आरएसएस, बीजेपी, जेजेपी और इनेलो छोड़कर 2 दर्जन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

  • किसान यूनियन के दर्जनभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03     मई  :

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी में बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी और इनेलो के साथ-साथ आरएसएस और अलग-अलग संगठनों के नेताओं के आने की झड़ी लग गई है। इसी कड़ी में आज दर्जनभर और नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

ओबीसी नेता कलावती सेन (पूर्व प्रत्याशी, इनेलो, थानेसर विधानसभा) ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की। इनके साथ सोनीपत आरएसएस सह-कार्यवाह अनुज जैन, बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री पुष्पेन्द्र योगी,  सोनीपत बार एसोसिएशन सचिव वीरेंद्र दूहन, जेजेपी बैकवर्ड सेल जिलाध्यक्ष सुरजीत बैरागी, भाजपा नेता राकेश सैनी (सुपुत्र, रोहतक से पूर्व पार्षद  बबलू त्यागी), वीरेंद्र सिंह सैनी, गौरव त्यागी, सुंदर सैनी, संजय सैनी, अशोक प्रजापति ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

ब्लॉक समिति मेंबर व किसान यूनियन के जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह वेदवाल, किसान यूनियन भिवानी के जिला प्रधान राकेश आर्य नीमड़ी, यमुनानगर किसान यूनियन के जिला सचिव कश्मीरी लाल सैनी, यमुनानगर किसान यूनियन के जिला उपप्रधान राजकुमार दड़वा, ब्लॉक समिति सिरसा के मेंबर मनप्रीत सिंह बरूवाली व इकबाल सिंह कंगनपुर, किसान यूनियन सिरसा की मेडिकल विंग प्रमुख डॉ. मलुक सिंह एवं अन्य सदस्यगणों ने कांग्रेस ज्वाइन की।

सभी नेताओं कांग्रेस की नीतियों, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधऱी उदयभान के नेतृत्व में आस्था जताई। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लगातार 36 बिरादरी के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जनता का रूझान बताता है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और विरोधी दलों में भगदड़ मची हुई है। नये साथियों के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। पार्टी में सभी को पूर्ण मान-सम्मान व स्थान दिया जाएगा।

इब्राहिम पुर के जंगल से खैर काटते तस्करों को वन विभाग ने मौके से किया गिरफ्तार

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 03     मई  :

वन विभाग की टीम ने छछरौली के गांव इब्राहिम पुर के वाइल्डलाइफ सेंचुरी एरिया के जंगल से दो खैर तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। विभाग ने कारवाई करते हुए दोनों तस्करों को कुरूक्षेत्र पर्यावरण कोर्ट में पेश कर दिया है।

 रेंज ऑफिसर छछरौली दिनेश पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सुचना मिली थी कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी  इब्राहिमपुर के जंगल में दो तस्कर खैर के पेड़ काट  रहे है। सूचना मिलते ही उन्होंने टीम का गठन किया। जिसमें  रेंज ऑफिसर दिनेश पुनिया,फारेस्ट गार्ड अजयपाल, वन दरोगा संजीव, वन दरोगा अनुज समेत करीब आधा दर्जन वन कर्मियों को शामिल किया गया।

टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति चोरी छिपे जंगल से पेड़ काट रहे हैं। वन विभाग की टीम नें मौके पर पहुंच दोनों खैर तस्करों को काब किया है। इसी दौरान इन दोनों व्यक्तियों खैर के कटे हुए दो पेड़ भी बरामद किए गए। दोनों खैर तस्करों की पहचान इब्राहिमपुर के नेक मोहम्मद व् शमशाद के रूप मे हुई है।

रेंज ऑफिसर वन विभाग छछरौली दिनेश  पुनिया नें बताया दोनों खैर तसकरो को वन विभाग की कलेसर हवालात मे रखा गया है। कल सुबह स्पेशल इंवायरमेंट कोर्ट कुरुक्षेत्र मे पेश किया जायेगा व् आगे की करवाही अमल मे लाई जाएगी.

