Thursday, January 9

हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आॅनलाइन दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ किया। आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जून तक जारी रहेगी। सभी अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित होंगे। दाखिला प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, कुलपति के सलाहाकार प्रो. संदीप राणा, निदेशक पीडीयूसीआईसी मुकेश अरोड़ा, सहायक कुलसचिव संजीव जैन, अशोक कोशिक तथा उपनिदेशक (जनसंपर्क) डा. बिजेंद्र दहिया उपस्थित रहे।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आॅनलाइन तथा सरल है। विद्यार्थियों को आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी आवेदन से पूर्व विश्वविद्यालय के प्रोस्पैक्टस को अच्छे से पढ़ लें। प्रोस्पैक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बी.वोक फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग में दाखिला मैरिट के आधार पर होगा तथा अन्य सभी 11 पाठ्यक्रमों में एंटे्रस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) के आधार पर होगा।  कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि न्यू शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में 12वीं कक्षा के बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी फिजिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी केमेस्ट्री, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी मैथमेटिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (लाइफ साईसिज्) एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बॉटनी/जूलॉजी, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी इकोनोमिक्श, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी साईकोलोजी, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी जियोग्राफी, इंटीग्रेटेड बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) कंप्यूटर सार्इंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस), बीए (आॅनर्स/आॅनर्स विद रिसर्च) मास कम्युनिकेशन, बैचलर आॅफ फिजियोथरेपी, बी.वोक (फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में विद्यार्थियों को न्यू शिक्षा नीति-2020 के तहत एंट्री तथा एग्जिट का प्रावधान किया गया है।  शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित कोर्सों के लिए शनिवार से ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन उपलब्ध हो गए हैं। नेट बेंकिंग या क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपए, हरियाणा के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 750 रूपए तथा अनुसूचित जाति, डिपरोएड अनुसूचित जाति तथा पिछड़ी जाति के उम्मीदवार के लिए 375 रूपए होगी। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां प्रोस्पैक्टस में उपलब्ध हैं।