क्या कोई पुलिस लाइन कालोनी को  अवैध कब्जों  से मुक्त करवा पाएगा  

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13  मई  :

अगर आप चंडीगढ़ में किसी मकान, दुकान में थोङी सी तब्दीली कर लेते हो तो चंडीगढ़ का अतिक्रमण हटाओ दस्ता दल बल के साथ पहुंच कर आपके अवैध निर्माण को तहस नहस कर देता है  ?? समझ से परे है कि एक आम नागरिक अवैध निर्माण करें तो कानून का उलंघन अगर सरकारी मुलाजिम करें तो चलने दो  ?? यही सब हो रहा हैं चनङीगढ पुलिस प्रशासन की कालोनी सैक्टर 26 में ??

पुलिस कालोनी सेक्टर 26 में जो सरकारी मकान मुलाजिमों को एलाट किये गए हैं ,उनके नक़्शे ही बदलें जा रहे हैं कोई टु से थ्री रूम बना रहा है कोई थ्री से फोर रूम बना रहा है , कोई चार दीवारी तोड़  कर फुटपाथ पे से  दरवाज़े निकाल रहा कोई पार्क में दरवाज़े निकाल रहा है?? ख़ास कर ग्राउंड फ़्लोर वाले ने तो अंत ही मचा रखी है , अवैध निर्माण हो रहे हैं जी किसी की धूप , किसी की हवा रोकी जा रही हैं कोई ध्यान नहीं देता जैसे खिड़कियाँ तोड़ीं जा रहीं हैं अलमारियों को तोड़ा जा रहा है अलग से लैटरीन बाथरूम बनवाये जा रहे हैं , जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला काम है जी ??

क्वार्टर ब्रांच की लापरवाही है जब मुलाजिमों को Allotment letter issue करते हैं तब उसके साथ Conditions of Allotment भी होता है उसमें साफ़ लिखा हुआ है कि सरकारी मकान की तोड़फोड़ नहीं करनीं लेकिन फिर भी तोड़फोड़ पुरज़ोर हो रही है ??  यह कैसा क़ानून है क्या Allotmant कमेटी की कोई ड्यूटी नहीं बनती चैक करने की ?? केयर टेकर की  क्या ड्यूटी है ??  जैसे #539 B,# 536 A कितने वर्षों से ख़ाली पड़े हैं इन के हालात कितने ख़राब है इनकी ही लापरवाही है ? बहुत से मकानों के ताले ही तोड़ने पड़े क्योंकि चाबी ही नहीं लगी , ना ही कोई एलाट होने के बाद देखने आता है ,ओर ना ही मकान ख़ाली करने के बाद देखने आते जब मकान को ख़ाली करते हैं तब इतनी ख़स्ता हालत में छोड़कर जाते हैं जब दुसरे मुलाजिम को एलाट होता तो उस को मकान के हालात देखकर कैंसल करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है , सरकारी मकानों की एक ईंट भी इधर-उधर नहीं कर सकते यहाँ पर मुलाजिम अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं ?? 

लाखों रुपये ख़र्च कर रहे हैं मुलाजिम सरकारी मकानों पर जैसे अपनी पुश्तैनी जायदाद हो अब मकान छोड़कर जातें है फिर जिसको एलाट होता हैं , उससे पैसे माँगते हैं या फिर अपने किसी चहेते को म्यूचुअल करवा देते हैं , मुलाजिमों को मकान एलाट होने के बाद 15 दिन का समय दिया जाता है मकान को तैयार करवाने का !! सर जी मुलाजिम ड्यूटी करें कि मकान की मरम्मत करवायें पुरा समान भी नहीं मिलता ठीक करवाने के लिए ,  किसी मकान की खिङकी  ग़ायब किसी का दरवाज़ा, किसी की ग्रिल ग़ायब ??  हमें # 532B ,2014 में एलाट हुआ था तब उसकी एक कमरे ओर रसोई की खिड़की की ग्रिल ग़ायब थी जो कि अब तक नहीं लगी ??  क्या ऐसा नहीं हो सकता कि पुलिस विभाग की तरफ़ से पुलिस मुलाजिमों को क्वार्टर फ़ाइनल तैयार करवा कर हैड ओवर करना चाहिए ? इस तरह मुलाजिमों को भी फ़ायदा मिलेगा और मकानों की तोड़फोड़ भी नहीं होगी सरकारी मकानों के हालात अच्छे हो जाएँगे कोई भी मुलाजिम मनमानी  नहीं कर पाएँगे ?? इस विषय में कई बार यहाँ के लोगों ने डीजीपी को पत्र भी लिखा है लेकिन अब तक ना ही पुलिस प्रशासन का और ना ही चनङीगढ प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ दस्ते का ही ध्यान इस और गया है  ??

