राजस्थान में अब पायलट ने खुलकर भरी उड़ान

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सचिन पायलट और कांग्रेस के बीच दूरियां इतनी बढ़ती जा रही हैं कि अब यह मायने नहीं रखता कि 2018 में  इस पार्टी को सत्ता में लाने में उनकी अहम भूमिका थी। बीजेपी नेताओं के ‘ऑफर’ के बावजूद पायलट भाजपा में शामिल होने का मन नहीं बना पा रहे हैं। क्योंकि उनका लक्ष्य सीएम बनना है और बीजेपी में इस पद के लिए पहले ही नेताओं की लंबी कतार है। ऐसे में नई पार्टी बनाने की ओर कदम बढ़ गए हैं। सचिन कर्नाटक चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यदि 11 जून तक कांग्रेस हाईकमान और गांधी परिवार ने सचिन पायलट की मांग मान ली तो ठीक है, वरना सचिन पायलट की राहें जुदा होने से अब कोई नहीं रोक सकता।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) राजस्थान – 09 मई :

राजस्थान का संग्राम: पायलट ने खुद को बताया पाक साफ, दिए भविष्य के नए संकेत, जुदा  हो सकती है राहें - Sachin pilot future gave new hints can form new party  Ashok
  • सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत
  • राजस्थान कांग्रेस में मचा है जबर घमासान
  • पायलट ने कहा कि गहलोत के आरोप बेबुनियाद

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कभी उनके डिप्टी रहे सचिन पायलट की लड़ाई अब खुलकर सामने आई है। गहलोत के आरोपों का जवाब देते हुए पायलट ने कहा है कि उन्हें निकम्मा, नाकारा, गद्दार कहा गया। फिर भी वे चुप रहे, क्योंकि वे पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते थे। साथ ही उन्होंने 11 मई से ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू करने की भी घोषणा की है।

राजधानी जयपुर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने अपने साथ सरकार से बगावत करने वाले विधायकों को भी पाक साफ करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पायलट बोले जो विधायक मेरे साथ दिल्ली गये थे वो बरसों से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। उन पर करोड़ों रुपये लेने के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इसके साथ ही पायलट ने दो दिन पहले गहलोत की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। एक ओर यह कहा जा रहा है कि बीजेपी कॉन्ग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही थी। वहीं दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे सरकार को बचा रहीं थीं। सीएम अशोक गहलोत को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह क्या कहना चाहते हैं। उनके इस बयान को वीडियो में 2:20 मिनट के बाद से सुना जा सकता है।

पायलट ने कहा कि उन्हें निकम्मा, नकारा, गद्दार के साथ ही बहुत कुछ कह गया। वह ढाई साल से यह सब सुन रहे थे। वह पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते थे, इसलिए चुप थे। लेकिन अब अपने ही सरकार के नेताओं को बेइज्जत किया जा रहा है और भाजपा का गुणगान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने जो आरोप लगाए हैं वह पहली भी कई बार लगाए जा चुके हैं। सीएम ने पार्टी नेताओं का अपमान किया है। उन्होंने ऐसे नेताओं पर आरोप लगाए हैं जो राजनीति में 40-45 साल से काम कर रहे हैं। उनके क्षेत्र के लोग जानते हैं कि वह कैसे नेता हैं, कैसा काम करते हैं। पायलट ने बताया कि वह 11 मई से पद यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा अजमेर से जयपुर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि 125 किलोमीटर लंबी यह यात्रा सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि युवाओं के लिए होगी।

गहलोत ने पिछले दिनों दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए पार्टी के कुछ विधायकों ने अमित शाह से पैसे लिए थे। साथ ही कहा था कि सरकार बचाने में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा था, “जब वह कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने राज्य में भैरोंसिंह शेखावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को गिराने से मना कर दिया था। इसी तरह 2020 की बगावत के वक्त वसुंधरा राजे और मेघवाल ने कहा था कि राजस्थान में धन-बल के बूते चुनी हुई सरकारें गिराने की कोई परंपरा नहीं है।”

वसुंधरा ने गहलोत के इन दावों को झूठ करार दिया था। इसे अपने खिलाफ षड्यंत्र बताया था। उन्होंने कहा था, “अशोक गहलोत ने जितना अपमान मेरा किया है उतना किसी का नहीं किया तो फिर मैं गहलोत की मदद कैसे कर सकती हूँ।” राजे ने कहा कि गहलोत ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह 2023 में मिलने वाली हार से भयभीत हो गए हैं।

श्री माहेश्वरी समाज के 5 दिग्गज पूजा छाबड़ा से माला पहन क्रमिक अनशन पर बैठे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 09मई  :

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा के हाथों माला पहन कर श्री माहेश्वरी समाज के 5 प्रमुख जन  महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशन पर बैठे।

ओम जी राठी अध्यक्ष माहेश्वरी समाज,भंवरलाल जी चांडक भू.पू.जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश जी सोमानी भू.पू.मनोनीतअध्यक्ष,भंवरलाल जी लखोटिया जिला उपाध्यक्ष एवं सुरेंद्र सिंह कोठारी  सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में क्रमिक अनशन पर बैठे।

फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्देशकों ने नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए गुर बताए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 09       मई  :

स्पॉट लाइट कास्टिंग एंड प्रोडक्शन का फिल्म फैस्टिवल यादगार रहा। स्पॉट लाइट की संचालक नेहा वर्मा सरोज ने बताया कि उनके पास फिल्म फैस्टिवल में फिल्में दिखाने की ढेरों एंट्री प्राप्त हुईं, जिसमें से चार फिल्मों का चयन किया गया। इस फिल्म फैस्टिवल का कलाकारों ने भरपूर आनंद लिया। नेहा वर्मा सरोज ने बताया कि सैक्टर 35 स्थित म्युनिसिपल भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में लोगों को एक साथ कई फिल्में देखने का अवसर मिला।  इस मौके पर नेहा वर्मा सरोज को सम्मानित भी किया गया।

नेहा वर्मा ने बताया कि फैस्टिवल में प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों ने नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए गुर बताए। इस अवसर पर  देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा चंडीगढ़ में लोगों का भरपूर प्यार मिला।

फ़िल्म फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्मा, शांतनु गाँगुली, आशीष, अभिषेक, पवन, पूजा अरोड़ा व अन्य टीम मेंबर्स के प्रयासों से सफल रहा। फैस्टिवल में रकुल प्रीत सिंह, राजेंद्र गुप्ता, विनय पाठक, यशपाल शर्मा, टी.पी. अग्रवाल, राकेश बेदी, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, निर्देशक केतन आनंद, चरणजीत आहूजा, बीबी वर्मा, शमशेर संधू, बाल मुकुंद शर्मा, मलकीत रौनी, शरहान सिंह, गेवी चहल सहित बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे, लेखक और कलाकार शामिल हुए।  

सीटीयू द्वारा चण्डीगढ़ से कोटद्वार के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू

  • उत्तराखण्ड निवासियों में ख़ुशी की लहर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 09       मई  :

चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) द्वारा चण्डीगढ़ से कोटद्वार के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस बस सेवा के लिए उत्तराखण्ड जन चेतना मंच, चण्डीगढ़ द्वारा दिये गए आवेदन पत्र पर सीटीयू महाप्रबंधक सत्येंद्र दहिया ने शहर में रह रहे  उत्तराखण्ड के लोगों की जरूरत का सज्ञान लेते हुए,वातानुकूलित बस सेवा शुरू करवाई जिसके लिये संस्था ने इनका तहे दिल से आभार जताया है।

सेक्टर-17, स्थित बस अड्डे से कोटद्वार के लिए रवाना होने वाली सीटीयू बस के प्रथम दिन मंच द्वारा वातानुकूलित बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ-साथ सभी यात्रियों का लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर रवाना किया। मंच के प्रधान दीपक असवाल ने और उत्तराखंड की विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सीटीयू स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। दीपक असवाल ने सभी से  आग्रह किया कि इस वातानुकूलित बस सेवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा ट्राईसिटी के लोगों को अवगत करवाएं और  इस वातानुकूलित बस में सीनियर सिटीजन को  50% किराए में छूट मिलेगी।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण नि​गम के स्वतंत्र निदेशक वीरेन्द्र गर्ग पहुंचे हिसार

  • जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 09       मई  :

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्वतंत्र निदेशक वीरेंद्र गर्ग का भाजपा कार्यालय हिसार पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वीरेन्द्र गर्ग निदेशक बनने के बाद पहली बार हिसार कार्यालय पहुंचे थे।

