इमटैक, से. 39 द्वारा काले चने, हलवा प्रसाद व मीठे जल की छ्ब्बील लगाई गई

चण्डीगढ़ : इंस्टीटयूट ऑफ माइक्रोबायल टेक्नोलॉजी, (इमटैक) ,से. 39  द्वारा आज काले चने, हलवा प्रसाद ऒर मीठे जल की छ्ब्बील सेक्टर 39 ऒर 38 वेस्ट की विभाजक सड़क पर  पाठ अरदास करके लगाई गई। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजीव खोसला द्वारा छब्बील के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उनके साथ एसडी ऋषि, संजीव वोहरा, यशपाल, रोहतास रंगा, धीरज गोस्वामी, राजिंद्र कुमार आदि सहित इन्स्टीट्यूट के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आबकारी विभाग द्वारा व्यापक तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब बरामद

नाजायज शराब का धंधा करने वालों के खि़लाफ़ होगी सख़्त कार्रवाई : चीमा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के आबकारी विभाग की तरफ से पिछले दो दिनों के दौरान ज़िला होशियारपुर के दसूहा इलाके में नाजायज शराब के विरुद्ध शुरु की गई व्यापक तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब, 1 किश्ती, 4 लोहे के ड्रम, 25-25 लीटर के 8 प्लास्टिक केन और 4 पतीले बरामद किये गए हैं।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कराधान और आबकारी मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के दिशा-निर्देशों पर मुख्यालय से आबकारी विभाग की टीमें, होशियारपुर रेंज के आबकारी अधिकारी और आबकारी पुलिस मुलाजिमों को दसूहा, ज़िला होशियारपुर में ब्यास दरिया के किनारे स्थित इलाके में नाजायज शराब की तलाशी के लिए तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि इस तलाशी मुहिम के दौरान डॉग सकुऐड, जो ख़ास तौर पर लाहन का पता लगाने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त हैं, का भी इस्तेमाल किया गया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह तलाशी मुहिम वित्त कमिश्नर कराधान श्री विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर श्री वरुण रूज़म की सीधी निगरानी अधीन चलाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस तलाशी मुहिम के दौरान दसूहा के टेरक्याना, कथाना, बडाईआं, धनोआ, सैदपुर और भीखोवाल गाँवों के पूरे क्षेत्र का मुकम्मल नक्शा तैयार करके करीब 7 किलोमीटर क्षेत्र की पैदल और किश्तियों के प्रयोग से तलाशी की गई।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि तलाशी के दौरान पता लगा कि शराब तस्करों की तरफ से गहरे गड्ढे खोद कर लाहन की ग़ैर-कानूनी निकासी करने के लिए ऐसा छिपा ढंग अपनाया जा रहा था जिसका पता लगाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि इस दौरान डॉग सकुऐड के तीन कुत्तों जिनमें एक लेब्राडोर और दो बैलजियन मैलीनोइस थे, ने इन भट्टियों को सूँघ कर ढूँढने के दौरान असाधारण ट्रेनिंग के हुनर का प्रदर्शन किया।

इस दौरान कराधान और आबकारी मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की तरफ से नाजायज शराब को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर क्षेत्रीय स्तर पर तलाशी मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग ने आबकारी से सम्बन्धित अपराधों सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9875961126 भी शुरू किया है। उन्होंने फटकार लगायी की कि नाजायज शराब का कारोबार करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जायेगी।

पटियाला में बाल मज़दूरी के खि़लाफ़ सफल छापेमारी : डॉ. बलजीत कौर

 पंजाब सरकार बाल मज़दूरी के ख़ात्मे और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : डॉ. बलजीत कौर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री के दिशा-निर्देशों पर बाल मज़दूरी के विरुद्ध महीना भर चलने वाली कार्रवाई के हिस्से के तौर पर पटियाला में से की गई सफल छापेमारी और बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के सहयोग से की गई छापेमारी के नतीजे के तौर पर अलग-अलग क्षेत्रों से 19 बच्चों को बचाया गया।