क्षेत्रवासी मुस्तैदी के साथ रखें मिलगेट रोड निर्माण की निगरानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

हिसार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने शनिवार को पीडब्यूडी बीएंडआर मॉनटरिंग कमेटी के चेयरमैन एवं पार्षद डॉ उमेद खन्ना के साथ मिलकर मिलगेट रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि कहीं से खबर आ रही थी कि केवल उनका अनशन व धरना खत्म कराने के लिए एक दिन के लिए रोड निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो कार्य पूरी प्रगति पर था। उन्होंने इसके लिए कमेटी चेयरमैन डॉ खन्ना का भी आभार व्यक्त किया। डॉ खन्ना ने समिति सदस्यों व क्षेत्रवासियों से भी आह्वान किया कि वे इस कार्य को अपनी देखरेख में कराएं और मुस्तैदी के साथ इसकी निगरानी रखें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर समिति जयभगवान ग्रेवाल, रामकुमार खनगवाल, ओमप्रकाश भ्याणा व बलवान जाखड़ सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।

कर्नाटक की जनता ने भाजपा व वैमनस्य फैलाने वाले दलों को आइना दिखाया : वजीर पूनिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट

  हिसार/पवन सैनी

 वरिष्ठ कांग्रेस नेताा वजीर सिंह पूनिया ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की धर्म व सम्प्रदाय की राजनीति को आइना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के साथ ही अब देशभर से भाजपा के पतन की शुरूआत हो चुकी है आगामी समय में हरियाणा सहित देशभर से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए जनता अब पूरी तरह से तैयार है।कर्नाटक की जीत के बाद जारी बयान में कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा के भ्रष्टाचार व जरूरी मुद्दों पर बातें की लेकिन भाजपा ने धर्म व देवताओं के नाम पर अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास किया जो विफल हो गया। 

पार्टी की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस भवन में ढोल बजा कर व लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ड एन सैनी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वजीर सिंह पुनिया अनिल मान, हरपाल सिंह बूरा, भूपेंद्र गंगवा, रामनिवास राड़ा, कर्ण सिंह रानोलिया, अश्विनी शर्मा, शैलेश वर्मा, छत्रपाल सोनी, दलजीत पंघाल, तेजवीर पुनिया, सुबे सिंह पहलवान, सुखबीर डूडी, चंद्रभान काजला, महावीर जांगड़ा ओम प्रकाश बजाज, अमर गुप्ता, ईश्वर मोर, विक्टर डेबिट, सोनू लंकेश, मनोज टाक, निरंजन गोयल, सुरेश मय्यड़, राधा कृष्ण नारंग आदि मौजूद थे। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत जनता व सच्चाई की जीत है जबकि भाजपा सरकार से देश व प्रदेश का हर नागरिक दुखी है। आज देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई व बेरोजगारी से जनता बेहद दुखी है। सरकार महंगाई से राहत देने की बजाएं जनता पर लगातार टैक्सों का बोझ डालकर महंगाई को ओर बढ़ा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा पार्टी 2014 में व्यादा करती थी हमारी सरकार आने पर 35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल, डीजल देंगे व 250 रूपए रसोई गैस सिलेंडर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। भाजपा सरकार की सभी घोषणाएं जुल्मा सिद्ध हुआ है। आज रसोई गैस 1150 रूपए हो गया है। पेट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर तक करके सरकार ने जनता की जेबों में ढाका डालने का काम किया। बजरंग गर्ग ने कहा की भाजपा सरकार देश व प्रदेश में भाईचारा खराब करने में लगी हुई है। भाजपा पार्टी भाई को भाई से लड़ाने, हिंदू-मुस्लिम करने, मंदिर-मस्जिद का नारा देकर जनता को बार-बार मुद्दों से भड़काने का काम कर रही है। देश की जनता भाजपा सरकार के धोखे में आने वाली नहीं है। देश व प्रदेश की जनता ने केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। केंद्र व हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा जाने वाली है देश व प्रदेश में कांग्रेस आने वाली है।

