Thursday, December 26

-ऊर्जा मंत्री ने तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए विभाग के जि़ला गुरदासपुर कार्यालय का किया दौरा

अधिकारियों को समूचे प्रबंध समय पर मुकम्मल करने की दी हिदायतें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आगामी खरीफ की फ़सल सीजन के दौरान राज्य भर में धान की निर्विघ्न बिजाई को सुनिश्चित बनाने के लिए पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।  

पंजाब के ऊर्जा मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आगामी सीजन के लिए बिजली आपूर्ति की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज विभाग के जि़ला गुरदासपुर के कार्यालय का दौरा किया और सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित क्षेत्र में निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाने की हिदायतें दीं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि फील्ड में दौरे कर ट्रांसफ़ॉर्मरों और लाईनों एवं अन्य अपेक्षित निरीक्षण कर हर तरह की कमी-पेशी को समय पर दूर कर लिया जाए।  

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि धान की बिजाई की चरणबद्ध विधि को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए राज्य को चार ज़ोनों में बँटा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में धान की बिजाई 10 जून, 16 जून, 19 जून और 21 जून आदि चार अलग-अलग पड़ावों में शुरू होगी और इसके अंतर्गत लगातार 8 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।  

स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि सरहद से पार के क्षेत्रों में धान की बिजाई 10 जून से शुरू होगी, जिसके लिए निरंतर बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव में सात जि़लों फिऱोज़पुर, फरीदकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, एस.बी.एस. नगर और तरन तारन में 16 जून से निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तीसरे पड़ाव के अंतर्गत सात जि़लों रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, कपूरथला, लुधियाना, फाजि़ल्का, बठिंडा और अमृतसर में 19 जून से धान की फ़सल लगाना सुनिश्चित बनाया जाएगा, जबकि बाकी के नौ जि़लों पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला और मानसा में धान की बिजाई 21 जून से शुरू होगी, जिसके लिए निर्विघ्न बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी।