भारत विकास परिषद ने किया चिकित्सा शिविर का अयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27    मई  :

भारत विकास परिषद साउथ 1 और श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 48 में किया गया जिसमे ,50 लोगो ने परामर्श और bp , ECG , खून जांच hearing test का लाभ लिया । जिसमे स्थानीय पार्षद श्री राजिंदर शर्मा , मनोनित पार्षद श्रीमती मोहिंदर कौर , भारत विकास परिषद से प्रांत सलाहकार एच आर नारंग , संरक्षक तिलक राज वाधवा , प्रांत संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , जोन संयोजक विरमानी , शाखा अध्यक्ष एस आर शर्मा , कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल , व अन्य सदस्य मंदिर सभा से मुख्य संरक्षक अजय कौशिक , अध्यक्ष सीता राम अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

कारोबारी अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी पर एसपी 30 दिन में फैसला लें : हाईकोर्ट

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 4 फरवरी 2023 को उनके दफ़्तर पर हत्या की मंशा से हमला करने को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर की थी हाई कोर्ट में सीनियर ऐडवोकेट अतुल लखनपाल के माध्यम से याचिका
  • शांडिल्य बोले: हाई कोर्ट को बताया कि अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा की 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी हमले वाले दिन तक बातचीत हुई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 27  मई  :

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अंबाला के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हत्या की मंशा से सुपारी देकर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले कारोबारी अरविन्द अग्रवाल उर्फ लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी पर 30 दिन के अंदर फैसला लें। शांडिल्य ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट अतुल लखनपाल के माध्यम से सीआरपीसी की धारा 482 के तहत याचिका दायर करते हुए एफआईआर 69/23 जो आईपीसी की धारा 452, 506, 427, 34 व 120 बी के तहत अंबाला शहर थाना में दर्ज एफ़आईआर की जांच सीबीआई या राज्य से बाहर बदलने की मांग की थी जिस पर हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश भारद्वाज ने एसपी अंबाला को वीरेश शांडिल्य की 3 अप्रैल 2023 की शिकायत पर दोनों आरोपियों अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी पर 30 दिन के अंदर फैसला लेने के आदेश दिए ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अपने पालिका विहार निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हाई कोर्ट के आदेशों की जानकारी दी। शांडिल्य ने कहा उनके वकील अतुल लखनपाल ने अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा के खिलाफ याचिका दायर कर हाईकोर्ट से एफ़आईआर 69/23 की सीबीआई जांच की मांग की थी क्योंकि कारोबारी अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की व सुंदर ढींगरा को राजनीतिक सरक्षण है और अम्बाला पुलिस को उन्होंने शपथ पत्र दिया कि 4 फरवरी 2023 को उनके दफ्तर पर उनकी हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावर भेजने वाले अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा हैं । शांडिल्य ने बताया की उन्होंने पुलिस को 3 अप्रैल 2023 को शिकायत दी थी जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को 120 बी में गिरफ्तार करने की मांग की थी यही नही 8 मई 2023 को भी एसपी अम्बाला को शपथ पत्र देकर अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार करने की मांग की लेकिन आरोपियों को राजनीतिक सरक्षण है इसलिए पुलिस उन्हें हाथ नही डाल रही जिस पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया और हाई कोर्ट ने उनके सीनियर ऐडवोकेट अतुल लखनपाल की पुख्ता दलीलों के बाद एसपी अम्बाला को 26 मई 2023 को एसपी अम्बाला को आदेश दिया की वीरेश शांडिल्य की 3 अप्रैल 2023 की शिकायत पर अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी को लेकर 30 दिन के अंदर फैसला लें। शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है एसपी अम्बाला इन दोनों वाइट कोलर आरोपियों को दूध का दूध पानी का पानी करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे।

हैदराबाद में ‘योग महोत्सव’ में 50,000 उत्साही लोगों ने लिया भाग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27    मई  :

‘योग महोत्सव’ में आज हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में 50,000 उत्साही लोगों की भारी भागीदारी देखी गई। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग (एमडीएनआईवाई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 25 दिनों के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

तेलंगाना की माननीय राज्यपाल, डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर बोलते हुए, तेलंगाना की माननीय राज्यपाल, डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, “योग करने के लिए  खूबसूरत सुबह पर यहां आकर खुशी हो रही है। यह हम सभी के लिए योग को खुशियों के पर्व, स्वास्थ्य के पर्व के रूप में मनाने का एक अद्भुत अवसर है। मैं सभी से योग अपनाने का आग्रह करता हूं। योग को वैश्विक मंच पर ले जाने और इसे अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में एक जन आंदोलन बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। योग आपको खुश रखेगा, योग आपको स्वस्थ बनाएगा, योग आपको सुंदर बनाएगा।”

