नैट ज़ीरो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंजाब स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान की शुरुआत  

अमृतसर को सोलर सिटी के तौर पर किया जाएगा विकसित  
अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत ए. वेणू प्रसाद ने सभी विभागों की दफ़्तरी इमारतों को सौर ऊर्जा पर तबदील करने के लिए आगे आने के लिए कहा  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के नेतृत्व वाले पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग द्वारा आज पंजाब स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान लॉन्च किया गया है, जिससे इमारतों, उद्योगों, नगर पालिकाओं, कृषि, परिवहन और अन्य क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता को सुनिश्चित बनाया जा सके। इस एक्शन प्लान का उद्देश्य राज्य के विभागों/ एजेंसियों की सबसे टिकाऊ, दीर्घकालिक और अंतर क्षेत्रीय नवीकरणीय/स्वच्छ ऊर्जा योजना को अपनाने में सहायता करना है।  
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग ए. वेणु प्रसाद, अध्यक्ष पेडा एच.एस. हंसपाल और इंडो-जर्मन एनर्जी प्रोग्राम जी.आई.ज़ैड. के प्रमुख डॉ. विनफ्राईड डैम द्वारा राज्य के लिए अमृतसर स्मार्ट सिटी पोर्टल और रिन्यूएबल परचेज ऑब्लिगेशन (आर.पी.ओ.) पोर्टल के साथ डिसीजन सपोर्ट टूल (डी.एस.टी.) भी लॉन्च किया गया।  
 ए. वेणु प्रसाद ने कहा कि अमृतसर को सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान हरेक सैक्टर जैसे कि कृषि, बिजली, नवीकरणीय, सी.बी.जी., नगर पालिकाओं, परिवहन, इमारतों और उद्योगों में नैट ज़ीरो लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। पेडा द्वारा 20 से अधिक विभागों/संस्थाओं के सलाहकारों की तजुर्बेकार टीम और प्रतिनिधियों की मदद के साथ तकनीकी सहायता लेने के लिए जर्मन के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय से फंड प्राप्त जी.आई.ज़ैड. के आई.जी.ई.एन. एक्सेस टू एनर्जी प्रोग्राम के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
इस एक्शन प्लान को तेज़ी से लागू करने और इसकी प्रगति की तिमाही आधार पर समीक्षा करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बिजली क्षेत्र को डीकार्बोनाईज़ (कार्बन मुक्त) करने के लिए सभी विभागों को अपने दफ़्तरों की इमारतों को सोलर पैनलों से लैस करने सम्बन्धी कदम उठाने के लिए कहा, जिससे उनके बिजली के उपभोग सम्बन्धी खर्चों को 25 फीसदी से 30 फीसदी तक घटाने में मदद मिलेगी।  
पेडा के अध्यक्ष एच.एस. हंसपाल ने कहा कि पेडा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 को लागू करने के लिए पंजाब सरकार की डैज़ीगनेटिड एजेंसी है और पेडा का उद्देश्य 2070 तक नैट ज़ीरो लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने बी.ई.ई. द्वारा राज्य स्तर पर राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना (एसईएपी) तैयार किए जाने का भी जिक़्र किया। पंजाब ने स्टेट एनर्जी विजऩ 2047 भी तैयार किया है।  
इस विलक्षण प्लान को तैयार करने के लिए पेडा के प्रयासों की सराहना करते हुए इंडो-जर्मन एनर्जी प्रोग्राम जी.आई.ज़ैड. के प्रमुख डॉ. विनफ्राईड डैम ने नैट ज़ीरो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए लम्बे समय की एनर्जी प्लानिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य के सभी सरकारी विभागों और नागरिकों की भूमिका पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने विभिन्न यूरोपीय देशों की उदाहरणें साझा करने के साथ-साथ अपनी आर्थिकता को डीकार्बोनाईज़ करने, जिसके लिए ज़्यादातर मुल्कों द्वारा 2050 तक और जर्मनी द्वारा 2045 तक का लक्ष्य रखा गया है, के लिए उनकी क्षेत्रीय पहलों के बारे में भी जानकारी दी।  
सभी भागीदारों का स्वागत करते हुए पेडा के डायरैक्टर श्री एम.पी. सिंह ने स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान और ऑनलाइन डिसीजन सपोर्ट टूल के बारे में जानकारी दी, जिसका प्रयोग करते हुए सभी सम्बन्धित विभाग राज्य के लिए कोई भी बड़े विकास लक्ष्य निर्धारित करने से पहले डेटा आधारित विकास योजनाएँ तैयार करते हैं।  
इस बैठक में प्रमुख सचिव बिजली विभाग तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव आवास निर्माण एवं शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, गमाडा के मुख्य प्रशासक अमनदीप बांसल और चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब पंकज बावा, सीनियर सलाहकार जी.आई.ज़ैड. इंडिया निधि सरीन, पेडा के ज्वाइंट डायरैक्टर कुलबीर सिंह संधू के अलावा परिवहन, लोक निर्माण, तकनीकी शिक्षा, निवेश प्रोत्साहन, कौशल विकास, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

