गुरमीत सिंह खुडि़यां और बलकार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली

मुख्यमंत्री ने दोनों नए मंत्रियों को बधाई दी

नव-नियुक्त मंत्रियों से मिशनरी उत्साह के साथ लोगों की सेवा करने की आशा व्यक्त की


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने आज यहां पंजाब राजभवन में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में गुरमीत सिंह खुडि़यां और बलकार सिंह को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

शपथ ग्रहण समारोह की पूरी प्रक्रिया का संचालन मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने राज्यपाल की स्वीकृति से किया। शपथ लेने के बाद गुरमीत सिंह खुडि़यां और बलकार सिंह ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिस पर राज्यपाल ने भी हस्ताक्षर किए।

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों नव-नियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पहले से ही उत्साह के साथ लोगों की सेवा कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त मंत्री इसी उत्साह और जज्बे के साथ लोगों की सेवा करते रहेंगे।

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने हेतु सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण अभियान का शुभारंभ

मोदी के कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य हुए ऐतिहासिक फैसले लिए गए

लोगो के मन मे बस गए है

मोदी देश का मान सम्मान बढा है18 जून को सेक्टर 34 में होगी विशाल जनसभा, अनेक कार्यक्रम किये जाएंगे

यह अभियान 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा  की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में  नो वर्ष बेमिसाल— सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में मनाया जा रहा है।  इसी के तहत देशभर में 29 मई से 30 जून तक सेवा सुशासन  एवं गरीब कल्याण अभियान चलाया जा रहा है  जिसके बारे में जानकारी देने के लिए  चंडीगढ़ भाजपा द्वारा सेक्टर 10 स्तिथ  होटल माउंटव्यू में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  ने संबोधित किया उनके साथ मेयर  अनूप गुप्ता, वरिष्ठ उपमहापौर कंवर राणा, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन उपस्थित थे उनके अलावा प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकिशोर, सचिव तजिंदर सिंह सरां, दीपक मल्होत्रा के अलावा शक्ति प्रकाश देवशाली, महिंदर निराला, सुखविंदर परमार,संजीव कुमार वर्मा, अजय शर्मा,  उमेश घई, श्लोक गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  अरुण सूद ने कहा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने वाला यह ऐतिहासिक पल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर से  सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण अभियान की शुरुआत कर रहे है। नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थीं और उनकी पुनः चुनावी जीत के बाद वे 2019 में  दूसरी बार प्रधानमंत्री बने । इन 9 वर्षों में, भारतीय राजनीति और देश के विकास में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। मोदी सरकार के दौरान कई पहल की गईं, जिनमें से जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना,  नई शिक्षा नीति आदि अनेक प्रमुख योजनाएं शामिल है इनके अलावा नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक सुधारों की पहलों, घर घर तक बिजली पहुंचाना, हर घर नल, नई सड़को का निर्माण, नागरिकता संशोधन बिल, एकल भारत अभियान, देश की आंतरिक सुरक्षा और  रक्षा में सुधार ,  आत्मनिर्भर भारत अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व