भाजपा की अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में हुआ मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट 


हिसार/पवन सैनी

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हिसार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने की। प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू व जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे और मार्गदर्शन किया। जिला हिसार की सातों विधानसभाओं से शक्ति केन्द्र प्रमुख, पालक व प्रभारी इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ।दो सत्रों में हुुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, मेयर गौतम सरदाना, श्रीनिवास गोयल, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़ शक्ति केन्द्र प्रमुा के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में अपनी बात रखी।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यशाला में जिले की सातों विधानसभाओं के शक्ति केन्द्र प्रमुखों को चुनाव से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, रणधीर पनिहार, प्रवीण जैन, गायत्री यादव, कीर्ति सिंह, महाबीर प्रसाद, अजय सिंधु सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और हम चुनावी मोड में है। भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है क्योंकि भाजपा अन्य पार्टियों की तरह नहीं है चुनाव जीतने के बाद घर बैठ जाए। अपने मजबूत संगठन के दम पर भाजपा हर समय कार्यशील रहती है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव नजदीक है और हमें उसी हिसाब से तैयार रहना है। हमें अपना बूथ सशक्त बनाना है क्योंकि हमारा बूथ मजबूत होगा तो जीत से कोई नहीं रोक सकता। 

यूनिक हाई स्कूल में मनाया मातृ दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

यूनिक हाई स्कूल हांसी में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियो और उनकी माताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमे बैलून रेस, चेयर गेम और डांस में बच्चों और माताओं ने आनंद उठाया। इन प्रतियोगिताओं में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों और उनकी माताओ ने मदर्स डे पर अपने बच्चों के साथ डांस कर सबका मन मोह लिया । प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए योगिता , जोया , नमन, भव्य, तनुष, प्रशांत की माताओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिग्नेश, लक्ष्य, भव्य, मोक्ष, राघव, यशवी, काशिश, रुद्र ,भव्या, गरिमा, मनन, गर्वदीप, शिवांश व हिमांशु आदि की माताओ ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या गीता दुबे ने बताया कि इन गतिविधियों से बच्चे और माता का रिश्ता मजबूत होता हैं और हमें ऐसी गतिविधियां अपने बच्चों के साथ करते रहना चाहिये। इस अवसर पर शीतल, आशा, रेखा, ज्योति, मुस्कान, रेखा,पूजा व अध्यापक गण मौजूद रहे ।

कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल पाली मेरी हत्या करवाना चाहता है : वीरेश शांडिल्य

  • पाली गुरु घर में कोई भी गंभीर आरोप लगाकर करवा सकता है हत्या , भड़काऊ भाषण देने पर दी पाली की शिकायत : शांडिल्य
  • जून 2018 में भी हत्या की साज़िश रच कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक पाली व दर्जनों लोग कर चुके है दफ्तर पर हमला : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 13        मई  :

शनिवार को खालिस्तानी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को गुरुद्वारा मंजी साहिब में सिरोपा देने पर व उनके द्वारा गुरुद्वारा में स्पीच देने पर विरोध जताया और भड़काऊ बयान देकर अंबाला का माहौल ख़राब करने की साज़िश रची और आयोजकों को भी उनके कार्यक्रम गुरुद्वारा में बंद करवाने की धमकी दे डाली जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जहां उन्हें खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के आतंकी, अमृतपाल सिंह समर्थक मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं वहीं अम्बाला के खालिस्तान एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली मीडिया में भड़काऊ ब्यानबाजी कर अम्बाला सहित हरियाणा के किसी भी गुरुद्वारा में उनकी हत्या की साजिश रच व रचवा सकता है । एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा शिकायत देकर कहा कि शनिवार को कट्टरपंथी व भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एक बार फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों को उनके खिलाफ भड़काकर उनके खिलाफ बड़ा हमला करवाने की साजिश शुरू कर दी है । उन्होंने कहा पाली ने ऐसा पहली बार नही किया 6 जून 2018 को भी हरपाल पाली ने जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के साथ आकर उनके दफ़्तर को जला दिया था यहीं नही नौंवे गुरु तेग बहादुर जी के अम्बाला शहर स्थित गुरुद्वारा में भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के बीच हरपाल पाली के समर्थकों ने यह बयान दिया था हमने इंदिरा गांधी नहीं बख्शी वीरेश शांडिल्य क्या चीज है । वीरेश शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू-सिख भाईचारे के लिए बहुत बड़ा खतरा है । उन्होंने कहा पाली द्वारा भड़काऊ बयानबाजी कर कट्टरपंथियों को उनकी हत्या करने पर विवश करने पर पाली पर मुकदमा दर्ज किया जाए । शांडिल्य ने उस बयान की सीडी भी एसपी अम्बाला को भेजी जो हरपाल पाली ने इंटरव्यू में कहे ।

शांडिल्य ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हरपाल पाली उनके गुरुद्वारा में जाने पर ऐसे बयान दे रहा है जैसे गुरुद्वारा उसकी जागीर हो । उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त की कि पाली कट्टरपंथियों व भिंडरावाला समर्थको को भड़काकर गुरुद्वारा में जब वह जाते है उस समय कोई भी झूठा आरोप लगाकर उनकी हत्या करवा सकता है । शांडिल्य ने कहा वह दस गुरुओं व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर पहरा सदैव देते रहेंगे और खालिस्तान के खिलाफ भी खून अंतिम कतरे तक उनकी मुहिम जारी रहेगी

वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल के प्रमुख करनैल सिंह गरीब ने एक समागम में मंजी साहिब गुरुद्वारा में सिरोपा देकर सम्मानित किया और वहीं उन्होंने संगत को सम्बोधित भी किया जिसके बाद हरपाल पाली व अन्य कट्टरपंथी उनके ऊपर हमला करवाने की फिराक में घूम रहे है । उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह से मांग की इस पर कार्रवाई की जाए और पूछा कि हरपाल पाली को क्या अधिकार है जो उन्हें सिरोपा मिलने से रोके और गुरुद्वारा में बोलने से रोके । शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू सिख भाईचारे पर अम्बाला में कलंक है । उन्होंने कहा कि 6 जून 2018 को जो उनकी हत्या की साजिश के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक उनके दफ्तर पर आए थे तो उन्होंने उनका दफ़्तर जला दिया था जिस मामले में पाली सहित 2 दर्जन कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया था जो केस अम्बाला की सीजेएम कोर्ट में 8 जून 2023 के लिए विचाराधीन है । शांडिल्य ने कहा कि हिन्दू-सिख भाईचारे से प्यार करने वाले व गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर चलने वाला कोई भी सिख पाली के साथ नही है । उन्होंने कहा जो उन्होंने मंजी साहिब गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र हजूरी में संबोधन दिया जिसमें गुरु तेग बहादुर जी के लिए व सनातन धर्म के लिए सिख गुरुओं द्वारा कुर्बानी पर उन्होंने विचार रखे थे पाली उसे पूरे सिख समाज को दिखाएं ताकि समाज को उसकी औकात का पता चल सकें कि वह माहौल बिगाड़ने के लिए उनपर बयानबाजी करता है ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 13 May, 2023

क्राईम ब्रांच नें हेरोइन तस्करी में 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ 8 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान पंकज कौशल पुत्र स्व. पवन कुमार वासी पुराना पंचकूला तथा सन्नी पुत्र बलैत राम वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.05.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पुराना पंचकूला माजरी चौंक की तरफ मौजूद थी तभी शाम के करीब 4.40 पीएम पर गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित पकंज कौशल जो कि पंचकूला में नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली के पास से एक सदिग्ध व्यकित आता दिखाई दिया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पंकज कौशल वासी पुराना पंचकूला बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई ।

