रायपुर कलां व बलटाना के बीच रेलवे अंडरब्रिज न होने के कारण सुबह से शाम तक हज़ारों व्यक्तियों को आने-जाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेल के आने पर फाटक बंद हो जाने पर स्कूली बच्चों, एंबुलेंस व बुजुर्गों को खासी परेशानी होती है। इस बाबत आज वरिष्ठ भाजपा नेता शशिशंकर तिवारी की अगुआई एक प्रतिनिधिमंडल सांसद किरण खेर से मिला व उन्हें बताया कि कई सालों से यहाँ रेलवे अंडरब्रिज की मांग की जा रही है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चण्डीगढ़ प्रशासन, पंजाब सरकार एवं रेलवे प्रशासन का आपस में तालमेल ना होने के कारण मामला लंबित पड़ा हुआ है व इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सांसद किरन खेर ने कहा कि यह गंभीर समस्या है। वे जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात करके अंडरब्रिज बनवाने में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी ।
प्रतिनिधिमंडल में प्रताप सिंह राणा, अनिल जैन, पार्षद, बलटाना, सतेंद्र राय, पूर्व पंच, अनुपम, संजीत चौधरी, अनुज राठौर इत्यादि लोग शामिल थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230530-WA0079.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-30 15:57:352023-05-30 15:57:53बलटाना रेलवे अंडरब्रिज को जल्द बनवाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिला सांसद से
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30 मई :
वार्ड नः 16 से आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज वार्ड कमेटी का गठन किया गया, यह कमेटी सिर्फ वार्ड की समस्याओं को लेकर बनाई गई है, जिसमेंअध्यक्ष – सेवा सिंह बेदीउप प्रधान – नीलम गिल चेयरमैन – पप्पू चावला उप चेयरमैन- राज कुमार बीरा महासचिव- सुभाष बेदी सहायक सचिव- पाल सिंह कोषाध्यक्ष- जतिन सिंह सलाहकार-अजमेर सिंह उप सलाहकार-लाला राम मुसाद मीडिया प्रभारी-सुरेन्द्र सरोवासभी वार्ड कमेटी के सदस्यो को पार्षद पूनम संदीप कुमार ने फूलों की माला पहनाकर और उन्हे लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा करवाया गया,
इस मौके पर आप वालंटियर भी मौजूद रहें , यह वार्ड कमेटी पार्षद पूनम की अध्यक्षता में वार्ड में कार्य करेगी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230530-WA0352.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-30 15:54:002023-05-30 15:54:23AAP पार्षद ने किया वार्ड कमेटी का गठन
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों पालना हेतु जागरुक करनें हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान की निरन्तरता में इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह के अगुवाई में उप.नि. रोशन लाल के द्वारा स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक करनें हेतु पब्लिक मॉडल स्कूल भोरिया पिन्जोर में जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान उप निरिक्षक रोशन लाल नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियम जैसे हेल्मेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, ट्रैफिक सकेंत, ट्रैफिक लाईट तथा चिन्हो बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारे क्युज करवाकर बच्चो से नियमों की जानकारी हेतु क्विज के माध्यम से भी ब्च्चो को जानकारी दी गई ।
इसके साथ ही उप निरिक्षक रोशन लाल नें बताया कि स्कूल के बच्चे समाज का और इस देश का भविष्य है और बच्चो को जो कुछ बतायेंगें वही सीख जायेगें और इन्ही बच्चो से समाज में सुधार आयेगा इसलिए हर व्यकित अपनें बच्चो के साथ कहीं पर भी जाए तो सावधान व सर्तक होकर ट्रैफिक की नियमों की पालना करके जाएं क्योकि ट्रैफिक नियम हर व्यकित के लिए उसकी सुरक्षा के लिए बनाए गये है चाहे व्यकित पैदल है, चाहे व्यकित साईकिल पर है, चाहे व्यकित स्कूटर, मोटरसाईकिल कार इत्यादि पर हो और ध्यान रहें दुर्घटनाएं कहीं भी और कभी भी हो सकती हैं परन्तु सावधान और सतर्क रहकर हम हादसों को रोक सकते हैं। यदि हम सुरक्षा नियमों का पालन करें तो हादसों को रोका जा सकता है यदि हम इनका उल्लंघन करते हैं तो किसी दुर्घटना का शिकार हम स्वयं भी हो सकते हैं और हमारे कारण कोई दूसरा भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है और अगर यातायात नियमों की पालना करेंगे तो हम यात्रा को सुखद और सुरक्षित होकर कर सकते है ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम करते हुए थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव टिब्बी चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला तथा मन्दीप सिंह पुत्र स्व. जय सिंह वासी गांव झोलकाला जिला मौहाली हाल शक्ति नगर डेरा बस्सी जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल पुलिस चौकी रामगढ की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव मान्कया के पास मौजूद थी । तभी पुलिस नें देखा कि सार्वजनिक स्थान पर दो लडके शराब पीकर हगांमा कर रहे है जिसकी वजह से आमजन के लिए बाधा उत्पन्न हो रही है तभी पुलिस नें दोनो व्यक्तियो को काबू करके आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 160 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके दोनो आऱोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम करते हुए थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के नेतृत्व में लोक संपति तारे चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनोद पुत्र शकंर भारती वासी गाँव बिल्ला चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 15.04.2023 को डीआरडीओ सिक्यूरिट ऑफिसर (टीबीआरएल) नें पुलिस चौकी रामगढ में सूचना दी कि आज शाम 8 बजे जब वह बांउडरी के साथ गश्त पडताल कर रहा था तभी देखा कि कुछ व्यकित जो टीबीआरएल के अन्दर से तीन व्यकित तारे जलाकर तारो में से ताबां निकालकर चोरी कर रहे है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 379 व लोक संपति अधिनियम के तहत मामला थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 29.05.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/cR4.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-30 15:45:192023-05-30 15:50:48Police Files, Panchkula – 30 May, 2023
