सूरतगढ को जिला बनवाने के लिए नई दूसरी समिति के गठन की तैयारी शुरु हो चुकी है। कुछ सक्रिय समाजसेवी वकील आदि इसकी तैयारी में कुछ दिन से जुटे हैं। बारह मई की रात्रि एक में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलनों में सहयोगी रहे एक सेवा निवृत कर्मचारी ने फोन किया और दूसरी जिला समिति गठन होने बाबत सूचना दी। उसी फोन पर एक समाजसेवी भ्रष्टाचार विरोधी संघर्षकर्ता से पुष्टि भी करवा दी।
आज टीवी पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव देख रहा था तब एक वकील महोदय का फोन आया और सूरतगढ जिला बनवाने की दूसरी अभियान समिति के गठन की सूचना दी। उन्होंने बताया कि 15 मई 2023 सोमवार को उपखण्ड कार्यालय के आगे सुबह 11:00 बजे विचार विमर्श कर कार्यकारिणी के सदस्य बनाए जाएंगे।
हर मातृशक्ति नागरिक को बोलने और सूरतगढ़ को जिला बनाने के बारे में अपनी बात राय रखने का मौका होगा। जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता की जाएगी। संपर्क करने के लिए एक नाम और संपर्क फोन भी दिया गया है।
आज दोपहर में पहली समिति के कार्यकर्ता नवरंगसिंह पिंटु बन्ना ने पूछा एक समिति के गठन बाबत फेक न्यूज आपके पास भी आई क्या? मैंने कहा फेक न्यूज नहीं है। सच्च है।
विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में बनी हुई सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की कार्य पद्धति से अनेक लोग नाराज होते हुए हटते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि घोषणाएं कार्यक्रम सफल नहीं हो पाए जिनका कारण अध्यक्ष और समिति द्वारा के सदस्य हैं। अध्यक्ष पर दबाव है जिससे वह कार्य नहीं कर पा रहा। अध्यक्ष के व्यवहार के कारण समिति के कार्य कमजोर हो रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/5225bf8d-d24f-42a6-afc5-838598461e811680409627418_1680413796-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-13 12:53:422023-05-13 12:54:05सूरतगढ़ को जिला बनवाने के लिए दूसरी समिति के गठन की तैयारी
भारतीय पहलवानों ने इस साल के शुरुआत में 18 जनवरी 2023 से जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय महिला पहलान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान इस धरने में शामिल रहे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि खेल मंत्रालय के कहने पर भारतीय महिला पहलवानों ने अपना धरना खत्म करने का कदम उठाया। इसके बाद पहलवान 23 अप्रैल को फिर से धरने पर बैठ गए। उनका ये धरना अभी तक जारी है। इस कड़ी में भारतीय ओपलिंक एसोसिएशन ने एक बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने WFI के सभी निवर्तमान अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य करने से तत्काल प्रभाव से किया प्रतिबंधित इसकी जानकारी न्यूज ऐजेंसी एएन आई से मिली है।
पहलवानों के प्रदर्शन के बाद आईओए का यह फैसला अहम
इससे पहले एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, जो चुनाव कराएगी
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 13 मई :
भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
आईओए ने डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन तथा इस राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव को संपन्न करवाने के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की है। यह तदर्थ समिति खेल मंत्रालय के आदेश पर नियुक्त की गई है। देश के चोटी के पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और वे उनकी गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
IOA ने कुश्ती संघ के संचालन और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन 3 मई को किया था। जिसमें वूशु संघ के भूपेंदर सिंह बाजवा, ओलंपियन निशानेबाज सुमा शिरूर और एक सेवानिवृत जज को शामिल किया।
समिति ने अपने कार्यभार भी संभाल लिया। उसकी अगुआई में अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की टीम के चयन ट्रायल और चयन समिति भी घोषित कर दी। लेकिन IOA ने कुश्ती संघ के काम पर रोक का आदेश नहीं निकाला। जिसके चलते कुश्ती संघ के महासचिव वीएन प्रसूद कुश्ती संघ का कार्य जारी रखते हुए ईमेल और अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहे थे।
पहलवानों की ओर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह बतौर WFI अध्यक्ष 4 साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। खेल संहिता के मुताबिक वह अब इस पद पर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो चुके हैं।
जनवरी में पहलवानों के पहले धरने के वक्त खेल मंत्रालय की ओर से खिलाड़ियों की मांग पर बृजभूषण को फेडरेशन की सभी गतिविधियों से दूर रहने के बारे में कहा गया था। साथ ही IOA की गठित ओवरसाइट कमेटी को ही इसका संचालन सौंपा गया था।
