बृजभूषण सिंह और रेसलर्स के बीच विवाद की इनसाइड स्टोरी

मई 2023 में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव होने थे जिसमें दीपेंद्र हुड्डा अपने आप को इस चुनाव में भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष भक्ति गीत के लिए अशोक दिखे क्योंकि नियम के मुताबिक कोई भी अध्यक्ष 3 कार्यकाल से अधिक कार्यकाल तक भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष नहीं रह सकता इसके कारण बृजभूषण सिंह उस  चुनाव को लड़ने की स्थिति में नहीं थे लेकर ब्रज भूषण सिंह ने एक चाल चल दी जिसके तहत इस पद के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम आगे कर दिया जिसकी वजह से दीपेंद्र होता एक बार फिर कुर्सी खिसकती नजर आई लेकिन सरकार ने मई 2023 में प्रस्तावित चुनाव को एक अस्थाई कमेटी का गठन कर डाल दिया इसके इसके बाद राजनीतिक द्वन्द शुरु हुआ और भारतीय पहलवानों को मोहरा बनाकर राजनीतिक षड्यंत्र का खेल शुरू हुआ क्योंकि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं

आरोप सही साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा : बृजभूषण सिंह

शक्ति/पाठक, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06 मई :

आजकल एक बार फिर दिल्ली के जंतर मंतर पर वैसी ही चहल-पहल नजर आ रही है जैसे कि कभी दिल्ली के चारों बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय हुआ करती थी पिछले कुछ दिनों पहले ट्रक दिल्ली के चारों तरफ के बॉर्डर राजनीतिक पर्यटन स्थल बने हुए थे उसी प्रकार इन दिनों जंतर मंतर एक राजनीतिक पर्यटन का केंद्र बना हुआ है इस केंद्र का मुख्य आकर्षण वैसे तो भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया विनेश फोगाट और साक्षी मलिक है लेकिन इन्हें पर्यटक उपकरण बनाने वाले जिनको राजनीतिक गिद्ध की संज्ञा दी जा सकती है।  

उन्होंने बनाया है हो सकता है कि भारतीय पहलवानों की कुछ समस्याएं नहीं होंगी लेकिन उनका राजनीतिक दुरुपयोग कर देश के राजनीतिक गीत जंतर मंतर के आसपास इस तरह मंडरा रहे हैं जैसे देश की बहुत बड़ी समस्या का समाधान जंतर-मंतर से ही होगा विवाद भारतीय पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के बीच का है लेकिन इसके कई पहलू हैं जिनके विस्तार से जानना आवश्यक है।

 घटनाक्रम 2011 से जब भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जम्मू-कश्मीर के दुषयंत शर्मा जीते हैं धन्यवाद नहीं से शुरू होता है हरियाणा कुश्ती संघ व कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा को यह बात हजम‌ न होने पर विवाद दिल्ली उच्च न्यायालय तक जाता है और न्यायालय के आदेश पर बनाया जाता है जिसमें दीपेंद्र हुड्डा राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनना चाहते थे लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी मैं थे तथा मुलायम सिंह यादव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दीपेंद्र हुड्डा को चुनाव नहीं लड़ने दिया और ब्रज भूषण सिंह राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने बृजभूषण समाजवादी पार्टी के सांसद थे तथा केंद्र में समाजवादी पार्टी समर्थित कांग्रेस की सरकार थी उसके कारण दीपेंद्र हुड्डा को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा और बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने उसके बाद लगातार तीनों कार्यकाल 2012 2015 और 2019 में जीते रहे वर्ष 2014 में वापस भाजपा में आ गए क्योंकि घर भूषण सिंह राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे पूर्व में भी भाजपा के सभी सदस्य थे 2014 के बाद ब्रज भूषण सिंह को भाजपा के सत्ता पर काबिज होने के बाद सत्ता का समर्थन मिलता रहा तस्वीर दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनते रहे ब्रज भूषण सिंह का कार्यकाल भारतीय कुश्ती संघ में सबसे सफलतम कार्यकाल कहा जाता है क्योंकि इन्हीं के कार्यकाल में ओलंपिक गेम राष्ट्रमंडल खेल इत्यादि में भारतीय खिलाड़ी पदक प्राप्त करते रहे।

