विश्व पर्यावर्ण दिवस के अवसर पर लायन क्लब जैतो गंगसर ने पौधे बाँटे


रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

विश्व पर्यावर्ण दिवस के अवसर पर लायन क्लब जैतो गंगसर की ओर से पौधे बाँटे गए और सिविल हॉस्पिटल जैतो में एस. एम.ओ.डाक्टर वारिंदर कुमार के को पौधे भेंट कर उनके साथ पार्क में पौधारोपण किया गया।

ग़ौरतलब है कि लायन क्लब जैतो गंगसर की  तरफ से सिविल हॉस्पिटल जैतो में पर्यावर्ण को लेकर लगातार पौधे आदि लगाये जा रहे है और पार्क के सोन्द्रियकर्ण का काम भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर लायन आई केयर सेंटर के चेयरमैन राकेश रोमाना लायन क्लब जैतो गंगसर के प्रधान सपन कोठारी, सचिव मनु वर्मा मंटू, कैशियर धर्मपाल सिंगला और डायरेक्टर प्रदीप सिंगला मोजूद थे।

11 जून को सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री का घेराव करेंगे : प्रताप भनवाला            

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05      जून   :

हरियाणा रोडवेज यमुनानगर डिपो सांझा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सांझा मोर्चा राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव प्रताप भनवाला द्वारा की गई।

इस अवसर पर डिपो प्रधान राजेंद्र कंबोज, महिपाल सौदे, मुकेश पोसवाल, रघुवीर सिंह, सोमबीर मलिक, व रामकरण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में कर्मचारियों के विभिन्न लंबित पड़ी मांगों एवं विशेष रूप से रोडवेज कर्मचारियों को 300 से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थांतरित करने के विरोध में चर्चा की गई।

बैठक में आने वाली 11 जून 2023 को फरीदाबाद में हरियाणा के परिवहन मंत्री का घेराव किया जाने के संदर्भ में रणनीति तैयार की गई। सांझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 10 मई को हरियाणा के परिवहन मंत्री के साथ मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई थी जिसमें ऑनलाइन स्थानांतरण पॉलिसी का कर्मचारियों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को चर्चा की गई थी जिसमें मंत्री ने कर्मचारियों को 50 किलोमीटर के दायरे में समायोजन करने का आश्वासन दिया था परंतु दिए गए आश्वासन के विपरीत कार्य करते हुए सरकार ने 1883 कर्मचारियों को 300 से 400 किलोमीटर तक के दायरे में स्थानांतरित किया है।

सरकार के इस निर्णय से संपूर्ण कर्मचारी वर्ग में रोष है इसी को लेकर 11 जून को हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के कर्मचारियों द्वारा हरियाणा परिवहन मंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में राज्य स्तरीय नेता मनिंदर सिंह फूल कुमार कंबोज व नंदलाल कंबोज ने कहा कि विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक बसें, किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने का निर्णय भी लिया गया है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार व विभाग के द्वारा कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाली 26 जून को सांझा मोर्चा के आह्वान पर पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

प्रताप भनवाला ने कहा कि  रोडवेज के बेड़े में 8 वर्ष पहले 4260 बसें थी जो अब सिमट कर 2150 रह गई हैं जिनमें से अधिकतर बसें अपने समय में पूरा कर चुकी हैं इस समय राज्य की आबादी को देखते हुए कम से कम 10000 सरकारी बसों की आवश्यकता है। बैठक में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुँचने का आह्वान किया गया। 

:-पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुलदीप सैनी को राज्य स्तरीय सम्मान मिला

  • निष्पक्ष व सृजनात्मक पत्रकारिता कर रहे हैं कुलदीप सैनी           

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05      जून   :


विश्व संवाद केंद्र द्वारा पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में रादौर के पत्रकार कुलदीप सैनी को ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर पत्रकारिता के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से अलंकृत किया गया है। पत्रकार कुलदीप सैनी को यह सम्मान समारोह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा दिया गया।

पत्रकार कुलदीप सैनी को सम्मान मिलने पर रादौर पत्रकार संघ ने भी ख़ुशी जाहिर की है।

गौरतलब है कि कुलदीप सैनी निष्पक्ष व सृजनात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज में अलख जगाने का काम कर रहे हैं। उनके सम्मान को लेकर सोमवार को संघ प्रधान रविंद्र सैनी नेतृत्व में पत्रकारों ने उनका फूलमाला डालकर स्वागत किया। पत्रकार कुलदीप सैनी ने इस सम्मान के लिए विश्व संवाद केंद्र के पदाधिकारियो का आभार जताते हुए कहा कि विश्व संवाद केंद्र द्वारा समारोह में ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता को सम्मान दिया जाना सराहनीय कार्य है।

सैनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारों को प्रोत्साहन मिलता है जिससे पत्रकार के भीतर नई ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता, लाजपत राय, निर्मल सैनी,सुशील पंडित, नितीश जोगी, राकेश सैनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी व वन विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर पर्यावरण दिवस मनाया

सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ  ली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर      –     05 जून :

 राजकीय महाविद्यालय रायपुर के द्वारा वन विभाग हरियाणा के साथ संयुक्त रूप से मिलकर पर्यावरण दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  इस मौके पर वन विभाग की तरफ से मिस्टर सुनील कुंडू रेन फॉरेस्ट ऑफिसर रायपुर रानी मुख्य आयोजक एवं वक्ता रहे।

  उनके साथ श्री दिनेश कुमार डिप्टी रेंजर रायपुर वाली। मिस्टर रामपाल और प्रेम वन दरोगा राय पुरानी, मिस्टर शंभू, राकेश, धर्मेंद्र कुमार, वनरक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।  वन विभाग के सभी कर्मचारियों एवं राजकीय महाविद्यालय रायपुर आने के सभी कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। प्राचार्य श्री नरेंद्र   आंचल ने फॉरेस्ट विभाग का एवं साथी  अध्यापक गणों  एवं छात्रों का तहे दिल से। शुक्रिया अदा किया, और सभी को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी। 

कार्यक्रम  के आयोजन में डॉ रोहित कुमार भुल्लर एवं एनएसएस यूनिट में महत्वपूर्ण योगदान किया।

अरुण सूद ने ट्वीट कर दी राहुल गांधी को नसीहत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

 *सूद का ट्वीट* आदरणीय राहुल जीआपको भारत के लोगों पर भरोसा करना चाहिए और इतनी जल्दी सत्ता में आने के लिए अपनी अधीरता छोड़ देनी चाहिए, भारत के खिलाफ विदेशी मिट्टी पर आपके बयान राष्ट्रीय छवि और करोड़ों भारत वासियों के सम्मान के लिए हानिकारक हैं। भारत में रहते हुए भी आप खूब राजनीति कर सकते हैं।गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया की फैमस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में लेक्चर दिया। इस दौरान भी उन्होंने पिछली बार की तरह ही सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता जाने पर सरकार को घेरा। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है। हम इससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेशों में सरकार के खिलाफ अपनी बात रखी हो। राहुल ने 6 मार्च को भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सरकार के खिलाफ बात रखी थी वहीं, अब 86 दिन बाद राहुल ने फिर विदेश में जाकर पीएम मोदी और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता और सदस्यता दोनों जाने का खतरा, सीवरेज घोटाला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 05        जून   :

सूरतगढ़ सीवरेज घोटाला फर्जी भुगतान का मामला भ्रष्टाचार सरकारी कोष को हानि पहुंचाने का ऐसा मामला है जिसमें पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता और सदस्यता दोनों ही जाने की संभावना है। आगे से आगे खिसकते इस मामले में जुलाई 2023 में कार्यवाही होने की फैसले की घड़ी आ सकती है।

इस प्रकार के मामलों में सरकार सख्त है और जिला कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में कालवा दोषी लिखे जा चुके हैं। 

आज पत्रकार वार्ता में ओमप्रकाश कालवा ने अपनी बड़ाई में कहा कि उनके विरुद्ध कई महीनों से कार्यवाही होने का लिखा जाता रहा है और जुलाई 2022 से अब फिर जुलाई आने वाली है। 

ओमप्रकाश कालवा डीएलबी के नोटिस को लेकर हाईकोर्ट चले गए थे।  अभी अदालत में ग्रीष्म अवकाश है और जुलाई में जो तारीख मिलेगी उस दिन डीएलबी हाईकोर्ट में अपनी कार्यवाही को पेश करेगा। जिला कलेक्टर की जांच रिपोर्ट बड़ा महत्व रखती है औऋ डीएलबी उस पर चलेगी।

ओम प्रकाश कालवा और शिकायत कर्ता बनवारी लाल मेघवाल के लिए हर तारीख  महत्वपूर्ण तारीख हो गई है। 

हाईकोर्ट में पहले 26 मई थी मगर 26 मई को फाईल नहीं लगी। नयी तारीख 29 मई दी गई थी लेकिन इस पर भी सुनवाई में फाईल का नंबर नहीं आया। उसके बाद ग्रीष्म अवकाश शुरू हो गया। अब आगे जुलाई के प्रथम सप्ताह में या आगे तारीख मिलना संभव हो सकेगा।

सीवरेज घोटाले के मामले में शिकायत कर्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल भी पक्ष बनाए गए थे। वे और उनका वकील भी अदालत में  मौजूद रहे थे।

* सीवरेज घोटाले में एक करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए का फर्जी भुगतान कर नगर पालिका को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है। 