कागजी कार्रवाई के हिसाब से बृजभूषण फेडरेशन से 5 माह से अलग ही हैं। इधर, बृजभूषण भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बस अध्यक्ष पद पर चुनावों से इंकार किया था।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से अदालत में जांच की स्टेटस रिपोर्ट रखे जाने के बाद एक और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को CRPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए। महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा के अनुसार, अब तक दिल्ली पुलिस सात में से दो शिकायतकर्ताओं के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा चुकी है। इससे पहले नाबालिग शिकायतकर्ता का भी बयान दर्ज किया गया था।
हरियाणा के पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। जहां वह सांकेतिक तौर पर पहलवानों के साथ बैठकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। साथ ही कोई रणनीति भी बना सकते हैं।
इधर, कुमारी सैलजा गुट के असंध विधानसभा के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने शुक्रवार को पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वैसे धरने पर सभी कांग्रेसी हो आए हैं। अब जो रह गया था, वही शनिवार को जाएंगे।
धरने पर बैठे पहलवानों ने अब देशवासियों से उनसे जुड़ने के लिए बल्क कॉल का सहारा लिया है। बजरंग पूनिया की रिकॉर्डिंग में कॉल आने लगी है। जिसमें कहा गया है कि नमस्कार जी, मैं बजरंग पूनिया बोल रहा हूं। जैसे आप सभी को पता है कि हम जंतर-मंतर पर अपनी देश की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। आप भी इस न्याय की लड़ाई में हमसे जुड़ने के लिए 1 दबाए।
शनिवार को साक्षी मलिक के गांव मोखरा में काला दिवस मनाया गया है। मोखरा तपा के प्रधान रामकिशन मलिक के नेतृत्व में महिलाओं व ग्रामीणों ने काली पट्टियां बांधकर बृजभूषण को गिरफ्तार करो के नारे लगाए।
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों और ओलिंपिक की तैयारियां कराने वाली टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम में बरकरार रखा गया है। मिशन ओलिंपिक सेल ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 27 नए खिलाड़ियों को टॉप्स के कोर और डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया, जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर भी किया।
MOC ने धरने पर बैठने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में पदक का दावेदार माना है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि लंबे समय से नहीं खेलने के कारण बजरंग और विनेश को टॉप्स से बाहर किया जा सकता है, लेकिन MOC ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/बृजभूषण-का-भी-कार्यकाल-खत्म.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-13 12:38:172023-05-13 12:40:29बृजभूषण का भी कार्यकाल खत्म भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला
शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 के टॉपर्स बच्चों ने विद्यालय में आकर अपने अध्यापकों से लिया आशीर्वाद ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि कल घोषित हुए सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणामों में जिन बच्चों ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया वह सभी आज विद्यालय पहुंचे । विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन के द्वारा उनका स्वागत किया गया उनका मुंह मीठा करवाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की गई ।
प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें अपने परिणाम के लिए बधाई दी । अध्यापकों ने भी बच्चों की मेहनत को सराहा । अध्यापकों के द्वारा दिए गए आशीर्वाद से बच्चे बहुत खुश नजर आए और उन्होंने आगे भविष्य में भी और बेहतर परिणाम लाने का वादा किया।
पंचकूला जिले के संस्कृति विद्यालयों में सेक्टर 20 के टॉपर्स
आर्ट्स में जिला स्तर पर प्रथम माहिका सैनी 473 द्वितीय सिया गोयल 465 तृतीय रमणीक कौर। 462
साइंस में जिला स्तर पर द्वितीय शिवम 464 तृतीय हार्दिक गोयल 460
मैट्रिक में जिला स्तर पर तृतीय रचित पांडे 468
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-13-at-13.16.58.jpeg9631280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-13 08:54:152023-05-13 12:58:14टॉपर्स बच्चे पहुंचे अपने स्कूल
वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के 251 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रीया
यह उपाधि पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि समाज के प्रति उनके अपेक्षित सहयोग का उम्मीद पत्र- श्री बंडारू दत्तात्रेय
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 12 मई :