और ज्यादा जानकारी देते हुये डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बचाये गए 19 बच्चों में से 9 की उम्र 14 साल से कम थी, जबकि बाकी 9 किशोर थे। उनके दस्तावेज़ों की पूरी तरह तस्दीक करने के बाद, उनकी तंदुरुस्ती को यकीनी बनाने के लिए कानूनी कार्यवाहियों और पुनर्वास के उपाय शुरू किये जाएंगे।

 मंत्री ने आगे बताया कि आपरेशन के दौरान मोटर रिपेयर की दुकान से बचाए गए 14 वर्षीय बच्चे ने मकैनिकल इंजीनियर बनने की तीव्र इच्छा अभिव्यक्त की। उसकी इच्छाओं को पहचानते हुए, हमने ग़ैर सरकारी संगठन मानवीय अधिकार मिशन के साथ हिस्सेदारी की है, जिसने उसकी शिक्षा को स्पांसर करने के लिए सहमति दे दी है।

 डॉ. बलजीत कौर ने बचपन बचाओ आंदोलन का इस प्रयास के दौरान भरपूर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

 मंत्री ने आगे कहा कि बाल मज़दूरी बच्चों के अधिकारों और सम्मान की घोर उल्लंघना है और हमारी सरकार इस मुद्दे को हमारे समाज में से ख़त्म करने के लिए वचनबद्ध है। हम अधिकारों की रक्षा और राज्य भर में बच्चों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए अथक काम करना जारी रखेंगे।

Fun Fair begins in Sector 20 of Panchkula

Panchkula, June 9, 2023: 

Fun Fair — an entertainment fair started today at the Community Center, Sector 20, Panchkula, which will continue till June 25, 2023. Organized by Radhe International, the fair offers various options of entertainment, food and shopping to the visitors. The Fun Fair is open for public from 4 pm to 10 pm every day. Mohan Rana, the organizer of the Fun Fair, informed the media persons here today that there are various stalls in the fair for women, where handloom garments, Banarasi suits and sarees, Bhagalpur suits, Lakhnawi chicken suits, Khadi shirts, handmade jewelry, carpets, furniture, etc. has been on display. A wide range of kitchen utensils, crockery, toys, clothes and handicraft items are also available.
A variety of activities are a part of the show, such as Swings, Mickey Mouse, Giant Wheel, Columbus, Break Dance, Swing Care, Dragon Train, Moon Star, Caterpillar, Camel Ride, etc. to entertain children and adults alike. Co-organizer Rahul said that the Panchkula Fun Fair has been organized keeping in mind the summer vacations children, so that they can enjoy their free time. People are also liking the Mushroom Jalebis at the fair. There will be entertainment programs every day. The fair is safe for the whole family. Apart from kids, there are many stalls and fun activities for adults as well.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के जरिए पेश किया सभी सरकारों की एमएसपी का लेखा-जोखा

कहा- एमएसपी बढ़ाने के मामले में कांग्रेस से कोसों पीछे है बीजेपी-जेजेपी व बीजेपी-इनेलो की सरकारें

प्रदेश में चल रही है पीपी मॉडल यानी पुलिस और पोर्टल की सरकार- हुड्डा

जनता को परेशान करने वाले पोर्टल चलाने व जनता पर पुलिस की लाठियां चलवाने में व्यस्त है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

किसानों पर मुकदमे दर्ज करने की बजाए उन्हें एमएसपी दे सरकार- हुड्डा

बीजेपी-जेजेपी को हो गया है करारी हार का अहसास, इसलिए अब अलग होने का ढूंढ रहे बहाना- हुड्डा

बीजेपी-जेजेपी के झांसे में दोबारा नहीं आएगी जनता, दोनों को चुनाव में सिखाएगी सबक- हुड्डा

