भानू में डॉक्टर खादर वली , स्वतंत्र वैज्ञानिक और पोषक तत्व विशेषज्ञ एवं मिलेट मैन द्वारा  मिलेटस को आहार में शामिल करने पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 22   मई  :

           ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल  भानू, के कुशल मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्‍ठ भारत अभियान के उपलक्ष्‍य में मोटे अनाज को  आहार में सम्मिलित करने से सम्‍बन्धित डॉ0 खादर वली , स्वतंत्र वैज्ञानिक और पोषक तत्व विशेषज्ञ एवं मिलेट मैन द्वारा व्‍याख्‍यान का आयोजन  किया गया । इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल,उप महानिरीक्षक,प्रा0प्रशि0केन्‍द्र , श्री उपेन्‍द्र दत्‍ता कार्यकारणी डायरेक्‍टर खेती विरासत मिशन, श्रीमती सरबजीत कौर , श्रीमती संदीप कौर,  स्‍थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ‘’खेती विरासत मिशन’’ के अन्‍य सदस्‍य एवं संस्‍थान के समस्‍त पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

          डॉ0 खादर वली , स्वतंत्र वैज्ञानिक और पोषक तत्व विशेषज्ञ एवं मिलेट मैन का जन्‍म आंध्र प्रदेश के कडप्‍पा जिले के प्रोद्युतूर गांव के के मध्‍यम वर्गीय परिवार में हुआ डा0 खादर वली की प्रारम्भिक शिक्षा अपने ही जिले में हुई फिरउच्‍च शिक्षा हेतू मैसूर चले गये । मैसूर महानिवद्यालय से बीएससी और एमएससी की शिक्षा प्राप्‍त्‍ कर उच्‍चतम शिक्षा के लिए बैंगलोर गए वहां से आपने पीएचडी की शिक्षा प्राप्‍त की उसके बाद आपने अमेरिका में  अप्राकृतिक चलन पर रिसर्च आरंभ की और कई रिसर्च किए उसके उपरांत 1997 में अमेरिका से भारत लौटे और मैसूर में बस गए आप पांच अलग अलग प्रकार के बाजरा को  पुनर्जीवत करने के लिए कडी मेहनत की जो तेजी से विलुप्‍त हो रहे थे । बाजरा में मौजूद उपचार गुण घातक बीमारियो को भी ठीक कर सकते है इसलिए आप इन पांच बाजरों का नाम सिरिधान्‍य रखा प्राकृतिक रूप से इनकी खेती करने के लिए आपने काडु कृषि नामक एक विधि प्रतिपादिपत किया। डा0 खादर वली द्वारा बताया गया कि मिलेटस खाने से शुगर, ब्‍लड प्रेशर, मोटापा कम हो जाता है एवं कई बीमारियों से निजात मिलता है  क्‍योंकि मिलेटस में कार्बोहाइडट अधिक मात्रा में होता है। मिलेटस तैयार करने में खाद उर्वरकों का प्रयोग नही करना पडता है । मिलेटस से सम्‍बन्धित जानकारी से जागरूक करने के लिए  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में व्‍याख्‍यान का आयोजन किया गया । जिससे देश में चल रहे अंतर्राष्‍ट्रीय  पोषक अनाज वर्ष 2023 के अवसर पर देश में प्राचीन और पोष्टिक अनाज के प्रति  जागरूकता बढाने एवं भागीदारी की भावना पैदा करने के लिये इस वर्ष देश में विभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी के  परिपेक्ष्‍य में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस में बल के पदाधिकारियों एवं उनके परिवार जनों को मिलेटस यानि मोटे अनाज ज्‍वार, बाजरा, जौ , मक्‍का, रागी इत्‍यादि के महत्‍व के बारे में  जागरूक करने के लिए और इस अनाज को खाने में किस प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है, के बारे में ,व्‍याख्‍यान के माध्‍यम से जानकारी दी गई। 

          ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू द्वारा डा0 खादर वली,  स्वतंत्र वैज्ञानिक और पोषक तत्व विशेषज्ञ एवं मिलेट मैन तथा  उपेन्‍द्र दत्‍ता खेती विरासत मिशन संस्‍थापक एवं उनकी टीम का प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में पधारने पर  धन्‍यवाद किया  एवं डा0 खादर वली,  स्वतंत्र वैज्ञानिक और पोषक तत्व विशेषज्ञ एवं मिलेट मैन को स्‍मृति चिहन देकर सम्‍मानित किया और कहा कि इस  व्‍याख्‍यान के माध्‍यम से आपके द्वारा मिलेटस को आहार में शामिल करने से सम्‍बन्धित जानकारी देकर जागरूक किया गया है जिससे बल के पदाधिकारी एवं उनके परिवार जन जरूर लाभान्वित होगे । 

पालिकाध्यक्ष कालवा का सूरतगढ की सुंदरता के नाम नया घोटाला : प्रमाणित रिपोर्ट.

