नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। एलियासपुर/ रायपुररानी – 02 जून :
विश्व साइकिल दिवस 3 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिवस पर आज हमने कुछ साइकिल प्रेमी लोगों से बात की जोकि वर्षो से साइकिल चला रहे है। ये ऐसे लोग है जिन्होंने साइकिल को अपने जीवन में एक अहम स्थान दिया है और यही इनके अच्छे स्वास्थ्य का कारण भी है। एसएमओं डॉ. संजीव गोयल ने भी साइकलिंग को व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया है।
सेवानिवृत मुख्यध्यापक जगदीशचंद वर्मा (82 वर्ष) बताते है कि वे स्कूल में पढते समय साइकिल से जाते थे और जब वे अध्यपाक के तौर पर सरकारी सेवा में आये तो भी वे साइकिल से ही अपनी डयूटी पर जाते थे। आस-पास सढौरा, रायवाली आदि स्कूलों में उनका स्थानांतरण हुआ और उन्होने साइकिल से ही स्कूल आने जाने का सफर तय किया। उस समय तो लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चला लेते थे। साइकिन चलाने का ही एक कारण है कि वे आज भी स्वस्थ है।
विश्व साइकिल दिवस को लेकर गांव काठेमाजरा के गुलाजारा राम से बात की तो उन्होंने कहा कि वे तो वर्षो से साइकिल चला रहे है यानि वर्ष 1977 से वे अपनी यात्रा साइकिल से ही कर रहे है। गुलजाराराम घर में पशु रखें हुए है और उनके लिए चारा खेत से साइकिल पर ही लेकर आते है। गुलजारा राम ने बताया कि 1977 में जब उन्होंने नारायणगढ़ के स्कूल में दाखिला लिया तो उन्होंने एक पुरानी साईकिल खरीदी
73 वर्षीया सेवानिवृत अध्यापक ओमप्रकाश धीमान ने कहा कि आओ करें साइकिल की सवारी कोसों दूर रहे बीमारी।
युवा मनीष बंसल ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह साइकलिंग पर ही सैर करते है। उनका कहना है कि साइकिल चलाने के कई फायदे हैं, ये स्वच्छ पर्यावरण के लिए अनुकूल परिवहन है। साइकिल चलाने वाले व्यक्ति की शारीरिक रूप से फिटनेस ठीक रहती है।
बॉक्स-सीएचसी शहजादपुर के एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद ने भी साइकलिंग को व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया है।
गौरतलब है कि डेली लाइफ में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए विश्वभर में 3 जून को बाइसिकल डे मनाया जाता है। इस दिन की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा अधिकारिक तौर पर की गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को वल्र्ड बाइसिकल डे मनाने की घोषणा की थी। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को ये समझाना है कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कितना बेहतर है। इसके साथ-साथ ये इको फ्रेंडली है। साइकिल से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है।