पहलवानों के प्रदर्शन ने लिया राजनीतिक रंग

भारतीय खेलों में खिलाड़ियों के चयन को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं सन 2016 में ऐसा ही व्यवहार सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच रहा जोकि न्यायालय तक गया इस विवाद को भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच का विवाद बना लिया गया था क्योंकि सुशील कुमार हरियाणा के से और नरसिंह यादव उत्तर प्रदेश के थे कमोवेश यही स्थिति आज है आज विवाद प्रदेशों पर जातिगत हो गया है और हाल में चल रहे विवाद को जातिगत देते हुए जाट राजपूत के बीच का विवाद बना दिया।

विवाद तब बढ़ गया जब WFI ने नवंबर 2021 में नए नियमों के साथ कहां की सभी खिलाड़ियों को नेशनल खेलना और ट्रायल देना जरूरी है चाहे वह ओलंपिक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेंडल ही क्यों ना कि जीते हो तथा सभी राज्यों के लिए एक कोटा भी नहीं धारित कर दिया इसके कारण राष्ट्रीय कुश्ती संघ और हरियाणा कुश्ती संघ मैं टकराव होने लगा हरियाणा कुश्ती संघ के विरोध के बावजूद राष्ट्रीय कुश्ती संघ ने नियमों में कोई शिथिलता नहीं दी इसके कारण विवाद को बढ़ते हुए देखकर हरियाणा कुश्ती संघ को भंग कर दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटा दिया तथा रोहतास इनको अध्यक्ष बना लिया नए नियमों के विरोध में बजरंग पूनिया नीलेश होगा और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने गुजरात में आयोजित नेशनल के और नई दिल्ली में हुए ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लिया दिसंबर 2022 में wi-fi ने घोषणा की जिन खिलाड़ियों ने सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया है केवल उन्हें ही एशियाई गेम में हिस्सा लेने की अनुमति मिलेगी जिसके बाद बजरंग पूनिया विनेश फोगाट साक्षी मलिक का एशियन गेम में जाना मुश्किल हो गय

हाली का जो विवाद जंतर मंतर पर प्रदर्शित हो रहा है उसकी शुरुआत इस निर्णय के बाद जनवरी 2023 मैं पहलवानों ने अध्यक्ष बृजभूषण उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाकर जंतर मंतर पर धरना दिया पहले उन्होंने ब्रजभूषण सिंह की कार्यशैली पर आरोप लगाए जिसका प्रभाव पड़ता ना देख आरोपों को यौन उत्पीड़न की तरफ मोड़ दिया विवाद बढता देख  केंद्र सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए एक कमेटी का गठन किया जो कि इन आरोपों की जांच करेगी के पश्चात कोई कार्यवाही की जाती है उसके बाद पहलवानों ने अपना अपना धरना खत्म कर दिया।