विशाल श्रोताओं को संबोधित करते हुए, केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग व आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “योग के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य का जश्न मना रहे लोगों द्वारा योग महोत्सव में भारी भागीदारी देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है। भारत की गौरवशाली विरासत के एक सच्चे संकेत के रूप में, योग को एक अभूतपूर्व बढ़ावा मिला जब दुनिया ने हर साल 21 जून को योग का जश्न मनाना शुरू किया। जीवन की गुणवत्ता को समृद्ध करने के लिए योग को एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा आंदोलन बनाने के अपने अथक प्रयास के कारण, हमारे गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे से योग का नेतृत्व कर रहे हैं। तब से, योग ने दुनिया भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना जारी रखा है और सभी को उनके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए लाभान्वित किया है। योग ने जाति, पंथ, लिंग, धर्म और राष्ट्रीयताओं के सभी विभाजनों को पार कर लिया है। पूरी दुनिया में हर उम्र के लोगों ने अपने फायदे के लिए इसे अपनाया है। इस वर्ष आईडीवाई की थीम काफी उपयुक्त है- वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग। यह राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर योग की मनोदशा, भावना और स्वीकृति को पूरी तरह से प्रतिध्वनित करता है। ग्रामीणों से लेकर शहरवासियों तक, छात्रों से लेकर गृहणियों से लेकर कॉर्पोरेट कर्मचारियों तक – सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपना रहे हैं। हमारे  प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप योग का प्रभाव और विश्व समुदाय द्वारा इसकी स्वीकृति में लगातार वृद्धि हुई है। आज पूरी दुनिया योग को समग्र स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के अचूक वाहन के रूप में स्वीकार कर रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने अपना जन्मदिन हवन व पौधारोपण करके मनाया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27    मई  :

हरियाणा भाजपा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपना 63 वां जन्मदिन बड़े सादगी पूर्ण ढंग से मनाया, सर्वप्रथम सुबह उन्होंने उन्होंने जगाधरी निवास पर परिवार के साथ सामूहिक रुप से हवन किया व सभी नागरिकों के सुख शांति के लिए प्रार्थना की व हवन में पूर्णा आहुति डाली,

उसके पश्चात वह अपने पैतृक गांव बहादुरपुर स्थित यमुनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, यमुनेश्वर महादेव मंदिर में शिक्षा मंत्री ने अपने परिवार सहित पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए रूद्राभिषेक किया व मंदिर स्थल के चारों ओर त्रिवेणी एवं फलों के पौधे रोपित किए, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गौमाता को अपने हाथों से भोजन  करवाया,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोगों को अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए , गौमाता की सेवा करनी चाहिए व इन पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि हम आगे भविष्य के लिए हरियाली को संरक्षित कर सकें,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जन्मदिवस पर सुबह से ही आम जनों व भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का शिक्षा मंत्री के जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर तांता लगा रहा ,सुबह से ही लोग ढोल नगाड़े मिठाई व फूलों के बुके के साथ शिक्षा मंत्री को बधाई देने के लिए पहुंचे व शिक्षा मंत्री के साथ फोटो खिंचवाएं एवं फोटोज को सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर किया ,सोशल मीडिया पर भी शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जन्मदिन ट्रंडिंग रहा व फेसबुक व व्टस अप पर भी लोगों ने शिक्षा मंत्री को जमकर बधाईयां दी,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी शुभकामनाएं व बधाई संदेशों के लिए सभी आम जनों व पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया व कहा कि आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से ही उन्हें जनसेवा करने के लिए स्फूर्ति मिलती है ,आप सभी लोग अपना आशीर्वाद व सहयोग ऐसे ही बनाए रखें।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 27 May, 2023

पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर चलाया सर्च अभियान

  • पुलिस की अलग अलग टीमों नें आपराधिक गतिविधियों को काबू करने व नशे की रोकथाम हेतु पिन्जोर कालका क्षेत्र में क्राईम ब्रांच की टीम के सहयोग से सदिंग्ध  स्थानों पर की छापामारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27  मई  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था श्रीमति निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीमों के सहयोग से कमाण्डो युनिट के साथ कालका पिन्जोर में अलग-अलग स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों पर काबू पानें व नशा की रोकथाम हेतु विशेष कोंबिग गस्त अभियान के तहत छापामारी की गई ताकि नशे पर पूर्ण रुप से रोकथाम लगाई जा सके ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में सभी अपराध शाखाओं एंव थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन करके कालका पिन्जोर क्षेत्र सार्वजनिक स्थान, बस स्टेण्ड, कालोनियों, कस्बा इत्यादि स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई ।

इस विशेष सर्च अभियान के तहत इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26, इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, कमाण्डो युनिट तथा सबंधित पुलिस चौकी व थाना प्रभारी के सहयोग से अलग अलग थाना क्षेत्र गाँव खोखरा (बद्दी बार्डर), वर्मा कालौनी, कबाडी बाजार, बस स्टेण्ड, नवांनगर, मढावाला, इत्यादि सदिंग्ध स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई ।

पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु या वांछित अपराधी की सूचना हो तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में दें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशा की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा

पुलिस ने गस्त करते हुए 4 व्यक्तियो को हंगामा करते किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27  मई  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनांक 26.05.2023 को थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व मे सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अतुल चतुरवेदी पुत्र रवि प्रकाश चतुरवेदी वासी कालका पंचकूला, शुभम शुक्ला पुत्र शेलेश कुमार शुक्ला वासी ममखोर जिला गोरखपुर उतर प्रदेश, अकिंठ कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी गाँव सुगल जिला कांगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26.05.2023 को थाना प्रभारी कालका हरिराम अपने स्टाफ के साथ कालका अधीन क्षेत्र में गस्त पडताल कर रहे थे तभी प्रभारी नें देखा कि सार्वजनिक स्थान पर 4 व्यकित आपस में हल्ला गुल कर रहे थे जिनके कारण आमजन की शांति भंग हो रही थी और आनें जानें वालें व्यकित भी परेशान हो रहे थे । थाना प्रभारी कालका नें मौका पर 4 व्यक्तियो को मौका से काबू करके उनके खिलाफ थाना कालका में भा.द.स. की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

घर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27  मई  :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला निर्मल सिंह के नेतृत्व मे उसकी टीम नें घर में चोरी की वारदात को अन्जाम देकर घर से सोनें चांदी के जेवरात व 50 हजार रुपये चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल उर्फ लालू पुत्र सतपाल वासी गांव टिपरा कालका तथा मनोज पुत्र सतपाल वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.10.2023 को शिकायतकर्ता बोबी वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 29.09.2022 को अपनें परिवार के साथ रिश्तेदारी मं गया था जब दिनांक 02.10.2022 की रात को घर पर वापिस आया तो देखा कि घर पर सारा समान बिखरा पडा है और अलमारी को चेक करनें पर पाया कि घर से 2 सोने की चेन, 2 सोने की जोडी टोपस तथा नकद 50 हजार रुपये गायब मिले जिनको को अन्जान व्यकित अलमारी का ताला तोडकर चोरी करके ले गया जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 मुख्य आरोपियो को कल दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एंटी नारकोटिक्स नें ऑटो चालक को हेरोइन सहित किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27  मई  :    

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार वासी आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26.05.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशे की रोकथाम करनें हेतु टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर की तरफ गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी तभी अचानक पीछे से एक ऑटो चालक ऑटो को तेज रफ्तार में लेकर आ रहा था जिसको देखनें से लगा कि ऑटो चालक नें नशा किया हुआ है जिस ऑटो को रोककर पुछताछ की जो ऑटो चालक नें अपनी पहचान में सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 20 पचंकुला उम्र 29 के रुप में बताई जिस व्यकित की तलाशी लेने पर व्यकित के पास से नशीला पदार्थ हेरोइन 7.06 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ।

राशिफल, 27 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 मई 2023 :

aries
मेष/aries

27 मई 2023 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। दिल की बातों को जुबां पर लाना भी जरुरी है इससे प्यार में गहराई आती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 मई 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 मई 2023 :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 मई 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। घर में धार्मिक कार्य हो सकता है लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 मई : 2023

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं। आज आपके मन में उदासी रहेगी और आप नहीं जान पाएंगे कि इसका कारण क्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 मई : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 मई : 2023

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 मई : 2023

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 मई : 2023

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। आपको महसूस हो सकता है कि आपके घर वाले आपको नहीं समझते और इसलिए आप उनसे आज दूरी बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 मई : 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 मई : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 मई : 2023

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27  मई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी (तिथि की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.43 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः मघा रात्रिकालः 11.43 तक है, 

योगः व्यातिपात़ सांय काल 07.57 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.08 बजे।