आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरनारत खिलाड़ियों को दिया समर्थन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर –  08     मई  :

मुनानगर से देश की पहलवान बेटियों जो कि  दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय के लिये लगभग पिछले 15 दिन से धरने पर बैठी हैं उनको समर्थन देने के लिए समाज सेवी दिलीप दड़वा , गगनदीप भल्ला व राणा कुलविंदर सिंह पैदल मार्च (पद यात्रा) करते हुए इंद्री,करनाल, पानीपत,सोनीपत के रास्ते से होते हुए लगभग 64 घंटों में तीसरे दिन रविवार की शाम 7 बजे दिल्ली जंतर मंतर पहलवान खिलाड़ियों द्वारा चलाए जा रहे धरने प्रदर्शन में पहुंचे जिनका पहलवान बजरंग पुनिया व साक्षी मलिक ने हार्दिक आभार जताया व प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ने 200 किलोमीटर से पैदल चल कर हमें जो समर्थन दिया है उसके लिये हमे बहुत अच्छा लग रहा है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्य सभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने मुलाकात कर इनकी होंसला अफजाई की व केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि देश गौरान्वित करने वाली पहलवान बेटियां जो कि अंतरराष्ट्रीय खेलो में देश के लिए मैडल जीत कर लाती है उनकी अनदेखी अति दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुई कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिये ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

 उन्होंने ने आगे बोलते हुए कहा कि वैसे तो भाजपा के सांसद व कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये । आज आम आदमी पार्टी कार्यालय जगाधरी में पहुंचने के बाद इस यात्रा की अगुवाई करने वाले कुलविंदर राणा व दलीप दड़वा ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि देश की भाजपा व प्रदेश की भाजपा व जजपा की गठबंधन वाली सरकार , देश की बेटियों के इस गंभीर मामले में लगातार चुप्पी साधे हुए है व भाजपा के प्रवक्ता भी इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहें हैं जैसे कि उनके मुंह मे दही जमी हो ।

आज इन क्रांतिकारी साथियों का आम आदमी पार्टी कार्यालय जैन मार्बल जगाधरी पहुंचने पर पूर्व जिला चेयरमैन ने स्वागत करते हुए कहा कि जब तक देश की बेटियों को न्याय नही मिलेगा आम आदमी पार्टी देश की पहलवान बेटियों के समर्थन में कंधे से कंधा मिला कर चलेगी, अगर जल्द ही इसकी जांच नही करवाई गई तो देश की जनता को सड़को पर उतरना पड़ेगा क्योंकि बेटियां सब की सांझी होती है किसी जाति धर्म विशेष की नहीं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 May, 2023

पिस्टल दिखाकर धमकी देनें व तेज हथियार से मारपिटाई के मामलें में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 08     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध पिस्टल दिखाकर धमकी देनें व लोहे की राडो व तेजदार से हमला करके मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान सिम्मू उर्फ हरसिमरन पुत्र जगतार वासी गाँव नबीपुर नारायणगढ जिला अम्बाला तथा मनीष उर्फ काला पुत्र बाल किशन वासी श्यामटू रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक दिनांक 06.05.2023 को पीडित व्यकित वासी गाँव रामपुर रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 05 मई 2023 की शाम को अपनें रिस्तेदारी गाँव टोडा में गया हुआ था जब वह रात के करीब 11 बजे वापिस अपनी मोटरसाईकिल पर आ रहा था तभी रास्तें में गाँव रामपुर काजमपुर मोड पर बाथरुम करने के लिए रुका तभी वहा पर एक स्वीफ्ट कार आई जिस पर टेम्पररी नम्बर लगा हुआ था जिस गाडी में से एक व्यकित निकलकर बाहर आया और शिकायतकर्ता के माथे पर पिस्टल लगा दी धमकी देते हुए कहा कि तुम हमारी अवैध माईनिंग में शिकायत करते हो आज तुझे मजा चखाते है इतनें में गाडी से तीन अन्य साथ गाडी से उतर कर आये जिनके हाथो  लोहे की रोड तथा तेज हथियार थे जिन्होनें पीडित व्यकित के पास हमला कर दिया और मारपिटाई करनें के उपरांत वह वहां से भाग गये तभी पीडित व्यकित के घरवाले को सूचना मिलते ही मौका पर पहुंचे जिन्होनें इलाज के लिए रायपुररानी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया उसके उपरांत आगे इलाज के लिए पीडित को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में रैफर किया गया ।