ब्लू स्टार लिमिटेड ने 2023 के लिए लॉन्च की रूम एसी की बेस्ट-इन-क्लास अफोर्डेबल  नई रेंज

चंडीगढ़ 10 मई, 2023 इस गर्मी के मौसम के लिए ब्लू स्टार लिमिटेड ने आज एसी की एक नई व्यापक रेंज का अनावरण किया, जिसमें ‘बेस्ट-इन-क्लास अफोर्डेबल’ रेंज के साथ-साथ ‘फ्लैगशिप प्रीमियम’ रेंज भी शामिल है। कंपनी ने हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्वर्टर, फिक्स्ड स्पीड और विंडो एसी जैसे अलग-अलग वैरिएंट में और अलग-अलग मूल्य स्तरों पर लगभग 75 मॉडल लॉन्च किए हैं।

कंपनी की नई रेंज में 0.8 टीआर से लेकर 2 टीआर तक की विभिन्न कूलिंग क्षमता वाले थ्री-स्टार, फोर-स्टार और फाइव-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर शामिल हैं और 29,990 रुपये से शुरू होने वाली आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं।

चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फरन्स में ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा, “हम आत्मनिर्भरता पर जोर देने और केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम का लाभ उठाने के साथ सरकार की मेक इन इंडिया नीति के अनुरूप श्री सिटी में ब्लू स्टार क्लाइमेटटेक लिमिटेड की नई स्वचालित और स्मार्ट प्लांट का आरंभ होने की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी होती हैं। यह परियोजना ब्लू स्टार को विशेष रूप से टियर 2, 3, 4 और 5 शहरों के साथ-साथ टियर 1 शहरों में रूम एसी श्रेणी में और वृद्धि हासिल करने में मदद करेगी, जिससे कंपनी और प्लांट के बीच एकदम सही तालमेल बनेगा। वितरण नेटवर्क, अनुसंधान और विकास (आर एण्ड डी) के साथ साथ क्षमता निर्माण और ब्रांड निर्माण में अधिक से अधिक निवेश करना ब्लू स्टार आगे भी जारी रखेगा। इससे कंपनी ग्राहकों के लिए सबसे अच्छे रूम एसी लाने में सक्षम होगी। 2023 के लिए रूम एसी की हमारी नई रेंज इस दिशा में हमारे उद्देश्य को और सक्षम करता है।”

नई रेंज में कई ग्राहक उन्मुख सुविधाएं और विशेषताएं हैं। इनमें तेजी से कूलिंग के लिए ‘टर्बो कूल’, कूलिंग क्षमता को ऊपर या नीचे की ओर बदलने के लिए कन्वर्टिबल फाइव-इन-कूलिंग, क्वायल जंग और लीकेज को रोकने के लिए आईडीयू और ओडीयू के लिए नैनोब्लू प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी और हाइड्रोफिलिक ब्लू फिन कोटिंग और डिवाइस के लंबे जीवन के लिए साथ साथ ऊर्जा बचाने के लिए इको-मोड भी शामिल हैं । नई रेंज में कम्फर्ट स्लीप सुविधा जैसी विशेषताएं हैं जो एसी उपयोगकर्ता को रात में आरामदायक महसूस कराने के लिए स्वचालित रूप से एसी के तापमान को नियंत्रित करती हैं और ऊर्जा की बचत करती हैं। समान वायु प्रवाह के लिए चार-तरफ़ा स्विंग और दोष निदान के लिए स्व निदान सुविधा नए मॉडेल मे शामिल है । इसके अलावा, इन नए एसी में पीसीबी को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए धातु के आवरण को शामिल किया गया है।

