Tress Lounge Salon, Chandigarh celebrates 21st anniversary with Punjabi actor Tania

Demokratic Front, Chandigarh – May 18        :

Tress Lounge Salon, Chandigarh celebrated its 21st Anniversary here today with famous Punjabi actress Tania, who cut a cake to mark the foundation day of the salon. Tania also shared a few beauty tips with the guests present on the occasion for personal care during the summer season. 

The Tress Lounge Salon, located at SCO 30-31, Sector 8C, Madhya Marg, Chandigarh, boasts of a long list of celeb clients including Parmish Verma, Jani, Mansi, Sunda Sharma, Kapil Dev, Vidya Balan, Alfaz, etc. many of whom have showered their best wishes to the founder of the chain. 

Munish Bajaj, owner of the salon chain, says that in this age of social media, looks have become the most important feature of one’s personality. To accentuate the looks, we have planned accessible salons for everyone. We use Kerastase, Loreal and Matrix products and offer skin, beauty, hair, makeup, and nail art services, just to name a few.

Bajaj runs a total of 37 salon outlets in North India which are generating employment as well. He plans to open more salons pan India.

विकास कार्यों के लिए सरकार पंचायतों को देगी 2400 करोड़ : वीरेंद्र चौधरी 

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 18   मई  :

प्रदेश की भाजपा सरकार बिना भेदभाव के हरियाणा में चहुमुखी विकास कार्य कर रही है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली प्रताप नगर में हुए विकास कार्य जनता में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

छछरौली में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, कोट कलसिया में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, प्रताप नगर में बस स्टैंड, आईटीआई, गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली में बिल्डिंग का निर्माण शिक्षा मंत्री कंवर पाल के प्रयास से ही संभव हो पाया है। आज से पहले सरकारों ने उत्तरी हरियाणा खासकर जगाधरी और यमुनानगर के साथ भेदभाव किया है। पहले कांग्रेस सरकार में रोहतक आदि जिलों में ही विकास कार्य हुए हैं।

पहले सरकारों ने जगाधरी विधानसभा के साथ बहुत भेदभाव किया है। 2014 में हरियाणा में भाजपा सरकार बनते ही प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हो गई थी। प्रदेश में भाजपा सरकार ने मेडिकल स्वास्थ्य के मामले में बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे बिना भेदभाव के विकास कार्य को देखते हुए अन्य राजनीतिक पार्टियों छोड़ लोग भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र में लोग भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर रहे हैं।

जगाधरी विधानसभा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसका एक सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया जी को श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि और परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करते हैं।

हुड्डा ने कहा कि श्री कटारिया का निधन देश व प्रदेश की राजनीति के लिए गहरा आघात है। उनके स्वर्गवास से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति असंभव है। वो भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट पर इंटर-स्कूल स्किट प्रतियोगिता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग की ओर से वीरवार को सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल और शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता के सहयोग से लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट (लाइफ) थीम पर इंटर-स्कूल स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर देबेंद्र दलाई ने कहा कि 1 नवंबर 2021 को ग्लासगो में सीओपी26 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (लाइफ)’ की अवधारणा पेश की गई थी। इसमें उन्होंने व्यक्तियों और संस्थानों के वैश्विक समुदाय से पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए लाइफ को विचारपूर्वक उपयोग की दिशा में एक अंतरराष्ट्रीय जन आंदोलन के रूप में चलाने का आहवान किया था।

उन्होंने कहा कि 5 जून को आगामी विश्व पर्यावरण दिवस से पहले उनका विभाग स्थानीय एनजीओ, स्कूलों और कॉलेजों के ईको क्लबों के सहयोग से प्रकृति के साथ सद्भाव और शांति से रहने के संदेश को बढ़ावा देने के लिए शहर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शहर के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों ने इंटर-स्कूल स्किट प्रतियोगिता में भाग लिया। तीन प्रमुख लोगों जिन्होंने प्रतियोगिता को जज किया उनमें कहानीकार और पत्रकार पूनम शर्मा, कलाकार रंजीत शर्मा और कार्टूनिस्ट संदीप जोशी शामिल थे। प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों पर रही टीमों में धनास स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल और माउंट कार्मल स्कूल, चंडीगढ़ की टीमें शामिल हैं।

