अब बताओ पार्टी दोनों प्रधानों की बीजेपी झूठ बोल रही है या कांग्रेस : प्रेमलता 

  • यह मिलीभगत है या कोई नई चाल
  • सच सामने लाना था तो मीडिया को भी ले जाते : प्रेमलता

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 30      जून   :

आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने कहा कि टूर पर गए भाजपाई व काँग्रेसी पार्षदो में से कौन झूठ बोल कर चंडीगढ़ व डडूमाजरा की जनता को गुमराह कर रहा है , प्रेमलता ने कहा कि दोनों पार्टियों के अध्यक्ष अब यह बताये कि कौन झूठा और कौन सच्चा है, या दोनों पार्टियों की मिलीभगत या कोई चाल है। 

टूर पर तंज कसते हुए प्रेमलता ने कहा कि वाकई इस टूर का मतलब प्लांट से नहीं है , बल्कि घूमने जाना था नॉमिनेटेड पार्षद डडूमाजरा के दोनों भाजपा व कांग्रेस से जुड़े  नेताओं को साथ ले कर जाना यह बताता है कि भाजपा व कांग्रेस आपस में मिले हुए है,कांग्रेस के पार्षद कहते है प्लांट आबादी से दूर है,भाजपा पार्षद यह कहते है प्लांट आबादी में हैकांग्रेस एक तरफ डडूमाजरा में प्रोटेस्ट करती है, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्षद यह कहते है कि बिजली वाला प्रोजेक्ट लगाने की सिफारिश करेगे, क्या यह डडूमाजरा के निवासियों के साथ धोखा नही मुठ्ठी भर कांग्रेसियों कम से एक मीटिंग कर के एक मत तो हो जाओ

सुभाष चावला, लकी,सतीश कैंथ व गुरप्रीत गाबी सब के विचार अलग अलग है कौन ठीक है .

प्रेमलता ने कहा कि वैसे तो 2021 में चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस और भाजपा  दोनों को नक्कार चुकी है, और 2024 फिर यह दोनों पार्टियों को झूठ बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।प्रेमलता ने कहा कि अगर सच्चाई सामने लानी थी तो जहा इतने लोगो को ले कर गए मीडिया के लोगो को भी ले जाना चाहिए था ताकि प्लांट की सच्चाई सामने आ जाती ??

चंडीगढ के किसानों ने विशेष यूरिया पैकेज की घोषणा के लिए मोदी का धन्यवाद  करते हुए बाजरा,मक्की, ज्वार से बना गुलदस्ता किया अरुण सूद को भेंट

यूरिया सब्सिडी योजना जारी रहेगी, भारत यूरिया में आत्मनिर्भर बनने की राह पर-सूद

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

चंडीगढ़ के किसानों ने मणिमाजरा के खेतों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को किया सम्मानित।

सूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसानों को कर और नीम कोटिंग शुल्कों को छोड़कर 242 रुपये प्रति 45 किलोग्राम की बोरी की समान कीमत पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। पैकेज में तीन वर्षों (2022-23 से 2024-25) के लिए यूरिया सब्सिडी को लेकर लगभग 3.70 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। यह पैकेज हाल ही में अनुमोदित 2023-24 के खरीफ मौसम के लिए 38,000 करोड़ रुपये की पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) के अतिरिक्त है। 

मोदी सरकार के इस निर्णय से किसानों को यूरिया की खरीद के लिए अतिरिक्त खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी और इससे उनकी इनपुट लागत को कम करने में मदद मिलेगी। वर्तमान में, नीम कोटिंग शुल्क और लागू करों को छोड़कर यूरिया की एमआरपी 242 रुपये प्रति 45 किलोग्राम यूरिया की बोरी है जबकि बैग की वास्तविक कीमत लगभग 2200 रुपये है। यह योजना पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा बजटीय सहायता के माध्यम से वित्तपोषित है। यूरिया सब्सिडी योजना के जारी रहने से जारी रहने से यूरिया का स्वदेशी उत्पादन भी अधिकतम होगा।

