वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनाइजेशन चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा ‘शान पंजाब दी’ समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03     मई  :

कमलजीत सिंह पंछी, अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर -17 एकेएम रिसॉर्ट्स जीरकपुर में वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनाइजेशन चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित पंजाबी अचीवर्स को सम्मानित करने के लिए ‘शान पंजाब दी’ समारोह के दौरान सामाजिक सेवाओं के लिए पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पंछी को विशिष्ट अतिथि अनमोल गगन मान, कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार, पदम विक्रमजीत सिंह साहनी सदस्य संसद विश्व पंजाबी संगठन के अध्यक्ष, और रूपिंदर सचदेवा, अध्यक्ष चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा सम्मानित किया गया। श्री बनवारी लाल पुरोहित माननीय राज्यपाल पंजाब और प्रशासक चंडीगढ़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।


पंछी ने कहा कि यह समाज के प्रति सराहनीय कार्य के लिए प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में सर्वोच्च प्रशंसा है और इस तरह के सम्मान के लिए उनकी सामाजिक सेवाओं की सराहना करने के लिए चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष और सदस्यों को ईमानदारी से धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि वह लोगों की सेवा करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे जिससे उन्हें पूर्ण संतुष्टि मिलती है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एलसी अरोड़ा ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य मानवता के लिए उनकी सेवाओं के लिए अपने अध्यक्ष को मिले इस सम्मान पर गर्व महसूस करते हैं।

Rashifal

राशिफल, 03 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 मई 2023 :

aries
मेष/aries

03 मई 2023 :

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 मई 2023 :

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 मई 2023 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 मई 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 मई 2023 :

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 मई 2023 :

अपनी सेहत का ख़याल रखें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 मई 2023 :

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 मई 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 मई 2023 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 मई 2023 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 मई 2023 :

चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 मई 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 03 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03 मई 2023 :

प्रदोष व्रत 2022: सावन में कब है पहला प्रदोष व्रत? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त  और पूजन विधि
आज प्रदोष व्रत है

नोटः आज प्रदोष व्रत है। हिन्दू कैलेंडर की तिथियों के अनुसार तेरहवें दिन यानी त्रयोदशी के दिन प्रदोष होता है। यह तिथि हर महीने में दो बार आती है- पहली शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में। त्रयोदशी अथवा प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिवशंकर की पूजा की जाती है। इस दिन शिवजी के साथ-साथ मां पार्वती और नंदी की पूजा भी की जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार त्रयोदशी अर्थात् प्रदोष का व्रत करने से मनुष्य सदा सुखी रहता है, शिव का ध्यान करने से उसके सभी पाप धुल जाते है तथा उसे शिव धाम की प्राप्ति होती है। प्रदोष व्रत करने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः काल 11.50 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त, रात्रि कालः 08.56 तक है, योगः हर्ष प्रातः काल 11.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.43, सूर्यास्तः 06.54 बजे।

लेबर डे पर मानी गई मांगे, कर्मचारी हुए खुश

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02    मई  :

मजदूर दिवस के मौके पर चनङीगढ के स्वास्थय अधिकारी डाॅ विनय मोहन ने सैक्टर 48 ओपन गार्डन में लायंस कम्पनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे , इस कार्यक्रम में लायंस कम्पनी के जरनल मैनेजर, executive सदस्य बृजपाल, त्रिलोचन,अर्जुन, मजींत, मौजूद रहें, डाॅ विनय मोहन ने कर्मचारियों को 12 सीएल , 3 गजटेड छुट्टी,और चार पांच दिनों में जो एरियर पिछले साल का रूका हुआ एरियर जल्द ही दिए जाने का आश्वासन दिया ।

