विधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों को फिरोजपुर मिर्च पट्टी के किसानों के लिए प्रोसैसिंग प्लांट लगाने की संभावनाएं ढूंढने को कहा

कुलतार सिंह संधवां ने किसानों सहित कृषि विभाग, मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की

पंजाब एग्रो को मिर्च का मूल्य तय करते समय किसानों के प्रतिनिधियों को शामिल करने को कहा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने कृषि विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान फिरोजपुर मिर्च पट्टी के किसानों के लिए प्रोसैसिंग प्लांट लगाने की संभावनाएं ढूंढने को कहा। उन्होंने इस संबंधी एक महीने में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

विधानसभा सचिवालय में मिर्च पट्टी के किसानों सहित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स. संधवां ने कहा कि फिरोजपुर पट्टी के किसानों द्वारा एक अनुमान के अनुसार करीब 40 हजार एकड़ जमीन पर मिर्च की खेती की जाती है। जिससे पंजाब की, सबसे बड़े उत्पादक देश मेक्सिको पर निर्भरता कम होगी, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। इसलिए राज्य सरकार का यह कर्तव्य है कि वह इस क्षेत्र में मिर्च प्रोसैसिंग प्लांट स्थापित करे ताकि पंजाब की मिर्च, जो राजस्थान के जयपुर में बेची जाती है और फिर दोबारा बेचने के लिए वापिस अमृतसर की मंडी में आती है, को यहीं प्रोसैस करके घरेलू खपत के लिए स्पलाई किया जा सके।

स्पीकर ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की मिर्च के लिए प्रोसैसिंग प्लांट और मिर्च सुखाने के लिए ड्रायर लगाने, नई किस्मों के लिए खोज केंद्र और कोल्ड स्टोरेज चेन जैसी सुविधाओं के लिए संभावनाएं ढूंढी जाए। उन्होंने कहा कि वह एक महीने के बाद प्रगति की समीक्षा करेंगे।

किसानों को फसल विविधिकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कार्पोरेशन के जनरल मैनेजर श्री रणबीर सिंह को आदेश दिए कि वह मिर्च के दाम तय करते समय किसानों के प्रतिनिधियों को शामिल करें। इसके साथ ही उन्होंने एकजुट होकर मिर्च का मूल्य तय करने के लिए किसानों की सराहना भी की। स. संधवां ने कहा कि अन्य किसानों को भी इन किसानों से मार्गदर्शन लेना चाहिए।

इसी तरह स्पीकर ने पंजाब मंडी बोर्ड सचिव मैडम अमृत गिल को पहल के आधार पर मंडियों के फड पक्के करने को कहा। उन्होंने कहा कि मंडियां किसानों के लिए बनाई गई हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि मंडियों का अधिक से अधिक उपयोग किसान करें ना कि व्यापारी वर्ग को पहल देकर किसानों की उपेक्षा की जाए।

बैठक के दौरान विधायक गुरुहरसहाय स. फौजा सिंह सरारी, विधायक फिरोजपुर शहरी स. रणबीर सिंह, विधायक धर्मकोट स. दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, विधायक जीरा श्री नरेश कटारिया, विधायक फरीदकोट स. गुरदित सिंह सेखों, पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कारपोरेशन के चेयरमैन श्री मंगल सिंह, बागवानी विभाग के सचिव स. अर्शदीप सिंह थिंद और डायरैक्टर श्रीमती शैलेंद्र कौर और मिर्च पट्टी के किसान हरदीप सिंह, बलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह और शमशेर सिंह आदि मौजूद थे।

शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता – हरभजन सिंह ईटीओ

कैबिनेट मंत्री ने जंडियाला गुरु के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब भर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है, यह विचार व्यक्त करते हुए पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि राज्य सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की तरफ विशेष ध्यान दे रही है।

कैबिनेट मंत्री ने आज जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का विशेष सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

स.हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता शिक्षा को बुलंदियों तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के 250 से अधिक बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर किया गया निवेश कभी व्यर्थ नहीं जाता और इस बात को समझते हुए राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए स्कूलों को रोशन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड, जिला पुलिस प्रमुख सतिंदर सिंह, एसडीएम सिमरदीप सिंह के इलावा विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 निर्जला एकादशी पर डॉ. वैभव बिदानी ने बांटा आम रस