इस अवसर पर स्वतंत्र निदेशक वीरेन्द्र गर्ग ने कहा कि दक्षिण हरियाणा बिजली निगम कि कार्यों  में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। उपभोक्ताओं के समक्ष आ रही समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को बराबर सम्मान मिलता है, मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतने बड़े विभाग का पद देना एक उदाहरण है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व अन्य ​वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन एवं जिला पार्षद दर्शन गिरी भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे और समस्याओं से अवगत कराया जिस पर गर्ग ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि वीरेन्द्र गर्ग ने पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिला महामंत्री प्रवीण पोपली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, प्रवीण जैन, गायत्री यादव, जिला मंत्री कृष्ण खटाना, पार्षद सतीश सुरलिया, संजय सेहरा, राकेश गुलाटी, नरेंद्र मदान, विनोद तोसावर, सुभाष माइयड़, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों व महेंद्र सिंह पानू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त डायरेक्टर का स्वागत किया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 May, 2023

अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा के मामलें में 2 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी प्रभारी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करनें के आरोप में  आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मनमोहन सिंह उर्फ रिंकू पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव मानव कालौनी सकेतडी पंचकूला तथा रामजंग शुक्ला पुत्र साधु शुक्ला वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया कि उपरोक्त दोनो व्यकित नें सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 447 के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में दो सलिप्त आरोपियों को गिऱफ्तार किया गया ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें पकडी नशीली दवांईया, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशे की रोकथाम हेतु कार्य करते हुए कल दिनांक 08.05.2023 को अवैध रुप से नशीली दवाईंया की तस्करी करनें के मामलें में नशीली दवाईंया सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रेम पाल पुत्र सोहन लाल वासी गांव औरछी थाना बिसौली जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल गांव सकेतडी जिला पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.05.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि भारी मात्रा में नशीली दवाईंया की सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें रेडिंग पार्टी तैयार करके जिमखाना सकेतडी के पास गस्त पडताल कर कर रही थी तभी एक व्यकित सकेतडी की तरफ आता दिखाई दिया  जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता प्रेम पाल पुत्र सोहन लाल वासी गांव औरछी जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल गांव सकेतडी पंचकूला बतलाया जिसकी तलाशी लेनें हेतु मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी ललीत कुमार कार्याकारी अभियन्ता हाउंसिग बोर्ड हरियाणा को मौका पर बुलाकर व्यकित की तलाशी लेनें पर एक काले रंग का बैग मिला जिसके अन्दर से 400 पत्ते लोमोटिल के जो कुल 24000 गोलिया पाई गई जिनका कुल वजन 1 किलो 344 ग्राम पाया गया तभी मौका पर ड्रग इन्सपेक्टर प्रवीण कुमार नें नशीला दवाईया बारे बताया औऱ दवाई की तस्करी हेतु लाईंसेस व परमिट बारे पुछा गया जो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका मौका से नशीली दवाईंया बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

क्राईम ब्रांच नें 2 हेरोइन तस्करो को लिया रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें कल 08.05.2023 को नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान संतोष कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र सुन्दर लाल वासी गुरचरण इण्डस्ट्रीयल सन्जोली शिमला हिमाचल प्रदेश तथा राज कुमार पुत्र वीर चंद वासी सोनधर शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी सतोंष कुमार व राजकुमार उर्फ राजू जो कि शिमला के रहनें वालें है और हेरोइन नशे काम करते है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला की तरफ गस्त करते हुए दो व्यक्तियों को काबू किया । जिन व्यक्तियों नें अपनी पहचान संतोष कुमार उर्फ प्रिन्स तथा राज कुमार उर्फ राजु बताई जिन व्यकित की तलाशी लेनें पर दोनो व्यक्तियों के पास से कुल 8.44 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विभिन्न मंत्रियों से विधानसभा की समस्याओं के समाधान पर की चर्चा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09       मई  :

यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज चंडीगढ़ में उन्होंने हरियाणा सरकार के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात की,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा सर्वप्रथम बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला से मिले और और थर्मल पावर प्लांट में चल रहे एजिटेशन को खत्म करने को लेकर बात की व शहर में बिजली व्यवस्था को ओर कैसे बढ़िया की जाए व बिजली कनेक्शन व स्पलाई से सम्बन्धित कई विषयों पर उनसे विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्हें सभी विषयों से अवगत कराया,

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा अर्बन लोकल बॉडीज मिनिस्टर कमल गुप्ता से मिले वह उन्हें प्रॉपर्टी आईडी , प्रोपर्टी टैक्स और रजिस्ट्री एनडीसी पोर्टल, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट,अमृत योजना आदि विषयों को लेकर उनसे विस्तृत चर्चा की, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ट्रांसपोर्ट व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा व कैबिनेट मंत्री बनवारीलाल से भी मिले और उनसे शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर में लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए वह सदा से प्रयास करते रहे हैं ,आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात की, सभी मंत्रियों के साथ उन्की सकारात्मक चर्चा हुई और सभी मंत्रियों ने कहा कि वो उनके द्वारा बताई गए सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर देंगे,

भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सड़क ,बिजली, पानी, स्वच्छता प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स, एनडीसी पोर्टल ,आदि लोगों के रोजमर्रा के जरूरत के कार्य है यह कार्य समय पर लोगों के हो जाने चाहिए, भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है कि तय समय सीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएं,

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के काम करने के तरीके  को लेकर भी सम्बंधित मंत्रियों को अवगत कराया और कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि जनता के कार्य करते समय अगर कोई छोटी बड़ी दिक्कत पेश आती है तो उन नागरिकों का सहयोग करते हुए उनकी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करें, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर की समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर आगे भी वह विभिन्न मंत्रियों से लगातार सम्पर्क बनाए रखेंगे।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पंचकूला में किया 35 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 09       मई  :

पंचकूला 9 मई 2023। फोर्गो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प श्री आशीष मित्तल ने अपने बेटे स्वर्गीय यश मित्तल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर लगवाया। शिविर प्लॉट नंबर 92 इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 पंचकूला में लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन फोर्गो फार्मसिउटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनिजिंग डायरेक्टर आशीष मित्तल ने किया। इस अवसर पर इनके साथ राज कुमार बंसल व धर्मपाल गर्ग भी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16, चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 35 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। उन्होंने ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

आशीष मित्तल व राज कुमार बंसल ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। 

इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर 36 बिरादरी में पहले से अधिक उत्साह : नवीन जयहिंद

  • गोविंदपुरी में पहुंच कर दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्योताकहा मुख्यमंत्री निभा रहे कंस की भूमिका

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09       मई  :

सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद माता रेणुका धाम से लौटते समय यमुनानगर के गांव गोविंदपुरी स्थित भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र में पहुंचे तो उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा रोहतक के पहरावर में 23 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाए जाने की अनुमति ना दिए जाने को लेकर सरकार की निंदा की।

उन्होंने यहां 36 बिरादरी के लोगों के साथ बातचीत भी की और उन्हें भविष्य में 21 मई को प्रस्तावित भगवान परशुराम जन्मोत्सव जोकि रोहतक के पराहवर में ही आयोजित किया जाएगा में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री ने कंस की भूमिका निभाते हुए भगवान परशुराम जी के शान में गुस्ताखी की है जिसका खामियाजा उन्हें बहुत ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बार पहले से भी कहीं अधिक उत्साह 36 बिरादरी में दिखाई दे रहा है।

पहले एक हेलीकॉप्टर द्वारा 36 बिरादरी के लोगों पर वह फूल बरसाए जाने थे लेकिन इस बार 2 हेलीकॉप्टर वहां पहुंचने वाले 36 बिरादरी के लोगों पर फूल बरसाएंगे। उनका कहना था कि भगवान परशुराम ने 21 बार अतिताई राजाओं का वध किया था और अब वह भी 21 तारीख को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाएंगे और यदि सरकार ने यदि कोई अड़चन डालने की कोशिश की तो फिर भी 21 बार उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बेहद उत्साह है और जनता पहले की अपेक्षा इस बार दोगुनी पहुंचेगी जिनके लिए सभी सुख सुविधा के इंतजाम भी वहां किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं रखते वह तो केवल भगवान परशुराम और भगवान शिव के अनुयाई हैं। भगवान परशुराम या फिर भगवान शिव अथवा शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव यह हमारी धरोहर है और इन पर किसी एक समुदाय या जाति का अधिकार नहीं बल्कि है सभी के लिए भगवान और शहीद हैं। इस मौके पर ब्राह्मण धर्मशाला कपाल मोचन के सचिव मनोज त्यागी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि उनके गांव से ही नहीं बल्कि पूरे शहर व जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर पहुंचने वाले सभी लोग स्वेच्छा से वहां पहुंचेंगे ना कि उन्हें जबरदस्ती लाया जाएगा।