के संबंध में कानूनी सुधार,  देश के आंतरिक और बाह्य मामलों में नीतियों के संशोधन आदि कई अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों को  हासिल किया है। इनके अलावा कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, तीन तलाक से निजात दिलाना,  भव्य राम मन्दिर  का निर्माण, उज्जैन महाकाल का लोकार्पण, काशी विश्वनाथ गलियारे का निर्माण, नए संसद भवन का निर्माण आदि ऐतिहासिक कदम उठाए गए है देश का मान सम्मान बढ़ाया गया है अनेकों ऐसी उपलब्धिया इन 9 वर्षों के शासनकाल मे प्राप्त की है जिनको जन जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत18 जून को सेक्टर 34 के रैली  ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा ।1जून से 10 जून तक  1000 विशिष्ट प्रभावी व्यक्तियो के  परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा जिनमें की वोटर जैसे  ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, कवि, राष्ट्रीय अवार्ड या अलंकार प्राप्त करने वाले महानुभाव,  व्यापारी,  उद्यमी,  पत्रकार, समाज सेवी, धार्मिक नेता,  डॉक्टर,  वकील आदि शामिल होंगे,  4 जून को युवा मोर्चा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस  अभियान की  केंद्रीय संयोजक समिति सदस्य राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन व महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रेखा गुप्ता उपस्थित रहेंगे । इस आयोजन के तहत सुबह 11:00 बजे  कॉलोनी व  स्लम एरिया के बच्चों को एयरफोर्स म्यूज़ियम ले जाया जाएगा, 12:30 बजे कुष्ठ रोगी आश्रम में रहने वालों व दिव्यंगों को बर्ड पार्क , 4:00 बजे महिलाओं को रायपुर कलां गौशाला, 5:00 बजे वरिष्ठ नागरिकों के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर तथा  6:00 बजे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को  हॉर्टिकल्चर प्लांट सेक्टर 48 ले ले जाया जाएगा।
   प्रत्येक जिले में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन किए जाएंगे जिसके तहत  भारतरत्न अटल  जिला में 9 जून को,  पंडित दीनदयाल जिला में 10 जून को,  रानी झांसी जिला में  12 जून को,  अंबेडकर जिला में 13 जून को , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला में 14 जून को तथा शहीद भगत सिंह जिला में 19 जून को  संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के जाएंगे। 11 जून को विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । 11 जून को ही सभी जिलों में जिला स्तर पर लाभार्थी सम्मेलनो  का आयोजन किया जाएगा ।1 जून से 10 जून तक वार्ड स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ  परिचर्चा व  सह भोज का आयोजन होगा।21 जून को योगा दिवस बूथ स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के  कार्यक्रम को हर बूथ पर स्तर पर किये जायेंगे।25 जून को  सुबह 11 बजे  मन की बात का कार्यक्रम होगा और शाम को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इस सम्मेलन में आपातकाल पर संवाद का कार्यक्रम होगा 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी 2.38 लाख घरो तक पहुंचेंगे तथा लोगो को मोदी सरकार की उपलब्धियों से जानकर करवाएंगे व मिस कॉल करके भाजपा से जोड़ेंगे। इससे पूर्व सोशल मीडिया के प्रभावी व्यक्तियों के साथ संवाद  कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।इस इस अवसर पर प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के  कार्यकाल में हुई मुख्य  उपलब्धियों को लेकर एक पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिखाइ गयी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 31 May, 2023