हरियाणा के राज्यपाल और कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कुलपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के 251 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्रीया प्रदान की, इसमें 181 स्नातक और 70 स्नातकोत्तर शामिल है।
इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबिता वर्मा और उप प्राचार्य श्री देवेंद्र लांबा भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने डिग्रीया प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्हें प्रसंता है कि विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और पत्रकारिता के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि आज का यह महत्त्वपूर्ण दिन विद्यार्थियों के सपनों और उपलब्धियों से परिपूर्ण सुनहरे भविष्य के प्रवेश द्वार के रूप में उनकी वर्षों की मेहनत और बौद्धिक उत्कृष्टता के लिए किए गए अथक श्रम के कारण सुलभ हुआ है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों सहित राजकीय महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने माता-पिता, गुरूजनों सहित अन्य मार्गदर्शकों को अपनी उपलब्धियों के लिए मिले उनके गहन सहयोग के लिए हमेशा याद रखना चाहिए।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सभागार में बैठे सभी उर्जावान छात्रों की आँखों में उन्हें आत्मविश्वास से लबरेज एक चमक दिखाई दे रही है। आँखों की ये चमक निश्चित रूप से उनके द्वारा बुने गए भविष्य के सपनों को साकार करने और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से जूझने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह उपाधि पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि ये उनके घर-परिवार जनों के साथ ही समाज के प्रति उनके अपेक्षित सहयोग का उम्मीद पत्र है।
राज्यपाल ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी की तेजी ने तमाम व्यवस्थाओं में आमूल-चूल परिवर्तन कर दिया है। इस रफ्तार के साथ अगर कोई कदम मिलाकर चल सकता है तो वो देश का नौजवान है। हमारा देश जोशीले और हुनरमंद युवाओं से समृद्ध है। निश्चित रूप से विद्यार्थियों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों की निर्धारित शिक्षा भले ही अर्जित कर ली हो, लेकिन दीक्षांत का मतलब शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कौशल निपुण बने और रोजगार ढूंढने वाले की बजाय रोजगार देने वाले बने। उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के नवाचारी प्रयास ’रैंकिग फ्रेमवर्क’ में राजकीय महाविद्यालय, पंचकूला द्वारा अपने पहले ही प्रयास में पूरे हरियाणा राज्य में पहला स्थान हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।महाविद्यालयों के बीच एक प्रतिस्पर्धी माहौल को प्रोत्साहित करने और महाविद्यालयों के भीतर टीमवर्क और गुणवत्ता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से रैंकिग फ्रेमवर्क’ तैयार किया गया है।
श्री दत्तात्रेय ने दीक्षांत कार्यक्रम के अवसर पर सभी विद्यार्थियों से अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के साथ ही राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान की आहूति डालने का दृढ़ संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने 27वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला राज्य के बेहतरीन महाविद्यालय में से एक है, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों के लगभग 3 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है, जिससे उच्चतर शिक्षा विभाग में एक प्रतिमान बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से लागू करने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में एक ऐसा इको सिस्टम तैयार किया जाये जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये बेहतर वातावरण मिलने के साथ साथ शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले।
इस मौके पर श्री दत्तात्रेय ने महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्टार्टअप इन क्यूबेटर कम सेंटर आॅफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण किया और वहां युवा स्टार्ट अप्स के लिये शुरू किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पोधारोपण भी किया।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबीता वर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/4-1-1-scaled.jpg16212560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 17:16:062023-05-12 17:17:22हरियाणा के राज्यपाल ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 मई :