बाद में उन्हें पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के वैज्ञानिक डॉ. बृज भूषण शर्मा द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अकेले व्यक्ति और सामुदायिक व्यवहार को बदलने से पर्यावरण और जलवायु संकट से निपटा जा सकता है। कार्यक्रम का समापन सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका चावला द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पृथ्वी हमारी नहीं है; हम पृथ्वी से संबंधित हैं। इसलिए, हवा और पानी, जंगल और वन्य जीवन की रक्षा करने की कोई भी योजना वास्तव में मनुष्य और मानव अस्तित्व की रक्षा करने की योजना है।

विभिन्न स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी आय में वृद्धि हो : जगदीप सिंह   

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 18   मई  :

प्रदेश सरकार की ओर से गरीब परिवारों के उत्थान व पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी व सहज रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेला मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा के परिसर में चौथे चरण के तहत लगाए गए दो दिवसीय अंत्योदय उत्थान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं जानकारियां दी गई।

समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन ने बताया कि मेले में 19 विभिन्न विभागों द्वारा लाभ पात्रों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टालें लगाई गई। मेले में कुल 311 लोगों ने अपनी रूचि जताई। मेले में अधिकांश लोगों में पशुपालन व्यवसाय में रुचि दिखाते हुए पशु ख़रीदने के लिए ऋण के लिए आवेदन किये। क्षेत्रीय प्रशासक जगदीप सिंह (एचसीएस) हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने निरीक्षण करने के बाद आरोही स्कूल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

एचसीएस अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने का अधिकार दिया है।

उन्होंने  कहा कि अंत्योदय उत्थान मेले में आए आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए। उनका शीघ्र ही निपटान किया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति मेलों में जरूर आएं।

उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले चिन्हित लाभार्थियों का मार्गदर्शन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थी, मेले में लगाए स्टालों पर विभिन्न स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी आय में वृद्धि हो सके।  वह व्यक्ति बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना काम धंधा शुरू कर सके। उन्होंने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित केसों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने का अधिकार दिया है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में अंत्योदय मेले का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल का मकसद है कि अति गरीब परिवारों को विशेष अवसर देते हुए उन्हें अपना कारोबार शुरू करने के लिए किसी एक योजना के साथ जोड़ा जाए। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण दिया जा रहा है।

भाजपा के सीनियर नेता, जिला लोक सम्पर्क एवं जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इणिडयन स्पोर्ट्स संघ नरेश नैन ने मेले के निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जा रहे मेले निश्चित रूप से पात्र परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार साबित हो रहे हैं। इन मेलों में एक स्थान पर ही लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं व नीतियों का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रशासक  हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड जगदीप सिंह (एचसीएस), जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अग्रोहा सुभाष शर्मा, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन,भाजपा के सीनियर नेता,जिला लोक सम्पर्क एवं  जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इणिडयन स्पोर्ट्स संघ नरेश नैन,परवीन बत्रा प्रिंसिपल आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हेंमत शर्मा,लेखाकार कुलदीप, सुरजीत असिस्टेंट, नीलम असिस्टेंट, नरेश शर्मा लिपिक, रोशन लिपिक,कर्मबीर,राजपाल,समस्त ग्राम सचिव व समस्त सरपंच खण्ड अग्रोहा,समस्त स्टाफ, आदि मौजूद रहे।

अंबाला लोकसभा से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का निधन

  • रतन लाल कटारिया ने पीजीआई में ली अंतिम सांस सांसद वे पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे
  • रत्नलाल कटारिया हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे
  • रतन लाल कटारिया, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री थे

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18   मई  :

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने शौक संदेश में कहा कि उन्होंने एक सच्चा ईमानदार साथी खो दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सांसद रतनलाल लाल कटारिया के घर पहुंचकर उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि जीवन की यह सत्य कहानी है मृत्यु एक दिन सबको आनी है, रतनलाल कटारिया के जाने का समाचार सुनकर मन बहुत दु:खी हुआ लेकिन ईश्वर की इच्छा के सामने किसकी चलती है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के सभी सदस्यों को यह कठोर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। 

यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि गरीब घर से उठकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने वाले रतन लाल कटारिया को हमेशा लोग याद रखेंगे, कटारिया जी हमेशा पब्लिक की नब्ज को पहचानते थे।

भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि अद्भुत थी पूर्व केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया की काम करने की शैली, उन्होंने रत्नलाल कटारिया के साथ लम्बे समय तक कार्य किया है, उनका स्नेह उन्हें लगातार मिलता रहा है, रत्नलाल कटारिया अपनी काबीलियत व लोकप्रियता के कारण तीन बार लोकसभा सांसद बने, उनके आक्समिक निधन से भाजपा परिवार को भारी क्षति हुई है। 

यमुनानगर जगाधरी नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा कि सांसद रतन लाल कटारिया हमेशा अपने साथियों का उत्साहवर्धन करते थे तथा उन्हें हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देते थे वह अक्सर मुझसे कहते थे कि अमीर गरीब होना अलग बात है अपने कर्मों से आदमी को अमीर बनना चाहिए।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने शोक संदेश में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया के मार्गदर्शन में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है, उन्होंने स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया के साथ वर्ष 2014 व वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में कार्य किया है, स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया राजनीति में हर बात पर बारीकी से नजर रखते थे।

भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट व जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने अपने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया अपनी भाषण कला के लिए प्रसिद्ध थे, वह हमेशा खुश रहते थे, वह भाजपा संगठन व भाजपा सरकार में विभिन्न स्थानों पर रहें, वह पार्टी के सच्चे सिपाही थे, वह विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच रखते थे।

गौरमतलब है कि स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया पूर्व में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, पूर्व चेयरमैन, वर्ष 2000, वर्ष 2014, वर्ष 2019 में अम्बाला लोकसभा से भाजपा सांसद बने व मोदी सरकार-2 में केन्द्रीय राज्यमंत्री के रूप में जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के रूप में भी कार्य किया।

सांसद रतनलाल कटारिया के निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है : शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जताया दु:ख और अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18   मई  :

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है, उनकी कमी को पूरा करना बहुत मुश्किल है। वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

सांसद रतनलाल कटारिया के निधन की जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और उनके अंतिम दर्शन के लिए पंचकूला पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रतन लाल कटारिया पार्टी के कद्दावर नेता थे और उनके बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन् 1987 में कटारिया विधायक थे और 2000 में वह भी विधायक बने थे। उन्होंने कहा कि रतनलाल कटारिया हंसमुख नेता थे और वह गंभीर से गंभीर स्थिति में भी लोगों का मूड हंसी-मजाक से ठीक कर देते थे।

Toyota Kirloskar Motor announces ‘Great 4×4 X-Pedition’ 

Demokratic Front, Karnal – May 18 :

Toyota Kirloskar Motor (TKM) today announced its first-ever initiative of 4×4 experiential drives for motoring enthusiasts from across the country. Set to be held in four zones (North, South, East, and West), a ‘Grand National 4×4 X-pedition’ by Toyota is being planned this year. These drives have been designed to engage with the country-wide 4×4 SUV community, offering exciting and thrilling off-roading experiences. Through this initiative, TKM aspires to connect participants with their sense of adventure and inspire them to push boundaries, explore new horizons, and thereby deliver ‘Mass Happiness’.

Each of the zonal events will feature a convoy of SUVs including the proud owners of the legendary Hilux, Fortuner 4×4, LC300, and the Hyryder AWD (All Wheel Drive). Furthermore, the uniqueness of this experiential drive involves the participation of other SUV brand owners who will be a part of the first-ever Great 4×4 X-pedition organised by Toyota in India. With a view to offer extreme off-roading, TKM has created additional 4WD tracks with many challenging obstacles, covering articulation, side inclines, ramblers, deep ditches, slush, rocky bed and so forth.

Globally, Toyota is renowned for its robust line-up of SUVs and boasts of a strong and versatile 4×4 offering in India as well. The Hilux, Fortuner 4X4, LC 300, and Urban Cruiser Hyryder with their commanding presence have earned some of the biggest fan bases, all thanks to a notable combination of advanced style, unmatched toughness, and powerful performance perfectly suited to make every journey a remarkable one. This flagship event of Toyota further creates ample opportunities to strengthen this association and offers new experiences through curated drives both on-road as well as off-road.

The first regional event is scheduled to be held in the Southern part of India. Starting from Bangalore and moving to cover the serene locations of Hassan and Sakleshpur between 26–28 May. Atul Sood, VP – Sales and Strategic Marketing, TKM said, “Toyota believes in bringing unlimited experiences to its customers. In this direction, Toyota’s 4×4 Great X-pedition is designed to create a new platform and connect with the 4×4 enthusiasts group, enriching their experiences by providing them an opportunity through the unforgettable journey with us that will remain etched in their memories for life. Furthermore, TKM’s foray into 4X4 drives in India will allow the SUV enthusiasts to unleash the true potential of their proudly owned vehicles and further enhance their active outdoor lifestyles.”

