संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16 मई :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकुला (हरियाणा) के मार्गदर्शन में श्रीमती प्रियंका पुनिया का प्रेरणादायक व्याख्यान , श्रीमती सुनैना सचदेवा एवं श्रीमती सीमा गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट के व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बिग्रेडियर श्री गुरिन्दरपाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्र के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्रीमती प्रियंका पुनिया द्वारा उपस्थिति सभी पदाधिकारियों के हौसले, देश सेवा के जज्बे सलाम किया गया। श्रीमती प्रियंका एक शिक्षाविद , एंटर प्रेन्योर तथा समाज सेविका है पाई अकैडमी की संस्थापक के रूप में वो लडकियों कि शिक्षा पर काम कर रही है वो अपनी कार्यशालाओं के द्वारा महिलाओं में पर्सनालिटी डेवलपमेंट , कम्युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्पीकिंग को बढावा दे रही है। कई साल से श्रीमती पुनिया भारत विकास परिसद से जुडी हुई है जहां वो संस्कार होने के नाते वो लडकियों को टेक्निकल एजूकेशन को बढावा दे रही है । उन्हे उनके सामाजिक कार्यो के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मनित किया गया है।
श्रीमती प्रियंका पुनिया ने अपने व्याख्यान में भावनात्मक बुद्वि ,समर्पण, टीम वर्क इत्यादि के महत्व को बताते हुए सकारात्मक सोच, सोच से विश्वास और विश्वास से वातावरण बनने के बारे में बल कर्मियों को प्रेरणा दी गई । इन्होने अपने व्याखान में अपने अनुभव के आधार पर मानव जीवन को सृजनात्मक बनाने के लिए प्रेरणा दी गई।
इन्होने अपने व्याख्यान में साइबर सिक्योरिटी से सम्बन्धित होने वाले अपराधों एवं फ्राड के बारे में कई जानकारियां दी एवं मोबाइल में ज्यादा समय न बिताने के लिए प्रेरित किया एवं बताया कि जब कर्मी के अन्दर इच्छा शक्ति, समर्पण, टीम वर्क की भावना होने पर उसके अन्दर आत्मविश्वास बढता है, और उसकी सृजनात्मक प्रवृत्ति उज्ज्वल होती है और वह देश समाज और अपने परिवार के लिए सकारात्मक कार्य करने के लिए सकारात्मक सोच बनाता है तभी उस कार्य में सफलता मिलती है । इसी भावना को सिद्व करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कर्मियों का तन, मन, और कर्म निष्ठा के मोटो के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना जीवन देश सेवा में समर्पित करते है, करने के बारे में बल कर्मियों को प्रेरित किया गया।
श्रीमती सीमा गुप्ता (एम.ए. एम.एड. गाइडेन्स एण्ड काउंसलिंग पी.जी.डी.आर. ई. पी. वाई. मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ वरिष्ठ परामर्श दाता छात्रों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा में पिछले 12 वर्षो से कार्य कर रही है । 2013 से आज तक ट्राईसिटी के सरकारी स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और विकलांग व्यक्तियों की अवधारणा के बारे मे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए उन्हे सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है , वह मानसिक स्वास्थ्य रोगियों के लिए जीएमएसएच- 32 चण्डीगढ के मनोरोग विभाग द्वारा संचालित एक मानसिक स्वास्थ्य सहायता समूह और धर्मार्थ संगठन परिवर्तन एनजीओ की कार्यकारी सदस्य है । श्रीमती सीमा गुप्ता ने अपने व्याख्यान में तनाव से सम्बन्धित केन्द्र के सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी एवं बताया कि समय प्रबन्धन अगर आप का सही है तो तनाव से सम्बन्धित समस्या का सामना नही करना पडेगा एवं बतायास कि मनुष्य के जीवन में तनाव जरूरी है लेकिन पाजिटिव दे जो किसी कार्य के लिए प्रेरित करता है ।
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा श्रीमती प्रियंका पुनिया , श्रीमती सीमा गुप्ता एवं श्रीमती सुनैना सचदेवा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में अपना व्यस्ततम समय निकालकर हम सब के बीच में समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया एवं स्मृति चिहन् देकर सम्मानित किया एवं बताये गये अनुभव के आधार पर कर्मियों को दृण संकल्प, इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, और सकारात्मक सोच से अपने वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार मोटिवेशनल लेक्चर इस प्राथमिक केन्द्र में समय समय पर पूर्व में भी कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित करवाए जाते रहे है जिससे की कर्मी अपनी डयुटियों का निर्वाहन सकारात्मक रूप में करते रहे।