इस मौके पर मजदूर नेता नरेंद्र त्यागी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक संख्या में उनके परिवार गांव हुआ शहर से लोग भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पहुंचेंगे ताकि एक सफल आयोजन हो।

इस मौके पर राकेश त्यागी, अनिल त्यागी, रामपाल त्यागी, राजकरण, रोशन लाल शर्मा, कपिल पंडित, एडवोकेट अजय त्यागी, अरुण त्यागी, परीक्षित त्यागी, योगेश, रोमी, लखन पाल, अंकुश, सचिन त्यागी, भारत, रघुनंदन, कुलदीप, गौरव, रोहित, नरेश, पंडित कमल शर्मा, राहुल, अनिल तथा वीरेंद्र त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कनाडा में उच्चत्तर शिक्षा व रोज़गार’ विषय पर सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी में कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09       मई  :

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड, जगाधरी में चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में ‘भारतीय छात्रों के लिए कनाडा में उच्चत्तर शिक्षा व रोज़गार के अवसर’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक़्ता वेस्टर्न कम्युनिटी कॉलेज, वेंकुवर-कनाडा से नवनीत खेतरपाल का सभी शिक्षकों और अधिकारियों ने स्वागत किया। इस कार्यशाला में कक्षा 11वी-12वी के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया।

मुख्य वक़्ता नवनीत  खेतरपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आइलेट्स परीक्षा  में अच्छा स्कोर विदेशों में पढ़ाई का रास्ता खोलती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अपने यहाँ पढ़ने व कार्य करने वाले लोगो का आइलेट्स टेस्ट लेते हैं, जिसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। मुख्य वक़्ता ने विद्यार्थियों को कनाडा के कालेजो व विश्वविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा में प्रवेश सम्बन्धी सभी नियमों से अवगत करते हुए बताया कि भारतीय विद्यार्थियों के लिए कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए इस समय बहुत अवसर विद्यमान है। उन्होंने बताया कि कनाडा में शिक्षा पाने के प्रति भारतीय छात्रों में क्रेज बढ़ रहा है। कनाडा में बहुत से विख्यात विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम हैं ही, इसके साथ ही साथ योग्य और मेधावी छात्रों को विशेष छात्रवृति भी मिल जाती है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए कनाडा के सरकारी कॉलेज में पढ़ना भारतवर्ष के चुनिंदा कॉलेजो की फीस से भी कम है।


सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एव मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एम. के. सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय छात्रों के लिए उच्चगुणवत्ता वाली अंतराष्ट्रीय शिक्षा की तलाश में कनाडा बहुत जल्दी ही पसंदीदा गंतव्य स्थान बन गया है क्योंकि कनाडा एक प्रतिस्पर्धी और अन्य देशों की अपेक्षा कम कीमत पर सुरक्षित और स्वागत माहौल में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है। इसीलिए कनाडा सरकार ने वीसा नियमों को सरलीकृत करके भारतीय प्रतिभाशाली छात्रों कलिए सुनहरा अवसर प्रदान किया हैI डॉ. सहगल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के उपरांत ही पेरेंट्स और विद्यार्थियों को अपने उच्चत्तर शिक्षा के लक्ष्य को वरीयता देनी चाहिए। डॉ. सहगल ने बताया कि गत दिवस एक सेमिनार *महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी* मे भी आयोजित किया गया और वहा पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ सहगल ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में पूरा संसार एक ग्लोबल विलेज की तरह हो गया है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया सिमट सी गयी है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वें इंटरनेट के माध्यम से विश्वस्तर पर श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले कालेजो में दाखिला लेने का प्रयास करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल बने। इसके लिए उनमें जिज्ञासा का होना अनिवार्य है।

इस अवसर पर रविंदर सिंह वधवा, डॉ. जी. बी. गुप्ता, गगन बजाज, सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।