नॉन मेडिकल में राघव ने 98 प्रतिशत अंक हासिल करके ज़िले में नाम रोशन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18   मई  :

सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम में हरि ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल रादौर के विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करके अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं स्कूल के 12वीं कक्षा नॉन मेडिकल का छात्र राघव  डोलियार ने स्कूल प्रबंधन समिति,अभिभावकों तथा जिले का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि राघव ने 12वीं कक्षा में नॉन मेडिकल स्ट्रीम में पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। राघव की मेहनत और स्कूल के अध्यापकों की निष्ठा की जिले में सराहना की जा रही है। राघव डोलियार रादौर हल्का के गांव अलाहर का रहने वाला है। राघव ने 98 प्रतिशत अंक हासिल करके  न केवल स्कूल अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने बताया कि उनके स्कूल का ओवरऑल परिणाम जहां 100 प्रतिशत रहा वहीं राघव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। श्रीमती शुक्ला ने बताया कि राघव ने फिजिक्स में 95 गणित में 100 में से 100 तथा केमिस्ट्री में 100 में से 99 अंक हासिल करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में 100 में से 99 तथा इंग्लिश में 100 में से 97 अंक राघव द्वारा हासिल किए गए। इस बारे में जब हमने राघव से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका सपना आईआईटी में प्रवेश करके एक सफल इंजीनियर बनने का है तथा वह अपनी प्रतिभा और मेहनत के द्वारा देश की सेवा करना चाहते हैं।

राघव के पिता अनिल कुमार व माता रीनू देवी ने राघव की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें राघव पर पूर्ण विश्वास था कि वह 12वीं की परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करेगा। अनिल कुमार ने कहा कि राघव स्कूल के साथ-साथ घर में भी पढाई को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित रहता है। अनिल कुमार ने सभी अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों से अपेक्षाएं रखनी चाहिए परंतु साथ ही साथ बच्चों की भावनाओं के अनुरूप उनके साथ व्यवहार करना अति आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए उनका सहयोग करें तथा  हर कदम पर साथ रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करें। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने राघव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हरि ओम शिवओम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर और उच्चतम स्तर की शिक्षा के अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा की दृष्टि से वर्तमान व भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए और विद्यार्थी  अभिभावकों, स्कूल व देश का नाम रोशन कर सकें।

कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की छापेमारी

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 17  मई  :

डबवाली के कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की टीम ने छापेमारी की है। NIA दिल्ली की टीम रात को ही सिरसा पहुंची और सुबह पांच बजे जग्गा सिंह के घर पर दस्तक दी। इस दौरान डबवाली पुलिस की टीम भी साथ रही। टीम ने घर की गहनता से जांच की है।

एनआईए की टीम के द्वारा हथियार कनेक्शन, ड्रग्स और आतंकवाद के खिलाफ देश के कई हिस्सों मे कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है। जग्गा सिंह का गन लाइसेंस भी पहले प्रशासन ने रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ जग्गा सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। दरअसल, साल 2006 में उनके भाई की हत्या हो गई थी। जिसके बाद अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने बंदूक रखने का लाइसेंस लिया था।

2006 में हुई जग्गा सिंह के भाई की हत्या

जग्गा सिंह के भाई चंद सिंह बराड़ की कई साल पहले जमीनी सौदा करवाने के बहाने शहर से बाहर ले जाकर हत्या कर दी गई थी। 29 अप्रैल 2006 को गंगा-मुन्नांवाली रोड पर ब्लाक युवा कांग्रेस प्रधान चंद सिंह बराड़ को हत्यारे घर से जमीन दिखाने का बहाना लगाकर कार में ले गए थे। उन लोगों ने बराड़ से बिजली घर लगाने के लिए जमीन खरीदने की बात की थी।भाई की हत्या के बाद कांग्रेस नेता ने डबवाली पुलिस स्टेशन में विनोद अरोड़ा, प्रदीप गोदारा, राकेश कुमार, बिमल गोयल, सुशील सैनी सिरसा, शाह आलम और नेपाली बगैरा पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। शाह आलम और नेपाली यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके है। इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट ने सिरसा पुलिस की जगह सीबीआई के हवाले किया था