बैखौफ होकर व्यापारी अपना काम करें : एडीजीपी जाधव

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव निर्देशन में हिसार मंडल सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों व वाहनों को सख्ती से चैक किया गया। एडीजीपी ने स्वयं सीलिंग प्लान के तहत लगाई गई ड्यूटीयां एवं पुलिस की मुस्तैदी चैक की। इसी दौरान उन्होंने राजगुरु मार्केट स्थित राम चाट भंडार पहुंचकर फिरौती मांगने की घटना की जानकारी ली व घटनास्थल का मुआयना किया। एडीजीपी ने व्यापारी वर्ग को बेखौफ होकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाना पुलिस का काम है, जल्द ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। श्रीकांत जाधव के निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की । सीलिंग प्लान आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया । सीलिंग प्लान के चार घंटों के दौरान मंडल पुलिस द्वारा अपने-अपने प्वाईटो व नाकों पर आने-जाने वाले 8422 वाहनों को चैक किया । इस दौरान सड़कों पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1101 चालान भी किए जिनमें मुख्यत: बिना हेलमेट, ट्रिपल राईडिंग, ओवर स्पीड, नो पार्किंग जोन में व्हीकल पार्क करने वालों के चालान शामिल है जो सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है । सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 240 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 87 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 229 चालान, जिला पुलिस सिरसा द्वारा 265 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 280 चालान किए गए हैं ।