ब्राह्मणो के तिलक जनेऊ की रक्षा गुरु तेग बहादुर ने शीश देकर की : वीरेश शांडिल्य

  • गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल सोसायटी के संस्थापक संत बाबा हरदेव सिंह गरीब साहिब को दी वीरेश शांडिल्य ने श्रद्धाजलि, शांडिल्य को करनैल सिंह गरीब ने सिरोपा भेंट किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02    मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहब में गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल सोसायटी के संस्थापक बाबा संत हरदेव सिंह गरीब को उनकी तीसरी बरसी पर श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर संत बाबा हरदेव सिंह के पुत्र सरदार करनैल सिंह गरीब ने वीरेश शांडिल्य को सिरोपा भेंट किया। शांडिल्य ने बाबा संत हरदेव सिंह गरीब की बरसी पर आई सैंकड़ो की तादाद में सिख संगत को कहा कि बाबा हरदेव सिंह एक रूह थे,एक पवित्र आत्मा थे या यूं कहें कि संत हरदेव सिंह एक पीर-फकीर थे जिनका जन्म 1913 में समाज की भलाई व आपसी भाईचारे को मजबूत व छुआछूत को मिटाने के लिए हुए और उन्होंने पहली पातशाही गुरुनानक देव जी के नाम से विश्व स्तर पर गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल सोसायटी बना समाज को रोशनी दी । शांडिल्य ने बताया कि संत हरदेव सिंह गरीब के सुपुत्र सरदार करनैल सिंह गरीब भी पिता की सोच पर पहरा दे रहे और हिन्दू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्मों को एक मंच पर लाकर समाज से भेद भाव,जात पात मिटा रहे हैं और विश्व स्तर पर गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल संस्था को चला पहली पातशाही की सोच का प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा संत हरदेव सिंह जैसे महापुरुष सदियों में जन्म लेते हैं। वही एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह श्री गुरु ग्रंथ साहब की पवित्र हाजरी में कहना चाहते हैं कि देश का ब्राह्मण व सनातनी कभी नोवे गुरु श्री तेग बहादुर व दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जिन्होंने ब्राह्मण समाज के तिलक व जनेऊ की रक्षा करते अपना शीश दिया व दसवें गुरु ने हिंदुओ की रक्षा करते हुए अपना सरवंश परिवार कुर्बान कर दिया इसलिए वो सिख समाज के लिए खून का कतरा कतरा देने को तैयार , सिख समाज के लिए बंद बंद कटवाने के लिए तैयार हैं। यदि गुरु तेग बहादुर व गुरु गोबिंद सिंह न होते न ब्राह्मण होता न हिन्दू होता इसलिए 10 गुरुओं को उनका नमन । इस मौके पर बीएस बिंद्रा, टीपी सिंह, सुदर्शन सहगल, अशोक बरतिया सहित भारी तादाद में सभी धर्मों के लोग संत बाबा हरदेव को श्रद्धाजलि देने पहुँचे । इस मौके पर संत बाबा लखा सिंह नानकसर केलरा, अमेरिका से आएँ रागी अमरजीत सिंह तान, संत बाबा गुरदेव सिंह नानकसर चंडीगढ़, जत्थेदार गुरचरण सिंह शाहकोटी, रोशन सिंह सागर सहित कई रागियो ने कीर्तन किया । इस मौके पर करनैल सिंह गरीब ने कई सामाजिक संस्थाओं के लोगो को सिरोपा दिए । शांडिल्य ने कहा करनैल सिंह गरीब ने जो सेवा करोना काल मे सभी धर्मों के लोगो की की वो उनकी देंन समाज नही दे सकता ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पचास दिन पूर्व योग महात्सव कार्यक्रम आयोजित

  • 15,000 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर रचा इतिहास

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02    मई  :

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के 50 दिन शेष रहने के अवसर पर शहर के भवानी निकेतन शिक्षा समिति के खेल मैदान में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में 15 हजार से भी अधिक लोगों ने 45 मिनट का योग एक साथ किया और जयपुर शहर के हर उम्र के उत्साही योगप्रेमियों ने एक इतिहास रच दिया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, राजस्थान की धरती से जुड़े सांसदों, स्थानीय मेयर, प्रदेश सरकार के आयुष से जुड़े अधिकारियो, स्थानीय योग-संस्थाओं के ओजस्वी योग साधक उपस्थित थे।