जिले में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का करना पड़ रहा सामना : गुंदियान 

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 03     मई  :

ज़िले मे किसान को अपनी फसल में डालने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद को बंद कर दिया है। जिस कारण किसानों को परेशानी हो रही है। कोऑपरेटिव सोसायटी और इफको के सेंटर पर ही यूरिया मिल रहा है। जिनकी संख्या जिले में पहले ही बहुत कम है। जिस कारण सेंट्रो पर लंबी-लंबी लाइने लगती हैं और किसानों को कभी आधार कार्ड कभी पंजीकरण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान को अपने खेत में गन्ने और मक्के की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। लेकिन यूरिया ना मिलने के कारण किसान परेशान हो रहा है।

भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि यमुनानगर प्रशासन किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाए और जो प्राइवेट दुकाने प्लाईवुड फैक्ट्री से दूर हैं उन सभी दुकानों पर यूरिया खाद की सप्लाई की जाए। किसानों को कई कई किलोमीटर दूर यूरिया खाद लेने के लिए जाना पड़ता है। अगर समस्या का जल्द हल नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। यूरिया खाद की कमी को लेकर आज उधमगढ में मीटिंग की गई।

मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, दविंदर, रविंदर, सेवा सिंह, नवाब सिंह, जोगिंदर व रमन आदि मौजूद रहे।

पूजा छाबड़ा की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा व श्री रामलुभाया से भेंट:महत्त्वपूर्ण वार्ता

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 03मई  :

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान के तहत शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने 2 मई को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से भेंट की। पूजा ने सूरतगढ को जिला बनाए जाने संबंधी ज्ञापन में महत्वपूर्ण तथ्य दिये। 

👍 इससे पूर्व पूजा छाबड़ा राजस्थान में नये जिले बनाने व सीमाकंन करने वाली समिति के अध्यक्ष श्री रामलुभाया से भी मिली और ज्ञापन महत्वपूर्ण तथ्यों की फोटस्टेट सौंपी।  पुराना 44 वर्ष, 36 साल पुराने मांग पत्र,अखबार आदि की असली प्रतियां भी दिखाई। पूजा ने जानकारी दी कि सूरतगढ को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है और इसके बावजूद वंचित किया जाता रहा है। यह मांग आंदोलन चलने की जानकारी दी। जिले के लिए आधार क्षेत्र जनसंख्या आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।

  • पूजा छाबड़ा राजस्व मंत्री से मिलने पहुंची उनके जयपुर में न होने पर राजस्व सचिव से मिली। 
  • पूजा छाबड़ा जयपुर में है तथा सूरतगढ जिला बनाने जाने संबंधी गतिविधियों में सक्रिय है। 

सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए – बजरंग गर्ग   

अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर 5 मई को भव्य भजन कीर्तन, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 03     मई  :

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में 5 मई को पूर्णिमा के पावन पर्व पर भजन कीर्तन, छप्पन भोग व भंडारे के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की व अग्रोहा के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा-पाठ करने के उपरांत मीटिंग में कहा कि 5 मई को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भजन कीर्तन, माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमी परिवार सहित भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सरकार से बातचीत करके अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर का भव्य हॉस्पिटल 120 करोड रुपए की लागत से बन रहा था। कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने हां भी भर दी थी।

अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम करके आधारशिला मेडिकल कॉलेज ने रख दी गई थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि गरीब व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना ईलाज नहीं करवा सकता है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर ईलाज बाबत मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधा है। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों के कैंसर पीड़ित मरीजों को उसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज 267 एकड़ में बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज में हर रोज दूर-दूर से लगभग 3 हजार मरीज ईलाज करवाने आते हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए। सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देने से देश का वैश्य समाज व जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है जबकि कोरोना काल के समय में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा धाम में जो 280 कमरे व 10 हॉल बने हुए है उन सभी को कोविड सेंटर बनाकर मरीजों की रात-दिन सेवा करने का कार्य किया है जबकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है।