मई 2023 में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव होने थे जिसमें दीपेंद्र हुड्डा अपने आप को इस चुनाव में भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष भक्ति गीत के लिए अशोक दिखे क्योंकि नियम के मुताबिक कोई भी अध्यक्ष 3 कार्यकाल से अधिक कार्यकाल तक भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष नहीं रह सकता इसके कारण बृजभूषण सिंह उस  चुनाव को लड़ने की स्थिति में नहीं थे लेकर ब्रज भूषण सिंह ने एक चाल चल दी जिसके तहत इस पद के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम आगे कर दिया जिसकी वजह से दीपेंद्र होता एक बार फिर कुर्सी खिसकती नजर आई लेकिन सरकार ने मई 2023 में प्रस्तावित चुनाव को एक अस्थाई कमेटी का गठन कर डाल दिया इसके इसके बाद राजनीतिक द्वन्द शुरु हुआ और भारतीय पहलवानों को मोहरा बनाकर राजनीतिक षड्यंत्र का खेल शुरू हुआ क्योंकि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं लता राजस्थान और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होना है यूपी राजस्थान और हरियाणा में जाट जाति की संख्या बहुलता में है तथा जगत चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत समीकरणों को तोड़ते हुए हिंदुत्व का आधार बनाकर सभी जातियों के वोट लिए और सत्ता पर काबिज हुए क्योंकि विपक्षी दल 2024 में भी मोदी पर पार पाने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं जिसके कारण भारतीय पहलवानों को मोहरा बनाकर जाट राजपूत का विवाद खड़ा कर जातियों में विभाजित कर वोट बटोरने की फिराक में है जिसके कारण जंतर मंतर पर चलने वाले धरने पर राजनीतिक पर्यटन देखा जा सकता है जिसमें सबसे आगे कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी दिखाई देती है जो कि नारा देती है लड़की हूं लड सकती हूं जंतर मंतर पर राजनीतिक पर्यटन करने के लिए सबसे आगे रहे लेकिन अपनी ही पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष पर अपनी ही पार्टी की कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर चुप रहती है दूसरी तरफ कुछ किसान नेता जिन्होंने मासूम किसानों के साथ खेल कर नए कानूनों को वापस करवा दिया तथा किसान आज पहले जैसी स्थिति में आ गए हैं  ये किसान नेता उन मासूम किसानो को जो अपनी फसल का उचित दाम न मिलने के कारण फसल को रोड पर फेंक रहे हैउनको यह समझाने मे असमर्थ है कि किसान बिल वापिस हसंस्था ने से उन्हे क्या फायदा हुआ  किसान नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में मशगूल है वह भी जंतर मंतर पर राजनीतिक पर्यटन का प्रदर्शन करने आ रहे हैं आजकल दिल्ली के जंतर मंतर पर राजनीतिक गिध्दो को अपनी पंख फडफडाते हुए देखा जा सकता है यह राजनीतिक गिध्द आगामी चुनावों के लिए जातिगत आधार पर समाज को छोड़कर अपना वोट बैंक बोलना चाह रहे हैं और उसका लाभ चुनावों में उठाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं

वीरेश शांडिल्य की शिकायत के बाद माइंड ट्री ने कहा नहीं लगाएंगे स्कूल से बाहर बसें

माइंड ट्री स्कूल ने हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर को लिखित में कहा आज के बाद पार्किंग में नहीं खड़ी करेंगे स्कूल की बसें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 06     मई  :

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेक्टर-1 निवासी ने हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर एवं अंबाला के एसडीएम दर्शन कुमार को शिकायत दी थी की माइंड ट्री स्कूल मैनेजमेंट स्कूल की दर्जनों बसें स्कूल परिसर में ना लगाकर हुड्डा सेक्टर -1 के शॉपिंग सेंटर के समीप खड़ी करते थे और यहां तक स्कूल बसों के ड्राइवर शॉपिंग सेंटर के आसपास दीवारों पर खड़े होकर पेशाब करते थे और रोकने पर दुर्व्यवहार करते थे जिसपर अंबाला के एसडीएम एवं हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर दर्शन कुमार ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए माइंड ट्री स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था ।

उपरोक्त जानकारी सेक्टर -1 अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने दी । शांडिल्य ने बताया कि माइंड ट्री स्कूल द्वारा यह बात मान ली गई कि स्कूल की बसें स्कूल से बाहर लगती थी पर स्कूल प्रबंधक समिति ने लिखित में एसडीएम अंबाला को उनकी शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी माइंड ट्री स्कूल की बसें स्कूल से बाहर नहीं लगेंगी और वही शांडिल्य ने कहा कि वह सेक्टर -1 की तमाम समस्याओं से सेक्टर वासियों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जेल लैंड सेक्टर-1 का कम्युनिटी सेंटर भी अब खुलवाया जाएगा जो वर्षों से बंद है उसको खुलवाने के लिए भी अधिकारियों से मिलेंगे । शांडिल्य ने कहा सेक्टर -1 मेरा परिवार है व सेक्टरवासियों के लिए के वह सदैव उपलब्ध हैं ।

महिला टीटीई ने छेड़खानी में फंसाने की धमकी देकर जबरन जुर्माना वसूला

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 06मई  :

सूरतगढ़ रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर से निकल रहे परसराम सूर्योदय नगरी निवासी का महिला टीटी द्वारा जबरदस्ती चालान करने, छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 295 वसूल कर रसीद काटने की घटना पर नागरिकों ने रोष प्रगट किया।

छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर और जुर्माना वसूल करने की यह घटना 5 मई को सुबह 8:50 बजे के करीब हुई। टीटीई हनुमानगढ़ की बताई जाती है जो सूरतगढ़ आती है।

आज इस घटना के मामले में  रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत को जानकारी देते वक्त नागरिक बहुत उत्तेजित हुए। नागरिकों का आरोप है कि जांच करवाई जाए। 

सूरतगढ़ नागरिक रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा सचिव मदन,सूर्योदय नगरी की रेल समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सूर्यवंशी,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू आदि अनेक नागरिक मौजूद थे। 

समिति ने लिखित में सभी आरोप लगाते हुए मंडल प्रबंधक के नाम पर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया। स्टेशन अधीक्षक ने जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया।

पूजा छाबड़ा ने पेराफेरी में पात्र किसानों को खातेदारी का आग्रह किया.

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 06 मई  :

शराबबंदी नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ फेरा फेरी में 

 पात्र किसानों को खातेदारी अधिकार देने के लिए राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है। राजस्थान सरकार के राजस्व, उपनिवेशन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा से भेंट कर वार्ता की। पूजा छाबड़ा ने अपना अनुशंसा पत्र और किसानों का पत्र सौंपा।

पूजा छाबड़ा ने लिखा है कि किसान पिछले 3 माह से तहसील के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

सरकार का 23 सितंबर 2021 का एक स्पष्ट आदेश था खातेदारी अधिकार पेराफेरी क्षेत्र में देने का लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही। 

पेराफेरी में खातेदारी अधिकार मांग रहे किसानों ने 4 मई 2023 को पूजा छाबड़ा को एक पत्र लिखा जिसमें आग्रह किया था कि वे सरकार तक उनकी मांग पहुंचाएं और खातेदारी अधिकार दिलाएं।

पूजा छाबड़ा ने आज 5 मई को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा से बातचीत की और पेराफेरी क्षेत्र के किसानों का आग्रह पत्र अपने पत्र के साथ सौंपा।

कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए : सुशील गुप्ता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06     मई  :

देश की खिलाड़ी बेटियों के समर्थन में यमुनानगर से जंतर मंतर दिल्ली तक पैदल मार्च कर रहे साथियों को आज आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्य सभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता  ने पानीपत में रुक कर प्रोत्साहित किया  एवं यात्रा में पैदल चल कर पैदल मार्च कर रहे कुलविंदर राणा व दिलीप दड़वा व उनके साथियों की होंसला अफजाई की।

  इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिला पानीपत के पूर्व जिला अध्यक्ष सुखबीर मालिक व उनके साथियों ने भी इस पैदल मार्च का जोरदार स्वागत किया गया।

सुशील गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि संघर्ष करने वाले साथी ही देश की बेटियों को इंसाफ दिलवाने में अहम कड़ी का काम करेंगे व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है उन्होंने कहा कि कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष को तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Arun Sood,Hitesh Puri,Umesh Ghai raised various issues by submitting Momorandum To UT Administrator

Demokratic Front, Chandigarh – May 06     :

The delegation of CRAWFED comprising  Hitesh Puri Chairman and Senior Vice Chairman and Nominated Councillor  Umesh Ghai along with delegation of Chandigarh property shareholder welfare association  includes it’s president Harpal Singh and two members lead by  Arun Sood President of Chandigarh state BJP met the Administrator of Chandigarh and Governor of Punjab The issues regarding lifting of Ban on sale of share in case of residential property in Chandigarh was taken up 

Detailed memorandum after keeping in view the judgement of hon’ble Supreme Court of india was submitted for the consideration of The Administrator CRAWFED also took up other issues like 

Practical solution of CHB violations  issue ,

  • Reasonable charges for the conversation of lease hold to freehold charges of residential properties,
  • Single window system for addressing the complaints,
  • Issue of street vendors, *Effective policy for sterilization of stray dogs 
  • Stopping of e sampark centre’s facilitation charges. 
  • The Administrator assured the delegation for an immediate action on the said issues With regards Hitesh puri Chairman CRAWFED

महिला की अर्धनग्न हाल में मिली लाश, शरीर पर चोट के गंभीर निशान, दुष्कर्म की आशंका

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 06     मई  :

थाना साढौरा के रसुलपुर गांव में  एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। महिला के चेहरे शरीर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए, ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।


साढौरा थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में शनिवार की दोपहर को अर्धनग्न हाल में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक  कौशल  गांव महमदपुर निवासी ने बताया की वहा पास की ही दुकान पर काम करता है हर रोज की तरह वो शनिवार दोपहर को भी बाथरूम करने के लिए दुकान के पीछे गया तो उसने देखा कि झाड़ियों में एक महिला की लाश पड़ी है उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार भी इक्ठे हो गए और उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र कुमार , एस एच ओ मेम सिंह, सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंची सूचना पाकर एसपी मोहित हांडा ने भी मौके का निरीक्षण किया ।महिला के चेहरे शरीर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए, कपड़े अस्त-व्यस्त होने के कारण  संभावना जताई जा रही है कि महिला के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या की गई होगी।

हालांकि डीएसपी जितेंद्र कुमार ने  ने बताया कि महिला के चेहर पर चोट के निशान हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि महिला की मौत कैसे हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और घटना से जुड़ी अन्य जानकारी हो पाएगी। हालांकि समाचार  लिखे जाने तक पुलिस ने अपनी जांच में अभी महिला शिनाख्त  की कोई पुष्टी  नहीं की पर आसपास के ग्रामीणों से पता चला है कि यह महिला अनाज मंडी के सामने पिछले 8 महीने से  मकान में किराए पर रहती थी जिसका नाम वर्षा है।ये महिला अकेली रहती थी ।

जिस तरीके से महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि महिला को काफी बेरहमी से मारा गया है। जहा महिला किराया पर रहती है उससे घटनास्थल अधिक दूर नहीं है ऐसे में कई ऐसे सवाल हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

माइनर मंजूर करने पर किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व मंत्री अनूप धानक को किया सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 06     मई  :

उकलाना हलके के 16 गांवों के किसानों की मांग पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेश के श्रम मंत्री अनूप धानक द्वारा नया माइनर मंजूर करवाने पर किसानों ने दोनों नेताओं का धन्यवाद किया। पाबड़ा पीएलसी से लेकर चौधरी देवीलाल फरीदपुर माइनर का लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा। जिससे 16 गांवों के किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचेगा। माइनर को मंजूरी दिलाने पर पाबड़ा पंचग्रामी के किसानों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को चांदी की कस्सी भेंट करके तथा श्रम मंत्री अनूप धानक को चांदी की चाबी भेंट करके धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया। वही गांव बालक व कनोह के किसानों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व श्रम मंत्री अनूप धानक को चांदी का हल व गदा और माइनर को मंजूर कराने पर धन्यवाद किया उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लगभग 16 गांव के किसान पिछले कई वर्षों से की मांग करते आ रहे थे और अब उनकी मांग पूरी होने जा रही है। जिससे 16 गांव के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि इस माइनर के बनने से किसानों के खेतों में पूरा नहरी पानी पहुंचेगा और खेतों में ओर ज्यादा पैदावार होगी। अब किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। प्रदेश सरकार किसानों के लिए बड़ी योजनाएं बनाकर लागू कर रही है।

इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक जोगी राम सिहाग, चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, मा. बलराज खैरी, हवा सिंह, बदन सिंह, जयपाल, संदीप भैणी बादशाहपुर, धर्मबीर सिंह, बलवान सिंह, ठाकर चंद, गोरखाराम, बेलीराम, सूबे सिंह, तेजबीर सिंह, सरपंच काला कनोह, अमरजीत, विकास कनोह, मा. बलराज, जोगीराम, जग्गी नाई, चंद्र राम, शमशेर, जसबीर, महाबीर फौजी, मलू नम्बरदार, बलराज थोलेदार, सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

खोखले हुए पेड़ों की समय पर जांच जरूरी : परवीन कुमार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06     मई  :

जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारा शहर चंडीगढ़ अपनी हरियाली और साफ- सफाई के लिए जाना जाता है, फिर भी यह पाया गया है कि हमारे शहर में कई पेड़ कमजोर पुराने खोखले हैं और उन्हें जांचने की जरूरत है। साथ ही इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता कि हाल ही में दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है और इसके चलते दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों में जागरुकता लाकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है, इसलिए इस जटिलता के कारण पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन और वन्य जीव विभाग चंडीगढ़ के सहयोग से स्वर्णमणि यूय वेलफेयर एसोसिएशन यू.टी चंडीगढ़ ने जानवरों और पर्यावरण देखभाल के लिए एसोसिएशन आज ईको- क्लब प्रभारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों और एनएसएस के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कहना है परवीन यादव, रेंज अधिकारी, वन एवं वन्य जीव विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन का।
परवीन कुमार ने आगे कहा कि स्वयंसेवक पेड़ को अच्छे स्वास्थ्य में रखें और अपने परिसर में पेड़ की समय-समय पर जांच करें। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अपने परिसर में विषम एवं ऋणात्मक वृक्षों की जांच में अंतर करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं, इसलिए इस कार्यशाला से लोगों को ऐसी चीजों के लिए प्रेरित किया गया है। इसलिए, एक गंभीर मुद्दे के रूप में इस पर काम किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. नवतेज सिंह सहायक  और जिला विस्तार विशेषज्ञ एफएएसएस, पीएयू चंडीगढ़, प्रभु नाथ शाही निदेशक जय मधुसूदन जय श्री कृष्णा फाउंडेशन भी उपस्थित थे।
वहीं इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक और कार्यक्रम को आपस में जोड़ा गया, जोकि पर्यावरण से भी जुड़ा है। जैसा कि हम सभी जानते है कि आजकल यह मानव जाति के साथ-साथ पक्षियों और जानवरों के लिए भी झुलसाने वाला है। रिपोर्टो के अनुसार यह देखा गया है कि हर साल गर्मियों के दौरान कई पक्षी पानी और भोजन की कमी के कारण जीवित नहीं रह पाते हैं। इसलिए नजर रखने के लिए नेहा रानी, संस्थापक और अध्यक्ष एसोसिएशन फॉर एनिमल्स एंड एनवायरनमेंट ने पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से मिशन यूनाइटेड फॉर ईको सिस्टम के तहत इन प्राणियों के लिए एक पहल की है, जिसमें 500 प्रतिभागियों को मिट्टी के बर्तन और भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं। ताकि यथासंभव प्रयास कर इन जीवों को ज्यादा से ज्यादा बचा सकें। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस साधन संपन्नता का प्रभाव सकारात्मक टिकाऊ होगा और हम अपने पारिस्थिति की तंत्र का संरक्षण करने में सक्षम होंगे।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि बैरी फ्रांसिस प्रिंसिपल सैट स्टीफेंस स्कूल सेक्टर 45, चंडीगढ़ और डॉ. नेमी चंद एन. एस. एस. राज्य संपर्क अधिकारी शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन,  मुकेश कुमार-पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, रोहित कुमार अध्यक्ष स्वरमणि यूथ वेलफेयर एसोसिएशन,  नेहा रानी संस्थापक और अध्यक्ष एसोसिएशन फॉर एनिमल्स एंड एनवायरनमेंट केयर सतीश कुमार, गोविंद कुमार, मो अमजद, मिस्टर गुरप्रीत सिंह मिस्टर सूरज भी उपस्थित थे।

