क्रियान्वयन में राज्य सरकारों ने काफी परिश्रमपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया है, इसी का परिणाम है कि लगभग साढ़े 8 करोड़ किसानों को के.वाई.सी .के बाद हम योजना की किस्त देने की स्थिति में आ गए हैं। यह प्लेटफार्म जितना परिमार्जित होगा,वह पीएम-किसान के काम तो आएगा ही और किसानों को कभी भी कोई लाभ देना हो,तब भी केंद्र व राज्य सरकारों के पास पूरा डेटा उपलब्ध होगा जिससे कोई परेशानी खड़ी नहीं हो सकेगी।श्री तोमर ने कहा कि पीएम-किसान एक अभिनव योजना है जिसका लाभ बिना किसी बिचौलियों के केंद्र सरकार किसानों को दे पा रही है।

आज इतनी बड़ी संख्या में किसानों को टेक्नालॉजी की मदद से ही लाभ देना संभव हो पाया है। इस पूरी योजना के क्रियान्वयन पर कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता है जो बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत सरकार ने टेक्नालॉजी का उपयोग करके यह जो ऐप बनाया है उससे काम काफी सरल हो गया है। भारत सरकार ने सभी आवश्यक सुविधाएं राज्यों को उपलब्ध करा दी हैं, अब राज्य ज्यादा तेजी से काम करेंगे तो सभी हितग्राहियों तक हम पहुंच जाएंगे और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार यह आग्रह करते रहे हैं कि योजना के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है तो हम सेचुरेशन पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इस दिशा में काम चल रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण करने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी पात्र किसानों को योजना की 14वीं किस्त मिल सकेंगी। श्री तोमर ने अनुरोध किया कि इस संबंध में सभी राज्य सरकारें प्रवृत्त हों।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि टेक्नालॉजी से  कृषि क्षेत्र को लाभ हो रहा है और इस ऐप की नई सुविधा से भी किसानों को काफी सहूलियत होगी। केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा ने भी अपने विचार रखें। अतिरिक्त सचिव श्री प्रमोद कुमार मेहरदा ने ऐप की विशेषताएं बताईं। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सलाहकार श्री मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कुछ राज्य सरकारों के अधिकारियों ने योजना व ऐप के लाभ से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। युवाओं के जरिये भी ऐप से अधिकाधिक किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और निर्धारित मापदंडों के आधार पर इसमें सहायक युवाओं को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है जिसमें किसानों को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है। 2.42 लाख करोड़ रुपए 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में शिफ्ट किए जा चुके हैं जिनमें 3 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं। कोविड के समय लॉकडाउन के दौरान भी किसानों के लिए पीएम किसान योजना एक मजबूत साथी साबित हुई थी। योजना ने किसानों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान कर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया व कठिन समय में आत्मविश्वास प्रदान किया है। अब पीएम किसान पोर्टल पर आधार सत्यापन व बैंक खाता विवरण अपडेशन से संबंधित कठिनाइयों का डिजिटल पब्लिक गुड्स के प्रभावी उपयोग से समाधान हो गया।

पहली बार देखा गया है कि 8.1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान की 13वीं किस्त का भुगतान सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में केवल आधार इनेबल्ड पेमेंट के जरिये सफलतापूर्वक किया गया, जो अपने-आप में एक कीर्तिमान है। नया ऐप उपयोग में बहुत सरल है, गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। ऐप किसानों को योजना व पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा। इसमें नो यूजर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने व ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते है। विभाग ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी शामिल किया है और सीएससी को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से ग्राम-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने को कहा है।