राशिफल, 16 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 मई 2023 :

aries
मेष/aries

16 मई 2023 :

आज दाम्पत्य जीवन में भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति के योग हैं। आज कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होगे। आज आपके नाम को किसी बड़े पद हेतु प्रस्तावित किया जा सकता है। सेहत में जोश व ताकत का एहसास होगा। प्रेम संबंधों में निकटता होगी। आज धन संदर्भों में अधिक व्यय भार बढ़ सकता है। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 मई : 2023

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 मई : 2023

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 मई : 2023

मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 मई : 2023

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 मई : 2023

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 मई : 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 मई : 2023

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। छात्रों के लिए बहुत अच्छा दिन है। वे परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। हालाँकि इस सफलता को सिर पर न चढ़ने दें और इससे प्रेरणा लेकर ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 मई : 2023

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 मई : 2023

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 मई : 2023

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 मई : 2023

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 16 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 मई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रिः काल 11.37 तक है, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद प्रातः काल 08.15 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि काल 11.15 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, सूर्यास्तः 07.02 बजे।

चंडीगढ़ इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आगाज

  • तीन हफ्ते जारी रहेगा पर्यावरण संरक्षण का जन अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

स्टेट नामित एजेंसी, इलेक्ट्रिकल सर्किल चंडीगढ़ प्रशासन ने सरकार के लाइफ मिशन (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक जन अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत इलेक्ट्रिकल स्टोर सेक्टर 25 वेस्ट चंडीगढ़ में एसडीए और इलेक्ट्रिकल विभाग चंडीगढ़ के प्रमुख रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शपथ समारोह के साथ हुई।

उन्होंने बताया कि लाइफ मिशन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के बारे में आम जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एसडीए चंडीगढ़ 15 मई 2023 से 05 जून 2023 (विश्व पर्यावरण दिवस) तक स्कूल/कॉलेजों/आरडब्ल्यूए में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। और पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के विषय पर सार्वजनिक स्थलों पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी नई दिल्ली व एसडीए चंडीगढ़ के तत्वावधान में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 37 चंडीगढ़ में ऊर्जा बचाओ, पर्यावरण बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पेड़ लगाओ, पानी बचाओ आदि विषय पर पहली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इंजीनियर राकेश चौहान नोडल अधिकारी एवं इंजी. संजीव तिवारी सह नोडल अधिकारी एसडीए चंडीगढ़ मौजूद रहे ।

24 साल बाद काँग्रेस को हरा AAP जालंधर जीती, बीजेपी और SAD पंजाब में फिर एक होंगे

24 साल बाद पंजाब की जालंधर सीट पर कांग्रेस साफ हो गई है। सुशील कुमार रिंकू जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ लोकसभा में पंजाब से फिर आम आदमी पार्टी (आआपा) का खाता खुल गया है। पहले भगवंत मान इकलौते सांसद थे, अब रिंकू बनेंगे। 1999 से जालंधर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था।

पंजाब में क्या फिर अकाली दल-BJP का गठबंधन होगा? यह सवाल फिर से राज्य की सियासत में तेजी से उठ रहा है। इसकी वजह जालंधर लोकसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियों की हार है। अकाली दल ने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

भाजपा अकेले मैदान में थी। दोनों दलों की वोटें दूसरे नंबर पर आई कांग्रेस से ज्यादा रही। वहीं सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आआपा) से कुछ हजार ही कम थी। सीट पर हार-जीत स्पष्ट न भी हो तो गठबंधन की तरफ से यहां मुकाबला कड़ा होता।

यह एक फैक्टर है। 21 साल 2 पार्टियों ने गठबंधन में काम किया। 3 सरकारें इकट्‌ठी बनाई। बहुत सारे विधानसभा सीटें हैं, जहां एक-दूसरे पर निर्भरता हो चुकी थी। जालंधर की बात करें तो 3 सीटों BJP कमांड करती थी। वहां हमारे संगठन पर इफेक्ट हुआ। वहां गठबंधन का दूसरा सहयोगी रहा तो वर्कर कमजोर होता है।

अगर आप आज भी दोनों के वोट का टोटल कर लो तो अकाली दल और भाजपा जीत की तरफ होती। जिस स्थिति में इलेक्शन लड़ा, 10 दिन पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के निधन से कैंपेन नहीं हो पाई।