29 नवंबर 2022 को नीलामी दर्शाई गई मगर इसकी कोई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं होगी जो बोली जाता शामिल हुए उन्होंने लिख भी दिया कि सबकुछ नगर पालिका के अध्यक्ष ईओऔर लेखापाल के कहने से हस्ताक्षर किए थे। इन सब से स्पष्ट हुआ कि सारी कार्रवाई में फर्जीवाड़ा हुआ। इस पर स्वायत शासन विभाग जो कार्रवाई करेगा उसकी रिपोर्ट देने का प्रयास होगा।  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 22      मई  :

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा सूरतगढ़ शहर की सुंदरता के नाम पर विज्ञापन प्रदर्शित करने के एक मामले में पालिका को जानते बुझते नुकसान पहुंचाने फंस गए हैं। नीलामी फर्जी और सारी कार्यवाही फर्जी तैयार कर कागजात बनाए गए।

 👍 जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने 18 मई 2023 को स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव को इस मामले में उप उपखंड अधिकारी सूरतगढ़ की जांच रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का और संबंधित नीलामी दुबारा करने का लिखा है।

ओम प्रकाश कालवा पर सीवरेज घोटाले के बाद में नए नए घोटाले करने के आरोप प्रमाणित होते जा रहे हैं।

👍 सूरतगढ़ शहर की सुंदरता के नाम पर हुए घोटाले में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह जो एपीओ जयपुर हैं और और सुनील कुमार लेखापाल जो अब श्रीगंगानगर में अन्यत्र नियुक्त है। इन तीनों ने स-आशय यह घोटाला 29 नवंबर 2022 को किया। 

 इन तीनों ने डिस्कवरी आउटडोर्स जयपुर के मालिक /भागीदार भोजेंद्र सिंह या अन्य के साथ मिलकर के किया। 

जिला कलेक्टर ने कार्यवाही के लिए लिखा है। शहर में नगर पालिका क्षेत्र में सुंदरता के लिए विज्ञापन प्रदर्शित करने वास्ते 2 ओवरहेड साइनेज 25-30 यूनीपोल/ 2 डिजिटल वॉच का निर्माण कार्य बीओटी के आधार पर किए जाने की जारी निविदा में वित्तीय हनी पहुंचाने का मामला है।

यह शिकायत सूरतगढ़ की एक फर्म स्वास्तिक आर्ट्स के अभिस्वामी राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय की ओर से की गई थी जिसमें लाखों रुपए नुकसान पहुंचाने की शिकायत की गई थी।

नीलामी की कार्रवाई पूरी होने से पहले ही संबंधित फर्म को सफल बोली जाता मान कर लोगों द्वारा लगाए अवैध होर्डिंग्स को हटाने का अधिकार लिख दिया गया। यह नीलामी प्रक्रिया जांच में संपूर्ण तरीके से दूषित पाई गई।

 उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ ने जिला जिला कलेक्टर के आदेश पर जांच की और रिपोर्ट 17 अप्रैल 2023 को जिला कलेक्टर को सौंपी। 

रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया कि नीलामी प्रक्रिया की शर्तों का पालन नहीं किया गया और दूषित प्रक्रिया अपनाई गई। उपखंड अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और नीलामी दुबारा करने की अनुशंसा की।

यह नीलामी सूचना 21 नवंबर 2022 को जारी होगी जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। इसका एक बिंदु नंबर 4 है जिसमें लिखा गया था कि ठेके में वही कंपनियां शामिल होंगी जिसे कम से कम 3 नगरपालिका क्षेत्रों में पूर्व में काम करने का अनुभव होगा लेकिन टेंडर लेते वक्त जिन ठेकेदारों ने इसमें भाग लिया उनसे इस प्रकार के अनुभव का कोई प्रमाण नहीं लिया गया।  नीलामी की सूचना जो 11 नवंबर 2022 को जारी की गई वह 29 नवंबर 2022 को संपन्न हुई। 

 इससे पहले ही नीलामी प्रक्रिया जारी जबकि गई उसी में ही अवैध यूनीपोल होर्डिंग आदि  हटाने का अधिकार मैसेज डिस्कवरी आउटडोर्स जयपुर को दे दिया गया। यह सबसे बड़ी गड़बड़ लिखित रूप में हुई। 

उपखंड अधिकारी ने पाया की नीलामी सूचना का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हुआ और नगरपालिका में इसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है जबकि अधिशासी अधिकारी सूरतगढ़ ने व्यापक प्रचार प्रसार का लिखा ।  नीलामी से संबंधित कोई फोटो वीडियो आदि भी नगरपालिका में उपलब्ध नहीं है। 

(आरोप है कि यह कार्रवाई हुई ही नहीं थी) नीलामी में भाग लेने वाले अन्य भागीदार जसकरण सिंह, विनोद कुमार पाटनी और संदीप कुमार ने 13 अप्रैल 2023 को उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित में पत्र प्रस्तुत किए कि उनके पास नीलामी में भाग लेने के लिए शर्तों के अनुरूप अपेक्षित अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने नीलामी में भाग लेने के लिए कोई धरोहर राशि नगद अथवा ऑनलाइन जमा नहीं करवाई थी। उन्होंने अध्यक्ष और अधिशासी लेखाधिकारी के कहने से ही नीलामी में बैठे थे तथा नीलामी फर्द पर हस्ताक्षर कर दिए थे।

29 नवंबर 2022 को नीलामी दर्शाई गई मगर इसकी कोई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं होगी जो बोली जाता शामिल हुए उन्होंने लिख भी दिया कि सबकुछ नगर पालिका के अध्यक्ष ईओऔर लेखापाल के कहने से हस्ताक्षर किए थे। 

 इन सब से स्पष्ट हुआ कि सारी कार्रवाई में फर्जीवाड़ा हुआ। इस पर स्वायत शासन विभाग जो कार्रवाई करेगा उसकी रिपोर्ट देने का प्रयास होगा।  

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर सीवरेज घोटाला, उसके बाद में स्ट्रीट लाइट खरीद घोटाला, सूरतगढ़ भूखंडों के सर्वे का घोटाला जिसमें लाखों रुपए भुगतान कर दिया गया नगरपालिका को नुकसान पहुंचाया गया। इन मामलों की रिपोर्ट भी अलग से प्रस्तुत करने की कोशिश रहेगी। सीवरेज के घोटाले की कार्यवाही चल रही है और जल्दी ही कुछ होने की संभावना है।

नगर पालिका सूरतगढ़ के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल और वर्तमान के कई पार्षदों ने श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा को 10 मई को सूरतगढ में  लिखित में शिकायत करते हुए ओमप्रकाश कालवा को बर्खास्त करने अथवा निलंबित करने की मांग की है। शिकायत में घोटालों का उल्लेख भी किया गया। बनवारीलाल ने तो एक बैनर भी पहन रखा था जिस पर लिखा था. भ्रष्टाचारी चोर चैयरमैन कालवा को निलंबित करो।

महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष में महिलाओं के लिए लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

अजय सिंगला , डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22मई  :

लोकहित सेवा समिति ने आज महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सावित्री ग्रीन सोसायटी 1 जीरकपुर में सोहाना हस्पताल मोहाली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लैब ढकोली के सहयोग से महिलाओं के लिये एक विशेष हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्धघाटन राष्ट्र सेविका समिति की पंजाब एवं हरियाणा प्रान्त की प्रचार प्रमुख श्रीमती तमन्ना शर्मा ने किया.

इस अवसर पर पंजाब सरकार के पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक एन. के. शर्मा मुख्य अतिथि तथा उनकी पत्नी बबिता शर्मा, छोटे भाई यादविंदर शर्मा एवं जीरकपुर नगर परिषद् की ब्रांड अम्बासडर शिवानी विशेष अतिथि रहे. समिति की प्रवक्ता डॉक्टर राशि अय्यर के अनुसार महिला हैल्थ चैकअप कैंप के दौरान 100 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जबकि सोहाना हस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर संदीप कूकड़ एवं डॉक्टर शिवानी की देखरेख में करीब 57 महिलाओं का ब्रैस्ट कैंसर जाँच हेतु मुफ्त मेमोग्राफी टैस्ट किये गये.

कैंप के दौरान मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड एवं सी. बी. सी टैस्ट भी किये गये. डॉक्टर हर्ष शर्मा ने महिलाओं के रोगों के निदान के उपाय सुझाये. कैंप को सफल बनाने में रेशमा मखलोगा मियां, अमरदीप कौर, सुखवंत कौर, कृष्णा, पूनम शर्मा, सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, नमो नारायण शर्मा, नवीन मनचंदा, सतीश बंसल एवं कैलाश मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.

गोपाल कांडा के भाई के निधन पर एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जताया शोक

  • गोपाल कांडा के भाई के निधन पर एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जताया शोक
  • हरियाणा में विस्फोटक सामग्री लाने वाले जब तक पकडे नहीं जाते तब तक चैन से नहीं बैठूँगा, अनिल विज के ब्यान की शांडिल्य ने की सराहना
  • खालिस्तान की मांग करने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी व हिन्दू-सिख भाईचारे के विरोधी : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 22         मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य सोमवार को सिरसा के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा एवं गोबिंद कांडा के भाई महान कांडा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे और कांडा परिवार को ढांडस बंधाया व सांत्वना दी l वहीँ शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की है कि गोपाल कांडा की सिरसा ही नहीं पूरे प्रदेश में पकड़ है और उन्हें हरियाणा सरकार महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपे । शांडिल्य करीब दो घंटे तक कांडा बंधुओं के साथ रुके और कई अहम् मुद्दों पर कांडा व शांडिल्य की चर्चा भी हुई ।

वीरेश शांडिल्य ने कांडा बंधुओ से मुलाकात के उपरांत यहाँ पीडब्लूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री द्वारा आज अम्बाला में हैण्ड ग्रेनेड मिलने के बाद बुलाई कई आईबी,सीआईडी,एनआईए की उच्च स्तरीय बैठक करने पर विज का आभार जताया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूर्णत: हरियाणा सरकार के साथ है और किसी कीमत पर भी किसी भी देशद्रोही ताकत को हरियाणा का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा । उन्होंने कहा हरियाणा के पौने तीन करोड़ जनता को सुरक्षित रखने का विज हमेशा कार्य करते है चाहे वह कोरोना की बात हो या आमजन की सुरक्षा की । उन्होंने कहा एक प्रहरी की तरह अनिल विज हरियाणा प्रदेश की जनता की सेवा के लिए आगे रहते है जिसके कारण पूरे देश में उनकी लोकप्रियता है । शांडिल्य ने कहा अनिल विज का यह ब्यान तारीफ़ के काबिल है जो उन्होंने कहा कि जब तक अम्बाला में विस्फोटक सामग्री लाने वाले अपराधी पकडे नहीं जाते तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे । उन्होंने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी कंधे से कन्धा मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में सुरक्षा एजेंसियों व सरकार के साथ है ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा इस देश में जो खालिस्तान की मांग कर रहे है वह दसवें गुरु व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के विरोधी है और हिन्दू-सिख भाईचारे के विरोधी है और उन्होंने कि जो मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा के कट्टरपंथी आतंकियों की रिहाई मांग रहे है वह देश की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं है क्योंकि आतंकियों का कोई धर्म नही होता और देश में इस तरह से सड़कों को ब्लाक कर आतंकियों की रिहाई माँगना न्यायसंगत नहीं है इसके लिए भारत सरकार व पंजाब सरकार को मजबूत कदम उठाने चाहिए । शांडिल्य ने कहा हिन्दू-सिख भाईचारा सदैव एक रहेगा और किसी कीमत पर भी जो देशद्रोहियों के इस भाईचारे को तोड़ने के मंसूबे है अह कामयाब नहीं होने दिए जायेंगे । शांडिल्य ने कहा देश का ब्राह्मण व सनातनी कभी नोवे गुरु श्री तेग बहादुर व दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह का एहसान नहीं उतार सकता जिन्होंने ब्राह्मण समाज के तिलक व जनेऊ की रक्षा करते अपना शीश दिया व दसवें गुरु ने हिंदुओ की रक्षा करते हुए अपना सरवंश परिवार कुर्बान कर दिया इसलिए वो सिख समाज के लिए खून का कतरा कतरा देने को तैयार है और सिख समाज के लिए बंद बंद कटवाने के लिए तैयार हैं। यदि गुरु तेग बहादुर व गुरु गोबिंद सिंह न होते न ब्राह्मण होता न हिन्दू होता इसलिए 10 गुरुओं को उनका नमन है और रहेगा ।

शांडिल्य ने बताया कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया संगठन पिछले 25 वर्षों से निरंतर पाकिस्तानी व खालिस्तानी आतंकी संगठनों सहित भारत में सक्रिय आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ देश की एकता और अखंडता को खंडित करने वाली ताकतों के खिलाफ भारतीय राष्ट्र ध्वज को ललकारने वाली ताकतों को लगातार हमेशा मुहंतोड़ जवाब देता आ रहा है l यही नहीं फ्रंट ने आतंकवाद के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की और 2004 में जब बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकवादी जगतार सिंह हवारा व अन्य बड़ेल जेल ब्रेक कर भागे तो उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने 2004 में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी और 2002 में दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा निकालने वाला भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पहला संगठन है ।

पंजाब पुलिस की ए. जी. टी. एफ. ने लारेंस बिशनोयी गैंग के चार शूटरों को किया गिरफ्तार; छह पिस्तौलें बरामद

मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्वप्न अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

गिरफ्तार किये व्यक्ति हैं हिस्ट्री शीटर और कई आपराधिक मामलों में पंजाब पुलिस को वांछित

दोषी व्यक्ति लारेंस बिश्नोयी के निर्देशों पर विरोधी गिरोह पर हमला करने की रच रहे थे साजिशः डी. जी. पी. गौरव यादव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए. जी. टी. एफ.) की तरफ से लारेंस बिशनोयी गैंग के चार मुख्य शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

यह जानकारी देते हुये डीजीपी, पंजाब गौरव यादव ने सोमवार को यहाँ बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान महफूज़ उर्फ विशाल ख़ान निवासी सैदपुरा, डेराबस्सी ; मनजीत सिंह उर्फ गुरी निवासी खेड़ी गुज़रां डेराबस्सी ; अंकित वासी नरैणपुर, पंचकुला और गोल्डी निवासी खेड़ी, पंचकुला के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके पास से 6 पिस्तौलों सहित 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुख़्ता सूचना के बाद ए. डी. जी. पी. प्रमोद बाण की निगरानी अधीन ए. आई. जी. ए. जी. टी. एफ. सन्दीप गोयल के नेतृत्व वाली एजीटीएफ टीम ने चार शूटरों को गिरफ्तार किया है, जिनको लारेंस बिशनोयी ने अपने विरोधी गैंग के सदस्यों को नुकसान पहुँचाने/हमला करने का काम सौंपा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए चारों दोषी पुरानी आपराधिक पृष्टभूमि (हिस्ट्री शीटर) वाले हैं और पंजाब और हरियाणा राज्यों में इरादातन कत्ल, कार छीनने, जबरन वसूली, हथियार एक्ट आदि समेत घृणित गुनाहों के आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

इस संबंधी और जानकारी देते हुए एडीजीपी प्रमोद बाण ने बताया कि मुलजिम महफूज़ उर्फ विशाल छह पिस्तौलों की बरामदगी के एक केस में वांछित था, जिस केस में उसके एक साथी नीतीश राणा को ढकोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और विशाल उस समय मौके से फ़रार होने में सफल हो गया था।

दोषी विशाल मार्च 2022 में मोहाली स्थित एक पब एंड रैस्टोरैंट, बरीऊ ब्रोस में घटी गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। उन्होंने कहा कि उसने पैसे वसूलने के लिए गैंगस्टर लारेंस बिशनोयी के निर्देशों पर गोलीबारी की थी।

ए. डी. जी. पी. प्रमोद बाण ने कहा कि आगे जाँच जारी है और जांच के दौरान कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

ज़िक्रयोग्य है कि थाना सिटी एस. ए. एस. नगर में आई. पी. सी. की धारा 384 और 120-बी और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

 सान्वी बंसल ने इंडो कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता

हिसार/पवन सैनी

 स्थानीय सेक्टर 14 निवासी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फतेहाबाद शाखा के मैनेजर मुनीश बंसल की पुत्री तथा पैलेडियम स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा सान्वी बंसल ने काठमांडू में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतकर अपना, माता-पिता व शहर का नाम देश भर में रोशन किया है। सान्वी सूरज कराटे प्लानेट के हरीश सिरढ़ाना व विकास मनकस से कराटे का प्रशिक्षण ले रही है। नेपाल से मैडल जीतकर हिसार आने पर पिता मुनीश बंसल, माता दीपिका बंसल, स्कूल स्टॉफ व परिवारजनों ने सान्वी बंसल का जोरदार स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या निशी भटनागर, दोनों कोचों ने सान्वी बंसल का उत्साहवर्धन किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समृद्ध भारत परिषद ने 151 विद्यार्थियों को शिक्षित करने हेतु गोद लिया

हिसार/पवन सैनी

 समृद्ध भारत परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 की आम बैठक लजीज रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। संस्था के प्रधान विकास लाहौरिया ने बताया कि संस्था ने इस साल 151 विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए गोद लिया है। संस्था की ओर से इस साल दिसंबर माह में व्यापार मेला आयोजित किया जायेगा।
     संस्था के सचिव डॉ. राम राकेश एवं डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि इंद्रजीत अरोड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बैठक में नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार, बिशंबर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, संजीव शर्मा, तिलक मेहता, विजय अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

विधायक किरण चौधरी ने डॉक्टर भारद्वाज को बांधा रक्षा सूत्र

विधायक किरण चौधरी ने बरवाला में पंडित हजारी लाल सदन का किया लोकार्पण 
एचएसएससी के पूर्व सदस्य डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज की जरूरतमंदों के लिए सदन खोलने पर की प्रशंसा 

हिसार/पवन सैनी

 राजनीति अब सेवा भाव की नहीं रही बल्कि घर बनाने की रह गई है। यह बात तो तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने बरवाला में महर्षि दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में पंडित हजारी लाल सदन का लोकार्पण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में झूठ बोलने वाले व बरगलाने वाले लोगों की बल्ले बल्ले हैं। सदन के लोकार्पण  पर महर्षि दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन एवं एचएसएससी के पूर्व सदस्य डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज की जमकर प्रशंसा करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई करता है लेकिन जब कोई गरीबों के लिए कुछ करता है तो इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं होता। यह कार्य डॉक्टर हर्ष मोहन ने कर दिखाया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। किरण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल कहते थे की गरीबों में भगवान का वास होता है, उनकी मदद करने से भगवान खुश होते हैं। किरण चौधरी ने कहा कि पंडित हजारीलाल सदन बरवाला की जनता के लिए एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वे भी पूजा पाठ में ज्यादा विश्वास रखती हैं और उनकी सोच यही है कि वह जनता की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें। किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल व चौधरी सुरेंद्र सिंह के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए हरियाणा की राजनीति में आई है। उन्होंने कहा कि लोगों की जितनी सेवा करोगे अच्छे कर्म करोगे उसका फल अवश्य मिलेगा। जीवन तो बहुत छोटी कड़ी है। किरण चौधरी ने पंडित हजारीलाल सेवा सदन को जनता को समर्पित करते हुए डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज के प्रयासों की जमकर सराहना की। किरण चौधरी ने डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज को अपना छोटा भाई मानते हुए कहा कि वे बहन के नाते भाई के लिए हमेशा साथ खड़ी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भी पूरा विश्वास है कि छोटा भाई हर्ष मोहन उनकी एक आवाज पर उनके साथ खड़ा मिलेंगे। साथ ही उन्होंने डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज को रक्षाबंधन का निमंत्रण देते हुए कहा कि अगली मुलाकात मेरे घर पर रक्षाबंधन पर होगी। जब आप राखी बनवाने लिए मेरे घर आएंगे। किरण चौधरी ने कहा कि यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि एक प्रेम भावना और पारिवारिक रिश्ता है।  दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज ने विधायक किरण चौधरी का स्वागत किया और उन्हें अपनी बड़ी बहन कह कर संबोधित किया। बड़ी बहन कहने पर किरण चौधरी ने डॉ हर्षमोहन भारद्वाज व उनकी पत्नी संतोष भारद्वाज को रक्षा सूत्र भी बांधा । इस पर डॉ भारद्वाज ने कहा कि वह प्रण लेते हैं कि बहन किरण चौधरी द्वारा बांधे गए इस रक्षा सूत्र के लिए वह हमेशा उनके हर सुख दुख में साथ खड़े मिलेंगे। डॉक्टर भारद्वाज ने सदन में उपस्थित सभी लोगों का आभार बताते हुए कहा कि यहां उपस्थित लोग उनके परिवार के सदस्य हैं और वे जब भी अपने इस परिवार को एक आवाज लगाते हैं तो यह तुरंत पहुंच जाते हैं। इस अवसर पर नरसिंह सेलवाल,  देवराज मेहता भिवानी,  सदाशिव कौशिक भिवानी, कुलबीर सोहेल, मनोहर लाल शर्मा, तिलकराज शर्मा, कृष्ण शर्मा उकलाना, महेंद्र सिंह सेतिया, केवल किशन आर्य, महेंद्र नारंग, ऋषि राम कौशिक डूमरखा, कर्मचंद उचाना, बलदेव शर्मा पटवारी, रामफल पाबड़ा, ललित मनोपति,  संदीप भारद्वाज,  मुकेश गर्ग, पूजा शर्मा, महावीर शर्मा, राजबाला शर्मा, सुरेश शर्मा, पवन शर्मा, सोमनाथ कालड़ा, मास्टर वीरभान जांगड़ा,  नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश गर्ग, सतीश पाहवा आदि मौजूद थे।

घर से ही बच्चों को मिलते हैं संस्कार : रामचरण गुप्ता

बाबा बालकनाथ मंदिर में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

हिसार/पवन सैनी
तरसेम नगर स्थित सिद्ध बाबा बालकनाथ एवं दुर्गा माता मंदिर में सत्संग में भंडारे का आयोजन किया गया।  तरसेम भजन मंडली ने सेवक संजीव गुप्ता के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए मंदिर प्रबंधक रामचरण गुप्ता ने बाबा बालक नाथ जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि बच्चों को हमें बचपन से ही संस्कार देने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर से ही संस्कार मिलते हैं। जैसा हम अपने माता-पिता बुजुर्गों से व्यवहार करेंगे, बच्चा भी धीरे-धीरे उन संस्कारों में ढलने लगता है। इसलिए हमें हमेशा अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों व गुरूओं का आदर करना चाहिए।  बुजुर्ग माता-पिता को कभी बोझ न समझें। रामचरण गुप्ता ने कहा कि हमें थोड़ी देर के लिए उस पल को याद कर लेना चाहिए जब इन्हीं माता-पिता ने हमें अंगूली पकड़कर चलना सिखाया और हमारी खुशी के लिए अपनी जरूरतों को भी दूर रखा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिंक कार्यों में रुचि बढ़ानी चाहिए ताकि वे गलत रास्ते पर भटकने की बजाय अच्छे संस्कारवान बने।
रामचरण गुप्ता ने कहा कि हमें कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। अंहकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने कहा कि हमें सत्संग के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए। सत्संग के लिए निकाला गए दो पल कभी व्यर्थ नहीं जाते। उन्होंने कहा कि हमें जीवों को यातनाएं देने की बजाय उन्हें प्यार करना चाहिए। बाबा बालकनाथ के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। 

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के नेतृत्व में यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मिली बड़ी कामयाबी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 22    मई  :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2019 में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले शम्मी मोहन कपूर आज अपने परिवार व साथियों सहित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए,

शम्मी मोहन कपूर को भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल हुड्डा जगाधरी में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा का पटका व फूलों की माला पहनाकर भाजपा में शामिल किया,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि शम्मी मोहन कपूर इस समय यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं, शम्मी मोहन कपूर के भाजपा में शामिल होने से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को ओर ज्यादा मजबूती मिलेगी,

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है,इसमें परिवारवाद नहीं चलता,भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है, भाजपा में शामिल होने वाले समाजसेवी शम्मी मोहन कपूर ने कहा कि वह भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा की सफल व मेहनती कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं , मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास व पारदर्शिता वाली नीतियों से जुड़कर वह भाजपा संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगें। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, अशोक कुमार साथ रहे।