विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 14 जून :
सैक्टर 25 में मकानों के नक़ली कागज बनाकर बेचने के मामले में अब सैक्टर 25 के लोग सामने आने लगे हैं, आज एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने कहा कि इन गरीब लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई सिर्फ सिर के ऊपर छत बनाने के लिए शातिर लोगों के हाथ में देकर पछता रहे हैं, जिन लोगों ने इस गिरोह के सरगनाओं से यह मकान खरीदे हैं,उन सबमें एक डर देखा जा रहा है, आज सैक्टर 24 पुलिस चौकी में इस ठगी का शिकार हुए पांच लोगों ने बलविंदर s/o पाला राम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, इनका कहना हैं कि उन्होंने बलविंदर से यह मकान खरीदे हैं, जिन लोगों ने शिकायत दी है विशाल कुमार मकान नं 1524, साढ़े तीन लाख में, संदीप सिंह मकान नं 2020 डेढ़ लाख में,संजीव कुमार मकान नं 3769, साढ़े चार लाख में,शिव कुमार मकान नं 676 साढ़े चार लाख में तीन लाख में,चतर सिंह मकान नं 551 साढ़े चार लाख में, खरीदे हैं, उन सभी को मकानों के नक़ली कागज बनाकर दिए गए हैं, हैरान करने वाली बात है कि एक शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि सैक्टर 25 में रहने वाला सुंदर जो कि एस्टेट आफिस में कर्मचारी हैं, उनकी मिलीभगत से वह बलविंदर के सम्पर्क में आए और अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी गवा बैठे हैं, अब तो शायद भूखे पेट मरने वाली बात हो गई है, भगवान ही जाने अब हमारा क्या होगा ?? हमें तो इस बात की चिंता सताए जा रही हैं कि जो मकान हमने खरीदे हैं कहीं वह सील ना हो जाए, उधर आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले में एक विशेष टीम का गठन किया जाना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके, अभी कालोनी के और भी लोग सामने आएंगे, कुछ लोगों को सामने ना आने के लिए पैसे वापस किए जाने का लालच भी दिया जा रहा हैं ?? एक हैरान करने वाला सच सामने आया है कि जिन लोगों ने आज अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है उनका कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में एस्टेट आफिस के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं, इनके बिना यह संभव ही नहीं है कि मकानों की जाली अलाटमेंट, कब्जा लैटर, रोड़ की पर्ची, बिजली पानी का कनेक्शन कैसे लग सकता है ?? उधर चौंकी इंचार्ज रवदीप ने बताया कि आज कुछ लोगों ने बलविंदर के खिलाफ शिकायत दी है, जिसे आगे डीसी साहब और एस्टेट आफिस के अधिकारियों के पास भेजा जाएगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230613-WA0161.jpg647691Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 16:54:162023-06-14 16:54:29फर्जी मकानों के मामले में एस्टेट आफिस के कुछ कर्मचारीयों के नाम आए सामने , मच सकता है हड़कंप
विश्व रक्तदान दिवस पर कमांड अस्पताल (पश्चिमी कमान) चंडीमंदिर और गवेनमेंट पॉलिटेक्निक , पंचकुला के सहयोग से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन पंचकुला मॉड्यूल ने सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन ईश्वर सिंह धुहन आईजी आईटीबीपी ने किया। श्री संजय शर्मा महासचिव, एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन और श्री ऋषि कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई, पंचकुला सम्मानित अतिथि थे। श्री दलजीत सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री. संजय शर्मा ने कहा रक्तदान एक नेक और निस्वार्थ कार्य है जो लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री. ऋषि ने कहा रक्तदान अनगिनत जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए एक जीवन रेखा है, और उनका प्रभाव जीवन बचाने से कहीं आगे तक जाता है। इस शिविर मैं 62 यूनिट रक्त दान किया गया ।
लेफ्टिनेंट हरमीत पाल सिंह कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर के नेतृत्व में टीम ने शिविर के सुचारू प्रवाह के लिए सहायता की। अधिकारी संघ की ओर से श्री संजय महाजन हरविंदर सिंह, प्रेम पवार निर्मल सेतिया और वेंकटेश नारायण उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230614-WA0082.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 15:39:562023-06-14 15:40:32विश्व रक्तदान दिवस पर सेना के जवानों के लिए शिविर आयोजित किया
चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देश भर में जन महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है और इसी के चलते भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा जी शहर के दौरे पर हैं और वीरवार को वह शहर के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। सबसे पहले वह चंडीगढ़ की इंटरनेशनल शूटर, ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल के घर सेक्टर 37 में उनके परिवार के संग चर्चा करने जाएंगे । उसके पश्चात वह फर्स्ट जनरेशन एंटरप्रेन्योर ,फिलैंथरोपिस्ट डॉक्टर संजीव जुनेजा के सेक्टर 9 स्थित घर पर फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर से मोदी जी द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप कल्चर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
उसके पश्चात शहर के भाजपा के वरिष्ठ व सीनियर एक्टिविस्ट के साथ संवाद कार्यक्रम में हनुमान मंदिर मनिमाजरा में भाग लेंगे । महा जनसंपर्क अभियान के तहत टिफिन बैठक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लेकर आते हैं और सब लोग इकट्ठे बैठकर भोज पर चर्चा करते हैं यह कार्यक्रम दोपहर को आयोजित किया जाएगा।संकट मोचन हनुमान मंदिर मनी माजरा में सहभोज/टिफिन बैठक में श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह , राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन, जिला अध्यक्ष मनीष भसीन इस बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह सैनी संजीव वर्मा करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230614-WA00801.jpg1038631Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 15:23:222023-06-14 15:24:13भारतीय जनता पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा 2 दिन के दौरे पर शहर में
मेलरकोटिया का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में जोरदार स्वागत
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 14 जून :
न्यू कांग्रेस पार्टी ने दिया आम आदमी पार्टी को एक ओर झटका आज आम आदमी समर्थक शमशाद मलेरकोटिया आम आदमी पार्टी को हमेशा – हमेशा के लिए अलविदा कहकर “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हो गये, एडवोकेट हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में शमशाद मेलरकोटिया ने आज “न्यू कांग्रेस पार्टी” का सदस्य्ता फॉर्म भरा , शमशाद मेलरकोटिआ का सामाजिक दायरा काफ़ी बड़ा है पंजाब सरकार के बड़े नेताओं में भी उनकी अच्छी पकड़ है , संसदीय व विधानसभा चुनावों में भी मेलरकोटिआ ने आम आदमी को विजय बनाने में एहम भूमिका निभाई थी , पंजाब के कई बड़े ग्रुप शमशाद मेलरकोटिआ के लिए काम करते हैं , “न्यू कांग्रेस पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज उन्होंने “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थामा , आगामी लोक सभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए शमशाद मेलरकोटिया ने ऐलान कर कहा कि यदि एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी संसदीय चुनाव रणभूमि में उतरे तो उनको सांसद भवन तक पहुंचाने में उनके सभी टीम मेंबर्स तन,मन,धन से पार्टी को सहयोग करेंगे , एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने इस मौके पर शमशाद व उनके साथियों का पार्टी में जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी से बात कर शमशाद मेलरकोटिआ को पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी दिलवाएंगे |
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230614-WA0212.jpg1280966Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 15:12:552023-06-14 15:13:37शमशाद मलेरकोटिया “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल
लेखक नरिन्दर पाल सिंह जगदयो द्वारा विधान सभा की लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने नौजवान लेखक नरिन्दर पाल सिंह जगदयो की पुस्तक “वाह ज़िंदगी!” यहां अपने दफ़्तर में रिलीज़ की। रोचकता भरपूर और विलक्षण शैली में लिखी इस पुस्तक की कापियां लेखक ने स्पीकर के ज़रिये पंजाब विधान सभा की लाइब्रेरी के लिए भी भेंट की। इस अवसर पर पंजाब विधान सभा के सचिव श्री रामलोक खटाना भी हाज़िर थे।
इस मौके पर लेखक की हौसला अफजाई करते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय है और पाठकों को यह पुस्तक साकारात्मक ऊर्जा से भरने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने कहा कि आज के सोशल मीडिया दौर में भी पुस्तकों की सार्थकता बनी हुई है और जो पुस्तकें हर उम्र वर्ग को ध्यान में रखकर लिखीं जातीं हैं, वह पाठकों की कसौटी पर खरी उतरने के साथ-साथ लोगों में और ज्यादा प्रसिद्ध भी होती हैं। यह पुस्तक उदाहरणों, निजी तजुर्बों और छोटी-छोटी कहानियों के साथ बात को आगे बढ़ाती है जिससे पाठक स्वयं को पुस्तक के साथ जुड़ा महसूस करेंगे।
“वाह ज़िंदगी!“ पुस्तक 50 लेखों का संग्रह है जिसमें जीवन की छोटी, साधारण और आम बातों, घटनाओं, स्मृतियों और यादों को रोचक लेखन शैली के साथ पेश किया गया है। छोटे- छोटे वाक्य और आम शब्दावली पाठकों को अपने साथ बनाए रखते हैं। लेखक अनुसार यह पुस्तक पाठकों की ज़िंदगी में साकारात्मक बदलाव लाने की ताकत रखती है। इसके इलावा पुस्तक की बहुत सी बातें, घटनाएँ और किस्से पाठक बार-बार पढ़ने के लिए मजबूर होंगे।
ज़िक्रयोग्य है कि खन्ना निवासी नरिन्दर पाल सिंह जगदयो पंजाब सरकार में सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर मुख्यालय चंडीगढ़ में तैनात हैं। पंजाबी अख़बारों में मिडल लेखक के तौर पर उनकी पहले से ही अच्छी पहचान है। इस पुस्तक को मोहाली के यूनिस्टार बुकस द्वारा प्रकाशित किया गया है और कैनेडा में यह पुस्तक ऐमाज़ोन पर उपलब्ध है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Pic-1-2.jpeg9091008Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 15:07:232023-06-14 15:08:22पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा पुस्तक “वाह ज़िंदगी!“ रिलीज़
हिसार/पवन सैनी भाजपा नेता एव पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि बरवाला के मैन रोड़ को जल्द सुधारा जाएगा। इस बारे में उन्होेंन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता से बात की। उन्होंने कहा कि बरवाला मेन रोड पर सीवरेज व स्टॉर्म वाटर का काम होने की वजह से दोनों साइड का रोड टूट चुका है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस हालात से सभी दुकानदार भी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से कहा कि बरवाला शहर में मेन रोड व सिविल हॉस्पिटल रोड का जायजा लेकर दोनों रास्तों को दुरुस्त करवाने का काम करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। कार्यकारी अभियंता ने इस बात को स्वीकार करते हुए आज एसडीओ व जेई के साथ बरवाला शहर में दोनों स्थानों का जायजा लेकर बहुत जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया। रणधीर सिंह धीरू बताया कि उन्होंने बरवाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व जेई से मिलकर बरवाला में मैन रोड़ पर चल रहे सीवरेज व स्टॉर्म वाटर के काम को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के लिए कहा जिस पर एसडीओ ने 15 दिनों में मेन रोड का काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Photo-Randhir-Dhiru.jpg478358Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 15:02:112023-06-14 15:03:27लोगों की परेशानी को देखते हुए बरवाला शहर के मैन रोड के जल्द होंगे हालात ठीक : धीरू
चोरी के मामलें आरोपी गिरफ्तार, करीब 8 वारदातों का खुलासा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर 7 प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका के नेतृत्व में बैट्ररी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर पुत्र चेतराम वासी पटी रझाना शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.06.2023 को शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी विकास नगर बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि सेक्टर 8 पंचकूला में शिकायतकर्ता की केमिस्ट की शॉप है जब लाईट जानें पर चेक किया तो बैट्ररी की तारे कटी हुई थी पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भा.द.स.की धारा 454/380/511 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को दिनांक 13.06.2023 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमाडं पर लिया गया जिस आरोपी नें पुछताछ में खुलासा किया कि उसनें अपनें साथी के साथ मिलकर एसी की कॉपर तारे , पाईप , बैट्ररिया, बिल्डिग से सरिया इत्यादि चोरी की करीब 7-8 वारदातो सेक्टर 9 पंचकूला, सेक्टर 21 पंचकूला, सेक्टर -8 वीटा बूथ से , बुढनपुर इत्यादि में वारदातो को अन्जाम दिया है जिस मामलें में आरोपी को आज रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी,लॉरेंस बिश्नोई गैग का गुर्गा गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 2 जिन्दा रौंद बरामद
पंचकूला में लोगो पर दबदबा बनाकर लोगो फिरौती मांगता था
आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था
आरोपी के खिलाफ जिला अम्बाला, पंचकूला, चण्डीगढ में करीब 11 मामलें दर्ज है
आरोपी से 3 पिस्टल ,2 जिन्दा रौंद बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देसानुसार आज एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुज्जर पुत्र हेमराज वासी गाँव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई ।
एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुऐ बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम नें दिनांक 11.04.2023 को त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी से दो आरोपित साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गाँव गुराना नारनौंद हिसार 21 वर्ष तथा रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हाँसी उम्र 20 साल को भारी असला जिसमें अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई थी । जिन आरोपियो नें पुछताछ में बताया कि उन्होनें असला आरोपी सतबीर सिह उर्फ सतबीर गुर्जर को मध्यप्रदेश से असला बरामद करवाया था । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी सतबीर गुज्जर को दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर सिंह नें अपनें रिहायसी गांव बिजनपुर से
3 देसी पिस्टल व 2 जिन्दा रौंद बरामद करवाई गई जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इसके साथ ही एसीपी क्राईम नें बताया कि आरोपी सतबीर सिंह गुर्जर प्रापर्टी डीलर का काम करता है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैग से सबंध रखता है जो पहले मामलों में जेल में रहनें के कारण उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गो के साथ हो गई थी जो वह उनके साथ मिलकर गलत काम फिरौती, डकैती इत्यादि का काम करने लगा जो कि पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनानें व लोगो को डरा धमकानें व फिरौती मांगता था । जिसको लोगो पर दबदबा ,डकैती तथा वारदातो को अन्जाम देनें हेतु असले की जरुरत थी जिसनें असला लेनें के लिए उसके गाँव फौजी गुरजैंट पुत्र पाला राम को असला उपलब्ध करवानें हेतु 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी थी जो आरोपी साहिल व गुरजैंट नें मध्यप्रदेश से असला जिसमें 4 पिस्टल 15 गोलिया सहित लाकर सतबीर सिंह गुर्जर को दे दी थी । जिस आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या की कोशिश, मारपिटाई, अवैध असला, फिरौती माँगना, जेल में मोबाइल का प्रयोग करना सबंधित के करीब 11 मामलें जिला पंचकूला,अम्बाला तथा चण्डीगढ में दर्ज है । जिन मामलों मे वह जमानत पर आया हुआ था जिस आरोपी नें हाल में ही दिनांक 07.02.2023 को पीडित चैन सिंह गौतमवासी रतपुर कलोनी पिजौंर को धमकी दी थी कि वह आपके बेटे को उठा लेगा और आपके हाथ पैर काट देगा मै सतबीर सिंह गुज्जर बोल रहा हुँ जिसकी शिकायत पर धारा 387/506 के तहत अभियोग सख्या 64 दिनांक 07.02.2023 थाना पिन्जोर में दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा एसीपी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें अपनें साथी लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नैहरा, दीपू बनूड, मदींप मनी, जोगिन्द्र जोगा इत्यादि के साथ मिलकर दीपक उर्फ टीनू को सरकारी अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला से पुलिस कस्टडी से आखो में मिर्ची पाउडर डालकर भगा कर ले गये थे जो आरोपी सतबीर सिंह गुज्जर सिह लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था । जिस आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।
पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी,अंतर्राज्यीय स्तर पर गैंग का खुलासा, एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर ठगी करनें वालें 5 साइबर क्रिमनल गिरफ्तार
एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठग उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार
एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 100 लोगो के साथ कर चुके है ठगी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका व उसकी टीम को साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर थाना की टीम नें उदयपुर राजस्थान में रेड करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है जो करीब 100 लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे चुके है जिन आरोपियो की पहचान राजेन्द्र पतिदार पुत्र कमल जी पतिदार उम्र 27 साल, मनीष पटिदार पुत्र ताजेंग पटिदार उम्र 23 साल, मोहन लाल अहारी पुत्र हेमराज अहारी उम्र 24 साल, दिलिप पटिदार पुत्र दुलजी पटिदार उम्र 19 साल तथा राहूल ननोमा पुत्र पुत्र मोहन लाल उम्र 19 साल सभी वासियान गांव गलियाणा जिला डूंगरपुर राजस्थान के रहनें वाले है जो उदयपुर राजस्थान में किराये पर मकान लेकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते थे जिन आरोपियो के पास से कुल 24 मोबाइल व 5 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है आरोपियो को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो वसूली राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य इस प्रकार की वारदातों का खुलासा किया जा सके ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला में पीडित के साथ वारदात को अन्जाम देकर 1.18 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दिया था जो साइबर थाना पंचकूला में शिकायतकर्ता नें दिनांक 09.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था जो घर पर उसका नाबालिक बेटा था जो कि घर पर इन्टरनेट पर काम कर रहा था जिसको एक लिंक प्राप्त हुआ जिस लिंक पर क्लिक करते ही व्टसअप के माध्यम से आरोपियो नें लडकियो की फोटो भेजी फिर जबरदस्ती 500 रुपये ट्रांसफर करवा लिये फिर उसके बाद दबाव बनाकर होटल की बुंकिग हेतु 5000/- रुपये ठग लिए इसके बाद आरोपियो नें पीडित नाबालिक लडके पर लडकी की प्राईवेसी तथा ब्लड इन्फैक्शन इत्यादि का दबाव बनाकर लडकी के नाम पर क्य आर कोड बेजकर अलग अलग मात्रा में करीब 1 लाख 18 हजार 500 रुपये की राशि ठग ली जिस बारे साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,420,384,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 13.06.2023 को उदयपुर राजस्थान में रेड करके 5 साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत पुलिस 4 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आऱोपियो से ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/traffic-surajpur.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 14:54:102023-06-14 15:04:30Police Files, Panchkula – 14 June, 2023
हिसार/पवन सैनी मुनिश्री पृथ्वीराज ने कहा है कि दीक्षा का अर्थ है आध्यात्म के प्रति अपना पूर्ण समर्पण। दीक्षित व्यक्ति सत्य का पूर्ण उपासक होता है, व्यक्ति के भीतर और बाहर की भेद रेखा मिट जाती है। दीक्षा आत्मबल का जीता जागता उदाहरण है। दीक्षा का संबंध अवस्था से नहीं वैराग्य से है। जागने की प्रक्रिया है। जैन दीक्षा में तेरापंथ दीक्षा अलग है। वहां पर अहंकार, ममकार का विसर्जन करना होता है। तेरापंथ में आचार्य एक होते हैं। दूसरा मुनि कोई शिष्य नहीं बना सकता, अनुशासन, मयार्दा, संगठन, एक आचार्य की आज्ञा में चलना व भगवान महाबीर ने आचारंग सूत्र में कहा है कि दीक्षा प्रज्ञावान की होनी चाहिए। अपने मन को काबू में रखने का नाम दीक्षा है। मुनिश्री ने कहा कि दीक्षा एक ऐसा संस्कार है जो आदमी को योग्यता का विकास कराती है, संस्कार एक जन्म से नहीं, अपितु जन्म जन्मांतर से विकसित होता है। इसलिए कुछ लोग बचपन से ही विरक्त होते जाते हैं, कुछ लोग पूरे जीवन के अंतिम क्षणों तक भी वैराग्य से अछूते रह जाते हैं। जिस व्यक्ति का देह अभिमान नहीं छूटता है वह संन्यास लेने के बाद भी संन्यासी नहीं बन सकता। पहले मन को बदलो, फिर वेश को बदला जाता है, पहले वेश बदल दिया वह खतरा हो जाएगा और वह साधना नहीं कर सकता। व्यक्ति पदार्थ में सुख मानकर बैठा है, सच्चाई है कि पदार्थ में सुख नहीं है। भोग में सुख नहीं है इसलिए वह दुख पा रहा है, दुखी हो रहा है। सुख को बाहर खोज रहा है जबकि सुख भीतर में है। मुनि जिज्ञासु ने कहा कि वैराग्य का जन्म न सुनने से, न पहनने से न देखने से होता है जब चरित्र मोहनीय का क्षयोपशम होता है तब साधुत्व की भावना जागृत होती है। आज जिंदल हाउस में दीक्षासी विपुल जैन का मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महिला मंडल ने मंगलाचरण द्वारा किया। सभा प्रधान संजय जैन, सुरेंद्र जैन, जे.के. जैन, राजेंद्र अग्रवाल, देवराज, गौरव जैन, उपासिका मधु जैन, सुमन जैन ने मंगल भावना प्रकट की। इस अवसर पर भाई बहनों ने मुमुक्षी के दीक्षा के उपलक्ष्य में त्याग किया। मुमुक्षी के पिता नरेश जैन, भाई विशाल जैन, राजेंद्र अग्रवाल, नत्थूराम जैन, लीलूराम जैन, विनोद जैन, अशोक जैन, अटल बिहारी, विजया जैन, रवि जैन, सारिका जैन, रमेश जैन सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Photo-Terapanth-3.jpeg7801280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 14:52:552023-06-14 14:54:14 पहले मन को बदलो, फिर वेश को बदला जाता है : मुनिश्री पृथ्वीराज
हिसार/पवन सैनी ठाकुरदास भार्गव सीनियर सैंकेडरी स्कूल में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के 15 दिवसीय योग शिविर के आठवें दिन युवाओं, बच्चों की वृद्धि व विकास के वृक्षासन, ताड़ासन, गरुड़ासन, सर्वांगासन, चक्रासन, शीर्षासन आदि आसनों के अभ्यास करवाए गए। पतंजलि के कार्यकर्ता एवं योग शिक्षक जोगिंद्र दलाल ने कहा कि जो योग से जुड़ जाएगा, वह स्वस्थ हो जाएगा। योग एक संगीत की तरह है। जितना इसमें डूबोगे, उतना ही आनंद मिलता चला जाएगा। प्रैस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि शिविर को लेकर साधकों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर सुनीता रहेजा, बंसीलाल भाटिया, डॉ श्योनंद , रविकांत, मोहित, हरीश कुमार, अमित कुमार, जगबीर सिंह, श्रुति व अपूर्वा आदि मौजूद थे। पतंजलि भारत स्वाभिमान की ओर से ईश आर्य, डॉ. सत्या सावंत, योगाचार्य मुकेश कुमार, वीरेंद्र बडाला, विनय मल्होत्रा, सुनील कक्कड़, संजीव शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, डॉ. रतनेश, मांगेराम कारेल, सतवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कविता शर्मा, रेखा, सीमा मल्होत्रा, अभी सोलंकी, रोहित संगवान, दीपक माजरा आदि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-14-at-13.51.21-1.jpeg4681040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 14:44:262023-06-14 14:45:50योग एक संगीत की तरह : दलाल
-हिसार संघर्ष समिति के प्रयास लाए रंग, दो दिन पहले उठाई थी आवाज हिसार/पवन सैनी पटवार भवन के नजदीक वार्ड नंबर तीन में आखिरकार लंबे समय के बाद बरसाती पानी की निकासी सुचारू कर दी गई। हिसार संघर्ष समिति ने इस मामले को दो दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों व नगर निगम के सामने उठाया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए बरसात के कारण जमा हुए गंदे पानी को सीवरेज के माध्यम से साफ कर दिया गया। हिसार संघर्ष समिति ने इसके लिए मेयर गौतम सरदाना सहित नगर निगम व संबंधित विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। समिति प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि पिछले दिनों हुई मामुली बरसात के कारण ही शहर में पानी निकासी न होने से बुरा हाल हो गया था। इसके चलते जहां जगह जगह पर गंदा पानी खड़ा था, वहीं इसमें मच्छर पनप रहे थे, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया था। इसके साथ ही गंदा पानी सड़क पर फैलने के कारण लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। क्षेत्रवासियों ने उन्हें इस समस्या से अवगत कराया तो यह मामला प्रमुखता के साथ नगर निगम व संबधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसपर कार्रवाई करते हुए बुधवार को गंदे पानी की निकासी कर दी गई। उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि आगामी मानसून को देखते हुए विभाग पहले ही बरसाती नाले की सफाई कराए ताकि भविष्य में शहरवासियों को इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति शहरवासियों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी तरह की परेशानी हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ जिले सिंह, सुरेंद्र सोनी, अशोक वर्मा, रमन सोनी, योगेंद्र मित्तल, दीपक कुमार, भारत शर्मा, शीतल जैन, मनजीत कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश छाबड़ा, संजय बिंदल व संजय सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/1-10.jpg12421022Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-14 14:36:532023-06-14 14:38:32जागा विभाग, बरसाती पानी की हुई निकासी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.