विद्यार्थीयों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग

  • प्रोजेक्ट “आशाएं” के तहत किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28   मई  :

गोपाल मूर्ति फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट “आशाएं” के तहत सेक्टर 17 स्थित राजकीय विद्यालय में एक बार फिर लेखन प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस बार यह प्रतियोगिता 6वीं, 7वीं और 8वीं के बीच रखा गया था।

प्रतियोगिता में माध्यमिक श्रेणी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 100-200 शब्दों में निबंध लिखे।

प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यार्थीयों ने भाग लिया जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
प्रथम स्थान पर अनोखी, द्वितीय स्थान पर नैना, तृत्य स्थान पर नव्या अतः दोनों सांत्वना पुरस्कार नैंसी और फिज़ा ने जीत कर फहराया लड़कियों के नाम का पर्चम।

विधालय के हेडमास्टर रामफल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की प्रशंसा करते हैं क्योंकि उन्होंने बच्चों के लिए इस रोचक प्रतियोगिता का अयोजन कर सभी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया और इसके साथ ही उन्होंने गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की प्रमुख कार्यकारी अधिकारी सारिका तिवारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनको आशा है की वह भविष्य में भी प्रगतिशील विचारों के साथ विध्यालय में और गतिविधियां करवाएंगी।

कार्यक्रम में गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की प्रमुख कार्यकारी अधिकारी सारिका तिवारी और हेडमास्टर रामफल शर्मा के साथ प्रोजेक्ट “आशाएं” के प्रभारी विधित वशिष्ठ, पुरनूर के अतिरिक्त विध्यालय के शिक्षक विजय यादव और नीरू यादव उपस्तीथ रहे