मंडी में फसल और सडक़ पर पिट रहा है किसान : दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। मंडी में किसान की फसल पिट रही है और सडक़ पर किसान पिट रहा है, इसको पूरा देश देख रहा है। सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर गई है।  हरियाणा में तो किसानों पर लाठीचार्ज की घटनाएं आम हो गयी हैं। यह बात सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हिसार में पूर्व मंत्री प्रो संपत सिंह द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सांसद कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज निंदा करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में भाजपा सरकार ने एक बार फिर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखाया है। जिस बर्बरता के साथ किसानों पर लाठीचार्ज किया गया उससे ब्रिटिश साम्राज्य की क्रूरता की याद आ गयी।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़़ेला, पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, गौरव संपत सिंह, जगदीश जिंदल, डीएन सैनी, ललित शर्मा, बजरंग दास गर्ग, स्नेहलता, संतोष जून, कमल सहरावत, छत्रपाल सोनी, करण सिंह रानोलिया, जस्सी पेटवाड़, हनुमान वर्मा,  बीरसिंह दलाल, तेजबीर पूनिया, सतेन्द्र सहारण, प्रदीप बेनीवाल, जयसिंह पाली, वेद रावल, दिलबाग हुड्डा, विजेन्द्र हुड्डा, प्रेम मलिक, अमर गुप्ता, नरेन्द्र अग्रवाल, सतीश मित्तल, सत्यबाला मलिक, योगेश सिहाग, ओमप्रकाश ढांडा, कालू पंडित, बाबूलाल शर्मा, संदीप आदि मौजूद थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इंसाफ की मांग कर रही बेटियों का साथ देना अगर गुनाह है तो वो इस गुनाह को स्वीकार करते हैं।