अग्रोहा में विशाल अग्रोहा धाम बना हुआ है जिसके साथ-साथ देश के हर नागरिक की आस्था जुड़ी हुई है। फोटो बाबत- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

विश्वविद्यालय में शोध के स्तर को और अधिक बढ़ाया जाएगा : प्रो. नरसीराम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 03     मई  :

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के नवनियुक्त कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय में शोध के स्तर को और अधिक बढ़ाया जाएगा।  समय की मांग के अनुसार वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया जाएगा।  विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और अधिक मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।  उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए माननीय राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में विश्वविद्यालय अग्रणी कार्य कर रहा है।  इस दिशा में और नई संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा।  उन्होंने सौर ऊर्जा दिवस के लिए भी बधाई दी।  प्रो. नरसी राम बिश्नोई अपना पदभार संभालने के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।  

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय रोजगारपरक कोर्सों को बढ़वा देने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।  तब से यह विश्वविद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है।  इस क्षेत्र में ए ग्रेड  प्राप्त करने वाला यह विश्वविद्यालय पहला विश्वविद्यालय है।  विश्वविद्यालय का एच इंडेक्स भी इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है।  फिलहाल विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान बन चुकी है तथा ए प्लस गे्रड मिल चुका है।  विश्वविद्यालय की शानदार यात्रा के लिए पूर्व कुलपतियों का आभार भी व्यक्त किया।  

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि शोध किसी भी विश्वविद्यालय का आधार बिंदू होता है।  गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में शोध की परम्परा रही है।  इस परम्परा को और आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक सुविधाओं, व्यवस्थाओं तथा आधारभूत ढांचे को विकसित किया जाएगा।  विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न फंडिंग ऐजेंसियों के साथ तालमेल किया जाए।  अधिक से अधिक फंडिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि धन की कोई कमी न रहे।  ह्यईज आॅफ डूईंग रिसर्चह्ण को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि शिक्षक और अधिक शोध के लिए प्रोत्साहित हों।  विश्वविद्यालय में पर्यावरण, धर्म तथा अन्य स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शोध केन्द्र तथा चेयर स्थापित करने की संभावनाओं पर गहन विचार किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि शोध ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्र व समाज के लिए उपयोगी हो।  उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों के साथ और बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।  महाविद्यालयों के साथ टीम जीजेयू को मजबूत किया जाएगा।  विश्वविद्यालय में पहले से ही वर्तमान समय की मांग के अनुरूप कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।  नई मांग के अनुसार नए कोर्स आरंभ करने पर भी विचार किया जाएगा।  

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया तेजी से बदल रही है।  राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों में एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ रहा है।  विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय स्तर को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों से एमओयू साइन किए जाएंगे।  नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव है।  विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप कोर्स तथा शैक्षणिक ढांचा स्थापित किया जाएगा।  

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान में यह विश्वविद्यालय नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड प्राप्त है।  इस ग्रेड को आगामी नैक मूल्यांकन के दौरान ए प्लस प्लसग्रेड लाने के लिए काम किया जाएगा।  विद्यार्थी विश्वविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं।  विद्यार्थियों के व्यक्तित्व तथा भाषा विकास के स्तर को सुधारने के लिए भी विशेष कार्य किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमैंट बढ़ाने की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।  प्रो. बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी, शिक्षक तथा गैरशिक्षक कर्मचारी मिलकर इस विश्वविद्यालय को बुलंदियों तक ले जाते हैं।  इस विश्वविद्यालय में शानदार वर्क कल्चर की परम्परा रही है।  उनका प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की हर आवश्यकता व मांग को नियमानुसार पूरा किया जाए तथा विश्वविद्यालय में सामंजस्य पूर्ण माहौल स्थापित किया जाए।  साथ ही अन्य संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किए जाएंगे।  उन्होंने विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए विश्वविद्यालय की हर विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी से और अधिक लगन व मेहनत का आह्वान किया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेन्द्र कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मनोज दयाल, चीफ वार्डन डा. विकास वर्मा, चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी, डीन फैकल्टी आॅफ ह्युमेनिटीज एंड सोशल साईंसिज प्रो. एन.के. बिश्नोई, उपनिदेशक जनसम्पर्क डा. बिजेन्द्र दहिया, प्रो. संदीप राणा, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. संजीव कुमार, डा. अनिल भानखड़, प्रो. संजीव माथुर, प्रो. राकेश बहमनी व प्रो. दलबीर सिंह उपस्थित रहे।

ये हैं नवनियुक्त कुलपति की शैक्षणिक उपलब्धियां

     प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लगभग 170 शोध पत्रों के प्रकाशन के साथ 22 पीएचडी शोध स्कालरों और 78 एमटेक शोधकतार्ओं का मार्गदर्शन किया।  उन्हें एनईएसए फैलोशिप अवार्ड (2021), सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार (एनईएसए-2015), डॉ. एस.ए. सालगारे का सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार 2019, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार (आईआईएफएस-2010) सहित पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने गुजविप्रौवि हिसार की कार्यकारी परिषद् व शैक्षणिक परिषद् के सदस्य के रूप में कार्य किया है। वे पीजीबीओएस और यूजीबीओएस, सीडीएलयू सिरसा जैसे शैक्षणिक निकायों के सदस्य, पीजीबीओएस डीसीआरयूएसटी, मुरथल, यूजीबीओएस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचकूला के सदस्य के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ/विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय शैक्षणिक और व्यावसायिक निकायों और समितियों के सदस्य हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने यूजीसी, एआईसीटीई तथा एचएससीएसटी जैसी फंडिंग एजेंसियों से विभिन्न आर एंड डी अनुसंधान परियोजनाओं को पूरा किया है। वे विश्वविद्यालय के कई शैक्षणिक निकायों के सदस्य रहे हैं। वे विश्वविद्यालय में कई संकायों के डीन रहे हैं।  उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से प्लांट फिजियोलॉजी में एमएससी और पीएचडी की डिग्री पूरी की थी।

मिल गेट रोड की खस्ता हालत को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाएगी मिल गेट सघर्ष समिति

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 03     मई  :

मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता बलराज सिंह ने की। आज कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र गंगवा, अश्वनी शर्मा, सुशील शर्मा, नरेश गोयल, राजपाल नैन, राजवीर सिंधु व रोडवेज के पूर्व महाप्रबंधक उदयवीर सिंह दुहन ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि हवाई जहाज के सपने दिखाने वाले विधायक व मेयर को मिल गेट सड़क की बदहाली दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि जो विधायक व मेयर शहर की सड़कों को ही दुरूस्त नहीं करवा सकते, उनसे शहर के विकास की आस करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि रोड नहीं बनाने के रोष स्वरूप संघर्ष समिति द्वारा 5 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण को लेकर दावे करने वाले जेजेपी नेताओं को बताना चाहिए कि सड़क का निर्माण करने वाला विभाग उपमुख्यमंत्री के अधीन है, ऐसे में अभी तक सड़क का निर्माण शुरू क्यों नहीं हुआ। सड़क के निर्मााण में देरी के लिए जेजेपी नेताओं को क्षेत्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इस अवसर पर सूबे सिंह पहलवान, आनंद शर्मा पूर्व पार्षद, पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान, पृथ्वी घिराईया, दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सोनू लंकेश, मनिंदर बिट्टा, अशोक शर्मा, हरी सिंह, सुशील सिसरिया, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद शादी लाल यादव, ओमप्रकाश पुजारी व संदीप सिहाग आदि मौजूद थे। 

हरियाणा में 63वें  “केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर” कोर्स का समापन समारोह

  • “नेशनल इंस्‍टीटयूट फॉर ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस” संस्‍थान भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, रामगढ;
  • हरियाणा में 63वें  “केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर” कोर्स का समापन समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 03     मई  :