लगातार बदलती भू-राजनीतिक स्थिति और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण, पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर उर्वरक की कीमतें कई गुना बढ़ रही हैं लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने उर्वरक सब्सिडी बढ़ाकर अपने किसानों को उर्वरक की अधिक कीमतों से बचाया है। हमारे किसानों की सुरक्षा के अपने प्रयास में, भारत सरकार ने उर्वरक सब्सिडी को 2014-15 में 73,067 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 2022-23 में 2,54,799 करोड़ रुपये कर दिया है।

सूद ने बताया कि  यूरिया का स्वदेशी उत्पादन 2014-15 के 225 एलएमटी के स्तर से बढ़कर 2021-22 के दौरान 250 एलएमटी हो गया है। 2022-23 में उत्पादन क्षमता बढ़कर 284 एलएमटी हो गई है। नैनो यूरिया संयंत्र के साथ मिलकर ये यूनिट यूरिया में हमारी वर्तमान आयात पर निर्भरता को कम करेंगे और 2025-26 तक हम आत्मनिर्भर बन जाएंगे।

इस अवसर पर

  • किसान मोर्चा अध्यक्ष दीदार सिंह
  • महामन्त्री अवतार सिंह ढिल्लों
  • उपाध्यक्ष मनदीप सिंह पलसोरा
  • कुलविंदर सिंह काला
  • रूपिंदर सिंह राणा,
  • सचिव दलवीर आह बलबीर सिंह दरहुआ
  • जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, सरवन मनीमाजरा
  • बलविंदर सिंह खुदा जस्सू, सतिंदर सिंह सिधु पार्षद जिला प्रधान
  • महामन्त्री दीपक उनियाल धनास
  • संदीप सिंह मनीमाजरा गुरप्रीत सिंह, लाभ सिंह 
  • जरनैल सिंह, बलजिंदर सिंह

 व अन्य किसान मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 30 June, 2023

नशे की रोकथाम, तलाशी अभियान जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 30      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग –अलग सदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 1 पंचकूला इन्चार्ज उप.नि. आशिष कुमार नें अपनें टीम के साथ खडक मगोंली , पुराना पंचकूला में सदिग्ध स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई और पुलिस नें आने जानें वालें सदिग्ध वाहनो को भी चेक किया इसके साथ ही पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज आशिष कुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है जिसको समाज खत्म करनें के लिए आमजन के सहयोग की जरुरत है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे का सेवना करता है या नशे की खरीद फरोख्त करता है बारे सूचना तुरन्त पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचना दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

नशे के खिलाफ जागरुक करनें के लिए मैराथन आयोजित

  • नशे बारे सूचना पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 30      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर (कानून एंव व्यवस्था) के मार्गदर्शन में जिले में नशे रोकथाम हेतु हरियाणा उदय के तहत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा खेल-कूद, मोटरसाईकिल रैली व अन्य कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है इसी मुहिम के तहत पुलिस नें नशे के खिलाफ लोगो को जागरुक करनें हेतु मैराथन का आयोजिन किया गया । [i]मैराथन का मुख्य उदेश्य है कि लोगो अपनें शरीर को स्वस्थ रखें और किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि के सेवन से दूर रहें क्योकि युवा नशे की दलदल में घुसकर अपनी जिन्दगी को व अपने परिवार को बर्बाद कर लेता है । मैराथन में बच्चे, युवा, महिलाऐं तथा पुरुषो नें भाग लेकर नशे से दुर रहनें के लिए प्रण लिया

इसी दौरान थाना प्रभारी सेक्टर 5 निरिक्षक अजीत सिंह नें मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए लोगों को नशे से बचने और दूर रहने का संदेश दिया । मैराथन ताऊ देवी लाल स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरु करते हुए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के साथ- साथ सडक होते हए करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करके वापिस वही पर मुख्य द्वार पर समाप्त हुई  । इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें मैराथन में पहला स्थान प्राप्त करनें वालें धुव्र वासी सेक्टर 31 पंचकूला तथा दुसरा स्थान प्राप्त करनें वालें अंश को इनाम देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल, पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह, उप निरिक्षक मुकेश कुमार, जिला खेल अधिकारी पंचकूला तथा भारी संख्या में बच्चे तथा युवा उपस्थित रहे ।