चंडीगढ़, 9 जूनः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में पीपी मॉडल यानी पुलिस और पोर्टल की सरकार चल रही है। अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाए बीजेपी-जेजेपी सिर्फ जनता को परेशान करने वाले पोर्टल चलाने और जनता पर पुलिस की लाठियां चलवाने में व्यस्त है। सरकार की जिम्मेदारी किसानों को उसकी फसलों का उचित रेट देना होता है। लेकिन मौजूदा सरकार में एमएसपी मांगने वाले किसानों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। शाहबाद में सूरजमुखी के किसानों पर सरकार द्वारा की गई बर्बरता दुर्भाग्यपूर्ण है। जो सरकार किसानों की आय दोगुना करने का वादा करती थी, उसने किसानों की लागत को कई गुणा बढ़ा दिया। इतना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रत्येक फसल की एमएसपी में जो बढ़ोत्तरी होती थी, उसमें भी कटौती की गई।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-इनेलो से लेकर कांग्रेस और बीजेपी-जेजेपी की सरकारों में हुई एमएसपी में सालाना औसतन बढ़ोत्तरी का ब्यौरा पत्रकारों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि 1999 से लेकर 2004 तक भाजपा-इनेलो गठबंधन की सरकार के दौरान धान के रेट में सिर्फ 14% वृद्धि यानी सालाना 2.3% की बढ़ोत्तरी हुई। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के 9 साल में धान की एमएसपी में सिर्फ 54.1% यानी 6% सालाना बढ़ोत्तरी हुई। इन सबके मुकाबले कांग्रेस सरकार के दौरान 2005 से 2014 तक धान की एमएसपी में कुल 143 प्रतिशत यानी सालाना 14.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसी तरह गेहूं की एमएसपी को इनेलो-भाजपा गठबंधन सरकार ने कुल 10.3 % यानी सालाना 1.7% ही बढ़ाया। भाजपा और गठबंधन सरकार ने गेंहू की एमएसपी को सिर्फ 39.3% यानी सालाना 4.30% ही बढ़ाया। इनके मुकाबले कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुल 126% यानी सालाना 12.7% की वृद्धि की।

चने की बात की जाए तो इनेलो-बीजेपी की सरकार में कुल वृद्धि 39.5% यानी सालाना 6.5% हुई। बीजेपी और गठबंधन सरकार में कुल वृद्धि 52% यानी सालाना 5.7% हुई। जबकि कांग्रेस शासन में कुल वृद्धि 123% यानी सालाना 12.3% हुई। अरहर के दाम में इनेलो-भाजपा सरकार ने महज 25.7% यानी सालाना 4.27% की बढ़ोत्तरी की। भाजपा और गठबंधन सरकार ने अरहर के रेट में कुल 51.3% यानी सालाना 5.7% वृद्धि की। कांग्रेस के शासन में अरहर की एमएसपी में कुल वृद्धि 213% हुई जो सालाना 21.3% बनती है।

मूंग के भाव में बीजेपी-इनेलो सरकार ने कुल 27.6% की बढोतत्तरी की जो सालाना 4.6% है। बीजेपी व गठबंधन ने मूंग के रेट में कुल 76.4% यानी सालाना 8.4% बढ़ोत्तरी की। कांग्रेस के शासन में कुल 203% यानी सालाना 20.3% बढ़ोत्तरी हुई।

उड़द के भाव में इनेलो और भाजपा गठबंधन में 27.6% वृद्धि हुई जो सालाना 4.6% थी। भाजपा और गठबंधन सरकार में कुल 50.2% यानी सालाना 6% बढोत्तरी हुई। वहीं, कांग्रेस ने 209% यानी सालाना 20.9% बढ़ोत्तरी की थी।