आज वार्ड नं 16 से आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम संदीप कुमार सेक्टर 25 कलोनी के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन द्वारा कॉलोनी में लोगों के मकान सील करने के नोटिस के विरोध में धरने पर बैठ गए, पिछले कुछ दिनों से एस्टेट आफिस की और से लोगों के मकान सील करने की करवाही की जा रही थी, जिसे लेकर यहां के लोगों मैं काफी रोष था, इसी को लेकर आज कालोनी वालों को साथ लेकर सेक्टर 25 की लाइटों पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।जैसे ही सड़क जाम करने की बात सरकारी अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियो को मिली तो उन्होंने आला अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी, मौके पर पहुंचे डी एस पी गुरमुख सिंह, सेक्टर 11 एस एच ओ जसबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज रवदीप भारी संख्या में दल बल के साथ मौजूद रहे, डी एस पी गुरमुख सिंह ने उप आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह को फोन करके मौके की जानकारी दी, तभी उप आयुक्त ऑफिस की और से लोगों को मिलने के लिए आफिस बुलाया गया।
आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग की अध्यक्षता में पार्टी पार्षद पूनम संदीप कुमार, जसविंदर कौर, नेहा, राम चन्द्र यादव, योगेश ढींगरा के साथ कॉलोनी के लोग उपायुक्त से मिले और डीसी साहिब की और से आश्वासन दिया गया है कि सभी जायज़ माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और कुछ ही दिनों में कॉलोनी में कैंप लगाकर लोगों की मुश्किलों का जायज़ा लिया जाएगा, प्रेम गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह को बताया के कॉलोनीयों में आधे से ज़्यादा मकान या तो बिक चुके हैं या वो लोग रह रहे हैं जिनके नाम ये घर आवंटित नहीं हुए थे, इसलिए इतने हज़ारों लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करना उचित नहीं होगा, और इसका कोई मानवीय समाधान ढूंढना चाहिए, जिन लोगों के मकान सील किए जा चूके है , वो कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं, डीसी साहब की और से आश्वासन दिया गया है कि जिन लोगों की किस्त पुरी हो चुकी है, उन्हे जून के महीने में आपके यहां कैंप लगाया जायगा जिनकी किस्त पुरी हो चुकी है उन सभी लोगों के लिए आगे के लिए पालिसी बनाने पर विचार किया जायेगा, इस मौके पर एसडीएम संयम गर्ग भी उपस्थित रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0333.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 16:56:192023-05-12 16:57:04AAP द्वारा कॉलोनीयों में मकान सील करने के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन 
कालावाली की अतिरिक्त अनाज मंडी के बाहर आज तीसरे दिन मजदूरों का धरना चल रहा है मजदूरों का कहना है कि बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने कालांवाली अनाज मंडी में आया गेहूं कालांवाली के गोदामों मे भेजने की बजाय सावंतखेड़ा भेज रहे हैं। जिससे मजदूरों का काम बंद हो जाएगा। आज अपनी मांग पूरी ना होती देख चार मजदूर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं जो मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनमें गुरलाल सिंह, निर्मल सिंह, प्रकाश सिंह व जगजीत सिंह है।
मजदूरों के नेता व एफसीआई यूनियन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि अगर विभाग व सरकार ने उनकी मांग को पूरा ना किया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल पर बैठने वाले मजदूरों की संख्या और बढ़ जाएगी अमरजीत सिंह ने कहा कि सावंतखेड़ा गेहूं भेजने से मजदूरों के बच्चे भूख मरने के कगार पर आ जाएंगे क्योंकि मजदूर मंडी में काम करने की बजाय और कोई काम नहीं कर सकता है क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से एफसीआई व मंडी मजदूर का काम कर रहे हैं इसे मौके पर मजदूरों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ खुलकर नारेबाजी भी की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0040.jpg273503Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 14:35:422023-05-12 14:37:194 मजदूर बैठे भूख हड़ताल पर
कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कालांवाली में जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वे 2016 में कालांवाली के विकास के लिए जो घोषणाएं करके गए थे, वे उस पर श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि वे तमाम घोषणाएं खोखली साबित हुई हैं और जनता का सरकार से भरोसा टूटा है। शुक्रवार को कालांवाली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार बंसल के आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं पर 2016 से कोई कार्य नहीं हुआ, ऐसे में ये कैसे भरोसा किया जाए कि वे जनसंवाद कार्यक्रम में विकास प्रक्रियाओं को भी आगे बढ़ाएंगे।