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीए डायरेक्टरी का किया विमोचन

  • एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेंट किया स्मृति चिन्ह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

देश भर में 1 जुलाई को मनाये जाने वाले 75वें चार्टेड अकाउंटेंड्स (सीए) दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीए समुदाय को बधाई व्यक्त करते अपने निवास स्थान पर सीए डायरेक्टरी का विमोचन किया। । पार्लियामेंट एक्ट से पारित व गठित सीए समुदाय का सर्वोच्च संघ – दी इंस्टीच्यूट आफ चार्टेड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) चंडीगढ़ शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ सीए सदस्य व भाजपा दिग्गज नेता सीए संजय टंडन और चेयरमेन सीए विशाल पुरी की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिला और सीए प्रोफेशन के साथ साथ देशव्यापी आईसीएआई की समूची कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारियों से अवगत करवाया। इस मौके पर एसडी कॉलेज, सेक्टर-32 के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। आईसीएआई संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो कि देश भर के सीए के पेशे को विनियमित करने के लिये 1 जुलाई 1949 को अस्तित्व में आई थी।

मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान आह्वान किया कि देश की हेल्थ और वेल्थ यानी अर्थव्यवस्था में सीए समुदाय अपनी कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक पूर्ण तरीके से योगदान देते रहें। उन्होंनें कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने में सीए प्रोफेशनल्स का योगदान न केवल सहारानीय है बल्कि महत्वपूर्ण भी है। उत्तर भारत के कोने कोने से सीए की पढ़ाई के लिये सेक्टर 35 स्थित सीए भवन अध्ययनरत स्टूडेंट्स और प्रेक्टिसिंग सीए को ओर अधिक सुविधायें देने की दृष्टि से प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकुला में चार्टेड अकाउंटेंड्स सेंटर आफ ऐक्सीलेंस के लिये जगह निरधारित की जाये जिससे इस प्रोफेशन में नये आयाम स्थापित किये जा सके। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर संज्ञान लेते हुये कि वे जल्द ही इस दिशा में कदम उठायेंगें।

इस अवसर पर आईसीएआई चंडीगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष सीए अभिषेक सिंह चैहान, सचिव सीए प्रमोद वत्स, पूर्व चेयरमेन सीए अनिल कक्कड़, कोषाध्यक्ष विंसी चड्ढा, निकासा के चेयरमेन सीए रचित गोयल और जीएसटी कमेटी के चेयरमेन साहिल गर्ग शामिल थे। 

“अद्रा चढ़लई है तो बारिश होतई”

हमारे पुर्वजों और दादी नानियों का खगोल बोध हम सामान्य लोगों से बहुत आगे था और दूसरा ये कि सूर्य के तेज को शमन करने वाले उनके शत्रु राहु के नक्षत्र आर्द्रा में सूर्य धरती के लिए, मनुष्य जाति के लिए वरदान बनकर आते हैं। ये अंतर्विरोध भी समझना आवश्यक है।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पीयूष पयोधि, बिहार – 29 जून :

बचपन में नानी और दादी के मुंह से सुनता था कि “अद्रा चढ़लई है तो बारिश होतई” और सच में बारिश होती थी। आजतक बिना अपवाद इस नक्षत्र में सूर्य के आते ही बारिश देखी ही देखी है।

अब आर्द्रा चढ़ना क्या होता है ये तब समझ में आया जब ज्योतिष शास्त्र को समझना शुरू किया। निरयन सूर्य 21 जून को जब मिथुन राशि में संचार करते हुए आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इसे आर्द्रा चढ़ना कहते हैं। सूर्य का एक नक्षत्र में संचार की अवधि लगभग तेरह चौदह दिनों की होती है यानि जून का उत्तरार्ध और जुलाई के पहले तीन चार दिन तक सूर्य इस नक्षत्र में संचार करते हैं।