देखो, यह एक पंजाब का बड़ा नेचुरल गठबंधन था। सामाजिक रिश्ते के तौर पर पंजाब के लिए ये गठजोड़ सांझा संदेश देता था। गठबंधन के कई फायदे और कई नुकसान भी होते हैं।

अकाली दल ने किसान आंदोलन के वक्त भाजपा से गठबंधन तोड़ा था। केंद्र में अकाली कोटे से मंत्री हरसिमरत बादल ने इस्तीफा दे दिया था।

अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुखविंदर सुक्खी को 1 लाख 58 हजार 445 यानी 17.85% वोट मिले। सुक्खी तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर रहे भाजपा के इंदर इकबाल सिंह अटवाल को 1 लाख 34 हजार 800 यानी 15.19% वोट मिले।


जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के उम्मीदवार सुशील रिंकू 58 हजार 691 वोटों से जीते। उन्हें कुल 3 लाख 02 हजार 097 वोट मिले। अगर अकाली दल और भाजपा के वोट जोड़े जाएं तो यह 2 लाख 93 हजार 151 हैं। फिर भी वह AAP के रिंकू से 8 हजार 946 वोट कम रहते।

हालांकि दूसरे नंबर पर 2 लाख 43 हजार 450 वोट पाने वाली कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी से गठबंधन 49 हजार 701 वोटों से आगे रहता। यही बात गठबंधन के दोबारा होने की तरफ इशारा करती है। गठबंधन का जीतने वाले उम्मीदवार से अंतर बहुत कम है और दूसरे नंबर वाले से काफी ज्यादा, ऐसे में गठबंधन मुकाबले में जरूर रहता।

हालांकि यहां यह भी अहम है कि अकाली दल अकेले नहीं बल्कि बसपा भी उसके साथ मिलकर लड़ी थी। बसपा का दलित वोटर बाहुल्य सीट होने से जालंधर में अच्छा आधार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सारे शेड्यूल रद्द कर चंडीगढ़ में पूर्व CM बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सारे शेड्यूल रद्द कर चंडीगढ़ में पूर्व CM बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।

अकाली दल की तरफ से भाजपा से गठबंधन को लेकर पहले भी आवाजें उठती रहीं हैं। पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के निधन के वक्त भी विरसा सिंह वल्टोहा और प्रेम सिंह चंदूमाजरा जैसे नेताओं ने इशारों में इसकी पैरवी की थी।

पंजाब के भाजपा नेता भले ही गठबंधन के खिलाफ हों लेकिन हाईकमान का अकाली दल के प्रति नरम रूख है। यही वजह है कि पूर्व CM बादल के निधन पर पहले पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ अंतिम दर्शन करने आए। अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा गांव बादल पहुंचे। अंतिम अरदास के दिन गृह मंत्री अमित शाह आए। ऐसे में गठबंधन को लेकर गुंजाइश को हर बार बरकरार माना जाता है।

लोकहित सेवा समिति ने किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला, जिरकपुर : 15 मई :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज पीरमुछल्ला जीरकपुर में दी ब्लिस हस्पताल पंचकुला, वेलकेयर लैब ढकोली, वी. एस आई केयर हस्पताल पभात, सुखम वैलनेस सेंटर एवं जे. एस डेंटल केयर ढकोली के सहयोग से एक हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप का उदघाटन जागृत ब्राह्मण सभा के पूर्व महासचिव विजय भारद्वाज ने किया, समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय शर्मा मुख्यातिथि एवं एडवोकेट मुकेश गाँधी विशेष अतिथि रहे। समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि इस कैंप में करीब 35 महिलाओं एवं पुरुषों के स्वास्थ्य की जाँच करके विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही रोगों के निवारण के उपाय सुझाये गये। स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच. बी, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं पुरुषों में प्रॉस्टेट कैंसर की शुरूआती जाँच में पता लगाने के लिये पी. एस. ए टैस्ट मुफ्त किये गये।

कैंप को सफल बनाने में सतीश भारद्वाज, सतीश दुग्गल, नमो नारायण शर्मा, अशोक जिंदल, रविंदर सोखल, रेशमा मखलोगा, सुश्री कृष्णा, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर हर्ष शर्मा एवं कैलाश मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

