नाइटडोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1029 वाहन जांचे
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं व पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के अन्तर्गत जिला में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर नाकाबंदी व विशेष चेकिंग की गई ।
जिला पुलिस नें (20/21.05.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेंबदी करके और होटल, धर्मशाला, सरांये, ढाबा ,एटीएम इत्यादि चैक किए गये है इसके साथ रात्रि चैकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारियों द्वारा इलाकानुसार चैकिंग की गई ।
पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी करके हर आनें जानें वालें वाहनो को जांचा गया जो रात्रि चैंकिग के दौरान कुल 1029 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 332 टु-व्हीलर, 485 फोर-व्हीलर, 106 लाईट व्हीकल, 106 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियो के खिलाफ 2 मामलें दर्ज करके 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से जुआ खेलनें के मामलें 1 आरोपी को तथा अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी को अवैध 23 देसी शराब की बोतलों के साथ काबू किया । इसके साथ ही यातायात पुलिस नें यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करते हुए 34 वाहन चालको के चालान काटे गये ।
क्रैशर से मोटर चोरी के मामलें में 2 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित कुमार के पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा क्रैशर से मोटर चोरी के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राम चँद्रा पुत्र बलवीर सिंह वासी गांव भानू जिला पंचकूला तथा नरबहादूर पुत्र चंद्रा बहादुर वासी गाँव कोटगाँव जिला रोलपा नेपाल हाल पोलट्री फार्म रतेवाली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र जगमाल सिँह वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गरेवाल क्रेशर रत्तेवाली में बतौर मैनेजर का काम करता है जिसको चलानें के लिए नई मोटर लगाई थी जिसकी कीमत करीब 35000/- रुपये है जब वह दिनांक 20.05.2023 की शाम को क्रैशर बंद करके चले गये तो अगली सुबह क्रैशर पर आकर देखा तो क्रैशर पर लगी मोटर गायब मिली जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें चोरी करनें वालें दो आरोपियों को कल दिनांक 21.05.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों से चोरी की हुई मोटर बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।