आयुष मंत्रालय के तहत कार्यरत स्वायत्त संस्था मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के साथ मिलकर तथा राजस्थान सरकार, स्थानीय अधिकारियों और योग से जुड़े स्थानीय संस्थानों के सक्रिय सहयोग से यह आयोजन किया। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री , कैलाश चौधरी, केंद्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई के साथ-साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने हजारों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर योग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इस विशाल महोत्सव में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल, कलराज मिश्र ने कहा, योग और आयुर्वेद का सदियों पुराना इतिहास है। योग का सबसे पहला उल्लेख सबसे पुराने पवित्र ग्रंथों में से एक ऋग्वेद में मिलता है। यह आध्यात्मिक अनुशासन एक सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित है जिसका उद्देश्य शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। कोविड-19 के कठिन समय से गुजर रही दुनिया को योग और आयुर्वेद ने महामारी को नियंत्रित करने में मदद की है। हमारे  प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी की दीक्षा और प्रेरणा पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। तभी से पूरा विश्व उत्साह और उल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। मैं योग के 50वें काउंटडाउन के इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं गुलाबी नगरी जयपुर में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयुष मंत्रालय को बधाई देता हूं।

भवन विद्यालय, न्यू चंडीगढ़ में मजदूर दिवस समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02    मई  :

भवन विद्यालय, न्यू चंडीगढ़ ने 1 मई, 2023 को बड़े उत्साह के साथ मजदूर दिवस मनाया। स्कूल के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मेहनती स्टाफ सदस्यों की सराहना और आभार व्यक्त करने के लिए स्कूल में एक विशेष सभा आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की गायन मंडली द्वारा दिल को छू लेने वाले गीत के साथ हुई, जिसमें मदद करने वाले कर्मचारियों के समर्पण और अथक प्रयासों के लिए सराहना व्यक्त की गई। इसके बाद छात्रों द्वारा एक भूमिका-नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम के महत्व और श्रमिक वर्ग के योगदान को पहचानने की आवश्यकता को दर्शाया गया।

हिंदी के शिक्षक  जसपाल चौधरी ने श्रम दिवस के महत्व पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें श्रम की गरिमा और श्रमिकों के समान अधिकारों की आवश्यकता पर बल दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल  इंद्रप्रीत कौर ने छात्रों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सहायक कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने सहायक कर्मचारियों को उनकी समर्पित सेवा के लिए कृतज्ञता के एक संकेत के रूप में सराहना की।

कुल मिलाकर, मजदूर दिवस समारोह एक बड़ी सफलता थी, और इसने छात्रों में स्कूल को सुचारू रूप से चलाने वाले गुमनाम नायकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना पैदा करने में मदद की।

भाजपा सरकार हरियाणा में सबसे अधिक बुढ़ापा पेंशन प्रदान करके सराहनीय कार्य कर रही है : कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02    मई  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपने जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव चाहड़ो, शाहपुरा,मामली,अरनौली, सलेमपुर बांगर, तेलीपुरा आदि बहुत से गांवों में पहुंचे,सभी गांवों से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की योग्य व ईमानदार भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपलब्धियों के सामने अब कोई टिकने वाला नही है, सरकार वो ही सही होती है जो जनहित की बात करे,भाजपा हरियाणा सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा केन्द्र सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों की गेहूं,जीरी, सरसों,बाजरा,सुरजमुखी, मक्का आदि बहुत सी फसलों को एम एस पी पर खरीद कर रही है, देश में सर्वाधिक बुढ़ापा पेंशन हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही है,सभी सरकारी सुविधाएं व योजनाएं बिना भेदभाव के सभी नागरिकों के लिए बनाई जा रही है, वर्तमान भाजपा सरकार के समय किसान भाईयों को पोपुलर लकड़ी का रेट लगभग 1600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है व बहुत सी बार पोपुलर लकड़ी का रेट इससे भी ऊंचा चला जाता है।