जेल से बाहर आए लोगों पर रखी जाए पैनी नजर : एडीजीपी श्रीकांत जाधव

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में हिसार मंडल के पांचो जिलों में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदी बारे रिपोर्ट तलब कर समीक्षा की गई । इस दिशा मे मंडल पुलिस ने छापेमारी करते हुए संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वांछित 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 64500 रुपये की धनराशि बरामद की गई । हिसार मंडल में 16 अपराधियों की फाइल तैयार की गई । मंडल पुलिस ने स्नेचिंग, लुट, डकैती, किडनैपिंग, फिरौती के मामले में सजा काट चुके अथवा जमानत पर आये मंडल के 109 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी गतिविधियां व दिनचर्या की जानकारी ली। पुलिस महानिदेशक के आदेशों की अनुपालना में हिसार मंडल मे संम्पत्ति विरूद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों व उनके नेटवर्क का पर्दाफाश कर उन्हें काबू करने के लिए मंडल पुलिस का यह विशेष अभियान 1 मई से शुरू किया गया है। एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किये है । एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा, हिसार मंडल में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं रखने व अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई के लिये मंडल पुलिस द्वारा प्रत्येक माह स्पेशल अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने हिसार मंडल के उन सभी लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा जो अपनी सजा काट चुके या जमानत पर आए हुए है, पुलिस अधीक्षकों को कहा है जेल काट चुके अथवा जमानत पर आए लोगों को सही मार्गदर्शन की भी जरूरत है ताकि उन्हें मुख्यधारा में जोड़ कर समाज हितैषी कार्यो में लगाया जा सके, इस संदर्भ मे भी पालना सुनिश्चित करने को कहा ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने ई-अधिगम क्लस्टर लेवल के तीसरे दिन ट्रेनिंग स्थलों का किया निरीक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

ई-अधिगम क्लस्टर लेवल ट्रेनिंग के तीसरे दिन बुधवार को जिले के विभिन्न 6 स्कूल पीएम श्री मॉडल स्कूल गंगवा में 56, गर्ल्स स्कूल गंगवा में 51, मॉडल संस्कृति स्कूल जहाजपुल में 41, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन में 47, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पटेल नगर में 51 तथा खंड बास के पीएम श्री मॉडल स्कूल भाटोल खरकड़ा में 44 अध्यापकों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने गंगवा तथा मॉडल टाउन स्कूल का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्यापकों से ट्रेनिंग के बारे में फीडबैक भी लिया। ट्रेनिंग से सभी अध्यापक संतुष्ट नजर आए। इस दौरान अध्यापकों ने कहा कि ट्रेनिंग से उन्हें टैब संचालन में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान अध्यापकों ने टेबलेट पर बच्चों को कैसे टेस्ट देना है, कैसे गृहकार्य देना है, किस प्रकार टैब पर बच्चों की शंकाओं का समाधान करना है, ये सब सीखा।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 3 दिनों में विभिन्न खण्डों के लगभग 592 अध्यापकों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने सभी अध्यापकों को कहा कि वे स्कूल जाकर बच्चों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दे, जिससे जिले में ई-अधिगम के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिला गणित विशेषज्ञ संदीप सिन्धु ने कहा सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी प्रतिदिन टैब स्कूल लेकर आएं तथा विभाग द्वारा तय मापदंडों के अनुसार उसका प्रयोग करें। ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग स्कूलों में डीआईईटी मात्रश्याम से बलबीर पुनिया, रजत बामल, अनिल बुरा, अजय लोहान ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे।