हमारे देश के लिए यह मान्यता है कि इस नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही धरती रजस्वला हो जाती हैं और बारिश होना निश्चित होता है। धरती बीज धारण के लिए तैयार हो जाती हैं। आर्द्रा के बाद सूर्य पुनर्वसु में 5 या 6 जुलाई को, पुष्य नक्षत्र में 20 जुलाई को, अश्लेषा में 3 या 4 अगस्त को, माध नक्षत्र में 17 अगस्त को, पूर्वा फाल्गुनी में 30 अगस्त को, उत्तराफाल्गुनी में 13 सितंबर को तथा हस्त नक्षत्र में 27 सितंबर को संचार करते हैं और ये अवधि सारी बारिश के लिए होती है। बारिश की शुरुआत आर्द्रा से होती है और ये अवधि किसानों के लिए इंद्र देव के स्वागत का अवसर होता है।

हम कृषिकारी लोगों के यहां इस नक्षत्र के स्वागतार्थ घर में सदियों से दाल भरी पूरी और खीर बनने का रिवाज है जो आज भी जारी है।

यहां दो बात बताना आवश्यक है। एक ये कि हमारे पुर्वजों और दादी नारियों का खगोल बोध हम सामान्य लोगों से बहुत आगे था और दूसरा ये कि सूर्य के तेज को शमन करने वाले उनके शत्रु राहु के नक्षत्र आर्द्रा में सूर्य धरती के लिए, मनुष्य जाति के लिए वरदान बनकर आते हैं। ये अंतर्विरोध भी समझना आवश्यक है।

हां ! जब भी बारिश होती है तो मीडिया इसे प्रकृति का कहर बताती है जबकि बरसात ईश्वर का वरदान है, इसे इसी रुप में लीजिए। प्रकृति के द्वारा धरती मां के श्रृंगार के इस अवसर को एंजॉय कीजिए।

आभास – अभिजीत सिंह

सुरेश नागपाल को जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 30      जून   :

स्थानीय कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंटी नारंग की सलाह पर सुरेश नागपाल को जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के महासचिव प्रकाश सैनी ने उन्हें बधाई दी है व एचएस लक्की व बंटी नारंग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे चण्डीगढ़ कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

मैं लाडला माँ चिंतपूर्णी दा…

श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ  द्वारा  मां भगवती चौकी का भव्य आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ. सेक्टर 24 द्वारा मां भगवती की पावन चौकी का आयोजन परम पूज्य सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की ज्योति प्रचंड कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद सौरभ जोशी, वाल्मीकि मंदिर कमेटी के प्रधान हाकम सरहदी, रामलीला कमेटी से जनक मंदिर कमेटी से उगेश शर्मा, अजय, पंडित विनोद और गणमान्य बंधुओ ने उपस्थिति दी। इस अवसर पर भजन गायक कार्तिक शर्मा, सनातनी ब्रदर्स एंड पार्टी द्वारा मां भगवती के भजनों का गुणगान किया।  इस अवसर पर मां भगवती के भजनों मैं लाडला माँ चिंतपूर्णी दा, तुहने ऐसी मौज लगाई कराती बल्ले-बल्ले,  करुणामई कृपामई मेरा दयामई राधे आदि से मां भगवती का गुणगान किया।


कार्यक्रम उपरांत आरती कर श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर केक का भोग लगा कर भक्तों में वितरित किया। बाद में अटूट भंडारा भी बरताया गया।

रक्षा मंत्री के दौरे से कार्यकर्ताओं में हुआ नई ऊर्जा का संचार : राकेश त्यागी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30    जून   :

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गत दिवस यमुनानगर भारत गौरव रैली में पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। उनका यह दौरा भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर गया। पहली बार रक्षा मंत्री यमुनानगर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं को लगा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं  के बीच से एक नेता उनके बीच उनका मार्गदर्शन करने पहुंचा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सुनने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम आदमी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से पहुंचे। यह बेचने वाले सभी कार्यकर्ता चाहे वह महिला या पुरुष थे, पूरे जोश में दिखाई दिए। हालांकि रक्षा मंत्री सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताने जनता के बीच पहुंचे थे, लेकिन साथ ही साथ देश की अस्मिता के सवाल पर उन्होंने जनता में जोश भरने का भी काम किया।