21 स्ट्रीट फूड वेंडर्स हुए सम्मानित

  •  सीनियर डिप्टी मेयर और पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने वेंडर्स को “स्ट्रीट फूड अवार्ड्स” से नवाजा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06     मई  :

ट्राईसिटी के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सुविधाजनक स्थानों पर उनके अच्छे स्ट्रीट फूड और सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। टीम सॉल्यूशंस की ओर से सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में आयोजित “वीटा चंडीगढ़ ट्राई-सिटी स्ट्रीट फूड अवार्ड्स” के दौरान 21 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को नवाजा गया। सम्मान समारोह में चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर कंवलजीत सिंह राणा मुख्य अतिथि थे। जबकि निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी और पूर्व मेयर सरबजीत कौर भी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस आयोजन को वीटा-हरियाणा डेयरी, हैफेड, पंजाब एग्रो और किट्टी ब्रेड का सहयोग से आयोजित किया गया था। 

टीम सॉल्यूशन्स के संचालक नवल किशोर ने कहा कि स्ट्रीट फूड फेस्टिवल देश के असंख्य स्वादों का एक जीवंत प्रतिनिधित्व है, जो भारतीय राज्यों की सड़कों से संबंधित विशेष व्यंजनों और खाद्य-वस्तुओं से परिपूर्ण है।  इसमें चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और जीरकपुर के स्ट्रीट फूड वेंडर्स ने खिताब जीतने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लिया।  टीम सॉल्यूशंस ने 21 लोकप्रिय व्यंजनों का चयन किया, जिनमे गोलगप्पे, चाट, मोमोज, बर्गर, अमृतसरी नान -भटूरा, राजमाह चना चावल, परांठा और सैंडविच इत्यादि कुछ पॉपुलर डिशेज शामिल हैं। इन 21 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी उचित मूल्य और सुविधाजनक स्थानों पर अच्छे भोजन और सेवा उपलब्ध करवाने के लिए चुना गया है। चुने गए स्ट्रीट फूड वेंडर्स में से नवाजे गए स्ट्रीट फूड वेंडर्स में पंजाब एग्रो – फाइव रिवर गोलगप्पा वाला मिस्टर मुकेश कुमार- सेक्टर 37, हैफेड राजमाह – चन्ना चावल से राजेश कुमार सेक्टर 34, किटी ब्रेड पकोड़ा – मिस्टर लकी फास्ट-फूड सेक्टर 32, वीटा स्वीट्स –  गुलाटी जलाबी सेक्टर 32, वीटा पाव भज्जी से मुकेश शर्मा 3बी2 मोहाली के नाम शामिल हैं।

 टीम सॉल्यूशंस ने प्रत्येक स्ट्रीट फूड वेंडर को कोड समर्पित असाइन के साथ गूगल स्कैन द्वारा सार्वजनिक वोटिंग के माध्यम से इन वेंडर का चयन किया और उनके ग्राहक द्वारा वोटिंग पर और उच्चतम स्कोरर को हम उनके संबंधित व्यंजनों के लिए लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ विक्रेता के साथ सम्मानित करने जा रहे हैं। यह आने वाले वर्षों में टीम सॉल्यूशंस की ओर से नियमित फ़ूड कार्यक्रम होगा।