खिलाडिय़ों के समर्थन में हजारों किसान व मजदूर 12 को जंतर-मंतर जाएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

किसान सभा से जुड़े बड़ी संख्या में किसान 12 मई को जंतर-मंतर पर खिलाडिय़ों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिये जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचेंगे। जिला सचिव सतबीर धायल व रमेश मिरकां ने बताया कि किसान सभा की बैठक प्रधान शमशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि संयुक्त किसान मोर्चा की गत दिवस हुई बैठक में लिये गये फैसले अनुसार 12 मई को हमारी बेटियों के आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने के लिये व उन्हें न्याय दिलाने के लिये हजारों किसान व मजदूर धरनास्थल जंतर-मंतर पर जाएंगे। बैठक में मिल गेट पर रोड बनाने, आजाद नगर में अस्पताल बनाने व तलवंडी राणा में सडक़ बनाने की मांग को लेकर चल रहे धरनों का समर्थन करते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो किसान सभा भी इन आंदोलनों में कूद पड़ेगी व निर्णायक लड़ाई लडऩे का काम करेगी।         किसान सभा ने फैसला लिया कि आदमपुर से प्रधान अनिल बैंदा व कपूर सिंह, हिसार तहसील से प्रधान सूबेसिंह बूरा व रमेश मिरकां, बरवाला से मा. महेन्द्र सिंह पूनिया, बालसमंद से कृष्ण गावड़, उकलाना से दयानंद ढुकिया के नेतृत्व में किसान सभा के जत्थे दिल्ली जाएंगे। बैठक को बलबीर नम्बरदार पाबड़ा, सतबीर रुहिल, बलराज, सज्जन कालीरावण, दिनेश सिवाच, वेद गोदारा, राकेश ठाकन, हनुंमान जौहर, रामानंद यादव, मा. ओमप्रकाश सैनी, आनंद देव सांगवान आदि ने संबोधित किया।

मानव समर्पण संस्था द्वारा युवाओं को अध्यात्म से जोडऩे का प्रयास

मोबाइल का प्रयोग सीमित रखो व रिश्तों का सम्मान करो : स्वामी बालकिशन तीर्थ

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

मानव समर्पण एक पहल एहसास की संस्था द्वारा स्वामी बालकिशन तीर्थ के सान्निध्य में आज बच्चों व युवाओं में जागरुकता लाने के लिये एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व युवाओं को आध्यात्म से जोडऩा एवं प्रेरित करना है जिससे कि युवा भटके नहीं। पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मदर शारदा कान्वेंट स्कूल (ढंडूर बीड़) से किया गया। स्वामी बालकिशन तीर्थ ने बच्चों को अपने आशीर्वचन में बताया कि माता-पिता का सम्मान करो। उनकी डांट को सकारात्मकता से लेकर जीवन को सफल बनाओ। आज के युग में तकनीक का प्रयोग तकनीक तक करो, उसके आदि मत बनो। स्वामी बालकिशन तीर्थ ने कहा कि मोबाइल का प्रयोग सीमित रखो। रिश्तों का सम्मान करो। स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने अनुशासन में बैठकर स्वामी बालकिशन तीर्थ की बातों को बहुत ध्यान से सुना च उन पर अमल करने का संकल्प लिया।         संस्था अध्यक्ष अनिल कुकरेजा ने कहा कि संस्था युवाओं में जागरूकता लाने एवं संस्कारों को बढ़ाने का कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी। स्वामी बालकिशन तीर्थ के आशीर्वाद से यह प्रयास अभियान बन जाएगा। विद्यालय प्रिंसिपल कुलदीप ने कहा कि विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की नींव तैयार कर रहा है। मानव समर्पण संस्था के इस प्रयास का उन्होंने हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम को महेंद्र खोवाल, अनिल वर्मा, सुरेश सैनी व अशोक सिंधवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल कुलदीप, गुलशन व हन्शा आदि ने स्वामी बालकिशन तीर्थ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