पूर्व विधायक गंगाजल मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिए जाने का मुद्दा उठा।
अधिशासी अधिकारी सफाई निरीक्षक आदि निरीक्षण नहीं करते मुख्य बाजारों के नाले मिट्टी से भरे पड़े हैं सफाई नहीं होती। सफाईकर्मियों का सारा स्टाफ कहां रहता है। सरकार से हजारों रूपये वेतन लेते हैं।
यह हालात पूर्व विधायक गंगाजल मील के सामने रखा गया हालांकि वे इस मामले में उचित जवाब नहीं दे पाए।
कुछ देर बाद ही बरसात शुरू हुई और मुद्दे में जो आरोप लगाए गए वह सच साबित हो गए। सूरतगढ़ का पूरा मुख्य बाजार पानी से लबालब हो गया। नाले जाम होने से निकासी नहीं है। रेलवे रोड,करनानी धर्मशाला के आगे,छवि सिनेमा रोड, भगत सिंह चौक, बीकानेर रोड आदि पर सड़कों पर एक एक डेढ़ फुट पानी जमा हो गया। रेलवे के द्वितीय द्वार पर पानी भरा है और फिसलने का खतरा है।
पूरे शहर में सावधानी जरूरी है। हो सके तो घर से बाहर न निकलें।
इस बाबत जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है कि उपखंड अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए कि वे मौके की देखें और जांच करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230530_183914-scaled.jpg25601182Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-30 15:36:142023-05-30 15:39:58मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाले सड़कों की सफाई नहीं होनेका आरोप सच्च साबित
ऊर्जा मंत्री ने पेंशनर्स एसोसिएशन रजि. पी.एस.पी.सी.एल और पी.एस.टी.सी.एल के प्रतिनिधिमंडल के साथ की मुलाकात
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पी.एस.पी.सी.एल और पी.एस.टी.सी.एल के पेंशनरों की जायज़ माँगों पर हमदर्दी से विचार करेंगे और जल्द ही अलग-अलग मसलों का हल तलाशा जाएगा। आज यहाँ पी.एस.पी.सी.एल और पी.एस.टी.सी.एल के पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने बाद में पंजाब के ऊर्जा मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों की शिकायतों, मसलों और जायज़ माँगों का नियमों के अनुसार हल करने के लिए वचनबद्ध है। ऊर्जा मंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर पेंशनरों के जायज़ मसले हल किए जाएंगे। इस बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, डायरैक्टर प्रबंध पी.एस.पी.सी.एल रविन्दर सिंह सैनी, मैनेजर आई.आर. रणबीर सिंह के अलावा पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान अविनाश चंद्र शर्मा, जनरल सचिव धनवंत सिंह भ_ल, वरिष्ठ उप प्रधान शविन्दरपाल सिंह मोलेवाली के अलावा स्टेट कमेटी के मैंबर उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/pic-2-2.jpeg4651243Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-30 14:33:402023-05-30 14:33:57पी.एस.पी.सी.एल और पी.एस.टी.सी.एल के पेंशनरों की माँगों पर हमदर्दी से विचार करेंगे: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.
किताब में साल 1960 से 2021 तक के सभी बुलेटिन को एक ही स्थान पर संकलित किया गया
एतिहासिक विवरण एकत्र करने के लिए देश की राज्य विधानसभाओं और संसद के इतिहास में पहली पुस्तक
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज विधानसभा की कार्यवाई से संबंधित किताब “पंजाब विधानसभा की बैठकों के बुलेटिन (1960-2021)” अपने दफ्तर में जारी की। इस अवसर पर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रोड़ी और सचिव श्री सुरिंदर पाल मौजूद थे।
पंजाब विधानसभा सचिवालय द्वारा तीन भागों में प्रकाशित इस किताब को ऐतिहासिक दस्तावेज़ करार देते हुए स्पीकर स. संधवां ने पुस्तक प्रकाशित करवाने वाली रिपोर्टर शाखा को इस काम के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्पीकर ने बताया कि यह पुस्तक देश की सभी राज्य विधानसभाओं और संसद के इतिहास में ऐसी पहली किताब है जिससे वर्ष 1960 से लेकर अब तक की कोई भी जानकारी सारांश रूप में आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस किताब में वर्ष 1960 से 2021 तक के सभी बुलेटिनों को एक जगह संकलित किया गया है और पाठकों की जानकारी के लिए पंजाब के अब तक के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, स्पीकरों, डिप्टी स्पीकरों, विधानसभा सचिवों के नाम उनके कार्यकाल के समय, विधानसभा की पहली असैंबली से लेकर 16वीं असैंबली तक के सभी कार्यकाल और समय-समय पर राष्ट्रपति शासन की अवधि भी अकिंत की गई है।
बता दें कि विधानसभा द्वारा इससे पहले तीन किताबें “चेयर द्वारा लिए गए फ़ैसले”, “पंजाब विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव” और “पंजाब विधानसभा के मैंबर साहिबान के विवरण का संग्रह” प्रकाशित की जा चुकी हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/pic-1-11.jpeg7731469Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-30 14:08:412023-05-30 14:15:43स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा विधानसभा की बैठकों के बुलेटिन से संबंधित किताब जारी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
वृष/Taurus
30 मई 2023 :
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
मिथुन/Gemini
30 मई 2023 :
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
कर्क/Cancer
30 मई 2023 :
अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327