गन्ने के रेट में भाजपा और इनेलो गठबंधन सरकार में कुल 23.1% और सालाना 3.8% बढ़ोत्तरी हुई थी। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में कुल 16.7% यानी सालाना 1.8% बढ़ोत्तरी हुई। जबिक कांग्रेस के शासन में कुल 164% यानी सालाना 16.4% की बढ़ोत्तरी हुई थी। भाजपा और गठबंधन सरकार में बाजरे का रेट 100% यानी सालाना औसतन 11% बढ़ा। जबकि कांग्रेस के शासन में कुल 142% और सालाना 14.2% बढ़ोत्तरी हुई।

मक्के की एमएसपी में बीजेपी और गठबंधन सरकार ने कुल 59.5% यानी सालाना 6.6% की बढोत्तरी की। जबकि कांग्रेस ने कुल 149.5% और सालाना औसतन 14.9% वृद्धि की। सूरजमुखी के रेट की बात की जाए तो कांग्रेस ने कुल 179.8% यानी सालाना औसतन 17.9% वृद्धि की। जबकि भाजपा और गठबंधन सरकार ने सिर्फ 80.2% यानी सालाना 8.9% बढोत्तरी ही की। ज्वार के भाव में कांग्रेस ने कुल 197% और सालाना 19.7% बढ़ोत्तरी की। जबकि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने कुल 107.8%  और सालाना 11.9% ही बढ़ोत्तरी की।

हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने के मामले में बीजेपी-जेजेपी और बीजेपी-इनेलो की सरकारें कांग्रेस के मुकाबले कोसों पीछे हैं। कांग्रेस ने किसानों को फसलों का उचित रेट देने के साथ उन्हें सस्ता ईंधन, लोन माफी और सब्सिडी उपलब्ध करवाई। लेकिन बीजेपी ने खाद, बीज, दवाईयों से लेकर ट्रैक्टर पार्ट्स तक पर भारी भऱकम टैक्स थोप दिया। यही वजह कि आज किसानों को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है।

पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि किसानों के साथ प्रत्येक वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान हो चुका है। बीजेपी-जेजेपी को इस बात का अहसास हो चुका है कि जनता गठबंधन को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। इसलिए दोनों दल अब अलग-अलग होने के बहाने ढूंढ़ रहे हैं। अब दोनों दलों की कोशिश है कि जनता की नाराजगी का ठीकरा एक-दूसरे के सिर पर फोड़ा जाए और एक बार फिर जनता को बरगलाने की कोशिश की जाए। लेकिन, हरियाणा की जनता इस सियासी ड्रामे को अब समझ चुकी है। जनता को पता है कि उसके साथ बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर धोखा किया है और दोनों ही दलों ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। जनता चुनाव में दोनों को करारा सबक सिखाएगी।

 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम  में  चैंपियन रही गुजवि की महिला तीरदांजी टीम

हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला तीरदांजी टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में चैंपियन रही। दो अन्य मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने रजत पदक व कास्यं पदक भी हासिल किया। तीरदांजी टीम के खिलाड़ी वीरवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी खिलाडिय़ों व उनके कोच को शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर सहायक निदेशक मृणालिनी नेहरा, कोच सुरेश, विनोद कुमार, बसंत कुमार, स्वीटी, संजीव, जगदीश श्योराण, विनोद कुमार चुली बागडिय़ां, राहुल, अजय लाम्बा, विकास चौधरी, मनजीत कुमार व सरोज उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. शशि भूषण लूथरा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में तीरदांजी रिकर्व राऊंड ईवेंट में संगीता मलिक, अवनी, भावना व प्रीति की संयुक्त टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि रिकर्व राऊड मिक्स टीम ईवेंट में खिलाड़ी सचिन व संगीता मलिक ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, रिकर्व राऊड एक्ल टीम ईवेंट में संगीता मलिक ने कास्यं पदक हासिल किया। गेम के दौरान तीरदांजी टीम के कोच मनजीत सिंह व संदीप उनके साथ रहें। 