 शोध छात्रा ममता बुल्ला को भौतिकी विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मिला सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार को 2डी नैनो पदार्थ संबंधित सेंसर को लेकर एक अनुसंधान परियोजना की स्वीकृति मिली है। दिल्ली के अंतर विश्वविद्यालय विवरण केंद्र आईयूएसी द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि परियोजना के तहत बनाए जाने वाले गैस सेंसर की मदद से कृषि के क्षेत्र से उत्पन्न विभिन्न हानिकारक गैसे मिथेन, कार्बन-डाइक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड आदि को मापने एवं पर्यावरण सरंक्षण की निरंतर निगरानी के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भौतिकी विभाग की शोध छात्रा ममता बुल्ला को भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में पीएचडी स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार राजस्थान के पिलानी शहर में बी.के. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में दो दिवसीय रीसेंट एडवांसमेंट इन मैथमेटिकल एंड अलाइड साइंस आरएएमएएस-2023 विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। इन दोनों उपलब्धियों पर कुलपति ने भौतिकी विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीटा दहिया, सहायक प्राध्यापक विनय कुमार व शोध छात्रा ममता बुल्ला को बधाई दी। इसके अलावा मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने सभी का हौसला आफजाई की।भौतिकी विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीटा दहिया ने बताया कि वर्तमान में फसल अवशेष जलाने से मुख्यत: मिथेन, कार्बन डाईक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड आदि जैसी हानिकारक गैसें निकलती है, जोकि वायु प्रदूषण के साथ-साथ ग्लोबल वॉर्मिंग, मानव स्वास्थ्य सहित पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। उन्होंने बताया वर्तमान समय में कृषि के क्षेत्र में इन हानिकारक गैसों की मात्रा मापने के पर्याप्त यंत्र उपलब्ध नहीं है, जोकि चिंता का विषय है।सहायक प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत बनाए जाने वाले गैस सेंसर की मदद से हानिकारक गैसों को मापा जा सकेगा ताकि स्वास्थ्य व पर्यावरण संबंधित चुनौतियों का हल निकाला जा सकेगा।

रोड नही बना तो करेंगे सड़कें जाम : बजरंग गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा मिल गेट रोड बनाने का टेंडर देने के बावजूद भी फाइनेंशली मंजूरी ना देना उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से रोड का निर्माण का काम शुरू करना चाहिए। गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने 7 दिन के अंदर-अंदर रोड निर्माण का काम शुरू नहीं करवाया तो यह आंदोलन मिल गेट के साथ-साथ पूरे शहर में तेज किया जाएगा। इस आंदोलन में जिले का हर नागरिकों को साथ लिया जाएगा और शहर में भी धरने-प्रदर्शन को शुरू किए जाएंगे अगर सड़क का निर्माण करवाने के लिए सड़कें जाम भी करनी पड़ी तो की जाएंगी। गर्ग ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा 11 मई को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल गेट रोड ना रहकर गड्ढे की शक्ल में रोड बदल चुका है। सरकार विकास कार्य करवाने के झूठे ढोल पीट रही है। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सूरा, दलबीर किरमारा, दिलबाग सिंह हुड्डा, संजना सातरोड़, सूबेसिंह पहलवान, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, सुशील सीसर, अनिल कुंडू, बलराज कामरेड, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा व शादी लाल यादव, संदीप सिहाग, डॉ. रमेश भट्टी, हरिसिंह, पंकज पंडित, संदीप शर्मा, सोनू लंकेश, सुरेंद्र सोनी, संतोष जून, स्नेहलता निंम्बल, ओमप्रकाश बजाज, राजेंद्र बंसल आदि उपस्थित थे।