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

 श्री बागेश्वर बालाजी सेवा मंडल के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी के हिसार के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी ने निर्जला एकादशी पर स्टाल लगाकर सेवा कार्य किया। हिसार की एम सी-डी सी कॉलोनी मोड़ पर लगाए गए स्टाल पर डॉ. वैभव बिदानी ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ लोगों को आम रस बांटा। इस शुभ कार्य की शुरूआत डॉ. वैभव बिदानी की माता प्रीति बिदानी ने अपने करकमलों से की। समाजसेवी कुलभूषण महत्ता ने टैंट की सेवा करके सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, राकेश आर्य, सोनू असीजा, वीरेंद्र गुप्ता, भारत भुटानी, लक्ष्मण गर्ग, रविंद्र सरोज, प्रेरणा शर्मा, उन्यासा बिदानी, राजीव भाटिया, श्यामसुंदर गोयल, विनय वर्मा, अभय सोनी, वंश खुराना, अंकुश चराया, वीना व कुलभूषण महत्ता सहित काफी जनसेवक उपस्थित रहे।  निर्जला एकादशी सेवा कार्यक्रम के आयोजक डॉॅ. वैभव बिदानी ने बताया कि तीन हजार से अधिक फ्रूटी बांटकर लोगों की सेवा की गई। उन्होंने बताया कि सेवा कार्यक्रम के उपरांत स्टाल वाले क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने कूड़ा इकट्ठा करके स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन दान करना विशेष फलदायी माना गया है। निर्जला एकादशी पर मीठा पानी, तरबूज, आम, चना व गुड़ आदि बांटकर लोग पुण्य कमाते हैं।  

  रणदीप सुरजेवाला का जन्म दिन 3 को धूमधाम से मनाया जाएगा : सुखबीर दरियाव सिंह धानक  

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

 हरियाणा कृषक समाज एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष सुखबीर दरियाव सिंह धानक ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी के सांसद, राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रदेश प्रभारी चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला का जन्म दिन 3 जून को कांग्रेस भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा। सुखबीर दरियाव सिंह धानक ने बताया कि इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काट कर व जश्न मनाकर जन्म दिन मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश की राजनीति में अहम् भूमिका निभाने वाले नेता चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जिनके इर्द-गिर्द हरियाणा की राजनीति घूमती हैं जो हरियाणा के भविष्य के नेता हैं। 

डबल फाटक पर दुकानदारों ने लगाई छबील-बांटे तरबूज व आलू का प्रशाद

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

 जाट कॉलेज रोड स्थित डबल फाटक के दुकानदारों ने आज निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में ठंडे मीठे शर्बत की छबील लगाई जो सायंकाल तक जारी रही। छबील पर शर्बत के अलावा 120 किलो तरबूज व 111 किलो आलू-भैह का प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मा. भरत, कृष्णलाल रेल्हन, कुलदीप जसाईवाल, सुभाष शर्मा, सुभाष मक्कड़, राजेन्द्र गुप्ता, रामबाबू, अज्जू, हर्षित, मनीश, प्रशांत बॉक्सर, वरूण वर्मा, दिनेश, प्रतेश महेता, जयभगवान शर्मा, अनिल जसाईवाल, जतिन, प्रवीन मोहन आदि उपस्थित रहे।  

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर युवाओं को दिलाई शपथ

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से गांव किरतान में जागरूकता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा कि तंबाकु के इस्तेमाल से न केवल कैंसर जैसी बीमारियां होती है, साथ ही समाज पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शुरू में शौकिया तौर पर बीड़ी सिगरेट का इस्तेमाल शुरू करते हैं, जो धीरे धीरे उनकी लत में तब्दील हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को समय रहते इसके दुष्प्रभावों से अवगत करया जाए तो उन्हें तंबाकु से दूर किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को तंबाकू की प्रवृति से दूर रहने की शपथ दिलाई और आह्वान किया कि वे अन्य युवाओं को भी इस मुहिम में साथ जोड़ें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को तंबाकु की लत से छुटकारा दिलाया जा सके। इस मौके पर परमजीत, राजु, कमल, अमन, नवदीप, सुमित, मोहित, दिनेश व दीपक सहित अन्य युवा मौजूद थे। 