जिस व्यकित से नशीला पदार्थ रखनें हेतु लाईंसेस परमिट बारे पुछताछ की गई जिस बारे व्यकित कोई लाईंसेस पेश नही कर सका जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ अन्य व्यकित सन्नी वासी खडक मगोंली से खरीदा है जिस व्यकित को भी क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आज गिरफ्तार करके दोनो आरोपियो को पेश अदालत किया गया है ।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर जारी

  • सार्वजनिक स्थान पर गाडियों में बैठकर शराब का सेवन करनें वालों पर भी होगी कार्रवाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन में शहर में सार्वजनिक स्थान पर या खुले में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान (15.05.2023 से 21.05.2023) चलाया गया है जिस विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर, पार्किग में वाहन खडा करके गाडियों में, पार्क में, सडक इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । जिस विशेष अभियान के तहत सभी थाना व चौकी प्रभारी अपनें- अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार गस्त करके विशेष निगरानी करके सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत सख्त करेंगे ।

इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यकित आपको किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता दिखाई दें या कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर गाडी को पार्किग करके शराब का सेवन कर रहा है या फिर कोई व्यकित किसी पार्क या सडक इत्यादि पर शराब पीता दिखाई दे तो उसकी सुचना तुरन्त नियंत्रण कक्ष पंचकूला 0172-2582100 पर इसके अलावा व्टसअप नम्बर 75083-24900 पर व्टसअप के माध्यम से सूचना दें । सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलानें वालों की जांच हेतु ड्रंक व ड्राईविग नाका लगाकर चेकिंग की जायेगी ।  

इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, शराब पीकर वाहन का प्रयोग करना गैर कानूनी कार्य है जिससे समाज की शांति व्यवस्थ भंग होती है जिसको शहर में बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा इसके अलावा अन्य शरारती तत्वो पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस को मिली कामयाबी, डकैती की वारदात में 4 नेपाल वासी आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को कामयाबी मिली है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 20.11.2021 को मन्सा देवी सेक्टर 4 पंचकूला डकैती की वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान गोपाल उर्फ खगेन्द्र सारकी पुत्र बीरभान वासी गाँव खैराना जिला कैलाली नेपाल हाल किरायेदार गांव हयातपुर सेक्टर 10-ए गुरुग्राम उम्र 35 साल, कर्ण बहादूर पुत्र गणेश वासी गाँव धनगढी जिला कैलाली नेपाल हाल जमालपुर कालौनी लुधियाना उम्र 30 साल,आसमान सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव उदासीपुर जिला कैलाली नेपाल हाल किरायेदार रामनगर डिविजन न.3 लुधियाना उम्र 32 साल तथा टेक बहादूर सारकी उर्फ टेका पुत्र राम बहादूर सारकी वासी गाँव जोरायल जिला डोटी नेपाल उम्र 22 साल के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक 20.11.2021 को पीडिता अनू वालिया वासी सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला उम्र 65 नें अपनी शिकायत में बताया कि वह 20.11.2021 को अपनें घर पर मौजूद थी और उसका बेटा व उसी पुत्र वधु किसी काम से घर बाहर गये हुए थे और घर पर वह अपनें पति व पौते के साथ घर पर मौजूद थी औऱ इसी दिन शाम के करीब 3.55 पर घर के अन्दर तीन नकाबपोश व्यकित घुसे जिनमे से एक के हाथ में लोहे की रॉड थी दुसरे के हाथ में अन्य नुकीला हथियार था जिन्होनें आते हुए शिकायतकर्ता के पति को मारना पीटना शुरु कर दिया औऱ जान से मारनें की धमकी देनें लग गये जो शिकायतकर्ता डर के मारे कमरे में कोनें में बैठ गई उनमे से तीसरे व्यकित जिसनें काले रंग की ड्रैस पहन रखी थी शिकायतकर्ता के पति के साथ मारपीट करके घर से करीब 5.50 लाख रुपये कैश, ¾ सोने के सैट, करीब 10  डायमंड रिंग औऱ इसके अलावा अन्य सोनें चाँदी के जेवरात लूट करके भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 392/394/395/450/120 बी के तहत थाना मन्सा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें कार्रवाई करते हुए वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को दिनांक 12.05.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया ।