रोड का निर्माण शुरू होने पर ही होगा अनशन समाप्त : जितेंद्र श्योराण

मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

मिलगेट रोड निर्माण को लेकर पिछले 11 दिनों से जिंदल पार्क के बाहर जारी धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस मौके पर राजु तलवंडी, ललिता टाक, राजपाल नैन, राजपाल सिंधु, युवा कांग्रेस रोहित राड़ा, मोनू राड़ा, हिमांशु कक्कड, ओमप्रकाश बजाज, ओमप्रकाश भ्याणा, दर्शना, सविता, आशीष मलिक, रमेश शर्मा, महाबीर दलाल, अनिल बैनीवाल, रामनारायण, राजेंद्र सैनी व नवीन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।पीडब्ल्यूडी बी एंड आर मॉनिटरिंग कमेटी के प्रधान एवं पार्षद डॉ उमेद खन्ना व सदस्य जगमोहन मित्तल धरने पर पहुंचे और विभाग का पत्र आमरण अनशन पर बैठे जितेंद्र श्योराण को सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विभाग की ओर से इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, इसलिए वे अपना आमरण अनशन समाप्त करे। इसपर समिति अध्यक्ष श्योराण ने कमेटी सदस्यों को स्पष्ट किया कि उनका आमरण अनशन तभी खत्म होगा, जब इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसलिए विभाग जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू कराए।वहीं धरने के 11वें दिन की अध्यक्षता गौरव सिंगला ने की और ऋषि खटकड़ व रविंद्र पानू क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने पर समिति प्रधान का आमरण अनशन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि वे इस आंदोलन को हल्के में न लें। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।

दो बहनों से मारपीट मामले में प्रदर्शन, जींद पुलिस करेगी मामले की जांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

सैक्टर 1-4 की दो बहनों के साथ मारपीट व बदतमीजी के मामले में पीड़ित पक्ष ने आज भीम आर्मी के नेतृत्व एडीजीपी कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कानून व्यवस्था को लेकर भारी सुरक्षा बल तैनात था। प्रशासन ने ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए हुए थे। रोषित प्रदर्शनकारी क्रांतिमान पार्क से सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए एडीजीपी कार्यालय पहुंचे। पीडितों व भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजीपी श्रीकांत जाधव व एसपी गंगाराम पूनिया से वार्ता के लिए उनके कार्यालय में गया। पीड़िता ने कहा कि जांच अधिकारी ने आरोपियों से मिलीभगत करके उनको फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने पीड़ितों को आश्वास्त करते हुए कहा की इस मामले की जांच अब जींद पुलिस करेगी तथा तीन दिनों में निष्पक्ष कार्रवाई अमल में ला दी जाएगी। एडीजीपी के आश्वासन पर पीड़ित पक्ष ने संतोष व्यक्त करते हुए जल्द न्याय मिलने की आशा जताई। इस मौके पर कुलदीप वाल्मीकि, प्रभारी विजय आठवाल, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, आजाद समाज पार्टी जिला प्रधान एडवोकेट बजरंग इन्दल, प्रभारी प्रदीप राजोरिया, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर, दीपक वाल्मीकि, अमित जाटव, मुन्ना वाल्मीकि, रामफल, पॉल टेलर, अशोक इंदल, जग्गी मंगाली, नैना, मनोज भाटला, समीर खान, मोनू , सतपाल, दीपक आदि मौजूद थे।भारत नगर में गत 19 अप्रैल को एक लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस पर नाजायज रूप से कुछ लोगों को फंसाने का आरोप लगाया। उन लोगों की रिहाई के लिए भी लोगों ने एडीजीपी जाधव से गुहार लगाई। भारत नगर के कुलदीप व दीपक वाल्मीकि ने एडीजीपी को बताया की उस इलाके में लड़ाई झगड़े के कई झूठे केस पहले भी आए है। उन्ही लोगों ने अब फिर दलित समाज के कई दो दर्जन लोगों के झूठे नाम लिखवा दिए है। पुलिस भी इनको अब गिरफ्तारी के लिए परेशान किया जा रहा है। इस पर संबंधित केस की फाइल एडीजीपी ने अपने कार्यालय में तलब कर ली। इस अवसर पर बलराम,रवि, काशी, वीना, नैना,रजनी, सोनिया, हनी, मंजू, सावित्री, बबली, बागड़ो आदि मौजूद थे।