भाजपा सरकार ने प्लाईबोर्ड के नए लाइसेंस देकर नई प्लाईबोर्ड की फैक्ट्रियों को लगाने का कार्य किया है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है व किसान भाईयों की पोपुलर लकड़ी का दाम भी अच्छा मिल रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की ओर से अंत्योदय परिवारों व व्यापारी समुदाय के कल्याणार्थ एक और पहल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति तथा दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा पोर्टल शुरु किया है। सीएससी सैंटर पर जाकर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में ‘दयालु’ योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत एफआईडीआर के अनुरूप सत्यापित 1.80 लाख रुपए वार्षिक तक की आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी।भाजपा सरकार के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है,

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, शक्ति केन्द्र प्रमुख रमेश चाहडो, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू, सरपंच ठाठ सिंह,ब्लाक समिति सदस्य सतबीर सिंह भासी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील तेलीपुरा,काला राम सलेमपुर, सतपाल मामली , सरपंच संदीप सलेमपुर, सरपंच कंवरपाल चाहडो, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव फेरूवाला, सन्नी मलिक, राजपाल, जगदीश , प्रदीप,नैब सिंह, रिंकू बिहाना, धर्मबीर फेरूवाला व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

झूठी वाहवाही लूटने व लोगों को गुमराह करने केलिए मिल गेट पर दिया जा रहा धरना : जजपा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

  जननायक जनता पार्टी के हलका अध्यक्ष रवि आहूजा ने दावा किया है कि मिल गेट रोड के निर्माण को लेकर इसी सप्ताह टेंडर ओपन हो जाएगा और उसके अगले दो दिनों में मंजूरी का लेटर भी आ जाएगा। जिसके उपरांत मिलगेट रोड बनना शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि यह बात विपक्षी दलों के संज्ञान में है और अब केवल झूठी वाहवाही लूटने व लोगों को गुमराह करने के लिए धरना व आमरण अनशन जैसे प्रोपगंडे रचे जा रहे है।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इनेलो केवल अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए इस तरह के झूठे धरने लगाकर लोगों को गुमराह कर कर रही है। हिसार की जागरूक जनता अब उनके इस तरह के किसी झूठे बहकावे में नहीं आएगी।

जजपा नेता ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे और उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया था। पहले मिलगेट रोड मार्केटिंग बोर्ड के अधीन था, जो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से अब पीडब्ल्यूडी के अधीन हो गया है। जिसके उपरांत इस रोड को बनाने के कार्य में तेजी से कार्य हो रहा है और इसी सप्ताह रोड निर्माण का टेंडर जारी करवाकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

मिल गेट रोड का निर्माण जल्द शुरू न होने पर दी पीडब्ल्यूडी कार्यालय  के घेराव की चेतावनी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

लाहौरिया चौक से लेकर मिल गेट तक की सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का मिल गेट मुख्य चौक पर धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता सुरेश शर्मा ने की। आज जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेन्द्र सूरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्वनी शर्मा, कृष्ण सिंगला, स्नेहलता निंबल, संतोष जून, पराग शर्मा, विरेंद्र नरवाल व योगेंद्र बामल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि मिल गेट की बदहाल सड़क क्षेत्र की जनता के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन हादसे होते  रहते हैं, जिसको लेकर अब क्षेत्र की जनता का धैर्य जवाब दे चुका है। इसलिए प्रशासन व सत्ताधारियों को समझ लेना चाहिए कि यदि सड़क का जल्द ही निर्माण शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी विधायक, मेयर व प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर सूबे सिंह पहलवान, बलराज, पृथ्वी घिराईया, दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सुंदर सैनी, अनिल कुंडू, सुशील सिसरिया, बबलू यादव, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद शादी लाल यादव, निर्मला सैन, गिन्ना नागर, केला देवी, ओमप्रकाश पुजारी, संदीप पंडित व संदीप सिहाग आदि मौजूद थे।