             आज रामगढ़ पंचकुला में स्थित भा0ति0सी0पु0 बल के ‘’नेशनल इंस्‍टीटयूट फार ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस ‘’ संस्‍थान भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, (‍हरियाणा ) में 63वें ‘’केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर ‘’ कोर्स के समापन समारोह का आयोजन किया गया। श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, इस समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, कोर्स प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

            एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर. आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाला राष्‍ट्रीय स्‍तर का उत्‍तर भारत का महत्‍व पूर्ण संस्‍थान है, जो कि न केवल भा0ति0सी0पु0 बल अपितु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0 आर0एफ0, आर्मी, एन0सी0सी0 एवं भा0पु0से0 अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देता है । इस कोर्स में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न इकाइयों से आये हुए कुल 38 पदाधिकारियों ने भाग लिया जो दिनांक- 03.04.2023 से 03.05.2023 तक चलाया गया है ।

             इस कोर्स का उददेश्‍य बल कर्मियों को देश में आने वाली आपदाओं जैसे –रासायनिक, नाभिकीय, जैविक एवं परमाणु इत्‍यादि आपदाओं में घायल व्‍यक्ति को पहचानना उन्‍हे प्राथमिक उपचार देने  के लिए तैयार करना, आपातकालीन के दौरान आपदा में फसे हुए लोंगो  को बाहर निकालना , इसके उपचार हेतु  अस्‍पताल भेजना सिखाया जाता है ।   

            प्रशिक्षण समाप्त्‍िा के उपरांत भा०ति०सी०पु०बल के इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदाग्रस्‍त क्षेत्र एवं रीजनल रिस्‍पांस सेन्‍टरों में तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की आपदा आने पर तुरन्‍त प्रभाव से प्रतिक्रिया की जा सके और राहत एवं बचाव कार्य को अन्‍जाम दिया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले उप निरीक्षक राज कुमार 29वीं वाहिनी ने कोर्स  में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा उन्‍हें ट्राफी देकर सम्‍मानित किया। 

अंत में श्री ईश्‍वर सिंह, दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ने सभी पदाधिकारियों को कोर्स में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने इस संस्‍थान में जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है मुझे आशा है कि समय आने पर अपनी सिखलाई का अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल करेंगें। 

मिस इंडिया-2023 की फर्स्ट रनर-अप श्रेया पूंजा का संबंध है इस क्षेत्र से

  • उनका कहना है कि वह मनोरंजन और शो बिजनेस में नाम बनाना चाहती हैं अपना

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 03     मई  :

हाल ही में इम्फाल में आयोजित  मिस इंडिया-2023 सौंदर्य प्रतियोगिता के फिनाले में फर्स्ट रनर-अप रहीं श्रेया पूंजा की जड़ें इसी रीजन में हैं। उनके पिता संजय पूंजा एक पंजाबी होने पर गर्व महसूस करते हैं। उनके पूर्वज पाकिस्तानी पंजाब से थे जो विभाजन के बाद भारतीय पंजाब आ गए थे। उनकी मां भारती पूंजा हिमाचल से हैं। श्रेया और उनका परिवार फिलहाल दिल्ली में है।

श्रेया इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां भारती पूंजा और अपने पिता संजय पूंजा को देते हुए कहती हैं, “मेरी जीत में मेरे माता-पिता का अहम योगदान रहा। मेरी जीत का रास्ता आसान नहीं था। हालांकि, मेरे करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने मेरे विजन को सपोर्ट किया और जब भी आवश्यक हुआ मुझे ताकत दी और प्रोत्साहित किया।”

श्रेया अपनी कभी हार न मानने की भावना से ताकत प्राप्त करती हैं। “मेरा मानना है कि कभी हार न मानने की भावना ने मुझे मिस इंडिया-2023 का फर्स्ट रनर-अप का ताज जीतने में मेरी मदद की। यह एक ऐसा गुण है जिसे मैंने अपने व्यक्तित्व में शामिल किया है और यह निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो मुझे जीवन की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। मैं खुद पर लगातार काम करने और हर दिन अपना बैस्ट वर्जन विकसित करने में विश्वास करती हूं और इस पर मैंने पूरा फोकस रखा,” श्रेया ने कहा। 