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपनी घोषणाओं के सिलसिले में श्वेत पत्र जारी करते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे। केहरवाला ने कहा कि कालांवाली उपमंडल की इमारत आज तक नहीं बनी, 2021 में रेलवे पुल बनना था, वह नहीं बना, गांव भरोखा में इंडोर स्टेडियम नहीं बना, कालांवाली को आयुष योजना से जोडऩा था, नहीं जोड़ा गया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मानते हैं कि कालांवाली में नशे की भरमार है मगर इसे रोकने के लिए पुलिस केंद्र नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि आज सरसों की खरीद में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केहरवाला ने कहा कि पहले 6 जिलों में सरसों की खरीद का समय बढ़ाया फिर जब उन्होंने मीडिया में किसानों की आवाज उठाई तो 2 दिन सिरसा में खरीद के बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि अभी भाी खरीद के कम से कम 10 दिन और बढ़ाने चाहिएं क्योंकि किसानों की फसल नहीं बिकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी घोषनाओं के लिहाज से कालांवाली में न आएं। केहरवाला ने कहा कि उन्हें विधायक खाते की पूरी ग्रांट पूरी नहीं मिल रही।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि भाजपा विकास नहीं करवा पाई, इसका प्रमाण आगामी विधानसभा चुनावों में पता चलेगा। इस मौके पर उनके साथ राजकुमार बांसल, सुरेश सिंगला रंटी, महेश झोरड़, सतिंद्रजीत सिंह सोनी, हर्ष बांसल, प्रेम कुमार, पंकज सिरसा, मोहनलाल व सिंकदर बाहिया आदि मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0035.jpg670896Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 14:27:522023-05-12 14:29:552016 में की गई घोषणाओं का श्वेत पत्र जारी करें मुख्यमंत्री : शीशपाल केहरवाला
एक वो समय था जब लोग शरीरदान तो क्या नेत्रदान करने से भी हिचकिचाते थे। ऐसे में इंसान के मृत शरीर के अभाव में मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में जानवरों के मृत शरीरों पर शोध किया जाता था। जिसके बाद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी आगे आए और प्रतिज्ञा पत्र भरते हुए ये प्रण लिया कि उनकी मृत देह इंसानियत हित में शोध कार्यांे हेतु दान कर दी जाए। इस मुहिम ने मेडिकल कॉलेजों की शोध की राह को ऐसा आसान बनाया कि मेडिकल कॉलेज डेरा सच्चा सौदा का आभार व्यक्त कर रहे हैं।शुक्रवार को शरीरदान (Body Donation) की इस मुहिम ‘अमर सेवा’ में एक नाम और शामिल हुआ ब्लॉक रोड़ी के गांव बडागुढ़ा निवासी सुखदेव इन्सां का। उनकी मृत देह को इलाही नारों के बीच फूलों से सजी गाड़ी में मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया। 90 वर्षीय सुखदेव इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे वीरवार रात्रि सचखंड जा विराजे। सुखदेव इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम शब्द लिया हुआ था। पिता की अंतिम इच्छा को बेटे ने किया पूर्ण :-सुखदेव इन्सां ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मरणोपरांत शरीरदान (Body Donation) करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा था। उन्होंने अपने प्रतिज्ञा पत्र का स्मरण करवाते हुए कई बार कहा कि उनके मरणोपरांत उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यांे हेतु दान कर दी जाए। जिसके बाद उनके बेटे जगसीर इन्सां ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया है। शुक्रवार को उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यांे के लिए तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मुरादाबाद को दान कर दी। सुखेदव इन्सां को गांव बडागुढ़ा के प्रथम शरीरदानी का गौरव प्राप्त हुआ।फूलों से सजी गाड़ी में दी भावभीनी विदाई | (Body Donation)सुखदेव इन्सां को अंतिम विदाई देने हेतु शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य, साध-संगत, गणमान्य लोग व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। साध-संगत ने ‘सचखंडवासी सुखदेव इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाकर व सैल्यूट कर उनकी मृत देह को फूलों से सजी गाड़ी में भावभीनी विदाई दी। बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत उनकी अर्थी को कंधा उनकी बेटी बलवीर कौर इन्सां, जसवीर कौर इन्सां व परमजीत कौर तथा पौत्री अर्शदीप इन्सां व अमनदीप इन्सां ने दिया। साध-संगत ने सुखदेव इन्सां को बस स्टैंड से अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच जगदीश सिंह, पूर्व सरपंच उत्तम सिंह इन्सां घुंकावाली, नंबरदार सर्वजीत सिंह व ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुखदेव सिंह के परिजनों ने उनका शरीरदान कर अति उत्तम कार्य किया है। मरने के बाद तो शरीर को जला ही देना होता है। ऐसे में सुखदेव सिंह के परिजनों ने उच्च सोच अपनाते हुए समाज की परवाह किए बगैर एक महान कार्य किया है। बॉक्स समाज में ऐसे उदाहरण बहुत कम देखने क ो मिलते हैं। देह दान से न केवल मेडिकल के विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद मिलेगी बल्कि समाज में भी जागृति आएगी। डेरा सच्चा सौदा की शरीरदान की ये मुहिम अति सराहनीय है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/Body-Donation-1.jpg348630Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 14:09:142023-05-12 14:10:09शरीरदान की मुहिम ‘अमर सेवा’ में एक नाम और शामिल हुआ ब्लॉक रोड़ी के गांव बडागुढ़ा निवासी सुखदेव इन्सां का
