आम आदमी तक थी स. प्रकाश सिंह बादल की पहुंच : कैप्टन अभिमन्यु

  • पूर्व मंत्री ने बादल के आवास पर जताया शोक, परिजनों को बंधाया ढांढस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि स्व. श्री बादल जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और आम आदमी तक उनकी पहुंच थी।

कैप्टन अभिमन्यु ने स्व. प्रकाश सिंह बादल के आवास पर जाकर उनके पुत्र सुखबीर बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल, मनप्रीत बादल व अन्य परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स. प्रकाश सिंह बादल एक किसान नेता थे। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भले ही स. प्रकाश सिंह बादल का क्षेत्र पंजाब रहा हो लेकिन पूरे देश में उनका नाम आदर सत्कार से लिया जाता रहा है।

लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। उन्होंने हमेशा सिद्धांतवादी राजनीति को प्राथमिकता दी।

मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

मिलगेट से लाहौरिया चौक तक रोड निर्माण को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने आज उपमुख्यमंत्री के निवास पर जाकर उनके जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा व आॅफिस सेक्रेटरी महावीर खर्ब को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग करते हुए कहा की मिलगेट क्षेत्र में हजारों की आबादी निवास कर रही हैं। पास में ही एयरपोर्ट और दिल्ली रोड है। यहां के वाशिंदे सरकार और नगर निगम को अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में देते है। फिर भी इस क्षेत्र के बाशिंदे जन सुविधाओं और खासकर रोड़ की बदहाली से परेशान है। भीम आर्मी जैसे जनसंगठनों के साथ मिलकर इस क्षेत्र के लोगों ने रोड़ निर्माण के लिए अफसरों से कई बार गुहार लगा चुके हैं और धरना तक लगा चुके है। लेकिन अफसर इस क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं रखते।

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला प्रधान बजरंग इन्दल,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, प्रदीप राजोरिया, विजय अठवाल, संतलाल अंबेडकर, रमेश राणा, मुन्ना वाल्मीकि,अनिल कुंडू, सतपाल सैनी, बलराज, कुलदीप भानखड़, मनोज भाटला आदि मौजूद थे। 

गुरुकुल यमुनानगर व सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया : डॉ एम. के. सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01   मई  :

गुरुकुल यमुनानगर, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी व बिलासपुर में आज लेबर डे, का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के सभी श्रमिक वर्ग के सदस्यों को बधाई दी गयी एवंम् उन्हें प्विद्यार्थियों द्वारा स्वंय तैयार किये गये  गुलदस्ते भेंट किये गये। आयोजन में सभी श्रमिक वर्ग के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ड्राइवर, कंडक्टर व सेवा क्षेत्र के सभी श्रमिकों को सम्मान किया गया।उनको फल बाँटे गये व जलपान कराया गया। विख्यात शिक्षाविद  डॅा0 एम0 के0 सहगल ने बताया कि दुनिया भर में 1 मई के दिन को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को शान से मनाते है। यह दुनिया के मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है और यह दिन हम सभी का मजदूरों के अनुकूल माहौल बनाए जाने के लिए प्रेरित करता है।

कई मजदूर संगठन 1 मई के दिन मजदूरो के अधिकारों की आवाज बुलंद करते है। ताकि मजदूर उत्पीड़न, न्यूनतम मजदूरी कानून और अप्रवासी मजदूरों को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके।चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कहकर मजदूर दिवस की शुरूआत अमेरिका में 1 मई 1986 को हुई थी। तब अमेरिका के मजदूर संघों ने मिलकर निश्चय किया कि 8 घंटे से अधिक कार्य नही करेंगे। डॅा0 रजनी सहगल ने कहा कि मजदूर का मतलब मिटटी पत्थर का काम करने वाला इंसान ही नही बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियों में कम्प्यूटर के आगे बैठने वाला और बैंको में काम करने वाला अथवा नौकरी करने वाला हर शख्स भी है। हर वो इंसान जो किसी संस्था या कंपनी के लिए काम करता है और बदले में उसे पैसे मिलते है। वह इस श्रेणी में आता है। एक मजदूर अपने दिन रात एक  करके किसी कंपनी या इमारत को खड़ा करता है ऐसे में उसके किये गए काम का मोल सिर्फ पैसे देकर नहीं चुकाया जा सकता है । डॉ रजनी सहगल ने  कहा कि मजदूर की मेहनत और सच्ची लगन को नमन करने और जश्न  मनाने का दिन है ये मजदूर दिवस। हम सभी को सदैव श्रमिक वर्ग के प्रति आदर और सम्मान प्रदर्शित करना चाहिए ।

इस अवसर पर सभी पदाधिकारी प्रिंसिपल आर एस वधवा, डा जी बी गुप्ता, शेली चौहान, गगन बजाज, कोऑर्डिनेटर्स और अध्यापक  उपस्थित रहे।

