इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 स्थित फ़ायर ब्रिगेड कॉलोनी में ओपन एयर जिम का उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22    मई  :

वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आते इंडस्ट्रियल एरिया, फ़ेस 1 स्थित फ़ायर ब्रिगेड कॉलोनी में बने ग्रीन पार्क में ओपन एयर जिम का उद्घाटन एरिया पार्षद बिमला दुबे ने किया।

बिमला दुबे ने कहा कि हम सभी को शारीरिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना चाहिए। नियमित व्यायाम से ही स्वस्थ शरीर संभव हैं। इससे बच्चों को खेलों के साथ जिम में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। बच्चे भी चाहते हैं कि खाली समय में वह जिम में अभ्यास कर सकें।

इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, फ़ायर ब्रिगेड के इंचार्ज लाल बहादुर गौतम, सब डिवीजन ऑफिसर जगदीप सिंह, मंडल प्रधान जेपी राणा, प्रभा सिंह, सुषमा देवी, लाल बहादुर पटेल, स. स्वर्ण सिंह, जेई ज्योति, जेई  हिमांशु, शानू दुबे व अन्य लोग उपस्थित थे।

श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है : श्याम बिहारी शास्त्री

  • श्रीमद्भागवत कथा सुनने पधारे सतनाम संधू

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22    मई  :

सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भगवत कथा में वृन्दावन से पधारे श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी ने आज कथा में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।

उन्होंने कहा कि भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।

आज इस अवसर पर चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति व चण्डीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक सतनाम संधू भी कथा सुनने पधारे। सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला, मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा, महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपप्रधान सुंदरलाल व टेकचंद आदि ने उनका स्वागत किया।    

सेरेब्रल प्लासी से पीड़ित व्यक्तियों को 10 सीपी कुर्सियों का निःशुल्क वितरण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22    मई  :

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, नेशनल ट्रस्ट के आधिकारिक राज्य समन्वयक की ओर से आज करुणा सदन, यूटी रेड क्रॉस बिल्डिंग, सेक्टर 11 बी में नेशनल ट्रस्ट के सहयोग से सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों को 10 सीपी चेयर निःशुल्क वितरित की गई । इनमें से अधिकांश बच्चे सेरेब्रल पाल्सी के अलावा कई तरह की अक्षमताओं से भी पीड़ित हैं, जिससे इन बच्चों के लिए अपने शरीर की मुद्रा को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। ये कुर्सियाँ उन्हें अपने शरीर की मुद्रा बनाए रखने में मदद करेंगी।

संस्था के ऑनरेरी प्रेसिडेंट विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इन कुर्सियों को पाने वालों में साक्षी, मानव, सौरव, अयान, नवजोत कौर, शिवांशु शामिल हैं। लाभार्थी इशारों और संकेतों के माध्यम से एक-दूसरे से संवाद कर सकते थे लेकिन इन कुर्सियों पर सवारी का आनंद लेने और एक-दूसरे से मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस स्थिति से पीड़ित अधिकांश लोग सुन और समझ सकते हैं लेकिन बोल नहीं सकते लेकिन खुश चेहरे सारी बातें कर रहे थे।

एसोसिएशन माजरी, जिला एस.ए.एस नगर, मोहाली, पंजाब में एक व्यावसायिक चिकित्सा केंद्र के साथ आ रहा है जो ऐसे बच्चों के लिए जीवन परिवर्तक होगा। संस्थान अब से लगभग 4 महीने में कार्यात्मक होना चाहिए। व्यावसायिक चिकित्सा उनके जीवन में एक नाटकीय परिवर्तन लाएगी और उन्हें पर्याप्त रूप से स्वतंत्र बनाएगी जो आज दूर का सपना है।

एलिम्को द्वारा बनाई गई इन विशेष कुर्सियों को नेशनल ट्रस्ट द्वारा 12वें ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे (जीएएडी), 2023 को के अवसर पर उपहार में दिया गया है। 

Coach training programme of Shastrang Martial Art concludes

Demokratic Front, Panchkula – May 22 :

The advanced-level instructor training programme of Shastrang Indian Modern Martial Art (SIMMA) concluded in Sector 16, Panchkula. More than 34 coaches from Haryana, Punjab, Himachal Pradesh and Uttarakhand participated in the three-day training program that began on Friday. Self-defense moves were taught in the training camp of Shastrang martial arts.