भाजपा नेता एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू आदि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिसीव करने एयर फोर्स स्टेशन सरसावा पहुंचे तो उन्होंने भी गर्म जोशी से से रक्षा मंत्री का स्वागत किया। इन नेताओं का कहना था कि रक्षा मंत्री ने भी इनसे मिलते समय कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और ठीक से इनके साथ बात करते हुए इन्हें पूरा समय दिया। उन्होंने बताया कि बहुत ही विन्रम एवं सरल स्वभाव के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश से आए हुए कुछ नेताओं के साथ बातचीत की और यमुनानगर के लिए रवाना हुए। इसी प्रकार यमुनानगर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने पर हरियाणा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, संजय बक्शी, रोशन लाल शर्मा, अनिल गौड़ तथा कंवर पाल राणा ने बताया कि रक्षा मंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री अनिल विज, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल आदि के मार्गदर्शन में उनको उत्साहित किया और उनका हौसला बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने यहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एक नए जोश से भर दिया है, जिससे कार्यकर्ता अब और उत्साह एवं एक नई उमंग के साथ जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। अन्य कार्यकर्ताओं का भी कहना था कि जिस प्रकार प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्र में हरियाणा गौरव रैली हो रही है इससे निश्चित रूप से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में एक नई उत्साह का संचार हुआ है।

अनिल विज ने फिर जनता दरबार शुरू कर हरियाणा की पीड़ित जनता की मानी, विश्व हिंदू तख्त ने जताया आभार

  • विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री से मुलाकात कर जताया आभार , विज को देंगे हिन्दू रत्न अवार्ड

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 30    जून:

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज गृह मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मुलाकत कर पीड़ितों की सुनवाई के लिए पुनः जनता दरबार शुर कर के पर उनका आभार जताया और अनिल विज को पौने तीन करोड़ लोगों की आवाज बताया और कहा कि पीड़ितों का दर्द अपना समझ ही अनिल विज उसका निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त जनता की आवाज अनिल विज को हिन्दू रत्न अवार्ड से नावजेगी।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख ने कहा कि जब अनिल विज ने दरबार बंद किया था तो सबसे पहले उन्होंने अनिल विज से पुनः दरबार लगाने की मांग की थी क्योंकि जनता की तकलीफों को ब्यूरोक्रेट्स नही बलिक अनिल विज जैसे इंसानियत की मूर्ति ही समझ सकते हैं। अनिल विज के दरबार के तुरंत इंसांफ की चर्चा मोदी, शाह, मोहन भागवत सहित जेपी नड्डा में तो है ही बल्कि हिंदुस्तान की जनता सहित विदेशों में भी अनिल विज के इंसांफ के डंके बजते हैं और जनता अनिल विज को हरियाणा की पोने तीन करोड़ जनता का संकटमोचक मानते हैं। यदि बीजेपी हाई कमान अनिल विज को हरियाणा में फ्री हैंड दे दे तो निश्चित तौर पर हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनना तय है।

विश्व हिन्दू तख्त गृह मंत्री अनिल विज के समर्थन में सदा खड़ी है और जल्द ही विश्व हिंदू तख्त जिसका गठन भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में हुआ उस तख्त की तरफ़ से अनिल विज का भव्य सम्मान जल्द होगा। इस मौके पर हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को जानकारी दी कि अंबाला रेंज के आईजी सिवास कविराज के नेतृत्व में नशे के व कबूतरबाजों के खिलाफ मुहिम छेडे हुए हैं और अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा भी नशे के खिलाफ व कानून की धज्जियां उड़ाने वालो के खिलाफ मुहिम छेडने पर गृह मंत्री का आभार किया क्योंकि ऐसे अधिकारियों का चयन गृह मंत्री के रूप में कर अनिल विज साबित कर रहे हैं कि विज एक ऐसे जौहरी हैं ।