सूरतगढ जिला बनाओ क्रांतिकारी समिति का गठन : 5 दिन की चेतावनी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 15 मई  :

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान की नयी समिति का आज गठन किया गया है। इसको सूरतगढ जिला बनाओ क्रांतिकारी समिति का नाम दिया गया है।

इस समिति का लीलाधर फौजी को अध्यक्ष और बद्रीप्रसाद बिन्नाणी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। इसकी कार्यकारिणी की  घोषणा कल 16 मई  शाम को बैठक करके की जाएगी।   

समिति में फिलहाल  एडवोकेट ललित शर्मा,पार्षद हंसराज स्वामी,किसान नेता अमित कल्याणा,सन्नी फुल्का आदि जुड़े हैं।कार्यकारिणी  घोषणा कल शाम को बैठक करके की जाएगी। 

    समिति के अध्यक्ष, संरक्षक आदि के हस्ताक्षरों से उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि सरकार 5 दिन में सूरतगढ को जिला बनाने की घोषणा करे अन्यथा उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

  •  विदित रहे कि पूर्व में एक सूरतगढ जिला बनाओ समिति बनी हुई है जिसके कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौक पर 21 मार्च से रहे हैं। उसकी ओर से 16 मई को 11 बजे उपखंड कार्यालय के आगे विशाल आमसभा की घोषणा है। विधायक और पूर्व विधायकों, व अन्य नेता कहे जाने वालों द्वारा 2500 से अधिक भीड़ जुटाने की घोषणा है कि कौन नेता कितने लोग लाएगा। आज तक हुए कार्यक्रम का अनुभव तो आशंका प्रगट करता है कि इतनी संख्या जुटाना नेताओं के वश में नहीं है। पहले अनुमान हो रहा था कि नेता जोर लगाकर एक हजार तक संख्या पहुंचा देंगे लेकिन अब हालात ऐसे बने हैं उससे लगता है कि भीड़ पांच छह सौ से कम तो नहीं होगी।  

शांडिल्य के दफ्तर पर सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा पुलिस के समक्ष नही हुए पेश

वीरेश शांडिल्य अरविंद अग्रवाल व उसके साथी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी रंधावा व जांच अधिकारी एएसपी दीपक से मिले, पुलिस दो बार दे चुकी दोनों आरोपियों को जांच में शामिल होने का नोटिस, लेकिन नोटिस लेने के बाद भी अरविंद अग्रवाल पुलिस को ले रहे हवा में

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 15        मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज फिर अम्बाला के एसपी जशनदीप रंधावा व एएसपी दीपक कुमार को मिले और अपने पालिका विहार कार्यालय पर 4 फरवरी 2023 को सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविंद अग्रवाल व हलवाई सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई । वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा कानून व पुलिस से ऊपर समझ रहे हैं और हत्या की साजिश की सुपारी देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं ।

उन्होंने एसपी रंधावा व एएसपी दीपक से को कहा कि इसका मतलब अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा के हाथ कानून से भी बड़े हैं । वीरेश शांडिल्य ने एएसपी दीपक को कहा कि 8 मई 2023 को उन्होंने पुलिस को शपथ पत्र देकर बताया कि 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 की दोनों आरोपियों अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की व सुंदर ढींगरा की सतपाल उर्फ सत्ता से बातचीत है। वीरेश शांडिल्य को एसपी जशनदीप रंधावा व एएसपी दीपक ने आश्वाशन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।

वही एएसपी दीपक ने कहा कि दो बार आरोपी अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को पुलिस पेश होने के लिए नोटिस दे चुकी है और दोनों आरोपियों ने नोटिस ले भी लिया लेकिन आरोपी पुलिस के सामने पेश होने से बच रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा यदि अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को पुलिस ने गिरफ्तार न किया तो वो पहले गृह मंत्री अनिल विज को मिलेंगे की उनके राज में हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा जब तक अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा जेल नही जाते तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा

उन्होंने कहा उन्हें एसपी रंधावा व एएसपी दीपक पर पूरा भरोसा है और सबसे अहम बात है कि गृह मंत्री अनिल विज के राज में अपराधियों को पुलिस का सरक्षण नही मिल सकता। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल विज को भी शपथ पत्र देंगे। शांडिल्य ने कहा कि इस केस में सुपारी लेकर हमला करने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश हमला तैयार करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंदर सिंह, शंकर, मंगलनाथ को गिरफ्तार किया जा चुका है और सतपाल सत्ता के मोबाइल नबर पर सुपारी देने वाले अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा से बातचीत हो रखी है और अरविंद अग्रवाल ने सुपारी देने वाले सतपाल सत्ता को एसएमएस भेजे हैं। पुलिस आरोपियों से हिरासत में पूछताछ करेगी तो ओर भी सनसनीखेज खुलासे अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा कर सकते हैं कि ओर इस साजिश में कौन-कौन शामिल हैं ।

महिला मंडल, सेक्टर 7 द्वारा श्याम महोत्सव आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

महिला मंडल, सेक्टर 7, चण्डीगढ़ द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन सेक्टर-7 स्थित रामलीला ग्राउंड में किया। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया और फूलों से बाबा जी का आलौकिक श्रृंगार किया गया। मुख्य अतिथि पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर महेश इंदर सिंह सिद्धू ने बाबा की ज्योति प्रचंड करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर समस्त रामलीला कमेटी के प्रधान कुंदन लाल उनियाल व कार्यकारणी सदस्य एवं महिला मंडल से अनु, आन्या, स्वियाता, बबीता, उषा, शारदा, माया, गीता, बिंदी, ज्योति रानी आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निष्काम सेवा संस्था व सेकंड शनिवार कीर्तन मंडल द्वारा खाटू श्याम का कीर्तन किया गया। इस अवसर पर नितिन कपूर, अनिल मेहरा, प्रेम राज, राहुल, आकाश, पूनम राणा, निखिल गर्ग, नितिन बंसल, बबिता ने भी अपने भजनों द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया।

शहर के मेयर अनूप गुप्ता व एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में योगी आयुर्वेद द्वारा रक्तदान कैम्प आयुर्वेद कैंप आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

शहर के विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी व आयुर्वेदाचार्य हरभजन सिंह योगी के 79वें जन्मदिन की याद में सेक्टर 22 योगी आयर्वेद में रक्तदान कैंप फ्री आयुर्वेद कैंप लंगर व छबील का आयोजन किया गया ।

वैद्य हरभजन सिंह योगी के बेटे डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि हर वर्ष पिता की याद में समाज भलाई के कार्य किए जाते हैं ;

इसी तर्ज में आज 25 यूनिट रक्त व 250 मरीजों के मुफ्त जांच पर लगभग 1000 लोगों को पेट के रोगों की मुफ्त आयुर्वेद दवा वितरित की गई । लंगर छबील भी वितरित हुए ।

डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि महामारी के पश्चात देशभर में आयुर्वेद का रुझान बढ़ा है और सरकार द्वारा भी आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्वेद को बढ़ावा मिल रहा है ,

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच का हांसी में हुआ सुंदर आयोजन

  • पत्रकारों को दबाया जा रहा यह रवैया ठीक नही- तेलूराम जांगड़ा 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 15        मई  :

हांसी के दिल्ली गेट स्थित श्री पंचायती रामलीला मैदान के सभागार में हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के तत्वावधान में पत्रकार समारोह हिसार इकाई द्वारा आयोजन किया गया।

 जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया। जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व पिछड़ा वर्ग के सदस्य तेलू राम जांगड़ा रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश यादव पूर्व सरपंच जमावड़ी, वर्षा सोनी, के एल ग्रोवर भारत भूषण भ्याना, रमेश मेहता देवेंद्र मेहता विशेष आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रजातंत्र टीवी चैनल के संयुक्त निदेशक सौरभ त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल गुडिया निया वक्तव्य देकर अपनी हाजिरी लगाई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने की।हिसार इकाई की कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। हिसार इकाई के प्रभारी एस के गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा आप सभी की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच ऐसे आयोजन पूरे हरियाणा में खंड स्तर पर करवाए।