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वर्कशॉप का आयोजन

  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 4 जिलो की पुलिस कर्मचारियो के साथ वर्कशॉप का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31    मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय सेक्टर -1 पंचकूला में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार 31 मई को तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिये खतरा है जिसके उपलक्ष पर जनरेशन सेवियर एसोसिएशन के सहयोग से वर्कशाप का आयोजन किया गया ।

वर्कशाप के दौरान जनरेशन सेवियर एसोसिएशन से डॉ आस्था बगा (स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर) नें जानकारी देते हुए बताया कि जीवन को अंधाधुंध रास्ते पर न लेकर जायें, कैसर जैसी दुर्घटना से बचने के लिये तंबाकू सेवन से बचें क्योकि तबांकू के सेवन से मुंह का कैंसर बहुत घातक होता है क्योकि तंबाकू से निकलने वाला निकोटिन जो कि मस्तिष्क पर बुरी तरह प्रभावित करता है जिससे व्यक्तित को इसकी लत लग जाती है और जिससे व्यकित मादक पदार्थो का सेवन करनें से कैसर जैसी बिमारियों का शिकार हो जाता है जिससे व्यकित अपनें जीवन को अधेंरे में धकेल देता है ।

इसके अलावा वर्कशाप के दौरान डॉ रीटा कोटवाल (स्टेट नोडल ऑफिसर) नें बताया कि सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, अस्पताल, अदालत, होटल, गेस्ट हाउस, कार्य-स्थल, शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, कॉफी हॉल, इत्यादि स्थानों पर अगर कोई व्यकित धुम्रपान करता पाया जाता है तो तुरन्त उस व्यकित का कोटपा अधिनियम 2003 के चालान करें इसके अलावा बताया कि अगर कोई व्यकित 18 वर्ष से कम आयु के व्यकित को अपनी दुकान पर बिक्री करनें के लिए बिठाता है उस पर भी कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माने प्रावधान दिया गया है इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित दुकान खोखा इत्यादि पर लाईटर, माचिस इत्यादि रखता है तो उस पर भी कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना है कोटपा अधिनियम के तहत डेजिगनेटेड स्मोकिंग एरिया में ही व्यकित धुम्रपान कर सकता है जहां पर भी 18 वर्ष से कम का व्यकित को अनुमति नही है । इसके अलावा बताया कि अगर कोई धुम्रपान की दुकान, पान की दुकान, खोखा इत्यादि में स्कूल के 100 मीटर के दायरे में धुम्रपान बेचता है तो उस पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई करें ।

इस वर्कशाप के दौरान पुलिस डीएवी स्कूल मोगिनंद स्कूल के बच्चो (सिया चौहान, हरमीत सिंह, तमना) इत्यादि बच्चो नें कविता, नाटक

कार्यक्रम आयोजित करके तबांकू के दुष्परिणामों बारे जागरुक किया ।

इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि इस वर्कशाप से पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को काफी मदद मिलेगी है जिससे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की अनुसधान प्रक्रिया और मजबूत होगी और कोटपा अधिनियम के तहत उल्लंघना करने वालों को बख्शा नही जायेगा । इसके साथ ही बताया कि पुलिस द्वारा गस्त पडताल व निगरानी करते हुए अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करता पाया गया तो उसको बख्शा नही जायेगा उस पर कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना किया जायेगा ।

 इस अवसर पर जनरेशन सेवियर एसोसिएशन से कनिका गौतम व उसकी टीम, डीएसपी कुरुक्षेत्र श्री सुभाष चंद एचपीएस, वेलफेयर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र तथा अम्बाला पुलिस थानों मे तैनात सभी रैंक के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस वर्कशॉप के दौरान वमौजूद रहे ।

पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए आठ कर्मचारियों को डीसीपी नें दी विदाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31    मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वालें पुलिस कर्मचारियो के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि कर्मचारियो नें अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में व जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि मै भगवान से यही प्रार्थना करुंगा कि आप व आपका परिवार स्वस्थ कुशल मंगल रहे और सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें । इस अवसर पर वेलफेयर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह व कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वालें पुलिस कर्मचारी सब इन्सपेक्टर गुरनाम सिंह, सब इन्सपेक्टर धनपत सिंह, सब इन्सपेक्टर शिव कुमार, सब इन्सपेक्टर रामभज, सब इन्सपेक्टर जीत सिंह, सब इन्सपेक्टर धर्मबीर सिंह, ई-सब इन्सपेक्टर रमेश कुमार तथा स.उप.नि. रमेश कुमार शामिल रहे है ।