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप स्थान जीतने पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए श्रेया ने कहा: “पिछले कुछ वर्षों में मैंने बहुत सारे प्रयास किए थे और आखिरकार इसे हासिल करने में सक्षम होने से मुझे पूर्णता का एहसास होता है। प्रयासों ने मेरी जीत को मान्यता दी है।

 मिस इंडिया की अब तक की जर्नी के बारे में श्रेया ने कहा, “मैंने 40 दिनों के इस सफर में हर दिन अपने आप को विकसित किया। प्रतियोगिता के साथ-साथ नई चीजें सीखती रही। शेड्यूल बहुत टाइट था और हमारा हर दिन अनुशासन में बीता। वहां हर किसी में कुछ न कुछ खास बात थी और सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिला। अब मैं बीते हुए हर पल को याद करती हूं।”

टाइटल की तैयारी कर रही युवतियों के लिए टिप्स देते हुए, श्रेया ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जो करते हैं उससे वास्तव में खुशी प्राप्त करें और छोटी अवधि की जीत या हार को अपने ऊपर हावी न होने दें।

भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे याद है, मुझे हमेशा ही कैमरे से प्यार रहा है! मुझे मनोरंजन और शो बिजनेस में गहरी दिलचस्पी है और 17 साल की उम्र से ही इस दिशा में काम कर रही हूं। मैं जल्द ही काम शुरू करने की उम्मीद करती हूं।”

डीएवी गल्र्स काॅलेज में सत्र के समापन पर यज्ञ का आयोजन किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03     मई  :

डीएवी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजय कपूर व सेवानिवृत प्रोफेसर आशा कपूर मुख्य यजमान रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यज्ञ ब्रह्मा धर्मेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डलवायी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि यज्ञ बहुत ही पवित्र कार्य है। जिसे एकाग्र भाव से करना चाहिए। उतनी ही एकाग्रता से परीक्षा की तैयारी करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले यज्ञ करने से कार्य की सफलता निश्चित हो जाती है। यज्ञ से पूर्व आचमन का अर्थ है, हम अपने हाथों से शुभ कार्य करें। वाणी से मीठा बोले, आंखों से शुभ देखें, पैरों से सद्मार्ग  पर चलें। उन्होंने मुख्य अतिथि विजय कपूर व आशा कपूर का स्वागत करते हुए कहा कि श्रेष्ठ पुत्र वहीं होता है, जो अपने पिता के आदर्शों को अपनाकर उसका प्रचार प्रसार भी कर रहे है। विजय कपूर ने कहा कि यज्ञ आयोजन डीएवी की परंपरा है।

यज्ञ के माध्यम से छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। डीएवी संस्था का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहं है, बल्कि एक अच्छा श्रेष्ठ इंसान बनाना है। विश्व का श्रेष्ठ ज्ञान हमारे वेदों में पाया जाता है। जिसमें मानव की हर समस्या का हल है। जब तक मानव अभिमान, ईष्या, अहंकार, अज्ञान का त्याग नहीं करता, वह तब तक सच्चा आर्य नहीं बन सकता। डीएवी काॅलेज के प्राध्यापक अध्ययन को अपना लक्ष्य मानते है, व्यवसाय नहीं। इसलिए डीएवी का नाम हमेशा अग्रणी रहा है।

डाॅ मीनू जैन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यज्ञ प्रार्थना के माध्यम से हम आप सभी के  परीक्षा में सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। छात्राएं जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफलता प्राप्त करें।

यज्ञ को सूचारू रूप से संचालित करने में कनवीनर डाॅ विश्वप्रभा, संगीता गोयल, डाॅ रंजना देवी ने सहयोग दिया।