Grand Master Bikram S Thapa (9th-degree black belt), General Secretary & CEO, Shastrang Indian Modern Martial Arts, said that the aim of this camp was to create self-defense coaches for Shastrang Indian Modern Martial Art across the country. We want these coaches to teach self-defense techniques in their respective districts and towns so that in the changing times, women and girls can defend themselves in case of adverse situations. Such camps will continue to be organized in the future also and people from every part of the country will be invited to participate.

The training camp was organized at Shastrang Indian Modern Martial Art Academy, located at 193, Sector 16, Panchkula. Haryana’s director and master trainer Sandeep Singh Bagga (2nd-degree black belt), master trainer Ms. Rosie (3rd-degree black belt), master trainer Dilmaya, master trainer Ms. Sushmita, Ms. Manju of women’s organization from Hissar, Bunty from Rohtak, Nand Singh from Sirsa, Ms. Anuradha from Himachal Pradesh, and Ms. Upasana from Uttarakhand and others participated in the camp.

It is noteworthy that this organization is affiliated with the Shastrang Martial Art International Federation.

श्री नव दुर्गा मित्र मंडल बरवाला ने वार्ड नंबर 2 बरवाला में 10 वे विशाल जागरण का किया आयोजन

  • बाल कलाकार चेतन भुटानी द्वारा गाए गए भजनों पर झूम उठे श्रद्धालुगण

हरियाणा/ हिसार  (मुनीश सलूजा) :

श्री नव दुर्गा मित्र मंडल बरवाला के तत्वावधान में वार्ड नंबर 2 बरवाला वेद मंदिर के पास मां भगवती का दसवां विशाल जागरण का आयोजन किया गया| प्रधान मनोज अनेजा और प्रवीण मिडडा ने बताया कि इस जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में महंत साधुराम और मंहत निशा ने शिरकत की और गणेश पूजन समाजसेवी ओमप्रकाश मेंहदीरत्ता तथा ज्योत प्रचंड नगरपालिका चेयरमेन रमेश बैटरीवाला ने की| इसके अलावा माता दी चुन्नी युवा समाजसेवी गोल्डी अनेजा द्वारा अर्पण की गई और कंजक पूजन समाजसेवी आयुष शर्मा द्वारा तथा मां की आरती पार्षद दिनेश बजाज द्वारा की गई|

मंच संचालन पार्षद जितेंद्र उर्फ राजा मेहता ने किया| इस जागरण में शुभम एंड वंश महादेव ग्रुप द्वारा अनेक धार्मिक झांकियां दिखाई गई| इस जागरण में बरवाला शहर से बाल कलाकार चेतन भुटानी द्वारा गाए गए भजनो पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे| इसके अलावा चंडीगढ़ से आए मोना श्याम दीवानी, प्रिंस हैरी और   रतिया से आए राजबीर फौजी ने अपने मधुर कंठ से महामाई के भजनों का गुणगान किया| सीवन से आए कथावाचक केवल कृष्ण मिडडा ने माता तारा रानी की कथा का गुणगान किया|

हांसी से आए सन्नी द्वारा माता का दरबार सजाया गया| श्री नव दुर्गा मित्र मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस दौरान माता रानी के भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया|

इस अवसर पर मंडल के समस्त पदाधिकारी एडवोकेट सचिन मेहता, कृष्ण पाबडा, मदन लाल चावला, ललित सरदाना, कृष्ण तनेजा, सुरेंद्र चावला, संजय परुथी, मास्टर मनोहर लाल रहेजा, नरेंद्र चावला, दीपक चावला, जीवनदास भुटानी नंबरदार, तरुण चावला, वीरेंद्र शर्मा, लव मुजांल, पूर्व पार्षद पुनीत जावा, सुनील अनेजा, शीला पाबडा, शुभम मदान, मुकेश अनेजा व रमेश मुंजाल समेत हजारों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 May, 2023

नाइटडोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1029 वाहन जांचे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं व पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के अन्तर्गत जिला में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर नाकाबंदी व विशेष चेकिंग की गई ।

जिला पुलिस नें (20/21.05.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेंबदी करके और होटल, धर्मशाला, सरांये, ढाबा ,एटीएम इत्यादि चैक किए गये है इसके साथ रात्रि चैकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारियों द्वारा इलाकानुसार चैकिंग की गई ।

पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी करके हर आनें जानें वालें वाहनो को जांचा गया जो रात्रि चैंकिग के दौरान कुल 1029 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 332 टु-व्हीलर, 485 फोर-व्हीलर, 106 लाईट व्हीकल, 106 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियो के खिलाफ 2 मामलें दर्ज करके 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से जुआ खेलनें के मामलें 1 आरोपी को तथा अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी को अवैध 23 देसी शराब की बोतलों के साथ काबू किया । इसके साथ ही यातायात पुलिस नें यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करते हुए 34 वाहन चालको के चालान काटे गये । 

क्रैशर से मोटर चोरी के मामलें में 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित कुमार के पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा क्रैशर से मोटर चोरी के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राम चँद्रा पुत्र बलवीर सिंह वासी गांव भानू जिला पंचकूला तथा नरबहादूर पुत्र चंद्रा बहादुर वासी गाँव कोटगाँव जिला रोलपा नेपाल हाल पोलट्री फार्म रतेवाली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र जगमाल सिँह वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गरेवाल क्रेशर रत्तेवाली में बतौर मैनेजर का काम करता है जिसको चलानें के लिए नई मोटर लगाई थी जिसकी कीमत करीब 35000/- रुपये है जब वह दिनांक 20.05.2023 की शाम को क्रैशर बंद करके चले गये तो अगली सुबह क्रैशर पर आकर देखा तो क्रैशर पर लगी मोटर गायब मिली जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें चोरी करनें वालें दो आरोपियों को कल दिनांक 21.05.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों से चोरी की हुई मोटर बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

6वीं एमराल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप खिलाड़ियों ने दिखाया दम, मिला सम्मान

  • इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एनुअल अवार्ड सेेरेमनी में हुए सम्मानित

चंडीगढ़ 21 मई 2023: 

दो दिवसीय 6वीं एमराॅल्ड ताईक्वांडों चैम्पियनशिप का आयोजन सेक्टर 9 स्थित कार्मल काॅवेंट स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें एमराॅल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के विभिन्न शाखाओं के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना बेहतर प्रदर्शन किया।

चैम्पियनशिप के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब सरकार की स्कूल एजुकेशन की स्पेशल सैक्रेटरी गौरी पराशर उपस्थित हुई; इस दौरान उनके साथ एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के फाउंडर 5वीं डेन ब्लैक बेल्ट (कोरिया) मास्टर शिवराज घर्ति व कॉ-फाउंडर मास्टर कविता राय घर्ति भी मौजूद थे।

इस चैम्पियनशिप में अंडर 3 आयु वर्ग के खिलाड़ियों से लेकर 20 आयु वर्ग के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने कला का प्रदर्शन किया; जिन्हें मुख्य अतिथि ने चेम्पियनशिप के अंतिम दिन गोल्ड, सिल्वर व ब्रोन्स मेडल से सम्मानित किया।

खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में ताइक्वांडों फाइट, ब्रेकिंग, स्पीड किकिंग, पूमसे में बेहतर प्रदर्शन किया था वहीं इसी बीच चेम्पियनशिप में खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट टेस्ट भी आयोजित किया गया जिसमें 12 खिलाड़ियों को मास्टर शिवराज घर्ति द्वारा  ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई।
वहीं दूसरी ओर चैम्पियनशिप के अंतिम दिन एनुअल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर ताईक्वांडों खेल कर आए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा एमराॅल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के विभिन्न शाखाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से मास्टर शिवराज घर्ति व मास्टर कविता राय घर्ति ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मास्टर शिवराज घर्ति ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने से खिलाड़ियों में उर्जा को संचार होता है और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हैं इस बात में कोई दो राय नही है कि खेल खिलाड़ियों को जहां शारीरिक रूप से तदुरूस्त रखता हैं वहीं यह अनुशासन में रहना भी सिखाता है। उन्होंने कहा कि हमारी एकेडमी खिलाड़ियों के जीवन स्तर को उंचा उठाने में खिलाड़ियों की मदद करती है ताकि वे जीवन में सफल व जिम्मेदार नागरिक बन सके।

 “विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस” आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22    मई  :

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), पंजाब एंड चंडीगढ़ स्टेट सेंटर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज, फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) के सहयोग से  “विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस” मनाया। इस वर्ष की थीम “सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना” है।

इंजीनियर तनवीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, आई.आई.टी. बम्बई ने विश्व दूरसंचार दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे विकसित या विकासशील देश विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रदान किए गए 21वीं सदी के सीखने के कौशल को अपनाकर सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) से लाभान्वित हो सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम के बारे में बताया: स्पोकन ट्यूटोरियल IIT बॉम्बे IT। साक्षरता को बढ़ावा देता है और पूरे भारत में 7 मिलियन से अधिक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करके समाज के लिए एक गेम चेंजर है।