** यह आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर( जिला मजिस्ट्रेट) ने जांच करवाई और वह  रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। जिलाकलेक्टर की रिपोर्ट में भुगतान बिल का सत्यापन करने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह,लेखापाल सुनील, दो अभियंताओं को दोषी माना गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई। सीवरेज निर्माण ठेकेदार कं मोटी कार्लो से भुगतान की गई रकम वसूल करने का लिखा गया। वर्तमान अधिशासी अधिकारी ने वसूली नोटिस जारी कर दिया ऐसी सूचना है। जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी माने जाने के कारण अध्यक्ष पर अध्यक्षता और सदस्यता जाने का खतरा मंडरा रहा है। अधिशासी अधिकारी को सूरतगढ़ से हटाया जाकर एपीओ जयपुर डीएलबी किया जा चुका है। लेखापाल सुनील का सूरतगढ़ से पहले ही स्थानांतरण कर दिया गया था। 

जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने और कार्यवाही की अनुशंसा के  बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज की जांच रिपोर्ट पर जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। नोटिस का जवाब देने पर रोक नहीं लगी। उच्च न्यायालय ने डीएलबी को भी कार्यवाही जारी रहने पर कोई रोक नहीं लगाई। डीएलबी को यह निर्देश दिए की कार्यवाही का जो निष्कर्ष निकले वह 26 मई तक पेश किया जाए। उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया तब नयी तारीख 29 मई दी गई थी।इस पर भी सुनवाई का नंबर नहीं आया। अब हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई माह में नयी तारीख मिलेगी। यदि ओमप्रकाश कालवा को अध्यक्षता और सदस्यता से हटाया जाता है तो वे निर्णय को हाईकोर्ट में पुनः चुनौती दे सकते हैं। ओमप्रकाश कालवा ने पहले एक पत्रकार वार्ता में खुद को निर्दोष बताया था कि कोई गलत भुगतान नहीं किया।

* आज पत्रकार वार्ता में ओमप्रकाश कालवा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा के अध्यक्षों को सोच समझ कर हटाया जा रहा है। कालवा ने अनेक स्थानों के अध्यक्ष गिनाए।

पूजा भारती छाबड़ा के सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान रथ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 05        जून   :

पूजा भारती छाबड़ा के सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान रथ का भगवानसर पहुंचने पर सैंकड़ों नर नारियों ने स्वागत किया। पूजा छाबड़ा अपने रथ और समर्थकों के साथ तीन जून को भगवानसर में पहुंची थी।

र समर शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ जिला बनने पर होने वाले लाभ बताए और इस अभियान में समर्थन मांगा। 

पूजा ने सूरतगढ जिला बनाए जाने की मांग को लेकर एक जून से गांवों में जन जागरण अभियान चलाने की घोषणा की थी। सूरतगढ़ जिला बनाने तक अन्न भी खाना छोड़ दिया।

पूजा छाबड़ा को सुनने के बाद उपस्थित  सैंकड़ों लोगों ने समर्थन की घोषणा की। लोगों ने कहा जब जरूरत पड़े हम हाजिर होंगे।रथयात्रा में नरेंद्र पाल सिंह, गुरदीप सिंह, सरवन नायक, विनोद टाक ,सुरेंद्र सिंह कटारिया, मुखराम, रमेश कुमार, बृजलाल कड़वासरा, रेशमा सोलंकी, रोशनी नायक, सीमा, विमला, रुकमणी, विनीता, सरोज आदि शामिल रहे।

०0०

सूरतगढ़ में सरसों की सरकारी खरीद में परेशानयां, आज काम ठप्प करेंगे किसान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 05        जून   :

 सूरतगढ़ में सरसों खरीद में आ रही परेशानियों में कोई सुधार नहीं होने की स्थिति में सोमवार दिनांक 5 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र के सभी किसान व्यापार मंडल भवन, नई धान मंडी सूरतगढ़ में एकत्रित होंगे।

* उसी दिन क्रय विक्रय सहकारी समिति सूरतगढ़ व नई धान मंडी में काम को ठप किया जाएगा और कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 

सभी किसान नेताओं ने सूरतगढ़ क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सोमवार दिनांक 5_6_2023 को नई धान मंडी व्यापार मंडल भवन में सुबह 11:00 बजे पहुंचे और अपने किसान एकता का परिचय दें। 

यह निर्णय सर्वसम्मति से सभी लोगों द्वारा एक जून की बैठक में किया गया।

बैठक में पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेंद्र घिंटाला,किसान नेता राकेश बिश्नोई ,अमित कल्याणा ,आप नेता पृथ्वीराज जाखड़ ,किसान नेता साहब राम सहारण, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, व्यापारी नेता मनोज सोमानी, किसान नेता कृष्ण छींपा,लालचंद खिलेरी ,दीनदयाल सेन ,कानाराम शर्मा, नेतराम सारण सहित कई किसान किसानों ने बैठक में भाग लिया वह सरसों खरीद में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए संघर्ष व आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया।०0०

सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर काग़ज़ों में बढ़ते पेड़ों की संख्या देखकर तस्सली न करलें , हकीकत कुछ और ही है – प्रेम गर्ग

पेडों का सरंक्षण प्रशासन और नगर निगम से वापिस लेकर बन विभाग को दिया जाए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

देश में वैसे भी पेड़-पौधों की संख्या घटती जा रही है। देश में अगर हर साल 15 करोड़ पेड़ कटते हैं तो वापिस पाँच करोड़ पेड़ ही लगते हैं। चंडीगढ़ में सरकारी आँकड़ों में चाहे ग्रीन एरिया बढ़ रहा है , लेकिन धरातल पर भी सच्चाई कुछ और ही है। भारत में जंगल खत्म हो रहे हैं व चंडीगढ़ की पैरिफरी  में जिस तरह पेड़ों की कटाई होकर निर्माण हो रहा उससे चंडीगढ़ कैसे बचेगा । इससे जलस्तर लगातार कम हो रहा है। प्रदूषण बढ़ने के कारण ही नहीं बल्कि पेड़ कटने से भी ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ये पूरे देश के लिए चिंता का विषय है, लेकिन इसके प्रति प्रशासन  गंभीर नहीं है। यहां तो सिर्फ खानापूर्ति वाला रवैया अपनाया जा रहा है। पिछले साल जिन पौधों को बड़े जोर-शोर से शहर की मेन रोड के किनारों में   रोपा गया, उतनी जिम्मेदारी से उनकी देखभाल नहीं हुई। नतीजतन अधिकतर पौधे नष्ट हो गए, हालांकि सिंचाई व्यवस्था के लिए ट्रेक्टर ब्रिगेड भी लगी , लेकिन लाभ नहीं हुआ व जनता के  करोड़ों रुपये भी बह गए । आज जितनी आवश्यकता पेड़ लगाने की है उतनी ही  आवश्यकता उनकी लंबे समय तक देख रेख की  है।

छोटे से शहर चंडीगढ़ में प्रशासन, नगर निगम और वन विभाग पर अलग अलग तरीक़े से पेड़ों और पर्यावरण संभलने की ज़िम्मेवारी है, जो सरासर संसाधनों का दुरुपयोग है और तीनों विभागों को विभागों में आपसी कोई तालमेल भी नहीं है। इसीलिए मेरा यह सुझाव है के पेड़ और पर्यावरण का सारा काम बन विभाग के पास होना चाहिए।पर्यावरण भवन के नाम से पूरी अलग बिल्डिंग है पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। जिसका सदुपयोग किया जा सकता है। नगर निगम और प्रशासन से हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट का सारा स्टाफ बन विभाग में ट्रांसफर किया जा सकता है ताकि एक ही जगह से सारा पर्यावरण सिस्टम कंट्रोल हो सके। 

गर्ग का ये भी कहना है कि जो पेड़ 10 साल से ऊपर हैं, उनको चण्डीगढ़ की जनता को गोद लेना चाहिए। हर एक इंसान चंडीगढ़ में कम से कम एक पेड़ गोद ले और उसकी देख रेख का ज़िम्मा ले। चंडीगढ़ में समृति वन नाम से जगह जगह ऐसी व्यवस्था की जाए जहां पर लोग घर में बच्चे के जन्म पर, शादी पर या अपने प्रियजनों की मृत्यु पर पेड़ लगा सकें और उनकी देख रेख कर सके इससे लोगों का पेडों के प्रति आकर्षण और बढ़ेगा।

दस वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पेड़ को सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से प्रत्येक पेड़ का विवरण उसके सटीक जीपीएस स्थान के साथ दर्ज किया जा सकता है। शहर में कोई भी पेड़ कभी नहीं काटा जाना चाहिए, केवल पेड़ को उसकी वर्तमान ऊंचाई का आधा या एक तिहाई से काट देना चाहिए। ताकि यह दो या तीन दशकों तक फिर जीवित रह सके। इस तरह करने से पेडों की संख्या कभी भी कम नहीं होगी इस प्रोसेस को पोलार्डिंग कहते हैं। 

शहर के हर पार्क में कम से कम दस फलों के पेड़ ज़रूर होने चाहिए ताकि बच्चों को फलों के पेड़ों के बारे में जानकारी मिले।

Rashifal

राशिफल, 05 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 जून 2023 :

aries
मेष/aries

05 जून 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 जून 2023 :

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 जून 2023 :

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 जून 2023 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 जून : 2023

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 जून : 2023

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 जून : 2023

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 जून : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 जून : 2023

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 जून : 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 जून : 2023

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 जून : 2023

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327