पहली बारिश में ही बदहाल सड़कों ने खोली सरकारी दावों की पोल – दीपेन्द्र हुड्डा

  • सड़क में गड्ढे नहीं हैं, बल्कि गड्ढों में थोड़ी-थोड़ी सड़क नजर आ रही : दीपेन्द्र हुड्डा
  • हाइवे पर टोल की लूट और सड़कों की टूट-फूट की दोहरी मार झेल रही जनता : दीपेन्द्र हुड्डा
  • सरकार ने सड़कों की हालत सुधारने व गड्ढे भरने का ठेका जिस निजी कंपनी को दिया था वो खजाने को चूना लगाती रही पहली बारिश में ही बदहाल सड़कों ने खोली सरकारी दावों की पोल – दीपेन्द्र हुड्डा दीपेन्द्र हुड्डा
  • हरपथ एप पर शिकायतें और सड़कों पर गड्ढे ज्यों के त्यों पड़े हैं : दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30      जून   :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश भर में सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहली बारिश में ही बदहाल सड़कों ने सरकारी दावों की पोल खोल दी। तस्वीरें साफ बता रही हैं कि सड़क में गड्ढे नहीं हैं, बल्कि गड्ढों में थोड़ी-थोड़ी सड़क नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि BJP-JJP सरकार की नाकामियों के चलते प्रदेशभर की सड़कों का बुरा हाल है। आम जनता हाइवे पर टोल की लूट और सड़कों की टूट-फूट की दोहरी मार झेल रही है। अधिकांश जिलों में सड़कें बुरी तरह जर्जर व खस्ताहाल हो गई हैं, गड्ढों की वजह से वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बारिश के पहले सरकार ने दावा किया था कि इस बार लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है और जब तक बारिश चलेगी, तब तक सरकार सड़क न बना पाने का बहाना बनाती रहेगी। यानी एक बार फिर जनसुविधाओं के प्रति सरकार के असंवेदनशील रवैये का खामियाजा आम हरियाणावासियों को भुगतना होगा।

दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में टूटी हुई सड़कों की हालत सुधारने व सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने के नाम पर बड़ा घोटाला होने की आशंका जताते हुए कहा कि टूटी सड़कों की हालत सुधारने व सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने के नाम पर प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर 2017 को ‘हरपथ’ मोबाइल ऐप की शुरुआत कर गुरुग्राम की एक प्राइवेट कम्पनी को इसका ठेका दिया गया था। इस निजी कंपनी को सरकार हर महीने करोड़ों रुपयों का भुगतान भी करती थी। परंतु ख़बरों से पता चला है कि यह कंपनी फर्जी तरीके से सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रही थी, इस बात का खुलासा कैथल जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग ने खुद किया था। इतना ही नहीं, हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी माना था कि पिछले 7 सालों में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को इस ऐप के साथ लिंक नहीं किया जा सका, जो उनके विभाग का सबसे बड़ा फेलियर रहा।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिस कंपनी को सड़कें गड्ढामुक्त करने का ठेका दिया गया था वो एप पर फर्जी फोटो अपलोड करके गड्ढों को भरा हुआ दिखा कर शिकायत को बंद कर देती थी। इसके चलते असल में तो सड़क के गड्ढे भरते ही नहीं थे और लोग अपनी शिकायत लेकर कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे। सरकार ने इस योजना की घोषणा अपने 2020 के बजट में भी की थी, जो 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गई थी। एप की शुरुआत करते समय कहा गया था कि लोगों द्वारा ऐप पर सड़क के गड्ढे से जुड़ी शिकायत को कम्पनी 96 घंटों के भीतर दूर करेगी, यदि ऐसा नहीं हुआ तो कम्पनी पर एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाने की बात कही गई थी। इसके साथ ही जो नागरिक टूटी हुई सड़क की फोटो एप पर डालेगा। उसको सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में 100 रुपए की राशि देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक हरियाणा के किसी भी शख्स को ऐप पर टूटी सड़क के गड्ढों की फोटो डालने को लेकर प्रोत्साहन राशि के रूप में एक रुपया भी नहीं मिला। वहीं हरपथ एप बंद होने की कगार पर है और ऐप पर आने वाली शिकायतें सालों से लटकी पड़ी हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश से भारत जोड़ों यात्री हरियाणा में आए थे उन सभी ने यहाँ की जर्जर सड़कों का जिक्र किया।