पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर चलाया सर्च अभियान
- पुलिस की अलग अलग टीमों नें आपराधिक गतिविधियों को काबू करने व नशे की रोकथाम हेतु पिन्जोर कालका क्षेत्र में क्राईम ब्रांच की टीम के सहयोग से सदिंग्ध स्थानों पर की छापामारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था श्रीमति निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीमों के सहयोग से कमाण्डो युनिट के साथ कालका पिन्जोर में अलग-अलग स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों पर काबू पानें व नशा की रोकथाम हेतु विशेष कोंबिग गस्त अभियान के तहत छापामारी की गई ताकि नशे पर पूर्ण रुप से रोकथाम लगाई जा सके ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में सभी अपराध शाखाओं एंव थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन करके कालका पिन्जोर क्षेत्र सार्वजनिक स्थान, बस स्टेण्ड, कालोनियों, कस्बा इत्यादि स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई ।
इस विशेष सर्च अभियान के तहत इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26, इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, कमाण्डो युनिट तथा सबंधित पुलिस चौकी व थाना प्रभारी के सहयोग से अलग अलग थाना क्षेत्र गाँव खोखरा (बद्दी बार्डर), वर्मा कालौनी, कबाडी बाजार, बस स्टेण्ड, नवांनगर, मढावाला, इत्यादि सदिंग्ध स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई ।
पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु या वांछित अपराधी की सूचना हो तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में दें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशा की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा
पुलिस ने गस्त करते हुए 4 व्यक्तियो को हंगामा करते किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनांक 26.05.2023 को थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व मे सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अतुल चतुरवेदी पुत्र रवि प्रकाश चतुरवेदी वासी कालका पंचकूला, शुभम शुक्ला पुत्र शेलेश कुमार शुक्ला वासी ममखोर जिला गोरखपुर उतर प्रदेश, अकिंठ कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी गाँव सुगल जिला कांगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26.05.2023 को थाना प्रभारी कालका हरिराम अपने स्टाफ के साथ कालका अधीन क्षेत्र में गस्त पडताल कर रहे थे तभी प्रभारी नें देखा कि सार्वजनिक स्थान पर 4 व्यकित आपस में हल्ला गुल कर रहे थे जिनके कारण आमजन की शांति भंग हो रही थी और आनें जानें वालें व्यकित भी परेशान हो रहे थे । थाना प्रभारी कालका नें मौका पर 4 व्यक्तियो को मौका से काबू करके उनके खिलाफ थाना कालका में भा.द.स. की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
घर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला निर्मल सिंह के नेतृत्व मे उसकी टीम नें घर में चोरी की वारदात को अन्जाम देकर घर से सोनें चांदी के जेवरात व 50 हजार रुपये चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल उर्फ लालू पुत्र सतपाल वासी गांव टिपरा कालका तथा मनोज पुत्र सतपाल वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.10.2023 को शिकायतकर्ता बोबी वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 29.09.2022 को अपनें परिवार के साथ रिश्तेदारी मं गया था जब दिनांक 02.10.2022 की रात को घर पर वापिस आया तो देखा कि घर पर सारा समान बिखरा पडा है और अलमारी को चेक करनें पर पाया कि घर से 2 सोने की चेन, 2 सोने की जोडी टोपस तथा नकद 50 हजार रुपये गायब मिले जिनको को अन्जान व्यकित अलमारी का ताला तोडकर चोरी करके ले गया जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 मुख्य आरोपियो को कल दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एंटी नारकोटिक्स नें ऑटो चालक को हेरोइन सहित किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार वासी आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26.05.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशे की रोकथाम करनें हेतु टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर की तरफ गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी तभी अचानक पीछे से एक ऑटो चालक ऑटो को तेज रफ्तार में लेकर आ रहा था जिसको देखनें से लगा कि ऑटो चालक नें नशा किया हुआ है जिस ऑटो को रोककर पुछताछ की जो ऑटो चालक नें अपनी पहचान में सुनील कुमार पुत्र अजय कुमार वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 20 पचंकुला उम्र 29 के रुप में बताई जिस व्यकित की तलाशी लेने पर व्यकित के पास से नशीला पदार्थ हेरोइन 7.06 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ।