स्कूलों द्वारा डा अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्रॉफी का भव्य आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20    मई  :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में 9वी डा अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का  भव्य आयोजन  चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल के दिशा-निर्देशन में बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में अन्त:विद्यालय प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया जिसमें जिला यमुनानगर, अम्बाला और कुरूक्षेत्र के विभिन्न  विद्यालयों के 250 से अधिक  प्रतिभागियों ने भाषण, वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। समारोह में  हरियाणा प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान दविन्द्र  चावला व सिविल सर्जन यमुना नगर डॉक्टर मंजीत सिंह मुख्य अतिथि  का स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर प्रख्यात शिक्षाविद  डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल, स्वरांजलि  व सभी अधिकारियो ने शाल और पुष्पगुच्छ  प्रदान करके हार्दिक स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। समारोह की सफलता के लिए  चेयरपर्सन डॉ० रजनी  सहगल ने सभी का अभिनंदन व सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने डा अमृत लाल सहगल के चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिन कर्मठ, समाजसेवी, दयालु और परोपकारी महापुरूष डा अमृतलाल सहगल की याद में यह समारोह आयोजित किया गया उनके जीवन से संबंधित एक ऑडियो-वीडियो दिखाया गया जिसमें उनके जीवन की झाँकी के कुछ अंश दर्शाए गए हैं, जिससे दर्शक उनके जीवन से कुछ प्रेरणा प्राप्त कर सकें। उन पलों को याद करके सभी की आँखें छल-छला आयीं और  सभी भाव-विभोर हो गये।

दविन्द्र  चावला ने अपने जीवन के संघर्षो के बारे में बताते हुए बच्चो को प्रेरित किया की वो भी जीवन में आने वाले संघर्षों से न घबराते हुए समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखेI यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रधान व स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर विख्यात शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुदरत ने कोई न कोई विशिष्टता अवश्य प्रदान की हैं, आवश्यकता है उस विशिष्टता को तलाशने और तराशने की।  उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा प्रदान किये गये संस्कार विद्यार्थियों के मन पर गहरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा का आकलन  विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापकों डी ए वी गर्ल्स कॉलेज से डा कृष्ण कुमार, गुरु नानक खालसा कॉलेज से डॉक्टर विनय कुमार, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट से सोनाली, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी से डा गीता देसवाल, मुकंद लाल नेशनल कॉलेज से डा दीपमाला व डा राहुल सिंह द्वारा किया गया I 

समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा।

वाद-विवाद प्रतियोगिता-प्रथम पुरस्कार – धनन्जय,न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुना नगर व् जैस्मीन, स्वराज पब्लिक स्कूल दामला, द्वितीय-मंशा शर्मा आर्मी पब्लिक स्कूल  , तृतीय- उशानी, आर्मी पब्लिक स्कूल , सांत्वना पुरूस्कार – ,  अमितोज सिंह एस.डी मॉडल स्कूल जगाधरी व् कौशल आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर  ने प्राप्त किया। भाषण  प्रतियोगिता-प्रथम पुरस्कार – जोवियल सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल जगाधरी, द्वितीय-यश धीमान- न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर , तृतीय- नव्या अब्बाण- एस डी पब्लिक स्कूल जगाधरी , सांत्वना पुरूस्कार – ,  अंशुमन न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल बिलासपुर  व् तनिष्क – एस डी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन  ने प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-प्रथम पुरस्कार – एस.डी पब्लिक  स्कूल मॉडल टाउन, द्वितीय – सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल , तृतीय-  सेसिल कान्वेंट स्कूल अम्बाला व् सांत्वना पुरस्कार इंडियन पब्लिक स्कूल  ने प्राप्त किया।प्रतियोगिताओं में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुना नगर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और उन्हें ससम्मान नौवीं डॉ० अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई।  आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला को  द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें रनिंग  ट्रॉफी प्रदान की गयी ।

सभी विजेताओं को मुख्यातिथि डॉ. मनजीत सिंह, सिविल सर्जन, डा एम के सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल व निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।  मंच सञ्चालन का  निर्वाह  डा. जी. बी. गुप्ता , स्वरांजलि सहगल ने बखूबी किया। अंत में सभी ने प्रसाद और भोजन ग्रहण किया।  इस अवसर पर रविंदर सिंह, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, जगमोहन सहगल, सुशील चोपड़ा, रजनी गुजराल, रमन खन्ना, कमलेश कुमारी सहगल, महेश साहनी, निर्णायक मंडल सभी शिक्षक और शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।