सम्मानित अतिथि डॉ. तूलिका मेहता ने भी इस विषय पर एक बहुत ही जानकारीपूर्ण प्रस्तुति के साथ सभा को संबोधित किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, वायरलेस वैल्यू रियलाइजेशन, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और हाइपर ऑटोमेशन आदि जैसे नए टेक्नोलॉजी ट्रेंड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एलडीसी में उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में भी बताया।

 सविंदर सिंह एफआईई, मानद सचिव आईईआई पंजाब एंड चंडीगढ़ स्टेट सेंटर ने उपस्थित सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर लगभग 100 इंजीनियरों, अतिथियों और छात्रों ने भाग लिया।

गाहलियां विद्यालय के अध्यापक तथा छात्राएं सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा हुए सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 22   मई  :

22 मई, 2023 को धर्मशाला की डिग्री कॉलेज के सभागार में सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वाराHIMPUN 2.0′ (नई शिक्षा को डिकोड करने पर आधारित एक कार्यक्रम) का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केकृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार रहे।

सीटी समूह द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों जैसे छात्रों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठनों, कोविड योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को समाज में निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के शिक्षक राजीव डोगरा, पंकज कुमार तथा छात्राएं मीनाक्षी चौधरी,सानिया और पायल को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने शिक्षकों तथा छात्राओं को बहुत बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

अगले एक दशक में बढ़ेंगी दांतों की बीमारियां : चक्रवर्ती

  • प्रयोग फाउंडेशन ने पंचकूला जिले के गांव ढंढारडू में किया दंत जांच शिविर का आयोजन
  • कैंप में 120 लोगों की की जांच, पांच में मिले कैंसर के प्रारंभिक लक्ष्ण
  • एक दर्जन से अधिक लोगों ने तंकाबू व बीड़ी छोडऩे का लिया प्रण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 22   मई  :

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि बदल रही जीवन शैली और खान-पान की आदतों के कारण आने वाले दस वर्षों में दांतों से संबंधित बिमारियों में भारी वृद्धि होगी। जिसमें मुंह का कैंसर सबसे अहम होगा।

उक्त विचार चंडीगढ़ सैक्टर-32 मेडिकल कालेज के डॉ.साइकैट चक्रवर्ती ने प्रयोग फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ पंचकूला के सहयोग से आयोजित प्रोजैक्ट दंत रक्षक के तहत पंचकूला जिले के गांव ढंढारडू में आयोजित दंत जांच शिविर के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुंह के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू तथा बीड़ी का सेवन है। शिविर के दौरान 120 लोगों की जांच की गई। आश्चर्यजनक बात यह रही है कि शिविर में जहां एक व्यक्ति को तंबाकू व बीड़ी के कारण कैंसर की दूसरी स्टेज के बारे में पता चला वहीं चार व्यक्तियों के कैंसर के मामूली लक्ष्णों की पहली स्टेज के बारे में पता चला। यह पांचों व्यक्ति तंबाकू तथा बीड़ी का नियमित सेवन करते हैं। शिविर के दौरान डॉक्टरों तथा प्रयोग फाउंडेशन की टीम द्वारा काउंसलिंग करने पर उक्त पांच व्यक्तियों के अलावा एक दर्जन के करीब अधेड़ उम्र व्यक्तियों ने बीड़ी व तंबाकू छोडऩे का प्रण लिया।

हरियाणा कांग्रेस ओबीसी विभाग के स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर अभिषेक सैनी के प्रयासों से आयोजित इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज तथा गांव के सरपंच रवि शर्मा ने वालंटियरों व चिकित्सकों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस अभियान को और तेज करने की जरूरत है। दांत हमारे शरीर की 80 फीसदी बीमारियों का मुख्य कारण हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें अब तक दस हजार लोगों के दांतों की जांच की जा चुकी है। रोटरी क्लब ऑफ पंचकूला के अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश अग्रवाल तथा सचिव मनमोहन सेठ ने कहा कि प्रयोग फाउंडेशन के इस प्रोजैक्ट में हर संभव सहयोग किया जाएगा। गांव के सरपंच रवि शर्मा व युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सैनी ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से जहां लोगों के दातों की जांच की गई है वहीं तंबाकू व बीड़ी के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता भी हुई है। संस्था की तरफ से सभी लोगों को मुफ्त ब्रश व पेस्ट वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, प्रोजैक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल, सीमा गुप्ता, नीलू सिंगला समेत कई गणमान्य मौजूद थे।