जिसका इलाज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में चल रहा है जिसकी शिकायत पर थाना रायपुररानी में भा.द.स. की धारा 148, 149, 323, 325, 506 भा0द0स0 एवं 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामले में दो मुख्य आरोपियो को कल दिनांक 07 मई को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु दी जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 08     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार साइबर थाना पंचकूला द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके व सहयोगी कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुक अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला सेक्टर 21 से उप.नि. प्रदीप कुमार नें अपनी टीम के साथ कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-12 पंचकूला जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।

इसके अलावा उप निरिक्षक प्रदीप कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यकित पर फोन के माध्यम से सम्पर्क होनें पर उस पर बिल्कूल भी विश्वास ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें । इसके साथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे, महिलाओ तथा अन्य सभी व्यक्तियो को साइबर अपराधो से सबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई और किसी प्रकार से साइबर क्रिमनल आपको टारगेट करके आपको ठगते है बारे पुर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई । इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की साइबर सबंधी कोई घटना घट जाती है तो वह सबसे पहले  साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in वेबसाईट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो को ठगते है इसलिए किसी भी अन्जान व्यकित पर जल्दी विश्वास ना करें और किसी भी प्रकार की जैसे बैंक सबंधी जानकारी, फोटो, युपीआई पिन इत्यादि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें क्योकि जागरुक में ही आपके पैसे का बचाव है और साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को सावधान रहनें की आवश्यकता है ।

मोबाइल स्नैंचिग वारदात में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 08     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें मोबाइल स्नैचिंग वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ कुनाल पुत्र स्व. ब्रमपाल बिरला वासी सेक्टर 56 चण्डीमन्दिर ढकौली मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.04.2023 को पीडिता महिला वासी किरायेदार मनीमाजरा नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 9 पंचकूला में जॉब करती है और दिनांक 17.04.2023 को शाम के समय जब वह अपनी जॉब से घर मनीमाजरा जा रही थी तभी पीछे से एक व्यकित हेल्मेट पहनें हुये स्कूटी पर सवार होकर आया और पीछे से हाथ से फोन छीनकर भाग गया । जिस बारे शिकायतकर्ता नें थाना से सेक्टर 7 में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 7 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें मोबाइल स्नैचिंग मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा मनोज जयरामपुर को सम्मानित किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  08     मई  :

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा राष्ट्रव्यापी सामाजिक सेवाओं एवं वैदिक सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति निष्ठा और लगन के लिए सामाजिक सेवाओं में तत्पर रहने वाले जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन चौधरी मनोज जयरामपुर को इंडो नेपाल कर्म रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया

 नेपाल अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा रविवार को नई दिल्ली में कृष्णा मेनन भवन में प्रतिष्ठित सामाजिक लोगों के कार्यक्रम के बीच नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा द्वारा द्वारा यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा ने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक सेवाओं में निस्वार्थ लगन के साथ जरूरतमंद की सहायता ही ईश्वर की पूजा के सामान है दुनिया का इतिहास इस बात का गवाह है संसार के किसी भी भाग में सामाजिक सेवाओं के साथ व्यक्ति ने लगन से कार्य किया है आज संसार में उन लोगों को हर धर्म जाति और क्षेत्र के लोग प्रधान एवं सम्मान से याद करते हैं

 हमें सामाजिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका में रहने वाले लोगों को ही अपना आदर्श माना चाहिए। इस मौके पर जापान के पूर्व राजदूत डॉ विष्णु हरि नेपाल ने कहा कि सामाजिक सेवाओं मैं कार्य करने का सौभाग्य केवल भगवान की कृपा से मिलता है कार्यक्रम के संयोजक श्री महावीर प्रसाद टोरडी ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसे कार्यक्रम मैं संयोजक बन कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं और सदैव जीवन में सामाजिक सेवा को गीता के ज्ञान कर्म के साथ जोड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।

प्रतिष्ठित कार्यक्रम में युगांडा मलेशिया सिंगापुर  अल्जीरिया सहित आधा दर्जन राष्ट्रों के राजदूत भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में भारत के पूर्व न्यायाधीश जी कृष्णमूर्ति उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम में 31 प्रतिष्ठित सामाजिक सेवाओं में कार्य करने वाले व्यक्तियों को अवार्ड दिया गया जिसमें हरियाणा से केवल 2 व्यक्तियों का चयन हुआ प्रशस्ति पत्र के साथ के रूप में राष्ट्र की टोपी झंडा  शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

सेक्टर 39 में कार के ऊपर पेड़ गिरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

सेक्टर 39-बी में सरकारी रिहायशी क्षेत्र में मेंटेनेंस के कार्यालय के पास आज दोपहर एक पेड़ का आधा भाग गली के किनारे खड़ी कार पर गिर गया। कार को हलकी क्षति पहुंची। 