इन्सेपक्टर क्राईम ब्रांच 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि इनमे से एक आरोपी जिसका नाम कर्ण बहादूर है जिसको शिकायतकर्ता नें घर पर काम करनें के लिए 10-15 दिने पहले बतौर नौकरी पर रखा था जिस व्यकित नें अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियो को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन आरोपियो को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

सूरतगढ़ को जिला बनवाने के लिए दूसरी समिति के गठन की तैयारी

  • इस समिति गठन में  कौन कौन जुटे हैं वे 15 मई को मालुम पड़ सकेगा। 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 13मई  :

सूरतगढ को जिला बनवाने के लिए नई दूसरी समिति के गठन की तैयारी शुरु हो चुकी है। कुछ सक्रिय समाजसेवी वकील आदि इसकी तैयारी में कुछ दिन से जुटे हैं। बारह मई की रात्रि एक में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलनों में सहयोगी रहे एक सेवा निवृत कर्मचारी ने फोन किया और दूसरी जिला समिति गठन होने बाबत सूचना दी। उसी फोन पर  एक  समाजसेवी भ्रष्टाचार विरोधी संघर्षकर्ता से पुष्टि भी करवा दी।

आज टीवी पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव देख रहा था तब एक वकील महोदय का फोन आया और सूरतगढ जिला बनवाने की दूसरी अभियान समिति के गठन की सूचना दी। उन्होंने बताया कि 15 मई 2023 सोमवार को उपखण्ड कार्यालय के आगे सुबह 11:00 बजे विचार विमर्श कर कार्यकारिणी के सदस्य बनाए जाएंगे।

 हर मातृशक्ति नागरिक को बोलने और सूरतगढ़ को जिला बनाने के बारे में अपनी बात राय रखने का मौका होगा। जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता की जाएगी। संपर्क करने के लिए एक नाम और  संपर्क फोन भी दिया गया है। 

आज दोपहर में पहली समिति के कार्यकर्ता नवरंगसिंह पिंटु बन्ना ने पूछा एक समिति के गठन बाबत फेक न्यूज आपके पास भी आई क्या? मैंने कहा फेक न्यूज नहीं है। सच्च है।

विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में बनी हुई सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की कार्य पद्धति से अनेक लोग नाराज होते हुए हटते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि घोषणाएं कार्यक्रम सफल नहीं हो पाए जिनका कारण अध्यक्ष और समिति द्वारा के सदस्य हैं। अध्यक्ष पर दबाव है जिससे वह कार्य नहीं कर पा रहा। अध्यक्ष के व्यवहार के कारण समिति के कार्य कमजोर हो रहे हैं।

बृजभूषण का भी कार्यकाल खत्म भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला

भारतीय पहलवानों ने इस साल के शुरुआत में 18 जनवरी 2023 से जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय महिला पहलान  विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान इस धरने में शामिल रहे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि खेल मंत्रालय के कहने पर भारतीय महिला पहलवानों ने अपना धरना खत्म करने का कदम उठाया। इसके बाद पहलवान 23 अप्रैल को फिर से धरने पर बैठ गए। उनका ये धरना अभी तक जारी है। इस कड़ी में भारतीय ओपलिंक एसोसिएशन ने एक बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने WFI के सभी निवर्तमान अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य करने से तत्काल प्रभाव से किया प्रतिबंधित इसकी जानकारी न्यूज ऐजेंसी एएन आई से मिली है।

Brijbhushan's term also ends, Indian Olympic Association's big decision...
  • पहलवानों के प्रदर्शन के बाद आईओए का यह फैसला अहम
  • इससे पहले एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, जो चुनाव कराएगी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 13 मई :

भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

आईओए ने डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन तथा इस राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव को संपन्न करवाने के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की है। यह तदर्थ समिति खेल मंत्रालय के आदेश पर नियुक्त की गई है। देश के चोटी के पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और वे उनकी गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

IOA ने कुश्ती संघ के संचालन और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन 3 मई को किया था। जिसमें वूशु संघ के भूपेंदर सिंह बाजवा, ओलंपियन निशानेबाज सुमा शिरूर और एक सेवानिवृत जज को शामिल किया।

समिति ने अपने कार्यभार भी संभाल लिया। उसकी अगुआई में अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की टीम के चयन ट्रायल और चयन समिति भी घोषित कर दी। लेकिन IOA ने कुश्ती संघ के काम पर रोक का आदेश नहीं निकाला। जिसके चलते कुश्ती संघ के महासचिव वीएन प्रसूद कुश्ती संघ का कार्य जारी रखते हुए ईमेल और अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहे थे।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने न्याय का वादा किया; ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों  की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित

पहलवानों की ओर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह बतौर WFI अध्यक्ष 4 साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। खेल संहिता के मुताबिक वह अब इस पद पर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो चुके हैं।

जनवरी में पहलवानों के पहले धरने के वक्त खेल मंत्रालय की ओर से खिलाड़ियों की मांग पर बृजभूषण को फेडरेशन की सभी गतिविधियों से दूर रहने के बारे में कहा गया था। साथ ही IOA की गठित ओवरसाइट कमेटी को ही इसका संचालन सौंपा गया था।

कागजी कार्रवाई के हिसाब से बृजभूषण फेडरेशन से 5 माह से अलग ही हैं। इधर, बृजभूषण भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बस अध्यक्ष पद पर चुनावों से इंकार किया था।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से अदालत में जांच की स्टेटस रिपोर्ट रखे जाने के बाद एक और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को CRPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए। महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा के अनुसार, अब तक दिल्ली पुलिस सात में से दो शिकायतकर्ताओं के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा चुकी है। इससे पहले नाबालिग शिकायतकर्ता का भी बयान दर्ज किया गया था।

भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला; एकाउंट्स-दस्तावेज मंगाए, 45 दिन में होंगे  चुनाव | Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Haryana Congress MLA|  Bhupinder Singh Hooda, Bajrang ...

हरियाणा के पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में सभी दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। जहां वह सांकेतिक तौर पर पहलवानों के साथ बैठकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। साथ ही कोई रणनीति भी बना सकते हैं।

इधर, कुमारी सैलजा गुट के असंध विधानसभा के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने शुक्रवार को पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वैसे धरने पर सभी कांग्रेसी हो आए हैं। अब जो रह गया था, वही शनिवार को जाएंगे।

धरने पर बैठे पहलवानों ने अब देशवासियों से उनसे जुड़ने के लिए बल्क कॉल का सहारा लिया है। बजरंग पूनिया की रिकॉर्डिंग में कॉल आने लगी है। जिसमें कहा गया है कि नमस्कार जी, मैं बजरंग पूनिया बोल रहा हूं। जैसे आप सभी को पता है कि हम जंतर-मंतर पर अपनी देश की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। आप भी इस न्याय की लड़ाई में हमसे जुड़ने के लिए 1 दबाए।

साक्षी मलिक के गांव मोखरा में गनाया काला दिवस।

शनिवार को साक्षी मलिक के गांव मोखरा में काला दिवस मनाया गया है। मोखरा तपा के प्रधान रामकिशन मलिक के नेतृत्व में महिलाओं व ग्रामीणों ने काली पट्टियां बांधकर बृजभूषण को गिरफ्तार करो के नारे लगाए।

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों और ओलिंपिक की तैयारियां कराने वाली टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम में बरकरार रखा गया है। मिशन ओलिंपिक सेल ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 27 नए खिलाड़ियों को टॉप्स के कोर और डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया, जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर भी किया।

MOC ने धरने पर बैठने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में पदक का दावेदार माना है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि लंबे समय से नहीं खेलने के कारण बजरंग और विनेश को टॉप्स से बाहर किया जा सकता है, लेकिन MOC ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।