चंडीगढ़, 12 मई 2023: भवन विद्यालय चंडीगढ़ के छात्रों ने 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने शानदार अंकों के साथ एक बार फिर अपनी असाधारण क्षमता साबित की है। बेंचमार्क सेट करने की विरासत को जारी रखते हुए, छात्रों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।
स्कूल टॉपर्स प्रथम – ध्वनि बंसल 99.4% के साथ स्कूल के टॉपर रहे। द्वितीय – मानविकी की मेघा तायल 99.2%% के साथ स्कूल में दूसरे स्थान पर रही तीसरा – विज्ञान की आरुषि सूरी, वाणिज्य की भूमिका चावला और मानविकी वर्ग की मेहर छाबड़ा 98.6% के प्रशंसनीय स्कोर के साथ स्कूल में तीसरे स्थान पर रहीं।
स्ट्रीम वाइस टॉपर्स
कामर्स ध्वनि बंसल 99.4% के साथ स्कूल टॉपर के साथ-साथ कॉमर्स स्ट्रीम में भी टॉपर बनीं। ध्वनि बंसल ने बिजनेस स्टडीज अकाउंट्स और स्टैंडर्ड मैथ्स में परफेक्ट सेंचुरी बनाई। भूमिका चावला कॉमर्स स्ट्रीम में 98.6% के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और बिजनेस स्टडीज और लीगल स्टडीज में परफेक्ट सैकड़ा हासिल किया। कॉमर्स में तीसरा स्थान कृतिका मनोचा ने हासिल किया, जिन्होंने 98.4% स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बिजनेस स्टडीज और एकाउंट्स में परफेक्ट सेंचुरी बनाई। ह्यूमानिटी मेघा तायल, जिन्होंने 99.2% के साथ मानविकी स्ट्रीम में शीर्ष स्थान हासिल किया, ने इतिहास और राजनीति विज्ञान में पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए और उन्होंने NTSE चरण 2- स्तर भी उत्तीर्ण किया।
मेहर छाबर 98.6% के साथ मानविकी स्ट्रीम में दूसरे स्थान पर रही और कानूनी अध्ययन में पूर्ण शतक बनाए।
विज्ञान
मेडिकल स्ट्रीम में आरुषि सूरी ने 98.6% के साथ टॉप किया है। नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में, लविश सिंगला, आकाश सिंह, वरण भाटिया और अभय वर्मा ने 97.4% के साथ स्कूल में टॉप किया, लैविश सिंगला ने स्टैंडर्ड मैथ्स और केमिस्ट्री में परफेक्ट सैकड़ा, आकाश सिंह ने केमिस्ट्री में और वरण भाटिया ने अंग्रेजी में परफेक्ट सैकड़ा स्कोर किया। साइंस स्ट्रीम में वंश पंवार 96.6% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बिल्कुल सही सैकड़ों
· 18 छात्रों ने एकाउंटेंसी में परफेक्ट सेंचुरी बनाई है।
· 12 छात्रों ने लीगल स्टडीज में परफेक्ट सेंचुरी बनाई है।
· 10 छात्रों ने बिजनेस स्टडीज में परफेक्ट सेंचुरी बनाई है।
· 5 छात्रों में से प्रत्येक ने राजनीति विज्ञान में पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए हैं
· 4 छात्रों ने रसायन विज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल में से प्रत्येक में एक पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए
· 3 छात्रों ने स्टैंडर्ड मैथ, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी में से प्रत्येक में एक पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए।
· 2 छात्रों ने अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/Slider.jpeg10801080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 13:58:242023-05-12 13:59:56भवन चंडीगढ़ कक्षा बारहवीं के परिणाम
Shemrock World School, Zirakpur has secured 100% result in the board examinations conducted for class X in the academic year 2022-23.
The toppers of the school include Dishita Agrawal – 98% marks in Maths (95.4% overall), Muskaan – 98% marks in Maths (95% overall), Shrivalli – 95% marks in English and Maths (95% overall), Prabhleen – 95% marks in Maths (92.8% overall), Prashant – 98% marks in Social Science (91.4% overall), and Ananya – 95% marks in Maths and Science (91.4% overall).
Ms Chetan Bansal, Principal, Shemrock World School, Zirakpur said that she is extremely happy to see the results. Out of her 26 students who appeared in the board exams, 6 students have scored more than 90% marks.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_2023_0512_163248.jpg873770Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-12 13:52:372023-05-12 13:52:57Shemrock World School, Zirakpur gets 100% result in high school exams
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.