बरनाला के सुखप्रीत सिंह ने जूनियर फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता

  • खेल मंत्री मीत हेयर ने एथलीट सुखप्रीत सिंह को दी मुबारकबाद
  • जूनियर एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01मई  :

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जूनियर फेडरेशन कप में लड़कों के तीहरी छलांग (ट्रिपल जंप) मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुखप्रीत सिंह को मुबारकबाद दी है।

बरनाले जिले के गाँव पंधेर के सुखप्रीत सिंह ने थिरूवनामलाई (तमिलनाडु) में जूनियर फेडरेशन कप 15.76 मीटर तीहरी छलांग लगा कर स्वर्ण पदक जीता। जूनियर नेशनल चैंपियन बनने के इलावा सुखप्रीत सिंह ने अगले महीने दक्षिणी कोरिया में होने वाली जूनियर एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया।

मीत हेयर ने सुखप्रीत सिंह की इस उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुये भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय एथलीट की सख़्त मेहनत और उसके कोचों और माता-पिता को दिया।

खेल मंत्री ने आगे कहा कि बरनाला जिले के लिए भी गर्व वाली बात है कि एथलैटिक्स में थोड़े से समय के दौरान अकशदीप सिंह और दमनीत सिंह की उपलब्धि के बाद सुखप्रीत सिंह ने चमक बिखेरी है। तीनों उभरते एथलीटों के इवेंट भी पैदल तौर, थ्रोअर और जंपर अलग-अलग हैं।

‘‘जहरीले सांप’’ के बाद खड़गे के लिए प्रधान मंत्री मोदी अब ‘‘नालायक बेटा’’

मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘‘जहरीले सांप’’ से करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियांक खड़गे ने सोमवार को अपने पिता को देश के सर्वोच्च अधिकारी के धारक को ‘‘नालायक बेटा’’ बताया। प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा,‘‘जब आप गुलबर्गा आए तो आपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने के लिए कहा। आपने कहा कि दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा है। प्रधानमंत्री ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया, लेकिन बेटा अगर ऐसा नालायक होगा तो घर कैसे चलेगा।” मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी सफाई में कहा था, ‘‘यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंचा है, अगर इसका गलत अर्थ निकाला गया और किसी को दुख पहुंचा तो मैं इसके लिए विशेष खेद व्यक्त करता हूं। ’’ उन्होंने ने आगे कहा कि उनकी टिप्पणी व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के लिए नहीं थी। अब उनका बेटा भी ऐसा हि कुछ कहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष के पीएम मोदी पर जहरीले सांप के बयान के बाद बेटे ने कहा नालायक बेटा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को नालायक बताया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) कलबुर्गी/नई दिल्ली – 01 मई :  

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘जहरीले सांप’’ कहने वाले बयान के बाद अब उनके बेटे प्रियांक खरगे ने प्रधानमंत्री को ‘नालायक’ कहा है। प्रियांक पूर्व मंत्री रह चुके हैं और इस बार कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने अनुसूचित जाति समुदाय के लिए आरक्षण के बारे में भ्रम पैदा किया था।

प्रियांक खड़गे ने कर्नाटक चुनाव से पहले कलबुर्गी में पीएम मोदी की एक रैली के बाद उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मालखेड़ा में बंजारा समुदाय से बोलते हैं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनका बेटा दिल्ली में बैठा हुआ है। लेकिन वो ऐसे नालायक बेटे का क्या करें। ऐसे नालायक बेटे के साथ अपना घर कैसे चलाएँ। प्रियांक खरगे ने कहा कि खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताकर पीएम ने बंजारा समुदाय के लिए ही आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रियांक खड़गे के इस बयान पर आपत्ति जताई है। कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी को नालायक बेटा कहकर प्रियांक खड़गे अपने पिता  मल्लिकार्जुन खड़गे से भी आगे निकल गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने आगे कहा, “हम जो कह रहे हैं वह यह है कि उन्होंने (प्रधानमंत्री) खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया और आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा किया। क्या बंजारा समाज के साथ अन्याय नहीं हुआ? शिकारीपुरा (शिवमोगा जिला) में येदियुरप्पा के घर पर पत्थर क्यों फेंके गए? कलबुर्गी और जेवरगी में बंद क्यों मनाया गया? आज आरक्षण को लेकर भ्रम की स्थिति है।” 

सिद्धारमैया सरकार में मंत्री रहे प्रियांक ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपनी पिछली यात्रा के दौरान कहा था कि वह कोली समुदाय और कबालीगा और कुरुबा समुदायों के बेटे हैं। आज वह खुद को बंजारा समुदाय का बेटा कहते हैं।”