निर्जला एकादशी पर दिव्य देव स्थानम मन्दिर, सरसौद में भजन-कीर्तन

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

 दिव्य देव स्थानम मन्दिर, सरसौद में आज वर्ष की सबसे बड़ी निर्जला एकादशी पर संस्थापक सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य मदनलाल व हनुमान दास ने एकादशी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष भर में आने वाले सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सबसे ज्यादा कल्याणकारी व इनमें निर्जला एकादशी का व्रत उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने से पुण्य का फल मिलता है। कीर्तन के समापन पर आइसक्रीम व लड्डू का प्रशाद वितरण किया गया।

योग सहायकों ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत आयुष विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे योग सहायकों ने जिला प्रधान राजबीर सिंह, उपप्रधान जगवीर, रैना, मुकेश, विरेन्द्र, विनोद, राकेश, कार्यकारिणी सदस्यों व समस्त आयुष योग सहायक टीम द्वारा हिसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्म पाल पूनिया के माध्यम से महानिदेशक आयुष विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। सभी योग सहायकों की मांग है कि जो कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था, उसको आगे जारी रखा जाए तथा उन्होंने पिछले 2 माह का वेतन न मिलने के बारे में भी अवगत कराया। योग सहायकों ने बताया कि हमें तीन से चार जगह अपनी सेवाएं देनी पड़ती हंै जिसमें हमें प्रतिदिन 80 से 100 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाएं आगे जारी न रखने के कारण एवं मासिक वेतन नहीं मिलने से योग सहायकों में रोष है जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: सभी योग सहायकों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपनी मांगों का जल्द से जल्द समाधान कराने की प्रार्थना की है ताकि वह समुचित तरीके से अपनी सेवाएं दे सकें।

गीता भवन मंदिर के सेवादारों ने लगाई छबील

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

रामपुरा मौहल्ला स्थित गीता भवन मंदिर की ओर से आज प्रात: मंदिर के बाहर एकादशी के अवसर पर ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। क्षेत्र वासियों व राहगीरों ने पानी पीकर प्यास बुझाई। गीता भवन की प्रधान ऊषा बख्शी, महामंत्री दयानंद बंसल, पं. सत्यवान, बलबीर दुगगल आदि ने आने जाने वाले लोगों को मीठा पानी पिलाया। 

विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने युवाओं से नशे जैसी व्याधियों से दूर रहने का किया आह्वïान

कहा, सभ्यता, संस्कृति व संस्कारों को कायम रखकर हासिल किया जा सकता है ऊंचे से ऊंचा मुकामविधायक दुड़ाराम व मेघालय के

पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई के साथ गांव चिंदड़ में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में की शिरकत

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने युवाओं से आह्वïान किया है कि नशे जैसी व्याधियों से दूर रहें और अपनी सभ्यता, संस्कृति व संस्कारों को कायम रखते हुए जीवन में कामयाबी हासिल करें। वे बुधवार को हिसार के निकटवर्ती गांव चिंदड़ में मेघालय के पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्नोई द्वारा अपने पिता स्व. रामगोपाल मांझू (पूर्व सरपंच) एवं माता मोहरा देवी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्नोई द्वारा अपने माता-पिता की याद में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में बनवाए गए कमरें का भी उद्घाटन किया। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक जैसे उच्च पद पर पहुंचने के बाद भी आईपीएस डॉ एलआर बिश्रोई का अपने गांव की माटी से लगाव देखकर उन्हें काफी खुशी हुई है। युवाओं को डॉ एलआर बिश्नोई से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर वे अपने सभ्यता, संस्कृति व संस्कारों के दम पर डीजीपी जैसे पद पर पहुंचे हैं। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई नियमित रूप से अपने गांव में आते हैं और यहां युवाओं को शिक्षित बनने व नशें से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि मेघालय में रहते हुए भी वे अपने गांव के विकास कार्यों सहित अन्य सामाजिक विषयों में अपनी रूचि रखते हैं। पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अब अपने सामर्थ्य के अनुरूप समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान की शिक्षाओं का अनुसरण कर वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। डॉ बिश्रोई ने कहा कि हमें खुद को सर्वोपरि नहीं मानना चाहिए और ना ही कभी किसी बात का घमंड करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। देश में साढ़े नौ करोड़ लोग अलग-अलग तरह का नशा करते हैं। साढ़े 13 लाख लोग हर वर्ष तंबाकू के सेवन से मरते हैं। इसलिए नशे जैसी जानलेवा व्याधी से सदैव दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर मेघालय के पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई की धर्मपत्नी अंजना देवी तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।