    कार्यक्रम के शुभारंभ में एकता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुति आंधी जिसमें शिखा, पीहू ,वैष्णवी , सिद्धि ,अंशिका, प्रियांशु ,पारुल, अंतिम ,श्रुति ,हिमानी आदि ने वो कृष्णा है एवं भारत मां के सपूतों पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी।     

इस कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप पत्रकार, प्रशासन और जनता के बीच कैसे बेहतर हो संबंध पर खुलकर सकारात्मक चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग तेलूराम जांगड़ा ने कहा की पत्रकारों को अब दबाया जा रहा है जैसे करनाल के पत्रकार को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे भेज दिया यह रवैया ठीक नहीं है। आगे जांगड़ा ने कहा की पत्रकारों को एकजुट होकर रहने पर बल दिया और समय समय पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारों की पत्रकारिता में और निखार आए। उन्होंने ने कहा कि चूंकि मैंने भी पत्रकारिता की है पत्रकार में चिंतन मनन एवं उत्कृष्ट देने की ललक होनी चाहिए।

      मनोज गोयल वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो ऐसे में इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। पत्रकार को चाहिए कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता करें एवं हर पक्ष को दिखाए। सुदेश यादव ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के पत्रकारों पर आए दिन मुकदमे किए जा रहे हैं इसके लिए हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच जैसी मंचों की आवश्यकता है ताकि वह अपने पास पत्रकार बंधुओं का पक्ष रख सकें। पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते बल्कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम किया जाता है।      

मुख्य वक्ता सौरभ त्यागी ने कहा की सौरभ जोशी जैसे पत्रकारों ने लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। इससे आगे कहा की पढ़ने पत्रकारिता के छोटे-छोटे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा की पत्रकार का दायित्व केवल घटना दिखाना तक नहीं है उनका दायित्व सरकार से सवाल करने का भी बनता है अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर मंथन और क्षेत्र में होने वाले कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार का धर्म है। यदि कोई पत्रकार निष्पक्षता से निडरता से कोई सरकार की योजनाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से पड़ताल करके मुद्दे को उठाता है तो वह सही मायने में अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, परंतु पत्रकार को चाहिए जिस किसी मुद्दे को लेकर सरकार से या किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मुद्दा बनाता है खबर बनाता है तो सही आंकड़े तैयार होने चाहिए।

     प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति विशेष के पास किसी विषय के लिए बातचीत करने के लिए जाते हैं तो हमें तैयार होकर होकर के जाना चाहिए ताकि सामने वाले से सवाल पूछने में झिझक न आए।

      हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के जोन प्रभारी एस के गौड़ ने कहा कि पत्रकार को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे का मान सम्मान करते हुए गरिमामई भाषा एवं उच्चारण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में हिसार इकाई के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रदेश उपप्रधान जगदीश असीजा संपादक खबरों का सागर ने उत्थान मंच के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी पत्रकार एकजुट होकर सही पत्रकारिता करते हुए अपने कार्य में आगे बढ़ने के लिए सभी पत्रकारों के साथ हैं पत्रकार उत्थान मंच का उद्देश्य सभी पत्रकारों को हर स्थान पर सम्मान मिले एक तरफ जहां चंद पत्रकारों की वजह से पूरा पत्रकार समाज बदनाम हो जाता है वहां पर भी हम पत्रकारों का दायित्व है कि उस साथी को साथ जोड़ करके पत्रकार का दायित्व समझाएं।

      युवा नेत्री किरण मलिक ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा की छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र से उठ कर आए प्रकार आज अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं और मैं अपनी तरफ से उन युवाओं को साधुवाद देना चाहती हूं कि वह ग्रामीण अंचल की खबरों को प्राथमिकता देकर के गांव के मुद्दों को उठाकर समाज के सामने रख रहे हैं। दूसरी तरफ विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता नरेश यादव ने कहा कि जैसी समाज के लिए काम करने सरकारी संस्थानों के पास सरकार की तरफ से वाहन है इसी तर्ज पर हर खंड स्तर पर पत्रकारों के लिए कम से कम दो वाहन होने चाहिए ऐसा मेरा मानना है। पत्रकार उत्थान मंच के उप प्रधान महेश तेहरिया ने सभी का धन्यवाद किया।