अपने कार्यकाल के अंत में, भाजपा सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने के लिए एक विधेयक पारित किया। सरकार ने कहा कि एससी (लेफ्ट) का आंतरिक आरक्षण अब छह प्रतिशत, एससी (राइट) का 5.5 प्रतिशत और अन्य एससी का 5.5 प्रतिशत है।

भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट के निवास स्थान पर सैंकड़ों लोगो ने मन की बात कार्यक्रम मे भाग लिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01   मई  :

भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बनकट में उनके निवास स्थान पर र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुना गया  ,लोगो ने बढ़ चढ़कर पूरे जोश के साथ कार्यकर्म सुना व 100 वां एपिसोड सफलतापूर्वक पूरे होने पर लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की।मन की बात कार्यक्रम ने देश  की कीर्ति सयुक्त राष्ट्र तक बढ़ाई है , मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए क्षेत्र में उत्साह सा माहौल रहा सुबह 11 बजे से सुबह 11. 30 बजे तक सड़के व गलियां लगभग सुनसान रही सभी लोग रेडियो तथा टी वी के सामने बैठे रहे, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने अपने छछरौली स्थित कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी

 इस दौरान शक्तिकेंद्र प्रमुख नसीब सिंह आर्य व भाजपा जिला आईटी सह प्रमुख सुमित बख्शी, भाजप जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सुशील कुमार,पंकज गर्ग, गौरव मंगला,पंकज मंगला,अभिनव, लक्ष्मीचंद,राजेश,जोनी, श्यामलाल, व सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 3 से 5 मई तक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01   मई  :

मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट की एक विशेष बैठक ट्रस्ट की ट्रस्टी व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद के निवास स्थान पर हुई।

इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे। मलिक रोज़ी आनंद ने बताया की यह बैठक 3 मई से 5 मई तक होने वाले इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर की गई हुई यह टूर्नामेंट तेजली स्टेडियम में होगा। इस दौरान 15 -15 ओवर के मैच खेले जाएंगे और इस प्रतियोगिता में जिले के आठ स्कूल हिस्सा लेंगे तथा यह मैच नॉक आउट होंगे।

उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट मलिक साहब की याद में करवाया जाता है तथा बच्चो के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास करना इन टूर्नामेंट का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे मोबाइल गेम्स में बहुत ज्यादा रूचि दिखा रहे है जिससे उनका शारीरिक विकास तो रुक ही रहा है साथ ही मानसिक विकास पर भी गहरा आघात हो रहा है । उन्होंने बताया कि कुछ युवा नशे की चपेट  में बहुत तेजी से आ रहे है औऱ इसी की रोक थाम के लिए हम ये टूर्नामेंट्स करवाते है।मलिक ने बताया कि हमारे बच्चे गलत दिशा में ना जाकर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले जिससे वे अपनी दिनचर्या को अच्छी दिशा में ले जाया जा सके।

उन्होंने कहा कि मेरा और मलिक साहब का हमेशा से यही मानना था कि हमारे देश के युवा की अगर दशा और दिशा ठीक रहेगी तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से आज युवाओं को सही दिशा देने के प्रयास में लगी हुई है। कर्मशील मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ही सपना है कि हरियाणा का युवा अपने देश व प्रदेश का नाम पुरे विश्व में रोशन करें। इन बातों को भी ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। 

इस बैठक में हरितम शर्मा, गौरव दत्त, रचित शर्मा, प्रिंस, शक्ति अरोड़ा, अनिल ठकराल, नवीन गुलाटी, जगदीश बब्बर, दीपाल सरकार, सतीश दुबे, नीरज शर्मा, नरिंन्द्र यादव, गीता कपूर, सावित्री छेत्रि, रीतू कश्यप, दिव्या सिंघल, नम्रता नागी आदि मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 01 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 मई 2023 :

aries
मेष/aries

01 मई 2023 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 मई : 2023

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

01 मई : 2023

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 मई : 2023

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 मई : 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 मई : 2023

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 मई : 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 मई : 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 मई : 2023

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 मई : 2023

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 मई : 2023

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 मई : 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। एक ऐसा वक़्त जब नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 01 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 मई 2023 :

Mohini Ekadashi 2022 vrat date importance and significance
मोहिनी एकादशी व्रत

नोटः आज मोहिनी एकादशी व्रत है : मोहिनी एकादशी का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। लोग इस दिन को बहुत खुशी और खुशी के साथ मनाते हैं। सनातन शास्त्रों के अनुसार, यह माना जाता है कि मोहिनी एकादशी के इस शुभ दिन पर, भगवान विष्णु राक्षसों से अमृत कलश प्राप्त करने के लिए एक अप्सरा (अप्सरा) के रूप में प्रकट हुए थे।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रिः काल 10.10 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांय कालः 05.51 तक है, 

योगः धु्रव़ प्रातः काल 11.44 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः सिंह,

 राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, सूर्यास्तः 06.52 बजे।