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 काबू, 31 एटीएम कार्ड बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31    मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार भा.पु.से के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में व उसकी टीम को एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी हासिल की है जिस मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफतार किये गये आरोपियो की पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिंह वासी न्यु सरस्वती विहार कालौनी सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 36 साल तथा पपू कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिंह वासी गांव महतोली देवबंद जिला सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 38 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम 30.05.2023 को गस्त पडताल करते हुए रायपुररानी क्षेत्र की तरफ मौजूद थी जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो व्यकित जो कि बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल लेकर रायपुररानी क्षेत्र में एटीएम बूथ के आसपास घूम रहे है जो व्यकित ग्रामीण क्षेत्र मे एटीएम के पास मौजूद मिलते है जो अनपढ व बुजुर्ग लोगो के एटीएम से पैसे निकलवानें की मदद करनें का झांसा देकर एटीएम बदल लेते है फिर वह व्यकित उन एटीएम से अलग –अलग स्थानों से पैसे निकलवा लेते है । जो इस प्रकार की करीब 8 वारदात रायपुररानी क्षेत्र में घट चुकी है । क्राईम ब्रांच की टीम नें त्रिलोकपुर रोड के पास बनें एटीएम के पास दो व्यकित दिखाई दिए जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाईकिल को स्टार्ट करके भागनें की कोशिश करनें लगे क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो व्यक्तियो को मौका पर काबू किया जिनकी मोटरसाईकिल पर आगे पीछे नम्बर प्लेट नही मिली ना ही कोई मोटरसाईकिल के कागजात मिले जिन व्यक्तियो से पुछताछ की गई जिन्होने अपनी पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिहँ वासी न्यु सरसवती विहार कालोनी सहारनपुर उतरप्रदेश उम्र 36 तथा पप्पु कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिहँ वासी गाँव महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 38 वर्ष बताई जिन व्यक्तियो के तलाशी लेनें पर व्यक्तियो के पास से करीब कुल 31 एटीएम कार्ड एचडीएफसी, कोटक महिन्द्र, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, इण्डस्लैंड बैंक, सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया इत्यादि अलग अलग बैंको के बरामद किए गये क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में धारा 420, 120-बी भा.द.स. के तहत मामला करके आरोपियो गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि रायपुररानी क्षेत्र में इससे पहले एटीएम बदलकर धोखाधडी की करीब 6 वारदाते हो चुकी है जिन वारदातों बारे इन आरोपियो से पुछताछ और इन वारदातो में धोखे से एटीएम से निकाली गई राशि को बरामद करके आगामी कार्रवाई की जायेगी ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें 1 किलो गांजा सहित 1 व्यकित को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31    मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार भा.पु.से के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ 1 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहम्मद हकीम पुत्र मोहम्मद रिजवान वासी गाँव बीरपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल किरायेदार राम नगर कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 30.05.2023 को डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम गस्त पडताल करते हुए मील चुंगी कालका रामनगर की तरफ जा रहे थे तभी रामनगर की तरफ से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो हाथ में कैरी बैग लिये हुए था जो व्यकित पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागनें की कोशिश करनें लगा पुलिस नें टीम नें आरोपी को शक की बुनाह पर तुरन्त काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता मोहम्मद हकीम पुत्र मोहम्मद रिजवान बतलाया जिस व्यकित के पास कैरी को बैग को चैक किया तो उसके अन्दर नशीला पदार्थ गांजा जिसका वजन 1 किलो 75 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित से नशीला पदार्थ गांजा बारे पुछताछ की गई जो व्यकित कोई सतोंषजनक जवाब व लाईसेंस पेश नही कर सका जिस व्यकित के पास अवैध नशीला पदार्थ गांजा पाया जानें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

गौ सेवा उत्तम सेवा गौ सेवा से होता है जन जन का कल्याण: कविराज सुनील मुनि 

  • गौशाला में गौवंश को पिलाया गया मीठा पानी व लगाई गई मीठे पानी की छवील 
  • चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करने का लिया प्रण 

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 31     मई  :

गौ सेवा उत्तम सेवा है गौ सेवा करने से जन जन का कल्याण होता है जिस घर में गौ की सेवा होती है उस घर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहती। वह घर संस्कारित रहता है। यह प्रवचन आज पंजाब वीरांगना कोकिल कंठी महा साध्वी श्री किरण जी महाराज साहब की 45वीं में दीक्षा जयंती व निर्जला एकादशी के अवसर पर महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन महादेव नंदी शाला में उपस्थित गौ भक्तों को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने फरमाया कि कैसे पहले हर घर में गाय होती थी जिनके घर में गाय होती थी वह घर सदा हरा भरा रहता था और उस घर में किसी चीज की कमी नहीं होती थी। आज घरों में गाय की जगह कुत्ते ने ले ली है इसलिए हर घर के परिवारिक सदस्यों में आपस में कलह रहती है । बड़े बुजुर्गों की कोई इज्जत नही करता । जिसके कारण शहर शहर गांव गांव में वृद्ध आश्रम खुल रहे हैं ।अपने माता-पिता को कोई घर में रखने को राजी नहीं और उन्हें वृद्ध आश्रमों में छोड आते हैं।

