मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 18 मई :
प्रदेश सरकार की ओर से गरीब परिवारों के उत्थान व पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी व सहज रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेला मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा के परिसर में चौथे चरण के तहत लगाए गए दो दिवसीय अंत्योदय उत्थान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं जानकारियां दी गई।
समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन ने बताया कि मेले में 19 विभिन्न विभागों द्वारा लाभ पात्रों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टालें लगाई गई। मेले में कुल 311 लोगों ने अपनी रूचि जताई। मेले में अधिकांश लोगों में पशुपालन व्यवसाय में रुचि दिखाते हुए पशु ख़रीदने के लिए ऋण के लिए आवेदन किये। क्षेत्रीय प्रशासक जगदीप सिंह (एचसीएस) हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने निरीक्षण करने के बाद आरोही स्कूल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
एचसीएस अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने का अधिकार दिया है।
उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान मेले में आए आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए। उनका शीघ्र ही निपटान किया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति मेलों में जरूर आएं।
उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले चिन्हित लाभार्थियों का मार्गदर्शन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थी, मेले में लगाए स्टालों पर विभिन्न स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी आय में वृद्धि हो सके। वह व्यक्ति बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना काम धंधा शुरू कर सके। उन्होंने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित केसों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने का अधिकार दिया है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में अंत्योदय मेले का निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल का मकसद है कि अति गरीब परिवारों को विशेष अवसर देते हुए उन्हें अपना कारोबार शुरू करने के लिए किसी एक योजना के साथ जोड़ा जाए। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण दिया जा रहा है।
भाजपा के सीनियर नेता, जिला लोक सम्पर्क एवं जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इणिडयन स्पोर्ट्स संघ नरेश नैन ने मेले के निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जा रहे मेले निश्चित रूप से पात्र परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार साबित हो रहे हैं। इन मेलों में एक स्थान पर ही लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं व नीतियों का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रशासक हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड जगदीप सिंह (एचसीएस), जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अग्रोहा सुभाष शर्मा, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन,भाजपा के सीनियर नेता,जिला लोक सम्पर्क एवं जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इणिडयन स्पोर्ट्स संघ नरेश नैन,परवीन बत्रा प्रिंसिपल आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हेंमत शर्मा,लेखाकार कुलदीप, सुरजीत असिस्टेंट, नीलम असिस्टेंट, नरेश शर्मा लिपिक, रोशन लिपिक,कर्मबीर,राजपाल,समस्त ग्राम सचिव व समस्त सरपंच खण्ड अग्रोहा,समस्त स्टाफ, आदि मौजूद रहे।