ग़नीमन रही कि गली में पेड़ के पास से कोई नहीं गुजर रहा था। पेड़ हालाँकि ज्यादा पुराना नहीं था, परन्तु अंदर से खोखला था।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस सेक्टर के साथ साथ पूरे शहर के पेड़ों की जांच करने की मांग की है। 

भाविप ने 7 सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद स्टूडेंट्स को बांटी किताबें और स्टेशनरी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

भारत विकास परिषद ईस्ट 1 जोन ने शहर के 7 सरकारी स्कूलों में आज सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 के योग्य और जरूरतमंद छात्रो को किताबें व स्टेशनरी वितरित कीं। इस अवसर पर नीलम गुप्ता, सुमिता कोहली, अमिता मित्तल, संजय सिंगला और डेज़ी महाजन सहित सुशील जैन अन्य भी उपस्थित थे।       

सुमिता कोहली ने बताया कि भारत विकास परिषद की तरफ से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद के लिए सतत प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में आज चंडीगढ़ शहर के 7 गवर्नमेंट स्कूलों में योग्य और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को किताबें और स्टेशनरी बांटी गई हैं।

PU’s Sanskrit department organised ‘Pariksha Pe Charcha’

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – May 08     :

Panjab University’s Sanskrit department organised ‘Pariksha Pe Charcha’ today. It was held to give students a platform for discussing exam related problems with the faculty members. Mr. Vijay Bharadwaj, faculty member, shared important guiding principles with the students by the way of a presentation. He emphasized that examination results are not the end of the world and hence students should never take results to their hearts.

Prof. Virendra Kumar Alankar, Academic Incharge of the department, shared his own experiences as a student and how he polished his own writing skills as a student. “Students should work specifically on their writing skills, as these are of the utmost importance from the point of view of examination”, he said.

Dr. Satyan Sharma, faculty member, shared essential guidelines for writing a good answer in the examination. He said that such examinations, as the ones students are going to appear for, are a test of their writing abilities and that’s what the students should work on.

Students of MA Sanskrit, 2nd  and 4th  semesters participated in the event held at the Panini library of the department. Examinations for MA Sanskrit begin on 9.5.2023.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 9 मई को किया जाएगा प्रदर्शन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  08     मई  :

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व अन्य जन संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन 9 मई को बिलासपुर में किया जाएगा इस बात की जानकारी हरभजन सिंह संधू जिला सचिव एटक ने दी। उन्होने कहा कि देश के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और पहलवान पिछले 2 सप्ताह से महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना – प्रदर्शन कर रहे हैं। 

एटक ,हरियाणा महिला सभा, सीपीआई सहित अन्य संगठनों  ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए 9 मई को देशव्यापी प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने  बताया कि 9 मई 1945 को हिटलर के फासीवाद पर सोवियत संघ की सैनाओं ने जनता के सहयोग से जीत हासिल की थी। इस लिए  9 मई के दिन का  विशेष महत्व है और उन्होंने जनता से अपील की कि आप 9 मई शाम 5 बजे शिव चौंक बिलासपुर  में  प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और भाजपा सरकार की तानाशाहीपूर्ण नीतियों का विरोध करते हुए पीडित पहलवानों को न्याय देने की मांग का समर्थन करें। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह तथा हरियाणा के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए हो रहे संघर्ष में आप भी शामिल हों। 

सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने आयोजित किया इन्वेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग में आज यहां इन्वेस्टर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेनर के सहयोग से किया था।

सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने नवीनतम तकनीकी प्रगति के माध्यम से शेयर बाजारों से संपत्ति बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे मोबाइल ऐप व्यापार में लोकप्रिय हो गए हैं और प्रौद्योगिकी को अपनाने की चुनौतियों और उन्हें कैसे दूर किया जाए, इस पर जोर दिया। उन्होंने उन जोखिमों को भी सामने रखा, जो प्रौद्योगिकी से उत्पन्न होते हैं, जैसे डेटा चोरी, गड़बड़ियां, आदि, जो नुकसान का कारण बनते हैं, लेकिन प्रौद्योगिकी का सही उपयोग दीर्घकालिक लाभ ला सकता है।

तेजिंदर सिंह, सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेनर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे वित्तीय साक्षरता हमें अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकती है। उन्होंने हमारे लिए उपलब्ध निवेश के कई विकल्पों के बारे में बात की, लेकिन हममें से ज्यादातर लोगों ने बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया। उन्होंने कहा कि ईटीएफ, छोटे मामले और गोल्ड म्यूचुअल फंड सहित अन्य विकल्प भी हैं।

कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन पाठक ने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर बल दिया। भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी का घर है, और युवाओं के बीच बढ़ी हुई वित्तीय साक्षरता देश की वित्तीय भलाई के लिए बहुत अनुकूल है।

कार्यक्रम का समापन एचओडी-कॉमर्स डॉ. नितिन पाठक के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

पंछी ने माननीय सलाहकार से आने वाली हेरिटेज कमेटी में शेयर वार रजिस्ट्रियों को बहाल रने का आग्रह किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   08     मई  :

कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में होटल ऑयस्टर सेक्टर-17 चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ (रजि.) की एक कार्यकारी निकाय बैठक आयोजित की गई, जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में शेयर वाइज रजिस्ट्रियों को बंद करने के बाद की मौजूदा स्थिति का आकलन किया और 10 मई 2023 को माननीय प्रशासक के सलाहकार की अध्यक्षता में आगामी प्रस्तावित हेरिटेज कमेटी की बैठक पर चर्चा की।

कमलजीत सिंह पंछी और सदस्यों ने कहा कि वे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन इस में शेयर वार रजिस्ट्रियों को रोकने का कोई आदेश नहीं है। उन्होंने प्रशासक के माननीय सलाहकार से 10 मई की आगामी बैठक में चंडीगढ़ के नागरिकों के हित को देखने का आग्रह किया कि शेयर वार रजिस्ट्री सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए। नागरिकों को इन महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँचने का अधिकार है। क्योंकि कई संपत्ति के शेयर बेचकर पूरा घर खरीदना चाहते हैं, कई अपने बच्चों की शादियों के लिए संपत्ति के अपने हिस्से बेचना चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप बड़े पैमाने पर जनता की मदद करें।

बैठक में मौजूद रहे सदस्य : नरिंदर सिंह, अमित जैन, नरेश बंसल, दिलीप घई, नवदीप शर्मा, रविंदर नाथ, राजिंदर सिंह बेदी, रवि गर्ग, गुरमीत सिंह, हरीश कुमार, मानव बेदी, मनमोहन सिंह कोहली, जसपाल सिंह, पीके ग्रोवर, राजेश बेदी, महेश चुघ , दिनेश वर्मा, ए.एस.सोढ़ी और अन्य।

पेट्रोलियम संरक्षण अभियान सक्षम 2023 का समापन समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

पेट्रोलियम संरक्षण की तीव्र आवश्यकता के बारे में नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए पखवाड़े भर चलने वाले अभियान ‘सक्षम 2023’ (संरक्षण क्षमता महोत्सव) का समापन समारोह यहां महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एमजीएसआईपीए), सेक्टर 26 के सभागार में आयोजित किया गया था। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और तेल पीएसयू हर साल ईंधन संरक्षण अभियान संचालित  करते हैं। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर पेट्रोलियम बचाने का संदेश देने वाला नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।

गिरीश जैन, चीफ जनरल मैनेजर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने, जितेंद्र कुमार, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर (ऑयल इंडस्ट्री), पंजाब और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), चंडीगढ़ की ओर से  इस मौके पर स्वागत भाषण दिया और सुबोध चौधरी, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर (ऑयल इंडस्ट्री), यू.टी. चंडीगढ़ और डिप्टी जनरल मैनेजर (रिटेल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) चंडीगढ़ ने इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए समय निकालने के लिए वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों  का  धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ और पंजाब में आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल),  एचपीसीएल, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का विवरण भी दिया।

इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में, संजय चौबे, स्टेट हेड (रिटेल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,  चंडीगढ़,  और एस.पी.सिंगला, जनरल मैनेजर,  गेल इंडिया लिमिटेड शामिल थे। वहीं सभी तेल कंपनियों, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेल आउटलेट डीलर्स, ल्यूब डिस्ट्रीब्यूटर, स्कूली बच्चे और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के प्रतिभागी और तेल कंपनियों के अधिकारी भी समापन समारोह में शामिल हुए।

अभियान के दौरान पंजाब और चंडीगढ़ में स्कूलों में वाद-विवाद और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताएं, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और हाउसिंग सोसायटीज में तेल और गैस संरक्षण पर समूह वार्ता, ईंधन कुशल ड्राइविंग प्रतियोगिता और एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। तेल और गैस संरक्षण पर संदेश देने के लिए एक मोबाइल वैन ने चंडीगढ़ और पंजाब में यात्रा की। इस दौरान आम लोगों को ईंधन संरक्षण पर एक ऑनलाइन शपथ भी दिलाई गई।