भाजपा के तानाशाही रवैये के कारण त्रस्त है प्रदेश की जनता:-सुशील जैन

यमुनानगर हरियाणा              सुशील पंडित
आम आदमी पार्टी लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष सुशील जैन ने एक जनसपंर्क कार्यक्रम के दौरान बताया कि हरियाणा की गठबंधन सरकार हरियाणा के किसानों और मजदूरों के खिलाफ कार्य कर रही है। जैन ने बताया कि हरियाणा के शाहबाद में सूरजमूखी के भाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार व पुलिस प्रशासन का रवैया निर्दयी और क्रूरतापूर्ण रहा। जैन ने कहा कि किसानो का अपनी फसल का समर्थन मूल्य के लिए मांग करना उचित है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए था। आम आदमी पार्टी भाजपा के इस तानाशाही रवैया की घोर निन्दा करती है। आप किसान नेता सुभाष काम्बोज भगवानपुर ने बताया कि सरकार किसानों मजदूरों व कर्मचारियों की अपेक्षाओं के विरुद्ध कार्य कर रही है। सुभाष ने कहा कि किसान आम आदमी पार्टी किसानों के मजदूरों के कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और पंजाब मे किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों,और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत कार्य कर रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का सकारात्मक स्वरूप है। दलीप दड़वा यमुनानगर वरिष्ठ संयुक्त ने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों के चलते हरियाणा में कर्मचारी, मजदूर, अध्यापक,थर्मल प्लांट कर्मचारी,मिड-डे मिल वर्कर,आशवर्कर सभी धरने पर बैठे हैं। दड़वा ने कहा कि भाजपा को अपनी गलत नीतियों के कारण भविष्य में हार का मुंह देखना पड़ेगा। जसमेर काम्बोज ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है।मौके पर सुशील जैन, सुभाष काम्बोज किसान नेता आप पार्टी, जसमेर काम्बोज, कुलविंदर राणा, दलीप दड़वा,विशाल अत्री, राजिंदर काम्बोज, दीपचंद बाजीगर, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी, अनुराधा शर्मा,आप नेत्री रचना दड़वा,आशु बिलासपुर,हर्ष काम्बोज मौजूद रहे।

गृह मंत्री अनिल विज ने  एक डीएसपी, दो पटवारी व एक डाटा एंट्री आॅपरेटर को किया सस्पेंड

हिसार/पवन सैनी
लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक शुक्रवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 12 अधिसूचित मामलों की सुनवाई की गई।
हिसार में लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में पहुंचने पर उपायुक्त उत्तम सिंह ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का स्वागत किया।  इस अवसर पर हरियाणा राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स, हांसी के विधायक विनोद भयाना, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, निगम कमिशनर प्रदीप दहिया, हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।  बैठक में रखे गए पहले परिवाद की सुनवाई के दौरान उन्होंने बरवाला के तत्कालीन डीएसपी रोहताश को निलंबित करने के निर्देश दिए। भतेरी पत्नी सतपाल निवासी गांव किरोड़ी जिला हिसार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने दो एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल काश्त की हुई थी जिसमें खड़ी फसल में जहरीला स्प्रे करके खराब कर दिया गया। इस मामले में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। निदेर्शानुसार कार्यवाही ना होने के कारण डीएसपी के निलंबन और मामले में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए।
 एक अन्य  शिकायत में हांसी के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र संत लाल दि आदर्श सहकारी एनएटीसी समिति द्वारा उनकी जमा पूंजी हड़पे जाने की शिकायत रखी गई। इस मामलें में समिति के एक प्लॉट को चिन्हित कर लेने के बावजूद इसके प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया, इस मामले में बिना जांच के प्लाट की रजिस्ट्री भी कर दी गई थी। मामले की जांच के उपरांत गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने दो पटवारी तथा एक डाटा एंट्री आॅपरेटर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। बरवाला के वार्ड नंबर-6 में नगर पालिका के एक जोहड़ पर कब्जा करने के मामले को अगली बैठक में दोबारा से रखने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिसार में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि चयन संबंधी कार्यवाही की जा रही है। औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद यहां तेजी से अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। नागरिक अस्पताल में दवा की उपलब्धता संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिलों में स्थापित नागरिक अस्पतालों को दवा खरीदने के लिए कह दिया गया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिसूचित शिकायतों के अतिरिक्त भी आमजन की दर्जनों शिकायतों को सुना और उन पर कार्यवाही करने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