उन्होंने फरमाया की आजकल के युवा अपने बच्चों का जन्मदिन होटलों में मना कर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं और वैसे ही संस्कार बच्चों में आ रहे हैं । उन्होंने उपस्थित गो भक्तों को सलाह दी की वह अपने बच्चों के जन्म दिन को होटलों की बजाय गऊशाला में बच्चों के हाथ से गऊऔं की सेवा करके मनाना चाहिए तांकि आपके बच्चों में अच्छे व धार्मिक संस्कार पैदा हो । इस अवसर पर महा साध्वी श्री सुबोध प्रभा जी महाराज साहब ने अपने प्रवचनों में आज के युग में गौ माता की हो रही दुर्दशा के बारे में विस्तार से बताया ।

उन्होंने एक कहानी के माध्यम से गौ सेवा से होने वाले आर्थिक व संस्कारित लाभ के बारे में प्रेरणा दी। इस अवसर पर कविराज के प्रवचन से प्रेरणा लेकर सैकड़ों लोगों ने चमड़े से बनी वस्तुओं का त्याग करने का प्रण लिया इस मौके पर गौवंश को सवामणी व मीठे पानी का भोग लगाया गया व मीठे व ठंडे पानी की छवील भी लगाई गई ।

इस अवसर पर जैन संत विरेंद्र मुनि जैन संत श्री अर्हम मुनि जी महाराज महासाध्वी श्री वैशाली जी महाराज साहब थाने 6 के इलावा जैन सभा सरंक्षक श्री रुलदू राम जैन ,एकता मंच जिला अध्यक्ष व एस एस जैन सभा प्रधान संदीप जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, मंत्री राकेश जैन , महादेव नंदी शाला के प्रधान सूरजभान ठेकेदार ,पवन जैन, प्यारा जैन, युवक मंडल के प्रधान भूषण जैन, राजू झंंडुका जोरा जैन ,शम्मी जैन ,नरेश गर्ग जैन ,पारस जैन मक्खन जैन दिनेश गर्ग जैन हरीश सिंगला सुखराम फत्ता ,जगदीश राय सरपंच, रिंकल बंसल ,काका गोयल, काला गोयल, दीपा गदराना, भोला जगमालवाली, टेकचंद, मक्खन दादू सहित अनेक महिला व पुरुष उपस्थित थे।

गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, पंचकुला में एक दिवसीय “उद्यमिता और स्टार्टअप पर जागरूकता सह प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम”आयोजित किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31      मई  :

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पंचकुला में “उद्यमिता और स्टार्टअप पर जागरूकता सह प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन संस्थान के प्रधानाचार्या दलजीत सिंह, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर भोला राम गुज्जर, हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सेक्रेटरी डॉक्टर राजेश गोयल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह ने सभी मुख्यवक्ताओ का अभिनंदन एवम् स्वागत किया।

उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च के निदेशक और हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सेक्रेटरी एवं सभी स्टाफ मेंबर्स का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

भोला राम गुज्जर ने अपने अभिवादन में बताया कि शस्त्र और शास्त्र दोनो की हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हम अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर सकते है बस एक मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्कता है। उन्होंने यह भी बताया की किस प्रकार राख बेच कर भी व्यवसाय किया जा सकता है, जरूरी है हमारे अंदर लगन होनी चाहिए।

इस अवसर में उद्यमिता और स्टार्टअप्स का प्रशिक्षण प्रो. एस.के. धमीजा, उद्यमिता के लिए फ्यूचरिस्टिक स्किल्स का प्रशिक्षण प्रो. नीरज बाला, स्टार्टअप्स के लिए इनोवेशन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण डॉ. हर्षवर्धन, इंटेलिएक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड पेटेंटिंग का प्रशिक्षण इंजीनियर अमरदेव सिंह द्वारा दिया गया। इस मौके पर पॉलिटेक्निक से लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर एटीपीओ मिस नेहा मिढ़ा, मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष श्रीमती पारस पराशर, डेप्युटी सेक्रेटरी सुरेश पवार, असिस्टेंट सेक्रेटरी अनीश गुप्ता व अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

संजीव मैहता छिब्बर को रेडक्रास सोसायटी की राज्य स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31      मई  :

हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बडांरू दत्तात्रेय द्वारा यमुनानगर शहर की समाजिक संस्था स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष संजीव मैहता छिब्बर को रेडक्रास सोसायटी की राज्य स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान कमेटी का सदस्य नियुक्त कर उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया। स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा क्षेत्र में 2013 से रक्त दान शिविर, राशन वितरण, जरूरत मंद विधार्थियों को पाठ्य सामग्री स्कूल ड्रेस, मरीजों के इलाज में आर्थिक मदद एंव दवाइयां उपलब्ध करवाना ,सहित करोना काल में अग्रिम पंक्ति में योद्धा के रूप में रेडक्रास सोसायटी यमुनानगर के साथ मिलकर राशन वितरण और फूड पैकट  उपलब्ध करवायें गये।

संजीव मैहता छिब्बर की इस गौरवमई नियुक्ति का समाचार सुनकर  परिजन ,संस्था से जुड़े रक्तदाताओं और समाजिक संस्थाओं  में खुशी की लहर  दौड गई जिला यमुनानगर से संजीव मैहता छिब्बर ही एक,ऐसे व्यक्तित्व है जिनको यह सम्मान मिला। संजीव मैहता छिब्बर ने‌अपनी नियुक्ति पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय, हरियाणा रेडक्रास सचिव मुकेश अग्रवाल, यमुनानगर रेडक्रास सचिव रणदीप सिंह,व अन्य रेडक्रास सोसायटी यमुनानगर के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेंगे ‌। संजीव मैहता छिब्बर ने कहा ये सम्मान  संस्था के सदस्यों ,दानि सज्जनों  और सभी रक्तदाताओं को   समर्पित है है जो हर वक्त संस्था के सहयोग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।

चुनावी बिगुल फुँका पचकुलां विधानसभा बूथ कमेटियों का किया गठन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह : चन्द्रमोहन 

भाई चन्द्रमोहन के आहवान पर कांग्रेसजन व कांग्रेस पार्टी के सभी सेल प्रत्येक पार्षद/चुनाव लड़ चुके व सभी सक्रिय कार्यकर्ता व युथ कांग्रेस,महिला कांग्रेस, कांग्रेस के सभी सेल,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (एनएसयूआई,इंटक,जिला परिषद मेंबर, बीडीसी मेंबर, सरपंच,पूर्व सरपंच,पंच,सभी पहुँचे 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 31     मई  :

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी का इतिहास  लगभग 138 साल पुराना है और इसके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश की आज़ादी से लेकर  आधुनिक  भारत के नवनिर्माण में जो भूमिका  निभाई है उसका कोई भी सानी नहीं है और आज देश में जो परिस्थितियां बन रही हैं उसका मुकाबला करने के लिए वही जोश और जुनून तथा जज्बा पैदा करने की जरूरत है ताकि  जनाकांक्षाओं को पूरा किया जा सके।

      चन्द्र मोहन आज बिश्नोई भवन सैक्टर 15 में जिला कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति की  बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि पार्टी को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए – मेरा बूथ – सबसे मजबूत- की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए सभी को मिलकर संगठित होकर  काम करना होगा और अब कांग्रेस पार्टी इसी नारे कों फलीभूत करने के लिए ही अपनी योजनाओं को मूर्त रूप  देने के साथ ही मैदान में उतारेगी ।

      उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है और भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया के दुष्प्रचार का  मुकाबला करने और इसके प्रभावी तरीके से इस्तेमाल के लिए भी मीडिया से जुड़े लोगों से सलाह मशविरा करके  सोशल मीडिया के सर्वाधिक उपयोग के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जोड़ा  जाए और इसके लिए शीघ्र ही एक वेबसाइट शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है। 

    चन्द्र मोहन ने कहा कि  पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही आज की इस बैठक में मिशन 2024 के लिए प्रबंधन समिति रणनीति  तय करेगी और इसके साथ ही इस बैठक में प्रबंधन समिति द्वारा  युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, कांग्रेस सेवा दल, अनुसूचित सैल के पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक तरीके से  कार्य की रुप रेखा तैयार करने के बारे में भी गम्भीरता पूर्वक विचार किया गया।      कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए चन्द्र मोहन ने कहा कि किसी भी पार्टी का गहना होते हैं और  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का देश के प्रति समर्पण और त्याग ही एक ऐसा मूल मंत्र है जिसको आत्मसात करने से वह किसी भी  प्रकार की चुनौतियों  का सामना करने में सक्षम हैं।  जो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती है वह पार्टी अपने लक्ष्य में कभी भी सफल नहीं हो सकती है और वह बड़ा ही सौभाग्यशाली है कि उन्हें ऐसे कार्यकर्ता मिले हैं जो परिवार के सदस्यों की तरह हैं।

       उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी डालने का समय आ गया है अब हरियाणा प्रदेश में  कांग्रेस का भविष्य उज्ज्वल है लेकिन इस को संभाल कर रखना अब आपका दायित्व है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में सन् 2019  के चुनाव में हार का एक कारण यह भी रहा कि हमारा बूथ मैनेजमेंट सही नहीं था जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा। लेकिन इस बार वह गलती नहीं दोहराई जायेगी इस लिए अब कांग्रेस पार्टी ने बूथ कमेटियों के साथ साथ  बूथ लेवल पर भी  पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ को दायित्व सौपने की एक योजना को मूर्त रुप देने का निर्णय लिया है।    चन्द्र मोहन ने  आह्वान किया कि अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करें और युवा शक्ति के पूंज  हैं और उनमें वह ताकत होती है जिससे वह देश को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।

जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने रोजगार के नाम पर धोखा दिया है उससे युवाओं को केवल कांग्रेस पार्टी में ही आशा की किरणें दिखलाई दे रही हैं और आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में बूथ कमेटियों के गठन करने पर  गम्भीरता से विचार विमर्श करने के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को तीन *क*पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा गया है। इसमें  लोगों से सीधा कनेक्ट,  करिश्मा और कार्यक्षमता को मूर्त रूप देना शामिल है जैसा कि आपको मालूम है कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के उत्थान और पतन में अंहम भूमिका निभाते हैं।

जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं में त्याग, समर्पण और निष्ठा की भावना होगी  उस  पार्टी को कोई भी हरा नहीं सकता है और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ का जोश,  उत्साह और आत्मविश्वास  ही नेताओं की ताकत बनकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मुझे आप लोगों पर अपने आप्‌  से भी अधिक भरोसा और विश्वास है कि और यही आत्मविश्वास ही एक पार्टी के उज्जवल भविष्य  के साथ जुड़ा होता है।      चन्द्र मोहन ने कहा कि सबको विदित है कि आज देश में क्या परिस्थितियां चल रही हैं उससे सहज रूप से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि  देश में किस प्रकार के हालात  पैदा हो रहे  और देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था का किस प्रकार से मजाक उड़ाया जा रहा है। मंहगाई, भ्रष्टाचार और  बेरोज़गारी ने  देश को आज कितना कमजोर बना दिया है और इसके खिलाफ एक जूट होकर संघर्ष करने का समय आ गया है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हरियाणा में अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराएगा और आपकी अपनी सरकार बनेगी ।

द फैक्ट्री: मिनर्वा के दो सॉकर स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम में

  • -धनजीत और अक्षय भारतीय टीम के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होने के बड़े दावेदार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 31      मई  :

द फैक्ट्री के नाम से मशहूर मिनर्वा एकेडमी के फुटबॉलर एक बार फिर भारतीय टीम को मजबूती देंगे। एएफसी अंडर-17 एशियन कप-2023 का आयोजन थाइलैंड में होना है और मिनर्वा के दो फुटबॉलर्स को भारतीय टीम में चुना गया है। कोच बिबियानो फर्नांडीज काे प्रभावित करने के बाद धनजीत अशवांगबाम और आकाश टिर्की भारतीय फुटबॉल टीम को विजेता बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

मिनर्वा एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने दोनों खिलाड़ियों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि धनजीत और आकाश दोनों ही टॉप लेवल फुटबॉलर हैं। वे लगातार इंडियन जर्सी में अच्छा कर रहे हैं, एक बार फिर वे बड़े प्लेटफॉर्म पर नेशनल टीम को मजबूती देंगे। वे अच्छी फॉर्म में है और भारत की प्लेइंग-11 में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 1 जून को थाइलैंड के लिए रवाना होगी। ग्रुप-डी में 17 जून को टीम इंडिया का पहला मैच वियतनाम के साथ होगा, जबकि 20 जून को टीम उज्बेकिस्तान के साथ खेलेगी। 23 जून को भारतीय टीम का सामना जापान के साथ होगा।

भारतीय अंडर-17 टीम ने टूर्नामेंट से पहले स्पेन और जर्मनी में पिछले करीब 45 दिन तक अभ्यास किया है। उन्होंने एथलेटिको मेड्रिड, सीडी लीगेन्स, रियल मेड्रिड सीएफ, गेटाफे सीएफ, वीबी स्टटगार्ट, एफसी ऑग्सबर्ग, टीएसपी श्वाबेन ऑगस्टर्ब जैसे क्लब की यूथ टीमों को टक्कर दी। भारत ने इसमें से 5 मैच जीते, जबकि 4 में उन्होंने हार झेली और 1 मैच ड्रॉ कराया। 

गाहलियां विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 31      मई  :

जैसे कि हम जानते हैं सारे विश्व में 31मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इसी उपलक्ष में आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में तंबाकू निषेध दिवस  मनाया गया।जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह की चित्रकारी और सलोगन के माध्यम से सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने कहा कि गाहलियां विद्यालय में हर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कलात्मक गुणों का भी विकास हो सके साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने तथा जागरूक करने के लिए कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के रमन हाउस के बच्चों का तथा अध्यापकों में पूनम बनयाल,वीणा देवी,राजीव डोगरा का सहयोग रहा।

साढ़े 10 महीने बाद भी लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की  चोरी का नहीं लगा सुराग

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 31      मई  :

पुलिस लगभग 10 महीने पूर्व साइकिलो की मुरम्मत करने वाले एक दुकानदार के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर साइकिलो की मुरम्मत करने वाले दुकानदार वार्ड नंबर 9 निवासी कुलवंत राय ने गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर दी गई है।

  गृह मंत्री अनिल विज ने इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर इस मामले की जांच का जिम्मा आई.जी. हिसार को सौंप दिया गया है। वार्ड नंबर 9 निवासी कुलवंत राय ने बताया कि उसके मकान में 12 जुलाई 2022 को रात के समय चोर घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखी 11 लाख 40 हजार रुपए की नकदी और 15 तोले के सोने के आभूषणों की चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने 19 अगस्त को शक के आधार पर परिवार से ताल्लुक रखने वाले (राहुल, नरेंदर, संतोष, राजू) एक महिला समेत चार व्यक्तियो को थाने बुलायाद्य पुलिस द्वारा इनके घर की तलाशी भी ली गई, जहां से 3,76400 रुपए बरामद हुए। पुलिस द्वारा जब इन चारों से पूछताछ की गई तो इनके ब्यान भी अलग अलग पाए गए। दुकानदार का कहना है कि बरवाला के कुछ गणमान्य व्यक्तियों व राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस ने उन्हे छोड़ दिया। अब ये चारों जान से मारने की दमकी दे रहे है और इन लोगो ने कहा कि यदि तुमने कोई अन्य कारवाई की तो तेरे परिवार को जान से मार देगे ।17 मार्च 2023 को आईजी ने अलग से रिपोर्ट  बनाने के आदेश दिए गए जिसमे कहा गया कि 3,76400 रिकवरी दिखाए और डीएसपी को तफ्तीश करने के आदेश दिए ।

जांच कर रहे है डीएसपी के समक्ष शक के दायरे में आए आरोपी बार बार अपना बयान बदल रहे है। इस मामले में अभी ठोस करवाई नहीं हुई और ना ही बरमाद धनराशि की रिकवरी करवाई जा रही है। वार्ड नंबर 9 के निवासी कुलवंत राय ने प्रशासन से शक के दायरे में आए आरोपियों से बरामद धनराशि की रिकवरी करवाए जाने और इन आरोपियों  के खिलाफ़ सख्त से कानून कारवाई की मांग की हैं।