गैर शिक्षक कर्मचारियों  ने दिया दो घंटे का सांकेतिक धरना

हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने आॅल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन के आह्वान पर दो घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन दिया। धरने के पश्चात गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति के तकनीकी सलाहाकार प्रो. संदीप राणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर पूर्व प्रधान इद्राज भारती, चरणदास अठवाल, विकास पंघाल, कैलाश बिश्नोई, रवि लाम्बा, सुरेन्द्र पूनिया, देशराज वर्मा, विनोद वर्मा, विजय कुमार, परमजीत, सुमन रानी, रेखा व माया देवी उपस्थित रहें।   संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय को सरकार पर निर्भर न होकर अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में आदेश जारी किए हैं। सरकार का यह फैसला शिक्षा को महंगा करके विश्वविद्यालयों का निजीकरण करना है। इससे विश्वविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों की फीस कई गुणा बढ़ जाएगी तथा विद्यार्थियों का पढऩा मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को उपरोक्त फैसला वापिस लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बताया कि फैडरेशन के आह्वान पर सरकार के फैसलें के विरूद्ध दिनांक 14 जून  को सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर पैन डाउन हड़ताल रखेंगे। यदि इसके बाद भी सरकार पत्र वापिस नहीं लेती है तो आॅल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाईज फैडरेशन द्वारा तैयार की रणनीति के आधार पर आगामी फैसला लिया जाएगा। 

जीजेयू में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आॅनलाइन दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ किया। आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जून तक जारी रहेगी। सभी अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित होंगे। दाखिला प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, कुलपति के सलाहाकार प्रो. संदीप राणा, निदेशक पीडीयूसीआईसी मुकेश अरोड़ा, सहायक कुलसचिव संजीव जैन, अशोक कोशिक तथा उपनिदेशक (जनसंपर्क) डा. बिजेंद्र दहिया उपस्थित रहे।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आॅनलाइन तथा सरल है। विद्यार्थियों को आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी आवेदन से पूर्व विश्वविद्यालय के प्रोस्पैक्टस को अच्छे से पढ़ लें। प्रोस्पैक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बी.वोक फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग में दाखिला मैरिट के आधार पर होगा तथा अन्य सभी 11 पाठ्यक्रमों में एंटे्रस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) के आधार पर होगा।  कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि न्यू शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में 12वीं कक्षा के बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी फिजिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी केमेस्ट्री, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी मैथमेटिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (लाइफ साईसिज्) एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बॉटनी/जूलॉजी, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी इकोनोमिक्श, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी साईकोलोजी, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी जियोग्राफी, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) कंप्यूटर सार्इंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस), बीए (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) मास कम्युनिकेशन, बैचलर आॅफ फिजियोथरेपी, बी.वोक (फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में विद्यार्थियों को न्यू शिक्षा नीति-2020 के तहत एंट्री तथा एग्जिट का प्रावधान किया गया है।  शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित कोर्सों के लिए शनिवार से ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन उपलब्ध हो गए हैं। नेट बेंकिंग या क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपए, हरियाणा के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 750 रूपए तथा अनुसूचित जाति, डिपरोएड अनुसूचित जाति तथा पिछड़ी जाति के उम्मीदवार के लिए 375 रूपए होगी। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां प्रोस्पैक्टस में उपलब्ध हैं।